दीपका का ५ जनवरी को जन्मदिन था और इस अवसर पर उन्हें काफी बधाई मिली
गिफ्ट्स मिले। लाजमी है की उनके फैंस ने भी उन्हें बधाई और गिफ्ट्स दिए
होगे। इन फैंस में एक फैन ऐसा है जो की दीपिका की आगामी फिल्म पीकू के लिए
इतना उत्साहित है की उसने दीपिका के जन्मदिन पर 'पीकू ' फिल्म की थीम पर
बना हुआ केक दीपिका को गिफ्ट किया। पीकू इस फिल्म में दीपिका अमिताभ बच्चन
और इरफ़ान खान के साथ दिखाई देंगी। आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते है ही
पीकू इस फिल्म की दीवानगी प्रदर्शित होने से पहले ही लोगो पर छायी हुई है
,लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है वे काफी उत्साहित है क्यूंकि
पीकू में अमिताभ बच्चन , दीपिका और इरफ़ान खान पहली बार एकसाथ नजर आएंगे। भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 6 January 2015
दीपिका का पीकू फैन
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'एक्स-मेन' के स्पिन-ऑफ में चैनिंग टाटम
ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स ने 'एक्स-मेन ' के स्पिनऑफ की रिलीज़ की तारीख भी तय कर दी है। हालाँकि, अभी एक्स-मेन सीरीज की आठवीं फिल्म 'एक्स-मेन :अपोकलीप्स' २०१६ में २७ मई को रिलीज़ होगी। अपोकलीप्स की रिलीज़ के पांच महीने बाद एक्स-मेन सीरीज की स्पिनऑफ फिल्म गैम्बिट ७ अक्टूबर २०१६ को रिलीज़ होगी। जोशुआ जेतुमरन की लिखी गैम्बिट एक्स-मेन सीरीज के मशहूर करैक्टर गैम्बिट पर केंद्रित है। गैम्बिट को पत्ते फेंकने में महारत हासिल है। वह गतिमान ऊर्जा का अपनी इच्छा के अनुसार उपयोग कर सकता है। गैम्बिट में गैम्बिट का किरदार चैनिंग टाटम करेंगे। चैनिंग टाटम अपनी 'वाइट हाउस डाउन', 'स्टेप अप' और 'स्टेप अप २', '२१ जम्प स्ट्रीट' और '२२ जम्प स्ट्रीट', आदि एक्शन कॉमेडी फिल्मों के कारण विश्व के दर्शकों के जाने पहचाने चेहरे हैं। अपोकलीप्स और गैम्बिट के अलावा फॉक्स ने अपनी कुछ अन्य मशहूर फिल्मों की रिलीज़ की तारीखें भी तय कर दी हैं। अब 'प्लेनेट ऑफ़ द एप्स' २०१७ में १४ जुलाई को रिलीज़ होगी। पहले फॉक्स का इरादा सीरीज की इस नवीं फिल्म को २०१६ में २९ जुलाई को करने का था। लेकिन, अब १४ जुलाई फॉक्स की फैंटास्टिक फोर की सीक्वल फिल्म रिलीज़ होगी। इस प्रकार से फैंटास्टिक फोर का सीक्वल २ जून के बजाय छह हफ्ते बाद रिलीज़ होगा। फॉक्स ने २०११ में एप्स फ्रैंचाइज़ी को 'राइज ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ एप्स' बना कर रिबूट किया था। राइज ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ एप्स ने ४८२ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया था। २०१४ में रिलीज़ 'डॉन ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स' को राइज ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ एप्स से ज़्यादा सफलता मिली। फिल्म ने ७०० मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया। फॉक्स 'फैंटास्टिक फोर' को रिबूट करने जा रहा है। जोश ट्रैक इसका निर्देशन करेंगे। माइल्स टेलर, केट मारा, माइकल बी जॉर्डन और जेमी बेल अभिनीत यह रिबूट ७ अगस्त को रिलीज़ होगा। इस दिन मुक़ाबला दिलचस्प हो सकता है। क्योंकि, ७ अगस्त को ही वार्नर ब्रदर्स की फिल्म लाइव बय नाईट और मॉन्स्टर हाई भी रिलीज़ होंगी। लाइव बय नाईट का निर्देशन बेन अफ्फ्लेक कर रहे हैं। फिल्म में बेन के साथ लिओनार्डो डि केप्रिओ, सिएना मिलर, एल्ले फैनिंग और जोए सल्दाना भिन्न किरदार करेंगे।
चैनिंग टाटम वाइट हाउस डाउन |
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 5 January 2015
आने वाला है माइकल कीटन का 'बर्डमैन'
लेखक, निर्माता और निर्देशक अलेजैंड्रो गोंज़ालेज़ इनर्ऋतु की अमेरिकन ब्लैक कॉमेडी फिल्म 'बर्डमैन' को ७७वे गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में नामांकन मिला है। माइकल कीटोन, जच गालिफियाँकिस, एडवर्ड नॉर्टन, एंड्रिया राइसबरो, एमी रयान, एमा स्टोन और नाओमी वाट्स अभिनीत फिल्म 'बर्डमैन ' फिल्मों में सुपर हीरो का किरदार करने वाले माइकल कीटोन की कहानी है, जो ब्रॉडवे नाटकों के माध्यम से अपने करियर को पुनर्जीवित करना चाहता है। इस फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में सात नामांकन मिले हैं। बेस्ट एक्टर इन अ कॉमेडी और म्यूजिकल की श्रेणी में कीटोन, सह अभिनेता की श्रेणी में एडवर्ड नॉर्टन, सह अभिनेत्री की श्रेणी में एमा स्टोन, बेस्ट डायरेक्टर की श्रेणी में अलेजैंड्रो के नामांकन के अलावा श्रेष्ठ संगीत और पटकथा की श्रेणियों में नामांकन मिला है। यह फिल्म रेमंड कार्वर की कहानी का फिल्म रूपांतरण है। ज़ाहिर है कि गोल्डन ग्लोब या ऑस्कर्स में नामित और सम्मानित फ़िल्में दर्शकों को आकर्षित करती हैं। भारतीय फिल्म दर्शकों को भी, इसीलिए 'बर्डमैन' का इंतज़ार है। अब उनका यह इंतज़ार ३० जनवरी को ख़त्म हो जायेगा।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बीमार है 'नुक्कड़' का हवलदार गणपत
क्या आपको 'नुक्कड़' की याद है ? आपके मोहल्ले के नुक्कड़ की याद दिलाने वाला सीरियल नुक्कड़ १९८६-८७ में दूरदर्शन पर रिलीज़ हुआ करता था। इस सीरियल के निर्देशक सईद मिर्ज़ा और कुंदन शाह हुआ करते थे। इसके गुरु, खोपड़ी, घंसू और गणपत जैसे किरदार काफी लोकप्रिय हुए। इनमे गणपत हवलदार टीवी दर्शकों को हंसाने के साथ साथ रुला भी देता था। इस हवलदार किरदार को करने वाले अभिनेता थे मराठी फिल्मों के सुपरिचित अजय वाढवाकर। नुक्कड़ सबको हंसाने के मूड में रहने वाला गणपत उर्फ़ अजय वाढवकर काफी दुखी है। कुंदन शाह और अज़ीज़ मर्ज़ा की फिल्मों यस बॉस, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और इंग्लिश बाबू देसी मेम जैसी फिल्मों में काम कर चुके गणपत मधुमेह की बीमारी से ग्रस्त हैं। उनका एक पैर काटा जा चुका है। एक साल पहले उन्हें कैंसर से ग्रस्त पाया गया। इस इलाज़ में उनके लाखों रुपये हो रहे हैं। उनके इलाज़ में इच्छा फाउंडेशन सहयोग कर रहा है। नुक्कड़ के उनके प्रशंसक दर्शक चाहे तो उन्हें मदद भेज सकते हैं।
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
जब 'जेन' ने थामी 'गन'
आखिरकार, जेन गन चलाने को तैयार है। नताली पोर्टमैन की केंद्रीय भूमिका वाली वेस्टर्न एक्शन फिल्म 'जेन गॉट अ गन' अपनी शुरुआत के प्रारंभिक चरण से ही विवादों में रही, फिल्म की शूटिंग बार बार पोस्टपोन होती रही। सबसे पहले अभिनेता माइकल फॉस्बेंडर शुरूआती दौर में ही फिल्म छोड़ कर चले गए। फिर निर्देशक लीन रामसे की फिल्म की शूटिंग के पहले दिन ही फिल्म के निर्मातों से भिड़ंत हो गयी। उन्हें प्रोजेक्ट छोड़ना पड़ा। उनकी जगह मिरेकल, प्राइड एंड ग्लोरी और वारियर के निर्देशक गेविन ओ'कोनोर ने ले ली। गेविन के आने पर अभिनेता जुड लॉ भड़क गए। वह इस फिल्म में विलन का किरदार कर रहे थे। उनका कहना था कि उन्हें रामसे के निर्देशन में फिल्म ऑफर की गयी थी। इसके फलस्वरूप फिल्म की शूटिंग टलती रही, जेन गॉट अ गन की रिलीज़ डेट आगे खिसकती गयी। अब नताली पोर्टमैन के साथ जोएल एडगर्टन, रोड्रिगो संतोरो, नूह एमरिच, बॉयड होलब्रूक, अलेक्स मनेट, जेम्स बर्नेट और सैम क्विन को लेकर फिल्म की शूटिंग पूरी हुई। अब यह फिल्म अमेरिकी बाजार में ५ सितम्बर को रिलीज़ होगी। बाकी जगहों पर इस फिल्म की रिलीज़ तय की जा रही है।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बॉलीवुड फिल्मों की 'हॉटअवतार' दीपिका पादुकोण
आज
२८ साल पहले कोपेनहेगेन में पैदा मशहुर बैडमिंटन खिलाड़ी दीपिका पादुकोण ने
सिल्वर स्क्रीन पर पहला कदम कन्नड़ सुपर स्टार उपेन्द्र के साथ फिल्म
'ऐश्वर्या' से रखा। बॉलीवुड में उनका डेब्यू बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख़
खान की फिल्म ओम शांति ओम से हुआ। 'ऐश्वर्या' में दीपिका पादुकोण ने एक
कंपनी की एग्जीक्यूटिव का रोल किया था। यह रोमांटिक फिल्म थी। पर इस
पहली ही फिल्म में दीपिका पादुकोण ने अपने हॉट होने का सबूत दिया था।
'ऐश्वर्या' नागार्जुन और सोनाली बेंद्रे की हिट तेलुगु फिल्म 'मन्मधुदु' की
रीमेक फिल्म थी। इसके बावजूद फिल्म को तेलुगु में डब कर 'कंट्री मोगुडु'
शीर्षक के साथ रिलीज़ किया। यह अभिनेता उपेन्द्र नहीं दीपिका पादुकोण का
हॉट जलवा था। नीचे इस फिल्म के कुछ चित्र इसका सबूत हैं -
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 4 January 2015
इस शुक्रवार हॉलीवुड से 'टेकेन ३'
इस शुक्रवार हॉलीवुड से फॉक्स की एक्शन फिल्म 'टेकेन ३' रिलीज़ होने जा रही है। ओलिवियर मेगाटन निर्देशित इस फिल्म को लुक बेसों और रोबर्ट मार्क केमैन ने लिखा है। यह फिल्म २००९ में रिलीज़ लुक और केमैन की लिखी फिल्म 'टेकेन' की तीसरी कड़ी है। लिम निसान, मैग्गी ग्रेस, फेमके जनसेन और केटी कसीडी की इस एक्शन फिल्म 'टेकेन' ने वर्ल्ड वाइड ज़बरदस्त सफलता हासिल की थी। अंग्रेजी भाषा में बनी फ्रेंच एक्शन थ्रिलर फिल्म को ज़बरदस्त सफलता हासिल हुई। टेकेन का निर्देशन पियरे मॉरल ने किया था। टेकेन की निर्माण लागत २५ मिलियन डॉलर थी। लेकिन, इस फिल्म ने २२६ मिलियन डॉलर से अधिक का बिज़नेस किया। टेकेन सीआईए के लिए काम करने वाले ब्रयान मिल्स की कहानी थी, जिसकी बेटी का अपहरण फ्रांस यात्रा के दौरान देह व्यापार में लगे लोगों द्वारा कर लिया जाता है। 'टेकेन' को लिम निसान के करियर की टर्निंग पॉइंट फिल्म कहा जाता है। इस फिल्म के बाद लिम एक एक्शन स्टार बन कर उभरे। टेकेन की सफलता के चार साल बाद २०१२ में 'टेकेन २' रिलीज़ हुई। इस फिल्म का निर्देशन ओलिवियर मेगाटन ने किया था। बाकी स्टार कास्ट 'टेकेन' वाली ही थी। 'टेकेन २' को भी बड़ी सफलता मिली । ४५ मिलियन डॉलर से बनी 'टेकेन २' ने ३७६ मिलियन डॉलर कमाए। 'टेकेन २' के तीन साल बाद एक बार फिर ओलिवियर मेगाटन, लुक बेसों, रोबर्ट मार्क केमैन, लिम निसान, मैग्गी ग्रेस, फेमके जनसेन और केटी कसीडी साथ साथ हैं। ओलिवियर मेगाटन की प्रतिष्ठा दांव पर है। क्या ओलिवियर मेगाटन 'टेकेन ३' को इतना सफल बना पाएंगे कि 'टेकेन ४' शक्ल ले सके!
Labels:
Hollywood,
इस शुक्रवार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या उतार पर है पैशाचिक फिल्मों का जादू ?
२०१५ के पहले शुक्रवार को हॉलीवुड की स्पूकी फिल्म 'द वुमन इन ब्लैक २: एंजेल ऑफ़ डेथ' रिलीज़ हुई थी। उम्मीद की जा रही थी कि निर्देशक जेरेमी इरविन की यह फिल्म दर्शकों को धमाका कर और होब्बिट को हड़का कर वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर कब्ज़ा जमा लेगी। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ। पिछले साल १७ दिसंबर को रिलीज़ तथा अब तक वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर ६६५ मिलियन डॉलर से ज़्यादा कलेक्शन कर चुकी होब्बिट सीरीज की आखिरी फिल्म 'द होब्बिट : द बैटल ऑफ़ द फाइव आर्मीज' बॉक्स ऑफिस के टॉप पर काबिज़ रही। काले लबादे में औरत से न दर्शक डरे, न होब्बिट हड़का। द वुमन इन ब्लैक २ ने वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर केवल ७. ७५ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया। यह फिल्म होब्बिट के तीसरे वीकेंड में भी ८.३८ मिलियन डॉलर कमा लेने के कारण दूसरे स्थान पर रह गयी। 'द वुमन इन ब्लैक २ का यह फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन पूर्व की पिशाच फिल्मों 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी:द मार्क्ड वंस' के ८.७ मिलियन और अपनी मूल फिल्म वुमन ब्लैक के ८.३ मिलियन से भी कम रहा। इससे तो यही साबित होता है कि विश्व के दर्शकों पर हॉलीवुड का हॉरर उतार पर है। इस वीकेंड में तीसरे स्थान पर ७.४६ मिलियन डॉलर के कलेक्शन के साथ इनटू द वुड्स रही।
Labels:
Hollywood,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
महिला शक्ति की प्रतीक 'एजेंट कार्टर'
मार्वल स्टूडियोज ने २००८ 'आयरन मैन' से अपने ब्रांड करैक्टर पर फ़िल्में बनाने का सिलसिला शुरू किया था। यह स्टूडियो अब तक १० फ़िल्में बना चुका है। अब इस स्टूडियो के इतिहास में पहली बार एक महिला करैक्टर पर एक शो एजेंट कार्टर बनाया गया है। स्टार वर्ल्ड प्रीमियर एचडी इस शो का प्रसारण ९ जनवरी से रात दस बजे से करने जा रहा है। इस शो में अभिनेत्री हेली अटवेल स्ट्रेटेजिक साइंटिफिक रिज़र्व एजेंट पेगी कार्टर का किरदार कर रही हैं। एजेंट कार्टर फीचर फिल्मों कैप्टेन अमेरिका, द फर्स्ट एवेंजर और कैप्टेन अमेरिका से प्रेरित है। एजेंट कार्टर का करैक्टर मानवीय है। क्योंकि, मार्वल के दूसरे करैक्टर की तरह इस चरित्र के पास कोई सुपर पावर नहीं है। वह एजेंट ऑफ़ शील्ड की पहली सदस्य है। इस शो की कहानी चालीस के दशक की है। चालीस के दशक की औरत, पुरुष प्रधान समाज का वातावरण इस शो में दर्शाया गया है। इस शो का हर चरित्र एजेंट कार्टर के अलावा होवार्ड स्टार्क, एजेंट एक थॉम्पसन, एडविन जार्विस को अच्छी तरह से विकसित किया गया है। कहानी तेज़ रफ़्तार है। इस शो को देखना टेलेविज़न पर किसी फिल्म को देखने जैसा अनुभव देने वाला है। इन भूमिकाओं को डॉमिनिक कूपर, चाड माइकल मरे और जेम्स डीआरसी ने किया है। इस शो की खासियत यह है कि आपको मार्वल यूनिवर्स की पूर्व कथा जानने की ज़रुरत नहीं, क्योंकि,एजेंट कार्टर खुद में एक मज़बूत औरत की कहानी है । तो तैयार हो जाइये और बैठ जाइये टीवी के सामने ९ जनवरी को, देखने के लिए 'द कैप्टेन अमेरिका फर्स्ट एवेंजर के बाद के एक की कहानी जानने के लिए जब कैप्टेन अमेरिका उर्फ़ स्टीव रॉजर मरने से पहले एजेंट कार्टर को सम्पूर्ण सम्पूर्ण सीक्रेट एजेंट एजेंट बना देता है। उल्लेखनीय है कि एक डरपोक मना जाने वाला अमेरिकी सैनिक स्टीव रॉजर युद्ध के मैदान में मारा जाता है। उसका शव बर्फ में दब जाता है। रॉजर के इसी अवशेष से, अमेरिका को बचाने के लिए, कैप्टेन अमेरिका का जन्म होता है।
Labels:
Hollywood,
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बेमिसाल धुनों के 'पंचम'
आज मशहूर फिल्म संगीतकार राहुल देव ,बर्मन उर्फ़ पंचम की पुण्य तिथि है। २१ साल पहले, केवल ५५ साल की छोटी उम्र में पंचम का देहांत हो गया था। राहुल देव बर्मन, हालाँकि एक बड़े संगीतकार सचिन देव बर्मन के घर में पैदा हुए थे, इसलिए उनका संगीत पर अच्छी पकड़ होना स्वाभाविक था। लेकिन, साथ ही संगीत के वट वृक्ष सचिन दा की छाया में पलने की त्रासदी भी थी। राहुल जो भी धुन तैयार करते उसमे उनके पिता के संगीत की छाप देखी जाती। वास्तविकता तो यह है कि राहुल देव बर्मन को पंचम नाम ही पंचम सुर पर मिला था। क्योंकि, जब वह रोते थे तो उनके पास पडोसी कहते थे कि वह पंचम सुर में रो रहे हैं। सचिन देव बर्मन को शास्त्रीय और लोक संगीत का ज़बरदस्त ज्ञान था। वह बॉलीवुड फिल्मों के लिए १९४६ से संगीत दे रहे थे। ऐसे में जबकि पिता बॉलीवुड म्यूजिक के टॉप पर हो, बेटे आरडी बर्मन को कौन पूछता। हालाँकि, पंचम को प्रारंभिक फ़िल्में भी अपने पिता के कारण ही मिली थी। बताते हैं कि 'ऐ मेरी टोपी पलट के आ' गीत की रचना पंचम ने ही की थी, जिसे सचिन दा ने फिल्म फंटूश में उपयोग किया था। इसके अलावा, फिल्म प्यासा' के 'सर जो तेरा चकराए' की संरचना भी नन्हे राहुल देव बर्मन की उँगलियों ने ही पैदा की थी। बतौर असिस्टेंट संगीत निर्देशक आरडी बर्मन ने अपने पिता को फिल्म 'चलती का नाम गाडी', 'कागज़ के फूल', 'तेरे घर के सामने', 'बंदिनी', 'ज़िद्दी', आदि में सहयोग किया। पंचम को पहली फिल्म दी बचपन के दोस्त महमूद ने। लेकिन, पंचम को यह फिल्म अपने पिता के कारण ही मिली थी। महमूद ने जब बतौर निर्माता फिल्म बनाने का निर्णय लिया, तब फिल्म 'छोटे नवाब' का संगीत देने के लिए सचिन दा के पास गए। सचिन दा के पास तारीखे नहीं थी। महमूद ने पंचम से संगीत देने के लिए कहा। झिझकते हुए पंचम ने फिल्म का संगीत दिया। १९६१ में रिलीज़ फिल्म 'छोटे नवाब' फ्लॉप हुई। पंचम के संगीत की प्रशंसा की गयी। लेकिन, उनके सबसे लोकप्रिय गीत 'घर आजा घिर आये बदरा' में पिता के संगीत की छाप देखी गयी। राहुल देव बर्मन को बॉलीवुड का पंचम बनाया नासिर हुसैन की फिल्म 'तीसरी मंज़िल' ने। इस फिल्म के जैज़ म्यूजिक ने फिल्म को सुपर हिट बनाया ही, आरडी बर्मन को भी हिट कर दिया। हालाँकि, छोटे नवाब से तीसरी मंज़िल के बीच राहुल ने 'पड़ोसन', 'कटी पतंग', 'द ट्रैन', 'हलचल', 'कारवां', 'बुड्ढा मिल गया', 'सीता और गीता', 'हरे रामा हरे कृष्णा', आदि कोई २९२ हिंदी फिल्मों में सुपर हिट धुनें दी। उन्होंने ३१ बांगला, ३ तेलुगु, और दो-दो तमिल ओड़िया फिल्मों का संगीत भी दिया। एक मराठी फिल्म के संगीतकार के बतौर भी पंचम का नाम दर्ज़ है। उनके तैयार तमाम गीतों के रीमिक्स कर हज़ारो बेसुरे संगीतकार और गायक लाखों कमा रहे हैं।
राजेंद्र कांडपाल
Labels:
गीत संगीत,
श्रद्धांजलि
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'अथर्वा द ओरिजिन में शाहरुख़ खान
रमेश थमिलमणि के ग्राफ़िक नावेल 'अथर्वा द ओरिजिन' में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान मुख्य किरदार में नज़र आएंगे। पृथ्वी के जन्म पर केंद्रित इस उपन्यास में मनुष्य की जीवन यात्रा का चित्रण किया गया है। पृथ्वी के भावी राजा अपनी कठिन और लम्बी जीवन यात्रा पर निकला है। इस यात्रा में वह अनोखे जानवरों का सामना करता है और जादुई ज़मीन के दर्शन करता है। अभी इस उपन्यास का एक मिनट का ट्रेलर देख कर इस प्रोजेक्ट के कंटेंट का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। इस प्रोजेक्ट पर विरजू स्टूडियो काम कर रहा है। इस उपन्यास का रेखांकन रमेश आचार्य ने किया है। अजंता एलोरा गुफाओं के चित्रण ग्राफ़िक नावेल के प्रारंभिक स्वरुप कहे जा सकते है। १९६४ में पहली बार अधिकारिक रूप से ग्राफ़िक नावेल शब्द का उपयोग किया गया। १९७८ में विल आइजनर के प्रकाशन अ कॉन्ट्रैक्ट विथ गॉड के साथ यह उपन्यास हो गए। उम्मीद की जानी चाहिए कि अथर्वा द ओरिजिन के बाद यह उपन्यास भारत में भी प्रकाशित होने लगेंगे।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 3 January 2015
सोनाली बेंद्रे के प्रोफेशनलिज्म की दास्ताँ !
फिल्म अभिनेत्री कमाल की प्रोफेशनल हैं। फिल्म हो या टीवी, काम के प्रति उनका समर्पण साफ़ झलकता है। आजकल वह लाइफ ओके के सीरियल 'अजीब दास्तान है ये' में शोभा सचदेव का किरदार कर रही हैं। फिल्म का पूरा कथानक सोनाली के किरदार के इर्दगिर्द घूमता रहता है। सोनाली की इस अभिनय प्रतिभा के बदौलत ही दर्शक इस सीरियल को पसंद कर रहे हैं। स्वाभाविक है कि सीरियल के लिए सोनाली बेंद्रे ख़ास है। खुद सोनाली भी इसे अच्छी तरह से जानती हैं। पिछले दिनों वह आँख के इन्फेक्शन से परेशान थी। काफी जलन होने के कारण सोनाली को देखने में भी परेशानी हो रही थी। इसके बावजूद सोनाली बेंद्रे खुद कार चलाते हुए डॉक्टर के पास गयी। डॉक्टर को दिखाया, दवा ली और सीधा ' अजीब दास्ताँ है ये' के सेट पर पहुँच गयी। फिर, सेट पर उनकी आँखें काफी सूज रही थी। इसके बावजूद सोनाली ने अपना शॉट पूरा किया। इसके बाद ही वह घर गयी। उनके इस प्रोफेशनलिज्म की खुले दिल से प्रशंसा उनके सीरियल के को-स्टार्स ने भी की। प्रोफेशनल हो तो सोनाली जैसी।
राजेंद्र कांडपाल
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
समीर सोनी की माय बर्थडे सांग
एक्टर समीर सोनी अब निर्देशक भी बन गए हैं। फिल्म 'प्यार में कभी कभी' से डेब्यू करने वाले संजय की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी एंटीक्लॉक फिल्म्स के अंतर्गत फिल्म माय बर्थडे सांग समीर की पहली फिल्म होगी। इस फिल्म में संजय सूरी के अलावा कनाडा की एक्टर नोरा फतेही, सुपर्णा कृष्णा, अयाज़ खान, एलेना कज़न, मिस ऑस्ट्रेलिया इंडिया ज़ेनिआ स्टार, आदि मुख्य भूमिका में हैं। माय बर्थडे सांग को समीर सोनी ने ही लिखा है। यह एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म होगी।
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 2 January 2015
सोनी पल के सीरियल सिंहासन बत्तीसी के १०० एपिसोड पूरे
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
टेक इट इजी बॉक्स ऑफिस कैन डांस साला
अमूमन, नए साल के पहले शुक्रवार को कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं होती। बुलंदी और मेला जैसे बड़ी सुपर फ्लॉप फिल्मों का इतिहास फिल्मकारों के सामने है। हालाँकि, इन असफल फिल्मों की असफलता के पीछे ख़राब कहानी, ख़राब निर्देशन, बकवास अभिनय और झोलदार पटकथा ख़ास कारण थे। अन्यथा, नो वन किल्ड जैसिका भी पहले शुक्रवार को रिलीज़ हो कर हिट हुई है। लेकिन, फिल्म वालों का खुद पर विश्वास नहीं होता। इसलिए, इस साल भी, पहले शुक्रवार यानी आज दो छोटी फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं। सुनील प्रेम व्यास की फिल्म 'टेक इट इजी' को बड़ों के लिए बच्चों की फिल्म कहा जा सकता है। किस प्रकार से पढ़ाई और प्रतिस्पर्द्धा बच्चों से उनका बचपन और व्यवहार छीन रही है, इसे दो दोस्तों की कहानी के माध्यम से कहा गया है। इस फिल्म में विक्रम गोखले, दीपानिता शर्मा, राज जुत्शी और अनंग देसाई की ख़ास भूमिका है। दूसरी फिल्म निर्देशक शचीन्द्र शर्मा की 'मुंबई कैन डांस साला' है। यह फिल्म मुंबई की बार डांसरों की कड़ी में है। फिल्म की नायिका आशिमा शर्मा ने ही फिल्म में बार डांसर की मुख्य भूमिका की है। राखी सावंत,प्रशांत नारायण, आदित्य पंचोली, मुकेश तिवारी और शक्ति कपूर सहयोगी भूमिका में हैं। साफ़ तौर से इन फिल्मों की कहानी तो ख़ास लगाती है। लेकिन, काफी कुछ निर्भर करेगा फिल्म की प्रस्तुति पर कि किस कल्पनाशीलता के साथ 'टेक इट इजी' के निर्देशक सुनील प्रेम व्यास और 'मुंबई कैन डांस साला' के निर्देशक शचीन्द्र शर्मा अपनी अपनी फ़िल्में पेश कर पाते हैं। इन फिल्मों के कलाकारों का अभिनय फिल्मों में जान डाल सकता है। आइये, ईश्वर से प्रार्थना करते हैं इन फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सक्सेस के लिए ! ईश्वर से क्यों ! इसलिए कि अगर आमिर खान और राजकुमार हिरानी को अपनी प्रतिभा पर भरोसा होता तो अपनी फिल्मों के लिए नए साल पहला शुक्रवार भी चुनते, न कि सुरक्षित वीकेंड।
Labels:
इस शुक्रवार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 1 January 2015
न्यू ईयर ईव पर गौहर खान का जलवा
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हॉलीवुड की इन फिल्मों का ख़ास इंतज़ार रहेगा भारतीय दर्शकों को
जब हॉलीवुड २०१४ में हुए नफे नुकसान का लेखा जोखा रख रहा होगा, उसी समय हॉलीवुड फिल्मों का भारतीय प्रशंसक दर्शक २०१५ में रिलीज़ होने वाली फिल्मों के बारे में जानने के लिए बेताब भी होगा। भारतीय दर्शकों को ख़ास तौर पर इंतज़ार होगा, हॉलीवुड की उन फिल्मों का जो पिछले साल से ही चर्चा में रही हैं। कौन सी है यह फ़िल्में ! आइये ऎसी कुछ बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्मों पर एक नज़र डालते हैं -
द वुमन इन ब्लैक: एंजेल ऑफ़ डेथ - यह फिल्म २०१२ में रिलीज़ पहली वुमन इन ब्लैक फिल्म की सीक्वल फिल्म है। इस फिल्म में हैरी पॉटर सीरीज के भारतीय दर्शकों के परिचित अभिनेता डेनियल रैडक्लिफ मुख्य भूमिका में थे। २०१२ में रिलीज़ वुमन इन ब्लैक बड़ी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म ने १२७ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था। वुमन इन ब्लैक के निर्माण में १५ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे। यह फिल्म एक भुतहा घर की कहानी है, जिस में रहने वाले खतरनाक हरकते करने लगते हैं। इस सीक्वल फिल्म की कहानी दूसरे विश्व युद्ध के दौर की है। हवाई हमलों से बचाने के लिए एक स्कूल के बच्चों को उनकी खूबसूरत टीचर द्वारा एक दूसरे घर में ले जाया जाता है। उनमे से एक बच्चा महसूस करता है कि उस घर में काले कपडे वाली किसी औरत की आत्मा घूम रही है। इसके बाद, एक के बाद एक अन्य बच्चे भी अजीबोगरीब हरकते करने लगते हैं। सीक्वल फिल्म में डेनियल रैडक्लिफ नहीं हैं। इस फिल्म का निर्देशन टॉम हॉपर ने किया है। फिल्म में फोएबे फॉक्स, जेरेमी इरविन, हेलेन मैकक्रोरी, आदि की मुख्य भूमिका है। ९८ मिनट की यह फिल्म २०१५ के पहले शुक्रवार २ जनवरी को रिलीज़ होगी।
फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे- इसी नाम के लोकप्रिय उपन्यास फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे पर आधारित इस फिल्म की कहानी अनास्तासिया स्टीले की कहानी है, जिसे एक अरबपति क्रिस्चियन ग्रे बहला कर कामुकता के चरम संसार में ले जाता है। इस फिल्म के सेक्स दृश्यों की भरमार होने के कारण यह उम्मीद की जा रही है कि डकोटा जॉनसन और जैमी डोरनन की कम पहचानी स्टार कास्ट के बावजूद अच्छा बिज़नेस करेगी। जिन लोगों ने इस उपन्यास को पढ़ा है, उन्हें इस फिल्म की बेसब्री से प्रतीक्षा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज़ होने जा रही यह फिल्म कितनी कामुक बन पड़ी है। फिल्म के निर्देशक सैम टेलर-जॉनसन हैं।
फोकस- यह फिल्म कहानी है एक धूर्त उच्चक्के निक्की सपूर्जों की, जो युवती को अपनी धूर्त कला को सिखाने का बीड़ा उठाता है। लेकिन, ऐसा करते हुए निक्की लड़की से प्यार करने लगता है। परन्तु, उनका यह सम्बन्ध जल्द ही टूट जाता है। कुछ सालों बाद वह लड़की वापस आती है। इस बार वह निक्की को धोखा देने आयी है। फोकस से अभिनेता विल स्मिथ की वापसी हो रही है। उनकी पिछली फिल्म 'आफ्टर अर्थ' २०१३ में रिलीज़ हुई थी। लड़की का किरदार मार्गोट रोब्बी कर रही हैं। फोकस का निर्देशन ग्लेंन फिकारा और जॉन सेक्वा की जोड़ी कर रही है। उन्होंने ही फिल्म को लिखा भी है । फोकस अपने निर्माण के समय से ही चर्चा में रही थी। पहले फिल्म में विल स्मिथ की भूमिका रयान गॉस्लिंग, ब्रैड पिट और बेन अफ्फ्लेक को सौंपी गयी थी। लेकिन, यह अभिनेता किसी न किसी कारण से इस फिल्म को नहीं कर सके। फोकस की चर्चा, इसकी एडिटिंग एप्पल के फाइनल कट प्रो एक्स से किये जाने के कारण हो रही है। किसी प्रोग्राम के ज़रिये एडिट की जाने वाली फोकस पहली फिल्म है। अगले साल २७ फरवरी को रिलीज़ के लिए तैयार फोकस की निर्माण लागत १०० मिलियन डॉलर है। इस फिल्म की अवधि १०४ मिनट है। फोकस २७ फरवरी को रिलीज़ होगी।
इन द हार्ट ऑफ़ द सी- अपोलो १३ और रश जैसी फिल्मों के डायरेक्टर रॉन हॉवर्थ ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। व्हलेशिप एसेक्स के डूबने की सत्य घटना पर आधारित इस थ्रिलर फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ की मुख्य भूमिका है। चार्ल्स लेविट की पटकथा पर बनी इस फिल्म में सितारों की भरमार है। फिल्म में क्रिस के अलावा बेंजामिन वॉकर, सिल्लिअन मर्फी, टॉम हॉलैंड, बेन व्हिशाव, ब्रेंडन ग्लीसन, मिशेल फैरली, गैरे बेडले, फ्रैंक दिलाने, चार्लोट राइली और डोनाल्ड सम्प्टर की मुख्य भूमिका में हैं। इन द हार्ट ऑफ़ द सी को २०१५ की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में गिना जा रहा है। यह फिल्म १५ मार्च २०१५ को रिलीज़ होगी।
फ़ास्ट एंड फूरियस ७- इस फिल्म के एक अभिनेता पॉल वॉकर की मृत्यु एक कार दुर्घटना में हो गयी थी। पॉल के हिस्से की शूटिंग उनके भाई द्वारा पूरी की गयी। यह फिल्म मशहूर फ़ास्ट एंड फूरियस सीरीज की सातवी फिल्म है। खतरनाक तेज़ रफ़्तार वाली इस एक्शन सीरीज की फ़िल्में हिंदुस्तान में भी काफी लोकप्रिय रही हैं। इस सीरीज की फिल्मों के तमाम चरित्र गैर कानूनी स्ट्रीट कार रेसिंग तथा इस रेसिंग की आड़ में डकैती का धंधा करते हैं। जेम्स वैन द्वारा निर्देशित 'फ़ास्ट एंड फूरियस ७' की कहानी इयान शॉ की अपने भाई की हत्या का बदला डोमिनिक टोरेट्टो से लेने के इर्द गिर्द घूमती है। इस फिल्म में भी विन डीजल, ड्वेन जॉनसन, जैसन स्टेथम और पॉल वॉकर अपनी चिर परिचित भूमिकाओं में होंगे। कार रेसिंग पर बने हिट वीडियो गेम्स पर बनी अब तक की छह फिल्मों ने २३८० मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई कर ली है। फ़ास्ट एंड फूरियस सीरीज की पहली फिल्म २००१ में रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म ३ अप्रैल २०१५ को रिलीज़ होगी।
अवेंजर्स : ऐज ऑफ़ उल्ट्रान- अमेरिका की जासूसी संस्था शील्ड का डायरेक्टर निक फरी सुपर हीरोज को थॉर के दुष्ट भाई लोकी को रोकने की व्यूह रचना बनाने को कहता है। २०१२ की हिट फिल्म 'द अवेंजर्स' की इस कहानी से मार्वेल कॉमिक्स के सुपर हीरो आयरन मैन, कैप्टेन अमेरिका, द हल्क, थॉर, हॉकेय और ब्लैक विडो को जोड़ा गया था। २२० मिलियन डॉलर से बनी द अवेंजर्स ने १.५१ बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था। इस सीक्वल फिल्म में टोनी स्टार्क यानि आयरन मैन शान्ति हेतु चलाये गए कार्यक्रम को बनाये रखना है। मानव निर्मित उल्ट्रॉन दुश्मन हो गया है। वह रोबोट्स के ज़रिये मानवता को नुक्सान पहुंचाने लगता है। ऐसे में अवेंजर्स को उसे रोकना ही है। इस फिल्म में रोबर्ट डाउनी जूनियर, मार्क रुफालो, जेरेमी रेनर, स्कारलेट जोहनसन, क्रिस इवांस और क्रिस हेम्सवर्थ अपनी सुपर हीरो भूमिका में होंगे। इस फिल्म का निर्देशन भी जॉस व्हेदन ही कर रहे हैं। अवेंजर्स: ऐज ऑफ़ उल्ट्रान १ मई को रिलीज़ होगी।
टुमारोलैंड- हॉलीवुड के बड़े सितारों से भरी हुई है यह अमेरिकी विज्ञानं फंतासी फिल्म। ब्रॉड बर्ड निर्देशित इस फिल्म में जॉर्ज क्लूनी, ब्रिट रॉबर्टसन, ह्यू लॉरी, रफ्फे कसीडी, आदि जैसे आधा दर्जन से ज़्यादा सितारों का जमावड़ा है। कहानी अंतरिक्ष के एक काल्पनिक संसार की है, जहाँ दो अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक (जॉर्ज क्लूनी) और कैसी (ब्रिट रॉबर्टसन) पहुँच जाते हैं। इस काल्पनिक संसार 'टुमारोलैंड' में इन दोनों के सामने यह समस्या पैदा हो जाती है कि वह जो एक्शन करेंगे, उससे दुनिया को नुक्सान होगा। वाल्ट डिज्नी पिक्चर्स की इस फिल्म का नाम डिज्नी के थीम पार्क पर रखा गया है। अंतरिक्ष पर बनी फिल्मों में 'टुमारोलैंड' सबसे ज़्यादा रहस्य से घिरी फिल्म मालूम पड़ती है। क्योंकि, फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बावजूद फिल्म के कथानक का कुछ पता नहीं चलता। यह फिल्म २२ मई को रिलीज़ होगी।
जुरैसिक वर्ल्ड- जुरैसिक वर्ल्ड सीरीज की पहली फिल्म १९९३ में रिलीज़ हुई थी। डायनासोरस के अविश्वसनीय संसार के वास्तविक चित्रण के कारण पहली फिल्म जुरैसिक पार्क को ज़बरदस्त सफलता हासिल हुई। इस सफलता के बाद निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग ने फिल्म के दो हिस्से और बनाये। 'द लॉस्ट वर्ल्ड' और जुरैसिक पार्क ३ को भी अच्छी सफलता मिली। इन तीन फिल्मों के १४ साल बाद स्पीलबर्ग बतौर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण काफी गुपचुप हुआ है। परन्तु, बताया जा रहा है कि विशिष्ट प्रभाव के लिहाज से यह फिल्म बेजोड़ होगी। इस फिल्म में पार्क्स एंड रिक्रिएशन और गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी के क्रिस प्राट और जुडी ग्रीर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्देशक कलिन ट्रेवोर्रो हैं। अगले साल १२ जून को रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'जुरैसिक वर्ल्ड' के निर्माण में १५० मिलियन डॉलर खर्च हुए हैं।
अंट-मैन - मार्वल कॉमिक्स के करैक्टर 'अंट-मैन' पर लम्बे समय से फिल्म बनाये जाने की योजना थी। चींटी और इंसान के इस मिले जुले करैक्टर पर इस फिल्म को थोड़ा हास्यपूर्ण ढंग से बनाया गया है। इस फिल्म में अंट-मैन का किरदार अभिनेता पॉल रड करेंगे। २०१५ की गर्मियों में रिलीज़ को तैयार 'अंट-मैन' में जूडी ग्रीर और माइकल पेना की भूमिका भी अहम है। फिल्म में रड एक कॉन मैन स्कॉट लांग की भूमिका में होंगे, जो मानवेत्तर शक्ति पाने के दौरान अपने शरीर को सिकोड़ कर चींटी जितना बन सकता है। अपनी इस ताकत ज़रिये स्कॉट अपने उस्ताद की मदद कर दुनिया को बचाता है। इस फिल्म में एक वैम्प रेड क्वीन है, जो अंट -मैन के उस्ताद की बेटी है। इस फिल्म का निर्देशन पेटों रीड ने किया है। यह फिल्म १७ जुलाई को रिलीज़ होगी।
स्टार वार्स : एपिसोड ७- अगला साल इस लिहाज़ से भी ख़ास होगा कि डायनासोरस के संसार के बाद स्टार वार्स की भी वापसी होगी। स्टार वार्स : द फ़ोर्स अवकेंस या एपिसोड ७ के निर्माण की घोषणा द वाल्ट डिज्नी कंपनी द्वारा लुकासफिल्म्स के अक्टूबर २०१२ में अधिग्रहण के तुरंत बाद ही कर दी थी। इस घोषणा के तुरंत बाद सातवें एपिसोड पर काम शुरू हो गया था। अब अगले साल १८ दिसंबर को स्टार वार्स फिल्मों के प्रशंसक दर्शकों को द फ़ोर्स अवकेंस में जेडी और सिथ का संसार देखेंगे। जॉर्ज लुकास की कहानी पर लॉरेंस क़सदन और जेजे अब्राहम की पटकथा पर फिल्म का निर्देशन जेजे अब्राहम करेंगे। इस फिल्म में दर्शक फिन की भूमिका में जॉन बोयेगा, हैरिसन फोर्ड को हान सोलो, डेज़ी रिडले को रे, ऑस्कर इसाक को पोई डमेरोन के किरदार में देखेंगे।
द वुमन इन ब्लैक: एंजेल ऑफ़ डेथ - यह फिल्म २०१२ में रिलीज़ पहली वुमन इन ब्लैक फिल्म की सीक्वल फिल्म है। इस फिल्म में हैरी पॉटर सीरीज के भारतीय दर्शकों के परिचित अभिनेता डेनियल रैडक्लिफ मुख्य भूमिका में थे। २०१२ में रिलीज़ वुमन इन ब्लैक बड़ी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म ने १२७ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था। वुमन इन ब्लैक के निर्माण में १५ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे। यह फिल्म एक भुतहा घर की कहानी है, जिस में रहने वाले खतरनाक हरकते करने लगते हैं। इस सीक्वल फिल्म की कहानी दूसरे विश्व युद्ध के दौर की है। हवाई हमलों से बचाने के लिए एक स्कूल के बच्चों को उनकी खूबसूरत टीचर द्वारा एक दूसरे घर में ले जाया जाता है। उनमे से एक बच्चा महसूस करता है कि उस घर में काले कपडे वाली किसी औरत की आत्मा घूम रही है। इसके बाद, एक के बाद एक अन्य बच्चे भी अजीबोगरीब हरकते करने लगते हैं। सीक्वल फिल्म में डेनियल रैडक्लिफ नहीं हैं। इस फिल्म का निर्देशन टॉम हॉपर ने किया है। फिल्म में फोएबे फॉक्स, जेरेमी इरविन, हेलेन मैकक्रोरी, आदि की मुख्य भूमिका है। ९८ मिनट की यह फिल्म २०१५ के पहले शुक्रवार २ जनवरी को रिलीज़ होगी।
फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे- इसी नाम के लोकप्रिय उपन्यास फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे पर आधारित इस फिल्म की कहानी अनास्तासिया स्टीले की कहानी है, जिसे एक अरबपति क्रिस्चियन ग्रे बहला कर कामुकता के चरम संसार में ले जाता है। इस फिल्म के सेक्स दृश्यों की भरमार होने के कारण यह उम्मीद की जा रही है कि डकोटा जॉनसन और जैमी डोरनन की कम पहचानी स्टार कास्ट के बावजूद अच्छा बिज़नेस करेगी। जिन लोगों ने इस उपन्यास को पढ़ा है, उन्हें इस फिल्म की बेसब्री से प्रतीक्षा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज़ होने जा रही यह फिल्म कितनी कामुक बन पड़ी है। फिल्म के निर्देशक सैम टेलर-जॉनसन हैं।
फोकस- यह फिल्म कहानी है एक धूर्त उच्चक्के निक्की सपूर्जों की, जो युवती को अपनी धूर्त कला को सिखाने का बीड़ा उठाता है। लेकिन, ऐसा करते हुए निक्की लड़की से प्यार करने लगता है। परन्तु, उनका यह सम्बन्ध जल्द ही टूट जाता है। कुछ सालों बाद वह लड़की वापस आती है। इस बार वह निक्की को धोखा देने आयी है। फोकस से अभिनेता विल स्मिथ की वापसी हो रही है। उनकी पिछली फिल्म 'आफ्टर अर्थ' २०१३ में रिलीज़ हुई थी। लड़की का किरदार मार्गोट रोब्बी कर रही हैं। फोकस का निर्देशन ग्लेंन फिकारा और जॉन सेक्वा की जोड़ी कर रही है। उन्होंने ही फिल्म को लिखा भी है । फोकस अपने निर्माण के समय से ही चर्चा में रही थी। पहले फिल्म में विल स्मिथ की भूमिका रयान गॉस्लिंग, ब्रैड पिट और बेन अफ्फ्लेक को सौंपी गयी थी। लेकिन, यह अभिनेता किसी न किसी कारण से इस फिल्म को नहीं कर सके। फोकस की चर्चा, इसकी एडिटिंग एप्पल के फाइनल कट प्रो एक्स से किये जाने के कारण हो रही है। किसी प्रोग्राम के ज़रिये एडिट की जाने वाली फोकस पहली फिल्म है। अगले साल २७ फरवरी को रिलीज़ के लिए तैयार फोकस की निर्माण लागत १०० मिलियन डॉलर है। इस फिल्म की अवधि १०४ मिनट है। फोकस २७ फरवरी को रिलीज़ होगी।
इन द हार्ट ऑफ़ द सी- अपोलो १३ और रश जैसी फिल्मों के डायरेक्टर रॉन हॉवर्थ ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। व्हलेशिप एसेक्स के डूबने की सत्य घटना पर आधारित इस थ्रिलर फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ की मुख्य भूमिका है। चार्ल्स लेविट की पटकथा पर बनी इस फिल्म में सितारों की भरमार है। फिल्म में क्रिस के अलावा बेंजामिन वॉकर, सिल्लिअन मर्फी, टॉम हॉलैंड, बेन व्हिशाव, ब्रेंडन ग्लीसन, मिशेल फैरली, गैरे बेडले, फ्रैंक दिलाने, चार्लोट राइली और डोनाल्ड सम्प्टर की मुख्य भूमिका में हैं। इन द हार्ट ऑफ़ द सी को २०१५ की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में गिना जा रहा है। यह फिल्म १५ मार्च २०१५ को रिलीज़ होगी।
फ़ास्ट एंड फूरियस ७- इस फिल्म के एक अभिनेता पॉल वॉकर की मृत्यु एक कार दुर्घटना में हो गयी थी। पॉल के हिस्से की शूटिंग उनके भाई द्वारा पूरी की गयी। यह फिल्म मशहूर फ़ास्ट एंड फूरियस सीरीज की सातवी फिल्म है। खतरनाक तेज़ रफ़्तार वाली इस एक्शन सीरीज की फ़िल्में हिंदुस्तान में भी काफी लोकप्रिय रही हैं। इस सीरीज की फिल्मों के तमाम चरित्र गैर कानूनी स्ट्रीट कार रेसिंग तथा इस रेसिंग की आड़ में डकैती का धंधा करते हैं। जेम्स वैन द्वारा निर्देशित 'फ़ास्ट एंड फूरियस ७' की कहानी इयान शॉ की अपने भाई की हत्या का बदला डोमिनिक टोरेट्टो से लेने के इर्द गिर्द घूमती है। इस फिल्म में भी विन डीजल, ड्वेन जॉनसन, जैसन स्टेथम और पॉल वॉकर अपनी चिर परिचित भूमिकाओं में होंगे। कार रेसिंग पर बने हिट वीडियो गेम्स पर बनी अब तक की छह फिल्मों ने २३८० मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई कर ली है। फ़ास्ट एंड फूरियस सीरीज की पहली फिल्म २००१ में रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म ३ अप्रैल २०१५ को रिलीज़ होगी।
अवेंजर्स : ऐज ऑफ़ उल्ट्रान- अमेरिका की जासूसी संस्था शील्ड का डायरेक्टर निक फरी सुपर हीरोज को थॉर के दुष्ट भाई लोकी को रोकने की व्यूह रचना बनाने को कहता है। २०१२ की हिट फिल्म 'द अवेंजर्स' की इस कहानी से मार्वेल कॉमिक्स के सुपर हीरो आयरन मैन, कैप्टेन अमेरिका, द हल्क, थॉर, हॉकेय और ब्लैक विडो को जोड़ा गया था। २२० मिलियन डॉलर से बनी द अवेंजर्स ने १.५१ बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था। इस सीक्वल फिल्म में टोनी स्टार्क यानि आयरन मैन शान्ति हेतु चलाये गए कार्यक्रम को बनाये रखना है। मानव निर्मित उल्ट्रॉन दुश्मन हो गया है। वह रोबोट्स के ज़रिये मानवता को नुक्सान पहुंचाने लगता है। ऐसे में अवेंजर्स को उसे रोकना ही है। इस फिल्म में रोबर्ट डाउनी जूनियर, मार्क रुफालो, जेरेमी रेनर, स्कारलेट जोहनसन, क्रिस इवांस और क्रिस हेम्सवर्थ अपनी सुपर हीरो भूमिका में होंगे। इस फिल्म का निर्देशन भी जॉस व्हेदन ही कर रहे हैं। अवेंजर्स: ऐज ऑफ़ उल्ट्रान १ मई को रिलीज़ होगी।
टुमारोलैंड- हॉलीवुड के बड़े सितारों से भरी हुई है यह अमेरिकी विज्ञानं फंतासी फिल्म। ब्रॉड बर्ड निर्देशित इस फिल्म में जॉर्ज क्लूनी, ब्रिट रॉबर्टसन, ह्यू लॉरी, रफ्फे कसीडी, आदि जैसे आधा दर्जन से ज़्यादा सितारों का जमावड़ा है। कहानी अंतरिक्ष के एक काल्पनिक संसार की है, जहाँ दो अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक (जॉर्ज क्लूनी) और कैसी (ब्रिट रॉबर्टसन) पहुँच जाते हैं। इस काल्पनिक संसार 'टुमारोलैंड' में इन दोनों के सामने यह समस्या पैदा हो जाती है कि वह जो एक्शन करेंगे, उससे दुनिया को नुक्सान होगा। वाल्ट डिज्नी पिक्चर्स की इस फिल्म का नाम डिज्नी के थीम पार्क पर रखा गया है। अंतरिक्ष पर बनी फिल्मों में 'टुमारोलैंड' सबसे ज़्यादा रहस्य से घिरी फिल्म मालूम पड़ती है। क्योंकि, फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बावजूद फिल्म के कथानक का कुछ पता नहीं चलता। यह फिल्म २२ मई को रिलीज़ होगी।
जुरैसिक वर्ल्ड- जुरैसिक वर्ल्ड सीरीज की पहली फिल्म १९९३ में रिलीज़ हुई थी। डायनासोरस के अविश्वसनीय संसार के वास्तविक चित्रण के कारण पहली फिल्म जुरैसिक पार्क को ज़बरदस्त सफलता हासिल हुई। इस सफलता के बाद निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग ने फिल्म के दो हिस्से और बनाये। 'द लॉस्ट वर्ल्ड' और जुरैसिक पार्क ३ को भी अच्छी सफलता मिली। इन तीन फिल्मों के १४ साल बाद स्पीलबर्ग बतौर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण काफी गुपचुप हुआ है। परन्तु, बताया जा रहा है कि विशिष्ट प्रभाव के लिहाज से यह फिल्म बेजोड़ होगी। इस फिल्म में पार्क्स एंड रिक्रिएशन और गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी के क्रिस प्राट और जुडी ग्रीर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्देशक कलिन ट्रेवोर्रो हैं। अगले साल १२ जून को रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'जुरैसिक वर्ल्ड' के निर्माण में १५० मिलियन डॉलर खर्च हुए हैं।
स्टार वार्स : एपिसोड ७- अगला साल इस लिहाज़ से भी ख़ास होगा कि डायनासोरस के संसार के बाद स्टार वार्स की भी वापसी होगी। स्टार वार्स : द फ़ोर्स अवकेंस या एपिसोड ७ के निर्माण की घोषणा द वाल्ट डिज्नी कंपनी द्वारा लुकासफिल्म्स के अक्टूबर २०१२ में अधिग्रहण के तुरंत बाद ही कर दी थी। इस घोषणा के तुरंत बाद सातवें एपिसोड पर काम शुरू हो गया था। अब अगले साल १८ दिसंबर को स्टार वार्स फिल्मों के प्रशंसक दर्शकों को द फ़ोर्स अवकेंस में जेडी और सिथ का संसार देखेंगे। जॉर्ज लुकास की कहानी पर लॉरेंस क़सदन और जेजे अब्राहम की पटकथा पर फिल्म का निर्देशन जेजे अब्राहम करेंगे। इस फिल्म में दर्शक फिन की भूमिका में जॉन बोयेगा, हैरिसन फोर्ड को हान सोलो, डेज़ी रिडले को रे, ऑस्कर इसाक को पोई डमेरोन के किरदार में देखेंगे।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
२०१५ में मस्तीज़ादे
अनुराग कश्यप की फ़िल्म 'अग्ली'
में सेक्सी आइटम 'निचोड़ दे'
के ज़रिये सुरवीन चावला ने बॉलीवुड २०१४ का सेक्सी खात्मा किया था। लेकिन,
बॉलीवुड में अंग्रेजी के 'एस'
यानि सेक्स का जलवा 'अग्ली'
और सुरवीन चावला के आइटम पर ख़त्म नहीं होने जा रहा। २०१५ में कई इरोटिक,
सेक्सी, सेक्स कॉमेडी फ़िल्में बनेंगी। कई नए चेहरे
अपनी सेक्स अपील से हिंदी फिल्म दर्शकों को लुभाना चाहेंगे। इस साल टार्ज़न का रीमेक बनेगा। फिल्म में जेन
अपनी सेक्स अपील प्रदर्शित करेगी। मधुर भंडारकर नए चेहरों के साथ कैलेंडर
गर्ल बना रहे हैं। इस फिल्म में इरोटिक
सीन होंगे ही। २०१५ भी सेक्स बमों, सेक्सी आइटम
नम्बरों और सेक्स अपील पर भरोसा करने वाली अभिनेत्रियों का होगा। निर्माता पूजा भट्ट भी अपनी २००३ की हिट फिल्म 'जिस्म'
का तीसरा संस्करण 'जिस्म ३डी'
का निर्देशन करने जा रही हैं। इस तीसरी जिस्म में बिपाशा बासु और सनी
लियॉन की जगह ब्राज़ील की मॉडल नथालिया कौर लेंगी।
बिपाशा बासु 'अलोन'
२०१५ की शुरुआत ही इरोटिका से होगी । १६ जनवरी को,
बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर की फिल्म 'अलोन'
रिलीज़ होगी । शरीर से जुड़ी हुई दो जुडवा बहनों की कहानी में दोहरी भूमिका
में बिपाशा बासु ने नवोदित अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ ज़बरदस्त कामुक दृश्य
किये हैं । अब तक इस फिल्म के तीन गीत
रिलीज़ हो चुके हैं । इन तीनों गीतों में बिपाशा बासु हॉटेस्ट नज़र
आती हैं । बिपाशा बासु के कारण 'अलोन'
२०१५ की हॉट मूवीज में शुमार हो चुकी है।
सपना पब्बी की 'खामोशियाँ'
विक्रम भट्ट एक बार फिर एक इरोटिका फिल्म 'खामोशियाँ'
लेकर आ रहे हैं। ३० जनवरी को
रिलीज़ हो रही इस फिल्म में अली ज़फर, सपना पब्बी
और गुरमीत चौधरी मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म की कहानी एक लेखक की है, जो एक कहानी
की तलाश में हैं। उसकी मुलाक़ात होती है एक मेनका जैसी लुभावनी औरत से। कश्मीर की
पृष्ठभूमि पर 'खामोशियाँ'
इरोटिक प्रेम त्रिकोण फिल्म है। 'खामोशियाँ'
में पुनर्जन्म की कहानी भी ख़ास है।
सपना पब्बी को टीवी दर्शकों ने अनिल कपूर के शो '२४'
में उनकी बेटी किरण की भूमिका में देखा था। इस लिहाज़ से सपना का 'खामोशियाँ'
का किरदार अपनी उत्तेजक सेक्स अपील के कारण काफी अलग किस्म का है।
'देसी मैजिक'
अमीषा पटेल
मेहुल
अट्ठा निर्देशित फिल्म 'देसी मैजिक'
अमीषा पटेल की बतौर निर्माता फिल्म होने के अलावा उनकी वापसी फिल्म भी
है। इस फिल्म में वह सोनिया और माही की
दोहरी भूमिकाओं में है। इन दोनों भूमिकाओं
में अमीषा पटेल ने टू पीस बिकनी पहन कर अल्ट्रा मॉडर्न दिखाई पड़ने की कोशिश की
है। वह अपने दो नायकों ज़ायद खान और साहिल
श्रॉफ के गर्मागर्म रोमांस भी कर रही होंगी।
'डॉली की डोली'
का 'फैशन खत्म मलाइका पे'
फिल्म निर्माता अरबाज़ खान अपनी फिल्म 'डॉली की
डोली' की नायिका सोनम कपूर से ज़्यादा भरोसा अपनी
पत्नी मलाइका अरोरा खान के आइटम पर कर रहे हैं। अरबाज़ खान के ज़ेहन में फिल्म 'दबंग'
की बड़ी सफलता के पीछे मलाइका अरोरा खान के सेक्सी आइटम 'मुन्नी
बदनाम हुई' द्वारा मचाये गए धमाल की याद ताज़ा है ।
इसीलिए अरबाज़ ने अगले साल २३ जनवरी को रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'डॉली की
डोली' में मलाइका अरोरा पर एक उत्तेजक आइटम सांग
फिल्माया है। मलाइका की सुती हुई देह फिल्म के एक आइटम 'फैशन खत्म
मुझपे' में अपनी उत्तेजक अपील के द्वारा दर्शकों को
लुभाने की तैयारी में है। सोशल साइट्स पर रिलीज़ इस गीत का वीडियो दर्शकों को
आकर्षित कर पाने में कामयाब हुआ है।
सनी लियॉन की लीला !
२०१४ की हिट हीरोइन ओरिएंटेड फिल्मों में सनी लियॉन
की फिल्म 'रागिनी एमएमएस २'
भी शामिल थी। विदेशी चमड़ी वाली पोर्न स्टार सनी लियॉन ने बॉलीवुड में अपना
ख़ास मुकाम बना लिया है। उन्हें अभिनय
प्रधान फिल्मों के लिए नहीं लिया जा रहा, लेकिन,
सेक्स कॉमेडी फिल्मों के लिए सनी लियॉन ज़रुरत बन चुकी हैं। वह तुषार और वीर दास के साथ फिल्म 'मस्तीज़ादे' में सेक्सी मस्ती करती नज़र आएंगी। कुछ कुछ
लोचा है में सनी लियॉन का राम कपूर के साथ
सेक्सी लोचा दर्शकों को पसंद आएगा। वह
फिल्म 'लीला' में जय
भानुशाली के साथ अनूठा सेक्सी ड्रामा कर रही होंगी। सनी लियॉन की सेक्स अपील की कामयाबी का अंदाजा
इसी बात से लगाया जा सकता है कि पाओली डैम
और सुरवीन चावला के बाद विशाल पंड्या निर्देशित फिल्म 'हेट स्टोरी
३' के लिए सनी लियॉन को लिया गया है। विशाल पंड्या कहते हैं,
"हेट स्टोरी ३' ज़्यादा
चैलेंजिंग फिल्म है।" टार्ज़न की रीमेक फिल्म में भी सनी लियॉन टार्ज़न की
प्रेमिका जेन के किरदार में होंगी। इस फिल्म में विद्युत जामवाल उनके को-स्टार है।
तेरा बेईमान लव
पत्रकार से फिल्मकार बने राजीव चौधरी की फिल्म तेरा
बेईमान लव भी सेक्स कॉमेडी फिल्म है। इस
फिल्म में लियॉन अपने चिरपरिचित अंदाज़ में नज़र आएंगी। उनका यह अंदाज़ थोड़ा अलग इस लिहाज से होगा
कि उनका किरदार एक विद्रोही स्वभाव की
बोल्ड लड़की का है। उनका करैक्टर संवेदनशील भी है,
बुद्धिमान भी और चतुर-दृढ निश्चयी भी। अब देखने वाली बात होगी कि अपने इस जटिल किरदार को सनी किस सहजता से किस
हद तक निबाह ले जाती है।
डिस्को वैली
साजित वारियर् की एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'डिस्को वैली'
में रजत बरमेचा, मनजोत सिंह
और शाहज़न पदमसी की टैग लाइन है- दुनिया ख़त्म होने से पहले तुम क्या कर रहे होगे।
इस फिल्म में एक छोटे सुंवर की भूमिका ख़ास है। फिजी में शूट इस फिल्म को फ़ास्ट कार,
फ़ास्ट गर्ल्स और फ़ास्ट सेक्स वाली फिल्म बताया आ रहा है। 'डिस्को वैली' १४-१९ साल के दर्शक वर्ग के लिए फिल्म
है।इस फिल्म को देखते समय हॉलीवुड की
फिल्म 'हैंगओवर'
का हैंगओवर महसूस होगा।
लीला
सनी लियॉन के रॉयल लुक वाली सेक्सी म्यूजिकल फिल्म '
लीला'के निर्देशक बॉबी खान हैं।
लीला कहानी है एक राजकुमारी लीला की, जो एक
साधारण आदमी से बेइंतहा प्यार करने लगती है। सनी लियॉन की पोर्न शैली में बनी इस
फिल्म में सेक्सी और कामुक सनी कम से कमतर कपड़ों में,
अपने शरीर के उभारों का ख़ास प्रदर्शन कर रही होंगी। फिल्म में सनी लियॉन और जय भानुशाली के बेहद
कामुक दृश्य हैं।
मस्तीज़ादे
मिलाप जावेरी के निर्देशन में सेक्स कॉमेडी मस्तीज़ादे
में सनी लियॉन की दोहरी भूमिका है। वह फिल्म में तुषार कपूर से प्रेम करती
हैं। फिल्म में सनी लियॉन का कामुक अंग
प्रदर्शन है, द्विअर्थी संवाद हैं और दोनों हीरो के
अर्द्ध नग्न दृश्य भी हैं।
एक्सइएस ( XES)
गैंगस्टर फिल्मों के मशहूर फिल्मकार रामगोपाल वर्मा
पहली बार इरोटिका शैली में फिल्म बनाने जा
रहे हैं। उन्होंने बड़ी चतुराई से अपनी
फिल्म का शीर्षक सेक्स ( SEX) का उलटा
एक्सइएस ( XES) रखा है। फिल्म में छह करैक्टर और उनकी
कहानिया हैं। छह करैक्टर छह सेक्सुअल
परिस्थितियों में दिखाए गए हैं। एक्सइएस में दर्शक विवाह पूर्व सम्बन्ध,
विवाहेतर सम्बन्ध, कामुकता और
धोखा, सब कुछ दिखाएंगे । ज़ाहिर है कि फिल्म रामगोपाल वर्मा की है तो फिल्म में कुछ
ख़ास तो होगा ही।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नए साल में क्या करेंगे टीवी स्टार !
आम तौर पर नए साल में हर किसी की कुछ नया करने की इच्छा होती है। टीवी और फिल्म स्टार भी इससे अलग नहीं। आइये जानते है कि २०१५ में क्या करेंगे यह सितारे -
स्नेहा वाघ- मेरे लिए नए साल का मतलब लक्ष्यों के प्रति नयी सोच और प्राथमिकता से सोचना और खुशियां पाना है।
पियूष सहदेव- मैं चेहरा देख कर विश्वास करने की आदत छोड़ना चाहता हूँ। नया साल सकारात्मक विचार लाता है। हमें योजना बना कर, मेहनत से काम करना है।
गौरव एस बजाज- मैं चाय पीना छोड़ूंगा तो नहीं, पर कम ज़रूर कर दूंगा। मैं औसत ५-७ कप चाय पीता हूँ। मुझे देर रात तक खाने की आदत है। ख़ास तौर पर लेट नाईट टीवी देखते समय मैं फ्रिज में रखा कुछ भी अंट शंट खा लेता हूँ। नए साल का मतलब सोचना पीछे मुड़ कर देखना कि क्या हुआ ? तारीखों काबदलना मायने रखता है अपने लक्ष्य निर्धारित करने में।
मुस्कान मिहानी- खुद को और अपने परिवार को खुश रखना चाहती हूँ। खूब काम और घूमना चाहती घूमना हूँ। शशांक व्यास- तारीखों का बदलना किसी के लिए नई शुरुआत होता होगा। मेरे लिए तो आज मैंने अगर कुछ सकारात्मक किया तो मेरे लिए नया साल हो गया। हाँ मैं हर साल १ जनवरी को भगवान और माँ से अच्छा इंसान और अच्छी सेहत की दुआ मांगता हूँ।
आदेश चौधरी - मैं देर तक सोने और आइस क्रीम खाने की आदत छोड़ना चाहता हूँ। मैं साढ़े ग्यारह- बारह बजे तक सो जाना चाहता हूँ। हमेशा आइस क्रीम खाना भी छोड़ देना चाहता हूँ। मेरे नया साल नयी ज़िन्दगी, नयी सोच और नया लक्ष है।
शरद मल्होत्रा- मैं बहुत कैफीन ले रहा हूँ। मैं चाहता हूँ कॉफ़ी के कप कम कर देना। मैं ज़्यादा समय परिवार और दोस्तों के साथ बिताना चाहता हूँ।
सौरभ राय जैन- मेरी बिना ब्रश किये सो जाने की आदत है। मैं इस छोड़ना चाहता हूँ। नया साल नयी उम्मीदों का साल होता है ।
रमन हांडा - मैंने मिठाई खाना छोड़ना चाहता हूँ। मैं नॉन-वेज खाना भी छोड़ना चाहता हूँ।
किंशुक महाजन- मैं चाहता हूँ कि २०१४ की तरह २०१५ भी लोगों के ढेर सी खुशी ले कर आये।
अविनाश मुख़र्जी - ३१ दिसंबर की रात जब बारह बजते हैं तो ख़ास फीलिंग होती है। मेरा हर नया साल पारिवारिक आयोजन होता है। इससे मुझे अगली ही सुबह काम पर जुट जाने की प्रेरणा मिलती है। मैं वर्कहॉलिक हूँ। चाहता हूँ अपना लक्ष्य और तमन्नाएँ पूरी करने तक काम करता रहूँ।
कँवर ढिल्लों- मैं बाहर जाने के बजाय घर में पार्टी करना पसंद करता हूँ। मैं दुआ करता हूँ कि नया साल लोगों के लिए खुशियां लाये और उनकी तमन्ना पूरी हो।
रचना पारूलकर- सबको खुशियों का सूरज मिले। उम्मीद करता हूँ कि नया साल लोगों को अच्छा आदमी बनने का बदलाव लाएगा।
शिव्या पठानिया- हम लोग शिमला में रिज मॉल में न्यू ईयर ईव मनाया करते थे । इस साल मैं उसे मिस करूंगी। इसलिए मैं इस साल न्यू ईयर ईव को अपने प्रोडक्शन स्टाफ और को-एक्टर्स के साथ मनाने की कोशिश करूंगी।
राजेंद्र कांडपाल
स्नेहा वाघ- मेरे लिए नए साल का मतलब लक्ष्यों के प्रति नयी सोच और प्राथमिकता से सोचना और खुशियां पाना है।
पियूष सहदेव- मैं चेहरा देख कर विश्वास करने की आदत छोड़ना चाहता हूँ। नया साल सकारात्मक विचार लाता है। हमें योजना बना कर, मेहनत से काम करना है।
गौरव एस बजाज- मैं चाय पीना छोड़ूंगा तो नहीं, पर कम ज़रूर कर दूंगा। मैं औसत ५-७ कप चाय पीता हूँ। मुझे देर रात तक खाने की आदत है। ख़ास तौर पर लेट नाईट टीवी देखते समय मैं फ्रिज में रखा कुछ भी अंट शंट खा लेता हूँ। नए साल का मतलब सोचना पीछे मुड़ कर देखना कि क्या हुआ ? तारीखों काबदलना मायने रखता है अपने लक्ष्य निर्धारित करने में।
विवेक मिश्रा- मैं किसी को भी चूमना छोड़ना चाहता हूँ। मैं अपनी सुरक्षा चाहता हूँ। नया साल ताज़ा और गर्म है. मैं आशावादी हूँ।
शिविन नारंग - मैं फैट वाला खाना छोड़ना चाहता हूँ और अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहता हूँ। मेरे लिए नया साल, नया अध्याय है। मैं वह नई चीजें जो २०१५ में नहीं कर सका करना चाहूँगा।
ऋषीणा कंधारी- एक किताब के चैप्टर की तरह नया साल है, जिसमे चुनौतियाँ और मौके हैं। में अपना १०० परसेंट देना चाहूंगी । मैं अपनी क्षमता को अंडर एस्टीमेट करना नहीं चाहूंगी । मैं पानी की तरह पैसे बहाती हूँ। सोचती हूँ इस साल बचाऊँ।
गुंजन उतरेजा- मैं लम्बे समय से चार बजे सुबह से पहले नहीं सोया हूँ। मैं जल्दी सोना चाहता हूँ। मैं मीठा खाने अपनी आदत भी छोड़ना चाहता हूँ। चॉकलेट और जामुन खाने से खुद को रोक नहीं पाता। तारीखों का बदलना मेरे लिए मायने नहीं रखता। यह उस दूरी को मापने का जरिया है, जो आप तय कर चुके हैं। मुस्कान मिहानी- खुद को और अपने परिवार को खुश रखना चाहती हूँ। खूब काम और घूमना चाहती घूमना हूँ। शशांक व्यास- तारीखों का बदलना किसी के लिए नई शुरुआत होता होगा। मेरे लिए तो आज मैंने अगर कुछ सकारात्मक किया तो मेरे लिए नया साल हो गया। हाँ मैं हर साल १ जनवरी को भगवान और माँ से अच्छा इंसान और अच्छी सेहत की दुआ मांगता हूँ।
आदेश चौधरी - मैं देर तक सोने और आइस क्रीम खाने की आदत छोड़ना चाहता हूँ। मैं साढ़े ग्यारह- बारह बजे तक सो जाना चाहता हूँ। हमेशा आइस क्रीम खाना भी छोड़ देना चाहता हूँ। मेरे नया साल नयी ज़िन्दगी, नयी सोच और नया लक्ष है।
शरद मल्होत्रा- मैं बहुत कैफीन ले रहा हूँ। मैं चाहता हूँ कॉफ़ी के कप कम कर देना। मैं ज़्यादा समय परिवार और दोस्तों के साथ बिताना चाहता हूँ।
सौरभ राय जैन- मेरी बिना ब्रश किये सो जाने की आदत है। मैं इस छोड़ना चाहता हूँ। नया साल नयी उम्मीदों का साल होता है ।
रमन हांडा - मैंने मिठाई खाना छोड़ना चाहता हूँ। मैं नॉन-वेज खाना भी छोड़ना चाहता हूँ।
किंशुक महाजन- मैं चाहता हूँ कि २०१४ की तरह २०१५ भी लोगों के ढेर सी खुशी ले कर आये।
अविनाश मुख़र्जी - ३१ दिसंबर की रात जब बारह बजते हैं तो ख़ास फीलिंग होती है। मेरा हर नया साल पारिवारिक आयोजन होता है। इससे मुझे अगली ही सुबह काम पर जुट जाने की प्रेरणा मिलती है। मैं वर्कहॉलिक हूँ। चाहता हूँ अपना लक्ष्य और तमन्नाएँ पूरी करने तक काम करता रहूँ।
कँवर ढिल्लों- मैं बाहर जाने के बजाय घर में पार्टी करना पसंद करता हूँ। मैं दुआ करता हूँ कि नया साल लोगों के लिए खुशियां लाये और उनकी तमन्ना पूरी हो।
रचना पारूलकर- सबको खुशियों का सूरज मिले। उम्मीद करता हूँ कि नया साल लोगों को अच्छा आदमी बनने का बदलाव लाएगा।
शिव्या पठानिया- हम लोग शिमला में रिज मॉल में न्यू ईयर ईव मनाया करते थे । इस साल मैं उसे मिस करूंगी। इसलिए मैं इस साल न्यू ईयर ईव को अपने प्रोडक्शन स्टाफ और को-एक्टर्स के साथ मनाने की कोशिश करूंगी।
राजेंद्र कांडपाल
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिल्म स्टार्स ने कहा- हैप्पी न्यू ईयर
दिव्या खोसला (फिल्म निर्देशक) - इस बार मेरा नया साल अति व्यस्तता का रहेगा, क्योंकि मैं शिमला अपनी बतौर निर्देशक दूसरी फिल्म 'सनम रे' की शूटिंग कर रही हूँगी । ख़ुशी की बात यह है कि मेरा बेटा रुहान मेरे साथ होगा। मेरे पति भूषण भी मुझे कल ज्वाइन करेंगे। फिर हम सपरिवार और फिल्म की स्टार कास्ट के साथ डिनर लेंगे। ज़ाहिर है कि शिमला की रीढ़ गला देने वाली ठण्ड खुशफ़हम होने जा रही है।
बिक्रम घोष (संगीतकार) - यह साल मेरे लिए ख़ास है। मैं, सोनू भाई (सोनू निगम) और गिरीश मलिक (जल फिल्म के डायरेक्टर) इस समय लॉस एंजेल्स में ऑस्कर्स के लिए प्रचार कर रहे हैं। यह पहला समय है, जब हम लोग नया साल अमेरिका में बिता रहे होंगे। इसे यादगार बनाने के लिए लास वेगास जायेंगे। थपेड़ेदार ठंडा मौसम, ऑस्कर मूड और बढ़िया साथ, नया साल सेलिब्रेट करने के लिए इससे अच्छा और क्या हो सकता है। मोहम्मद इरफ़ान (गायक) - मेरे लिए इस बार नया साल मनाने के कई कारण है। २०१४ सबसे सफल साल रहा है। इस साल मैंने बंजारा, दर्द दिलों के, बारिश, जैसे गीत गाये। मैं अपने परिवार और नज़दीकी दोस्तों के साथ डिनर करूंगा और उनके साथ नया साल का स्वागत करूंगा।
प्रीती भल्ला (गायिका)- मैं हमेशा की तरह इस साल भी न्यू यॉर्क में परफ़ॉर्मर कर रही हूँ। न्यू ईयर ईव पर मैं रायपुर में परफॉर्म करूंगी। मेरा विश्वास है कि आप पहले दिन जो करते हो, वैसा ही पूरा साल होता रहता है।
संजय गगनानी (अभिनेता) - मैं पुणे अपने दोस्तों से मिलने जा रहा हूँ। फिर हम लोग पंचगनी और महाबलेश्वर जायेंगे। मैंने वहां दोस्तों के लिए एक विला में सरप्राइज पार्टी रखी है। मेरे लिए २०१४ काफी अच्छा रहा है। मैं इसे सेलिब्रेट करते हुए ही विदा करूंगा। मैं नए साल के सूरज की पहली किरण को आशा की पहली किरण की तरह देखता हूँ। प्रार्थना करता हूँ कि यह साल भी मेरे लिए ब्लॉकबस्टर रहे तथा परिवार और दोस्तों को सुख शांति मिले ।
शालीन भनोट (अभिनेत्री)- मैं पिछले कई सालों से काम में व्यस्त रहते हुए ही न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रही हूँ। परन्तु, इस साल मैंने परिवार के साथ सेलिब्रेट करने की सोची है। इस लिए नए साल पर मैं अपने शहर जबलपुर में रहूंगी, परिवार और मित्रों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करूंगी। मैं मंदिर भी जाऊँगी और भगवान से आशीर्वाद प्राप्त करूंगी की २०१५ बढ़िया जाये।
पूनम प्रीत (अभिनेत्री)- न्यू ईयर ईव पर मैं महाबलेश्वर में रहूंगी, अपने नज़दीकी दोस्तों के साथ । नए साल के पहले दिन गुरुद्वारा जाऊँगी आशीर्वाद लेने के लिए कि नया साल मेरे और मेरे परिवार के लिए शानदार साबित हो।
प्रशांत गुप्ता (एक्टर)- मैं २०१४ अपनी दो फिल्मों की रिलीज़ होने, फेस्टिवल के लिए ट्रेवल करते हुए और ब्रांड एंडोर्समेंट्स और इवेंट्स के कारण अपने परिवार के साथ नहीं बिता पाया हूँ। मैं न्यू ईयर ईव को अपने परिवार के साथ शांतिपूर्वक बिताऊंगा, कैंडल लाइट डिनर करूंगा और अच्छा संगीत सुनूंगा । मैं सबके जीवन में खुशियों की कामना करता हूँ ।
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)