Friday, 17 April 2015

स्मृति ईरानी ने छोड़ दी थी यह फिल्म

अभिषेक बच्चन और असिन की रोमांटिक फैमिली ड्रामा फिल्म 'आल इज़ वेल' की रिलीज़ की तारीख २१ अगस्त तय कर दी गई है।  पहले यह फिल्म, पिछले साल के अंत में रिलीज़ होनी थी।  लेकिन, स्मृति ईरानी के राजनीति में चले जाने और अपने सीन शूट  न कर पाने के कारण फिल्म की रिलीज़ २०१५ के लिए टाल दी गई। फिल्म में स्मृति ईरानी अभिषेक बच्चन की माँ का किरदार कर रही थीं।  बाद में, केंद्रीय मंत्रिमंडल में व्यस्तता को देखते हुए स्मृति ईरानी ने 'आल इज़ वेल' को बाय बाय कर दिया।  उनकी जगह सुप्रिया पाठक आ गई।  फिर फिल्म की रिलीज़ ३ जुलाई २०१५ रखी गई।  लेकिन, स्मृति ईरानी के हिस्सों की शूटिंग फिर किये जाने के कारण काम पिछड़ता चला गया।  अब फिल्म को अंतिम रूप से २१ अगस्त के लिए लॉक कर दिया गया है।  डायरेक्टर उमेश शुक्ल की फिल्म 'आल इज़ वेल' उनकी पिछली फिल्म 'ओएमजी: ओह माय गॉड' की तरह हार्ड हिटिंग फिल्म बताई जा रही है।  इस फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि  फिल्म में बेटा-बाप बने अभिषेक बच्चन और ऋषि कपूर के बीच फिल्माया गया आइटम नंबर इतिहास कायम कर देगा। इस आइटम में ऋषि कपूर अपनी बॉबी, खेल खेल में, नसीब और हम किसी से कम नहीं जैसी फिल्मों के हिट गीतों पर तथा अभिषेक बच्चन अपनी पिता की कालिया, सिलसिला और याराना जैसी फिल्मों के चुनिंदा गीतों पर डांस करेंगे।पिछले दिनों, इस फिल्म के एक सीन में अभिनेत्री असिन दुल्हन की पोशाक में थी।  इसे उनकी शादी से जोड़ लिया गया था।  ख़ास बात यह है कि  गजिनी, रेडी, हाउसफुल २, बोल बच्चन और खिलाडी ७८६ जैसी हिट फिल्मों के बावजूद असिन का करियर डांवाडोल लगता है।  इस लिए हिंदी फिल्मों में असिन का करियर का काफी कुछ 'आल इज़ वेल' पर ही निर्भर करता है।

राजेंद्र कांडपाल

फिल्म निर्माण में उतरे मनोज बाजपेई भी

मनोज बाजपेई भी अब फिल्म निर्माता बन गए हैं।  उन्होंने मनोज बाजपेयी प्राइवेट लिमिटेड की  स्थापना की है।  यह एक थ्रिलर फिल्म है।  फिल्म की मुख्य भूमिका में खुद मनोज बाजपेयी हैं।  उनका साथ अभिनेत्री तब्बू दे रही हैं।  मनोज बाजपेयी और तब्बू ने एक साथ कुल तीन फ़िल्में 'घात', 'दिल पे मत ले यार' और 'सोनागाछी' की हैं।  निर्माता मनोज बाजपेयी की डेब्यू फिल्म का निर्देशन मुकुल अभ्यंकर कर रहे हैं।  मुकुल निर्देशित पहली फिल्म 'डॉक्टर, आई लव यू' हाल ही में रिलीज़ हुई है।  मनोज बाजपेयी की फिल्म उनकी दूसरी फिल्म है।  अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए मनोज बाजपेयी कहते हैं, "एक्टिंग के बीस साल बाद मेरे लिए फिल्म निर्माण नेचुरल प्रोग्रेशन है।   चूंकि, यह थ्रिलर फिल्म है, इसलिए मैं इसके बारे ज़्यादा नहीं बता सकता।  कहानी जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।"



Thursday, 16 April 2015

बॉलीवुड की सेक्सी 'किरण' उड़ीसा की 'काव्या' (फोटो फीचर)

काव्या किरण ओड़िया फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा है। ओड़िया फिल्म 'कुमरी कन्या' से उन्हें फेम मिली।  वह इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस थी।  उड़ीसा की काव्या फैशन जगत से हैं।  उन्हें कैमरे के सामने आना ख़ास पसंद है।  वह कुछ प्रिंट विज्ञापनों और टीवी चैनलों पर नज़र आ रही हैं।  निर्माता जयवीर पंघाल की फिल्म 'रंग ए इश्क़' काव्या की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। फिल्म में काव्या के दो नायक मुजाहिद खान और दीपक कुमार हैं।  डायरेक्टर श्रीनिवास अंजनप्पा की इस फिल्म में काव्या ने एक गाँव की लड़की श्रुति का रोल किया है।  यह एक लव ट्रायंगल फिल्म है।  हालाँकि, २४ अप्रैल को रिलीज़ फिल्म 'रंग ए इश्क़' में काव्या किरण ने एक गाँव की लड़की का किरदार किया है।  लेकिन, कहानी की ज़रुरत पर वह कपडे कम करने के लिए तैयार हैं। काव्या किरण की यह गर्मागर्म तस्वीरें इसकी गवाह हैं।  











क्या नील और रागिनी एक हो पाएंगे !

डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट से रागिनी को पता चल जायेगा कि  सुहानी नील की बेटी नहीं है।  डीएनए रिपोर्ट पाने के बाद रागिनी नील को मिलने के लिए बुलाएगी। दोनों में पुरानी बातों को लेकर जम कर बहस होगी।  रागिनी नील से कहेगी कि  केवल एक गलतफहमी से दोनों के १५ साल खराब हो गए।  दोनों को अलग होना पड़ा।  इतना कह कर रागिनी फूट फुट कर रोने लगेगी।  यह देख कर नील को भी पछतावा होगा कि  उसने इन १५ सालों में रागिनी को खोया।  उसे दुःख होगा कि  उसके बच्चे माँ से वंचित हो गए।  नील पर विश्वास न करने के लिए रागिनी  खुद को दोष देगी। रागिनी का दुःख देख कर नील उसे अपनी बाहों में समेट लेगा। सोनी एंटरटेनमेंट के शो 'इतना करो न मुझे प्यार' में यह अब तक का सबसे बड़ा मोड़ है।  क्या नील और रागिनी अब साथ साथ रह पाएंगे? यह सवाल इसलिए कि नील ने निवेदिता के साथ शादी करने का वादा कर रखा है।  क्या नील अपना वाद तोड़ेगा ? या फिर दोनों को फिर एक बार अलग अलग ही रहना होगा ?

दक्षिण की फिल्मों की सेक्सी एक्ट्रेस निकेशा पटेल


सबसे ज़्यादा पैसा लेकर नाचेंगे उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना

बिग बॉस सीजन ८ में रोमांटिक होने का फायदा उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना को हो रहा है।  बिग बॉस के दौरान साउथ की फिल्मों के विलेन उपेन पटेल का हिंदी एंटरटेनमेंट की एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के साथ रोमांस बेहद उतार चढ़ाव से गुजरा था।  बिग बॉस के घर में दोस्ती से शुरू हुआ उनका साथ धीरे धीरे इतना गहरा गया कि  दोनों 'दो जिस्म मगर एक जान' बन गए थे। हालाँकि, करिश्मा और उपेन दोनों ही बिग बॉस ८ को नहीं जीत सके, लेकिन दर्शकों को इन दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री और उत्तेजक फिजिक्स काफी दिलचस्प लगी थी। वह इस जोड़ी को फिर फिर देखना चाहते थे। इस लोकप्रियता को देख कर ही 'नच बलिए ७' के निर्माताओं ने उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना की जोड़ी को शो में आने के लिए आमंत्रित किया।   अब यह बात दीगर है कि बिग बॉस की इस हॉट जोड़ी को 'नच बलिए ७' में शामिल करने के लिए मेकर्स को मोटी रकम ढीली करनी पड़ी।  उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना को 'नच बलिये ७' में शामिल करने के बारे में इस शो से जुड़े सूत्र कहते हैं, "इन दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री शो में वैल्यू ऐड करेगी।  हमें उम्मीद है कि इस जोड़ी के कारण हमारे शो को अच्छी  टीआरपी मिलेगी।"

राजेंद्र कांडपाल

'कट्टी बट्टी' पर चढ़ा 'अवेंजर्स' का खुमार

'फ्यूरियस ७' के बाद हॉलीवुड की जिस फिल्म का भारतीय दर्शकों को इंतज़ार था, वह फिल्म 'अवेंजर्स : एज ऑफ़ उल्ट्रॉन' दुनिया से एक हफ्ता पहले यानि २४ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है। हॉलीवुड के आयरन मैन, कैप्टेन अमेरिका, थॉर, द हल्क और ब्लैक विडो जैसे सुपर पावर वाले किरदारों वाली अवेंजर्स सीरीज की दूसरी फिल्म 'अवेंजर्स :एज ऑफ़ उल्ट्रॉन' में सुपर हीरोज को दुनिया को बचाने के लिए उल्ट्रॉन से लड़ना है।  अवेंजर्स सीरीज की पहली फिल्म ने फ्यूरियस ५ से ज़्यादा बिज़नेस किया था।  ऐसे में, जबकि फ्यूरियस ६ बॉलीवुड को दहला रही है, बॉलीवुड साँस रोक कर 'अवेंजर्स :एज ऑफ़ उल्ट्रॉन' का इंतज़ार कर रहा है।  इस बेताबी से निखिल आडवाणी और उनकी फिल्म 'कट्टी बट्टी ' के कंगना रनौत और इमरान खान जैसे सितारे भी बच नहीं सके।  इन लोगों को 'अवेंजर्स २' के रिलीज़ होने की बेसब्री से प्रतीक्षा है।  इसीलिए निखिल अडवाणी ने अपनी फिल्म 'कट्टी बट्टी ' की पूरी टीम को २४ अप्रैल को छुट्टी दे दी है, ताकि वह लोग शुक्रवार को फिल्म के पहले दिन का पहला शो देख सकें। हॉलीवुड फिल्म के प्रति अपने लगाव को बताते हुए निखिल अडवाणी कहते हैं, "मैं 'अवेंजर्स एज ऑफ़ उल्ट्रॉन' को देखने के लिए बेहद बेताब हूँ। मैं फिल्म के हर प्रोमो को ध्यान से देख रहा हूँ। हालाँकि, अवेंजर्स की रिलीज़ के दौरान हम कट्टी बट्टी की शूटिंग में बिजी रहेंगे, लेकिन मैंने अपनी पूरी यूनिट को इस दिन की छुट्टी दे दी है।" ज़ाहिर है कि निखिल के इस निर्णय से सभी बेहद खुश हैं। 
राजेंद्र कांडपाल

वज़न बढ़ाने घटाने की ज़द्दोज़हद में ऋचा चड्ढा

करियर के लिहाज़ से ऋचा चड्ढा के लिए दो फ़िल्में ख़ास हैं। पहली है सुधीर मिश्रा की आधुनिक राजनीति के देवदास पर फिल्म 'और देवदास' ।  इस फिल्म में ऋचा चड्ढा राजनीति की पारो की भूमिका में हैं।  दूसरी फिल्म पूजा  भट्ट की 'कैबरे' । 'कैबरे' में ऋचा चड्ढा के कैबरे डांसर के किरदार में हैं।  इन दोनो ही फिल्मों में ऋचा को डांस करना है।   इसके लिए ऋचा ने अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दिया और कुछ डांस शेड्यूल भी किये। ऋचा की यह कोशिश मोटापे से छरहरी होने की नहीं बल्कि अपने डांसर किरदार के लिए एक टोंड लुक पाने की थी। खुद को डांसर के लिए छरहरा और फिट बनाने के दौरान ऋचा ने रितेश सिधवानी की फिल्म 'थ्री स्टोरीस' की शूटिंग भी पूरी कर ली। इसमें दो राय नहीं कि ऋचा की इन फिल्मों में उनके किरदार की अपनी ज़रूरते हैं। जब पहले पहल ऋचा से वजन कम करने की डिमांड की गयी तो उन्होंने इंटेंसिव फिटनेस ट्रेनिंग शुरू कर दी। इसके कारण जब उन्होंने देखा कि शूटिंग में देरी हो रही है तो इस दौरान उन्होंने एक अन्य प्रोजेक्ट 'मैं और चार्ल्स' के लिए हामी भर दी जिसके लिए ऋचा को अपना कुछ वज़न बढाना था। फिलहाल अब जब ऋचा की फिल्म 'कैबरे' के फ्लोर पर जाने की तारीख तय हो चुकी तो उनसे जल्द से जल्द वज़न कम कर पर्फेक्ट बॉडी शेप के साथ टोंड लुक में आने को कहा गया है। ज़ाहिर सी बात है कि ऋचा के लिए यह थोडा मुश्किल था, क्योंकि प्रत्येक किरदार की ज़रूरत एक दूसरे से अलग है।फिलहाल, वजन घटाने और बढ़ाने की जद्दोजहद में ही है ऋचा चड्ढा। 

सोमवार को रिलीज़ होगा 'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन: डॉन ऑफ़ जस्टिस' का ट्रेलर

हॉलीवुड के दो नकाबपोश सुपर हीरो वाली फिल्म 'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन : डॉन ऑफ़ जस्टिस का टीज़र आज रिलीज़ हुआ है।  इस फिल्म का ट्रेलर सोमवार २० अप्रैल को आईमैक्स सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जायेगा।  जैक स्नाइडर ने इसकी पुष्टि करते हुए, फिल्म के प्रशंसक दर्शकों को फ्री पास लेने के लिए फिल्म की ऑफिसियल वेब साइट पर आमंत्रित किया है। 'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन : डॉन ऑफ़ जस्टिस' में टाइटल रोल क्रमशः बेन अफ्लेक और हेनरी केविल करेंगे।  गेल गडोट वंडर वुमन, जैसन मोमोअ एक्वामैन, जैसे आइजनबर्ग लेक्स लुथोर और रे फिशर साईबोर्ग की भूमिका में होंगे।  'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन : डॉन ऑफ़ जस्टिस' अगले साल २५ मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज़ होगी।

Wednesday, 15 April 2015

जारी हुआ ज़ोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' का ट्रेलर

 
ज़ोया अख्तर के करियर की तीसरी या कह लीजिये सवा तीसरी फिल्म फिल्म 'दिल धड़कने दो' का ट्रेलर आज लांच हुआ।  यह फिल्म एक नष्ट मेहरा परिवार की कहानी है।  या यो कह लीजिये कि इस परिवार के एक दूसरे से काफी लगाव रखने वाले भाई-बहन की कहानी है।  मेहरा परिवार के मुखिया का रोल अनिल कपूर कर रहे हैं।  उनकी पत्नी शेफाली शाह बनी हैं।  रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भाई -बहन बने हैं।  अनुष्का शर्मा एक बार फिर रणवीर के साथ रोमांटिक एंगल बना रही हैं।  शायद फरहान अख्तर के साथ प्रियंका चोपड़ा का कोई एंगल बना है।  और भी ढेर से कलाकार हैं। फिल्म को खुद  ज़ोया  अख्तर ने रीमा कागती के साथ लिखा है। इस्तांबुल, पेरिस, रोम, तुनिशिया और इंडिया के अलावा एक क्रूज़ पर हुई है। संगीत एहसान नूरानी का है।  यह फिल्म ५ जून २०१५ को रिलीज़ होगी।  

विवेक ओबेरॉय को यह कौन सा फाल्के अवार्ड मिला है ?


फिल्म वालों के पीआर कभी कभी गज़ब ही कर डालते हैं।  तथ्यों का ज्ञान तो इन्हे पांचवी क्लास में पढने वाले बच्चे के बराबर नहीं होता।  अभी मेरे पास एक पीआर की रिलीज़ आई, जिसके अनुसार अभिनेता विवेक ओबेरॉय को दादा साहेब फालके अवार्ड दिया गया है।  इस रिलीज़ में अब तक फाल्के अवार्ड पाई फिल्मों से जुडी तमाम हस्तियों के नाम थे।  यहाँ तक कि शशि कपूर का नाम भी था।  मुझे समझ में नहीं आया कि इतने बे-टाइम और इतनी जल्दी विवेक को अवार्ड क्यों दिया गया ? क्योंकि, विवेक ओबेरॉय ने फिल्मों, फिल्म इंडस्ट्री या देश के लिए अपनी फिल्मो के जरिये ऐसा कुछ भी नहीं किया है कि उन्हें किसी 'श्री' से भी नवाज़ा जाये। फिर भी चूंकि, वह महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री के दोस्त हैं, इसलिए उन्हें यह पुरस्कार मिल गया (रिलीज़ से ऐसा ही लगता था) । इसके बावजूद, चूंकि, मेरे दिमाग में शंका थी तो मैंने रिलीज़ फॉरवर्ड कर फिर उन पीआर महोदय से इस फाल्के अवार्ड के बारे में पूछा तो उन्होंने बिना किसी सॉरी के दूसरी रिलीज़ भेज दी, जिससे यह स्पष्ट होता था कि  विवेक ओबेरॉय को दादा साहेब फाल्के फाउंडेशन अवार्ड्स दिया गया है। दिलचस्प तथ्य यह है कि इस खबर को रिलीज़ करने वाली पीआर फर्म बहुत बड़ी है।  इसके पास बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों और फिल्मों का काम रहता है।  जब इस कंपनी में जानकारी का यह हाल है तो बाकी छोटे छोटे पीआर  को तो बख्शा ही जाना चाहिए। 
अब अगर मैं सचेत न होता तो मैंने लिख मारा होता कि  विवेक ओबेरॉय को दादा साहेब फाल्के अवार्ड दिया गया।  तो बंधुओं सचेत रहें।  पीआर की रिलीज़ को धार्मिक ग्रन्थ मान कर अखबार में न छाप मारे।  अन्यथा विवेक ओबेरॉय को दादा साहेब फाल्के अवार्ड तो दिलवा ही दोगे।

इंटरनेशनल टूर पर सारा जेन डायस

अपने दूसरे सिंगल की रिलीज़ के लिए तैयार सारा जेन डायस जल्द ही अपने प्रशंसकों को चकित करने वाली हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने पहले सिंगल 'फॉरगॉट टू बी मी' से दर्शकों के बीच हलचल मचा चुकीं सारा ने हाल ही में एक इंटर्नेशनल टूर साइन किया है। दुबई में होने जा रहे अपने पहले इंटरनेशनल टूर को लेकर सारा काफी उत्साहित हैं। सारा अगले माह मई में इस टूर के लिए रवाना होंगी। दुबई में उनके चार शो होनेवाले हैं। जिस जगह पर यह शोज़ होनेवाले हैं उन जगहों का चयन काफी सोच समझकर तय किये गए हैं जिससे सारा की आवाज़ कोने कोने तक पहुंचे। गौरतलब है की परफेक्शनिस्ट सारा खुद इन सब बातों का खास ख्याल रख रही हैं जिससे उनके श्रोताओं को ऐसा अनोखा अनुभव मिले जिसके वह हक़दार हैं। इस सिलसिले में जब सारा से बात की गयी तो उन्होंने कहा, "इस मौके को पाकर मैं अति उत्साहित हूँ। इससे अच्छी बात कोई हो ही नहीं सकती कि आप अपने काम के साथ यात्रा करें। फ़िलहाल हम इसके डिटेल्स पर काम कर रहे हैं और जल्द ही कोई फैसला लेंगे।" 
Displaying _DSC0087.jpg

हंसी क्यों नहीं रुक रही थी सारा खान की !

सारा को लगता है कि सीन करते समय सीरियस रहना कितना मुश्किल होता है।  सारा को ऐसा तब लगता है, जब उनके सामने मिहिर मिश्रा जैसा को-स्टार होता है।  एक मेडिकल ड्रामा सीरियल 'ज़िन्दगी विन्स ' में सारा डॉक्टर मालविका सेठ का किरदार कर रही हैं। सीन के अनुसार लाइफबीट हॉस्पिटल में सारा और मिहिर मिश्रा के मरीज का ऑपरेशन करने जा रहे हैं। दोनों के हाथ में कैची और चाकू है।  दोनों को मरीज पर चाकू चलाते हुए, एकदम सीरियस नज़र आना था कि तभी मिहिर मिश्रा ने कैची को अपनी नाक में घुसेड़ कर बाल निकाल लेने का उपक्रम किया।  यह देख कर सारा सहित लेता मरीज़ भी हँसते हँसते लोटपोट हो गया।  सारा के साथ बुरी बात यह हुई कि वह लोग जैसे ही ऑपरेशन करने चलते, सारा को मिहिर मिश्रा का कैंची नाक में डालना याद आ जाता और वह हँसते हँसते लोटपोट होने लगती।  लाख चाहने पर भी सारा की हँसी नहीं रुक रही थी।  यह देख कर डायरेक्टर ने सलाह दी कि अगर आपके पास समय हो तो फिलहाल शूटिंग रोक दी जाये ताकि आपकी हँसी रुक सके।  यह सुनते ही सारा को अपनी हँसी रोकनी पड़ी।  क्योंकि, सारा कहती हैं, "मैं जल्दी घर जाना चाहती थी। इसलिए मुझे अपनी हंसी जबरदस्ती रोकनी पड़ी।" सारा खान इस समय ज़िन्दगी विन्स के अलावा दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स और एक ट्रेवल शो भी कर रही हैं।  उनकी पिछली रिलीज़ फिल्म 'टोटल सियापा' थी।  


राजेंद्र कांडपाल

वरुण धवन को मिला बर्थडे गिफ्ट !

'बदलापुर' स्टार वरुण धवन को इस बार अनोखा बर्थडे गिफ्ट मिलने जा रहा है।  २४ अप्रैल को वरुण धवन का बर्थडे है।  इसी दिन हॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'एवेंजर एज ऑफ़ उल्ट्रॉन' रिलीज़ हो रही है।  जब दर्शक एवेंजर देखने जायेंगे तो उन्हें इस फिल्म के साथ वरुण धवन की डांस पर फिल्म 'ए बी सी डी २' का ३ डी ट्रेलर देखने को मिलेगा।  हॉलीवुड के रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस एवंस, क्रिस हेम्सवर्थ, मार्क रफेलो, शमूएल एल जैक्सन और स्कारलेट जोहानसन जैसे सुपर सितारों वाली फिल्म के साथ किसी अभिनेता की फिल्म के ट्रेलर का रिलीज़ होना किसी गिफ्ट से कम नहीं। तभी तो उत्साहित वरुण धवन ट्विटर पर ट्वीट करते हैं, "ए बी सी डी २' का ३डी ट्रेलर अवेंजर्स से अटैच कर दिया गया है। आप सब इसे सिनेमाघरों में देख सकते हैं।" कोई शक नहीं कि २०१५ की सबसे ज़्यादा इंतज़ार वाली फिल्म 'अवेंजर्स एज ऑफ़ उल्ट्रॉन' के साथ ट्रेलर रिलीज़ होना वरुण धवन को बर्थडे गिफ्ट जैसा लगे।
Displaying ABCD2 and Avengers Age Of Ultron.png

क्या ब्लैक विडो बनेगी सोलो सुपर वुमन !

२४ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म 'अवेंजर्स एज ऑफ़ उल्ट्रॉन' में एक सुपरहीरोइन यानि ब्लैक विडो भी है। अवेंजर्स एज ऑफ़ उल्ट्रॉन में ब्लैक विडो का किरदार हॉलीवुड ब्यूटी स्कारलेट जोहानसन ने किया है।  इस फिल्म के तमाम सुपरहीरो यानि आयरन मैन, कप्तान अमेरिका, द हल्क और थॉर की अलग अलग अकेले ही फ़िल्में भी बनाई गई हैं।  अपनी इन्ही फिल्मों - आयरन मैन १, २ और ३ से रोबर्ट डाउनी जूनियर, कैप्टेन अमेरिका द विंटर सोल्जर से क्रिस एवंसइवांस, हल्क से मार्क रफेलो और थॉर से क्रिस हेम्सवर्थ मशहूर हैं।   हालाँकि, हल्क के किरदार को अलग अलग फिल्मों में अलग अभिनेताओं ने किया।  अवेंजर्स के सुपर हीरो में केवल ब्लैक विडो अकेला सुपर ह्यूमन करैक्टर है, जिस पर इंडिविजुअल फिल्म नहीं बनी हैं।  किसी न किसी सुपर हीरो मूवी में ब्लैक विडो दिखलाई पड़ती है।  हालाँकि, ब्लैक विडो का किरदार करने वाली स्कारलेट जोहानसन चाहती हैं कि  वह भी एक सोलो फिल्म में ब्लैक विडो बन कर दुनिया को बचाने का सेहरा ओढ़े।  अपनी इस बात को अवेंजर्स एज ऑफ़ उल्ट्रॉन के प्रमोशन के दौरान स्कारलेट जोहानसन ने कुछ यो कहा- "मार्वल में कुछ भी हो सकता है।  इस प्रकार के स्पिनऑफ प्रशंसकों के मूड पर ही बनाये जाते हैं। जिस किरदार को जितना ज़्यादा और जितने ज़्यादा दर्शक चाहेंगे उस पर फ़िल्में बनेंगी। मुझे नहीं लगता कि ब्लैक विडो इसमे शामिल नहीं है।  जब दर्शक इस किरदार पर फिल्म चाहेंगे तो उस पर कहानी बन जाएगी।  बस एक शुरुआत  की ज़रुरत होती है। जब भी ऎसी कोई फिल्म बनेगी मैं ब्लैक विडो बनने के लिए तैयार हूँ। मैं ब्लैक विडो की पावर परदे पर दिखाना चाहती हूँ।" क्या उम्मीद की जाये कि  अवेंजर्स एज ऑफ़ उल्ट्रॉन के बाद मार्वल स्टूडियोज की तरफ से ब्लैक विडो पर सोलो फिल्म का ऐलान सुनाई पड़ेगा। 
Displaying Scarlett Johansson 1.jpgDisplaying Scarlett Johansson.jpg

बनेगी फ्यूरियस ८

हॉलीवुड के यूनिवर्सल स्टूडियोज से छन कर आ रही खबरें बता रही हैं कि 'फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज' की आठवी फिल्म बनेगी।  हालाँकि, 'फ्यूरियस ७' की रिलीज़ से पहले ही स्टूडियो ने फ्यूरियस सीरीज की तीन और फिल्म बनाये जाने के संकेत दे दिए थे।  लेकिन, उस समय बात 'फ्यूरियस ७' की रिलीज़ और बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन पर टल गई थी।  अब जबकि 'फ्यूरियस ७' ने वर्ल्डवाइड सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं।  फिल्म ने ३९२.३ मिलियन डॉलर की ओपनिंग ली है।  यह कलेक्शन किसी सीरीज की फिल्म का चौथा सबसे ज़्यादा कलेक्शन है।  वर्ल्डवाइड सबसे ज़्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहले तीन स्थानों पर हैरी पॉटर (482.२ मिलियन डॉलर), हैरी पॉटर एंड द  हाफ ब्लड प्रिंस (३९४.४ मिलियन डॉलर) और द अवेंजर्स (३९२.५ मिलियन डॉलर) काबिज़ हैं।  ज़ाहिर है कि यूनिवर्सल स्टूडियो फ्यूरियस ७ की सफलता के जश्न में डूबा हुआ है।  इसलिए फिलहाल यूनिवर्सल स्टूडियो कोई बात ऐलानिया नहीं कह रहा।  लेकिन, इशारा यही है कि 'फ्यूरियस ८' का निर्माण किया जायेगा।  'फ्यूरियस ७' का जो आखिरी सीन है, उससे साफ़ है कि  शॉ यानि जैसन स्टेथम को कैद नहीं रखा जा सकेगा।  वह डोमिनिक टोरेंटो यानि विन डीजल और उनके साथियों से बदला लेने की कोशिश करेगा।  इसका मतलब यह हुआ कि  मुख्य विलन एक बार फिर जैसन स्टेथम होंगे।  विन डीजल तो होंगे ही।  मोटा-मोटी उनके साथी भी साथ होंगे।  लेकिन, खबर यह है कि  फ्यूरियस ७ के डायरेक्टर जेम्स वान आठवी फिल्म की कमान नहीं सम्हालेंगे।  वान का पॉल वॉकर की मौत के बाद फिल्म को फिर से शूट करने में काफी समय बर्बाद हुआ।  उन्हें फ्यूरियस ७ को पूरी करने के बाद 'द कँजूरिंग २' का काम हाथ में लेना था। 'द कँजूरिंग २' को अक्टूबर तक पूरा किया जाना है।  यूनिवर्सल स्टूडियो तब तक इंतज़ार कर सकता है।  लेकिन, संभव है कि वान की जगह जस्टिन लिन आ जाएँ। जस्टिन ने फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की तीन से छह तक का निर्देशन किया था।  यह सभी बड़ी हिट फ़िल्में थी। वैसे लिन इस समय 'स्टार ट्रेक ३' में बिजी हैं। लेकिन, स्टूडियो की फिक्र डायरेक्टर की कुर्सी सौंपने को लेकर नहीं है।  फिलहाल स्टूडियो को 'फ्यूरियस ७' के लिए बढ़िया स्क्रिप्ट लिखवाने की फिक्र है।  यह स्क्रिप्ट न्यू यॉर्क की पृष्ठभूमि पर होगी। इरादा 'फ्यूरियस ८' को 'फ्यूरियस ७' से आगे की ज़्यादा तेज़ और हैरतअंगेज रफ़्तार वाली फिल्म बनाने का है। 'फ्यूरियस ७' के अंत में ड्वेन जॉनसन का किरदार शॉ को पकड़ कर जेल में डालता है।  इन्हीं दोनों के बीच धमकी चेतावनी भी होती है।  लेकिन, क्या 'फ्यूरियस ८' में ड्वेन जॉनसन होंगे ? अभी यह कहना ज़रा मुश्किल है।  क्योंकि, ड्वेन से इस फ्रैंचाइज़ी पर फिल्म टू फिल्म कॉन्ट्रैक्ट होता है।  उन्होंने फ्यूरियस ७ के लिए १० दिन शूटिंग की थी। सीरीज की आठवी फिल्म में नए चहरे भी आ सकते हैं।  ल्यूक इवांस  का दावा तगड़ा है। बहरहाल, होगा क्या यह समय के साथ पता लगता रहेगा।  फिलहाल तो इस हफ्ते तक इंतज़ार करना ही होगा, जब तक यूनिवर्सल की बैठक नहीं हो जाती।


Embedded image permalink

एक गायब किरदार पर बॉलीवुड की फ़िल्में !

एक आदमी को गायब होने की ताक़त मिल जाती है।  उसके सामने दो विकल्प हैं - या तो वह इस ताकत का अच्छे कामों के लिए उयपोग करे या फिर बिलकुल बुरा बन जाये।  गायब हो जाने वाला शख्स यानि मिस्टर एक्स अच्छे काम करने के लिए इस ताकत का इस्तेमाल करता है।  लेकिन, इसके लिए उसे अपनी खूबसूरत पत्नी से अलग होना होगा।  यह कहानी है डायरेक्टर विक्रम भट्ट की साईं-फ़ाई, थ्रिलर फिल्म 'मिस्टर एक्स' की।  इस फिल्म में मिस्टर एक्स का किरदार इमरान हाशमी कर रहे हैं।  उनकी खूबसूरत पत्नी अमायरा दस्तूर बनी हैं।  निर्माता कंपनी विशेष फिल्म्स ने 'मिस्टर एक्स' के एसएफएक्स पर काफी मेहनत की है।  बकौल इमरान हाशमी इसे 'अवेंजर्स की टक्कर का' बनाया गया है। दर्शकों को कुछ बेहतरीन दृश्य देखने को मिल सकते हैं।  इस फिल्म में इमरान हाशमी की परंपरा में इमरान हाशमी और अमायरा दस्तूर की बीच गायब चुम्बन हैं।  लेकिन, कहते हैं इमरान हाश्मी' "मिस्टर एक्स मेरी पहली पारिवारिक फिल्म है।"
'मिस्टर एक्स' पारिवारिक है या विज्ञानं फैंटसी या फिर कुछ और, लेकिन इतना तय है कि  इस फिल्म का नायक गायब हो सकता है।  वह  गायब हो कर अपनी प्रेमिका से रोमांस कर सकता है, अपने प्यार के दुश्मनों से दो दो हाथ कर सकता है, बुरे आदमियों या बुराइयों को ख़त्म करने का बीड़ा उठा सकता है, वह देश भक्त भी हो सकता है।  ऐसे ही कुछ गायब नायकों के कारनामों पर एक नज़र डालना मज़ेदार अनुभव हो सकता है -
मिस्टर एक्स -   महेश भट्ट के पिता और इमरान हाश्मी के नाना नानाभाई भट्ट ने १९५७ में हॉलीवुड फिल्म 'ए इनविजिबल मैन ' से प्रेरित हो कर 'मिस्टर एक्स' का निर्माण किया था।  इस फिल्म में अशोक कुमार मिस्टर एक्स बने थे।  उनकी नायिका नलिनी जयवंत थी।  इस फिल्म में दर्शकों ने हवा में उठती हुई औरत, पिस्तौल और फर्नीचर देखा।  इस फिल्म में पहली बार एक गायब आदमी सिगार पी रहा था। इस फिल्म की ट्रिक फोटोग्राफी ख़ास थी। बताते हैं कि बाद में इस फिल्म को १९६५ में 'आधी रात के बाद' टाइटल के साथ दोबारा रिलीज़ किया गया।
मिस्टर एक्स इन बॉम्बे - निर्देशक शांतिलाल सोनी की साईं-फ़ाई एडवेंचर कॉमेडी फिल्म 'मिस्टर एक्स इन बॉम्बे' १९६४ में रिलीज़ हुई थी।  इस १२६ मिनट लम्बी श्वेत-श्याम फिल्म में किशोर कुमार और कुमकुम की मुख्य भूमिका थी।  शोभा यानि कुमकुम एक अमीर लड़की है।  उसका प्रोफेसर पिता एक एक्सपेरिमेंट के दौरान अपने एक कर्मचारी को कुछ पीने को देता है।  उसे पीते ही कर्मचारी मर जाता है।  अब उसका दोस्त मनोहर इस लाश के सहारे प्रोफेसर के ब्लैकमेल करने लगता है।  वह चाहता है कि प्रोफेसर अपनी बेटी शोभा की शादी उससे कर दे।  शोभा कवि सुदर्शन से प्यार करती है।  सुदर्शन उससे शादी करना चाहता है तो वह मना कर देती है।  इस पर सुदर्शन एक नोट छोड़ जाता है कि  वह आत्महत्या कर रहा है।  इसके बाद शोभा को हर रात सुदर्शन तो दिखाई नहीं देता, लेकिन उस की आवाज़ सुनाई देती है।  लेकिन, यह फिल्म आत्मा का मामला नहीं थी।  फिल्म के लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जोड़ी के गीत 'खूबसूरत हसीना, मेरे मेहबूब क़यामत होगी, आदि जैसी गीत ज़बरदस्त हिट हुए थे।  यह पहली हिंदी फिल्म थी, जिसका नायक अदृश्य हो जाता है।
एलान-  निर्देशक के रमनलाल की थ्रिलर फिल्म 'एलान' का नायक नरेश एक फ्रीलान्स जर्नलिस्ट है। एक अख़बार का एडिटर उसे एक वीराने द्वीप में इन्वेस्टीगेशन के लिए भेजता हैं। वहां उसे गार्डों द्वारा पकड़ कर जेल में डाल दिया जाता है।  जेल की कोठरी में उसे के वैज्ञानिक मिलता है, जो उसे बताता है कि  उसने एक एटॉमिक रिंग की ईज़ाद की है, जिसे मुंह में डाल कर कोई भी गायब हो सकता है।  इतना बता कर वैज्ञानिक मर जाता है।  नरेश रिंग ले कर गायब हो जाता है और अंडरवर्ल्ड के लोगों को ख़त्म करने लगता है।  इस फिल्म में विनोद मेहरा, विनोद  खन्ना, रेखा, मदनपुरी, राजेन्द्रनाथ, आदि की मुख्य भूमिका थी।  यह एलान १९७१ में रिलीज़ हुई थी।
मिस्टर इंडिया- शेखर कपूर की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' बॉलीवुड की सबसे सफल साईंफ़ाई फिल्म मानी जाती है।  १९८४ में रिलीज़ इस फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी, अमरीश पूरी, अशोक कुमार, अन्नू कपूर और सतीश कौशिक की भूमिका वाली इस फिल्म में अनिल कपूर अनाथ बच्चों को पालते हैं।  एक दिन उनके हाथ एक ब्रेसलेट लग जाता है, जिसे पहनते ही वह गायब हो जाते हैं।  ठीक मिस्टर एक्स इन बॉम्बे के किशोर कुमार की तरह मिस्टर इंडिया के अनिल कपूर भी देश के दुश्मनों को ठिकाने लगाते हैं।  इस फिल्म ने श्रीदेवी को मिस्टर इंडिया की मिस इंडिया बना दिया था।
मिस्टर एक्स उर्फ़ एक आदमी- ख्वाजा अहमद अब्बास की इस फिल्म में अमोल पालेकर और इम्तियाज़ खान ने इनविजिबल करैक्टर किया था। फिल्म में शबाना आज़मी, रोहिणी हट्टंगड़ी, परीक्षित साहनी और सईद जाफरी ने भी अभिनय किया था। यह फिल्म १९८८ में रिलीज़ हुई थी।
गायब-  विष्णु को हर कोई लताड़ लगाता रहता है। प्रवाल रमन की तुषार कपूर और अंतरा माली अभिनीत फिल्म गायब में विष्णु यानि तुषार कपूर अपनी प्रेमिका के बॉयफ्रेंड से पिटने के बाद समुद्र के किनारे मिली एक मूर्ती से गुज़ारिश करता है कि वह उसे गायब कर दे।  घर पहुँच कर तुषार को मालूम पड़ता है कि  वह सचमुच गायब हो गया है।  अपनी इस गायब होने की शक्ति से वह अपनी प्रेमिका को पाने में सफल तो हो जाता है, लेकिन एक डकैती डाल कर फंस भी जाता है।यह फिल्म २००४ में रिलीज़ हुई थी।
गायब ……लेकिन भूत नहीं- कुछ हिंदी फिल्मों में किरदार मर कर अपने बच्चे, पति या परिवार की मदद करता है। यह घोस्ट इफ़ेक्ट था। घोस्ट १९९० मे रिलीज़ एक हॉलीवुड फिल्म थी।  इस फिल्म में पैट्रिक स्वेज़ की हत्या हो जाती है।  अब उनकी आत्मा अपनी पत्नी डेमी मूर को बचाने के लिए अपने दुश्मनों से बदला लेती है।  इस फिल्म पर निर्देशक बी सुभाष ने शीबा और राहुल रॉय को लेकर फिल्म 'प्यार का साया' का निर्माण किया।  लेकिन, बी सुभाष फिल्म का भारतीयकरण नहीं कर सके।  पूरी फिल्म घोस्ट की नक़ल थी।  इसलिए यह फिल्म इंडिया बॉक्स ऑफिस पर असफल रही।  वहीं दूसरी ओर निर्देशक अजय कश्यप ने 'घोस्ट' का भारतीयकरण कर इसे 'माँ' टाइटल से बनाया।  फिल्म में जया प्रदा और जीतेन्द्र ने मुख्य भूमिका की थी।  जयाप्रदा देसी पैट्रिक स्वेज़ बनी थी।  फिल्म सफल हुई।  'चमत्कार' फिल्म में नसीरुद्दीन शाह का भूत करैक्टर शाहरुख़ खान की मदद करता है।
होलो मैन- मिस्टर एक्स की एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर ने एक बातचीत में कहा था कि  मिस्टर एक्स का होलो मैन से कोई लेना देना नहीं है। अमायरा के दावे के बावजूद यह जानना ठीक होगा कि 'होलो मैन' क्या थी! २००० की पॉल वेरहोएवेन निर्देशित केविन बेकन, एलिज़ाबेथ शुए और जोश ब्रोलिन अभिनीत साईं-फाई फिल्म होलो मेन में एक साइंटिस्ट एक ऐसा सीरम विकसित कर लेता है, जैसी किसी के इंजेक्ट कर दिया जाये तो वह गायब हो जाता है।  वैज्ञानिक इस इंजेक्शन अपने सहायक को लगा देता है, जिसकी प्रेमिका को वह पाना चाहता है।  मिस्टर एक्स वास्तव में होलो मैन का रीमेक है या नहीं, इसका पता तो १७ अप्रैल को ही चल सकेगा, जब मिस्टर एक्स रिलीज़ होगी।


राजेंद्र कांडपाल


क्या सिंगर येशुदास की बॉलीवुड में वापसी हो रही है ?

दर्शकों को सेवेंटीज की फ़िल्में याद होंगी ।  इन फिल्मों में जब भी अमोल पालेकर और उनके समकालीन अभिनेता गाते थे, येशुदास की मखमली आवाज़ कानों में रास घोलने लगती थी। 'जब दीप जले आना, गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा, आये न बालम का करू सजनी, आज से पहले आज से ज़्यादा, आदि सुमधुर गीत पुरानी यादों में गुम कर देते हैं। येशुदास ने हिंदी फिल्म 'आनंद महल' के लिए पहली बार हिंदी गीत गया था।  लेकिन, पहला रिलीज़ गीत था फिल्म 'छोटी सी बात' का।  यह दोनों फ़िल्में १९७२ की थी।  येशुदास को शोहरत मिली १९७६ में रिलीज़ राजश्री बैनर की फिल्म 'चितचोर' से।  इस फिल्म में उन्होंने अमोल पालेकर के लिए गीत गाये थे।  इसके बाद येसूदास ने नैया, सुनयना, सावन को आने दो, चश्मे बद्दूर, सदमा, आदि फिल्मों के गीत गाये।  फिर न जाने क्या हुआ, येशुदास हिंदी फिल्मों से गायब हो गए।  उन्होंने खुद को दक्षिण की फिल्मों तक सीमित कर लिया। ऐसे सुरीली-मखमली आवाज़ वाले येशुदास की आवाज़ फिल्म दर्शकों को फिल्म 'बेयरफुट टू गोवा' के 'ओ नैना रे' गीत में सुनाई देगी। खबरों में कहा जा रहा है कि येशुदास की बॉलीवुड में वापसी हो रही है।  लेकिन, क्या सचमुच येशुदास हिंदी फिल्मों में वापसी कर रहे हैं ? शंका के तीन कारण हैं।  येशुदास ने १९९७ में ए आर रहमान के लिए रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'दौड़' का संजय दत्त पर फिल्माया गया 'ओ भंवरे' गीत गया था। फिल्म फ्लॉप हुई थी।  येशुदास की वापसी भी नहीं हो सकी। अब १८ साल बाद, 'बेयरफुट टू गोवा' से उनकी वापसी नहीं कही जा सकती।  क्योंकि येशुदास ने यह गीत चेन्नई के एक स्टूडियो में रिकॉर्ड करवाया है, न कि मुंबई में । सबसे बड़ी बात ! आज के शोर शराबे वाले संगीत में येशुदास की आवाज़ फिट नहीं बैठती।  ऐसे में वह लीक से हटकर बनी 'बेयरफुट टू गोवा' जैसी फिल्मों के इक्कादुक्का गीत गाने के लिए ही बुलाये जा सकते हैं।   इसे उनकी वापसी नहीं कहा जा सकता !

अल्पना कांडपाल

जारी हुआ 'एबीसीडी २' का पोस्टर


Tuesday, 14 April 2015

आईफा में यूटीवी की फिल्मों का जलवा

थोड़ी देर पहले, मुंबई में आईफा यानि इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवार्ड्स के १६ वें संस्करण के लिए फिल्मों के नॉमिनेशन का ऐलान कर दिया गया।  इन नॉमिनेशन में यूटीवी की फिल्मों का जलवा नज़र आता है।  इस बैनर की दो फिल्मों '२ स्टेट्स' और 'हैदर' ने क्रमशः ९ और ८ नामांकन झटके।  पिछले साल रिलीज़, राजकुमार हिरानी और आमिर खान की फिल्म 'पीके' को ६ और कंगना रनौत की फिल्म क्वीन को ५ नामांकन मिले।  'हाईवे' और 'एक विलेन' को भी नॉमिनेशन मिले।  हैदर को बेस्ट फिल्म, डायरेक्टर, एक्टर, सपोर्टिंग मेल और फीमेल एक्टर, निगेटिव करैक्टर, संगीत और मेल प्ले बैक सिंगर की श्रेणी में नामांकन मिले। २ स्टेट्स को भी श्रेष्ठ फिल्म, निर्देशक, लीड एक्टर और एक्ट्रेस, सह अभिनेता और अभिनेत्री, संगीत, कहानी और गीत की श्रेणी में नामांकन मिले हैं। इस बार श्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में हैप्पी न्यू ईयर के शाहरुख़ खान का मुक़ाबला पीके के आमिर खान, बैंग बैंग के ह्रितिक रोशन, २ स्टेट्स के अर्जुन कपूर, हैदर के शाहिद कपूर और हाईवे के रणदीप हुडा से होगा।  कंगना रनौत को क्वीन के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब जीतने के लिए हैप्पी न्यू ईयर की दीपिका पादुकोण, मैरी कॉम की प्रियंका चोपड़ा, मर्दानी की रानी मुख़र्जी, २ स्टेट्स की अलिया भट्ट और पीके की अनुष्का शर्मा को पछाड़ना होगा।  क्वीन के विकास बहाल, हैदर के विशाल भारद्वाज, पीके के राजकुमार हिरानी, २ स्टेट्स के अभिषेक वर्मन और हाईवे के इम्तियाज़ अली श्रेष्ठ निर्देशक साबित होने की होड़ में हैं।  आइफा अवार्ड्स हर साल १३ श्रेणियों में दिए जाते हैं।  यह पुरस्कार हर साल किसी विदेशी भूमि पर ही दिए जाते हैं। इस साल  यह पुरस्कार कुआलालम्पुर मलेशिया में ५- ७ जून को दिए जायेंगे।