कमल हासन और अनंत महादेवन का नाता पुराना है। अनंत महादेवन ने कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम', 'उत्तम विलेन' और अब 'पापनशम' में काम किया है। वह विश्वरूपम के सीक्वल 'विश्वरूपम २' में भी अभिनय कर रहे हैं। बॉलीवुड के दर्शक जानते हैं कि अनंत महादेवन फिल्म डायरेक्टर भी हैं। थ्रिलर फिल्मों की उनकी ख़ास शैली है। पिछले साल रिलीज़ साठ के दशक के बॉलीवुड पर फिल्म 'एक्सपोज़' में उन्होंने अच्छा रहस्य बांधा था। अब उनकी एक स्वतंत्रता सेनानी की बायोपिक 'गौर हरी दास्तान- द फ्रीडम फाइल' १४ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में एक स्वतंत्रता सेनानी के खुद को सेनानी साबित करने के लिए झेली गई कठिनाइयों का मार्मिक चित्रण हुआ है। जब कमल हासन को अपनी फिल्म 'पापनाशम' के प्रचार के दौरान यह मालूम पड़ा कि अनंत ने एक स्वतंत्रता सेनानी की कहानी पर फिल्म बनाई है तो वह फिल्म देखने की इच्छा प्रकट करने से खुद को रोक नहीं पाये। खुद कमल हासन ने स्वतंत्रता संग्राम का चित्रण करने वाली फिल्म 'हे राम' का निर्देशन किया था। कमल हासन ने खुद द्वारा निर्देशित फिल्म 'इंडियन' में स्वतंत्रता सेनानी का किरदार किया था। बहुमुखी प्रतिभा के धनी कमल हासन का 'गौर हरी दास्तान' देखने की इच्छा जताना अनंत महादेवन के लिए किसी अवार्ड पाने से काम नहीं हैं। इसीलिए पापनाशम का प्रचार ख़त्म हो जाने के बाद अनंत अपनी फिल्म को कमल को दिखाएंगे। वैसे कमल हासन के लिए यह आश्चर्य की बात थी कि अनंत ने अपनी फिल्म ३० शिड्यूल में पूरी कर ली।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 4 July 2015
कमल हासन देखना चाहेंगे स्वतंत्रता सेनानी गौर हरी की दास्तान !
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
विनोद खन्ना का तीसरा बेटा भी बॉलीवुड में
कभी सुपर स्टारडम के लिए अमिताभ बच्चन को चुनौती अभिनेता विनोद खन्ना के तीसरे बेटे साक्षी खन्ना का भी बॉलीवुड डेब्यू होने वाला है। वह संजय लीला भंसाली की फिल्म से अपना डेब्यू करेंगे। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने ही लिखा है। संजय लीला भंसाली ने तीन साल पहले देखा था और उसी समय उनके लिए स्क्रिप्ट फाइनल कर दी थी। फिर संजय गोलियों की रासलीला : राम-लीला और बाजीराव मस्तानी में व्यस्त हो गए। अब बाजीराव मस्तानी की रिलीज़ के बाद संजय लीला भंसाली साक्षी की फिल्म की शुरुआत करेंगे। यह एक म्यूजिकल रोमांस फिल्म होगी। उल्लेखनीय है कि साक्षी के पिता विनोद खन्ना आज भी अभिनय की दुनिया में सक्रिय हैं। वह रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में ख़ास भूमिका में नज़र आएंगे । साक्षी खन्ना के दो बड़े भाई राहुल और अक्षय का भी फिल्मों में अपना मुकाम रहा है। हालाँकि, राहुल ने इक्का दुक्का हिंदी फ़िल्में ही की। लेकिन, अक्षय खन्ना ने हिंदी फिल्मों में. बॉर्डर, ताल, दिल चाहता है, हमराज़, दीवानगी, हंगामा, दीवाना, रेस, आदि फिल्मों के साथ, लम्बी पारी खेली। फिलहाल, राहुल और अक्षय हिंदी फिल्मों में कम सक्रिय है। अब समय बताएगा कि क्या साक्षी खन्ना अपने पिता की तरह बॉलीवुड में लम्बी पारी खेलने आ रहे हैं। हालाँकि, संजय लीला भंसाली को लगता है कि साक्षी खन्ना में बहुत कुछ विनोद खन्ना जैसा है।
Labels:
नए चेहरे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 3 July 2015
अरिजीत सिंह के गाये फिल्मी गीत सुनने के लिए
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 2 July 2015
ग्लोबल मूवी मगज़ीन जुलाई २०१६
Labels:
कवर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
करीना कपूर का इको फ्रेंडली स्टाइल
अभिनेत्री करीना कपूर बड़े परदे पर जिस भी अंदाज़ या स्टाइल में नज़र आये, उससे आज की युवा पीढ़ी बहुत ही जल्द आकर्षित हो जाती हैं। इसीलिए ये कहना ठीक होगा की करीना आज के युवा पीढ़ी की स्टाइल आइकन हैं। करीना कपूर जो भी ऑउटफिट पहनती हैं, वह उसमे बेहद खूबसूरत नज़र आती हैं। जबकि, करीना हमेशा से वही ऑउटफिट पहनती हैं जिसमे वे खुद को कंफर्टबल महसूस करती हैं। सूत्रों का कहना है की करीना इन दिनों इको फ्रेंडली फैशन को बड़े पैमाने पर महत्व दे रही हैं। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि जब वह अपने समर वेकेशन पर मालदीव गयी थी, वहां पर भी वह इको फ्रेंडली ऑउटफिट में नज़र आई। जिसकी वजह से वह सोशियल मीडिया पर चर्चा में बनी रही। करीना कपूर अपने फैमिली और फ्रेंड्स को भी इको फ्रैंडली कपडे पहनने के लिए के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। करीना के करीबी सूत्र का कहना है कि "करीना हमेशा से ही इको फ्रेंडली कपड़ो में नज़र आती हैं। वह खुद महसूस करती हैं कि यह हमारे पर्यावरण को भी बेहतरीन बनाये रखेगा।"
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
विद्या बालन की 'समानता'
पिछले महीने १० जून को अभिनेत्री विद्या बालन ने हिंदी फिल्मों में १० साल पूरे कर लिए। इस बीच उन्होंने परिणीता के अलावा कहानी, द डर्टी पिक्चर, इश्क़िया, पा, भूल भुलैया, बॉबी जासूस, जैसी फिल्में करी। अब इस साल वह लगातार चौथी बार इंडियन फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबोर्न का मुख्य चेहरा बनने जा रही हैं। यह फेस्टिवल २०१२ से शुरू हुआ। तबसे वह लगातार इस फेस्टिवल में हिस्सा लेती चली आ रही हैं। इस साल 14 से 27 अगस्त 2015 तक ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न शहर में होने वाले इस फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है । इस साल फेस्टिवल की थीम 'समानता' है, जिसे खुद विद्या बालन ने ही सुझाया है । यह फेस्टिवल भावी फिल्मकारों के लिए एक ऐसा अवसर है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन कर सकते है । इस थीम के बारे में विद्या बालन कहती है, "आज के समय में स्वतंत्र और समान दुनिया की परिकल्पना से ज़्यादा ज़रूरी शायद ही कुछ दूसरा हो सकता है ।" विद्या बालन को विश्वास है कि कला और फिल्में, परिस्थितियों, द्रष्टिकोणों और मानसिकताओं को बदलने का माद्दा रखती हैं।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'आल इज़ वेल' का ट्रेलर लांच (फोटोज)
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
शाहरुख़ खान की फिल्म रईस की नायिका माहिरा की फिल्म 'बिन रोये'
पाकिस्तानी सीरियल 'हमसफ़र' की नायिका माहिरा खान बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान की फिल्म 'रईस' में उनकी नायिका बन कर आ रही हैं। 'रईस' अगले साल ईद में रिलीज़ होनी है। लेकिन, इससे पहले इसी ईद में माहिरा खान की एक पाकिस्तानी फिल्म 'बिन रोये' रिलीज़ होने जा रही है। 'बिन रोये' दो बहनों के प्यार और विश्वासघात की कहानी है। एक आदमी इन दोनों बहनों के बीच के समर्पण को परखने के लिए दोनों बहनो से अलग अलग मोहब्बत का नाटक करता है। इस फिल्म में माहिरा के अलावा हुमायूँ सईद, अर्मीना राणा खान, अदील हुसैन, जावेद शेख, जहान्ज़ेब खान और ज़ेबा बख्तियार खास भूमिकाओं में हैं। 'बिन रोये' में माहिरा के अलावा दर्शक ज़ेबा बख्तियार को रणधीर कपूर की फिल्म 'हिना' मे ऋषि कपूर की नायिका के बतौर देख चुके हैं। जावेद शेख कई हिंदी फिल्मों में चरित्र भूमिकाये करते नज़र आते हैं। निर्माता मोमिना दुरैद की फिल्म 'बिन रोये' का निर्देशन शहज़ाद कश्मीरी के साथ खुद मोमिना ने किया है। इस फिल्म का वर्ल्डवाइड वितरण हम फिल्म्स और बी ४ यू फिल्म्स कर रहे हैं। फिल्म ईद वीकेंड में रिलीज़ हो रही है।
Labels:
सरहद पार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बाजीराव मस्तानी के सेट पर भंसाली का इफ्तार
संजयलीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग आजकल मुंबई में फिल्म सिटी में हो रही है। इस फिल्म का शिड्यूल मैराथन है। तमाम कलाकार और तकनीशियन कई कई घंटा लगातार शूट कर रहे हैं। इसी वजह से रणवीर सिंह के फिल्म सिटी के पास फ्लैट किराए पर लेकर रहने की खबरें भी आई थी। भंसाली अच्छे फिल्मकार होने के अलावा अच्छे इंसान भी हैं। उनकी फिल्म की यूनिट के कई सदस्य मुस्लमान भी हैं। शूटिंग में उनकी व्यस्तता और रोज़ेदारी को देख कर संजय लीला भंसाली ने उनके लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। यह कहना ज़्यादा ठीक होगा कि यह तमाम यूनिट के लिए इफ्तार कम ब्रेक पार्टी थी। इस इफ्तार पार्टी का मेनू खुद भंसाली ने तय किया। सोर्स बताते हैं कि इस इफ्तार पार्टी में बिरजू महाराज भी मौजूद थे। क्योंकि, वह आजकल प्रियंका चोपड़ा पर सोलो डांस फिल्मा रहे हैं। बहरहाल, बाजीराव मस्तानी की पूरी यूनिट ने इस बेहद ज़रूरी इफ्तार पार्टी -कम -ब्रेक का जम मज़ा लूटा। और फिर उसके बाद सब फिर काम पर जुट गए बाजीराव मस्तानी के शिड्यूल को समय से पूरा करने में।
Labels:
शूटिंग/लोकेशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
माधुरी दीक्षित चली दक्षिण की ओर
बॉलीवुड की डांसिंग
क्वीन फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का साउथ फिल्मों में डेब्यू होने जा रहा है
. हालाँकि अभी माधुरी दीक्षित ने अनुबंध पत्र साइन नहीं किया है .सूत्रों के
अनुसार माधुरी दीक्षित की पहली साउथ फिल्म एक कन्नड़ फिल्म होगी . डांस पर आधारित
इस कन्नड़ फिल्म का नाम ‘आई हेट डांस’
है . माधुरी दीक्षित इस फिल्म की नायिका नहीं
होंगी . लेकिन, खालिस डांस मूवी
होने के कारण उनका रोल काफी अहम् होगा . फिल्म की नायिका राधिका कुमारास्वामी हैं
. वह कर्णाटक के पूर्व मुख्य मंत्री एच डी देवगौड़ा की पत्नी हैं . वह २००२ से
फ़िल्में कर रही हैं. उनकी इस साल २७ फरवरी को रिलीज़ फिल्म ‘रूद्र तांडव’ को सफलता मिली है . वह इस समय ‘नमागागी’ की रिलीज़ की तयारी में जुटी हुई हैं . इस फिल्म के बाद वह ‘आई हेट डांस’ पर काम शुरू करेंगी . चूँकि, ‘आई हेट डांस’ नृत्य आधारित फिल्म है, इसलिए राधिका की हरचंद कोशिश थी कि माधुरी
दीक्षित फिल्म में काम करने को तैयार हो जाएँ . इस फिल्म की प्रोडूसर राधिका ही
हैं . अगर, माधुरी दीक्षित
अंतिम रूप से फिल्म में काम करने को तैयार हो गई तो ‘आई हेट डांस’ की शूटिंग १ नवम्बर से शुरू हो जायेगी . बताते
चले कि १ नवम्बर राधिका कुमारस्वामी की जन्म तिथि है .
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 1 July 2015
पंद्रह सौ स्क्रीन्स में दम ख़म दिखाएगी दक्षिण की 'बाहुबली'
शेष भारत में अपनी फिल्मों 'दम मारो दम' और 'डिपार्टमेंट' से पहचाने जाने वाले राणा दग्गुबती की सह भूमिका वाली फिल्म 'बाहुबली' दक्षिण से निकल कर शेष भारत में अपना दम ख़म दिखाने के लिए तैयार है। राणा दग्गुबती के साथ प्रभाष, तमन्ना और अनुष्का शेट्टी अभिनीत एस एस राजामौली निर्देशित ऐतिहासिक फंतासी फिल्म 'बाहुबली' जहाँ दक्षिण में तमिल और तेलुगु के दो हजार प्रिंट्स में रिलीज़ हो रही हैं। वही शेष भारत में इस फिल्म को १५०० सौ स्क्रीन्स में रिलीज़ किया जा रहा है। पूरी दुनिया में प्रभाष की फिल्म के कुल चार हजार प्रिंट रिलीज़ किये जा रहे हैं। 'बाहुबली' दो हिस्सों में बनी ढाई सौ करोड़ लागत वाली फिल्म है। लेकिन, इसके बावजूद इस फिल्म को हिंदी बेल्ट में इतनी बड़ी रिलीज़ मिल जाना करण जौहर जैसे निर्माता के दम का ही बूता है। करण जौहर ने फिल्म का म्यूजिक रिलीज़ मुंबई में भी पूरे ताम झाम के साथ करवाया। उन्होंने फिल्म का हिंदी पोस्टर भी रिलीज़ किया। यही कारण है कि राणा दग्गुबती के अलावा किसी जाने पहचाने चहरे के न होने के बावजूद 'बाहुबली' का दम देखने के लिए हिंदी दर्शक तैयार हैं।
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
स्टार ट्रेक बियॉन्ड
पिछले दिनों हॉलीवुड से खबर थी कि तीसरी स्टार ट्रेक फिल्म की शूटिंग वैन्कूवर में शुरू हो गई है। अब सिमोन पेग ने यह रहस्य खोल दिया है कि स्टार ट्रेक सीरीज की तीसरी फिल्म का शीर्षक ‘स्टार ट्रेक बियॉन्ड’ होगा। इस फिल्म को फ़ास्ट एंड फ्युरिअस सीरीज की फिल्मों के निर्देशक जस्टिन लिन डायरेक्ट कर रहे हैं। अभी इस फिल्म का प्लाट साफ़ नहीं है। मगर पूरी संभावना है कि कप्तान किर्क और उनके साथी ब्रह्माण्ड के काफी अन्दर नई ज़िंदगी और नई संस्कृति के लिए नई दुनिया की खोज करते नज़र आयें। इस फिल्म में कैप्टेन किर्क की भूमिका क्रिस पाइन करेंगे। उनके साथियों स्पॉक, डॉक्टर मैककॉय, उहुरा, स्कॉटी, सुलू और चेकोव का किरदार क्रमशः ज़चरी कुइंतो, कार्ल अर्बन, जोए सल्दाना, सिमोन पेग, जॉन चो और अन्तोन येल्चिन करेंगे। स्टार ट्रेक बियॉन्ड की कहानी डौग जुंग के साथ सिमोन पेग ने ही लिखी है। यह भी पता चला है कि फिल्म के विलेन इदरिस अल्बा होंगे। सोफ़िया बौटेल्ला को भी महत्वपूर्ण भूमिका में लिया गया है। फिलहाल, इन सभी खबरों की पैरामाउंट पिक्चरस से पुष्टि होनी है। स्टार ट्रेक बियॉन्ड की यूके रिलीज़ के लिए अगले साल ८ जुलाई की तारीख निर्धारित की गई है।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
वॉल्यूम २ में गार्डियनस ऑफ़ गैलेक्सी
अंट-मैन के प्रीमियर को जाने से पहले लेखक निर्देशक जेम्स गन ने ट्वीट कर गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी के सीक्वल का ऐलान कर दिया। मार्वेल की इस फिल्म का टाइटल ‘गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २’ होगा। हालाँकि, इस शीर्षक को केविन फ़ीज ने अंट-मैन की प्रेस कांफेरेस में अपनी जुबां से पहले ही फिसला दिया था। हालाँकि, खबरों के अनुसार फ़ीज की जुबान का फिसलना फिल्म के प्रचार की दृष्टि से किया गया था। फिल्म का कथानक अभी बहुत साफ़ नहीं किया गया है। लेकिन, जेम्स गन ने इशारों में यह ज़रूर साफ़ कर दिया है कि यह फिल्म ज्यादा इमोशनल होगी। यह पीटर क्विल के अपने पिता से इमोशनल टकराव का मामला होगा। फिल्म में क्रिस प्राट पीटर क्विल की मुख्य में नज़र आयेंगे। ‘गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २’ की रिलीज़ की तारीख २०१७ में २८ अप्रैल रखी गई है।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
एना गन का फाइनेंसियल तमाशा 'इक्विटी'
अमेरिकन क्राइम ड्रामा सीरीज 'ब्रेकिंग बैड' के वॉटर परिवार की ग्रहणी स्काईलर वॉटर के करैक्टर से मशहूर अभिनेत्री एना गन ने कोई डेढ़ दर्जन फ़िल्में की हैं। अब वह कोई तीन साल बाद मीरा मेनन की इंडिपेंडेंट फिल्म 'इक्विटी' से वापसी कर रही हैं। ब्रेकिंग बैड में एना का बीमार पति बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने के ख्याल से गलत तरह से पैसे कमाने की कोशिश करता है। इस काम में उसकी सहयोगी बनती हैं, उसकी पत्नी स्काईलर। अब यह तो देखने की बात होगी कि वाल स्ट्रीट पर एक महिला निर्देशक के नज़रिये वाली फिल्म 'इक्विटी' में अपने इन्वेस्टर बैंकर के अपने रोल को कितना स्वाभाविक बना पाती हैं। वैसे इस किरदार में एना के लिए अभिनय के पूरे अवसर हैं। एना का इन्वेस्टर बैंकर किरदार एक भारी आर्थिक घोटाले में फंस जाता है। जब वह इन्वेस्टर बैंकर मामले की तह तक जाने की कोशिश करता है, उसे पता चलता है कि वाल स्ट्रीट का संसार तो भयंकर घोटालों का जाला है। इस फिल्म के प्रोडक्शन से अभिनेत्री साराह मेगन और अलीशिया रेनर द्वारा स्थापित ब्रॉड स्ट्रीट पिक्चर्स जुडी हुई है। इस कंपनी का उद्देश्य हॉलीवुड की अभिनेत्रियों के लिए अच्छे और रुचिकर भूमिकाओं वाली फ़िल्में बनाना। एना गन इस समय यूएस टीवी के क्राइम ड्रामा सीरीज क्रिमिनल माइंडस के स्पिन-ऑफ में लिली लैबर्ट का किरदार कर रही हैं।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 30 June 2015
पहलाज निहलानी भी बनायेंगे रीमेक फिल्म
सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी फिर से फिल्म
बनाने जा रहे हैं। बतौर फिल्म निर्माता डेढ़ दर्जन फ़िल्में बना चुके पहलाज निहलानी की आखिरी फिल्म खुशबू २००८ में रिलीज़ हुई थी। उसके बाद से पहलाज की फ़िल्में घोषणाओं से आगे नहीं बढ़ सकी। अब वह दक्षिण की एक फिल्म का रीमेक बनाने जा रहे हैं। आमतौर पर बॉलीवुड
फिल्म निर्माता तेलुगु की हिट एक्शन फिल्मों का हिंदी रीमेक किसी खान अभिनेता या
कुमार या देवगन को लेकर बनाते हैं। पहलाज निहलानी इस भीड़ से अलग १९९० की
हार्ड हिटिंग तेलुगु फिल्म कोमाराम भीम का हिंदी रीमेक बनाएंगे। आज के लिहाज़ से इस
फिल्म का बजट बहुत कम यानि १० करोड़ होगा। तेलुगु फिल्म की कहानी निज़ाम के शासन के
खिलाफ संघर्ष करने वाले एक ट्राइबल युवक की है। बताते हैं कि आज के तेलंगाना के
२०वी शताब्दी के कोमाराम भीम की कहानी को पूरे देश के लोगों को बताने में भारतीय जनता
पार्टी काफी इंटरेस्टेड है। इसके लिए केंद्रीय श्रम मंत्री ने निहलानी से बातचीत
भी की थी। इसके बाद ही पहलाज निहलानी ने इस फिल्म के निर्माता निर्देशक अल्लानी
श्रीधर से रीमेक के अधिकार खरीदने की बात शुरू की। रीमेक के अधिकार पाने के बाद
ही पहलाज निहलानी फिल्म के लिए कास्ट तय करेंगे।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नायिकाओं ने ला दी चेहरों पर मुस्कान
बॉलीवुड के लिए २०१५ की पहली छमाही की शुरुआत काफी निराशाजनक रही थी। अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म तेवर
और बिपाशा बासु की हॉरर फिल्म अलोन जैसी फ़िल्में, जिन पर बॉलीवुड को उम्मीदें थीं, बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक
साबित हुई थी। अक्षय कुमार की बेबी ने दर्शकों और फिल्म उद्योग को खुश कर दिया। लेकिन, बेबी के साथ रिलीज़ सोनम कपूर की बड़ी फिल्म ‘डॉली की डोली’ और उसके बाद
रिलीज़ खामोशियाँ, शमिताभ, रॉय, आदि फिल्मों को असफलता का मुंह देखना नसीब हुआ। इस साल
तेज़ी से उभरते सितारे वरुण धवन की फिल्म ‘बदलापुर’ की सफलता इस मायने में ख़ास थी
कि फिल्म को बढ़िया ओपनिंग भी मिली थी। साफ़ तौर पर बॉक्स ऑफिस मिले जुले रिजल्ट दे
रहा था। एक ओर जहाँ आयुष्मान खुराना की दम लगा के हईशा हिट होती थी तो दूसरी ओर नाना
पाटेकर की फिल्म अब तक छप्पन २ फ्लॉप हो जाती थी। यहाँ तक कि मल्लिका शेरावत की
सेक्स अपील के साथ के सी बोकाड़िया की डर्टी पॉलिटिक्स भी बॉक्स ऑफिस को रास न आई।
मार्च में स्थितियां बदलनी शुरू हुई। इसके लिए ज़िम्मेदार थी बॉलीवुड की
अभिनेत्रियाँ, जो फिल्मों में नायिका का रोल निभाती हैं और नायक के मुकाबले दोयम
दर्जे की मानी जाती हैं। अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘एनएच १०’ को बॉक्स ऑफिस पर
अच्छी सफलता मिली। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका भी कर रही थीं और
फिल्म की निर्माता भी थी। इसी प्रकार राधिका आप्टे की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘हंटर’
और सारा लीओन की रोमांस फिल्म ‘बरखा’ को कुछ सेंटरों में बढ़िया सफलता मिली। इसी बीच
यशराज बैनर की दिबाकर बनर्जी निर्देशित सुशांत सिंह राजपूत की मुख्य भूमिका वाली
फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ की असफलता चौका देने वाली थी। विधु विनोद
चोपड़ा निर्देशित पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ब्रोकन हॉर्सेज’ भारतीय दर्शकों को रास नहीं
आई।
अप्रैल में एक बार फिर नायिका प्रधान फिल्मों ने जोर दिखाना शुरू किया। सनी लियॉन की फिल्म ‘एक पहेली लीला’ की लीला बॉक्स ऑफिस को रास आई। इस फिल्म ने
बढ़िया ओपनिंग भी ली और बढ़िया बिज़नस भी किया। अलबत्ता, कल्कि कोएच्लिन की मार्गरिटा
विथ अ स्ट्रॉ थोडा नरम गई। महेश भट्ट के घर की विज्ञानं फंतासी फिल्म ‘मिस्टर
एक्स’ औंधे मुंह गिरी। अक्षय कुमार ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस को बजा दिया। उनकी
फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ ने यह साबित कर दिया कि दर्शकों को नायक की करप्शन से लड़ाई
रास आती है।
८ मई को नायिका की महत्वपूर्ण भूमिका वाली दो फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ हुई
थी। सनी लियॉन की कुछ कुछ लोचा है के सामने अमिताभ बच्चन, इरफ़ान और दीपिका
पादुकोण की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘पिकू’ थी। ऎसी उम्मीद की जा रही थी कि कुछ
कुछ लोचा है की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी होगी। लेकिन, ‘पिकू’ ने कुछ कुछ लोचा
है को धराशाई कर दिया। पिकू सुपर हिट फिल्म साबित हुई। फिल्म मे दीपिका पादुकोण के
अभिनय को सराहा गया। मई का सबसे बड़ा पतन था फिल्म बॉम्बे वेलवेट का औंधे मुंह
गिरना। जनवरी में रणबीर कपूर के कारण अर्जुन रामपाल की फिल्म ‘रॉय’ को बड़ी ओपनिंग
मिली थी। लेकिन, शायद दर्शक ट्रेलर देख कर फिल्म को भांप जाता है। उन्होंने अनुराग कश्यप
के साठ के दशक के बॉम्बे को नकार दिया। ऐसा लग रहा था कि एक बार फिर फ्लॉप
फिल्मों का सिलसिला शुरू होगा कि कंगना रानौत की दोहरी
भूमिका वाली फिल्म ‘तनु
वेड्स मनु रिटर्न्स’ २२ मई को रिलीज़ हुई। ट्रेड पंडितों के अनुमानों के विपरीत आनंद
एल राज की इस फिल्म ने बढ़िया ओपनिंग ली। कंगना के दिलचस्प अभिनय ने दर्शकों को
इतना लुभाया कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वीकेंड के बाक़ी दिनों में बढ़ता चला
गया। यह फिल्म २०१५ की बॉक्स ऑफिस पर सबसे अच्छा वीकेंड निकालने वाली फिल्म बनी
ही, २०१५ की पहली सेंचुरी फिल्म भी बनी। इस लेख के प्रकाशित होने तक यह फिल्म
घरेलु बॉक्स ऑफिस पर १५० करोड़ का बिज़नस कर लेगी। बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर एक नायिका प्रधान फिल्म का यह
कीर्तिमान होगा।
जून में जोया अख्तर की फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ से सबको उम्मीदें थी। इस
फिल्म में अनिल कपूर और प्रियंका चोपड़ा के अलावा रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, फरहान
अख्तर, शेफाली शाह, आदि कलाकारों की भीड़ जुटी थी, जिनकी बॉक्स ऑफिस पर प्रतिष्ठा
मानी जाती है। लेकिन, फिल्म ठीक ठाक ओपनिंग ही ले सकी। इसके बाद तो पूरे वीकेंड
फिल्म का बिज़नस गिरता ही चला गया। चूंकि, नायिका प्रधान फ़िल्में हिट जा रही थी,
इसलिए विद्या बालन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ के हिट होने की
पूरी उम्मीद थी। लेकिन, ‘हमारी अधूरी कहानी’ को खराब ओपनिंग मिली। दर्शकों
द्वारा इसे पसंद भी नहीं किया गया। यह इमरान हाशमी और विद्या बालन के अलावा भट्ट
कैंप की भी बड़ी असफलता थी। हालाँकि, फिल्म को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में
टैक्स फ्री कर दिया गया था।
बॉलीवुड के चहरे पर मुस्कुराहट फैली हुई है। रेमो डीसुजा की डांस पर फिल्म ‘एबीसीडी
२’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इस फिल्म ने २०१५ की सबसे बड़ी ओपनिंग
ली। ७१ करोड़ का पहला वीक बनाया। यह फिल्म दूसरे हफ्ते में १०० करोड़ का बिज़नस भी
कर लेगी। इस फिल्म की सफलता के साथ ही वरुण धवन और श्रद्धा कपूर लगातार हिट फिल्म
देने वाले एक्टर बन गए हैं।
इस साल की पहली छमाही रणवीर कपूर, अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, विद्या बालन
और अर्जुन कपूर के पतन की छमाही रही, वहीँ इस छमाही ने दीपिका पादुकोण, कंगना
रानौत, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा और श्रद्धा कपूर की प्रतिष्ठा में इजाफा किया। अब
अगली छमाही में बड़ी फिल्मों की भरमार है। सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाई जान से इसकी शुरुआत होगी। उसके बाद लगातार धमाके पर धमाके सुनाई देंगे। यह धमाके बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़
बिज़नस करने के भी होंगे और बड़ी फिल्मों के औंधे मुंह गिरने के भी। तो इंतज़ार किया
जाए अगली छमाही के धमाकों का।
Labels:
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अब 'ब्लिंग' नहीं करेगी सनी लियॉन !
कभी कभी जोश भारी पड़ जाता है। पूर्व पोर्न स्टार और बॉलीवुड बी -ग्रेड फिल्म एक्ट्रेस सनी लियॉन के साथ जो कुछ हुआ, उसे जोश का भारी पड़ना ही कहा जा सकता है। सनी लियॉन कई बार खान अभिनेताओं के साथ काम करने की इच्छा ज़ाहिर कर चुकी हैं। लेकिन, उनकी पोर्न इमेज खान अभिनेताओं को क्या तमाम ए लिस्टर अभिनेताओं को तक बिदका देती है। इसीलिए, फिलहाल सनी लियॉन बॉलीवुड के छोटे अभिनेताओं की हीरोइन ही बन पाई है। अब आते हैं जोश पर! पिछले दिनों सनी लियॉन एक टीवी शो 'स्प्लिट्सविले ८' की शूटिंग गोवा में कर रही थी। वह इस शो की होस्ट हैं। उस समय गोवा में ही अक्षय कुमार की प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' की शूटिंग हो रही थी। 'सिंह इज़ ब्लिंग' के निर्माताओं को लगा कि फिल्म में कोई सरप्राइज आइटम होना चाहिए। 'सिंह इज़ ब्लिंग' की रिलीज़ डेट २ अक्टूबर २०१५ है। इसलिए, इस सरप्राइज आइटम के लिए उन्हें सनी लियॉन ठीक लगी, क्योंकि, उस समय वह निकट ही शूटिंग भी कर रही थी। मुंबई से दूर होने के कारण इस सरप्राइज के बारे में किसी को ख़ास पता भी नहीं चलता। सो सनी लियॉन को फ़ोन किया गया। आश्विन यार्डी के प्रोडक्शन हाउस ग्रेज़िंग गोट से फ़ोन पा कर सनी ख़ुशी से उछाल पड़ी। उनके लिए यह मुंह मांगी मुराद पूरी होने जैसा था। किसी खान अभिनेता की फिल्म न सही, बॉलीवुड के ए लिस्टर अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म से तो वह जुड़ ही रही थी। इसलिए सनी लियॉन ने 'स्प्लिट्सविले' की टीम से रिक्वेस्ट कर, 'सिंह इज़ ब्लिंग' की शूट के लिए एक दिन का टाइम निकाल लिया। अपना सरप्राइज आइटम करके वापस लौट सनी लियॉन बेहद खुश नज़र आ रही थी। इसी ख़ुशी में उन्होंने ट्वीट कर आश्विन यार्डी और अक्षय कुमार को धन्यवाद देकर, इस सरप्राइज को काफी खोल दिया। यह खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गई। ज़ाहिर है कि सनी लियॉन का खुलासा 'सिंह इज़ ब्लिंग' के सरप्राइज को ख़त्म कर गया था। इस पर नाराज़ प्रोडक्शन हाउस ने ट्वीट कर साफ़ कर दिया कि सनी लियॉन को प्रोडक्शन हाउस या आश्विन यार्डी ने नहीं बुलाया था, न ही सनी लियॉन 'सिंह इज़ ब्लिंग' के लिए साइन हैं। इसके साथ ही सनी लियॉन का ए लिस्टर हीरो की फिल्म करने का सपना दरक गया।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 29 June 2015
फ्रीडम चाहे मोर 'अन-फ्रीडम' की प्रीति गुप्ता
लेस्बियन रिलेशन पर निर्देशक राज अमित कुमार की फिल्म 'अन-फ्रीडम' इन दिनों इस फिल्म की नायिका प्रीती गुप्ता के सामने से नग्न फोटो और लेस्बियन किस के सीन लीक होने के कारण चर्चा में है . अन-फ्रीडम प्रीति गुप्ता की पहली फिल्म है, इसके बावजूद प्रीति ने बोल्ड सीन करने से परहेज़ नहीं किया . यहाँ बताते चलें कि कुछ समय पहले एक लघु फिल्म के राधिका आप्टे के फ्रंटल न्यूडिटी वाले सीन भी लीक हो गए थे . उस समय यह चर्चा थी कि यह दृश्य जान बूझ कर सोची समझी प्लानिंग के तहत लीक करवाए गए . अन-फ्रीडम के फोटो लीक होने का मामला भी कुछ वैसा ही लगता है .
Labels:
ट्रेलर,
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या फिर ढाई किलो का साबित होगा सनी देओल का मुक्का
सनी देओल की लम्बे समय से रुकी फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' अपने लीक्ड ट्रेलर के कारण अदालत की दहलीज़ तक जा पहुंची है। इस फिल्म में सनी देओल अपनी अब तक की फिल्मों से अलग संस्कृत के अध्यापक की भूमिका कर रहे हैं। उनके चहरे पर मूंछे हैं और वह धोती कुरता पहने हैं। लेकिन, सनी देओल की फिल्म के अलग फ्लेवर को चौपट कर देती है फिल्म में पात्रों द्वारा बकी गालियां। यहाँ तक कि महिला चरित्र भी ओमकारा टाइप का संवाद बोलते नज़र आती हैं। अदालत से निकल कर और सेंसर की कैंची से बच कर इस
फिल्म का स्वरुप क्या होगा ! लेकिन, अगर 'मोहल्ला अस्सी' इस साल रिलीज़ हुई तो सनी देओल ज़ोरदार वापसी करते नज़र आएंगे। क्योंकि, सनी देओल की इस साल चार फ़िल्में रिलीज़ हो सकती हैं। संयोग यह है कि सनी की चार में से कम से कम दो फ़िल्में विवादों के घेरे में हैं। उनकी एक फिल्म कंगना रनौत के साथ 'आई लव न्यू ईयर' हैं, जो १० जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है। यह फिल्म लम्बे समय से डब्बा बंद है। कंगना रनौत इस फिल्म से खुश नहीं हैं। उन्हें लगता है कि फिल्म निर्माता उनकी 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की सफलता का फायदा उठाने के लिए इस फिल्म को रिलीज़ किया जा रहा है। इसके लिए वह कोर्ट जा पहुंची हैं। दो फ़िल्में निर्माण की अलग अलग स्टेज पर हैं। प्रीटी जिंटा के साथ उनकी फिल्म 'भैया जी सुपरहिट' भी काफी समय पहले बनानी शुरू हुई थी। लेकिन, कुछ विवादों और आर्थिक कठिनाइयों के कारण
यह फिल्म रुक गई। अब पता चला है कि सभी मसले सुलझा लिए गए हैं। अब यह फिल्म जुलाई से शुरू हो जाएगी। 'भैयाजी सुपरहिट के निर्देशक 'राइट या रॉंग' वाले नीरज पाठक हैं। सनी देओल की चौथी फिल्म 'घायल वन्स अगेन' है। सनी देओल अपनी इस फिल्म को जल्द पूरा कर इसी साल रिलीज़ करना चाहते हैं। वह फिल्म के डायरेक्टर खुद हैं। इसलिए फिल्म की शूटिंग तेज़ी से हो रही है। इस फिल्म के १३ नवंबर को रिलीज़ किया जाना है। इन चारों फिल्मों से एक बात साफ़ है कि सनी देओल विश्वास से लबरेज़ हैं। उनकी फिल्म 'आई लव न्यू ईयर' १० जुलाई को यानि सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से ठीक छह दिन पहले रिलीज़ होगी। उसी प्रकार से उनकी फिल्म 'घायल वन्स अगेन' १३ नवंबर को यानि सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के रिलीज़ के दो दिन बाद। इस प्रकार से वह एक साल में दो बार सलमान खान को चैलेंज देते नज़र आ रहे हैं। क्या इसे सनी देओल के ढाई किलो के मुक्के का वज़न समझा जा सकता है ? यह एक ख़ास बात और कि सनी देओल मोहल्ला अस्सी और भैया जी सुपरहिट में वाराणसी के युवक का किरदार कर रहे हैं।
फिल्म का स्वरुप क्या होगा ! लेकिन, अगर 'मोहल्ला अस्सी' इस साल रिलीज़ हुई तो सनी देओल ज़ोरदार वापसी करते नज़र आएंगे। क्योंकि, सनी देओल की इस साल चार फ़िल्में रिलीज़ हो सकती हैं। संयोग यह है कि सनी की चार में से कम से कम दो फ़िल्में विवादों के घेरे में हैं। उनकी एक फिल्म कंगना रनौत के साथ 'आई लव न्यू ईयर' हैं, जो १० जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है। यह फिल्म लम्बे समय से डब्बा बंद है। कंगना रनौत इस फिल्म से खुश नहीं हैं। उन्हें लगता है कि फिल्म निर्माता उनकी 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की सफलता का फायदा उठाने के लिए इस फिल्म को रिलीज़ किया जा रहा है। इसके लिए वह कोर्ट जा पहुंची हैं। दो फ़िल्में निर्माण की अलग अलग स्टेज पर हैं। प्रीटी जिंटा के साथ उनकी फिल्म 'भैया जी सुपरहिट' भी काफी समय पहले बनानी शुरू हुई थी। लेकिन, कुछ विवादों और आर्थिक कठिनाइयों के कारण
यह फिल्म रुक गई। अब पता चला है कि सभी मसले सुलझा लिए गए हैं। अब यह फिल्म जुलाई से शुरू हो जाएगी। 'भैयाजी सुपरहिट के निर्देशक 'राइट या रॉंग' वाले नीरज पाठक हैं। सनी देओल की चौथी फिल्म 'घायल वन्स अगेन' है। सनी देओल अपनी इस फिल्म को जल्द पूरा कर इसी साल रिलीज़ करना चाहते हैं। वह फिल्म के डायरेक्टर खुद हैं। इसलिए फिल्म की शूटिंग तेज़ी से हो रही है। इस फिल्म के १३ नवंबर को रिलीज़ किया जाना है। इन चारों फिल्मों से एक बात साफ़ है कि सनी देओल विश्वास से लबरेज़ हैं। उनकी फिल्म 'आई लव न्यू ईयर' १० जुलाई को यानि सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से ठीक छह दिन पहले रिलीज़ होगी। उसी प्रकार से उनकी फिल्म 'घायल वन्स अगेन' १३ नवंबर को यानि सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के रिलीज़ के दो दिन बाद। इस प्रकार से वह एक साल में दो बार सलमान खान को चैलेंज देते नज़र आ रहे हैं। क्या इसे सनी देओल के ढाई किलो के मुक्के का वज़न समझा जा सकता है ? यह एक ख़ास बात और कि सनी देओल मोहल्ला अस्सी और भैया जी सुपरहिट में वाराणसी के युवक का किरदार कर रहे हैं।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 28 June 2015
कुछ कुछ होता है में शाहरुख़ खान की बेटी सना खान का ऊम्फ फैक्टर (फोटोज)
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)