Sunday, 12 March 2017

बदला हुआ कॉमेडी फिल्मों का चेहरा !

कभी कॉमेडियनों और कॉमेडी फिल्मों का ज़माना था। तब के हास्य अभिनेताओ के लिए पारिवारिक फिल्मों में समान्तर ट्रैक लिखवाये जाते थे।  हीरो-हीरोइन के मुकाबले कॉमेडियन जोड़ी को काफी फुटेज दिया जाता था।  किशोर कुमार, महमूद, जॉनी वॉकर, शोभा खोटे, आदि कॉमेडियनों को हीरो बना कर फ़िल्में बनाई गई।  कॉमेडियन एक्टरों की फिल्मों की नायिका उस ज़माने की बड़ी एक्ट्रेस तक हुआ करती थी।  
कॉमेडियन नदारद 
आज माहौल बिलकुल अलग है। सत्तर के दशक में एक्शन फिल्मों की शुरुआत के साथ ही राजेन्द्रनाथ, धूमल, महमूद, जॉनी वॉकर, जैसे कॉमेडियन नेपथ्य में चले गए।  जब नायक अभिनेताओं ने कॉमेडी करनी शुरू कर दी तो हिंदी फिल्मों से हास्य अभिनेता बिलकुल ख़त्म हो गए। अब ऐसे अभिनेताओं ने कॉमेडी की कमान सम्हाल ली है, जो सीरियस अभिनय कर सकते हैं। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म फ्रीकी अली ऐसा इकलौता उदाहरण फिल्म नहीं। अब तो कॉमेडी के नए नए रूप दिखाई देने लगे हैं।  एक्शन कॉमेडी है तो एडल्ट कॉमेडी भी और सेक्स कॉमेडी भी। रोमकॉम यानि रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्में भी बहुत सी बन रही है।  पिछले साल, यानि २०१६ में अक्षय कुमार ने हाउसफुल ३ जैसी १०० करोड़िया फिल्म दी थी।  एक प्रकार से कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार थ्रिलर फिल्मों के अलावा एक्शन कॉमेडी या रोमकॉम फिल्मों से अपनी कॉमेडी शैली विकसित कर चुके हैं। 
कॉमेडी की भिन्न शैलियों वाली फ़िल्में 
२०१७ की शुरुआत कॉमेडी फिल्म प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक से हुई थी।  लेकिन, यह फिल्म फ्लॉप हुई। इसके बाद रिलीज़ क्राइम कॉमेडी फिल्म कॉफ़ी विथ डी भी फ्लॉप हुई। अलबत्ता अक्षय कुमार की 
एक्शन और रोमांस वाली कॉमेडी ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी २ ने कॉमेडी फिल्मों के १०० करोड़ कमाने का सिलसिला शुरू कर दिया है।  इस साल भिन्न शैली की कई कॉमेडी फ़िल्में रिलीज़ होंगी। मसलन, रोमांस-कॉमेडी (बद्रीनाथ की दुल्हनिया, फिल्लौरी, भँवरे, मेरी प्यारी बिंदु, हाफ गर्लफ्रेंड, बरेली की बर्फी, मुबारकां), एक्शन- कॉमेडी (आ गया हीरो, जुड़वा २), ड्रामा- कॉमेडी (अनारकली ऑफ़ आरा, जग्गा जासूस, नूर) के अलावा अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन, अक्षय कुमार की रोमांस व्यंग्य फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा तथा हास्य से भरपूर के विज्ञानं फंतासी फ़िल्म भी रिलीज़ होगी। ऎसी कोई फिल्म सीरियस मोड़ ले सकती है। लेकिन, उसका ट्रीटमेंट कॉमेडी की छौंक के साथ ही होगा। जैसे सोनाक्षी सिन्हा की अप्रैल में रिलीज़ होने जा रही फिल्म नूर है।  यह एक ऎसी पत्रकार की कहानी है, जो जिस किसी काम को करने की कोशिश करती है, कुछ न कुछ गड़बड़ हो जाती है। यह कॉमेडी ट्रैक से शुरुआत करती फिल्म मध्यांतर के बाद गंभीर मोड़ लेती है। इस साल की ख़ास बात यह होगी कि कोई भी एडल्ट कॉमेडी या सेक्स कॉमेडी फिल्म रिलीज़ नहीं होगी। गोविंदा और आज का गोविंदा वरुण धवन 
अस्सी के दशक के कॉमेडियन हीरो गोविंदा की एक्शन कॉमेडी फिल्म आ गया हीरो रिलीज़ होगी। लेकिन इस फिल्म की रिलीज़ से एक हफ्ता पहले आज के गोविंदा वरुण धवन की रोमकॉम फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया रिलीज़ हो जाएगी।  वरुण धवन खुद को आज का गोविंदा मानते हैं।  वह बेहतर अभिनय भी कर लेते हैं और अच्छे डांसर भी है।  वह जुडवा के सीक्वल जुडवा २ में सलमान खान के जूते में पैर डाल रहे होंगे। वरुण धवन सही मायनों में कॉमेडियन हीरो हैं।   
सीरियस रोल करने वाले कॉमेडियन 
अब हिंदी फिल्मों में हरफनमौला युवा अभिनेता आ गए हैं।  यह अभिनेता अच्छी कॉमेडी भी कर जाते हैं और सीरियस रोल भी कर लेते हैं। अमित साध को ही लीजिये।  उन्होंने कॉमेडी ड्रामा फिल्म रनिंग शादी डॉट कॉम की थी तो वह एक्शन थ्रिलर सरकार ३ में खून खराबा करने को तैयार रहने वाला किरदार कर रहे हैं।  संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्डा, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, आदि जिस शिद्दत के साथ सीरियस रोल कर सकते हैं, उसी शिद्दत से हास्य अभिनय भी कर ले जाते हैं। पंकज त्रिपाठी को पहचानते हैं आप ! वही गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के सुल्तान कुरैशी ! वह जितना अच्छा अभिनय खल भूमिकाओं में करते हैं, उतना ही सीरियस कॉमेडी अभिनय अपनी फुकरे, ग्लोबल बाबा और दिलवाले जैसी फिल्मों में कर ले जाते हैं। संजय मिश्र भी लाजवाब हैं। वह गंभीर और हास्य फिल्मों को पूरी महारत से करते हैं। ऋचा चड्डा ने दिबाकर बनर्जी की कॉमेडी फिल्म ओये लकी लकी ओये से अपने करियर की  शुरुआत की थी।  वह जितनी सफल कॉमेडी फिल्मों (बेनी और बबलू, फुकरे, आ गया हीरो) में हैं, उतनी ही सफल गंभीर फिल्मों (गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, रामलीला, मसान, चाक एंड डस्टर) में भी हैं। सलमान खान के साथ फिल्म प्रेम रतन धन पायो में राजकुमारी चन्द्रिका की गंभीर भूमिका करने वाली स्वरा भास्कर फिल्म अनारकली ऑफ़ आरा में हंसा हंसा के लोटपोट भी कर रही हैं। विक्की डोनर के हीरो आयुष्मान खुराना की इस साल तीन कॉमेडी फ़िल्में मेरी प्यारी बिंदु, बरेली की बर्फी और शुभ मंगल सावधान रिलीज़ होंगी। राजकुमार राव ने शाहिद और अलीगढ से अपनी गंभीर अभिनेता वाली इमेज बना रखी है। यही राजकुमार राव बरेली की बर्फी के अलावा फिल्म फाइव वेडिंग्स और शिमला मिर्ची में बढ़िया कॉमेडी करते नज़र आएंगे। पिछले साल फिल्म पिंक से अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली तापसी पन्नू इस साल जहाँ रनिंग शादी और जुड़वा २ में कॉमेडी के रंग बिखेरेंगी, वहीँ नाम शबाना में हैरतअंगेज़ एक्शन भी कर रही होंगी। उड़ता पंजाब के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार पाने वाली आलिया भट्ट फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में हंसा हंसा कर लोटपोट करने जा रही हैं।   
कॉमेडी फिल्मों के किंग अक्षय कुमार 
अक्षय कुमार २००० में प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी से हास्य अभिनय की ओर मुड़े। उन्होंने खिलाडी ४२०, आवारा पागल दीवाना, मुझसे शादी करोगी, गरम मसाला, फिर हेरा फेरी, भागम भाग, हे बेबी, भूल भुलैया (थ्रिलर कॉमेडी फिल्म), वेलकम, सिंह इज किंग, चांदनी चौक टू चाइना, दे दना दन, हाउसफुल सीरीज की फिल्मों, खट्टा मीठा, थैंक यू, देसी बॉयज़, राउडी राठौर, ओएमजी ओह माय गॉड, बॉस, एंटरटेनमेंट, द शौकीन्स, सिंह इज ब्लिंग, आदि फिल्मों के ज़रिये खुद का नाम कॉमेडी हीरो के रूप में भी दर्ज कराया।  
कॉमेडी फिल्मों बदला हुआ है।  जहाँ, खालिस रोमकॉम या एक्शन कॉमेडी फ़िल्में बनाई जा रही है, वहीँ व्यवस्था पर चोट करने वाली फिल्मों का निर्माण भी हो रहा है। अनारकली ऑफ़ आरा राजनीतिक व्यंग्य फिल्म है। टॉयलेट एक प्रेम कथा प्रधान मंत्री के स्वच्छता अभियान के तहत गांव में टॉयलेट की ज़रुरत को हलके फुल्के ढंग से पेश करती है।  फाइव वेडिंग्स में दैनिक जीवन पर पुलिसिया दखल को दर्शाती है। हिंदी फिल्मों के सशक्त अभिनेताओं ने इन फिल्मों को परदे पर दर्शनीय बना दिया है।     


राजेंद्र कांडपाल 

Saturday, 11 March 2017

ब्लैक एंड वाइट फ्रेम में एक्स-मेन

एक्स-मेन सीरीज में वॉल्वरिन के रोल में ह्यू जैकमैन की आखिरी (!) फिल्म लोगन  रिलीज़ हो चुकी है।  यह फिल्म  दुनिया में धूम मचा रही है।  हालाँकि, यह लोगन पारंपरिक सुपरहीरो जैसा नहीं।  यह कमोबेश वेस्टर्न है।  अब फिल्म के डायरेक्टर जेम्स मैनगोल्ड अपनी फिल्म को पारंपरिक जामा पहनाना चाहते हैं।  इस फिल्म को पुरानी क्लासिक फिल्मों के तौर पर ढालने के लिए जेम्स इस ब्लैक एंड वाइट यानि श्वेत-श्याम  छायांकन में उतारना  चाहते हैं।  मैनगोल्ड ने ट्वीट कर इस  बारे में बताया।  हालाँकि, नई फिल्मों को श्वेत-श्याम फोटो में उतारने का विचार मैनगोल्ड का नया विचार नहीं।  मैड मैक्स : फ्यूरी रोड और द मिस्ट जैसी फ़िल्में श्वेत-श्याम फ्रेम में ढाली जा चुकी हैं।  लोगन के साथ ख़ास यह है कि फिल्म की कहानी के लिहाज़ से ब्लैक एंड वाइट एरा  शूट भी करेगा।  अन जबकि ह्यू जैकमैन और पैट्रिक स्टीवर्ट अपने वॉल्वरिन और प्रोफेसर एक्स किरदारों को अलविदा कहने का ऐलान कर चुके  हैं, इन दोनों के लिए यह जेम्स मैनगोल्ड का यह बड़ी  पुष्पांजलि होगी।

Thursday, 9 March 2017

सहेलियों की बैचलर पार्टी में हत्या !

ब्लैक कॉमेडी फिल्म रफ़ नाईट दस साल बाद मिल रही कॉलेज के समय की पांच सहेलियों की कहानी है।  इस फिल्म को रॉक दैट बॉडी टाइटल के साथ शुरू किया गया था।  यह पाँचों महिलायें मियामी में कुँवारी वीकेंड मनाने जाती है।  उनके हंसी मज़ाक वाली यह पार्टी उस समय मज़ाक मज़ाक में हुए अपराध में बदल जाती है।  उनके हाथों दुर्घटनावश एक पुरुष वेश्या मारा जाता है।   इस घटना को छुपाने के प्रयास में यह पाँचों के दूसरे के काफी निकट आती जाती हैं।  इस फिल्म की निर्देशक लूसिया एनिएलो की यह पहली फिल्म है।  फिल्म की पटकथा खुद लूसिया ने पॉल डब्ल्यू डाउन्स के साथ लिखी है।  फिल्म में पांच सहेलियों की भूमिका स्कारलेट जोहांसन, जोए क्राविट्ज़, केट मैककीनन, जिलियन बेल और इलाना ग्लेज़र कर रही हैं।  फिल्म को कोलंबिया पिक्चर्स द्वारा १६ जून को रिलीज़ किया जा रहा है।

Wednesday, 8 March 2017

'केबल'मैन डेविड हारबर

केबल मार्वल कॉमिक्स का एक कम जाना-पहचाना करैक्टर है। इस करैक्टर का सम्बन्ध एक्स फ़ोर्स और एक्स-मेन से है। इस का असल नाम नाथन समर्स है। यह एक्स-मैन साईक्लोप्स और मेडलीन प्रायर का बेटा है। इसे बचपन में ही भविष्य में ट्रांसपोर्ट किया गया था, जहां वह योद्धा की तरह विकसित होता है और अब इसे वर्तमान में लाया गया है। इस करैक्टर को डेडपूल (८ फरवरी २०१६) के आखिरी लम्हों में दिखाया गया था। डेडपूल के निर्माण में ५८ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  इस फिल्म ने ज़बरदस्त बिज़नस करते हुए ७८३ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था।  तभी से डेडपूल के सीक्वल बनाए जाने की चर्चा थी।  अब जबकि ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स द्वारा फिल्म की कास्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है, केबल के करैक्टर के लिए अभिनेता की खोज शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स टीवी सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स के एक्टर डेविड हारबर का नाथन समर के किरदार के लिए स्क्रीन टेस्ट लिया गया है।  कहा यह जा रहा है कि केबल के करैक्टर के लिए एक्टर का चुनाव फिल्म के निर्माता और निर्देशक के बीच झगड़े का कारण बना था।  इसमें टिम मिलर को फिल्म से निकल जाना पड़ा था।  मिलर के जाने के बाद फिल्म के निर्माता ५१ साल के काइल शंडलर को केबल बनाना चाहते थे।  काइल इस किरदार के लिए उम्रदराज़ साबित हुए ।  डेडपूल रयान रेनॉल्ड्स को काइल नापसंद थे।  इस मामले में ४२ साल के डेविड हारबर केबल के लायक लगते हैं। केबल बनने की चाहत अवतार के स्टीफेन लैंग की भी थी।  लेकिन, ६४ साल के लैंग का कभी स्क्रीन टेस्ट तक नहीं हुआ।  अब यह बात दीगर है कि डॉल्फ लुंडग्रेन, लिएम नीसन, पियर्स ब्रॉसनन के नाम को भी केबल के लिए उछाला गया।  बहरहाल अब यह सूचना है कि डेविड हारबर फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने में व्यस्त हैं।  फिल्म की शूटिंग मध्य जून से मध्य सितम्बर के बीच कनाडा में होगी। चार्लीज थेरॉन के साथ फिल्म एटॉमिक ब्लॉन्डे के डायरेक्टर डेविड  लैच स्क्रिप्ट राइटर ड्रियू गोडार्ड की स्क्रिप्ट पर फिल्म का निर्देशन करेंगे।  

द ग्रेट वॉल के कारण प्रोडक्शन खतरे में !

हॉलीवुड अभिनेता मैट डैमन की यूएस-चाइना को-प्रोडक्शन फिल्म द ग्रेट वाल ने अमेरिकी-चीनी को-प्रोडक्शन को बड़ा झटका दिया है ।  प्राचीन चीनी कथानक वाली इस फिल्म ने उत्तर अमेरिका के घरेलू बाजार में निराशाजनक प्रदर्शन  (३४.८ मिलियन डॉलर) किया है।  इस फिल्म का चीन में १७१ मिलियन डॉलर का बिज़नस भी निवेशकों की आशा के अनुरूप नहीं हैं। खबरे है कि द ग्रेट वाल अपने निर्माताओं को ७५ मिलियन डॉलर का नुकसान देगी।  फिल्म की वितरण संस्था यूनिवर्सल पिक्चर्स को १० मिलियन डॉलर की चोट लग सकती हैं।  यूनिवर्सल ने इस फिल्म के १५० मिलियन डॉलर का २५ प्रतिशत खर्च किया था।  बाकी खर्च लीजेंडरी एंटरटेनमेंट, चाइना फिल्म ग्रुप और ले विज़न पिक्चर्स ने किया था।  यूनिवर्सल ने फिल्म की ग्लोबल मार्केटिंग भी की थी।  इसके कारण यूनिवर्सल पर ८० मिलियन डॉलर का अतिरिक्त भार पड़ा था।  अब जबकि द ग्रेट वॉल के केवल ३२० मिलियन डॉलर का वर्ल्डवाइड ग्रॉस करने  की उम्मीद ही है।  को-प्रोडक्शन पर निराशा के बादल गहरा गए हैं।

Tuesday, 7 March 2017

तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त में फिर नाचे अक्षय कुमार !

फिल्म निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान के अब्बास के बेटे मुस्तफा अब फिल्म एक्टर बन  गए हैं।  उन्हें बतौर हीरो पेश करने वाली फिल्म मशीन के डायरेक्टर खुद उनके पिता अब्बास (मस्तान के साथ) हैं।  इस फिल्म में कियारा अडवाणी उनकी नायिका हैं।  कियारा आज की सबसे हॉट एक्ट्रेस मानी जा रही हैं।  इस फिल्म में, १९९४ की अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की जोड़ी के साथ रवीना टंडन की फिल्म मोहरा का एक गीत रिक्रिएट किया गया है।  मोहरा में तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त गीत का फिल्मांकन अक्षय कुमार के साथ रवीना टंडन पर किया गया था।  जब इस गीत के रिक्रिएट वर्शन को लांच किया जाना था तो अब्बास ने इसके लिए अक्षय कुमार को आमंत्रित किया।  अब्बास मस्तान की जोड़ी ने अक्षय कुमार को खिलाड़ी (१९९२) फिल्म के ज़रिये हिट खिलाड़ी कुमार बना दिया था।  अब्बास-मस्तान निर्देशित फिल्म ऐतराज़ ने  अक्षय कुमार को बतौर एक्टर स्थापित किया था।  तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त की लॉन्चिंग पर अक्षय कुमार ने फिल्म के रोमांटक जोड़े मुस्तफा और कियारा अडवाणी के साथ नृत्य भी किया। 






एमा वाटसन ने आलोचकों को लगाईं लताड़ !

कोई हफ्ता भर पहले ब्यूटी एंड द बीस्ट की बेले, २७ साल की हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा वाटसन का वैनिटी फेयर मैगज़ीन में एक टॉपलेस फोटो  प्रकाशित हुआ था। इसमें वह बिना ब्रा के एक सफ़ेद जालीदार टॉप में नज़र आ रही है।  इस फोटो में एमा के स्तनों का कुछ हिस्सा भी नज़र आ रहा है।  इस फोटो को लेकर एमा की आलोचना हुई थी कि उन्होंने इस प्रकार से अपने नारीवादी विचारों के उलट काम किया है।  बताते चले कि एमा वाटसन 'ही फॉर शी' आंदोलन के लिए काम कर रही हैं, जो नारीत्व की अवधारणा को  मज़बूत करने के लिए काम कर रहा है।  इन आरोपो से तिलमिला कर एमा वाटसन ने अपने विरोधियों को तीखा जवाब दिया।  उन्होंने बीबीसी को एक साक्षात्कार में कहा, "इससे पता चलता है कि नारीत्व के प्रति कैसी भ्रामक अवधारणाएं हैं।  नारीवाद का मतलब ही यही है कि औरत को उसकी पसंद का चुनाव करने देना।  नारीवाद का मतलब यह नहीं कि एक औरत दूसरी औरत को छड़ी से पीटे।  यह नारी स्वतंत्रता, मुक्ति और बराबरी का हामी है। यह बड़ा भ्रामक विचार है।  मेरे स्तनों के उभार से इसका क्या सरोकार!"

क्या इवलिन शर्मा की माँ है बॉलीवुड एक्ट्रेस माधवी है ?

पिछले दिनों यह अफवाह जोर पकड़ रही थी कि फ्रॉम सिडनी विथ लव से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली जर्मन अभिनेत्री इवलिन शर्मा की माँ साउथ की अभिनेत्री माधवी है।  यह अफवाह इस लिए भी ज़ोर पकड़ी कि अगर  इन्टरनेट पर इवलिन शर्मा का नाम टाइप किया जाए तो उनके बारे में यह पता चलता है कि इवलिन शर्मा की माँ माधवी है।  जबकि वास्तव में ऐसा नहीं।  माधवी ने १९८१ में हिंदी फिल्म एक दूजे के लिए से बॉलीवुड फिल्म डेब्यू किया था।  अँधा कानून और अग्निपथ में उन्होंने अमिताभ बच्चन की पत्नी का किरदार किया था।  वह
आखिरी बार हिंदी फिल्म खुदाई में राजेश खन्ना के साथ नज़र आई।  इसके बाद वह हिंदी फिल्मों से ओझल हो गई। इससे कहीं पता नहीं चलता कि माधवी सचमुच इवलिन शर्मा की माँ है।  तब सोशल साइट्स यह कैसा राज उगल रही हैं ? आइये, जाते हैं माधवी की पारिवारिक पृष्ठभूमि पर। फिल्मों से विदा हो कर, १९९५ में माधवी अपने आध्यात्मिक गुरु स्वामी राम के आश्रम  चली गई।  राम शर्मा ने ही माधवी की शादी अपने  एक चेले और दवा व्यवसाई राल्फ शर्मा से करवा दी।  राल्फ इंडियन-जर्मन मिश्रित रक्त वाले हैं।  उनसे शादी के बाद माधवी के तीन लड़कियां हुई।  उनमे से एक लड़की का नाम इवलिन शर्मा है।  शायद इसीलिए कि अभिनेत्री इवलिन शर्मा और माधवी की बेटी इवलिन शर्मा का जर्मन कनेक्शन है,  इन्टरनेट की खोज माधवी को एवलीन शर्मा की माँ पर आकर रुकती है।
 

Sunday, 5 March 2017

हर देश में बदलता रहा जूटोपिया का न्यूज़ एंकर

हॉलीवुड की ऑस्कर विजेता एनीमेशन फिल्म जूटोपिया का न्यूज़ रिपोर्टर, जिस क्षेत्र में यह फिल्म दिखाई गई, उसे देश के अनुरूप इस किरदार का जानवर बदल गया। मसलन, अमेरिका (कनाडा और फ्रांस भी) में यह मूस यानि एक प्रकार का हिरन था तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड में यह कोअला था। यह ब्राज़ील में जैगुआर बन गया था तो जापान में तनुकी और चीन में पांडा। इसने यूके में कोर्गी रिपोर्टर था। करैक्टर मूस को कैनेडियन सीबीसी चीफ पीटर मंस्ब्रीज ने आवाज़ दी थी। ऑस्ट्रेलियाई सिंगर डेविड कैम्पबेल ने कोअला को आवाज़ दी। जैगुआर की आवाज़ पत्रकार रिकार्डो बोएचट ने निकाली थी।



अप्रेंटिस के कारण ट्रम्प और अर्नाल्ड आमने-सामने

अमेरिकी प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प और कैलिफ़ोर्निया के पूर्व गवर्नर और फिल्म एक्टर अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर के बीच वाक युद्ध एक बार फिर शुरू हो गया है।  इस बार एनबीसी का शो द अपरेंटिस कारण बना है।  इस शो का पहला सीजन बना है।  इस शो के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर डोनाल्ड ट्रम्प थे।  पहले  सीजन के ख़त्म होने पर अर्नाल्ड ने कहा था कि वह दूसरे सीज़न के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।  इस पर ट्रम्प ने काउंटर किया कि शो को अर्नाल्ड ने नहीं छोड़ा, बल्कि उन्हें हटाया गया है।  शो की रेटिंग इतनी खराब थी कि उन्हें निकाल दिया गया।  अर्नाल्ड को मैंने नहीं, शो की बैड रेटिंग ने निकलवाया।

Saturday, 4 March 2017

द डिनर पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है

डच उपन्यासकार हरमन कोक्स के उपन्यास  द डिनर पर आधारित ओरेन मवर्मन की फिल्म द डिनर एक  ड्रामा थ्रिलर फिल्म है।  पॉल लोहमन इतिहास का रिटायर टीचर है।  उसका बड़ा भाई सर्ज डच प्रधान मंत्री पद का दावेदार है।  लोहमन और सर्ज अपनी अपनी बीवियों के साथ एम्स्टर्डम के एक बड़े रेस्टोरेंट में एक पारिवारिक समस्या पर विचार करने के लिए डिनर टेबल पर मिलते है।  दरअसल, उनके किशोर बेटों ने एक खुनी अपराध कर दिया है, जिसकी सीसी टीवी फुटेज राष्ट्रीय टेलीविज़न पर भी दिखाई जा चुकी है।  इस अपराध पर पूरा देश स्तब्ध है।  हालाँकि, फुटेज में दोनों पहचाने नहीं जा रहे।  लेकिन, चुनाव लड़ रहे इस परिवार को तय करना है कि इस अपराध को छुपाया जाए या जनता के सामने लाया जाये।  इस फिल्म में स्टीव कूगन ने पॉल लोहमन का किरदार किया है।  उनके राजनीतिज्ञ बड़े भाई का किरदार रिचार्ड गेर कर रहे हैं।  पत्नियों क्लेयर और कटलीन का किरदार लौरा लिइने और रेबेका हॉल कर रही हैं। फिल्म का  बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हो चुका है।  द डिनर पूरी दुनिया में ५ मई को रिलीज़ होगी।  

कार्स ३ड़ी ट्रेलर हुआ रिलीज़

वाल्ट डिज्नी पिक्चर्स और पिक्सर एनीमेशन स्टूडियोज की फिल्म कार्स ३ का ३ड़ी ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है।  यह ट्रेलर इस एनीमेशन टॉय फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने वाला है।  इस फिल्म का नायक लीजेंड लाइटनिंग मैक्वीन है, जो नए ज़माने की तेज़ रफ़्तार कारों के सामने स्पोर्ट्स रेस से बाहर कर दिया गया है।  लाइटनिंग का सबसे पसंदीदा खेल फ़ास्ट रेस ही है।  खेल में शामिल होने की चाहत में लाइटनिंग एक युवा रेस तकनीशियन क्रूज़ रामिरेज के  साथ रेस जीतने की योजना बनाता है। पिस्टन कप रेसिंग ऐसा बड़ा इवेंट है।   कार्स सीरीज की पहली फिल्म कार्स २००६ में रिलीज़ हुई थी।  रंग-बिरंगी रेस कारों का रोमांच रंग लाया था।  १२० डॉलर के बजट में बनी डायरेक्टर जॉन लसेटर की इस फिल्म ने ४६२ मिलियन डॉलर से अधिक का ग्रॉस किया। इस फिल्म का  सीक्वल कार्स २ पांच साल बाद रिलीज़ हुआ।   फिल्म के निर्माण में २०० मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  फिल्म ने ५६२ मिलियन का ग्रॉस किया।  इन दोनों फिल्मों के डायरेक्टर जॉन लसेटर ही थे।  कार्स ३ के निर्देशक ब्रायन फी हैं ।  इस फिल्म के एनीमेशन कैरेक्टरों में लीजेंड लाइटनिंग मैक्वीन को ओवेन विल्सन, ट्रेनी तकनीशियन क्रूज़ रामिरेज को क्रिस्टेला अलोंजो, जैक्सन स्टॉर्म को आर्मी हैमर और मेटर को लैरी केबल ने आवाज़ दी है।  यह फिल्म १६ जून को रिलीज़ होगी।

Thursday, 2 March 2017

यारों का टशन में पति-पत्नी का रोमांस

सीरियल रुक जाना नहीं, बंधन और सुर्यपुत्र कर्ण जैसे शो में काम कर चुके एक्टर अनिरुद्ध दवे अब सब टीवी के सीरियल यारो का टशन में नजर आएंगे।  इस सीरियल का निर्माण क्रिएटिव ऑय लिमिटेड के धीरज कुमार ने किया है । सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस सीरियल में उनकी रियल लाइफ पत्नी शुभी को भी साइन किया गया है।  वह इसे सीरियल में अपने रियल लाइफ हस्बैंड के साथ रोमांस करते दिखाई जाएँगी।  इस बाबत अनिरुद्ध कहते हैं, "मुझे इस बारे में कोई आइडिया नहीं था कि उसने ऑडिशन दिया है और फाइनल हुई है।"

दक्षिण के टार्ज़न के साथ सायशा सहगल

जुलाई में रिलीज़ होने जा रही निर्देशक ए एल विजय की तमिल भाषा में एक्शन एडवेंचर फिल्म वनमगन को टार्ज़न फिल्म कहा जा सकता है।  इस फिल्म के नायक जयम रवि हैं।  फिल्म का जंगल में रहने वाला नायक शहर में आकर बुरी तरह फंस जाता है।  इस फिल्म की कहानी सुनते हुए १९६५ में रिलीज़ केदार कपूर की फिल्म टार्ज़न कम्स टू डेल्ही की याद आ सकती है।  दारा सिंह और मुमताज़ की इस फिल्म में टार्ज़न एक कीमती हार की वापसी के लिए दिल्ली आता है।  बहरहाल, वनमगन की बात की जाए।  वनमगन यानि जंगल का बेटा।  इस फिल्म  की नायिका दिलीप कुमार और सायरा बानो की भांजी शाहीन बानू की बेटी सायशा सहगल हैं।  सायशा को  हिंदी दर्शकों ने पिछले साल दिवाली में रिलीज़ अजय देवगन निर्देशित और अभिनीत फिल्म शिवाय में देखा था।   फिलहाल, सायशा के पास कोई दूसरी हिंदी फिल्म नहीं है।  वनमगन की तमाम शूटिंग अंडमान  जंगलों में हुई है।  





कभी बारिश और प्रशंसक भी रोक देते हैं फिल्म की शूटिंग

पिछले दिनों, संजयलीला भंसाली के अपनी ऐतिहासिक रोमांस फिल्म पद्मावती की जयपुर में शूटिंग रोक कर मुंबई वापस लौटने की खबर सुर्ख़ियों में थी । स्थानीय संगठन करणी सेना को यह सूचना मिली थी कि संजय लीला भंसाली फिल्म के शूट में रानी पद्मावती और हमलावर अलाउद्दीन खिलज़ी पर एक रोमांटिक गीत फिल्माने जा रहे हैं ।  करणी सेना को यह नागवार गुजरा कि सिनेमेटिक लिबर्टी की आड़ में इस तरह तथ्यों को तोड़ा मरोड़ा जाये । इसलिए सेना के सदस्य सेट पर पहुँच गए और संजयलीला भंसाली को चपतिया दिया ।
किसी फिल्म की शूटिंग में रुकावट का इकलौता उदाहरण नहीं है पद्मावती । किसी ऐतिहासिक तथ्य को तोडना मरोडना फिल्म की शूटिंग रोकने के लिए काफी होता है।  लेकिन, केवल इसी कारण से किसी फिल्म की शूटिंग नहीं रोकी जाती। अकेला बॉलीवुड ही कोई ढाई सौ से ज़्यादा हिंदी फिल्मों का निर्माण करता है।  इन फिल्मों की शूटिंग देश के किसी न किसी हिस्से में होती रहती है।  ज़्यादातर फिल्मों की शूटिंग मुम्बई में स्टूडियोज में होती है।  इसलिए किसी छोटे कारण से भी फिल्म की शूटिंग में रुकावट पैदा होना स्वाभाविक है।  आइये जानते हैं ऎसी ही कुछ फिल्मों और उनकी शूटिंग रोके जाने के कारणों को।  
कमर्शियल फिल्म थी
ओस्मानिया यूनिवर्सिटी में भी फिल्म अजहर की शूटिंग रोकनी बड़ी थी । यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन पर बनाई गई थी । इस फिल्म की शूटिंग, जब ओस्मानिया यूनिवर्सिटी में की जा रही थी, उसी दौरान यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इसे शूट होने से रोक दिया था । कारण यह था कि फिल्म के निर्माताओं ने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को इस फिल्म का नॉन कमर्शियल और डॉक्यूमेंट्री  होना बताया था । 
मनसे ने रोका
राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने, राष्ट्र का क्या महाराष्ट्र का कितना निर्माण किया, यह तो खुद राज ठाकरे को पता नहीं होगा । लेकिन, इस सेना ने मामूली बातों पर भी फिल्मों की शूटिंग रोकी है । २००८ में जया बच्चन द्वारा एक फिल्म समारोह में हिंदी स्टेट की होने के कारण हिंदी में बोलने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अमिताभ बच्चन की फिल्म द लास्ट लीअर और अभिषेक बच्चन की फिल्म द्रोण की रिलीज़ में रुकावट पैदा की थी । इसी सेना ने २००९ में अयान मुख़र्जी की फिल्म वेकअप सिड को फिल्म में मुंबई शहर को बॉम्बे दिखाने पर रिलीज़ होने से रोक दिया था । कुर्बान के पोस्टर में नग्न नज़र आने वाली करीना कपूर को साड़ी भेजने वाली शरारती सेना ने महेश भट्ट की फिल्म मर्डर २ की शूटिंग केवल इस बिना पर रुकवा दी थी कि इसमे कुछ गैर मान्यता प्राप्त लोग भी काम कर रहे हैं । सेना चाहती थी कि इनकी जगह उनके आदमी लिए जाएँ । इसी सेना ने अनुमति के बावजूद अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी ७८६ की शूटिंग एक कॉलेज में रुकवा दी थी कि वहां छात्रों के इम्तिहान चल रहे थे ।
हम्पी के राऊडी
प्रभु देवा ने अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा के साथ अपनी फिल्म की शूटिंग हम्पी के दर्शनीय स्थलों पर किये जाने की अनुमति तो ले ली थी । परन्तु, जिस हेरिटेज जोन में स्कूटर मोटरसाइकिल का ले जाना तक मना था, वहां २० से ज्यादा बड़ी गाड़ियों के साथ शूटिंग शुरू कर दी गई । यह देख कर स्थल पर हंगामा खडा हो गया । नतीज़तन, ज़िम्मेदार अधिकारियों ने फिल्म की शूटिंग की अनुमति रद्द करते हुए यूनिट को उलटे पाँव लौटने के लिए मज़बूर कर दिया ।
केरल के परिवार ने ऐसे सिखाया सबक
कभी इक्का दुक्का प्रयास भी फिल्मों की शूटिंग रोक सकते हैं । इसे सच कर दिखाया केरल के एक परिवार ने । यह परिवार एक आयुर्वेद स्पा चलाता है । इस स्पा के नज़दीक फोर्ट कोच्ची में सैफ अली खान की फिल्म शेफ की शूटिंग की जा रही थी । डायरेक्टर राजा कृष्णा मेनन ने सम्बंधित अधिकारियों से इसकी अनुमति भी ले ली थी । लेकिन स्पा चलाने वाले परिवार को फिल्म की शूटिंग कर उनकी शांति भंग होना मंज़ूर नहीं था । इसलिए इस परिवार ने जोर जोर से स्टीरिओ बजा कर फिल्म की शूटिंग में अड़चन डालनी शुरू कर दी । इस पर यूनिट ने पुलिस को सूचना दी । अब यह बात दीगर है कि पुलिस आने के बावजूद लाउड म्यूजिक बंद नहीं हुआ । इससे यूनिट स्पॉट डबिंग का अपना काम पूरा नहीं कर सकी ।
गोल्डन टेम्पल में सरबजीत को न
२०१३ में पाकिस्तान की जेल में मार डाले गए एक भारतीय सरबजीत की शूटिंग पंजाब में हुई थी ।
इस फिल्म का एक दृश्य अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में फिल्माया जाना था । परन्तु शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति से अनुमति नहीं लिए जाने के कारण फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी ।
प्रशंसकों के कारण रुका शूट
कभी फिल्म की शूटिंग देखने के लिए उमड़ी भीड़ भी शूटिंग में रुकावट बन जाती है । ऐसे में फिल्म की शूटिंग रोकने के अलावा कोई चारा नहीं रह जाता । २०१५ में अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म टे3एन की शूटिंग कोलकत्ता में की जा रही थी । रेलवे स्टेशन में विद्या बालन और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी पर एक सीन की शूटिंग के दौरान इतनी भीड़ इकठ्ठा हो गई और शोर शराबा होने लगा कि फिल्म के निर्देशक रिभु दासगुप्ता के सामने शूटिंग रोकने के अलावा को रास्ता बचा नहीं था । इकठ्ठा भीड़ के कारण, अहमदाबाद में शाहरुख़ खान की फिल्म रईस की शूट भी कैंसिल करनी पड़ी । दरअसल अपने बयानों के कारण बदनाम शाहरुख़ खान की फिल्म रईस को उनका पाकिस्तानी एक्टर माहिरा खान का समर्थ भारी पडा । स्थानीय लोगों ने इतना गुलगपाड़ा मचाया और पत्थर फेंके की राहुल ढोलकिया को पैकअप करना पड़ा । पनवेल मुंबई में बागी : रिबेल्स इन लव की शूटिंग को केवल इस कारण से रोकना पडा कि जुटी भीड़ में श्रद्धा कपूर के प्रशंसक उनसे मिलना और ऑटोग्राफ लेना चाहते थे । इसके बावजूद भयभीत श्रद्धा कपूर अपने गार्ड्स की सलामती जानने के लिए मौके पर जा पहुंची ।
पुलिस की मोरल पुलिसिंग
पुलिस जब मोरल पुलिसिंग करने लगती है, तब क्या होता है, इसे जानना हो तो वायकॉम १८ की फिल्म टाइम आउट की यूनिट से पूछिए । टाइम आउट दो किशोर भाइयों की कहानी है, जो अपनी व्यकतिगत पहचान बनाना चाहते हैं । इस फिल्म की शूटिंग गुरुग्राम में हो रही थी । स्थानीय पुलिस को ऐसा लगा कि फिल्म की कहानी होमोसेक्सुअलिटी जैसे संवेदनशील विषय पर है, जिसके कारण शांति भंग हो सकती है । सो सेट पर पहुँच गई गुरुग्राम पुलिस और टाइम आउट की टीम को लोकेशन से आउट कर दिया ।
बारिश ने रोका बाबुल
मुंबई की बारिश दुनिया भर में बदनाम है । जब मूसलाधार बारिश होती है तो पूरे शहर का जन जीवन रुक सा जाता है । इससे बॉलीवुड कैसे बरी हो सकता है । अमिताभ बच्चन, रानी मुख़र्जी, हेमा मालिनीं और जॉन अब्राहम की फिल्म बाबुल के पांच सेट फिल्म सिटी में खड़े किये गए थे । लेकिन यह सेट अपने सितारों का इंतज़ार ही करते रहे । दरअसल, एक दिन पहले ही शूटिंग के बाद जॉन अब्राहम को घर पहुँचाने के लिए बड़े पापड बेलने पड़े । निरंतर बारिश के कारण पानी के जमावड़े की वजह से जॉन को घर पहुँचाने के लिए बोट, रिक्शा और बस का सहारा लेना पड़ा । इसके बावजूद वह घंटों बाद अपने घर पहुँच सके । ऐसे में रवि चोपड़ा के लिए फिल्म की अगले दिन की शूटिंग रद्द करने के अलावा कोई चारा नहीं था । 

Wednesday, 1 March 2017

बड़े परदे पर रॉबिनहुड की वापसी

फिल्मों के निर्माण की शुरुआत से ही इंग्लिश करैक्टर रॉबिनहुड पर फिल्मों का सिलसिला शुरू हो गया था।  १९०८ में मूक फिल्म रॉबिनहुड एंड हिज मेरी मेन ऎसी पहली फिल्म थी।  इसके बाद कई मूक और सवाक फ़िल्में, टीवी सीरीज, एनीमेशन और लाइव फ़िल्में बनाई गई।  रॉबिनहुड के करैक्टर को केविन कॉस्ट्नर ने १९९१ में रिलीज़ केविन रेनॉल्ड्स निर्देशित फिल्म रॉबिनहुड: प्रिंस ऑफ़ थीव्स, कैरी एल्वेस ने १९९३ में रॉबिनहुड: मेन इन टाइटस और रसेल क्रोव ने फिल्म २०१० में रिडले स्कोट की फिल्म रॉबिनहुड में धनुर्धारी वीर रॉबिनहुड की भूमिका की थी। अब पीकी ब्लाइंडर्स और ब्लैक मिरर के निर्देशक ओटो बथर्स्ट की फिल्म रॉबिन हुड : ओरिजिन्स में रॉबिन हुड का किरदार किंग्समैन: द सीक्रेट सर्विस में सीक्रेट एजेंट गैरी 'एग्सि' अनविन का किरदार करने वाले वेल्श एक्टर टरों इजरतों करेंगे।  फिल्म में उनके ख़ास दोस्त लिटिल जॉन का किरदार जैमी फॉक्स करेंगे।  फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे और फिफ्टी शेड्स डार्कर के एक्टर जैमी डॉर्नन फिल्म में रॉबिन हुड के सौतेले भाई विल स्कारलेट का किरदार करेंगे।  जोबी हैरॉल्ड की पटकथा पर फिल्म रॉबिन हुड : ओरिजिन्स का निर्माण अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो कर रहे हैं।  यह फ़िल्म एक साल बाद २३ मार्च २०१८ को रिलीज़ होगी।

'भूमि' में दक्षिण की साक्षी द्विवेदी

आजकल संजय दत्त की वापसी फिल्म भूमि की शूटिंग आगरा में हो रही है।  बाप-बेटी के  संबंधों वाली फिल्म भूमि एक रिवेंज ड्रामा फिल्म है।  इस फिल्म में टाइटल रोल अदिति राव हैदरी कर रही हैं।  फिल्म में हैदरी के पिता संजय दत्त बने है।  इस फिल्म में दक्षिण की कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री साक्षी द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका  बताई जा रही है। फिल्म का निर्देशन मेरी कॉम और सरबजीत के निर्देशक उमंग कुमार कर रहे हैं।  फिल्म में टीवी एक्टर सिद्धांत गुप्ता अदिति राव हैदरी के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे।  ७ फरवरी २०१४ को रिलीज़ फिल्म हार्टलेस में अपने बेटे अध्ययन के साथ सुपर फ्लॉप हो जाने के बाद शेखर सुमन तीन साल तक सन्नाटे में चले गए थे।  इस प्रकार से शेखर सुमन पूरे साढ़े तीन साल बाद ४ अगस्त को भूमि में नज़र आएंगे।

मेघन ट्रेनर ने गाया- मैं एक औरत हूँ

आगामी २१ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही एनीमेशन फिल्म स्मर्फ्स: द लॉस्ट विलेज का गीत 'आई एम लेडी' गर्ल पॉवर बयान करता है।  अपने गाये गीतों को परदे पर खुद पेश करने के लिए मशहूर मेघन ट्रेनर ने इस गीत को गाया है।  स्मर्फ्स : द लॉस्ट विलेज रहस्यमय ढंग से प्राप्त नक़्शे के आधार पर अपना खोया गाँव ढूंढने निकली किशोरी स्मरफैट की कहानी है।  इस फिल्म में जादू भी है और साहस भरा थ्रिल भी। स्मरफैट की इसी साहस गाथा को मेघन ने गर्ल पॉवर एंथम गीत के बतौर गया है।  मेघन कहती हैं, "मैं इस फिल्म के लिए आई एम लेडी' गीत गया कर उत्साहित हूँ। यह गीत बड़ा प्यार है और मुझे इस पर गर्व भी है।" बताते चलें कि ग्रैमी अवार्ड्स विजेता गायिका मेघन ट्रेनर ने इस फिल्म में स्मर्फ़मेलोडी किरदार को आवाज़ भी दी है।  इस फिल्म में स्मरफैट के अलावा कई दूसरे किरदार भी हैं।  स्मरफैट को डेमी लोवाटो ने आवाज़ दी है।  जूलिया रॉबर्ट ने स्मर्फविलो,  डैनी पुड़ी ने ब्रेनी, जैक मक्ब्रेयर ने क्लमसी, जो मँगनिएलो ने हेफ्टी और रैन विल्सन ने जादूगर गारगामेल को आवाज़ दी है।  फिल्म के निर्देशक श्रेक २ के डायरेक्टर केली अस्बरी हैं।  फिल्म को स्टेसी हरमन और पामेला रिबन ने लिखा है।  यह फिल्म ७ अप्रैल को पूरी दुनिया में रिलीज़ हो जाएगी।  लेकिन भारत में इसका प्रदर्शन दो हफ्ते बाद ही होगा।

Tuesday, 28 February 2017

कैंसर रोगियों की मदद के लिए रैंप पर दिशा पाटनी

कैंसर पेशेंट ऐड एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के लिए फण्ड इकठ्ठा करने के लिए आयोजित फैशन शो में दिशा पाटनी ने रैंप पर वाक किया।  यह एनजीओ कैंसर को एक बीमारी मानते हुए, इसके रोगियों को इलाज़ में मदद करती है।

Monday, 27 February 2017

रानी मुख़र्जी की 'हिचकी'

एक्शन फिल्म 'मर्दानी' (२०१४) में एक पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार करने के बाद रानी मुख़र्जी ने मातृत्व के लिए फिल्मों से अवकाश ले लिया था।  लेकिन अब वह बिलकुल तैयार हैं।  वह यशराज फिल्म्स की फिल्म हिचकी से अपनी वापसी करेंगी।  इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा करेंगे।  हिचकी मनीष शर्मा की बतौर फिल्म निर्माता तीसरी फिल्म होगी।  यह फिल्म एक ऎसी औरत की कहानी है, जो अपनी कमज़ोरी को अपनी ताकत बनाती है।  अपनी इस भूमिका के बारे में रानी मुख़र्जी कहती हैं, "मैं ऎसी किसी स्क्रिप्ट की तलाश में थी जो मुझे चुनौतीपूर्ण और उत्तेजक लगे।  हिचकी ऎसी ही फिल्म है।  हम सभी की कोई न कोई कमज़ोरी होती है।  यह कमज़ोरी शारीरिक भी हो सकती है।  यह कमज़ोरी हमें पीछे खींच सकती है।  लेकिन, अगर हम इसे अपनी ताकत बना ले तो हम कुछ भी कर सकते हैं।  हिचकी का यही सकारात्मक आधार है।  इसीलिए मैंने इसे करने का निर्णय लिया।" हिचकी के निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा निर्माता करण  जौहर की फिल्म वी आर फॅमिली में रानी मुख़र्जी की कजिन काजोल को डायरेक्ट कर चुके हैं। यशराज बैनर के लिए सिद्धार्थ की पहली फिल्म है हिचकी।  इस फिल्म की दूसरी कास्ट का ऐलान जल्द किया जायेगा।