Tuesday, 23 May 2017

'जीनियस' है अनिल 'ग़दर' शर्मा का बेटा उत्कर्ष

सोमवार को हर ओर चर्चा थी सनी देओल के बेटे करण देओल के हीरो बन जाने की । फिल्म पल पल दिल के पास में पिता सनी देओल ही उसे डायरेक्ट कर रहे थे । सोशल मीडिया पर करण के लिए बधाइयों का तांता लगा हुआ था । इस फिल्म को जी स्टूडियो को-प्रोडूस कर रहा था । याद दिलाया जा रहा था कि जी सिनेमा की ही फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा ने सनी देओल को बड़ा हीरो बना दिया । लेकिन, इस बात को याद दिलाने वाले भूल गए थे कि ठीक उसी समय ग़दर एक प्रेम
कथा के निर्देशक अनिल शर्मा भी अपने बेटे उत्कर्ष को उसके जन्मदिन पर जीनियस फिल्म से लांच कर रहे हैं । अलबत्ता देओल परिवार इसे नहीं भूला था । जीनियस के भव्य महूर्त पर करण के दादा जी  धर्मेंद्र ने फर्स्ट क्लैप दिया और सौतेली दादी हेमा मालिनी ने कैमरा ऑन करके सीन को शूट करने के लिए तैयार किया । शुभ महूरत का नारियल जावेद अख्तर ने तोड़ कर इस फिल्म का शुभारम्भ किया। जीनियस के महूरत पर राजकुमार संतोषी,  अनीस बज्मी,  अब्बास मस्तान, विपुल शाह,  जयंतीलाल गाडा,  रमेश तौराणी,  कुमार तौरानी, चंपक जैन,  शान,  परीक्षित साहनी, मुकेश छाबरा,  सोनू वालिया,  उर्वशी रौतेला,  भरत दाभोलकर, आदि अनिल शर्मा और उत्कर्ष शर्मा को शुभकामनाये देने पहुंचे।  उत्कर्ष ने ग़दर एक प्रेम कथा में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे जीते का किरदार किया था । आज जीते जवान हो गया । इसलिए पिता अनिल शर्मा उसे जीनियस बना कर पेश कर रहे है । करण की फिल्म, जहाँ खालिस रोमांस फिल्म है, वहीँ उत्कर्ष की फिल्म यह खुलासा करती है कि दिल की लड़ाई भी दिमाग से लड़ी जाती है ।  फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ही कर रहे हैं । 

शाहरुख़ खान को नहीं मिल रही लीडिंग लेडी !

सुन कर अजीब नहीं लगता कि शाहरुख़ खान को अपनी अनाम फिल्म में नायिका के किरदार के लिए कोई अभिनेत्री नहीं मिल रही | दीपिका  पादुकोण से लेकर कटरीना कैफ तक बात हो चुकी है | लेकिन सबने न कर दी है | यहाँ तक कि डिअर ज़िन्दगी में शाहरुख़ खान के साथ काम कर चुकी अलिया भट्ट ने भी आनंद एल राज की अनाम फिल्म को अपनी डेट डायरी में झोंक दिया  | आनंद एल राज की इस फिल्म में शाहरुख़ खान एक बौने का किरदार कर रहे हैं | लेकिन आज भी इंडस्ट्री में उनका कद इतना बौना नहीं हो गया है कि अलिया भट्ट तक उन्हें न कर दे | दरअसल, इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि अभी इस अनाम फिल्म की स्क्रिप्ट ही तैयार नहीं है | इसलिए कटरीना कैफ ने इसे अभी अफवाह ही बताया है | दीपिका पादुकोण को पद्मावती की शूटिंग नॉन स्टॉप करनी है | इसलिए दूसरे असाइनमेंट के साथ शाहरुख़ खान की फिल्म को नहीं किया जा सकता था | ऐसे में दीपिका को अपने पहली फिल्म के हीरो की फिल्म को न  कह देना मज़बूरी थी  लेकिन, अलिया भट्ट ने शाहरुख़ खान को क्यों मना कर दिया ? अलिया भट्ट खान का क़द जानती है | उसने खान के साथ डिअर ज़िन्दगी जैसी सफल फिल्म भी की है | इसलिए वह इस पोजीशन में नहीं थीं कि खान को सीधे न कह पाती | वह अपनी मेनेजर के साथ अपनी डेट बुक ले कर शाहरुख़ खान के पास पहुँच गई | उन्होंने खान को डेट बुक पकडाते हुए कहा, ‘लो भर लो अपनी फिल्म के लिए डेट’ | शाहरुख़ खान ने पूरी बुक छान मारी | आखिरकार खुद ही हाथ खड़े कर दिए और अलिया भट्ट को न कह दी | इस प्रकार से शाहरुख़ खान अभी तक बिना नायिका के फिल्म साइन किये हुए हैं |

अल्पना कांडपाल  

सनी देओल ने लांच किया बेटे को !

चौंतीस साल पहले अभिनेता धर्मेंद्र ने विजेयता फिल्म्स की स्थापना कर अपने बेटे सनी देओल को हीरो बनाने के लिए फिल्म बेताब का निर्माण किया था। आज धर्मेंद्र फिर अपने बैनर विजेयता फिल्म्स के अंतर्गत अपने पोते के लिए निर्माता की भूमिका में थे। इसके साथ ही देओल खानदान की तीसरी पीढ़ी यानि अभिनेता सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल भी हीरो बन गए। आज करण ने पहली बार रोमांटिक फिल्म पल पल दिल के पास के लिए कैमरा फेस किया। करण की फिल्म का शीर्षक, धर्मेंद्र की १९७३ में रिलीज़ फिल्म ब्लैकमेल के धर्मेंद्र और राखी पर फिल्माए गए गीत 'पल पल दे के पास तुम रहती हो' से प्रेरित है। इस फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल कर रहे हैं। सनी देओल अब तक दो फिल्मों दिल्लगी (१९९९) और घायल वन्स अगेन (२०१६) का निर्देशन कर चुके हैं। पल पल दिल के पास उनकी तीसरी फिल्म होगी। पहले यह खबरें यह आ रही थी कि यशराज बैनर करण देओल को लांच करना चाहता है। लेकिन, सनी देओल को इस बैनर पर पूरा भरोसा नहीं था। यश चोपड़ा, फिल्म आदमी और इंसान में धर्मेन्द्र और फिल्म डर में सनी देओल को गच्चा दे चुके थे। यश चोपड़ा ने अपनी फिल्मों के विलेन फ़िरोज़ खान और शाहरुख़ खान को हीरो (धर्मेन्द्र और सनी देओल) पर तरजीह दी थी। इसलिए खुद सनी देओल चाहते थे कि वह अपने बेटे की लौन्चिंग फिल्म खुद बनाए। पल पल दिल के पास का प्रोडक्शन धर्मेन्द्र के बैनर विजयेता फिल्म्स के साथ जी स्टूडियो कर रहा है। कोई १७ साल पहले जी सिनेमा ने सनी देओल की फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा का निर्माण किया था। यह फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास की बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। शायद सनी देओल इस प्रकार अपने बेटे को एक बड़ी हिट फिल्म से शुरुआत का मौका देना चाह रहे होंगे। बेटे को डायरेक्ट कर इमोशनल हो गए सनी देओल ने अपने बेटे के साथ तस्वीर खिंचा कर सोशल साइट्स पर डाली, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। करण को बधाई का तांता लग गया।रितेश देशमुख ने करण को शुभकामनाये भेजी। 

Sunday, 21 May 2017

'मिरर गेम' में ध्रुव बाली

ध्रुव बाली को अपनी फिल्मों, टीवी सीरीज और वेब सीरीज के कारण अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है। खास तौर पर क्रिमिनल्स माइंडस जैसी टीवी सीरीज और डिसेप्शन जैसी वेब सीरीज ने ध्रुव को दुनिया में पहचाना जाता है। वह किंगफ़िशर और सैमसंग के लिए मॉडलिंग कर चुके हैं। अब वह विजित शर्मा की फलम मिरर गेम में लीड रोल कर रहे हैं।  यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री फिल्म है।  फिल्म में मानसून वेडिंग और जलपरी के परवीन डबास की भी ख़ास भूमिका है। इस फिल्म की तमाम शूटिंग न्यू जर्सी और न्यू यॉर्क में हुई है। फिल्म में फीमेल लीड में पूजा बत्रा है, जो पूर्व मिस इंडिया हैं और विरासत, भाई,  हसीना मान जाएगी, कहीं प्यार न हो जाये, आदि हिंदी फ़िल्में कर चुकी है।  ध्रुव बाली मिरर गेम के बारे में बताते है, "फिल्म की निर्माता एकता शर्मा मुझे सोलो परफॉरमेंस पेन इज टेम्पररी में नोटिस किया था।  उसी समय उन्हें लगा कि मैं मिरर गेम के रॉनी भनोट के किरदार में परफेक्ट लगूंगा।" यह फिल्म ७ जून को रिलीज़ हो रही है। 

शमिता शेट्टी से प्रभावित सुपर्ण वर्मा

शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन से मशहूर और आदित्य चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें से फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री शमिता शेट्टी अब वेब दुनिया में तहलका मचाने जा रही हैं।  वह डायरेक्टर सुपर्ण वर्मा (एक खिलाडी एक हसीना और एसिड फैक्ट्री) की वेब सीरीज में अभिनय कर रही हैं।  इस वेब सीरीज में शमिता शेट्टी की भूमिका क्या है तथा वेब सीरीज का विषय क्या है, रहस्य के घेरे में हैं। लेकिन, सुपर्ण वर्मा जैसी फिल्म बनाते रहे हैं, उससे उनकी वेब सीरीज भी थ्रिलर लगती है। इस सीरीज  में अभिनय करने के दौरान शमिता शेट्टी ने अपनी अभिनय प्रतिभा से सुपर्ण वर्मा को काफी प्रभावित किया।  सुपर्ण वर्मा कहते हैं, "मेरा विचार है कि हमें एक्टरों के बीच की रुकावटों को दूर करते हुए, उन्हें उनकी स्टाइल से खोलना है।  इस फिल्म की रिहर्सल के दौरान कमरे में पहले के कुछ मिनटों में अटपटा सा माहौल था।  किन्तु थोड़ी देर बाद ही कमरा एक्टरों की चीखों और चुनी हुई गालियों से गूजने लगा।  अब एक्टर खुलने लगे थे।  शमिता खुलने के साथ ही अपने करैक्टर में बह चली। उसने अपने अंदर छुपे हुए को बाहर निकाला होगा।" 

मदर्स डे पर 'माई री'

मदर डे (१४ मई) गायिका- कंपोजर शिवरानी सोमई के लिए ख़ास था।  इस दिन उनका पहला सिंगल 'माई री' रिलीज़ हुआ।  इस सिंगल की ख़ास बात यह है कि इसकी धुन शिवरानी और उनकी माँ वंदना ने मिल कर तैयार की है।  वंदना खुद भी अच्छी गायिका हैं।  शिवरानी ने इस एल्बम को दुनिया की सभी माताओं को अपनी बेटी के करियर में योगदान के लिए समर्पित किया है।  शिवरानी का जन्म लंदन में एक संगीतज्ञ परिवार में हुआ था।  वह चार साल से संगीत की हर विधा सीख रही हैं।  उन्हें लंदन में पली-बढ़ी होने के कारण पाश्चात्य और प्राच्य संगीत का भी अच्छा ज्ञान है।  उन्होंने पियानो पर सघन प्रशिक्षण लिया है।  पाश्चात्य गायिका में भी वह प्रशिक्षित हैं।  

पाकिस्तान में परफॉर्म करेंगे वीर दास ?

वीर दास अपना मनचाहा कर पाते हैं। वह अविश्वसनीय आत्मविश्वास के साथ मंच पर आते हैं। वह भारत में सबसे मशहूर और सफल कॉमेडियन के रूप में जाने जाते हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नेटफ्लिक्स पर उनकी हालिया प्रस्तुति ने उन्हें पहला ऐसा भारतीय कलाकार बना दिया है जिसका इस प्लेटफार्म पर अपना कोई स्पेशल है। वह सुपीरियर लीग में अपना रास्ता खुद बनाने में सक्षम है। आजकल वीर दास अपने वर्ल्ड टूर में व्यस्त हैं। इसमें उन्हें २६ देशों की यात्रा करनी है। अपने नेटफ्लिक्स स्पेशल अब्रॉड अंडरस्टैंडिंगके कारण उनकी फैन की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। अगले सप्ताह वे ऑस्ट्रेलिया में एक अतिरिक्त शो का आयोजन करने जा रहे हैं। पाकिस्तान से भी सैकड़ों लोगों ने वीर को पत्र लिख कर उनसे पाकिस्तान में भी एकबार स्पेशल शो आयोजित करने का अनुरोध किया है। इसलिए उन की टीम अपने वर्ल्ड टूर के दरम्यान पाकिस्तान में भी एक शो रखने का मार्ग तलाश रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो सीमापार के उनके प्रशंसक भी जल्द ही उनके लाइव स्टैंड-अप अभिनय का साक्षी बनेंगे। 

'ट्यूबलाइट' का रिकी पटेल है 'मासूम'

टेलीविज़न चैनल लाइफ ओके ने अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। इसी के तहत इस चैनल से अब एक नए रिवेंज ड्रामा शो मासूम का प्रसारण होने वाला है।  इस शो में एक आठ साल का बच्चा कृष अपने लिए न्याय पाने में असफल होने के बाद खुद बदला लेने की ठानता है।  सुनने में यह कहानी आम मुम्बइया फिल्म जैसी लगती है।  लेकिन, इसके केंद्र में एक बच्चे का होना, शो में नयेपन की उम्मीद बरकरार रखता है।  ख़ास बात यह भी है कि बच्चे कृष के किरदार को करने वाला बाल कलाकार बॉलीवुड फिल्मों में पहचान बना चुका रिकी पटेल है।  रिकी पटेल, अब तक बॉलीवुड के कई बड़े एक्टरों के साथ फ़िल्में कर चुका है।  वह टे३एन में अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ काम कर चुका है।  उसकी आगामी फिल्मों में सलमान खान के साथ ट्यूबलाइट और हालिया रिलीज़ फिल्म मेरी प्यारी बिंदु है।  उसकी इसी प्रतिभा को देखते हुए मासूम की केंद्रीय भूमिका में लिया गया है।  एक आठ साल के बच्चे की यह बड़ी सफलता है।  

Saturday, 20 May 2017

कुछ बात है इन चेहरों में !

इस साल, १०० करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाली पहली तीन हिंदी फिल्मों काबिल, रईस और जॉली एलएलबी २ बॉलीवुड के पुराने और स्थापित अभिनेताओं हृथिक रोशन, शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार की फ़िल्में थी । लेकिन, १०० करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाली चौथी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया दो युवा चेहरों वरुण धवन और अलिया भट्ट की फिल्म थी । बद्रीनाथ की दुल्हनिया की सफलता में इस फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान की उत्कृष्ट निर्देशकीय कल्पनाशीलता और चुस्त दुरुस्त पटकथा का जितना हाथ था, उतना ही फिल्म की युवा चेहरों और उनके अभिनय की ताज़गी भी थी । यह दोनों साबित करते थे कि उनमे भी बॉक्स ऑफिस को जीतने का उतना ही माद्दा है, जितना किसी पुराने और स्थापित अभिनेताओं में हैं । 
वरुण धवन और आलिया भट्ट 
पिछले चार पांच सालों से रूपहले परदे पर नज़र आने वाले चेहरों को स्टार संस या डॉटर बता कर खारिज नहीं किया जा सकता । बेशक, इधर फिल्मों में नज़र आ रहे कई चेहरों के पीछे अपने सितारा माँ या पिता का आभा मंडल है । लेकिन, दर्शकों के दिलों में अपनी जगह इन्होने खुद बनाई है । इन चेहरों में ऎसी कुछ बात है कि दर्शकों के ज़ेहन से उतरते ही नहीं। वरुण धवन और अलिया भट्ट, करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से परदे पर आये । दर्शकों जानते थे कि वरुण धवन कॉमेडी फिल्मे बनाने वाले डेविड धवन का बेटा है और अलिया भट्ट फिल्मकार महेश भट्ट की बेटी है । लेकिन, दर्शकों ने इन्हें तभी स्वीकार किया, जब इस जोड़े ने दर्शकों को अपनी अभिनय और नृत्य प्रतिभा से प्रभावित किया । अलिया भट्ट ने उडता पंजाब फिल्म से खुद को अभिनयशील साबित किया । वरुण धवन ने भी खुद को गोविंदा के कॉमेडी हीरो का दावेदार साबित किया । बदलापुर में उनके गंभीर अभिनय की सराहना हुई  । इस जोड़े के बीच ज़बरदस्त केमिस्ट्री भी है । तभी तो हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के बाद इस जोडी की दूसरी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया भी हिट हो गई ।
विलेन की बेटी श्रद्धा कपूर 
फिल्म एबीसीडी २ में वरुण धवन की नायिका श्रद्धा कपूर भी एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री है । श्रद्धा कपूर पुराने जमाने के विलेन शक्ति कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे की बहन शिवांगी की बेटी है । श्रद्धा कपूर को स्क्रीन पर आने का पहला मौक़ा मिला अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म तीन पत्ती में एक आइटम से । यशराज फिल्म्स के युवा बैनर वाय फिल्म्स की फिल्म लव का द एंड में श्रद्धा नायिका बनी । फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई । ऐसा लगा कि विलेन की बेटी हवा में विलीन हो गई है, क्योंकि, इसके बाद दो साल तक श्रद्धा कपूर की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई थी । श्रद्धा को जीवन दिया अलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट की फिल्म आशिकी २ ने । महेश भट्ट की १९९० में निर्देशित हिट म्यूजिकल फिल्म आशिकी की सीक्वल फिल्म ने १०० करोड़ क्लब में प्रवेश किया  । श्रद्धा कपूर ने एक विलेन और हैदर में खुद अभिनयशील साबित किया ।
काबिल नहीं सिद्धार्थ, आदित्य और अर्जुन ! 
श्रद्धा कपूर की तरह उनके हीरो इतने काबिल साबित नहीं होते । श्रद्धा के साथ फिल्म आशिकी २ और ओके जानू के हीरो आदित्य रॉय कपूर तथा एक विलेन के सिद्धार्थ मल्होत्रा परदे उतने सफल नज़र नहीं आते । सिद्धार्थ मल्होत्रा को स्टूडेंट ऑफ़ द इयर से करण जौहर ने ही डेब्यू करवाया था । ओके जानू में हीरो आदित्य रॉय कपूर को इस मायने में स्टार ब्रदर कहा जा सकता है कि उनके भाई सिद्धार्थ रॉय कपूर बड़े फिल्म निर्माता है । इन दोनों में अभिनय क्षमता कुछ ख़ास नहीं  । यह दोनों ही कैटरीना कैफ के साथ बार बार देखो और फितूर जैसी असफल फ़िल्में दे चुके हैं । सिद्धार्थ मल्होत्रा का प्लस पॉइंट यह है कि उनके खाते में कपूर एंड संस जैसी सफल फिल्म दर्ज है । इन अभिनेताओं के साथ अर्जुन कपूर को भी रखा जाना चाहिए । फिल्म निर्माता बोनी कपूर के बेटे और सोनम कपूर के भाई अर्जुन कपूर ने इशकजादे से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी । परिणीति चोपड़ा के साथ यह फिल्म हिट हुई थी । अर्जुन कपूर की खासियत है कि जब वह अपनी हमउम्र अभिनेत्रियों अलिया भट्ट (२ स्टेट्स) और परिणीति चोपड़ा (इशकज़ादे) के साथ फिल्म करते हैं, फिल्म हिट हो जाती है ।  लेकिन, जैसे ही वह प्रियंका चोपड़ा के साथ गुंडे, सोनाक्षी सिन्हा के साथ तेवर और करीना कपूर के साथ की एंड का करते हैं, फ़िल्में असफल हो जाती है । इसीलिए लोगों को उम्मीद है कि श्रद्धा कपूर के साथ उनकी  फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड सफल होगी ।
मुबारकां की तिकड़ी 
अनीस बज्मी की २८ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही फिल्म मुबारकां में अर्जुन कपूर अपने चाचा अनिल कपूर के साथ अभिनय कर रहे हैं । इस फिल्म में इलेअना डिक्रुज़, अतिया शेट्टी  और नेहा शर्मा भी अर्जुन कपूर की दोहरी भूमिकाओं के साथ रोमांस कर रही हैं । अतिया शेट्टी अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी हैं । उन्होंने आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के साथ फिल्म हीरो से डेब्यू किया था । लेकिन यह फिल्म फ्लॉप हुई थी । सूरज पंचोली और अतिया शेट्टी को दर्शक दूसरा मौक़ा देना चाहेंगे । इसलिए दर्शकों को मुबारकां में अतिया शेट्टी की भूमिका का इंतज़ार है । नेहा शर्मा क्या सुपर कूल हैं हम, यमला पगला दीवाना २, यंगिस्तान और तुम बिन २ ऐसी असफल फ़िल्में दे चुकी हैं । अगर मुबारकां से उनकी किस्मत नहीं चमकी तो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा करना पड़ेगा । 
बॉक्स ऑफिस का टाइगर 
सितारों की नई खेप के एक अन्य स्टार पुत्र टाइगर श्रॉफ हैं। जैकी श्रॉफ के इस बेटे ने फिल्म हीरोपंथी से कृति सेनन के साथ डेब्यू किया था । फिल्म हिट हो गई । टाइगर ने श्रद्धा कपूर के साथ बागी जैसी दूसरी हिट फिल्म दी है । अलबत्ता जैक्विलिन फर्नांडीज के साथ अ फ्लाइंग जट को असफलता का मुंह देखना पडा । इसके बावजूद दर्शकों को टाइगर से काफी अपेक्षाए हैं । उनकी आगामी फिल्मों मुन्ना माइकल, बागी २ और अधूरा की दर्शकों को प्रतीक्षा है । कमल हासन और सारिका की बेटी श्रुति हासन में भी दर्शकों को पोटेंशियल नज़र आता है।  श्रुति हासन ने २००९ में लक फिल्म से डेब्यू किया था।  वह डी-डे में बढ़िया अभिनय करके अपनी पहचान बना चुकी हैं।  गब्बर इज बैक, वेलकम बैक और रॉकी हैंडसम में अभिनय कर चुकी श्रुति की आगामी फिल्मों में बहन होगी तेरी और शाबास कुंडू उल्लेखनीय हैं। ख़ास किस्म की फिल्मों और किरदारों के लिहाज़ आयुष्मान खुराना, परिणीति चोपड़ा और भूमि पेंडणेकर की फिल्मों को भी दर्शक दिलचस्पी से देखता है।  
दक्षिण की फिल्मों की सफल अभिनेत्री इलेअना डिक्रुज़ हिंदी फिल्मों में खुद को साबित कर चुकी हैं । उनके खाते में रणबीर कपूर के साथ बर्फी, वरुण धवन के साथ मैं तेरा हीरो और अक्षय कुमार के साथ रुस्तम जैसी सफल फ़िल्में हैं । दक्षिण में व्यस्त होने के कारण वह ज्यादा हिंदी फ़िल्में नहीं कर पा रहीं । वह बादशाओ में अजय देवगन के साथ नज़र आएँगी । इस लिहाज़ से साउथ की एक अन्य अभिनेत्री तपसी पन्नू हिंदी फिल्मों के प्रति ज्यादा गंभीर नज़र आती हैं । दक्षिण की फिल्मों में अपना करियर बनाने के तीन साल बाद तपसी पन्नू ने बॉलीवुड का रुख किया । उनकी पहली फिल्म धवन बाप-बेटा डेविड धवन और वरुण धवन के साथ फिल्म चश्मे बद्दूर थी । यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई । दो साल बाद फिल्म बेबी में अक्षय कुमार के साथ कंधे से कंधा मिला कर दुश्मनों का सफाया करने वाली तपसी पन्नू ने फिल्म पिंक में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवा लिया । बेबी फिल्म के प्रेकुएल नाम शबाना में तापसी ने शबाना का केंद्रीय किरदार किया था । तपसी पन्नू की नाम शबाना (३६.७६ करोड़) ने बॉक्स ऑफिस पर अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी (२७.१ करोड़) और विद्या बालन की फिल्म बेगम जान (२०.९१ करोड़) से ज्यादा बिज़नस किया । सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म नूर (७.५८ करोड़) तो काफी पीछे रह गई । तपसी पन्नू की प्रकाश राज के निर्देशन में तड़का और वरुण धवन के साथ फिल्म जुड़वा २ इसी साल रिलीज़ हो सकती हैं । दक्षिण से एक दूसरी अभिनेत्री कृति सेनन ने टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म हीरोपंथी से डेब्यू किया था । वह वरुण धवन के साथ शाहरुख़ खान और काजोल की फिल्म दिलवाले में रोमांटिक जोड़ी बना चुकी हैं । कृति की सुशांत सिंह राजपूत के साथ पुनर्जन्म पर फिल्म राब्ता ९ जून को और आयुष्मान खुराना के साथ बरेली की बर्फी २१ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही हैं ।

जिमी किमेल ही होस्ट करेंगे ऑस्कर २०१८

अमेरिकियों में देर रात के टॉक शो के पसंदीदा जिमी किमेल ही ऑस्कर २०१८ को होस्ट करेंगे । ऑस्कर अकैडमी के प्रेसिडेंट चेरिल बून ने १६ तारिख की रात इसका ऐलान किया । इस साल के ऑस्कर पुरस्कारों में ला ला लैंड को बेस्ट पिक्चर घोषित कर दिए जाने के बाद किमेल विवादों में घिर गए थे । उन्होंने इस गड़बड़ी की ज़िम्मेदारी खुद पर ले ली थी । हालाँकि, इस विकट परिस्थिति से ऑस्कर अकैडमी को कुशलतापूर्वक बाहर निकालने का काम भी जिमी ने ही किया था । इसके बावजूद जिमी किमेल अगले ऑस्कर के लिए खुद से तैयार नहीं थे । लेकिन, अकैडमी को जिमी किमेल पर पूरा भरोसा था । इस शो को एक बार फिर माइकल डी लुका और जेनिफर टॉड ही प्रोड्यूस करेंगे । जिमी किमेल पर भरोसा जताते हुए चेरिल बून कहते हैं, “हम जिमी के बिना ऑस्कर की कल्पना तक नहीं कर सकते । वह हमारे सबसे अच्छे होस्ट्स में से एक हैं ।“ ऑस्कर पुरस्कार समारोह का दुनिया में एक मुकाम है । कम से कम एक दिन दुनिया के तमाम देशों में इस शो को देखा जाता है । जिमी के करियर के लिहाज़ से भी ऑस्कर अवार्ड्स ख़ास हैं । इसीलिए जिमी किमेल ऑस्कर २०१८ होस्ट करने के लिए तैयार हैं । वह कहते हैं, ”ऑस्कर मेरे करियर के लिए खास है । मैं चेरिल, डौन और अकैडमी का शुक्रगुज़ार हूँ कि उन्होंने मुझे एक बार फिर अपने पसंदीदा माइक डी लुका और जेनिफर टॉड के साथ काम करने का मौका दिया ।“ वह आगे कहते हैं, “जो लोग यह समझते हैं कि हमने इस साल के पुरस्कारों में कोई गड़बड़झाला किया, वह इंतज़ार करें ९०वे ऑस्कर एनिवर्सरी शो का कि हमने इसमें क्या प्लान कर रखा है ।“ ९०वे अकैडमी अवार्ड्स ४ मार्च २०१८ को एबीसी टेलीविज़न पर दिखाए जायेंगे । 

रोबर्ट ज़ेमिच्किस करेंगे द फ़्लैश

कोई छः महीना पहला वार्नर ब्रदर्स ने अपनी सुपर हीरो फिल्म द फ़्लैश को १६ मार्च २०१८ को रिलीज़ करने का ऐलान किया था । उस समय द फ़्लैश का निर्देशन फैंटास्टिक बीस्टस एंड वेयर टू फाइंड देम के निर्देशक रिक फ़मुयिवा करने वाले थे । तब से एज्रा मिलर की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म लटकी हुई है, क्योंकि रिक फिल्म को छोड़ चुके हैं। अब सूत्रों ने पुष्टि की है कि बैक टू द फ्यूचर और फारेस्ट गंप जैसी फिल्मों के वरिष्ठ निर्देशक रोबर्ट ज़ेमेकिस द फ़्लैश के निर्देशक की दौड़ में सबसे आगे हैं । हालाँकि, ज़ेमेकिस को लेकर आखिरी फैसला नहीं हुआ है।  वह इस समय स्टीव करेल की जेफ़ मल्म्बर्ग की २०१० के वृत्त चित्र मर्वेन्कोल की अनटाइटल फिल्म रूपांतरण पर काम कर रहे हैं । यह फिल्म अगले साल ही २१ नवम्बर को रिलीज़ होनी है । बताते चलें कि ज़ेमेकिस के अलावा स्पाइडर-मैन फिल्मो के दो निर्देशक सैम रैमी और मार्क वेब भी इस फिल्म को इनकार कर चुके हैं । फिल्म में एज्रा मिलर के पिता की भूमिका करने वाले अभिनेता बिली क्रूडअप फिल्म से बाहर है । बहरहाल, वार्नर ब्रदर्स का इरादा एज्रा मिलर की फिल्म द फ़्लैश की एक झलक १७ नवम्बर को दिखाने का है, जब जैक स्नाइडर की फिल्म जस्टिस लीग रिलीज़ होगी । क्या जस्टिस लीग के साथ द फ़्लैश की झलक दिखाई देगी !

१०२ साल के अमिताभ, ७५ साल के ऋषि कपूर

सौम्या जोशी की फिल्म १०२ नॉट आउट में २६ साल बाद अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी फिर बन रही है । इस जोड़ी की आखिरी फिल्म अजूबा १९९१ में रिलीज़ हुई थी। १०२ नॉट आउट, सोम्या जोशी के गुजराती नाटक १०२ नॉट आउट पर आधारित है । ओह माय गॉड के डायरेक्टर उमेश शुक्ल  निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है । ख़ास बात यह है कि फिल्म में ऋषि कपूर, १०२ बरस के बूढ़े अमिताभ बच्चन के ७५ साल के बेटे बने हैं । फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार सबसे ज्यादा उम्र के व्यक्ति का एक चीनी द्वारा स्थापित रिकॉर्ड तोड़ना चाहता है । कल इस फिल्म का एक फोटो जारी किया गया।  इस फोटो में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर बूढ़े मेकअप में नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ल ही कर रहे है । फिल्म के सन्दर्भ में दिलचस्प तथ्य यह है कि फिल्म का ऐलान २०१३ में अमिताभ बच्चन के ७१वे जन्मदिन पर किया गया था । परन्तु फिल्म को फ्लोर तक पहुँचने में चार साल लग गए ।

Thursday, 18 May 2017

नहीं रही नामकरण की दयावंती मेहता

कल रात (बुद्धवार) नौ बजे, जिन टेलीविज़न दर्शकों ने स्टार प्लस पर सीरियल नामकरण में दयावंती मेहता को साज़िश रचते हुए देखा होगा, उन्हें आसानी से विश्वास नहीं होगा कि इस किरदार को जीवंत बनाने वाली अभिनेत्री रीमा लागू का आज गुरुवार तड़के ३ बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है । मृत्यु के समय उनकी उम्र मात्र ५९ साल थी ।  ३ फरवरी १९५८ को मराठी अभिनेत्री मन्दाकिनी भडभडे के घर में जन्मी गुरिंदर भडभडे ने मराठी एक्टर विवेक लागू से शादी के बाद अपना नाम रीमा लागू रख लिया था । मराठी रंगमंच से अपनी अभिनय यात्रा शुरू करने वाली रीमा लागू को, बेहतरीन अभिनेत्री होने के बावजूद हिंदी फिल्मों में माँ के किरदार से ही पहचान मिली । अस्सी और नब्बे के दशक में ३० साल की रीमा लागू, ५८ साल की निरुपा रॉय के साथ माँ की भूमिका किया करती थी। इसीलिए उन्हें बॉलीवुड की युवा माँ कहा जाता था। उनके फिल्म करियर की शुरूआत जब्बर पटेल निर्देशित फिल्म सिंहासन (१९७९) और आक्रोश (१९८०) में लावणी डांसर की छोटी भूमिकाओं से हुई । उन्हें श्याम बेनेगल ने अपनी आधुनिक महाभारत फिल्म कलयुग (१९८१) में किरण की थोड़ी बड़ी भूमिका से पहचान दिलाई । लेकिन, रीमा को हिंदी फिल्मों ने तवज्जो नहीं दी । वह मराठी रंगमंच और फिल्मों में सक्रिय हो गई। १९८५ में उन्होंने दूरदर्शन के सीरियल खानदान से छोटे परदे पर अपनी पारी शुरू की । लेकिन, तीन साल बाद, आमिर खान को नायक बनाने वाली फिल्म क़यामत से क़यामत तक (१९८८) में जूही चावला की माँ की भूमिका करने के बाद, रीमा लागू पर माँ का ठप्पा लग गया । हालाँकि, इसी साल वह निर्देशक अरुणा राजे की गाँव की महिलाओं की सेक्स लाइफ पर फिल्म रिहाई में दो बच्चो की कामुक माँ का किरदार कर रही थी। लेकिन, क़यामत से क़यामत तक के बाद रीमा लागू खुद से सात आठ साल छोटे सलमान खान, अक्षय कुमार, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदि की माँ की भूमिका करने लगी । वह मैंने प्यार किया, साजन और हम साथ साथ हैं में सलमान खान की, जय किशन में अक्षय कुमार की, कुछ कुछ होता है में काजोल की, कल हो न हो में शाहरुख़ खान की, हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित और मैं प्रेम की दीवानी हूँ में करीना कपूर की माँ बनी थी । रीमा, राजश्री बैनर की तमाम फिल्मों में माँ की भूमिका करती नज़र आई । बड़े परदे पर उनकी सबसे दमदार माँ फिल्म वास्तव में संजय दत्त की माँ शांता थी । यह किरदार नर्गिस दत्त का फिल्म मदर इंडिया में राधा के किरदार की टक्कर में था । इस फिल्म के लिए उन्होंने फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला । रीमा लागू ने टीवी सीरियलों में ज्यादा दमदार भूमिकाये की । ख़ास तौर पर सुप्रिया पिलगांवकर के साथ तू तू मैं मैं में उनकी सास की भूमिका को खूब पसंद किया गया । इस समय दिखाए जा रहे स्टार प्लस के सीरियल में उनका दयावंती मेहता का किरदार अपने कुटिल तेवरों से टीवी दर्शकों को प्रभावित कर रहा था । जहाँ तक हिंदी फिल्मों की बात है, वह पिछले पांच सालों से किसी हिंदी फिल्म में नज़र नहीं आई । उनकी पिछली महत्वपूर्ण फिल्म पत्रकार से फिल्मकार बने सुहैब इलयासी की दहेज़ हत्या की दफा ४९८-ए पर फिल्म ४९८-ए अ वेडिंग गिफ्ट (२०१२) थी । इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री की अकस्मात् विदाई दुखद है । उन्हें श्रद्धांजलि ! 

Wednesday, 17 May 2017

बाहुबली २ की सफलता से सदमे में बॉलीवुड ?

ताज़ातरीन खबर यह है कि तेलुगु फिल्म बाहुबली : द कन्क्लूजन का डब हिंदी संस्करण ४०० करोड़ क्लब कायम कर चुका है। इस फिल्म ने रिलीज़ के १७ वे दिन तमाम रिकॉर्ड ध्वस्त कर, नए रिकॉर्ड कायम करने शुरू कर दिए हैं।  फिल्म का हिंदी संस्करण ४३२. ८० करोड़ का कलेक्शन कर हिंदी की अब तक की सबसे कामयाब फिल्म आमिर खान की फिल्म दंगल को काफी पीछे छोड़ चुका है।  इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर जैसी रफ़्तार बनी हुई है, उससे लगता है कि बाहुबली २ का हिंदी संस्करण ५०० करोड़ क्लब भी कायम कर देगा। इस सप्ताह रिलीज़ अमिताभ बच्चन जैसे सितारे की फिल्म सरकार ३ बॉक्स ऑफिस पर पानी मांग रही है। ऐसे में बॉलीवुड के तमाम अभिनेताओं को बॉक्स ऑफिस पर अपना बाहुबल दिखाने में असंभव को संभव कर दिखाने के लिए मशक्कत करनी होगी।  यही कारण है कि बॉलीवुड, दक्षिण की इस फिल्म की सफलता से सदमे में है।  हालाँकि, इस फिल्म के हिंदी संस्करण के वितरक बॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर है। इसके बावजूद फिल्म के प्रति ईर्ष्या छुपाने की कोशिश उनके प्रिय खान सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख़ खान भी नहीं कर रहे हैं। ख़ास बात यह है कि इस तेलुगु फिल्म की इस ज़ुर्रत की प्रशंसा करने के लिए बॉलीवुड का कोई बड़ा अभिनेता या अभिनेत्री आगे नहीं आई है। बॉलीवुड की रद्दी सी फिल्म की प्रशंसा में ट्वीट पर ट्वीट करने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटी नदारद हैं। केवल प्रियंका चोपड़ा ने ही इस फिल्म की प्रशंसा में शब्द कहें हैं।  जबकि, तमिल फिल्म उद्योग के तमाम बाहुबली अभिनेताओं ने ज़बरदस्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एसएस राजामौली और उनकी टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की है।  रजनीकांत ने तो शुरूआती दौर में ही बाहुबली २ को भारतीय सिनेमा का गौरव फिल्म बताया था।  महेश बाबू और चिरंजीवी ने भी फिल्म की प्रशंसा की है। दरअसल, अपनी फिल्मों को १०० या २०० करोड़ क्लब में पहुंचाने के लिए हॉलिडे वीकेंड के मोहताज़ बॉलीवुड एक्टर सोच भी नहीं पा रहे हैं कि कोई डब फिल्म नार्थ के लिए बिलकुल अनजाने जैसे कलाकारों के साथ बिना हॉलिडे वीकेंड के भी इतना बड़ा रिकॉर्ड कायम कर सकेंगे।  ऐसे में उन्हें अपना स्टारडम साबित करने की बड़ी चुनौती है।  फिलहाल, बाहुबली २: द कन्क्लूजन ने वर्ल्डवाइड १००० करोड़ ग्रॉस और भारत में १००० करोड़ ग्रॉस का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।  इसका अगला निशाना भारत में १००० करोड़ का नेट का रिकॉर्ड होगा।  इस  समय तक बाहुबली २ के नेट ८९० करोड़ है। बाहुबली सीरीज के दोनों हिस्से २००० करोड़ का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं।  उधर आमिर खान की फिल्म दंगल चीन में रिलीज़ हो कर १००० करोड़ क्लब में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है। लेकिन, बाहुबली २ को अभी चीन में रिलीज़ होना है।  बाहुबली २ को विदेशों में जिस प्रकार की सफलता मिली है, उसे देखते हुए कोई संदेह नहीं अगर बाहुबली २ आमिर खान की दंगल को चीनी बॉक्स ऑफिस पर धूल न चटा दे।   
इसीलिए, बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे सदमे में हैं। किसी आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख़ खान के सामने ४०० करोड़ या ५०० करोड़ क्लब में शामिल होने की चुनौती होगी। क्या बॉलीवुड के खान अथवा दूसरे एक्टर अक्षय कुमार या अजय देवगन इस कीर्तिमान को चुनौती देना चाहेंगे ? अक्षय कुमार और अजय देवगन से तो ऎसी चुनौती स्वीकार होने वाली नहीं। पिछली तीन चार फ्लॉप फ़िल्में देने वाले रणबीर कपूर भी कोई चुनौती स्वीकार नहीं कर सकते। इनकी फ़िल्में १०० करोड़ क्लब में शामिल होने तक ही सीमित होती है।  ३०० और ४०० क्लब का खेल तो खान अभिनेता ही खेलते हैं।  इसलिए पहला इम्तिहान सलमान खान का होगा।  उनकी फिल्म ट्यूबलाइट ईद वीकेंड पर २३ जून को रिलीज़ होगी।  अमूमन, सलमान खान की फ़िल्में ईद  वीकेंड पर रिलीज़ होकर बढ़िया वीकेंड निकालती हैं। लेकिन, सलमान खान भी इसी फिराक में रहते हैं कि उनकी फिल्म कितनी जल्दी १०० करोड़ या २०० करोड़ निकाल ले जाती है। उनके सामने शाहरुख़ खान ही ख़ास चुनौती होते हैं। ट्यूबलाइट, एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों के निर्देशक कबीर खान की फिल्म है।  लेकिन, यह फिल्म एक कमज़ोर दिमाग वाले व्यक्ति की चीनी लड़की से रोमांस की कहानी है।  इस फिल्म में सलमान का साथ देने के लिए कोई कैटरीना कैफ या अनुष्का शर्मा नहीं, बल्कि चीनी अभिनेत्री झू झू है।  उन्हें हिंदुस्तान में कोई दर्शक नहीं पहचानता।  इसलिए ट्यूबलाइट से २०० करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद ही की जा सकती है। चीनी बाजार में रिलीज़ होकर इस फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस ही सुधरेगा।  
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की जग्गा जासूस १४ जुलाई को रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म भी सुपर पावर रखने वाले एक दिमाग से कमज़ोर युवा की है।  यानि दोनों फिल्मों के मुख्य चरित्र काफी समानता वाले।  अलबत्ता, जग्गा जासूस कॉमेडी से भरपूर रोचक फिल्म है।  इसके बावजूद इस फिल्म से बाहुबली २ को चुनौती देने की उम्मीद नहीं की जा सकती।  स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म द रिंग रिलीज़ हो रही है।  इम्तियाज़ अली पहली बार इस जोड़ी के साथ फिल्म बना रहे हैं।  इस फिल्म में शाहरुख़ खान एक टूरिस्ट गाइड की भूमिका में हैं।  यह फिल्म समसामयिक रोमांस वाली फिल्म है।  इम्तियाज़ अली कहते हैं, "इस फिल्म का रोमांस पहले कभी नहीं देखा गया। " क्या ऐसे रोमांस वाली फिल्म से बाहुबली २ के कीर्तिमान को चुनौती की उम्मीद की जा सकती है ? इसी प्रकार से अक्टूबर में रिलीज़ होने जा रही फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार को आमिर खान की फिल्म के बतौर प्रचारित किया जा रहा है।  लेकिन इस फिल्म में आमिर खान की विस्तारित मेहमान भूमिका है। दर्शक इस फिल्म को आमिर खान की फिल्म की तरह देखने जायेंगे ? लगता नहीं।  
दो फ़िल्में ऎसी हैं, जिन पर बड़ा बिज़नेस करने की उम्मीद की जा रही है।  संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक रोमांस फिल्म पद्मावती १७ नवंबर को रिलीज़ हो रही है।  गोलियों की रासलीला: राम लीला और बाजीराव मस्तानी जैसी सुपर हिट फिल्मों की रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी की इस फिल्म में शाहिद कपूर भी हैं।  इस फिल्म को २०० करोड़ क्लब में शामिल होने का मौक़ा मिल सकता है।  लेकिन क्या इसे ४०० क्लब छूने वाली फिल्म समझा जाए ? 
साल की आखिरी बड़ी फिल्म सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी वाली फिल्म टाइगर ज़िंदा है होगी।  एक था टाइगर जैसी हिट फिल्म की इस सीक्वल फिल्म को आमिर खान की फिल्मों को फलने वाले क्रिसमस वीकेंड में २२ दिसंबर को रिलीज़ किया जा रहा है। यह फिल्म, हिट फिल्मों के बैनर यशराज फिल्म्स, सुल्तान जैसी फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर और एक था टाइगर की सलमान खान और कैटरीना कैफ जोड़ी की है।  क्या तीन तीन सौ करोड़ क्लब की ईज़ाद करने वाले इतने सब सब लोग मिल कर टाइगर ज़िंदा है को ५०० करोड़ क्लब तक दौड़ा पायेंगे ?  उम्मीद की जा सकती है अगर यह फिल्म पूरे देश में ६५०० प्लस प्रिंट्स में रिलीज़ हो।  लेकिन, क्या ऐसा संभव होगा? उस समय तो फिल्म को १००० करोड़ कमाने की चुनौती का मुक़ाबला करना होगा। पर उम्मीद पर तो दुनिया जीती है।  टाइगर भी इसीलिए ज़िंदा है ! 


बेवॉच में पामेला एंडरसन भी

आजकल हॉलीवुड फिल्म बेवॉच की हिंदुस्तान में ज़बरदस्त चर्चा है।  इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एक बुरे किरदार विक्टोरिया लीड्स को कर रही हैं।  दर्शकों में प्रियंका के इस किरदार को देखने की उत्सुकता है। सेठ गॉर्डन की फिल्म बेवॉच, जिस लॉस एंजेल्स काउंटी लाइफगार्ड्स की ज़िन्दगी पर एक्शन ड्रामा सीरीज बेवॉच पर बनी है, उसके हिंदुस्तानी टेलीविज़न देखने वाले बहुत से दर्शक थे।  हर सीरीज के शुरू में दर्शकों को उत्सुकता रहती थी लाल स्विमसूट पहने महिला लाइफ गुजर सीजे पार्कर को देखने की।  इस किरदार को पामेला एंडरसन कर रही थी। पामेला ने इस सीरीज में १९९२ से १९९७ में पार्कर का किरदार किया था।हॉलीवुड में पामेला एंडरसन अपनी सेक्सी इमेज और बड़े स्तनों के कारण मशहूर थी।  टीवी सीरियल के दर्शक भी उनकी इन्हे खासियतों के कारण उनके प्रशंसक थे।  ऐसे में, जब बेवॉच पर फिल्म बने और उसमे पामेला एंडरसन की झलक न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता।  इसलिए, दुनिया के दर्शकों को पामेला एंडरसन बेवॉच में भी स्पेशल कैमिया में दिखाई देंगी।  इस फिल्म में टेलीविज़न सीरीज में ड्वेन जॉनसन वाला मिच बुचनान का किरदार करने वाले अभिनेता डेविड हसेलहॉफ भी होंगे।  इनके बारे में बताते हुए ड्वेन जॉनसन ने ट्वीट करते हुए कहा, "इन दोनों आइकॉन के बिना फिल्म की कल्पना तक नहीं की जा सकती।" ड्वेन जॉनसन के साथ ज़क एफ्रॉन, अलेक्सांद्रा दादारिओ, केली रोहबाच, जोन बास, आदि की भूमिका वाली फिल्म बेवॉच को हिंदुस्तानी दर्शक २५ मई से सिनेमाघरों में देख सकेंगे।  

बेवॉच में प्रियंका चोपड़ा का दिलचस्प किरदार

जैसे जैसे लॉस एंजेल्स के लाइफगार्ड्स के जीवन पर फिल्म बेवॉच की रिलीज़ की तारीख नज़दीक आ रही है, प्रियंका चोपड़ा के किरदार को लेकर दिलचस्प खुलासे किये जा रहे हैं।  यह तो सभी जानते हैं कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एक अमीर लेकिन  ताकत की भूखी औरत विक्टोरिया लीडस् का किरदार कर रही हैं।  यह किरदार बेहद विलासिता से रहने वाली औरत का है।  विक्टोरिया समुद्र के रास्ते नशीली दवाओं की तस्करी कर करोडो कमा रही है।  लेकिन, उसे रेत पसंद नहीं।  वह समुद्र के किनारे भी सैंडल नहीं उतरती। वह विलासितापूर्ण लिबास पहनती है।  सूत्रों का कहना है कि एक सीन में विक्टोरिया अपनी जीप से उतरती है तो उससे पहले ही उसके गुर्गे एक स्टूल रख देते है।  स्टूल पर चढ़ कर ही वह बात करती है।  अपने इसी किरदार के अनुरूप प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म बेवॉच का प्रमोशन विलासिता से भरे लिबास पहन कर कर रही हैं।  उनके लिबास को राल्फ लॉरेन, सैली ला पोइंटे, एट्रो और उल्याना सेरजेंको भव्यतापूर्ण बनाया है। 




Tuesday, 16 May 2017

बड़े अभिनेताओं की नायिका बनेगी कैटरीना कैफ !

सलमान खान और करण जौहर एक को-प्रोडक्शन फिल्म बनाने जा रहे हैं।  इस अनाम फिल्म के नायक सलमान खान नहीं होंगे, बल्कि फिल्म के हीरो अक्षय कुमार होंगे।  इस फिल्म के लिए कैटरीना कैफ को भी साइन किया गया है।  दो हीरो वाली इस फिल्म के दूसरे हीरो पंजाबी फिल्मों के सुपर स्टार दिलजीत दोसांझ होंगे।  दिलजीत दोसांझ को लिए जाने की खबर ने कैटरीना कैफ को सजग कर दिया।  वह लॉबिंग करने लगी कि उन्हें अक्षय कुमार की ही नायिका बनाया जाए।  कैटरीना कैफ अब किसी नए अभिनेता के साथ फिल्म करना नहीं चाहती।  हालाँकि, देखें तो कैटरीना कैफ ने कभी अली ज़फर और इमरान खान के साथ मेरे ब्रदर की  दुल्हन और नील नितिन  मुकेश और जॉन अब्राहम के साथ न्यू यॉर्क जैसी हिट फ़िल्में दी हैं।  उन्हें नए चेहरों या खुद से कम उम्र के अभिनेताओं के साथ फिल्म करने से परहेज कभी नहीं रहा।  उन्हें यह आत्मविश्वास अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख़ खान  के साथ फ़िल्में करके ही मिला।  इसीलिए उन्होंने आदित्य रॉय कपूर के साथ फितूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बार बार देखो जैसी फ़िल्में साइन कर ली थी।  लेकिन, यह दोनों ही फ़िल्में बुरी तरह से लुढ़कीं।  यह दोनों फ़िल्में एक के बाद एक असफल हुई थी।  इससे घबरा कर कैटरीना कैफ ने युवा सितारों के साथ फ़िल्में करने से परहेज करना शुरू कर दिया।  इसीलिए वह चाहती हैं कि उनकी जोड़ी दिलजीत के साथ नहीं, बल्कि अक्षय कुमार के साथ बनाई जाए।  अक्षय कुमार के साथ फिल्म हमको दीवाना कर गए ने कैटरीना कैफ को स्टार बना दिया था।  इस जोड़ी ने नमस्ते लंदन, वेलकम, रेस और सिंह इज किंग जैसी सुपर हिट फ़िल्में  दी हैं।  इस जोड़ी की पिछली फिल्म तीस मार खान (२०१०) असफल हुई थी।  इस फिल्म के  बाद, पिछले सात सालों से अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी नहीं बनी है।  कैटरीना कैफ की रणबीर कपूर के साथ  फिल्म जग्गा जासूस और सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर ज़िंदा है इसी साल रिलीज़ होंगी।  कैटरीना कैफ को इन दोनों  फिल्मों के सफल होने की पूरी उम्मीद है।  इसीलिए कैटरीना चाहती हैं कि निर्माता सलमान खान और करण जौहर की अनुराग सिंह  निर्देशित अनाम फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जोड़ी बना कर वह सफलता की हैटट्रिक बना ले जाएँ।

Monday, 15 May 2017

टाइगर जिंदा है का पहला एक्शन शिड्यूल पूरा

अबू धाबी में अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म टाइगर जिंदा है का पहला बड़ा एक्शन शिड्यूल पूरा हो गया है।  फिल्म के तमाम एक्शन दृश्यों को शूट करने के लिए ब्रेवहार्ट, द मम्मी, द वर्ल्ड इज नोट एनफ, वर्टीकल लिमिट, लारा क्राफ्ट: तुंब रेडर (सीरीज), टर्मिनेटर ३, बैटमैन बेगिंस, एक्स-मेन, रिडेम्पशन, आदि जैसी हॉलीवुड फिल्मों के स्टंट डायरेक्टर टॉम स्ट्रूथर्स को बुलाया गया था। २०१२ में रिलीज़ यशराज फिल्म्स की एक था टाइगर का निर्देशन कबीर खान ने किया था।  फिल्म में सलमान खान की नायिका कैटरिना कैफ थी।  इस सीक्वल फिल्म में भी सलमान खान और कैटरीना कैफ ही मुख्य भूमिका में हैं।  मगर फिल्म के निर्देशन की कमान अली अब्बास ज़फर के हाथों में है।  अली अब्बास ज़फ़र यशराज फिल्म्स के लिए मेरे ब्रदर की दुल्हन और सुल्तान जैसी सुपर हिट फिल्मों और गुंडे जैसी सुपर फ्लॉप फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं।  यशराज फिल्म्स के लिए उन्होंने इन फिल्मों को लिखा भी था।  टाइगर ज़िंदा है के राइटर अली ही हैं।  

Sunday, 14 May 2017

Motion poster of film Simran

रिहान्ना के निशाने पर दीपिका पादुकोण

सोशल साइट्स पर और विदेशी मीडिया में, आजकल दीपिका पादुकोण काफी भद्द उड़ रही हैं।  दीपिका को  इसका बुरा भी लगता है।  तब तो ख़ास तौर पर, जब साथ प्रियंका चोपड़ा भी हों।  अभी जापानी फैशन डिज़ाइनर री कवाकूबो को समर्पित फैशन शो मेट गाला हुआ था।  इस शो में बारबाडोस की पॉप गायिका  रिहान्ना जैसी विदेशी हस्तियों के साथ बॉलीवुड की दो देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण भी शामिल हुई थी।  प्रियंका चोपड़ा ने बड़े  घेर वाला इवनिंग गाउन पहन रखा था।  सोशल साइट्स पर प्रियंका चोपड़ा के इस गाउन को ख़ास तवज्जो नहीं मिली ।  लेकिन, दीपिका पादुकोण का गाउन निशाने पर आ गया।  दीपिका का यह गाउन मेट गाला की थीम के अनुरूप नहीं पाया गया।  इस पर एक इंस्टाग्राम फॉलोवर ने रिहान्ना और दीपिका पादुकोण के गाउन के फोटो शेयर करते हुए कमेंट किया- मेट गाला की थीम क्या थी और हरेक दिखा क्या रहा था।  इशारा साफ़ तौर पर दीपिका के कटे-पिटे स्तन दिखाते गाउन की ओर था।  हद तो तब हो गई जब इस कमेंट को रिहान्ना ने भी सहमति दे दी।  अब बात मीडिया पर दीपिका की भद्द को लेकर।  विदेशी मीडिया हमारी कथित रूप से हॉलीवुड में मशहूर इन बॉलीवुड हस्तियों को पहचानता तक नहीं।  दीपिका पादुकोण ने विन डीजल के साथ हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज की है जबकि प्रियंका चोपड़ा टीवी सीरीज क्वांटिको से शोहरत बटोरने के बाद इसके दूसरे सीजन में काम कर ही रही हैं, उनकी एक हॉलीवुड फिल्म द रॉक के साथ बेवॉच रिलीज़ होने वाली है। अब होता यह है कि  इन दोनों को अच्छी तरह से न पहचानने वाला विदेशी मीडिया दीपिका पादुकोण को प्रियंका चोपड़ा समझ कर सवाल दागने लगता है या नाम से पुकारने लगता है।  इसका दीपिका को इतना बुरा लगा कि उन्होंने इसे नस्लीय करार दिया।  उन्होंने कहा, "यह विदेशी मीडिया की अज्ञानता नहीं, साफ़ तौर पर नस्लीय सोच है।  वह लोग हर भूरी चमड़ी की दो शक्लों को एक ही समझते हैं।" प्रियंका चोपड़ा ने भी माना था कि विदेशी मीडिया दीपिका को देख कर मेरा भ्रम होता है।  परन्तु, दीपिका पादुकोण का नस्लीय बताने वाला कमेंट कुछ प्रियंका चोपड़ा से डाह ही लगता है।