Saturday, 15 July 2017

जंगल से बाहर निकलना है तो !

कैद की सज़ा काट रहे चार किशोर (स्पेंसरफ्रिजमार्था और बेथनी) एक स्कूल के तहखाने में जुमांजी का पुराना विडियो बॉक्स पाते हैं । इस खेल को खेलते समय वह जंगल की सेटिंग के अन्दर फंस जाते हैं । इस गेम से निकलने का एक ही रास्ता है कि वह इस खेल को ख़त्म होने तक खेलते रहें । दरअसलअब यह चारों विडियो गेम के अवतारों में आ गए हैं । जुमंजी श्रंखला की तीसरी फिल्म जुमांजी: वेलकम टू द जंगल में हर किरदार के दो चेहरे हैं । किशोर स्पेंसर अलेक्स वुल्फ बने हैं तो विडियो गेम अवतार ड्वेन जॉनसन के डॉक्टर स्मोल्डर ब्रेवस्टोन का है । केविन हार्ट किशोर फ्रिज (सीरडारियस ब्लैन) का वीडियो गेम अवतार फ्रेंक्लिन फिंबर बने हैं । जैक ब्लैक ने मैडिसन इसेमन की किशोर बेथनी का गेम अवतार प्रोफेसर शैली ओबेरॉन बनी हैं । मॉर्गन  टर्नर के किशोर मार्था की वीडियो गेम अवतार रूबी राउंडहाउस करेन गिलन बनी हैं । वेलकम टू द जंगल २००५ में रिलीज़ फिल्म जाथुरा की सीक्वल फिल्म है । हालाँकि, जाथुरा को जुमान्जी (१९९५) की रीमेक फिल्म जुमान्जी २ बताया गया था । जुमान्जी और जाथुरा में मुख्य भूमिका में रॉबिन विलियम्स थे।  वेलकम टू द जंगल २० दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। 

फॉक्स की फिल्मों के लिए तारीखें ब्लॉक !

ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स ने २०२१ तक तारीखे ब्लॉक कर ली हैं  यह तारीखे ७ जून २०१९ से शुरू होंगी  ७ जून के बाद २०१९ में २२ नवम्बर, २०२० की १३ मार्च, २६ जून और २ अक्टूबर तथा २०२१ की ५ मार्च की तारीखें फॉक्स की फिल्मों के लिए बुक हो गई हैं  यह साफ़ नहीं है कि इन आधा दर्जन तारीखों में फॉक्स की कौन कौन सी फ़िल्में रिलीज़ होंगी  इनका आगे चलकर ऐलान हो सकता है  लेकिन, ऐसा नहीं है कि ७ जून २०१९ से पहले फॉक्स की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं होगी  फॉक्स द्वारा २०१८ में तीन म्युटेंट किरदारों पर केन्द्रित फ़िल्में रिलीज़ की जानी हैं  १३ अप्रैल को न्यू म्युटेंट, १ जून को डेडपूल २ और २ नवम्बर को एक्स-मेन : डार्क फ़ीनिक्स रिलीज़ होंगी  मार्वल के तमाम हिट करैक्टरों पर फिल्मों की रिलीज़ तय हो जाने के बाद अब वह कौन से करैक्टर हैं, जिन पर बनी फ़िल्में फॉक्स द्वारा ब्लॉक की गई तारीखों में रिलीज़ की जायेंगी ? सूत्र बताते हैं कि फॉक्स का इरादा इनकी स्पिन-ऑफ फिल्मों को उपरोक्त ब्लाक तारीखों में रिलीज़ करने का है  एक्स-मेन की स्पिनऑफ फिल्म एक्स- फ़ोर्स में कुछ दूसरे म्युटेंटस देखने को मिलेंगे  लोगन की लॉरा की स्पिनऑफ फिल्म डाफ्ने कीन को लेकर बनाई जा सकती है  यहाँ यह भी बताते चलें कि ७ जून २०१९ से पहले ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स ५ अक्टूबर २०१८ को ड्रियू गोडार्ड की बैड टाइम्स एट द अल रोयाले, १ मार्च २०१९ को जेम्स मैनगोल्ड की फिल्म द फाॅर्स, १४ फरवरी २०२० को एनिमेटेड फिल्म निमोना रिलीज़ करेगा  अब एनिमेटेड फिल्म अनूबिस २३ मार्च २०१८ को रिलीज़ नहीं होगी 

२०१७ की बड़ी ओपनिंग लेने वाली दसवीं फिल्म जग्गा जासूस

जग्गा जासूस ने आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर ८.५७ करोड़ की ओपनिंग ले कर कर नवें नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल कर ही ली। हालाँकि,अब यह फिल्म शाहिद कपूर की फिल्म रंगून (६.०७ करोड़) के ऊपर हैं। लेकिन इससे बड़ी ओपनिंग लेने वाली दो फिल्मों में बद्रीनाथ की दुल्हनिया (१२.२५ करोड़)और हाफ गर्लफ्रेंड (१०.२७ करोड़) अपेक्षाकृत नए चेहरों वरुण धवन, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर वाली फ़िल्में है। इस लिहाज़ से रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की जोड़ी की फिल्म की कम ओपनिंग बहुत प्रभावशाली नहीं रह जाती। लेकिन, यह ध्यान रहे कि रणबीर कपूर की भारी भरकम बजट वाली पिछली फिल्म बॉम्बे वेल्वेट को ५.२० करोड़ की खराब ओपनिंग मिली थी।  इसके अलावा ट्रेड ने खुद इस फिल्म की ओपनिंग ८-९ करोड़ के बीच रहने का अनुमान ही किया था। मगर, इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। इसलिए, फिल्म का वीकेंड कलेक्शन बढ़िया रहने की पूरी संभावना है। इसलिए कोई शक नहीं कि यह फिल्म २०१७ के टॉप टेन वीकेंड कलेक्शन करने वाली फिल्म बन जाए। २०१७ की शीर्ष की दस फिल्मों में बाहुबली २ का हिंदी संस्करण ४१ करोड़, ट्यूबलाइट का २१.१५ करोड़, रईस का २०.४२ करोड़, जॉली एलएलबी २ का १३.२० करोड़, बद्रीनाथ की दुल्हनिया का १२.२५ करोड़, काबिल का १०.४३ करोड़, हाफ गर्लफ्रेंड का १०.२७ करोड़, सचिन अ बिलियन ड्रीम्स का ८.६० करोड़ और रंगून का ६.०७ करोड़ के नाम शामिल हैं।  

Friday, 14 July 2017

बादशाओ में चचा का गीत भतीजे ने गाया

मेरे रश्क-ए- क़मर तू ने पहली नज़र, जब नज़र से मिलायी मज़ा आ गया। नुसरत फ़तेह अली खान ने १९८८ में इस ग़ज़ल को क़व्वाली के अंदाज़ में गा कर लोकप्रिय बनाया था। हालाँकि, यह ग़ज़ल पाकिस्तानियों के बीच पहले भी पसंदीदा थी। इसके बाद यह क़व्वाली भिन्न अंदाज़ में, भिन्न गायकों ने फिल्मों और गैर फिल्मी अलबमों के लिए गई ।  अभी शाहरुख़ खान की फिल्म रईस में इस फिल्म को पाकिस्तानी गायक जुनैद असगर की आवाज़ में शामिल किया गया था। जुनैद ने ही नुसरत फ़तेह अली खान के गीत को रीमिक्स कर गाया था।  इस गीत को टी सीरीज ने अपने वीडियो एल्बम में हृथिक रोशन और सोनम कपूर पर फिल्माया था। जुनैद के इस गीत को यूट्यूब पर अरिजीत सिंह के गाये गीत की तरह से अपलोड किया गया है। बताते हैं कि पैसा कमाने के लिए ऐसा किया गया।  क्योंकि, जुनैद से ज़्यादा अरिजीत सिंह पॉपुलर हैं। यह ऐसा गीत है, जिसके कोरियाई संस्करण भी तैयार किये गए हैं।  अब इस गीत को मिलन लुथरिया ने अपनी इमरजेंसी पर फिल्म बादशाओ में इलिएना डिक्रूज़ और अजय देवगन पर फिल्माया है।  इस गीत को नुसरत फ़तेह अली खान के भतीजे और पाकिस्तानी गायक राहत फ़तेह अली खान ने गाया है। इस गीत का वीडियो शुक्रवार को रिलीज़ हो रहा है। इस गीत के मुख्य किरदारों का एक रोमांटिक पोज़ आज रिलीज़ हुआ है ! 

'मणिकर्णिका’ कंगना रनौत की झलकारी बाई अंकिता लोखंडे

टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता की अर्चना मानव देशमुख का करिदार करने वाली अभिनेत्री अंकिता लोखंडे गलत कारणों से ज़्यादा जानी जा रही हैं।  सीरियल के मानव से रोमांस के बाद शादी की खबरों तक पहुँचने के साथ ही उनका यह रोमांस हवा हो गया।  फिर यह खबर आई कि अंकिता का हिंदी फिल्मों में डेब्यू होने जा रहा है। खबर गर्म थी कि अंकिता लोखंडे शाहरुख़ खान के साथ फिल्म हैप्पी न्यू ईयर से डेब्यू करेंगे।  लेकिन, बात नहीं बनी। फिर संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावती से अंकिता लोखंडे के डेब्यू की अफवाहें उडी। कुछ समय पहले यह कहा गया कि अंकिता लोखंडे अभिनेता संजय दत्त की फिल्म मलंग में एक पुलिस अधिकारी का किरदार करेंगी।  लेकिन, इस खबर की भी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। अब अंकिता लोखंडे का फिल्म डेब्यू होने की दो खबरें गर्म है।  पहली खबर है कि वह फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसीसे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत रानी लक्ष्मी बाई की मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अंकिता रानी लक्ष्मीबाई की दोस्त झलकारी बाई का किरदार निभाएंगी। दक्षिण के डायरेक्टर कृष की इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में अंकिता कहती हैं, "मैंने पहले उनके (झलकारी बाई के) बारे में कभी नहीं सुना था। मैंने ही नहीं बहुत सारे लोगों ने नहीं सुना होगा। लेकिन झलकारी बाई हमें गौरवान्वित करने वाली नायिकाओं में से एक थीं। मैं खुद को बहुत ही सम्मानित महसूस कर रही हूं कि उनके बारे में दुनिया को उनकी कहानी बताने का मौका मुझे मिल रहा है।"  इस फिल्म की शूटिंग वो अगस्त में शुरू करने वाली हैं। इस फिल्म के साथ साथ अंकिता की २०१३ की फिल्म जल के निर्देशक गिरीश मालिक की अफगानिस्तान की पृष्ठभूमि पर फिल्म तोरबाज़ में संजय दत्त के साथ डेब्यू करने की खबर भी गर्म हुई थी।  लेकिन, अंकिता के लिए यह उस समय ज़ोर का झटका गया, जब गिरीश मालिक ने कहा, "मैं अंकिता को नहीं जानता। अभी फिल्म का प्रीप्रोडक्शन चल रहा है।  मैंने सिर्फ संजय दत्त को अनुबंधित किया है।"

Thursday, 13 July 2017

क्या जग्गा जासूस को टक्कर देगा हॉलीवुड का वानर !

पिछले वीकेंड बॉलीवुड के मनुष्य किरदारों को हॉलीवुड के सुपरहीरो किरदार ने टक्कर दी थी।  श्रीदेवी की फिल्म मॉम ने पहले वीकेंड में १४.४० करोड़ का बिज़नेस किया था। पहले दिन २.९० का बिज़नेस करने वाली मॉम ने वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाते हुए रविवार को ६.४२ करोड़ का बिज़नेस किया था। लेकिन, हॉलीवुड के सुपर हीरो ने वीकेंड में भी जलवा दिखाना कायम रखा। हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म स्पाइडर-मैन होमकमिंग ने पहले दिन ६ करोड़ का बिज़नेस करते हुए मॉम और गेस्ट इन लंदन को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पछाड़ा था। होमकमिंग ने इस ट्रेंड को पूरे वीकेंड कायम रखते हुए मॉम का लगभग तीन गुना यानि ४२ करोड़ का वीकेंड बिज़नेस कर डाला।  साफ़ तौर पर यह हॉलीवुड की बॉलीवुड पर सर्वोच्चता थी।  यही कारण है कि निगाहें इस वीकेंड पर हैं। क्या रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की कॉमेडी फिल्म जग्गा जासूस हॉलीवुड को टक्कर दे पाएगी ? यह सवाल इस लिए मौजू है कि १४ जुलाई को जग्गा जासूस के अपोजिट हॉलीवुड के वानरों की फिल्म वॉर फॉर द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स रिलीज़ हो रही है।  यह २०११ में शुरू रिबूट प्लेनेट ऑफ़ द एप्स फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है।  पहली दो फिल्मों राइज ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स (२०११) और डौन ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स (२०१४) ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त सफलता हासिल की थी। २०११ में रिलीज़ राइज ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर १४ करोड़ का बिज़नेस किया था। हालाँकि, २०१४ में रिलीज़ डौन ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स को ज़्यादा प्रचार के साथ रिलीज़ नहीं किया गया था।  इसके बावजूद यह फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के सामने २ करोड़ की ओपनिंग ले पाने में कामयाब हुई थी।  इस प्रकार से डौन ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स ने भारत में २३.३१ करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया। यही कारण है कि वॉर फॉर द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स को लेकर जहाँ दर्शकों में उत्सुकता है, वहीँ बॉलीवुड के गलियारों में चिंता महसूस की जा रही है। क्या वॉर फॉर द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स के वानर बॉलीवुड के जग्गा जासूस को झपट पाएंगे ? यह सवाल इसलिए ज़्यादा गंभीर बन जाता है, जब हम पाते हैं कि वॉर फॉर द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स का वानर सीजर पीठ में मशीन गन लादे अपने दुश्मनों से निबटता नज़र आएगा। वानर का यह एंग्री यंग मैन किरदार बॉलीवुड के मंदबुद्धि जग्गा को बॉक्स ऑफिस पर धकेलने में कामयाब हो सकता है।  अगर ऐसा होता है तो हिंदी फिल्मों के इतिहास में पहली बार लगातार दो हफ्ते हॉलीवुड फ़िल्में बॉलीवुड फिल्मों को मात देंगी। निश्चित रूप से यह बॉलीवुड के सुपर सितारों की इज़्ज़त का सवाल है।  

क्या अर्पिता के लिए शब के बाद बॉलीवुड में होगा सवेरा !

निर्देशक ओनिर की शुक्रवार रिलीज़ हो रही  फिल्म शब कहानी है ग्लैमर वर्ल्ड की।  यहाँ रोज हजारों युवा अपने सपनों को पूरा करने आते हैं।  यह फिल्म रोशनी से नहाए इस ग्लैमर वर्ल्ड के अँधेरे  पक्ष को दिखाने वाली  फिल्म है।  इस फिल्म की कहानी के केंद्र में रैना, अफ़ज़ार और सोनल के चरित्र है।  रैना कॉफ़ी शॉप चलाती है।  वह अफ़ज़ार से प्रेम करती है, जो मॉडल बनने छोटे शहर से मुंबई आया है।  सोनल फैशन उद्योग का बड़ा नाम है।  इन तीनों के किरदारों के एक फ्रेम में आते ही प्रेम, आकांक्षाएं, शोषण और विवाहेतर संबंधों का गहरा जाल तन जाता है।  फिल्म में अफ़ज़ार का किरदार आशीष बिष्ट कर रहे हैं और सोनल का किरदार रवीना टंडन ने किया है।  परन्तु ख़ास है रैना।  इस बेहद इमोशनल किरदार को बांगला फिल्म अभिनेत्री अर्पिता चटर्जी कर रही है।  अर्पिता बांगला फिल्मों के सुपर स्टार प्रोसेनजीत चटर्जी की पत्नी हैं।  प्रोसेनजीत, साठ के दशक की हिंदी फिल्मों के चॉकलेटी हीरो विश्वजीत के बेटे हैं।  प्रोसेनजीत ने डेविड धवन निर्देशित फिल्म आंधियां (१९९०) से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था।  मुमताज़ की वापसी फिल्म होने के बावजूद आंधियां को बॉक्स ऑफिस पर असफलता की आंधी ले उड़ी। प्रोसेनजीत को बांगला फिल्मों का सुपर स्टार कहा जाता है।  अर्पिता का बांगला फिल्म डेब्यू प्रोसेनजीत के साथ बंगला फिल्म से ही हुआ था।  वास्तविकता तो यह है कि ३८ साल की अर्पिता की अधिकतर फ़िल्में प्रोसेनजीत के साथ ही हैं।  शब से उनका हिंदी फिल्म डेब्यू क्या रंग लाएगा ? क्या अर्पिता को हिंदी फिल्मों में सुचित्रा सेन और जया भादुड़ी जैसी सफलता मिल पाएगी?  अर्पिता कहती हैं, "मैं बंगाल से हूँ।  लेकिन, मेरा दिल्ली से कनेक्शन काफी ख़ास है।  यह फिल्म वास्तव में बहुत सुन्दर बन पड़ी है।"

Wednesday, 12 July 2017

रणबीर कपूर के लिए ज़रूरी जग्गा जासूस की सफलता

रणबीर कपूर को इंतजार है जग्गा जासूस की रिलीज़ का।  रणबीर कपूर की कटरीना कैफ के साथ यह तीसरी फिल्म हैं।  यह इस जोड़ी की ऎसी फिल्म है, जो बनते बनाते रुकी और फिर शुरू हुई और रुकी और फिर बनी।  इन दोनों की पहली दो फ़िल्में अज़ब प्रेम की गज़ब कहानी और राजनीति को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी।  इसीलिए रणबीर कपूर को इस लम्बे समय से बन रही फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार है।  यह एक किशोर के अपने पिता को खोजने की कहानी है।  इस कहानी में फैन्टसी है, कॉमेडी है, रोमांस और थोड़ा एक्शन भी है।  गाने हिट हो रहे हैं।  दर्शकों को बेसब्री से फिल्म का इंतज़ार भी है।
रणबीर कपूर, दर्शकों की इसी बेबसी को बॉक्स ऑफिस पर भुनाना चाहते हैं।  उन्हें पिछले चार सालों से एक हिट फिल्म का इंतज़ार है।  उनकी पिछली हिट फिल्म दीपिका पादुकोण के साथ ये जवानी है दीवानी थी, जो मई २०१३ में रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म ने अपनी लागत का चार गुना कमाई की थी।  इसके बाद तो जैसे रणबीर कपूर ने फ्लॉप फिल्मों की लाइन लगा दी।  गंभीर बात यह थी कि यह सभी फ़िल्में बड़े बैनरों से महँगी फ़िल्में थी।  हालाँकि इन सभी फिल्मों को रणबीर कपूर के कारण बढ़िया ओपनिंग मिली।  लेकिन, आखिरकार ज़ोर का झटका रणबीर कपूर के स्टारडम को ही लगा।
बॉक्स ऑफिस पर 'बेशर्म' असफलता
यह जवानी है दीवानी की बड़ी सफलता के पांच महीने बाद रणबीर कपूर को बॉक्स ऑफिस पर ज़ोरदार शॉक मिला।  गांधी जयंती के दुहाऊ वीकेंड पर रणबीर कपूर की पल्लवी शारदा के साथ एक्शन कॉमेडी फिल्म बेशरम रिलीज़ हुई।  इस फिल्म की रिलीज़ के साथ तीन ख़ास बाते जुडी हुई थी।  फिल्म गांधी जयंती वीकेंड पर रिलीज़ हो रही थी, जिसमे रिलीज़ हो कर ज़्यादातर फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन कर पाती हैं।  दूसरी ख़ास बात यह कि फिल्म उस अभिनव कश्यप की फिल्म थी, जिसने तीन साल पहले ही फिल्म दबंग में सलमान खान को इंस्पेक्टर चुलबुल पांडेय बना कर हास्य और एक्शन का आकर्षक कथानक बन कर दर्शकों को सलमान खान का फैन बना दिया था।  तीसरी बड़ी बात यह कि फिल्म में रणबीर कपूर के रियल लाइफ माता पिता इंस्पेक्टर चुलबुल चौटाला और हेड कांस्टेबल बुलबुल चौटाला के किरदार करके दर्शकों को हंसाने का पराया कर रहे थे।  जहाँ दबंग की सफलता में फिल्म की पटकथा और अभिनव कश्यप की निर्देशकीय कल्पनाशीलता का बड़ा हाथ था, वहीँ बेशरम में यह सब गायब था।  बेशरम को चेन्नई एक्सप्रेस (३७०० स्क्रीन्स) के बाद सबसे ज़्यादा ३६०० स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया था।  बेशरम के निर्माण में ६० करोड़ खर्च हुए थे।  फिल्म को पहले दिन ९० प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ देखा गया।  फिल्म ने १९.५० करोड़ की ओपनिंग ली।  इसके बाद दूसरे दिन से ही फिल्म की दर्शक क्षमता में कमी होती चली गई।  फिल्म ने वीकेंड में सिर्फ ६५ करोड़ का कलेक्शन किया।  फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन ९५ करोड़ का हुआ।  यह तब एक बड़ी फ्लॉप में शुमार होती है, जब इसकी कॉस्ट में फिल्म के प्रचार, विज्ञापन और विपणन में खर्च हुए २५ करोड़ जोड़ लिए जाते हैं।
दर्शकों की राय - 'रॉय' को न !
बेशरम के बाद, रणबीर कपूर की २०१४ में कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई।  रणबीर की अगली फिल्म रॉय अर्जुन रामपाल और जैक्विलिन फर्नांडिस के साथ थी।  फिल्म ने रिलीज़ के दिन १०.४ करोड़ की बढ़िया ओपनिंग लेकर अक्षय कुमार की फिल्म बेबी के ९.३ करोड़ के कलेक्शन को पीछे धकेल दिया था।  लेकिन, इसके बाद रॉय भी औंधे मुंह गिरी।  चालीस करोड़ के बजट में बनी रॉय ने सिर्फ ७० करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया।  इस फिल्म को समीक्षकों ने आधे सितारे दिए।
टाट में १२० करोड़ का '(बॉम्बे) वेलवेट' पैबंद
रणबीर कपूर की सबसे महँगी फ्लॉप फिल्मों में शुमार की जाती है बॉम्बे वेलवेट।  इस फिल्म में अनुष्का शर्मा नायिका थी।  साठ दशक में बॉम्बे पर इस फिल्म में सब कुछ पुराना था।  इस फिल्म को करण जौहर के साथ मिल कर अनुराग कश्यप ने १२० करोड़ में बनाया था।  फिल्म की सफलता के लिए करण जौहर ने विलेन का चोला पहना था।  इसके बावजूद बॉम्बे वेलवेट बॉक्स ऑफिस पर टाट में वेलवेट यानि मखमल का पैबंद साबित हुई।  फिल्म को दर्शकों ने कितना नापसंद किया होगा, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बॉम्बे वेलवेट को १०-१५ प्रतिशत की दर्शकता मिली।  फिल्म ने पहले दिन सिर्फ ५.२ करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ४३ करोड़ कमा पाने के कारण डिजास्टर फिल्मों में शुमार की गई।  ख़ास बात यह थी कि बॉम्बे वेलवेट को ज़्यादातर समीक्षकों ने सराहा था।
रणबीर-दीपिका का फ्लॉप 'तमाशा'
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण सबसे पहले एक साथ २००८ में रिलीज़ फिल्म बचना ऐ हसीनों में आये थे।  बचना ऐ हसीनों की सफलता के बावजूद इस जोड़ी की दूसरी फिल्म पांच साल बाद ये जवानी है दीवानी रिलीज़ हुई थी।  यह दोनों ही फ़िल्में सफल हुई थी।  इसीलिए, जब दो साल बाद २७ नवंबर २०१५ को इम्तियाज़ अली निर्देशित फिल्म तमाशा रिलीज़ हुई तो दर्शक एक बढ़िया  मनोरंजक फिल्म की उम्मीद कर रहे थे।  इस फिल्म की शूटिंग विदेश में क्रोशिका और टोक्यो में हुई थी।  फिल्म के निर्माण में ६५ करोड़ की बड़ी रकम खर्च हुई थी।  फिल्म ने पहले दिन १०.९४ करोड़ का बिज़नेस किया।  पहले सप्ताह ५३.४६ करोड़ का हुआ।  फिल्म का भारत में लाइफटाइम कलेक्शन ९४.९२ करोड़ का हुआ।  फिल्म के प्रचार में २० करोड़ खर्च किये गए।  फिल्म से वितरकों को १० करोड़ का घाटा हुआ।
ऐ दिल है मुश्किल - थोड़ी कम हुई मुश्किल
लगातार चार बड़े फ्लॉप तमाशों के बाद, रणबीर कपूर की मुश्किल थोड़ा कम की करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल ने।  करण जौहर निर्देशित ऐ दिल है मुश्किल दीवाली वीकेंड पर अजय देवगन की एक्शन फिल्म शिवाय के साथ रिलीज़ हुई थी। अजय देवगन की चुनौती के बावजूद १०० करोड़ की प्रोडक्शन कॉस्ट और प्रचार प्रसार पर खर्च वाली इस फिल्म ने रणबीर कपूर, ऐश्वर्य राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और पाकिस्तान के एक्टर फवाद खान की कास्ट के साथ १३.३० करोड़ की ओपनिंग ली।  यह फिल्म १२वे दिन १०० करोड़ क्लब में पहुँचने में कामयाब हुई। इस फिल्म का वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन २३७.५६ करोड़ का हुआ।
बेशरम, रॉय, बॉम्बे वेलवेट और तमाशा के बाद ऐ दिल है मुश्किल रणबीर कपूर को थोड़ा राहत देने वाली फिल्म ज़रूर थी।  लेकिन, इस फिल्म की सफलता को ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा के साथ पाकिस्तान के फवाद खान भी बाँट रहे थे।  रणबीर कपूर उस दर्ज़े के अभिनेता हैं, जो अपने बूते पर फ़िल्में हिट करा सकते हैं। देश विदेश में उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज़्यादा है।  अनुराग कश्यप की फिल्म जग्गा जासूस में जो कुछ हैं रणबीर कपूर हैं और उनका  साथ कटरीना कैफ दे रही हैं।  जग्गा जासूस की सफलता रणबीर कपूर की सफलता मानी जाएगी।  रणबीर कपूर ने अनुराग बासु के साथ बरफी जैसी हिट फिल्म दी है।  वह उम्मीद कर सकते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर उनका 'जग्गा' सफल 'जासूस' माना जाएगा।   

थॉर की मुसीबतें बढ़ाएंगे विलेन !

स्पाइडर-मैन होमकमिंग की रिलीज़ के बाद, अब तमाम निगाहें थॉर सोलो फिल्म थॉर: रग्नारॉक पर लगी हुई हैं।  हालाँकि थॉर मार्वेल के सुपरहीरो किरदारों सबसे कम जाना पहचाना है।  लेकिन थॉर: द डार्क वर्ल्ड और क्रिस हैम्सवर्थ के प्रशंसकों के कारण थॉर रग्नारॉक का बॉक्स ऑफिस पर महत्व बहुत बढ़ गया है।  इस दूसरी थॉर फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया गया है ।  फिल्म की रिलीज़ से पहले थॉर थीम के खिलौने भी जारी हुए हैं।  इन्हे देखने से पता चलता है कि थॉर में विलेन की भूमिका ख़ास होगी।  फिल्म में केट ब्लैंचेट का करदार हेला थॉर के लिए खतरा तो है ही, गॉड ऑफ़ थंडर और हल्क भी थॉर के लिए परेशानी पैदा कर सकते हैं।  इन किरदारों के हाथों में ट्वाईलाईट तलवार यानि सोर्ड ऑफ़ डूम होगी।  एक राक्षस सुरतुर भी थॉर की मुसीबतों में इज़ाफ़ा करता नज़र आ सकता है।  क्रिस हैम्सवर्थ, केट ब्लैंचेट, टॉम हिड्लेस्टन, इदरीस एल्बा, जेफ गोल्डब्लम, तेसा थॉम्पसन, कार्ल अर्बन और मार्क रूफलों के साथ अन्थोनी हॉपकिंस की मेहमान भूमिका वाली ताइका वेतिति निर्देशित फिल्म थॉर रग्नारॉक ३ नवंबर को रिलीज़ होगी।  

द ब्लैक प्रिंस की प्रेम कहानी

व्यक्ति चित्र फिल्म द ब्लैक प्रिंस पंजाब आखिरी महाराजा दलीप सिंह पर फिल्म है।  पांच साल की उम्र में पंजाब की गद्दी पर बैठने वाले दलीप सिंह को, उनके राज्य को ब्रितानी शासन में लाने के बाद इंग्लैंड भेज दिया था।  जहाँ से वह कभी वापस नहीं आ सके।  दलीप सिंह को पहला स्वतंत्रता सेनानी भी कहा जा सकता है।  इस शासक की क्वीन विक्टोरिया के साथ अनूठे प्रेम की कहानी को भी इस फिल्म में शामिल किया गया है। फिल्म में कई ऐसे दृश्य हैं, जो बड़े मार्मिक बन पड़े हैं।फिल्म में ब्लैक प्रिंस के नाम से मशहूर महाराजा दलीप सिंह का किरदार पंजाबी फिल्मों के सुपर स्टार सतिंदर सरताज ने किया है।  यह सतिंदर का फिल्म डेब्यू भी है।  शबाना आजमी ने दलीप सिंह की माँ रानी जिन्दां का किरदार किया है। ब्रिटिश अभिनेत्री अमांडा रुट ने क्वीन विक्टोरिया तथा आजकल टेलीविज़न पर शो चंद्रकांता में राजकुमारी चंद्रकांता का किरदार कर रही मधुरिमा तुली ने युवा रानी जिन्दां का किरदार किया है। भारत-यूके सहकार के ७० साल मना रहे इन दोनों देशों का कोप्रोडक्शन इस फिल्म को ब्रिलस्टेइन एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनाया गया है। इस फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर यूनाइटेड किंगडम और भारत में हुई है।  यह फिल्म २१ जुलाई को रिलीज़ हो रही है।

Tuesday, 11 July 2017

नहीं रही सुमिता सान्याल

बचपन बचपन मेरा बचपन। आज यह गीत सहसा याद आ गया। १९६८ में रिलीज़ हृषिकेश मुख़र्जी की फिल्म आशीर्वाद में अपने पिता को याद करती बेटी के मुंह से निकला यह गीत आँखों में आंसूं ला देने वाला था।  इस गीत को परदे पर बंगला अभिनेत्री सुमिता सान्याल गा रही थी। यही सुमिता सान्याल आज नहीं रही। उन्होंने फिल्म में जोगी ठाकुर बने अशोक कुमार की बेटी बिट्टू का किरदार किया था। हालाँकि, फिल्म हिट हुई थी। सुमिता सान्याल के हीरो संजीव कुमार थे।  इसके बावजूद सुमिता सान्याल की दूसरी हिंदी फिल्म तीन साल बाद रिलीज़ हुई।  १९७१ में सुमिता सान्याल की तीन हिंदी फ़िल्में मेरे अपने गुड्डी और आनंद रिलीज़ हुई हैं।  गुड्डी और आनंद फ़िल्में हृषिकेश मुख़र्जी की थी।  आनंद में वह हिंदी फिल्मों के दो बड़े सितारों राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रही थी। उस दौर में भी दर्शकों द्वारा पसंद किये जाने के बावजूद सुमिता सान्याल को ज्यादा हिंदी फ़िल्में नहीं मिली। उन्होंने गुलज़ार निर्देशित फिल्म मेरे अपने में विनोद खन्ना के साथ अभिनय किया। मगर हिंदी फिल्म निर्माता उनसे दूर ही रहे। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सगीना महतो के बंगला संस्करण में सुमिता ने दिलीप कुमार के साथ काम किया था।  लेकिन, हिंदी सगीना में सायरा बानो आ गई थी। अनजाने मेहमान उनकी आखिरी हिंदी फिल्म थी । वास्तविकता तो यह है कि सुमिता सान्याल को बंगला फिल्मों में ही सफलता मिली। उन्होंने ४० बांगला फ़िल्में की।  वह मृत्यु के समय ७१ साल की थी।  

हैंडलूम के प्रमोशन में सामंथा प्रभु

तेलुगु और मलयालम फिल्मों की बड़ी अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु आजकल हैंडलूम प्रमोट कर रही हैं।  गौतम मेनन की तेलुगु रोमांस फिल्म ये माया चेसवे से फिल्म डेब्यू करने वाली सामंथा को तेलुगु और मलयालम फिल्मों की श्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड हासिल है।  उनकी फिल्मों में ईगा, दुकुदु, कठ्ठी, थेरि और २४ उल्लेखनीय हैं।  इस अभिनेत्री की खासियत यह है कि नायक प्रधान फिल्मों में भी उनकी भूमिका केंद्रीय और सशक्त होती है।  सामंथा का यह फोटो शूट एक मैगज़ीन में हैंडलूम के प्रमोशन का है।





Monday, 10 July 2017

बादशाओ के बदमाश गैंग की एशा गुप्ता

मिलन लुथरिया की फिल्म बादशाओ इमरजेंसी के दौर के हिंदुस्तान की है।  इस फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाश्मी, संजय मिश्रा, एशा गुप्ता  और इलियना डिक्रूज़ मुख्य भूमिका में हैं।  ख़ास बात यह है कि अजय देवगन, इमरान हाश्मी और संजय मिश्रा की बदमाश कंपनी की इकलौती महिला बदमाश एशा गुप्ता है।  २००७ की मिस इंडिया इंटरनेशनल एशा गुप्ता  का फिल्म करियर २०१२ में इमरान हाश्मी के साथ क्राइम थ्रिलर फिल्म जन्नत २ से सफलतापूर्वक हुआ था।  इमरान हाश्मी के साथ बादशाओ एशा  गुप्ता की तीसरी फिल्म हैं।  इन दोनों ने राज़ ३ रिबूट में भी साथ काम किया था।  लेकिन, मिलन लुथरिया और अजय देवगन के साथ एशा पहली बार अभिनय कर रही हैं।  इस फिल्म में एशा ने जम कर एक्शन किये हैं।  चूंकि, फिल्म सत्तर के दशक के हिंदुस्तान की है, इसलिए एशा की पोशाकों और मेकअप गेटअप में ख़ास बदलाव किये गए हैं। एशा गुप्ता हाथ में बन्दूक थामे ज़ीनत अमान और परवीन बाबी की याद ताज़ा कर देती हैं।  पुराने जमाने के बेलबॉटम और क्रॉप टॉप में, गले में स्कार्फ़ बांधे एशा सचमुच में एक्शन हीरोइन लग रही हैं।  

Sunday, 9 July 2017

अब पोता करेगा 'इत्तेफाक', भारत में वाइसराय हाउस नहीं पार्टीशन १९४७,राजन शाही की लव सेक्स एंड वियाग्रा गुजरात में शादी विथ जुगाड़,संदीप और पिंकी फरार !, महिलाओं के लिए प्रिटी जिंटा की कवच सेफ्टी

अब पोता करेगा 'इत्तेफाक'
बीआर चोपड़ा ने १९६९ में एक सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फिल्म इत्तफाक का निर्माण किया था। यह फिल्म ब्रिटिश फिल्म साइनपोस्ट टू मर्डर (१९६५) का रीमेक थी । नंदा, राजेश खन्ना और सुजीत कुमार की इस फिल्म का निर्देशन उनके भाई यश चोपड़ा ने किया था।  बिना गीतों वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। अब ३८ साल बाद, इस फिल्म के रीमेक के लिए बॉलीवुड के दिग्गज बैनर साथ आये हैं । रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, धर्मा प्रोडक्शनस और बीआर स्टूडियोज द्वारा इत्तफाक का रीमेक बनाया जा रहा है । इस फिल्म का नाम इत्तफाक हैप्पनड वन नाईट होगा। फिल्म में राजेश खन्ना वाली भूमिका सिद्धार्थ मल्होत्रा और नंदा वाली भूमिका सोनाक्षी सिन्हा कर रही हैं । फिल्म का निर्देशन बीआर चोपड़ा के पोते और महाभारत वाले रवि चोपड़ा के बेटे अभय चोपड़ा कर रहे हैं । अभय ने करीब, संघर्ष, हरीभरी और मिशन कश्मीर जैसी फिल्मों में अभिनय किया है । बाबुल और भूतनाथ रिटर्न्स में वह अपने पिता रवि चोपड़ा के सहयोगी थे । २०१७ में बनाई जा रही इत्तफाक के रीमेक के लिए करण जौहर और अभय चोपड़ा ने कुछ आजादी ली है । फिल्म का अंत ठीक वही नहीं होगा, जो १९६९ की इत्तफाक में था । फिल्म में गाने भी होंगे । पहली बार होगा कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा एक साथ कोई फिल्म करेंगे । यह फिल्म इस साल ३ नवम्बर को रिलीज़ हो रही है ।
भारत में वाइसराय हाउस नहीं पार्टीशन १९४७
इस साल फरवरी से गुरिंदर चड्ढा की फिल्म वाइसराय हाउस का प्रचार शुरू  हो गया  था।  इस फिल्म की कहानी विभाजन के कगार पर खड़े भारत के ब्रितानी शासन के आखिरी वाइसराय को बंटवारे के दौरान पेश दुश्वारियों की तो है ही,  इसके साथ एक प्रेम कहानी भी जुड़ी हुई है । फिल्म में ज़्यादातर कास्ट हॉलीवुड की है । गिलियन एंडरसन ने लेडी एडविना, ह्यू बॉनविले ने लार्ड लुइस माउंटबेटन, माइकल गैम्बन ने जनरल हेस्टिंग्स का किरदार किया   है । फिल्म में हिन्दुस्तानी कलाकारों में ओमपुरी ने अली रहीम नूर और हुमा कुरैशी ने वाइसराय की अनुवादक आलिया नूर का किरदार किया है । हिंदी दर्शकों के पहचानने के लिहाज़ से सारा- जेन डिआस को समीरा और गाँधी, माय फादर के गाँधी दर्शन ज़रीवाला को गुप्ता जी के किरदार में देखा जा सकता है । ज़ाहिर है कि इस स्टार कास्ट के साथ वाइसराय हाउस भारतीय दर्शकों के बीच विदेशी फिल्म ही साबित होती, जो किसी भी लिहाज़ से बड़ी संख्या में दर्शको को आकर्षित नहीं कर सकती थी । शायद इसे देखते हुए ही कि हिंदुस्तान में फिल्म का टेम्पो बन नहीं पा रहा है, फिल्म के टाइटल को ही बदल दिया गया है । अब गुरिंदर चड्ढा की फिल्म वाइसराय हाउस सिर्फ भारत में पार्टीशन १९४७ के टाइटल के साथ रिलीज़ होगी । यह टाइटल दर्शकों में कितनी सुगबुगाहट पैदा कर सकेगा, यह तो भविष्य ही बतायेगा  । 
राजन शाही की लव सेक्स एंड वियाग्रा
राजन शाही की शोहरत सपना बाबुल का...विदाई, अमृत मंथन और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे पारिवारिक शो बनाने वाले निर्माता की है । इसीलिए, उन्हें जानने वाले उस समय चौंक पड़े थे, जब उन्होंने शॉर्ट फिल्म लव सेक्स एंड वियाग्रा बनाने का ऐलान किया । दरअसल, पारिवारिक ड्रामा सीरियल बनाने वाली उनकी टीम का सुझाव था कि कोई शॉर्ट फिल्म बनाई जाये, जिसमे पारिवारिक दर्शकों की पसंद का विषय देने की अनिवार्यता नहीं होती  । शायद राजन शाही को आभास था कि दर्शकों के बीच उनके बैनर डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शनस और लोगो की एक इमेज है । इस इमेज से बाहर निकलना खतरनाक हो सकता था । इसलिए लव सेक्स और वियाग्रा के लिए फर्स्ट कट प्रोडक्शनस की स्थापना की गई । नया लोगों भी तैयार किया गया । इस बैनर के तहत भिन्न आइडियाज वाले शो तैयार किये जायेंगे । फिलहाल तो राजन शाही के लव सेक्स और वियाग्रा के प्रोमो को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है ।
संदीप और पिंकी फरार !
पांच साल पहले, यशराज फिल्म्स की हबीब फैसल निर्देशित फिल्म इशकज़ादे में परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की जोड़ी ने कमाल कर दिया था।  यह फिल्म बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी।  इस सफल फिल्म के बावजूद परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर फिर एक साथ नहीं आ सके।  अब पांच साल बाद यह जोड़ी दिबाकर बनर्जी की फिल्म संदीप और पिंकी फरार में पिंकी और संदीप के किरदार कर रहे हैं।  इस फिल्म की कहानी बड़ी दिलचस्प है।  यह कहानी बिलकुल भिन्न भारत के लड़का लड़की की है, जो साथ इसलिए हैं कि वह एक दूसरे पर अविश्वास करते हैं, संदेह से देखते हैं और नफ़रत करते हैं।  यह कहानी दिबाकर बनर्जी के रंगों से रंगी होगी, इसलिए निश्चित ही दिलचस्प होगी।  इस ड्रामेटिक थ्रिलर फिल्म के बारे में दिबाकर बनर्जी कहते हैं,"यह मेरे लिए जैसे पहली फिल्म है।  मुझे इस फिल्म को करने में अब तक जो कुछ सीखा है, भूलना होगा।  क्योंकि, यह कहानी ऐसे दो लोगों की है, जो एक दूसरे से नफ़रत भी करते हैं और एक दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते।" अर्जुन कपूर की पांच साल बाद यशराज बैनर और परिणीति चोपड़ा के साथ वापसी हो रही है।  इस बात से खुश अर्जुन कपूर कहते हैं, "दिबाकर बनर्जी न्यू एज सिनेमा के टॉर्च बेयरर हैं।  मैं दिबाकर और परिणीति के साथ फरार होने को तैयार हूँ।" दिबाकर बनर्जी के साथ फिल्म करना परिणीत चोपड़ा और अर्जुन कपूर का सपना था।  परिणीति कहती हैं, "दिबाकर की फ़िल्में हमेशा अलग होती हैं और दर्शकों पर प्रभाव छोड़ती है।"
 गुजरात में शादी विथ जुगाड़
कई विज्ञापन, टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकी एकता जैन १२ साल के ब्रेक के बाद हिंदी में कॉमेडी फिल्म शादी विथ जुगाड़ में नज़र आएँगी। फिल्म में एकता जैन मराठी-क्रिस्चियन मेरी का किरदार कर रही हैं । इस फिल्म का निर्माण श्री सूत्रम एंटरटेनमेंट कर रहे है। फिल्म की पूरी शूटिंग गुजरात के गांधीनगर में होगी । फिल्म लव के फ़ंडे के अभिनेता हर्षवर्धन जोशी इस फिल्म में जिग्नेश का किरदार निभा रहे हैं। श्री राजपूत इस फिल्म में वैजंती का किरदार निभा रही हैं। उनकी आखिरी फिल्म मिस खिलाड़ी थी । इस फिल्म के लेखक निर्देशक आज़ाद भारती हैं । फिल्म के अन्य कलाकार में अजय सिंह, कुणाल मेहता, आकाश लापासिया, करेंन राजपूत, सुमति सोलंकी हैं । डी जे भारती ने फिल्म के सारे गीत कंपोज़ किये हैं ।
 महिलाओं के लिए प्रिटी जिंटा की कवच सेफ्टी

बॉलीवुड अभिनेत्री सिर्फ फिल्म एक्ट्रेस ही नहीं  । वह रेड एंड वाइट ब्रेवरी अवार्ड की विजेता हैं । अब प्रिटी जिंटा भारतीय महिलाओं की सुरक्षा के समग्र उपाय के साथ सामने आई हैं । उन्होंने स्पेशल फोर्सेज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अधिकारी अन्थोनी मूरहाउस के साथ कवच सेफ्टीकी स्थापना का ऐलान किया है । यह कवच सेफ्टी अपराधी विरोधी और पीड़ित की हर तरह से समर्थन करने वाली होगी । यह कवच एक बटन दबाने के बाद तुरंत आपदा सेवा देगी । यह कवच टीम पीड़ित को कानूनी मदद भी उपलब्ध करायेगी और उच्च गुणवत्ता वाली फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य भी जुटा कर देगी । मतलब यह कि कवच सेफ्टी हर प्रकार की सुरक्षा और सहायता उपलब्ध करायेगी । इस सेवा की उपलब्धता ४१८ रूपया महीने की मामूली फीस के लेकर उपलब्ध कराई जाएगी । कवच के बारे में बताते हुए प्रिटी जिंटा कहती हैं, “मैं कवच की स्थापना हर औरत को उसके दैनिक जीवन में असुरक्षा से छुटकारा दिलाने के लिए स्थापित की है । मुझे इसे करने में पांच लम्बे साल लग गए । मेरा मानना है कि औरतो को सुरक्षा उनका अधिकार है, कोई विशेषाधिकार नहीं । हमें उनकी मदद करनी चाहिए और सहयोग करना चाहिए ।“  

'स्पाइडर-मैन' ने पछाड़ा 'मॉम' को

हॉलीवुड फिल्मों ने एक बार फिर बॉलीवुड को अपनी ताक़त दिखा दी।  इस शुक्रवार स्पाइडर-मैन सीरीज की रिबूट फिल्म 'होमकमिंग' रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म के अपोजिट बॉलीवुड की कभी नंबर वन रही और सबसे महँगी अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म मॉम रिलीज़ हुई थी।  यह थ्रिलर फिल्म श्रीदेवी की चार साल बाद वापसी फिल्म थी।  उम्मीद की आ रही थी कि श्रीदेवी के बल पर मॉम इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन कर दिखाएगी।  मॉम ने बॉलीवुड की दूसरी रिलीज़ फिल्म गेस्ट इन लंदन के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन १.५ करोड़ के मुक़ाबले १.५० करोड़ ज़्यादा यानि ३ करोड़ का कलेक्शन किया।  लेकिन मॉम हॉलीवुड के युवा अभिनेता टॉम हॉलैंड की फिल्म स्पाइडर-मैन होमकमिंग से करीब ३.५० करोड़ पिछड़ गई।  होमकमिंग ने
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ६.५० करोड़ का कलेक्शन किया।  इस प्रकार से एक हॉलीवुड फिल्म बॉलीवुड की दो फिल्मों पर भारी पड़ी।  मॉम और गेस्ट इन लंदन का संयुक्त कलेक्शन ५ करोड़ का था, जबकि होमकमिंग ने अकेले ही ६.५० करोड़ का कलेक्शन किया।  स्पाइडर-मैन होमकमिंग का यह कलेक्शन भारत में इस साल रिलीज़ किसी हॉलीवुड फिल्म का तीसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है।  स्पाइडर-मैन होमकमिंग से ज़्यादा कलेक्शन करने वाली पहली दो फिल्मों में इस साल ४ अप्रैल को रिलीज़ फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फिल्म द फेट ऑफ़ द फ्यूरियस ने पहले दिन ९.२५ करोड़ और इसी साल ५ जनवरी को रिलीज़ ट्रिपल एक्स :रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज ने पहले दिन ८ करोड़  का कलेक्शन किया था।  इन दोनों फिल्मों का भारत में लाइफ टाइम कलेक्शन क्रमशः ७७ करोड़ और ३५ करोड़ था।  अब देखने वाली बात सिर्फ यह होगी कि क्या होमकमिंग इन दोनों फिल्मों के या इनमे से किसी एक फिल्म के लाइफ टाइम कलेक्शन से ज़्यादा कलेक्शन कर पाती है ?

Saturday, 8 July 2017

फैंटास्टिक बीस्टस के सीक्वल में जुड लॉ भी

पिछले साल रिलीज़ फिल्म फैंटास्टिक बीस्टस एंड वेयर टू फाइंड देम की सीक्वल फिल्म की शूटिंग बिना शीर्षक तय किये शुरू हो गई है। पिछले साल रिलीज़ फैंटास्टिक बीस्टस एंड वेयर टू फाइंड देम ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड ८१४ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था। सीक्वल फिल्म में मूल फिल्म के एडी रेडमायने (न्यूट स्कामैंडर) और जोनी डेप (दुष्ट जादूगर गेलेर्ट ग्रिंडेवाल्ड) के साथ जुड लॉ को भी शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा कहानी को विस्तार देने के लिए कई दूसरे नए किरदारों को भी शामिल किया गया है। फिल्म में जुड लॉ युवा अल्बस डंबलडोर का किरदार कर रहे हैं। एज्रा मिलर (क्रेडेंस), जोए क्रावित्ज़ (लेटा लेस्ट्राँज) और कैलम टर्नर (थीउस स्कामैंडर) के किरदार कर रहे हैं। इसके अलावा क्लॉडिआ किम, विलियम नाडीलम ओलाफूर डारी ऑलफसन और केविन गुथरी के द्वारा भीकुछ ख़ास किरदार किये जाएंगे ।  इस फिल्म के पटकथा भी जेके रौलिंग ने ही लिखी है।  यह फिल्म साल १९२७ से शुरू होगी।  स्कामैंडर कुख्यात ग्रिनडेवल्ड को पकड़ने में मदद करता है।  इस फिल्म को डेविड येट्स ही निर्देशित कर रहे हैं।  इस फ्रैंचाइज़ी की तीन और फ़िल्में बनाई जानी हैं।  सीक्वल फिल्म १६ नवंबर २० को रिलीज़ होगी। 

तीन साल से बन रही जग्गा जासूस हिट होगी ?

२०१४ की शुरू में केप टाउन साउथ अफ्रीका में निर्देशक अनुराग बासु की फिल्म जग्गा जासूस की शूटिंग शुरू हुई थी।  इस दौरान रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के बीच कुछ रोमांटिक दृश्य और गीत फिल्माए जा रहे थे।  लेकिन बीच बीच में  इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद होता रहता था।  इसलिए इन रोमांटिक गीतों में रोमांस पैदा नहीं हो पा रहा था।  इसके बावजूद २० मार्च तक अनुराग बासु अपनी फिल्म की २० प्रतिशत शूटिंग पूरी कर चुके थे।  लेकिन फिल्म के रशेस देखने के बाद अनुराग को रणबीर कपूर के काम में कमी नज़र आई।  इसी बीच रणबीर कपूर एक दूसरे अनुराग यानि अनुराग कश्यप की फिल्म बॉम्बे वेलवेट की शूटिंग कर रहे थे।  बॉम्बे वेलवेट १५ मई २०१५ को रिलीज़ भी हो गई।  लेकिन जग्गा जासूस लटकती चली गई। इसके बाद शूटिंग के शुरू होने और रुकने तथा फिर शुरू होने का सिलसिला चलता ही गया।  इस  दौरान अनुराग बासु का जग्गा रॉय, बॉम्बे वेलवेट और तमाशा जैसी फ्लॉप और ऐ दिल है मुश्किल जैसी हिट फ़िल्में दे चूका था।
तीन साल का अरसा बहुत लंबा होता है।  दर्शक इंतज़ार करते करते ऊब जाते हैं।  फिल्म की स्टार कास्ट और कहानी चमक खो बैठती है।  जब तक फिल्म रिलीज़ होती है, दर्शकों के लिए बासी पड़ चुकी होती है।  हिंदी फिल्मों का इतिहास गवाह है कि लम्बे समय से बन रही या रुकी हुई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर चमत्कार नहीं कर पाती।  ज़्यादातर फ़िल्में फ्लॉप ही हो जाती है।  आइये जानते हैं ऎसी ही कुछ लम्बे समय से रुकी फ्लॉप फिल्मों के बारे में - 
इकत्तीस सालों में यार मेरी ज़िन्दगी 
निरीक्षक मुकुल दत्त ने अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, शारदा और सुधा चंद्रन के साथ फिल्म अपराजित का निर्माण शुरू किया था।  उस समय अमिताभ बच्चन संघर्षरत थे।  कई कठिनाइयों के बाद उकता आकर दत्त ने १९७६ में फिल्म छोड़ दी।  १९९३ में डायरेक्टर अशोक गुप्ता ने इस प्रोजेक्ट को अपने हाथों में लिया।  उन्होंने फिल्म को एक साल में पूरा भी कर लिया।  फिल्म का म्यूजिक भी रिलीज़ हो गया।  फिर २००८ में अशोक मिश्रा ने फिल्म के प्रदर्शन के अधिकार खरीद लिए और अशोक गुप्ता के साथ अपराजित को यार मेरी ज़िन्दगी टाइटल के साथ महाराष्ट्र में सिर्फ  २० प्रिंटों में रिलीज़ किया।  इसके बावजूद बासी पड़ चुकी यह फिल्म फ्लॉप हुई।  
पंद्रह साल बाद सनम तेरी कसम-  सैफ अली खान और पूजा भट्ट की इस फिल्म का पहला ट्रेलर सम्बन्ध टाइटल के साथ सैफ की एक दूसरी रिलीज़ फिल्म एक था राजा (१९९६) के साथ रिलीज़ हुआ था।  चालीस दिनों के रिकॉर्ड समय में पूरी लॉरेंस डिसूज़ा की यह फिल्म कानूनी पचड़े में पड़ने के कारण रुकती गई।  इस फिल्म को २००१ में रिलीज़ करने के लिए यह प्यार ही तो है टाइटल भी दिया गया।  लेकिन, आखिरकार २०१० में जब यह फिल्म रिलीज़ हुई तो उस समय तक फिल्म के डायरेक्टर लॉरेंस डिसूज़ा और नायक सैफ अली खान तक फिल्म को भूल गए थे।  सैफ ने तो फिल्म देख कर सनम तेरी कसम का प्रमोशन करने से भी मना कर दिया था।  इस फिल्म ने सिर्फ ५ लाख का ग्रॉस किया।  
ग्यारह साल बाद ये लम्हे जुदाई के 
जब शाहरुख़ खान डर, बाज़ीगर , आदि जैसी हिट फ़िल्में कर रहे थे उसी दौर में शाहरुख़ खान ने रवीना टंडन के साथ फिल्म जादू (१९९३) साइन की थी।  वक़्त के साथ शाहरुख़ खान ने महसूस किया कि उन्होंने गलत प्रोजेक्ट साइन कर लिया है।  इसलिए वह फिल्म से बाहर हो गए।  इसके बाद फिल्म डिब्बा बंद कर गई।  एक दिन न जाने क्या सोच कर निर्माता आर जी नय्यर ने कुछ नई कास्ट जोड़ कर शाहरुख़ खान और रवीना टंडन के शूट किये गए दृश्यों के बीच इनको शूट कर फिल्म को रिलीज़ कर दिया।  फिल्म डिजास्टर साबित हुई।  
दस साल बाद दीवाना मैं दीवाना 
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने गोविंदा के साथ इस फिल्म को अपने करियर की शुरुआत में साइन किया था।  २००३ में जब यह फिल्म शुरू हुई, तब इसका नाम एक हसीना एक दीवाना था।  धीमी रफ़्तार से बनती और रुकती इस फिल्म के निर्देशक-लेखक विन्सेंट सेल्वा थे।  इस फिल्म के बनाने के दौरान ही प्रियंका चोपड़ा का सनी देओल के साथ फिल्म द हीरो में डेब्यू हो गया।  इसके बाद प्रियंका चोपड़ा की अक्षय कुमार और लारा दत्ता के साथ फिल्म अंदाज़ हिट हो गई।  अब एक हसीना एक दीवाना की बागडोर के सी बोकाडिया के हाथ  में आ गई।  उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर विन्सेट सेल्वा की जगह अपना नाम दर्ज़ करवाने के साथ ही फिल्म का नाम कसूर रख दिया।  इसके बाद ही फिल्म की कछुआ गति रुकी नहीं।  दस साल बाद, २०१३ में जब यह फिल्म रिलीज़ हुई तो टाइटल बदल कर दीवाना मैं दीवाना हो गया था।  दस साल बाद रिलीज़ प्रियंका चोपड़ा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मात्र १२ लाख ही कमा सकी।  
नौ साल बाद महबूबा-  संजय दत्त, मनीषा कोइराला और अजय देवगन की इस फिल्म का निर्माण १९९९ में शुरू हुआ था।  अफज़ल खान की यह फिल्म एक रोमांस ड्रामा फिल्म थी।  जिसमे मनीषा कोइराला ने दोहरा जीवन जीने वाली लड़की का किरदार किया था।  इस फिल्म की शूटिंग अजय देवगन के अपने दूसरे प्रोजेक्ट में जुटे होने के कारण पूरी नहीं हो सकीय।  उस समय तक सौदागर की हिट मनीषा फिल्मो से बाहर हो गई थी।  इस फिल्म को डिजास्टर मूवी माना जाता है।  
छह साल बाद मिलेंगे मिलेंगे- शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म मिलेंगे मिलेंगे की शूटिंग २००४ में शुरू हुई थी।  सतीश कौशिक की इस फिल्म की शूटिंग पहले शाहिद कपूर के दिल मांगे मोर के प्रीमियर में हिस्सा लेने के कारण और फिर हिन्द महासागर में सुनामी के कारण होटल नष्ट हो जाने के कारण रोकनी पड़ी। इसके बाद मिलेंगे मिलेंगे कभी आर्थिक कठिनाइयों के कारण, कभी करीना कपूर और शाहिद कपूर के अलगाव के बाद रुकती चली गई।  २००७ में जब इस जोड़े की फिल्म जब वी मेट हिट हो गई, तब फिल्म को रिलीज़ करने के प्रयास  शुरू किये गए।  लेकिन, आखिर में ६ साल बाद ६ जुलाई २०१० को यह फिल्म रिलीज़ हुई तो बॉक्स ऑफिस पर १२ करोड़ का कलेक्शन करने के बावजूद औसत फिल्म साबित हुई।  
चार साल बाद शादी कर के फँस गया यार ! 
निर्देशक के एस अधिमान ने शाहरुख़ खान, माधुरी दीक्षित और सलमान खान की एक साथ हम तुम्हारे हैं सनम (२००२) के बाद शादी करके फँस गया यार की शुरुआत दिल चुरा के चल दिए टाइटल के साथ की थी।  उस समय सलमान खान की फ़िल्में अच्छा बिज़नेस कर रही थी।  लेकिन, चार साल बाद २००६ में जब यह फिल्म रिलीज़ हुई, उस समय तक सलमान खान का जादू उतार पर था।  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर मूवी साबित हुई।  
तीन साल बाद रश- इमरान हाश्मी की मुख्य भूमिका वाली थ्रिलर फिल्म रफ़्तार २४*७ को बनने में तीन साल लगे।  हालाँकि इस फिल्म में इमरान हाश्मी के अलावा नेहा धूपिया, सागरिका घाटगे और आदित्य पंचोली ही थे।  लेकिन २०१० में बननी शुरू हुई यह फिल्म २०१२ में रिलीज़ हुई इसके निर्देशक शमीन देसाई की मौत के बाद।  २०११ में शमीन की मौत हो गई थी।  उस समय खबर आई थी कि फिल्म बंद कर दी गई है।  लेकिन इमरान हाश्मी और शमीन की बीवी प्रियंका ने यह फिल्म पूरी कर रश टाइटल के साथ रिलीज़ किया।  इस फिल्म का कुल बिज़नेस चार करोड़ का ही हुआ और फिल्म फ्लॉप मानी गई। 
तीन साल बाद आतंक ही आतंक भी 
आमिर खान और रजनीकांत की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए काफी होनी चाहिए थी।  लेकिन, गॉडफादर की हिंदी रीमेक इस फिल्म आतंक के बीच से ही सनी देओल के निकल जाने के कारण फिल्म में रुकावट पैदा हुई। फिर सनी देओल की जगह आमिर खान आ गये।  लगा कि फिल्म सुपर हिट हो जाएगी।  लेकिन हुआ ठीक उलटा।  आमिर खान और जूही चावला की जोड़ी वाली आतंक ही आतंक बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई।  यह रजनीकांत का बॉलीवुड में आखिरी बड़ा प्रोजेक्ट था ।   
ऎसी बहुत सी फ़िल्में हैं, जिनके निर्माण में लम्बा  समय लगा और यह फ़िल्में रिलीज़ होने पर फ्लॉप साबित हुई।  इनमे अमिताभ बच्चन, करीना कपूर और अरशद वारसी की ज़मानत (१० साल), बॉबी देओल और अमीषा पटेल की हमको तुमसे प्यार है (चार साल),  शरमन जोशी, रिया सेन और राइमा सेन की ३ बैचलर्स (१० साल), अक्षय कुमार, करिश्मा कपूर और अमीषा पटेल की मेरे जीवन साथी (३ साल), सनी देओल और कंगना रनौत की आई लव न्यू यॉर्क (४ साल), जॉन अब्राहम की फिल्म आशाएं (२ साल) जैसी देरी से रिलीज़ फ़िल्में फ्लॉप हुई।  
छह साल बाद रिलीज़ फिर भी हिट 
शाहरुख़ खान, सलमान खान और माधुरी दीक्षित की के एस अधियमान निर्देशित हम तुम्हारे हैं सनम की शुरुआत १९९७ में हुई थी।  लेकिन, के सी बोकाडिया की तमाम फिल्मों की तरह हम तुम्हारे हैं सनम बीच बनती, रुकती और बनती रही।  आखिरकार २००२ में जब यह फिल्म रिलीज़ हुई तो तीनों मुख्य एक्टरों ने फिल्म को ख़ास महत्त्व नहीं दिया।  इसके बावजूद हम तुम्हारे हैं सनम सफल रही।  

२०१९ में रिलीज़ होगी टॉप गन की सीक्वल फिल्म

कभी हॉलीवुड भी अपनी हिट फिल्मों के सीक्वल बनाने में देर कर देता है।  टॉप गन ऎसी ही एक फिल्म है। टॉम क्रूज़ की १९८६ में  रिलीज़ सैन्य पृष्ठभूमि पर एक्शन ड्रामा फिल्म टॉप गन ने १५ मिलियन डॉलर के बजट के मुक़ाबले बॉक्स ऑफिस पर ३५६.८ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था।  इस फिल्म में टॉम क्रूज़ ने लेफ्टिनेंट पेट मेवरिक मिचेल का किरदार किया था।  इस फिल्म का निर्देशन टोनी स्कॉट ने किया था।  दिलचस्प बात है कि इस फिल्म का सीक्वल बनाने का पहला विचार २०१० में बना।  लेकिन, टोनी स्कॉट के आत्महत्या कर लेने की वजह से मामला लफड़े में  पड़ गया।   २०१४ में जस्टिन मार्क्स द्वारा टॉप गन का सीक्वल लिखने की खबर मिली।  द मम्मी के  प्रचार के दौरान प्रेस वार्ता में टॉम क्रूज़ ने २०१८   की शुरू में टॉप गन के सीक्वल की शूटिंग शुरू होने की खबर दी।  इस फिल्म का निर्देशन ट्रोन : लिगेसी, ओब्लिवियन,  ग्रेनाइट माउंटेन और द ट्वाईलाईट जोन के डायरेक्टर जोसफ कोसिन्स्की करेंगे।  इस फिल्म को टॉप गन : मेवरिक के टाइटल के साथ बनाया जायेगा।  इस  फिल्म के फाइटर पायलटो को ड्रोन तकनीक के कारण अपने काम में दिक्कतें आ रही हैं, क्योंकि उनकी उड़ने की तकनीक पुरानी और बेकार है।  १९८६ की फिल्म में टॉम क्रूज़ का किरदार पायलट दुनिया के  संभ्रांत फाइटर पायलट  स्कूल में पढ़ने जाता है।  टॉप गन के अंत से पता चलता था कि टॉम क्रूज़ का किरदार इसी स्कूल में पढ़ाने लगा है।  टॉप गन का सीक्वल १२ जुलाई २०१९ को रिलीज़ होगा।  ख़ास बात यह है कि इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख से एक हफ्ता पहले स्पाइडर-मैन होमकमिंग का बाद का हिस्सा रिलीज़ होगा तथा इसके हफ्ते बाद द लायन किंग रिलीज़ होगी।

Wednesday, 5 July 2017

यशराज फिल्म्स के दो नए चेहरे - आदार जैन और अन्या सिंह











हॉरर द आइस क्रीम ट्रक

बहुत मीठा खाओगे तो सेहत खराब हो सकती है  मगर लेखिका और निर्देशका मेगन फ्रिल्स जॉनस्टन की फिल्म द आइस क्रीम ट्रक की अपने शहर को लौटी नायिका मैरी महसूस करती है कि उसका शहर अब कुछ ज़्यादा डरावना हो गया है । ख़ास तौर पर जब उसकी मुलाकात एक आइस क्रीम वाले से होती है । अपने दिमाग में तो वह उसकी हत्या तक कर देती है । मेगन के परिचय के तौर पर कहा जा सकता है कि वह प्रख्यात अपराध कथा लेखक एल्मोर लियोनार्ड की पड़पोती हैं । फिल्म में एमिल जॉनसेन ने आइस क्रीम वाला का किरदार किया है   । मैरी का किरदार अभिनेत्री डियाना रूसो कर रही हैं । अन्य भूमिकाओं में जॉन रेडलिंगर, हिलेरी बरफोर्ड, जेफ़ डेनियल फिलिप्स और लिसा एन वाल्टर के नाम उल्लेखनीय है । यह फ़िल्म चुनिन्दा सिनेमाघरों के अलावा विडियो ऑन डिमांड पर १८ अगस्त को रिलीज़ हो रही है  ।