पिछले वीकेंड बॉलीवुड के मनुष्य किरदारों को हॉलीवुड के सुपरहीरो किरदार ने टक्कर दी थी। श्रीदेवी की फिल्म मॉम ने पहले वीकेंड में १४.४० करोड़ का बिज़नेस किया था। पहले दिन २.९० का बिज़नेस करने वाली मॉम ने वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाते हुए रविवार को ६.४२ करोड़ का बिज़नेस किया था। लेकिन, हॉलीवुड के सुपर हीरो ने वीकेंड में भी जलवा दिखाना कायम रखा। हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म स्पाइडर-मैन होमकमिंग ने पहले दिन ६ करोड़ का बिज़नेस करते हुए मॉम और गेस्ट इन लंदन को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पछाड़ा था। होमकमिंग ने इस ट्रेंड को पूरे वीकेंड कायम रखते हुए मॉम का लगभग तीन गुना यानि ४२ करोड़ का वीकेंड बिज़नेस कर डाला। साफ़ तौर पर यह हॉलीवुड की बॉलीवुड पर सर्वोच्चता थी। यही कारण है कि निगाहें इस वीकेंड पर हैं। क्या रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की कॉमेडी फिल्म जग्गा जासूस हॉलीवुड को टक्कर दे पाएगी ? यह सवाल इस लिए मौजू है कि १४ जुलाई को जग्गा जासूस के अपोजिट हॉलीवुड के वानरों की फिल्म वॉर फॉर द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स रिलीज़ हो रही है। यह २०११ में शुरू रिबूट प्लेनेट ऑफ़ द एप्स फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है। पहली दो फिल्मों राइज ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स (२०११) और डौन ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स (२०१४) ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त सफलता हासिल की थी। २०११ में रिलीज़ राइज ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर १४ करोड़ का बिज़नेस किया था। हालाँकि, २०१४ में रिलीज़ डौन ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स को ज़्यादा प्रचार के साथ रिलीज़ नहीं किया गया था। इसके बावजूद यह फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के सामने २ करोड़ की ओपनिंग ले पाने में कामयाब हुई थी। इस प्रकार से डौन ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स ने भारत में २३.३१ करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया। यही कारण है कि वॉर फॉर द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स को लेकर जहाँ दर्शकों में उत्सुकता है, वहीँ बॉलीवुड के गलियारों में चिंता महसूस की जा रही है। क्या वॉर फॉर द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स के वानर बॉलीवुड के जग्गा जासूस को झपट पाएंगे ? यह सवाल इसलिए ज़्यादा गंभीर बन जाता है, जब हम पाते हैं कि वॉर फॉर द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स का वानर सीजर पीठ में मशीन गन लादे अपने दुश्मनों से निबटता नज़र आएगा। वानर का यह एंग्री यंग मैन किरदार बॉलीवुड के मंदबुद्धि जग्गा को बॉक्स ऑफिस पर धकेलने में कामयाब हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो हिंदी फिल्मों के इतिहास में पहली बार लगातार दो हफ्ते हॉलीवुड फ़िल्में बॉलीवुड फिल्मों को मात देंगी। निश्चित रूप से यह बॉलीवुड के सुपर सितारों की इज़्ज़त का सवाल है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday 13 July 2017
क्या जग्गा जासूस को टक्कर देगा हॉलीवुड का वानर !
Labels:
खबर है,
गर्मागर्म,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment