मॉरल पुलिसिंग के लिहाज़ से पाकिस्तानी भी पीछे नहीं। ताज़ा किस्सा टीवी एक्ट्रेस आयेजा खान का है। मोहब्बत तुमसे नफ़रत है और तो दिल का क्या हुआ की एक्ट्रेस आयेजा खान ने पिछले दिनों अपनी दो साल की बेटी का फोटो सोशल साइट्स पर पोस्ट किया। इस फोटो में उनकी बेटी छोटी जलपरी बनी हुई है। इस फोटो को देखते ही आयेजा पर कमैंट्स की भरमार हो गई। इसमें पाकी औरते भी पीछे नहीं थी। एक खातून ने लिखा "बेहूदा पोशाक में बेटी को बाहर निकालती हैं और कहती हैं सोसाइटी बुरी है।" एक दूसरी ने लिखा, "ऐज़ा वह छोटी है। तुम उसे कैसी ड्रेस पहना रही हो। ऎसी ड्रेस तो तुमने भी नहीं पहनी। ख्याल रखो कि वह लड़की है। बहुत बहुत बहुत खराब। " एक दूसरा कमेंट था, "ऐज़ा यह मुसलमानों के लिए शर्म है। लिमिट क्रॉस मत करो। ऎसी ड्रेस पहनानी ही है तो प्लीज पब्लिक मत करो। कल कोई बच्ची को टच करेगा तो तुम ही शोर मचाओगी। मर्दों के जज़्बात उभार कर फिर उनसे कोई उम्मीद न करना।" अंचल नूर नाम की खातून ने व्यंग्य किया, "इसके माँ बाप इतना नहीं कमाते कि उसे पूरे कपडे पहना सके।" एक दूसरा कमेंट था, "क्या तरबियत कर रहे हो यार तुम छोटी सी बच्ची की ! तुम्हे शर्म आनी चाहिए, अभी से यह सीखा रही हो।" वैसे आयेजा को डिफेंड करने वाले लोग कम नहीं थे। आयेजा की बच्ची की फोटो पर कमेंट करने वालों को एक ने कुछ इस प्रकार लताड़ा, "जो लोग इस दो साल की बच्ची की फोटो में न्यूडिटी देख रहे हैं या सेक्सी देख रहे हैं, उन्हें खबरदार होना चाहिए कि उनके दिमाग मे काफी गड़बड़ है।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 23 July 2017
दो साल की बच्ची की फोटो पर पाकिस्तान की मोरल पुलिसिंग
Labels:
सरहद पार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment