Saturday, 8 July 2017

फैंटास्टिक बीस्टस के सीक्वल में जुड लॉ भी

पिछले साल रिलीज़ फिल्म फैंटास्टिक बीस्टस एंड वेयर टू फाइंड देम की सीक्वल फिल्म की शूटिंग बिना शीर्षक तय किये शुरू हो गई है। पिछले साल रिलीज़ फैंटास्टिक बीस्टस एंड वेयर टू फाइंड देम ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड ८१४ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था। सीक्वल फिल्म में मूल फिल्म के एडी रेडमायने (न्यूट स्कामैंडर) और जोनी डेप (दुष्ट जादूगर गेलेर्ट ग्रिंडेवाल्ड) के साथ जुड लॉ को भी शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा कहानी को विस्तार देने के लिए कई दूसरे नए किरदारों को भी शामिल किया गया है। फिल्म में जुड लॉ युवा अल्बस डंबलडोर का किरदार कर रहे हैं। एज्रा मिलर (क्रेडेंस), जोए क्रावित्ज़ (लेटा लेस्ट्राँज) और कैलम टर्नर (थीउस स्कामैंडर) के किरदार कर रहे हैं। इसके अलावा क्लॉडिआ किम, विलियम नाडीलम ओलाफूर डारी ऑलफसन और केविन गुथरी के द्वारा भीकुछ ख़ास किरदार किये जाएंगे ।  इस फिल्म के पटकथा भी जेके रौलिंग ने ही लिखी है।  यह फिल्म साल १९२७ से शुरू होगी।  स्कामैंडर कुख्यात ग्रिनडेवल्ड को पकड़ने में मदद करता है।  इस फिल्म को डेविड येट्स ही निर्देशित कर रहे हैं।  इस फ्रैंचाइज़ी की तीन और फ़िल्में बनाई जानी हैं।  सीक्वल फिल्म १६ नवंबर २० को रिलीज़ होगी। 

No comments: