ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स ने २०२१ तक तारीखे ब्लॉक कर ली हैं । यह तारीखे ७ जून २०१९ से शुरू होंगी । ७ जून के बाद २०१९ में २२ नवम्बर, २०२० की १३ मार्च, २६ जून और २ अक्टूबर तथा २०२१ की ५ मार्च की तारीखें फॉक्स की फिल्मों के लिए बुक हो गई हैं । यह साफ़ नहीं है कि इन आधा दर्जन तारीखों में फॉक्स की कौन कौन सी फ़िल्में रिलीज़ होंगी । इनका आगे चलकर ऐलान हो सकता है । लेकिन, ऐसा नहीं है कि ७ जून २०१९ से पहले फॉक्स की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं होगी । फॉक्स द्वारा २०१८ में तीन म्युटेंट किरदारों पर केन्द्रित फ़िल्में रिलीज़ की जानी हैं । १३ अप्रैल को न्यू म्युटेंट, १ जून को डेडपूल २ और २ नवम्बर को एक्स-मेन : डार्क फ़ीनिक्स रिलीज़ होंगी । मार्वल के तमाम हिट करैक्टरों पर फिल्मों की रिलीज़ तय हो जाने के बाद अब वह कौन से करैक्टर हैं, जिन पर बनी फ़िल्में फॉक्स द्वारा ब्लॉक की गई तारीखों में रिलीज़ की जायेंगी ? सूत्र बताते हैं कि फॉक्स का इरादा इनकी स्पिन-ऑफ फिल्मों को उपरोक्त ब्लाक तारीखों में रिलीज़ करने का है । एक्स-मेन की स्पिनऑफ फिल्म एक्स- फ़ोर्स में कुछ दूसरे म्युटेंटस देखने को मिलेंगे । लोगन की लॉरा की स्पिनऑफ फिल्म डाफ्ने कीन को लेकर बनाई जा सकती है । यहाँ यह भी बताते चलें कि ७ जून २०१९ से पहले ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स ५ अक्टूबर २०१८ को ड्रियू गोडार्ड की बैड टाइम्स एट द अल रोयाले, १ मार्च २०१९ को जेम्स मैनगोल्ड की फिल्म द फाॅर्स, १४ फरवरी २०२० को एनिमेटेड फिल्म निमोना रिलीज़ करेगा । अब एनिमेटेड फिल्म अनूबिस २३ मार्च २०१८ को रिलीज़ नहीं होगी ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 15 July 2017
फॉक्स की फिल्मों के लिए तारीखें ब्लॉक !
Labels:
Hollywood

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment