Saturday, 1 July 2017

द कांजुरिंग की स्पिन-ऑफ द नन पूरी

हॉलीवुड ने हॉरर सीरीज की कई श्रंखलाएं बनाई हैं।  इनमे २०१३ में शुरू द कंजूरिन को अच्छी सफलता मिली थी।  २० मिलियन डॉलर से बनी इस फिल्म ने ३१८ मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया था।  दूसरी द कंजुरिन ने भी ३२० मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया।  अब इस फिल्म का दूसरा स्पिन-ऑफ भी बन कर तैयार है।  करिन हार्डी (द हैलो) निर्देशित द नन की कहानी द कंजूरिन २ की नन वैलेक पर केंद्रित है।  यह शैतान के रूप में बुरी ताकतों से लड़ती है।  इस फिल्म में वैलेक का किरदार बोनी आरोन्स कर रही हैं।  उनके साथ डेमियन बिशिर (फादर बर्के), शेर्लोट होप (सिस्टर विक्टोरिया) एयर टेस्सा फार्मिग (सिस्टर आइरीन) भी काम कर रही हैं।  न्यू लाइन सिनेमा की फिल्म द कंजुरिन का पहला स्पिन-ऑफ एनाबेली को भी अच्छी सफलता मिली थी। इस प्रकार से द कंजुरिन यूनिवर्स की तीन फिल्मों ने ८९५ मिलियन डॉलर का ग्रॉस कर लिया है। फिल्म द नन की पटकथा गैरे डॉबरमैन ने लिखी है। इस  फिल्म को वॉर्नर ब्रदर्स द्वारा अगले साल १३ जुलाई को पूरी दुनिया में रिलीज़ किया जायेगा। 

No comments: