तमिलनाडु की अन्ना द्रमुक सरकार के एक मंत्री ने कमल हासन को तीसरे दर्जे का एक्टर बताया है। दरअसल तमिल भाषा में बिग बॉस को होस्ट कर रहे कमल हासन ने तमिलनाडु की सरकार को भ्रष्ट करार दिया था। इससे तमिलनाडु सरकार तमिल फिल्मों के डेमीगॉड कमल हासन से बुरी तरह से नाराज़ हो गई है। उनका इरादा कमल हासन को पूरी तरह से नकारने का है। उन पर बिग बॉस के ज़रिये तमिल संस्कृति नष्ट करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। तमिलनाडु के एक मंत्री मंत्री सीवी षणमुगम ने कहा कि कमल हासन घटिया एक्टर हैं, उनके पास कोई काम नहीं है, वह पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं। मंत्री ने कमल हासन पर निजी तौर पर भी प्रहार किया। उन्होंने कमल हासन के एक्ट्रेस गौतमी के साथ लिव इन रिलेशन को निशाना बनाते हुए कहा कि वह आदमी महिलाओं के अधिकारों पर कैसे बोल सकता है, जो खुद एक औरत के साथ बिना शादी किये रह रहा हो। कुछ मंत्रियों ने तो कमल हासन का टैक्स ऑडिट कराने की भी धमकी दी है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 17 July 2017
कमल हासन से नाराज़ क्यों तमिलनाडु सरकार !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment