२१ मई २०१७ को १४६ साल तक शो करने के बाद रिंगलिंग ब्रदर्स एंड बरनम एंड बेली सर्कस बंद कर दिया गया था। १९१९ में बरनम एंड बेली सर्कस शुरू हुआ था। इस सर्कस को पी टी बरनम और जेम्स अन्थोनी बेली ने स्थापित किया था। यह सर्कस १९१९ में द रिंगिंग ब्रदर्स के साथ मिला दिया गया था। इसी सर्कस के स्थापक पी टी बरनम पर माइकल ग्रेसी एक फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म में बरनम के किरदार को अभिनेता ह्यु जैकमैन कर रहे हैं। बरनम को द ग्रेट शोमैन कहा जाता था। इसीलिए फिल्म को द ग्रेट शोमैन टाइटल दिया गया है। बरनम अपने सर्कस में खुद ट्रैपिज़ आर्टिस्ट थे। फिल्म में जैकमैन ने ट्रैपिज़ की है। इस म्यूजिकल फिल्म में ज़ेन्डया, ज़क एफ्रोन, आदि ट्रैपिज़ आर्टिस्ट की भूमिका में हैं। नवोदित केअला सेटल ने द बेअरडेड वुमन का किरदार किया है। यह फिल्म क्रिसमस डे पर रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 1 July 2017
ग्रेटेस्ट शोमैन ह्यू जैकमैन
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment