Sunday, 2 July 2017

‘माँ’ बनी श्रद्धा कपूर कृति खरबंदा इनसाइड एज फिटनेस बडी शरद मल्होत्रा दिव्यज्योती

पहली बार ‘माँ’ बनी श्रद्धा कपू

सात साल पहले अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली श्रद्धा कपूर ने अभी तक रोमांटिक किरदार ही किये हैं।  उनके व्यक्तित्व पर ऎसी ही भूमिकाएं फबती हैं। लेकिन, अब खुद पर यकीन करने लगी श्रद्धा कपूर ने खुद पर प्रयोग करने शुरू कर दिए हैं।  अपूर्व लखिया की महिला गैंगस्टर फिल्म हसीना पारकर में श्रद्धा ने बोल्ड एक्सपेरिमेंट किया है।  वह फिल्म में केवल गैंगस्टर किरदार ही नहीं कर रही।  वह इस फिल्म में एक बच्चे की माँ भी बन रही है।  हसीना पारकर मुंबई के कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर पर केंद्रित है, जिसने दाऊद के पाकिस्तान भाग जाने के बाद दाऊद के बिज़नेस को बखूबी संवारा। इस फिल्म में हसीना के शौहर इब्राहिम पारकर का किरदार अंकुर भाटिया कर रहे हैं।  फिल्म के दृश्यों में हसीना की गर्भावस्था और बच्चे के पैदा होने के बाद उसका पालन पोषण करने के दृश्य भी शामिल हैं।  बकौल डायरेक्टर अपूर्व लखिया,  "श्रद्धा ने अपने माँ बनने के दृश्यों की लिए इससे सम्बंधित किताबे पढ़ी, उसी प्रकार से गर्भवती महिला के हावभाव दिए और बच्चा होने पर उसे खिलाया और दुलराया भी।  श्रद्धा बहुत पेशेंट और परिपक्व है। उन्होंने अपने माँ के किरदार को बखूबी किया।" हसीना पारकर १८ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।  
अंगद बेदी ने सजाई इनसाइड एज की क्रिकेट फील्ड 
अंगद बेदी हिंदुस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर बिशन सिंह बेदी के सुपुत्र हैं। लेकिन, उन्होंने क्रिकेट को अपना करियर बनाने के बजाय अभिनय का रास्ता चुना।  वह फालतू, ऊँगली, पिंक और डियर ज़िन्दगी में अपने अभिनय क्षमता का प्रदर्शन कर चुके हैं।  क्रिकेट की अच्छी जानकारी रखने वाले अंगद अमेजन प्राइम के चर्चित धारावाहिक इनसाइड एज में क्रिकेट टीम के कप्तान की भूमिका निभाएंगे। यह धारावाहिक क्रिकेट के एक लीग मैच के फॉर्मेट पर आधारित है। इस धारावाहिक में कई विस्तृत क्रिकेट क्षणों को कैमरा पर उतारा गया है और इन दृश्यों की शूटिंग के वक्त कैमरा-क्रू के सदस्यों के लिए यह खासा महत्त्वपूर्ण कार्य था कि इन दृश्यों का दृश्यांकन इस तरह किया जाए जैसा कि एक वास्तविक क्रिकेट मैच जैसा लगे । ऐसे में क्रिकेट के जानकार अंगद आगे आए और शॉट्स की वास्तविकता का सही दृश्यांकन करने के लिए कैमरों को सही जगहों पर रखने में सहायता की। उन्होंने फील्ड के सेट-अप में भी मदद की, अपने सहायक अभिनेताओं को भी इस खेल के बारे में बातें समझाई, खेल की भाषा और बॉडी-लैंग्वेज के साथ-साथ सही मूव्स भी बताये। 
फ्लॉप डेब्यू की कृति खरबंदा 
दक्षिण की कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों की नायिका और कन्नड़ फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस कृति खरबंदा के करियर की खासियत यह है कि उनके फिल्म डेब्यू फ्लॉप रहे।  १९ साल की उम्र में उनका तमिल फिल्म डेब्यू फ्लॉप रहा।  तेलुगु फिल्म बोनी बुरी पिटी।  अलबत्ता, कृति के अभिनय की प्रशंसा हुई।  पहली कन्नड़ फिल्म औसत चली। तमिल फिल्म ब्रूस ली भी फ्लॉप हुई। उनकी पहली  तमिल फिल्म ब्रूस ली भी असफल हुई।  २०१६ मे, बॉलीवुड की भट्ट एंड कंपनी की हॉरर फ्रैंचाइज़ी की फिल्म राज़ रिबूट में कृति खरबंदा को इमरान हाश्मी और गौरव अरोड़ा के अपोजिट लिया गया था।  हिट राज़ फ्रैंचाइज़ी की इस फिल्म के हिट होने की पूरी उम्मीद थी। लेकिन, यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी गई। इस प्रकार से कृति का हिंदी फिल्म डेब्यू भी फ्लॉप हुआ। इसके बावजूद कृति को हिंदी फिल्मों में मौका मिल  रहा है।  उनके पास की दो फ़िल्में गेस्ट इन लंदन और शादी में ज़रूर आना ख़ास हैं।  यह दोनों फ़िल्में मनोरंजक पारिवारिक और हास्य फ़िल्में हैं। कुछ दिन पहले ही कृति ने तीसरी फिल्म भी साइन की है।  यह फिल्म आशु त्रिखा की वीरे की वेडिंग है।  यह फिल्म पिछले दिनों सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग के कारण अदालत के दरवाज़े तक पहुंची थी।  इस फिल्म में कृति के नायक पुलकित सम्राट हैं। इन तीनों फिल्मों में कृति अपने हमउम्र नायकों की नायिका हैं।  अब सवाल यह है कि फ्लॉप तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों से डेब्यू करने के बाद दक्षिण की फिल्मों में अपना दबदबा कायम करने वाली कृति क्या हिंदी फिल्मों में दबदबा कायम कर पाएंगी।   
बी-टाउन में फिटनेस बडी वरुण धवन और तापसी पन्नू 
जुड़वा २ का मुंबई शेड्यूल शुरू हो चूका हैं। सलमान खान, करिश्मा कपूर और रम्भा अभिनीत और १९९७ में रिलीज़ फिल्म जुड़वाँ की सीक्वल फिल्म जुड़वाँ २ में दोहरी भूमिका में वरुण धवन के साथ तापसी और जैकलीन उनकी नायिका के किरदार में हैं।  इन तीनों की आपस में खूब छन रही है।  ख़ास तौर पर वरुण धवन और तापसी पन्नू फिटनेस बडी नज़र आते हैं। दोनों साथ ही जिम में एक्सरसाइज करते नज़र आते हैं। वरुण और तापसी दोनों अपने-अपने हिसाब से फिटनेस के जुनूनी हैं और सक्रिय रहना पसंद करते हैं । दोनों एक-दूसरे से फिटनेस के टिप्स और तौर-तरीकों को भी शेयर करते हैं। एक दिन तो हद हो गई, जब स्क्वाश की कुशल खिलाड़ी तापसी ने वरुण को भी कोर्ट में घसीट लिया और उनके साथ भी गेम खेलना प्रारंभ कर दिया है।    
पहली बार ‘माँ’ बनी श्रद्धा कपू
सात साल पहले अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली श्रद्धा कपूर ने अभी तक रोमांटिक किरदार ही किये हैं।  उनके व्यक्तित्व पर ऎसी ही भूमिकाएं फबती हैं। लेकिन, अब खुद पर यकीन करने लगी श्रद्धा कपूर ने खुद पर प्रयोग करने शुरू कर दिए हैं।  अपूर्व लखिया की महिला गैंगस्टर फिल्म हसीना पारकर में श्रद्धा ने बोल्ड एक्सपेरिमेंट किया है।  वह फिल्म में केवल गैंगस्टर किरदार ही नहीं कर रही।  वह इस फिल्म में एक बच्चे की माँ भी बन रही है।  हसीना पारकर मुंबई के कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर पर केंद्रित है, जिसने दाऊद के पाकिस्तान भाग जाने के बाद दाऊद के बिज़नेस को बखूबी संवारा। इस फिल्म में हसीना के शौहर इब्राहिम पारकर का किरदार अंकुर भाटिया कर रहे हैं।  फिल्म के दृश्यों में हसीना की गर्भावस्था और बच्चे के पैदा होने के बाद उसका पालन पोषण करने के दृश्य भी शामिल हैं।  बकौल डायरेक्टर अपूर्व लखिया,  "श्रद्धा ने अपने माँ बनने के दृश्यों की लिए इससे सम्बंधित किताबे पढ़ी, उसी प्रकार से गर्भवती महिला के हावभाव दिए और बच्चा होने पर उसे खिलाया और दुलराया भी।  श्रद्धा बहुत पेशेंट और परिपक्व है। उन्होंने अपने माँ के किरदार को बखूबी किया।" हसीना पारकर १८ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।  
शरद मल्होत्रा की शॉर्ट फिल्म
टीवी सीरियल कसम तेरे प्यार की में ऋषि का किरदार कर रहे एक्टर शरद मल्होत्रा ने अभी अनीता पटेल की लघु फिल्म पूरी की है।  इस फिल्म में शरद मल्होत्रा एक बिज़नेस टाइकून शौर्य का किरदार कर रहे हैं, जो दिल से बेहद रोमांटिक है । वह बिज़नेस के सिलसिले में पूरी दुनिया में घूमता है।  उसे औरतों के साथ रहना पसंद है।  औरतें भी उसे पसंद करती हैं।  आगे की कहानी के बारे में पूछे जाने पर शरद कहते हैं, "आगे कहानी में काफी ट्विस्ट है। इसे बताया नहीं जा सकता। " इस शार्ट फिल्म का निर्माण अनीता पटेल ने किया है।  वह बैरी जॉन की फैकल्टी से हैं।  उन्हें अपने हर सीन की जानकारी रहती है।  उन्होंने कहानी के अनुसार ही अपने एक्टर्स का चुनाव किया है।  शरद मल्होत्रा को शौर्या के किरदार में लेने के बारे में अनीता पटेल कहती हैं, "मुझे किसी ने शरद के बारे में बताया था। शरद से मिलने के बाद मुझे महसूस हुआ की शौर्या वाला आवेग और गहराई शरद में हैं।  शरद की आँखे जादू करती हैं। दूसरा कोई शौर्या बन ही नहीं सकता था।"     
बैंक चोर की चिड़चिड़ी औरत है दिव्यज्योती
रितेश देशमुख की फिल्म बैंक चोर में एक चिड़चिड़ी औरत का किरदार है। इस रोल के टेलीविज़न सीरियलों की अभिनेत्री दिव्यज्योति शर्मा ने किया है। दर्शकों ने दिव्यज्योति को सीरियल दिल बोले ओबेरॉय में दुष्ट औरत के  किरदार में देखा था।  वह स्टार प्लस के शो एक हजारों में मेरी बहना है की पिंकी चाची के तौर पर मशहूर हुई।  बैंक चोर के चिड़चिड़े किरदार से अलग दिव्यज्योति काफी खुश स्वभाव की है।  वह कहती हैं, "मैंने फिल्म में ही चिड़चिड़ा किरदार किया है। " दिव्यज्योति ने बैंक चोर से पहले चाक एंड डस्टर, सनम रे, सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रेवल्स, मुंबई से आया मेरा दोस्त जैसी फिल्मों में काम किया है।  फिल्मों और टीवी में काम करने के फर्क को लेकर दिव्यज्योति कहती हैं, "सिनेमा में वह परफेक्शन देखते हैं।  इसलिए शॉट्स फाइनल करने में टाइम लेते हैं। सीरियलों में ऐसा नहीं होता। समय का दबाव रहता है। एक समय में किसी एपिसोड को पूरा करना होता है।  काफी दबाव रहता है। जब आप तनाव में होते हैं तो अपना शतप्रतिशत नहीं दे सकते।"  


No comments: