मिलन लुथरिया की फिल्म बादशाओ इमरजेंसी के दौर के हिंदुस्तान की है। इस फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाश्मी, संजय मिश्रा, एशा गुप्ता और इलियना डिक्रूज़ मुख्य भूमिका में हैं। ख़ास बात यह है कि अजय देवगन, इमरान हाश्मी और संजय मिश्रा की बदमाश कंपनी की इकलौती महिला बदमाश एशा गुप्ता है। २००७ की मिस इंडिया इंटरनेशनल एशा गुप्ता का फिल्म करियर २०१२ में इमरान हाश्मी के साथ क्राइम थ्रिलर फिल्म जन्नत २ से सफलतापूर्वक हुआ था। इमरान हाश्मी के साथ बादशाओ एशा गुप्ता की तीसरी फिल्म हैं। इन दोनों ने राज़ ३ रिबूट में भी साथ काम किया था। लेकिन, मिलन लुथरिया और अजय देवगन के साथ एशा पहली बार अभिनय कर रही हैं। इस फिल्म में एशा ने जम कर एक्शन किये हैं। चूंकि, फिल्म सत्तर के दशक के हिंदुस्तान की है, इसलिए एशा की पोशाकों और मेकअप गेटअप में ख़ास बदलाव किये गए हैं। एशा गुप्ता हाथ में बन्दूक थामे ज़ीनत अमान और परवीन बाबी की याद ताज़ा कर देती हैं। पुराने जमाने के बेलबॉटम और क्रॉप टॉप में, गले में स्कार्फ़ बांधे एशा सचमुच में एक्शन हीरोइन लग रही हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 10 July 2017
बादशाओ के बदमाश गैंग की एशा गुप्ता
Labels:
Esha Gupta,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment