दक्षिण के तेलुगु फिल्म उद्योग के प्रतिष्ठित अक्किनेनी नागेश्वर राव के पोते सुमंत मज़बूत पृष्ठभूमि के बावजूद तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपने पाँव नहीं जमा पाए। हालाँकि, उन्होंने सत्यम, गोदावरी, आदि हिट फ़िल्में दी हैं। लेकिन, पिछली फिल्म नरूदा डोनरूदा' जो हिंदी फिल्म विक्की डोनर का तेलुगु रीमेक थी, की बड़ी असफलता के बाद तेलुगु दर्शक सुमंत को चुका हुआ मानने लगे थे। लेकिन, सुमंत ने जैसे वापसी के लिए कमर कस ली है। वह मल्ली राव फिल्म से अपनी ज़बरदस्त वापसी के लिए तैयार हैं। नायक प्रधान इस फिल्म नायक के पच्चीस साल के जीवन की कहानी है। यह फिल्म १३ साल के एक किशोर से शुरू हो कर ३८ साल के युवा के अनुभवों की दास्ताँ है। फिल्म में सुमंत की नायिका बद्रीनाथ की दुल्हनिया की आकांक्षा सिंह हैं। इस फिल्म से गौतम थिन्नानूरी का डायरेक्टोरियल डेब्यू हो रहा है। फिल्म का टीज़र अगस्त में रिलीज़ होगा। टीज़र रिलीज़ के बाद फिल्म की रिलीज़ की तारीख का ऐलान किया जायेगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 19 July 2017
क्या सफल होगी अक्किनेनी परिवार के सुमंत की वापसी !
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment