कभी हॉलीवुड भी अपनी हिट फिल्मों के सीक्वल बनाने में देर कर देता है। टॉप गन ऎसी ही एक फिल्म है। टॉम क्रूज़ की १९८६ में रिलीज़ सैन्य पृष्ठभूमि पर एक्शन ड्रामा फिल्म टॉप गन ने १५ मिलियन डॉलर के बजट के मुक़ाबले बॉक्स ऑफिस पर ३५६.८ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था। इस फिल्म में टॉम क्रूज़ ने लेफ्टिनेंट पेट मेवरिक मिचेल का किरदार किया था। इस फिल्म का निर्देशन टोनी स्कॉट ने किया था। दिलचस्प बात है कि इस फिल्म का सीक्वल बनाने का पहला विचार २०१० में बना। लेकिन, टोनी स्कॉट के आत्महत्या कर लेने की वजह से मामला लफड़े में पड़ गया। २०१४ में जस्टिन मार्क्स द्वारा टॉप गन का सीक्वल लिखने की खबर मिली। द मम्मी के प्रचार के दौरान प्रेस वार्ता में टॉम क्रूज़ ने २०१८ की शुरू में टॉप गन के सीक्वल की शूटिंग शुरू होने की खबर दी। इस फिल्म का निर्देशन ट्रोन : लिगेसी, ओब्लिवियन, ग्रेनाइट माउंटेन और द ट्वाईलाईट जोन के डायरेक्टर जोसफ कोसिन्स्की करेंगे। इस फिल्म को टॉप गन : मेवरिक के टाइटल के साथ बनाया जायेगा। इस फिल्म के फाइटर पायलटो को ड्रोन तकनीक के कारण अपने काम में दिक्कतें आ रही हैं, क्योंकि उनकी उड़ने की तकनीक पुरानी और बेकार है। १९८६ की फिल्म में टॉम क्रूज़ का किरदार पायलट दुनिया के संभ्रांत फाइटर पायलट स्कूल में पढ़ने जाता है। टॉप गन के अंत से पता चलता था कि टॉम क्रूज़ का किरदार इसी स्कूल में पढ़ाने लगा है। टॉप गन का सीक्वल १२ जुलाई २०१९ को रिलीज़ होगा। ख़ास बात यह है कि इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख से एक हफ्ता पहले स्पाइडर-मैन होमकमिंग का बाद का हिस्सा रिलीज़ होगा तथा इसके हफ्ते बाद द लायन किंग रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 8 July 2017
२०१९ में रिलीज़ होगी टॉप गन की सीक्वल फिल्म
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment