वॉर्नर ब्रदर्स द्वारा पिछले दिनों जारी किये गए ब्लेड रनर २०४९ के चित्रों में रयान गॉस्लिंग और हैरिसन फोर्ड नज़र आते हैं। फिल्म में रयान ने ऑफिसर के और फोर्ड ने रिक डेकार्ड का किरदार किया है। डेकार्ड ने के पर अपनी पिस्तौल तान रखी है। कोई ३५ साल पहले दुनिया के दर्शकों ने रिडले स्कॉट की फिल्म ब्लेड रनर (१९८२) में हैरिसन फोर्ड को ब्लेड रनर रिक डेकार्ड के किरदार में देखा था। १९८२ की फिल्म में ब्लेड रनर को चार प्रतिकृतियों द्वारा खुद को बनाने वाले व्यक्ति की जानकारी करने के लिए पृथ्वी जाने के लिए अंतरिक्ष से एक यान चुरा लिया है। ब्लेड रनर को किसी भी तरह से इन्हे पकड़ना है। ब्लेड रनर २०४९ में पेंच यह है कि भावी ब्लेड रनर ऑफिसर के के सामने भी अपनी पहचान का सवाल उठ खड़ा हुआ है। उसके तमाम सवालों का जवाब रिक डेकार्ड ही दे सकता है, जिसके सामने भी ऐसा ही सवाल उठ खड़ा हुआ था। १९८२ की ब्लेड रनर का निर्देशन करने वाले रिडले स्कॉट, ब्लेड रनर २०४९ के सिर्फ एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर ही है। उनसे निर्देशन की कमान डेनिस विलनेउवे (अराइवल, प्रिसनर्स) के पास आ गई है। ब्लेड रनर (१९८२) हॉलीवुड की विज्ञान फैन्टसी फिल्मों का चेहरा बदल देने वाली फिल्म मानी जाती है। क्या ब्लेड रनर २०४९ ऐसा ही कोई कारनामा दिखा पाने में कामयाब होगी ?
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 19 July 2017
नया ब्लेड रनर बनेगा ऑफ़िसर के
Labels:
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment