इस साल के शुरू में अक्षय कुमार, सलमान खान और करण जौहर ने अपने प्रशंसकों को बढ़िया खबर दी थी। यह तीनों मिल कर बैटल ऑफ़ सरगढ़ी पर फिल्म बनाना चाहते थे। हालाँकि, इस युद्ध पर सुरिंदर शर्मा की पंजाबी फिल्म बैटल ऑफ़ सरगढ़ी की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी। यह फिल्म एक मेगाबजट फिल्म बनने वाली थी। फिल्म के नायक अक्षय कुमार बनने थे। सलमान खान और करण जौहर का रोल केवल बतौर निर्माता था। लेकिन, अब पता चला है कि यह फिल्म बंद कर दी गई है। क्या अक्षय और सलमान के बीच किसी बैटल का नतीजा है सरगढ़ी पर फिल्म का बंद होना? सूत्र बताते हैं कि इस विषय पर दूसरे निर्माता भी फिल्म बना रहे थे। इनमे अजय देवगन सबसे आगे थे। वह रणदीप हूडा को नायक बना कर राजकुमार संतोषी के साथ इस फिल्म का निर्माण कर रहे थे। उनका प्रयास काफी आगे बढ़ चूका था। इसलिए अजय देवगन ने सलमान खान को एक भावुक पत्र लिख कर अनुरोध किया कि वह इस विषय पर फिल्म को आगे न बढायें। सलमान खान और अजय देवगन बांद्रा बॉयज होने के कारण अच्छे दोस्त हैं। अजय देवगन और सलमान खान ने एक साथ हम दिल दे चुके सनम और लंदन ड्रीम्स जैसी फ़िल्में की हैं। अजय देवगन ने सलमान खान की फिल्म रेडी में कैमिया किया था। वहीँ सलमान खान ने भी अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ़ सरदार में कैमिया कर अपनी दोस्ती का परिचय दिया था। ऐसे में यह कैसे संभव था कि दोस्त गुज़ारिश करे और सलमान खान न माने ! सलमान-अक्षय बैटल का दूसरा कारण बताई जा रही है रेशमा शेट्टी। जानकार अच्छी तरह से जानते हैं कि कुछ समय पहले तक रेशमा शेट्टी सलमान खान के लिए काम करती थी। पिछले दिनों इन दोनों का अलगाव हो गया। अक्षय कुमार ने इसी रेशमा शेट्टी को अपना सेक्रेटरी बना लिया था। अक्षय की इस हरकत से सलमान खान नाराज़ हो गए। अब दोनों में से कारण कौन सा है, यह तो अक्षय कुमार, सलमान खान और करण जौहर में से कोई बता सकता है कि बैटल ऑफ़ सरगढ़ी क्यों नहीं बना रहे !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday 22 July 2017
क्या बैटल ऑफ़ सरगढ़ी है अक्षय कुमार और सलमान खान के बीच
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment