Wednesday, 12 July 2017

द ब्लैक प्रिंस की प्रेम कहानी

व्यक्ति चित्र फिल्म द ब्लैक प्रिंस पंजाब आखिरी महाराजा दलीप सिंह पर फिल्म है।  पांच साल की उम्र में पंजाब की गद्दी पर बैठने वाले दलीप सिंह को, उनके राज्य को ब्रितानी शासन में लाने के बाद इंग्लैंड भेज दिया था।  जहाँ से वह कभी वापस नहीं आ सके।  दलीप सिंह को पहला स्वतंत्रता सेनानी भी कहा जा सकता है।  इस शासक की क्वीन विक्टोरिया के साथ अनूठे प्रेम की कहानी को भी इस फिल्म में शामिल किया गया है। फिल्म में कई ऐसे दृश्य हैं, जो बड़े मार्मिक बन पड़े हैं।फिल्म में ब्लैक प्रिंस के नाम से मशहूर महाराजा दलीप सिंह का किरदार पंजाबी फिल्मों के सुपर स्टार सतिंदर सरताज ने किया है।  यह सतिंदर का फिल्म डेब्यू भी है।  शबाना आजमी ने दलीप सिंह की माँ रानी जिन्दां का किरदार किया है। ब्रिटिश अभिनेत्री अमांडा रुट ने क्वीन विक्टोरिया तथा आजकल टेलीविज़न पर शो चंद्रकांता में राजकुमारी चंद्रकांता का किरदार कर रही मधुरिमा तुली ने युवा रानी जिन्दां का किरदार किया है। भारत-यूके सहकार के ७० साल मना रहे इन दोनों देशों का कोप्रोडक्शन इस फिल्म को ब्रिलस्टेइन एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनाया गया है। इस फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर यूनाइटेड किंगडम और भारत में हुई है।  यह फिल्म २१ जुलाई को रिलीज़ हो रही है।

No comments: