सिंघम अभिनेता अजय देवगन अब दूसरी बार ऐतिहासिक किरदार करने जा रहे हैं। अजय देवगन ने पहली बार २००२ में, निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म द लीजेंड ऑफ़ भगतसिंह में भगत सिंह का किरदार किया था। अब वह फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर में मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की मराठा रेजिमेंट के सूबेदार तथा शिवाजी के अभिन्न मित्र और विश्वसनीय तानाजी मालुसरे का किरदार करेंगे। बड़े बजट से बनाई जा रही इस फिल्म के निर्माता खुद अजय देवगन होंगे। अजय देवगन ने ट्वीट कर अपनी प्रशंसकों को इस खबर की जानकारी देते हुए लिखा,'वह अपने लोगों, अपनी धरती और अपने राजा छत्रपति शिवजी के लिए लड़ा। शानदार भारतीय इतिहास का यह गुमनाम योद्धा था सूबेदार तानाजी मालुसरे।' उन्होंने साथ में फिल्म का पोस्टर भी जारी किया। अजय देवगन की इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत करेंगे, जिन्होंने लोकमान्य: एक युग पुरुष जैसी फिल्म से फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था। अजय देवगन की योजना तानाजी द अनसंग वारियर को २०१९ में रिलीज़ करने की है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday 20 July 2017
अजय देवगन बनेंगे तानाजी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment