कैद की सज़ा काट रहे चार किशोर (स्पेंसर, फ्रिज, मार्था और बेथनी) एक स्कूल के तहखाने में जुमांजी का पुराना विडियो बॉक्स पाते हैं । इस खेल को खेलते समय वह जंगल की सेटिंग के अन्दर फंस जाते हैं । इस गेम से निकलने का एक ही रास्ता है कि वह इस खेल को ख़त्म होने तक खेलते रहें । दरअसल, अब यह चारों विडियो गेम के अवतारों में आ गए हैं । जुमंजी श्रंखला की तीसरी फिल्म जुमांजी: वेलकम टू द जंगल में हर किरदार के दो चेहरे हैं । किशोर स्पेंसर अलेक्स वुल्फ बने हैं तो विडियो गेम अवतार ड्वेन जॉनसन के डॉक्टर स्मोल्डर ब्रेवस्टोन का है । केविन हार्ट किशोर फ्रिज (सीरडारियस ब्लैन) का वीडियो गेम अवतार फ्रेंक्लिन फिंबर बने हैं । जैक ब्लैक ने मैडिसन इसेमन की किशोर बेथनी का गेम अवतार प्रोफेसर शैली ओबेरॉन बनी हैं । मॉर्गन टर्नर के किशोर मार्था की वीडियो गेम अवतार रूबी राउंडहाउस करेन गिलन बनी हैं । वेलकम टू द जंगल २००५ में रिलीज़ फिल्म जाथुरा की सीक्वल फिल्म है । हालाँकि, जाथुरा को जुमान्जी (१९९५) की रीमेक फिल्म जुमान्जी २ बताया गया था । जुमान्जी और जाथुरा में मुख्य भूमिका में रॉबिन विलियम्स थे। वेलकम टू द जंगल २० दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 15 July 2017
जंगल से बाहर निकलना है तो !
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment