Wednesday, 4 October 2017

चोपड़ा कजिंस की मन्नारा और मीरा !

क्या आप जानते हैं कि अभिनेत्री  प्रियंका चोपड़ा की तीन कजिनस फिल्मों में हैं।  परिणीति चोपड़ा को तो ज़्यादा दर्शक पहचानते होंगे।  मगर मीरा चोपड़ा और मन्नारा चोपड़ा को दक्षिण के दर्शक ज़्यादा पहचानते हैं।  मीरा चोपड़ा  कई तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।  मीरा ने सतीश कौशिक की कॉमेडी हॉरर फिल्म गैंग ऑफ़ घोस्ट्स (२०१४) से हिंदी फिल्म डेब्यू किया।  वह १९२०- लंदन (२०१६) में शरमन जोशी की नायिका शिवांगी की भूमिका में थी। हॉरर शैली की यह दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर पाई।  मीरा चोपड़ा भी अपना प्रभाव छोड़ पाने में नाकाम रही।  मन्नारा चोपड़ा ने भी २०१४ में ही ज़िद फिल्म से डेब्यू किया था।  विवेक अग्निहोत्री की इस इरोटिका में मन्नारा ने बदन खूब दिखाया।  लेकिन ज़्यादा
दर्शक फिल्म देखने को तैयार नहीं हुए।  अलबत्ता, मन्नारा की सेक्स अपील ने शुरूआती भीड़ जुटा कर फिल्म को बचा लिया।  मगर, इस फिल्म के बाद मन्नारा की दूसरी फिल्म रिलीज़ नहीं हो सकी।  इधर खबर है कि मीरा चोपड़ा को करण जौहर ने अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनाई जाने वाली फिल्म शिद्दत के लिए साइन किया है। क्या इस फिल्म  से मीरा चोपड़ा के हिंदी फिल्म करियर को कोई फायदा होगा ? यहाँ याद दिला दें कि यह दो नायकों वाला रोमांटिक ड्रामा फिल्म  है। इस फिल्म की मुख्य जोड़ी वरुण धवन और आलिया भट्ट की है।  यह जोड़ी चौथी बार एक साथ आ रही हैं।  फिल्म का दूसरा नायक आदित्य रॉय कपूर या अर्जुन कपूर में से कोई एक हो सकता है।  जिस फिल्म में वरुण-आलिया जोड़ी हो, उसमे किसी दूसरी अभिनेत्री के लिए कितना स्कोप हो सकता है? सबसे बड़ी बात यह फिल्म २०१८ के अंत में शुरू होगी।  तब तक क्या करेगी मीरा चोपड़ा ! 

गांधी जयंती पर गायिका अन्वेषा ने गाया गांधी जी का प्रिय भजन

Tuesday, 3 October 2017

दि हाऊस नेक्स्ट डोअर का पोस्टर हुआ रिलीज

वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स की फिल्म दि हाऊस नेक्स्ट डोअर का फस्ट लुक पोस्टर आज रिलीज किया गया है।  इस फिल्म में चश्मे बद्दूर फेम अभिनेता सिध्दार्थ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे । सिध्दार्थ के अलावा लोकप्रिय तमिल अभिनेत्री एन्ड्रिया जेरेमिया और अभिनेता अतुल कुलकर्णी भी इस फिल्म में हैं। यह देश की सबसे ज़्यादा डरावनी फिल्म बताई जा रहे है। सिद्धार्थ ने अपने ट्विटर पेज पर इस फिल्म के बारे में बताया भी था। वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और इताकी एन्टरटेन्मेंट के बैनर तले मिलिंद राव निर्देशित फिल्म दि हाऊस नेक्स्ट डोअर ३ नवंबर २०१७ को रिलीज होनेवाली हैं। 

सोनम कपूर ने लिए ‘दि आर्यवर्त क्रॉनिकल्स’ के राइट्स

सोनम कपूर को किताबे पढने का शौक हैं। उन्होंने हमेशा से ही ज़्यादा से ज़्यादा किताबें पढ़ने की इच्छा जाहिर की हैं।  वह ज्यादा से ज्यादा किताबों का फिल्मों में रूपांतरण होते हुए भी देखना चाहेंगीं। सोनम कपूर ने इसी कड़ी में सिंगापुर की लेखिका कृष्णा उदयशंकर की बेस्टसेलर श्रृंखला, ‘दि आर्यवर्त क्रॉनिकल्स’ के राइट्स ले लिए हैं। गोविंदाकौरवों और कुरूक्षेत्र की पृष्ठभूमि पर दि आर्यवर्त क्रॉनिकल्स मॉडर्न जमाने के हिसाब से लिखी हुई श्रृंखला हैं। इस खबर की पुष्टि करतें हुए लेखिका कहतीं हैं, “जब मुझे सोनम ने आर्यवर्त क्रॉनिकल्स पढने के बाद संपर्क किया तो मैं बेहद खुश हो गयी थी। आर्यवर्त क्रॉनिकल्स सीरिज के राइट्स अब उसके पास हैं। और मुझे खुशी हैंकी यह राइट्स ऐसी व्यक्ति के पास हैं जिसके पास अच्छी सौंदर्यदृष्टि हैं। सोनम कपूर के बारे में वह आगे कहतीं हैं, “सोनम का कहानियों को और अपने किरदारों को लेकर रहा जुनून और उसका विनम्र स्वभाव मुझे पसंद हैं। उसके साथ काम करने के लिए मैं काफी उत्साहित हूँ।

बकिंघम पैलेस में श्रीया सरन

श्रीया सरन हाल ही में एक विज्ञापन के शूट के लिए लंदन गयी थी। तब उन्हें ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट द्वारा बकिंघम पैलेस की यात्रा करने का विशेष निमंत्रण मिला। दिलचस्प बात यह है कि इस ट्रस्ट ने खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री श्रीया सरन के लिए बकिंघम पैलेस का एक निजी दौरा भी आयोजित किया था। श्रीया बताती हैं, "इस खास यात्रा से मैं काफी खुशी हुँ। वहाँ की हर एक चीज से मैं काफी प्रभावित हुई। वहाँ काफी आलिशान कमरें हैं। मेरे लिए यह काफी यादगार अनुभव था। "

जब राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर की ट्रैपेज़िस्ट आर्टिस्ट मरीना (सेनेया रयबिंकिना) से मिले मधुर भंडारकर



सेनेया रयबिंकिना और मधुर भंडारकर 
सेनेया रयबिंकिना

निकिता दत्ता अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड में

अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड में एक दूसरी टीवी एक्ट्रेस को शामिल कर लिया गया है। यह एक्ट्रेस निकिता दत्ता हैं। वह सोनी पर ७ नवंबर से प्रसारित होने जा रहे रोमांटिक थ्रिलर शो हासिल में जायद खान और वत्सल सेठ के साथ आँचल श्रीवास्तव का किरदार निभाती नज़र आएँगी।  निकिता ने रीमा कागती निर्देशित अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म गोल्ड की शूटिंग शुरू भी कर दी है।सितम्बर के पहले हफ्ते में मॉरीशस में 'हासिल' का शूटिंग शेड्यूल पूरा करने के तुरंत बाद निकिता दत्ता अमृतसर में इस फिल्म की शूटिंग पर पहुंच गईं। गोल्ड का शूटिंग शेड्यूल पूरा करने के बाद वह मुंबई में फिर से हासिल की शूटिंग में शामिल हो जाएंगी । यह बेहद फोकस्ड एक्ट्रेस अपने दोनों प्रोजेक्ट्स का ख़ास ध्यान रख रही है और अपना सवोत्तम दे रही हैं। सूत्र बताते हैं कि फिल्म गोल्ड में निकिता सनी कौशल (विकी कौशल) की प्रेमिका की भूमिका में है। निकिता दत्ता को दर्शक शो एक दूजे के लिए में देख चुके है। हासिल में, निकिता दत्ता का आंचल का किरदार एक साहसी और निडर महिला का है। 

क्या 'हैप्पी' है सोनाक्षी सिन्हा भी !

निर्माता जोड़ी आनंद एल राज और कृषिका लूला की फिल्म हैप्पी भाग जाएगी (२०१६) की हरप्रीत कौर उर्फ़  हैप्पी शादी के दिन घर से भाग निकलती है और पहुँच जाती हैं पाकिस्तान।  हैप्पी की हिंदुस्तान से पाकिस्तान और फिर वापसी की इस हास्य कथा का निर्देशन मुदस्सर अज़ीज़ ने किया था।  फिल्म में हैप्पी की भूमिका में डायना पेंटी (हालिया फिल्म लखनऊ सेंट्रल) थी। हैप्पी की जिस व्यक्ति से शादी हो रही है, उसका किरदार जिमी शेरगिल ने किया था।  अभय देओल पाकिस्तानी बिलाल अहमद बने थे और अली ज़फर ने हैप्पी के प्रेमी गुड्डू का किरदार किया था।  १८ करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने ४६.५२ करोड़ का ग्रॉस किया था।  अब इस फिल्म का सीक्वल हैप्पी भाग जाएगी रिटर्न्स बनाया जा रहा है तो इसका कैनवास बड़ा हो गया है।  फिल्म में डायना पेंटी तो हैं ही, सोनाक्षी सिन्हा को भी लिया गया है।  इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अज़ीज़ ही कर रहे हैं।  उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को लिए जाने की खबर कुछ यों ट्वीट की, "सो यस सोनाक्षी इस माय हैप्पी २! एंड आई एम वैरी प्राउड तो ब्रिंग हर टू यू ! किल इट सोना !" इस ट्वीट से ऐसा लगता है कि सोनाक्षी सिन्हा ने भी फिल्म में हैप्पी का रोल किया है।  संभव है कि कॉमेडी ऑफ़ नेम जैसा कुछ हो।  इस सीक्वल फिल्म में पंजाबी स्टार गिप्पी ग्रेवाल को भी लिया गया है।  संभव है कि आगे किसी दूसरी एक्ट्रेस की भी गुंजाईश हो।  

फेसबुक टीम के साथ वायआरऍफ़ व्यूअरस चॉइस अवार्ड्स

जब भी जगत और सोशल मीडिया के दिग्गज एक साथ आते हैं तो निश्चित तौर पर कुछ ज़बरदस्त होता ही है।  ऐसा ही फिल्म निर्माण संस्था यश राज फिल्म्स और फेसबुक टीम के पहली बार एक साथ आने के बाद हुआ।  फेसबुक बॉलीवुड अवार्ड्स की तरह वायआरऍफ़ व्यूअरस चॉइस अवार्ड्स का आयोजन, यशराज बैनर द्वारा पिछले सालों में किये गए कार्यों की श्रेष्ठता के आंकलन के लिए किया गया।  यह आयोजन १२ सितम्बर से प्रारम्भ हो कर २९ सितम्बर तक चला। यह आयोजन फेसबुक पर वायआरऍफ़ ब्रांड पेज पर हुआ।  इस आयोजन मे  श्रेष्ठता की अप्रचलित १५ श्रेणियां निर्धारित की गई थी, जिनमे प्रशंसकों को अपनी पसंदीदा श्रेणी में किसी को नामित करना था।  इस आयोजन में दाग़ (१९७३) से बेफ़िक्रे (२०१६) तक की फ़िल्में शामिल थी।  इस आयोजन में पसंदीदा नामांकन करने वाले चार करोड़ प्रशंसकों ने हिस्सा लिया।  यह वोटर भारत के अलावा अमेरिका यूके, कनाडा, यूएई और ऑस्ट्रेलिया के भी थे।  इस अवार्ड्स में हिस्सा लेने वाले १०० भाग्यशाली प्रतिभागियों को वायआरऍफ़ और फेसबुक की ओर से ब्रांडेड वस्तुएं भेंट की जाएगी। इन अवार्ड्स का ऐलान जल्द किया जायेगा।  

दक्षिण के चेहरे वाली निधि दक्षिण की फिल्मों में

अब यह इतिहास का एक पन्ना बन चुका है कि निधि अगरवाल की डेब्यू फिल्म टाइगर श्रॉफ के साथ मुन्ना माइकल फ्लॉप हो गई थी।  इस फिल्म में निधि ने अपने ग्लैमर के अलावा डांसिंग क्षमता का प्रदर्शन भी किया था।  लेकिन, बॉलीवुड दर्शकों को यह आकर्षित नहीं कर सका।  अलबत्ता, निधि अगरवाल की तरफ साउथ के फिल्म निर्माताओं का ध्यान गया है।  निधि अगरवाल के एक खासियत, जिसे हिंदी दर्शकों ने नकार दिया, डांस पर साउथ के फिल्म निर्माता फ़िदा हैं।  उन्हें लगता है कि निधि अगरवाल अच्छी डांसर हैं।  उन्हें तेलुगु फिल्मों के दर्शकों के दिलों की धड़कन अभिनेता नाग चैतन्य के साथ फिल्म सव्यसाची में लिया गया है।  फिल्म के निर्माताओं को एक अच्छी डांसर दक्षिण के नए चेहरे की ज़रुरत थी।  निधि अगरवाल इस खोज में इसलिए फिट बैठी थी कि उनके चेहरे में दक्षिण की झलक थी।  इस प्रकार से, निधि अगरवाल दक्षिण के बड़े अभिनेता की फिल्म की नायिका बन पाने में कामयाब हो गई हैं।  इस फिल्म का निर्देशन चंदू मोंडेती करेंगे।  चंदू इससे पहले नाग चैतन्य के साथ प्रेमम जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं।  सव्यसाची में नाग चैतन्य ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार किया है, जिसका एक हाथ खराब है।  सव्यसाची की शूटिंग नाग चैतन्य के अभिनेत्री सामंथा रुथ  प्रभु  से  विवाह के बाद शुरू होगी।  

Monday, 2 October 2017

स्पाईडर का रीमेक नहीं करेंगे सलमान खान !

स्पाईडर में महेश बाबू 
तेलुगु सुपर स्टार महेश बाबू की द्विभाषी तमिल और तेलुगु फिल्म स्पाईडर को समीक्षकों की मिली-जुली सराहना-आलोचना मिलने के बावजूद दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है।  स्पाईडर बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का ग्रॉस कर चुकी है।  इस जासूसी ड्रामा एक्शन फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया है।  जैसा कि अमूमन होता आया है, किसी सुपर हिट साउथ फिल्म के रीमेक बनाये जाने की खबरें गर्म होने लगती है।  स्पाईडर के साथ भी ऐसा ही हो रहा है।  खबर गर्म थी कि मुरुगदास स्पाईडर का हिंदी रीमेक सलमान खान के साथ बनाने जा रहे हैं।  आम तौर पर मुरुगदास की फिल्मों के हिंदी रीमेक सुपरहिट होते रहे हैं।  लेकिन, मुरुगदास ने इस खबर का साफ़ खंडन किया है।  मुरुगदास मानते हैं कि आंध्र प्रदेश में सलमान खान के काफी प्रशंसक हैं।  यह सलमान खान, जो बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं, यह अच्छा नहीं होगा कि वह किसी ऐसी फिल्म के रीमेक में काम करें, जिसे दक्षिण का कोई सुपर स्टार कर चुका हो।  ख़ास बात यह भी है कि सलमान खान की स्पाई थ्रिलर फिल्म टाइगर ज़िंदा है इसी साल रिलीज़ होने जा रही है।  मुरुगदास ने स्वीकार किया कि वह सलमान खान  के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं, लेकिन वज़ह ओरिजिनल हिंदी फिल्म होगी।  किसी दक्षिण की फिल्म का रीमेक नहीं।  दूसरी ओर यह खबर भी है कि महेश बाबू का स्पाईडर के हिंदी रीमेक से बॉलीवुड डेब्यू कर सकते हैं।  मगर, इस  खबर की पुष्टि या खंडन महेश बाबू से जुड़े सूत्र नहीं करते।  

Sunday, 1 October 2017

अक्षय कुमार मुग़ल बनेंगे या ईशर सिंह !

टॉयलेट एक प्रेम कथा की रिलीज़ के बाद अक्षय कुमार अपनी हॉकी खिलाडी किशन लाल की बायोपिक फिल्म गोल्ड की शूटिंग में व्यस्त हो गए थे। इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद अक्षय कुमार किस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे ! इस सवाल के जवाब की तलाश में इंडस्ट्री जुटी हुई।  अक्षय कुमार को इस समय भी दो बायोपिक फिल्मों निर्माता करण जौहर की फिल्म बैटल ऑफ़ सरगढ़ी और टी सीरीज की फिल्म मुग़ल में अभिनय करना है।  मुग़ल स्वर्गीय गुलशन कुमार के जीवन पर फिल्म है।  जिसमे अक्षय कुमार गुलशन कुमार का किरदार करेंगे। बैटल ऑफ़ सरगढ़ी पर अक्षय कुमार की फिल्म का टाइटल केसर बताया जा रहा है।  यह फिल्म १२ सितम्बर १८९७ को नॉर्थ-वेस्ट फ्रंटियर पर हुए २१ सिखों वाली ब्रितानी सेना पर दस हजार अफगानियों ने हमला कर दिया था।  इस हमले का सामना हवालदार ईशर सिंह के नेतृत्व में सिख सेना ने बखूबी लड़ा था।  यह युद्ध इतिहास का सबसे बहादुरी से लड़ा गया युद्ध माना जाता है।  अक्षय कुमार केशर में हवालदार ईशर सिंह का किरदार करेंगे।  फिल्म में परिणीति चोपड़ा को अक्षय कुमार की पत्नी के किरदार में लिए जाने की भी खबर है। चूंकि इन दोनों फिल्मों की  भूमिकाओं के अनुकूल अक्षय कुमार के लुक बिलकुल अलग है।  इसलिए, अक्षय कुमार चाह कर भी दोनों फिल्मों की शूटिंग एक साथ नहीं कर सकते।  इसीलिए, सवाल पूछा जा रहा है कि गोल्ड में कौन ? मुग़ल या केसर ? 

स्टार वार्स सागा की सबसे लम्बी फिल्म द लास्ट जेडाई

हॉलीवुड की स्पेस  ओपेरा स्टार वार्स की आठवीं फिल्म द लास्ट जेडाई को स्टार वार्स सागा की अब तक की फिल्मों में सबसे लम्बी फिल्म बताया जा रहा है।  यह आठवीं फिल्म ठीक वहीँ से शुरू होगी, जहाँ निर्देशक जे जे अब्राम्स ने द फाॅर्स अवकेंस में छोड़ी थी।  फिल्म रे के किरदार के साथ आगे बढ़ेगी।  रे ने द फाॅर्स अवकेंस में बड़े संसार में कदम रखा है।  उसकी यह यात्रा फिन, पोई और ल्यूक स्काईवॉकर के साथ स्टार वार्स कथा के अगले चरण  में जाएगी।  जो शायद इस श्रंखला की नवी फिल्म के साथ ख़त्म हो।  द लास्ट जेडाई में भव्य युद्ध दृश्य हैं, ब्रह्माण्ड के चमत्कार है और कई नए चरित्र भी हैं।  इसलिए, फिल्म की लम्बाई ज़्यादा होना स्वाभाविक है।  खबर है कि द लास्ट जेडाई की लम्बाई १५० मिनट यानि लगभग ढाई घंटा बताई जा रही है।  इससे पहले सबसे लम्बी स्टार वार्स सागा फ़िल्म १४२ मिनट लम्बी अटैक ऑफ़ द क्लोन्स थी।  द लास्ट जेडाई की लम्बाई अ न्यू होप और द एम्पायर स्ट्राइक्स बैक से ३० मिनट और रिटर्न ऑफ़ जेडाई और द फैंटम मेनेस से २० मिनट लम्बी है। ढाई घंटे से ज़्यादा लम्बाई रखने वाली स्टार वार्स फिल्मों में रिवेंज ऑफ़ सिथ १४२ मिनट, द फाॅर्स अवकेंस १३५ मिनट और रोग वन १३३ मिनट लम्बी थी।

विलेन की रेस में आदित्य पंचोली !

जिन दर्शकों ने अब्बास-मुस्तान की फिल्म रेस २ देखी है, उन्हें याद होगा गॉडफादर अन्ज़ा का किरदार। इस रोल को आदित्य पंचोली ने किया था।  यह रोल छोटा था, लेकिन दर्शकों ने इस किरदार में आदित्य पंचोली को पसंद किया था।  अब रेस २ रिलीज़ हुए चार साल बीतने को हैं, तब रेस ३ बनने की सुगबुगाहट तेज़ हो गई है।  खबर है कि सलमान खान मुख्य भूमिका में होंगे।  अभी कुछ भूमिकाओं के लिए एक्टरों का चुनाव होना है।  जैक्विलिन फर्नांडिस के एक बार फिर सलमान खान की नायिका बनने की खबर भी है।  इसी के साथ यह खबर भी है कि फिल्म के खलनायक को  भी चुन लिया गया है।  रेस ३ का खलनायक आदित्य पंचोली होंगे।  सूत्र बताते हैं कि आदित्य पंचोली के रेस २ में गॉडफादर अन्ज़ा के किरदार को ही विस्तार दिया गया है।  रेस ३ को अब्बास-मुस्तान ने लिखा है।  लेकिन, फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूज़ा करेंगे।  इस फिल्म की शूटिंग नवंबर से शुरू हो जाएगी।  अलबत्ता, सलमान  खान के हिस्से वाली फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होगी। पहली रेस २००८ में रिलीज़ हुई थी।  दूसरी रेस पांच साल २०१३ में रिलीज़ हुई थी।  इस लिए फिल्म रेस ३ ईद २०१८ में रिलीज़ की जाएगी। 

बॉलीवुड इरोटिका को चाहिए नायिका की सेक्स अपील

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने अक्सर २ के गीत आज ज़िद को टेलीविज़न पर प्रसारित करने के योग्य नहीं माना। सेंसर बोर्ड को लगता है कि इस गीत में नायिका की कामुकता को उभारा गया है। इसे पूरे परिवार के साथ नहीं देखा जा सकता। हालाँकि, निर्देशक अनंत महादेवन इससे इत्तफ़ाक़ नहीं रखते। लेकिन, इसमें कोई संदेह नहीं कि तमाम फिल्म दर्शकों की निगाहें ६ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही डेढ़ दर्जन फिल्मों में से सिर्फ दो फिल्मों अक्सर २ और जूली २ पर टिकी हुई हैं। यह दोनों फ़िल्में क्रमशः २००६ और २००४ में रिलीज़ फिल्मों अक्सर और जूली की सीक्वल फ़िल्में हैं। अक्सर और जूली में ख़ास थी फिल्म की नायिकाओं उदिता गोस्वामी और नेहा धूपिया की कामुकता। यह वही समय था, जब स्क्रीन की जूली नेहा धूपिया का २ एस वाला जुमला अख़बारों की सुर्खियां बना था। क्योंकि, बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख़ खान के बाद सचमुच सेक्स बिका था। 
नायक की क्या बिसात ! 
सेक्सी फिल्मों के लिए अहमियत होती है अभिनेत्री की सेक्स अपील की।  फिल्म का नायक बेमानी हो जाता है।  वह कोई भी ऐरा गिरा नत्थू खैरा अभिनेता हो सकता है।  मसलन, अक्सर २ को ही लीजिये।  इस फिल्म में शीना ज़रीन खान के तीन नायकों गौतम रोडे, मोहित मदान और अभिनव शुक्ल को कितने दर्शक जानते हैं और कितनों को इन अभिनेताओं के लिए अक्सर २ का इंतज़ार है। दूसरी फिल्म जूली २ की नायिका लक्ष्मी राय हैं। इस फिल्म में वह एक बड़ी फिल्म अभिनेत्री बनी है।  एक्टर बनने  के लिए उन्हें कई समझौते करने पड़े थे।  खबर है कि दीपक शिवदासानी ने लक्ष्मी राय के तीन तीन अभिनेताओं के साथ सेक्स करने के दृश्य भी फिल्माए हैं।  यह अभिनेता कौन है ? कोई नहीं जानता।  फिल्म के पुरुष किरदारों को पंकज त्रिपाठी, रवि किशन, आदित्य श्रीवास्तव, शशि किरण, अनंत जोग, देव गिल, विवेक वासवानी, आदि अभिनेता कर रहे हैं। पंकज त्रिपाठी और रवि किशन इंडस्ट्री के स्थापित नाम है।  लेकिन, पहली बार नायिका बन रही लक्ष्मी राय इन सब पर भारी है।  ज़ाहिर है कि सेक्स अपील इन मर्दों की माचो अपील पर भारी पड़ रही है। 
सेक्सी नायिका का बदला    
सेक्सी फिल्मों कहिये या इरोटिक फ़िल्में ! इन तमाम फिल्मों की नायिका कामुक तो होती ही है, यह खतरनाक भी काफी होती है। जूली २ की नायिका जूली फिल्म स्टार बनने के लिए कई लोगों के बिस्तर गर्म करती हैं। लेकिन, सफलता के बाद वह इसे भूलती नहीं।  वह इसका बदला लेती है। अक्सर २ की शीना बेवफा है। पर पति के पास सबूत नहीं। वह सबूत के लिए अपने दोस्त का सहारा लेता है। पर उसका यह दांव खुद उस पर भारी पड़ता है। शीना का खतरनाक अंदाज़ सामने आता है। सेक्सी नायिका के खतरनाक चेहरे की गवाह कई फ़िल्में हैं। इस लिहाज़ से इमरान हाश्मी की २००६ में रिलीज़ दो फ़िल्में ख़ास हैं।  शिल्पा शेट्टी के साथ इमरान हाश्मी की कॉप ड्रामा थ्रिलर फिल्म ज़हर में एना (उदिता गोस्वामी) का किरदार अपने पति के रुपये चुरा कर अपनी मौत का ड्रामा करती हैं। फिल्म अक्सर में उदिता गोस्वामी इमरान हाश्मी की नायिका थी।  लेकिन, इस फिल्म में भी निशा (तारा शर्मा) का किरदार हत्या करने से भी गुरेज़ नहीं करता। 
हेट स्टोरी की खतरनाक सेक्सी नायिकाएं 
हेट स्टोरी फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत विक्रम भट्ट ने की थी।  अब तक इस सीरीज की तीन फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी है।  तीनों ही फिल्मों की नायिकाएं सेक्सी और डेंजरस हैं। हेट स्टोरी की काव्या के शरीर का उपयोग, उसका पति अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए करता है। जब उसका पति काव्या के गर्भ को गिरा देता है और अपने बिज़नेस के लिए उसके शरीर का इस्तेमाल करता रहता है तो काव्या खतरनाक हो जाती है।  इस भूमिका को बंगाली फिल्म अभिनेत्री पाओली डैम ने किया था। दूसरी फिल्म हेट स्टोरी २ की नायिका सोनिका एक भ्रष्ट राजनीतिक की सेक्स ऑब्जेक्ट है। वह एक आदमी से प्रेम करने लगाती है। यह देख कर वह राजनेता उसके प्रेमी को मरवा देता है। तब सोनिका अपना बदला लेता है।  हेट स्टोरी २ की सेक्सी और डेंजरस नायिका सुरवीन चावला थी। तीसरी हेट स्टोरी एक बड़े बिजनेसमैन और उसकी पत्नी को उन दोनों के दोस्त की चुनौती पर केंद्रित थी। ज़रीन खान ने बिज़नेस वुमन सिया दीवान किरदार किया था। वह डबल क्रॉस करती है। पति और उसके दोस्त से शारीरिक सम्बन्ध बनाती है। इन दोनों ही फिल्मों का निर्देशन विशाल पंड्या ने किया था। हेट स्टोरी फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म भी इसी लाइन पर है। इस फिल्म का निर्देशन भी विशाल पंड्या करेंगे।  फिल्म में पंजाबी फिल्म अभिनेत्री इहाना ढिल्लों केंद्रीय भूमिका में हैं।  उनके साथ उर्वशी रौतेला और ज़ेनिआ स्टार के नाम भी सामने आ रहे हैं।  ज़ाहिर है कि हेट स्टोरी ४ की नायिका भी सेक्सी और डेंजरस होगी।  
विक्की राणावत  की हसीना
फिल्मकार विक्की राणावत ने १५ अगस्त, न्याय दाता, ज्वाला डाकू, दल द गैंग और ज्वाला डाकू जैसी एक्शन फ़िल्में बनाई हैं।  लेकिन, उनकी स्मार्ट हसीना हमेशा सेक्सी और डेंजरस होती है। विक्की राणावत अब तक दो हसीना टाइटल वाली फ़िल्में बना चुकी हैं।  उनकी पहली हसीना फिल्म हसीना : स्मार्ट सेक्सी, डेंजरस २००८ में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में प्रीती झाँगिआनी और ईशा कोप्पिकर दो नायिकाएं थी।  दोनों ही स्मार्ट, सेक्स और डेंजरस थी। इन दोनों ही अभिनेत्रियों  के फिल्म के दो नायकों किरण जनजानि और राजबब्बर के बीच गहरे रोमांस के दृश्य थे। उनकी दूसरी हसीना अब १७ अक्टूबर को रिलीज़ होगी । इस फिल्म की हसीना एक गैंगस्टर की कॉल गर्ल बहन है। वह तीन लड़कों अर्पित सोनी, अंकुर वर्मा और मोहित अरोरा को बिस्तर पर मूर्ख बनाती है। फिल्म में हसीना का किरदार चिनार दास्ताँ ए इश्क़ से फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री इनायत शर्मा कर रही हैं।  
जिस्म सीरीज की डेंजरस हसीनाएं 
सेक्सी और डेंजरस हसीनाओं की फिल्मों की शुरुआत शायद पूजा भट्ट ने फिल्म जिस्म से की थी। अमित सक्सेना निर्देशित इस फिल्म की नायिका सोनिया खन्ना (बिपाशा बासु) अपने पति की हत्या करने के लिए एक कुंवारे वकील कबीर लाल (जॉन अब्राहम) को अपनी कामुकता में फंसा कर लेती है। इस फिल्म के बाद ऎसी खतरनाक हसीनाओं का दौर चला।  लेकिन, जिस्म टाइटल वाली दूसरी फिल्म को बनने में नौ साल लग गए।  जिस्म २ का निर्देशन खुद पूजा भट्ट ने किया था। इस फिल्म में एक पोर्न स्टार इजना का इस्तेमाल आर्मी  के लोगों से गुप्त सूचनाएं निकालने के लिए किया जाता है। बिपाशा बासु के बाद इजना बनी सनी लियॉन सेक्सी और डेंजरस हसीना साबित हो रही थी।  
इरोटिका का सिलसिला जारी 
बॉलीवुड इरोटिका का सिलसिला चलता रहेगा।  पूजा भट्ट जिस्म सीरीज के तीसरे हिस्से की तैयारी जोर शोर से कर रही हैं। यह फिल्म सेक्सी गेम के मामले में पहले की दो फिल्मों से आगे की होगी। जिस्म २ में नायिका सनी लियॉन दो हीरोज के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाती हैं।  लेकिन, बताते हैं कि जिस्म ३ बोल्डर होगी।  इस फिल्म की नायिका एक नहीं तीन तीन पुरुषों के साथ समबन्ध बनाती नज़र आएगी।  पूजा भट्ट कहती हैं, "जिस्म ३ का महिला करैक्टर इतना मज़बूत होगा कि वह तीन पुरुषों को अपनी उँगलियों पर नचा सके।" इस फिल्म का निर्देशन पूजा भट्ट खुद करेंगी। रागिनी एमएमएस का तीसरा भाग भी बनाया जा रहा है। एकता कपूर ने इस फिल्म का नाम रागिनी एमएमएस रिटर्न्स रखा गया है। इस फिल्म के लिए रिया सेन और नवोदित करिश्मा शर्मा को लिया गया है। बाकी की कास्ट को फाइनल किया जा रहा है।  कुछ आने वाली दूसरी इरोटिक फिल्मों में साजित वारियर की डिस्को वैली, राम राजा द्विवेदी की गेम पैसा लड़की, राणा भाटिया की इश्क़ कभी करियो न, आदि उल्लेखनीय हैं।   


बॉलीवुड न्यूज़ १ अक्टूबर

राजस्थानी कपडों और गहनों में निखरी पद्मावती की सुन्दरता
संजय लीला भन्साली की फिल्म पद्मावती के जारी किये गए पद्मावती वाले पोस्टरों में दीपिका पदुकोण की राजसी सुंदरता दिखायी दे रहीं हैं। रानी पद्मावती के किरदार में नजर आनेवाली दीपिका इस फिल्म में काफी खूबसूरत अंदाज में नजर आयेंगीं। दिल्ली के मशहूर डिजाइनर रिंपल और हरप्रीत नरूला ने पद्मावती का यह शाही लुक डिजाइन किया हैं। इस डिजाइनर जोडी ने पद्मावती के लुक को सहीं प्रकार से डिजाइन करने के लिए जयपुर और केलिको संग्रहालय को कई बार देखा और विभिन्न प्रकार के पुरातन वस्त्रोंभित्तिचित्रों और लघुचित्रों का अध्ययन किया । इसी का नतीजा हैं कि फिल्म के फस्ट लुक में दीपिका पादुकोण का असाधारण राजशाही लहंगा नज़र आ रहा है । परंपरांगत जरदोसी कारीगरी किये गए इस लहंगे पर ब्रह्मांड से इन्सानी रिश्ते का प्रतिबिंब देखा जा सकता हैं। आज भी राजस्थान के मेवाड क्षेत्र में प्रचलित परंपरांगत स्टाइल की झलक दीपिका की ओढनी में दिखतीं हैं। 
रणबीर कपूर के साथ अलिया भट्ट की दो फ़िल्में !
इस साल की बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल की असफलता को पीछे छोड़ते हुए, फिल्म के निर्देशक इम्तियाज़ अली ने एक बार फिर कमर कस ली है। इस बार वह रॉकस्टार और तमाशा के हीरो रणबीर कपूर के साथ फिल्म बनाएंगे। इम्तियाज़ अली इस फिल्म में रणबीर कपूर की नायिका के लिए आलिया भट्ट को लेना चाहते हैं। इम्तियाज़ अली ने आलिया के साथ फिल्म हाईवे कर रखी है। अगर आलिया और रणबीर जोड़ी बनती है तो यह दूसरी फिल्म होगी, जिसमे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर साथ होंगे।  रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जोड़ी की पहली फिल्म अयान मुख़र्जी की फिल्म ड्रैगन है। अयान मुख़र्जी की फिल्म की शूटिंग संजय दत्त बायोपिक के पूरी होने के बाद ही शुरू हो सकेगी।  इस बायोपिक में रणबीर कपूर संजय दत्त का रोल कर रहे हैं।  रणबीर कपूर को इस फिल्म के कुछ दृश्य सोनम कपूर के साथ करने हैं।
हॉकी खिलाड़ी बनेंगे दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू
साथिया और बंटी और बबली के बाद लगातार फ्लॉप फ़िल्में दे रहे निर्देशक शाद अली (पिछली फ्लॉप फ़िल्में ओके जानू, किल दिल) एक बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं।  यह बायोपिक मशहूर हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जुझारू जीवन पर आधारित है।  संदीप सिंह भारतीय हॉकी टीम के कप्तान, फुल बैक और पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ थे।  २२ अगस्त २००६ को वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के कैंप जाने के लिए शताब्दी ट्रेन में बैठे संदीप सिंह एक एक्सीडेंटल गोलीकांड में गंभीर रूप से घायल हो गए।  वह लकवाग्रस्त हो कर व्हील चेयर पर आ गए।  उनका हॉकी करियर बिलकुल ख़त्म हो गया।  इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।  उन्होंने दो साल की कड़ी मेहनत के बाद न केवल व्हील चेयर से छुटकारा पाया, बल्कि भारतीय टीम में भी शामिल होने में सफलता हासिल की।  ऐसे जुझारू, साहसी और प्रतिभाशाली हॉकी खिलाड़ी पर शाद अली की फिल्म में संदीप सिंह का किरदार पंजाबी फिल्मों के सुपर स्टार दिलजीत दोसांझ करेंगे। फिल्म में तापसी पन्नू भी एक अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी के किरदार में नज़र आएँगी।  इस फिल्म में हॉकी खिलाड़ी की एक भूमिका में भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर बिशन सिंह बेदी के पुत्र अंगद बेदी (पिंक के राजवीर सिंह) को  संदीप सिंह के बड़े भाई के किरदार में लिया गया है। इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो जाएगी।  फिल्म के अगले साल के मध्य में रिलीज़ होने की संभावना है।  
इतनी देर तक चूम नहीं सकेगा टॉम क्रूज
पहलाज निहलानी के सेंसर बोर्ड चीफ के पद से हटने के बाद, बॉलीवुड को उम्मीद थी कि पुराने दिन फिर लौट आएंगे। मुखिया प्रसून जोशी के सेंसर बोर्ड में गन्दी गालियों और सेक्स दृश्यों को दिखाया जा सकेगा। स्मूचिंग की अनुमति होगी। बॉलीवुड को याद था कि पहलाज निहलानी ने किस प्रकार से जेम्स बांड को तक संस्कारी बना दिया था, जब फिल्म स्पेक्ट्र में जेम्स बांड डेनियल क्रैग को लंबा चुम्बन लेने की अनुमति नहीं दी गई थी।  लेकिन, अब प्रसून जोशी के सेंसर बोर्ड ने भी कोई उदारता नहीं दिखाई।  इस बार सेंसर की कैंची का शिकार हुआ टॉम क्रूज का पायलट गरी स्पिनेली। टॉम क्रूज हॉलीवुड फिल्म अमेरिकन मेड में ट्रांस वर्ल्ड एयरलाइन्स के पायलट का किरदार कर रहे हैं। डौग लिमन की इस फिल्म के एक दृश्य में टॉम क्रूज अपनी साथी अभिनेत्री सारा राइट के साथ गहन चुम्बन रत दिखाए गए हैं, वह जहाज के कॉकपिट में।  सेंसर बोर्ड के सदस्यों को यह नागवार गुजरा।  जहाज की निषिद्ध कॉकपिट में एक पायलट, किसी बाहरी महिला का चुम्बन ले। बोर्ड के सदस्यों के बीच गर्मागर्म बहस हुई । इसके बाद,  इस स्मूचिंग को पूरी तरह से काटा तो नहीं गया, मगर पचास प्रतिशत ज़रूर कर दिया गया।
दशहरा में फिर करेंगे अजय देवगन और तब्बू रोमांस 
टी-सीरीज के साथ निर्माता- निर्देशक लव रंजन की अगली फिल्म रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन फिल्म संपादक आकिव अली करेंगे। अभी इस फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है। फिलहाल तो लव रंजन सोनू के टीटू की स्वीटी पर काम कर रहे हैं। लेकिन, इतना तय है कि फिल्म में अजय देवगन और तब्बू रोमांस करते नज़र आयेंगे। बतौर नायिका तब्बू के करियर की शुरुआत अजय देवगन के साथ फिल्म अग्निपथ से हुई थी।  इसके बाद यह दोनों फिल्म हकीकत और तक्षक में एक साथ नज़र आये।  तक्षक के १६ साल बाद यह दोनों चौथी बार दृश्यम फिल्म में एक साथ थे। अलबत्ता, दोनों की रोमांटिक जोड़ी नहीं बनी थी। दो साल बाद, रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन में यह जोड़ी फिर दिखाई देगी । फिल्म में अजय देवगन के साथ लीड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हैं। लेकिन, इस छठी फिल्म में अजय देवगन और तब्बू परिपक्व रोमांस करते नज़र आएंगे। इस फिल्म के लिए युवा कलाकारों का चयन भी किया जा रहा है।  यह फिल्म दशहरा २०१८ में रिलीज़ होगी।  
फिर लौट के आ रही है लारा क्राफ्ट !
लारा क्राफ्ट की बड़े परदे पर वापसी होने जा रही है।  पहली वीडियो गेम सीरीज टूम रेडर १९९६ में जारी हुई थी।  इस वीडियो गेम पर पहली फिल्म टूम रेडर या लारा क्राफ्ट टूम रेडर २००१ में बनाई गई थी।  एक्शन एडवेंचर फिल्म टूम रेडर  में लारा क्राफ्ट की भूमिका एंजेलिना जोली ने की थी।  सिमोन वेस्ट ने फिल्म का निर्देशन किया था।  १५ जून २००१ को रिलीज़ इस फिल्म के निर्माण में ११५ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर २७४.७ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था।  २००३ में फिल्म का सीक्वल लारा क्राफ्ट : टूम रेडर - द क्रैडल ऑफ़ लाइफ रिलीज़ हुई।  फिल्म का निर्देशन जैन डे बॉन्ड ने किया था।  फिल्म का बजट ९५ मिलियन डॉलर था।  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १५६.५ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया।  २०१३ में टूम रेडर का रिबूट गेम जारी हुआ।  निर्देशक रोर उठुग की अगले साल १६ मार्च २०१८ को रिलीज़ होने जा रहे फिल्म टूम रेडर इस वीडियो गेम पर आधारित है।  इस फिल्म में लारा क्राफ्ट का मुख्य किरदार अभिनेत्री एलिशिया विकंदर करने जा रही है।  एक प्रकार से वह एंजेलिना जोली के रोल को बड़े परदे पर रिबूट करेंगी।  ज़ाहिर है कि फिल्म में एलिशिया विकंदर की लारा क्राफ्ट की तुलना एंजेलिना जोली की लारा क्राफ्ट से होगी।  स्वीडिश मूल की एलिशिया अमांडा विकंदर का फिल्म डेब्यू २०१० में रिलीज़ फिल्म प्योर से हुआ था।  एलिशिया ने सन ऑफ़ अ गन, सेवंथ सन, जैसों बॉर्न और द मैन फ्रॉम यूएनसीएल जैसी एक्शन और क्राइम फ़िल्में की हैं।
रॉकी में संजय दत्त का रोमांस होती नफीसा अली
२१ सितम्बर से तिग्मांशु धुलिया की गैंगस्टर ड्रामा सीरीज साहब बीवी और गैंस्टर की तीसरी फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर ३ की शूटिंग शुरू हो गई।  इस फिल्म में साहब और बीवी यानि आदित्य प्रताप सिंह और माधवी देवी का किरदार जिमी शेरगिल और माही गिल ही करेंगे।  गैंगस्टर के किरदार में संजय दत्त को लिया गया है।  पिछले दिनों इस फिल्म में संजय दत्त का फर्स्ट लुक जारी किया गया था।  संजय दत्त, रणदीप हुड्डा और इरफ़ान खान के बाद  गैंगस्टर किरदार करने वाली तीसरे अभिनेता हैं।  इस फिल्म में संजय दत्त के पिता और माँ की भूमिका कबीर बेदी और नफीसा अली कर रहे हैं।  कबीर बेदी, इस फिल्म से पहले यलगार में संजय दत्त के पिता का किरदार कर रहे हैं।  जहाँ तक नफीसा अली की बात है, याद जाती है संजय दत्त के करियर की शुरुआत की।  जिस समय सुनील दत्त अपने बेटे संजय दत्त को हीरो बनाने के लिए फिल्म रॉकी की तैयारी कर रहे  थे, उसी दौरान नफीसा अली की पहली फिल्म शशि कपूर के साथ जूनून (१९७९) रिलीज़ हुई थी। वह नफीसा अली के काम से काफी प्रभावित हुए थे ।  इसलिए सुनील दत्त रॉकी के लिए नफीसा अली को लेना चाहते थे। परन्तु, बात नहीं बन सकी।  इस प्रकार से नफीसा अली संजय दत्त की नायिका बनते बनते रह गई। आज जब कि संजय दत्त से सिर्फ एक साल बड़ी नफीसा अली फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर ३ में उनकी माँ बनने जा रही है, यह घटना अनायास  याद आ रही है।

Saturday, 30 September 2017

रक्षंदा खान बनी पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर !

रक्षंदा खान के पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर बनने की खबर है।  उनका यह पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर रूप वेब सीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स के लिए होगा। इस सीरीज से रक्षंदा खान डिजीटल की दूनिया में डेब्यु करने जा रही हैं। रक्षंदा कहती हैं, “मैं एक महाविद्यालय में घटनेवाली सभी असामान्य गतिविधियों की जांच करने वाली जांच अधिकारी की भूमिका निभाने वाली हूँ । यह जांच अधिकारी इस महाविद्यालय के छात्रों को दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर काबू पाने में मदद करती हैं। मैंने रागिनी एमएमएस की दोनो फिल्में देखी हैं। और यह दोनो फिल्में केवल दो लोगों के इर्दगिर्द घुमते हुए भी काफी डरावनी थी। इसी विशेषता को कायम रखतें हुए यह कहानी भी काफी डरावनी साबित होंगीं। रागिनी एमएमएस रिटर्न्स का डरावने पोस्टरटीजर और ट्रेलर से साबित हो ही रहा हैं कि यह सीरीज ऑनलाइन दुनिया का सबसे साहसिक और दिलचस्प शो होगा। रागिनी एमएमएस की फ्रैन्चाइज यह शो हॉरर श्रृंखला को आगे बढाते हुए थोडा और डरावना हो जायेंगा। डीजिटल प्लेटफॉर्म की स्वतंत्रता का उपयोग करते हुए इस शो में आजतक कभी ना देखे गयें,  इंटिमेट और हॉरर सीन दर्शकों के लिए ख़ास लुभावने होंगें। करिश्मा शर्मा और सिध्दार्थ गुप्ता की केमिस्ट्री के साथ हीइस शो में रिया सेनडेलनाज इरानीशायनी अवस्थीइशा चावलादिपक कार्लाश्रेया गुप्तानतालियाहर्ष सिंगगौरव शर्माप्रियंका बोरा देखने मिलेंगें।

ऑल्ट बालाजी की अगली वेबसीरिज मंगलायन

भारत में सबसे ज्यादा और ओरिजिनल शोज देनेवाला सबसे बडा डीजिटल मंच हैं, ऑल्ट बालाजी। अपने अलग तरह के डीजिटल कहानीयों से और दस ओरिजनल और सफल शोज के बाद अब उन्होंने मंगलायन इस नये शो की घोषणा की हैं। दुनिया भर की महिलाएँ रूढ़िवादिताओं को तोड़ रहीं हैं। ऑल्ट बालाजी का अगला डीजिटल शो मंगलायन इस तरह की एक कहानी से महिलाओं को प्रेरणा देने की कोशीश करनेवाला हैं। वेबसीरिज मंगलायन, 3 महिला वैज्ञानिकों के बारे में हैं। यह तीनों वैज्ञानिक इस्रो में मार्स ओरबिट मिशन पर काम कर रहें होतें हैं। जिससे भारत को वैश्विक मंच पर वाहवाही मिलती हैं। देश के लिए प्रेरणादायक रहीं यह कहानी, इन तीन वैज्ञानिकों की नीजी और व्यावसायिक जिंदगीं पर रोशनी डालती हैं। उनकी परेशानीयाँ, कठिनाईयाँ और असफलताओं के साथ साथ इस मिशन को सफल बनाने के लिए हर मुश्किलों को पार करने के इन तीन वैज्ञानिकों के सफर की यह कहानी हैं। ऑल्ट बालाजी के इस वेबसीरिज का निर्देशन नुपूर अस्थाना करनेवाली हैं। ऑल्ट बालाजी रोमांस, रहस्य़, कॉमेडी ऐसे अलग अलग शैलियों की वेबसीरिज के साथ आ रहा हैं। भारत की विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में बेहतर कहानीयाँ देने की कोशीश ऑल्ट बालाजी कर रहा हैं।

बाटला हाउस में सैफ के साथ सोनाक्षी !

आजकल बॉलीवुड में वास्तविक घटनाओं पर फ़िल्में बनाने का चलन बन गया है।  अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख़ खान वास्तविक घटनाओं और चरित्रों पर फ़िल्में कर रहे हैं या कर चुके हैं।  अब इस कड़ी में सैफ अली खान का नाम भी जुड़ गया है।  उन्हें लेकर बनाई जा रही एक फिल्म बाटला हाउस १९ सितम्बर २००८ को दिल्ली में हुए एक एनकाउंटर का रील लाइफ अकाउंट है, जिसमे एक पुलिस अधिकारी मोहन चंद शर्मा की मृत्यु हो गई थी।  निखिल आडवाणी निर्देशित फिल्म बाटला हाउस में इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा का किरदार सैफ अली खान कर रहे हैं।   इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा को भी लिए जाने की खबर है।  अगर, फिल्म के लिए सोनाक्षी सिन्हा को लिया जाता है तो बाटला हाउस इस जोड़ी की बुलेट राजा के बाद एक साथ दूसरी फिल्म होगी।  सोनाक्षी सिन्हा इस समय इत्तफ़ाक़ के रीमेक में १९६९ की फिल्म इत्तफ़ाक़ में नंदा वाली भूमिका करेंगी।   सैफ अली खान की फिल्म शेफ अक्टूबर में रिलीज़ होने जा रही है।  उनकी दो अन्य फ़िल्में कालकांडी और बाज़ार भी इसी साल रिलीज़ हो सकती हैं।  

पद्मावती से टला परमाणु का टकराव

परमाणु से टकराव पद्मावती ने ही पैदा किया था।  पहले नवंबर में रिलीज़ होने जा रही दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की तारिख टाल कर १ दिसंबर कर दी गई थी।  इस तारिख को जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु की रिलीज़ पहले से ही तय थी।  ऐसा लग रहा था कि पद्मावती और परमाणु का टकराव हो कर रहेगा।  लेकिन, फिल्म के एक निर्माता जॉन अब्राहम को समझ में आ गया है कि बड़ी स्टार कास्ट और महँगी फिल्म पद्मावती से परमाणु का टकराना उनकी फिल्म के लिए ही भारी पड़ेगा।  इस लिए, उन्होंने परमाणु की रिलीज़ की तारिख अगले २३ फरवरी कर दी।  लेकिन, टकराव टालने के बावजूद परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण का टकराव होगा।  परमाणु का यह टकराव रानी मुख़र्जी की माँ बनने के बाद वापसी फिल्म हिचकी से होगा।  हिचकी की रिलीज़ २३ फरवरी पहले से ही तय थी।  इस बारे में फिल्म की निर्माता का कहना है कि यह दोनों फ़िल्में भिन्न विषयों पर हैं। इसलिए इस टकराव से किसी फिल्म को नुकसान नहीं होगा।