एक्टर से राजनेता बने तेलुगु फिल्म अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री नन्द मुरि तारक रामाराव के जीवन पर फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन, इसी साल रिलीज़ पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म नेने राजू नेने मंत्री के निर्देशक तेजा करेंगे। हिंदी फिल्म दर्शक तेजा को जिस देश में गंगा रहता है, संघर्ष, गुलाम, विश्वविधाता, द्रोही और रात जैसी फिल्मों के सिनेमेटोग्राफर के तौर पर जानते हैं। एनटीआर पर इस फिल्म में एनटीआर की भूमिका उनके पोते, जिन्हे जूनियर एनटीआर नाम से जाना जाता है, कर रहे हैं। ख़ास बात यह है कि एनटीआर पर इस अनाम फिल्म की शुरुआत हिंदी बेल्ट के राजनीतिज्ञों से होगी और खात्मा भी। सूत्र बताते हैं कि फिल्म के शुरूआती सीन में भारत की तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी, पीवी नरसिम्हाराव के साथ तिरुपति जा रही हैं। रास्ते में वह भगवान् राम और कृष्ण के लगे हुए बड़े बड़े पोस्टर देखती हैं। इंदिरा गांधी इन पोस्टरों को देख कर हाथ जोड़ कर प्रणाम करती हैं। इस पर नरसिम्हाराव इंदिरा जी को बताते हैं कि भगवान राम और कृष्ण के पोस्टरों में चेहरा फिल्म एक्टर नन्दमूरी तारक रामाराव का है। इस पर उत्सुक इंदिरा गांधी, नरसिम्हाराव से पूछती है कि यह रामाराव कौन है? इसके बाद एनटीआर का परिचय शुरू होता है। रामाराव के जीवन पर फिल्म के निर्माताओं ने तय किया है कि इस फिल्म में रामाराव की दूसरी पत्नी लक्ष्मीपारवती का जिक्र नहीं होगा। यहाँ बताते चलें कि रामगोपाल वर्मा भी लक्ष्मीपार्वती की जुबानी एनटीआर पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। तेजा की फिल्म वहीँ ख़त्म हो जाएगी, जहाँ वीपी सिंह देश के प्रधान मंत्री पद की शपथ लेते हैं। इस फिल्म का निर्माण रामाराव के बच्चों द्वारा ही किया जा रहा है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 8 November 2017
इंदिरा गांधी से शुरू हो कर वीपी सिंह पर ख़त्म होगी एनटीआर पर फिल्म
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मुन्ना माइकल की डॉली का तेलुगु फिल्म डेब्यू !
बेंगलुरु की निधि अगरवाल ने शब्बीर खान की फिल्म मुन्ना माइकल में डॉली की भूमिका से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था। इस फिल्म में निधि के नायक टाइगर श्रॉफ थे। बॉक्स ऑफिस पर मुन्ना माइकल फ्लॉप हुई। फ्लॉप मुन्ना माइकल के कारण आज निधि अगरवाल के पास कोई हिंदी फ़िल्म नहीं। लेकिन मुन्ना माइकल की डॉली पर दक्षिण के निर्माताओं की नज़र पड़ गई। उनके दक्षिण भारतीय लुक और डांसिंग स्किल के कारण उन्हें चंदू माण्डेति की फिल्म सव्यसाची में नाग चैतन्य की नायिका बना दिया। आज से इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरू हो रही है। इस शूट का हिस्सा निधि अगरवाल भी होंगी। शुभकामनायें निधि।
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
खिलजी इमेज बदलने के लिए रणवीर को मनोज कुमार सहारा !
रणवीर सिंह की यह मुद्रा वरिष्ठ फिल्म एक्टर मनोज कुमार की याद दिला देती है। रणवीर सिंह ने इस पोज़ को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट करते हुए लिखा भी है- वर्कइन' द मनोज कुमार। कभी मनोज कुमार का यह पोज़ हिंदी फिल्मों में काफी लोकप्रिय हुआ करता था। इसे मनोज कुमार लुक भी कहा जाता था। मनोज कुमार के पिछले २२ सालों से सक्रीय न रहने के बावजूद उनका यह पोज़ दर्शकों के दिलो दिमाग पर बना हुआ है। रणवीर सिंह का फेमस मनोज कुमार पोज़ के साथ अपनी इस इमेज को पोस्ट करने का मतलब क्या हो सकता है ? क्या रणवीर सिंह किसी बायोपिक फिल्म में मनोज कुमार का किरदार करने जा रहे हैं ? १९८३ में क्रिकेट का विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका करने वाले रणवीर सिंह कोई ऐसी फिल्म नहीं कर रहे, जिसमे उन्हें मनोज कुमार की भूमिका करनी हो। फिलहाल, वह किसी शो में मनोज कुमार की नक़ल करना भी नहीं चाहेंगे। रणवीर सिंह का यह पोज़ अपनी इमेज को बदलने के लिहाज़ से पोस्ट किया गया लगता है। रणवीर सिंह की दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के साथ अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका वाली फिल्म पद्मावती १ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। रणवीर सिंह के खिलजी के गेटअप में इतने ज़्यादा चित्र सोशल मीडिया पर जारी हुए हैं कि रणवीर सिंह की इमेज अलाउद्दीन खिलजी वाली बन गई है। यह एक नकारात्मक इमेज हैं। रणवीर सिंह हिंदी फिल्मों के लवर बॉय हीरो हैं। नकारात्मक इमेज उनके बाजार में प्रभाव डाल सकती है। इसलिए रणवीर सिंह का यह पोज़ अपनी इमेज बदलने का एक प्रयास भर है। मनोज कुमार मशहूर अभिनेता रहे हैं। उनकी इमेज दर्शकों की काफी जानी पहचानी है। रणवीर सिंह इस प्रकार से अपनी खिलजी इमेज को बदल पाएंगे।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 7 November 2017
फिल्मफेयर की श्रेष्ठ अभिनेत्री श्रद्धा श्रीनाथ
पड़ता है कि उन नम्बरों वाले सभी लोगों ने आत्महत्या कर ली। इस फिल्म में दर्शकों को सिहराने वाले ढेरों घटनाएं हैं, जो फिल्म की नायिका के इर्दगिर्द घटती हैं। ज़ाहिर है कि दर्शकों को श्रद्धा के अभिनय के कारण ही ऐसा महसूस होता होगा। एक सैन्य अधिकारी की संतान श्रद्धा ने विधि की शिक्षा ली थी। वह एक कंपनी के लिए काम कर रही थी कि तभी एक कन्नड़ फिल्म के लिए ऑडिशन में चुन ली गई। मगर फिल्म शुरू ही नहीं हो सकी। अगली फिल्म कोहिनूर २०१५ में रिलीज़ हुई। यू-टर्न श्रद्धा की दूसरी फिल्म थी, जिसके लिए वह श्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड जीत पाने में सफल हुई। इस साल श्रद्धा की तीन कन्नड़ और तीन तमिल फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं। श्रद्धा की तमिल क्राइम एक्शन फिल्म रिची १ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। दक्षिण की एक प्रतिष्ठित मैगज़ीन जेएफडब्ल्यू ने अपने नवंबर अंक में श्रद्धा श्रीनाथ पर कवर स्टोरी की है। पेश है इस मैगज़ीन का कवर।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सनी लियॉन के कारण है दर्शकों को अरबाज़ की फिल्म का इंतज़ार
आज निर्देशक राजीव वालिया की फिल्म तेरा इंतज़ार का पोस्टर जारी हुआ है। फिल्म दृश्यों से पटे भूरी पृष्ठभूमि वाले इस पोस्टर में सनी लियॉन प्रमुखता से नज़र आ रही हैं। यह वही अरबाज़ खान हैं, जिन्होंने १९९६ में बतौर सलमान खान के छोटे भाई ऋषि कपूर और जूही चावला की फिल्म दरार की नकारात्मक भूमिका से धमाकेदार प्रवेश किया था। वह अभिनेता के तौर पर कोई ५४ फ़िल्में कर चुके हैं। वह, जूही चावला से लेकर एमी जैक्सन तक, बॉलीवुड ढेरो बड़ी अभिनेत्रियों के साथ फ़िल्में कर चुके हैं। बेशक वह ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल ही करते रहे हैं। लेकिन, उनका अपने नायक वाली फिल्म तेरा इंतज़ार के पोस्टर में नेपथ्य में रहना अजीब अनुभव देता है। फिल्म की कहानी सनी लियॉन के करैक्टर और पुनर्जन्म के इर्दगिर्द घूमती है। लेकिन, सनी का करैक्टर रोमांस तो अरबाज़ खान के करैक्टर से करता है। इससे यह तो साफ है कि तेरा इंतज़ार के हीरो होने के बावजूद अरबाज़ खान का इतना बड़ा कद नहीं कि वह फिल्म के पोस्टर पर छा सकें। अलबत्ता, तेरा इंतज़ार का पोस्टर यह पुख्ता करता है कि सनी लियॉन की फैन फॉलोइंग अरबाज़ से इतनी ज़्यादा है कि उन्हें किसी फिल्म के पोस्टर में प्रमुखता मिलती है।
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
डिज्नी की द ट्रिप सीज़न-2 में अपने लोकप्रिय किरदार से वापसी करेंगी श्वेता त्रिपाठी
बहुमुखी प्रतिभा की धनी अदाकारा श्वेता त्रिपाठी ने गत वर्ष 'द ट्रिप' नामक एक परिमित वेब सीरीज के
माध्यम से काफी सफलता अर्जित की थी। द ट्रिप चार गर्लफ्रेंड्स श्वेता त्रिपाठी,
लिसा हेडन, मल्लिका दुआ और सपना पाब्बी की
एक कहानी थी, जो दुल्हन की बैचलर पार्टी के एक हिस्से के तौर पर थाईलैंड में सड़क यात्रा पर
निकलीं, और बाद में यह यात्रा
काफी भावनात्मक उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरी। शुरुआती दौर में इसकी कथावस्तु को 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का महिला संस्करण बताया जा रहा था, जिसमें आत्ममंथन के लिए युवा
अविवाहित लड़कियों की यात्रा का अंश भी है, साथ ही इसमें कहीं न कहीं हॉलीवुड के हिट फ्रैन्चाइज़ 'द हैंगओवर' की तरह उथल-पुथल के संकेत भी
मिलते हैं। लेकिन अंत में सभी लड़कियां इस मुश्किल हालात से खुद को बेहद मजबूती से
और सावधानीपूर्वक बाहर निकालने में सफल होती हैं। 'द ट्रिप' बेहद आनंदित कर देने वाली यात्रा का अनुभव प्रदान करता है,
खासकर लड़कियों के गैंग के लिए,
और अपनी चकित कर देने वाली भूमिका
से श्वेता त्रिपाठी द ट्रिप सीज़न-2 को मनोरंजन के अगले स्तर तक के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
फिलहाल, श्वेता अमेज़न प्राइम के लिए फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित वीडियो
ऑन डिमांड सीरीज 'मिर्जापुर' में गोलू गुप्ता का किरदार निभा रही हैं। एक के बाद एक सफलताओं से उत्साहित श्वेता
डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, साथ ही द ट्रिप सीज़न-2 एवं मिर्जापुर के साथ वह स्क्रीन पर ज्यादा नजर आएंगी।
दूसरे सीज़न में श्वेता मुख्य भूमिका में होंगी, जिसकी कहानी बैचलर पार्टी के बाद उनके जीवन पर केंद्रित
होगी और इसकी शूटिंग राजस्थान में की जाएगी। द ट्रिप सीज़न-2 के बारे में पूछने पर श्वेता
ने बताया, "द ट्रिप के लिए शूटिंग किसी पार्टी की तरह थी। सभी लड़कियों ने आश्चर्यजनक ढंग
से एक-दूसरे का साथ दिया और डायलॉग से लेकर कपड़ों के चयन में एक-दूसरे की मदद की।
मैं उनके साथ स्क्रीन पर आने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती।"
Labels:
Web Series,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अमिताभ बच्चन से क्यों डरी हुई थीं विद्या बालन !
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सबसे बड़े गेम रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति ९' के फिनाले एपिसोड में प्रसिद्ध क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस विद्या बालन हॉट सीट पर दिखाई देंगे। यह एक मनोरंजक एपिसोड था जहां क्रिकेट और फिल्मों पर एक साथ चर्चा की गई। एपिसोड के दौरान, विद्या बालन ने इस शो और इसके एक्टर/होस्ट से संबंधित प्रचारित 'मेमे' के बारे में बात करनी शुरू कर दी। शुरुआत में, अमिताभ बच्चन को समझ नहीं आया कि यह 'मेमे' है क्या ? उन्होंने विद्या बालन से इस शब्द के उच्चारण का सही तरीका पूछा।इसके बाद इंटरनेट में प्रसारित विभिन्न मेमेज़ भी देखें। विद्या बालन को यह पता नहीं था कि अमिताभ कैसी प्रतिक्रिया देंगे। इसलिए थोड़ी डर भी गई थी। लेकिन, एक स्टार होने के नाते अमिताभ बच्चन ने इसे मजाक की तरह लिया और उनसे कुछ अन्य मेमे दिखाने के लिए भी कहा। कौन बनेगा करोड़पति ९ का यह एपिसोड
आज रात ९ बजे सोनी चैनल से प्रसारित होगा।
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पाकिस्तान को अमनपसंद बताता टाइगर जिंदा है का ट्रेलर
यशराज बैनर की फिल्म टाइगर ज़िंदा है का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ। ३ मिनट १४ सेकंड का यह ट्रेलर पूरी तरह से सलमान खान के टाइगर पर केंद्रित है। धुआंधार एक्शन है। रेतीली टीलों के बीच दौड़ती भारी गाड़ियां हैं। बारूद की गंध सेलुलाइड से टपकती लगती है। यह कहानी आतंकवादी अबू उस्मान द्वारा बंधक बनाई गई २५ भारतीय नर्सों को छुड़ाने की है। ज़ाहिर है कि इन नर्सों को भारतीय एजेंट टाइगर (सलमान खान) ही छुड़ा सकता है। इसमें उसका साथ देती है पाकिस्तानी एजेंट ज़ोया (कैटरीना कैफ) । इस फिल्म के पाकिस्तान में चलने का पूरा इंतज़ाम अली अब्बास ज़फर और आदित्य चोपड़ा की जोड़ी ने कर लिया है। ट्रेलर में कैटरीना कैफ का बोला यह संवाद- अब यह मिशन नर्सों को छुड़ाने का ही नहीं है, दुनिया को यह बताने का है कि वी आर स्टैंड फॉर पीस, पाकिस्तान में तो तालियां बटोरेगा ही, क्योंकि इस फिल्म से पाकिस्तानी कह सकते हैं कि भारत सरकार हम बेकार इलज़ाम लगाती है कि हम आतंकवादी भेजते हैं। भारतीय फिल्मकार तो साफ कह रहे हैं कि हम शांति चाहते हैं। इसमें भी कोई शक नहीं कि यह संवाद सलमान खान के प्रशंसकों से भी तालियां बटोर ले जाएगा। फिल्म के लेखक निर्देशक अली अब्बास ज़फर हैं।
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
शिल्पा शेट्टी ने ऐलान किया द मुंबई फेस्ट का
अगले महीने की २८ तारीख़ को मुंबई का एमएमआरडीए ग्राउंड ७ द्वीपों में तब्दील हो जायेंगे। वन लव थीम पर आधारित द मुंबई फेस्ट ३ लाख वर्ग फुट में फैला होगा। ख़ास बात यह है कि द मुंबई फेस्ट का आईडिया मुंबई में जन्मे और पले-बढ़े उन लोगों की उपज है, जो पूरी दुनिया में घूमे हैं। उनका मानना है कि मुंबई जैसी गतिशीलता किसी दूसरे शहर में नहीं है। इस फेस्ट का आयोजन द मुंबई फेस्ट चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। इस ट्रस्ट का उद्देश्य स्वस्थ, भूख रहित, कूड़ा रहित मुंबई बनाना है। इस ट्रस्ट के अंतर्गत हंगर फ्री इंडिया, वर्ल्ड पीस समिट, प्लास्टिक फ्री स्वच्छ मुंबई, ब्लड डोनेशन ड्राइव,
हैल्दीयर मुंबई जैसे कार्यक्रम चलाये जायेंगे। इस फेस्ट के दौरान ड्रम कैफ़े द्वारा २१०० ड्रम बजा कर गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराया जायेगा। मुंबई फेस्ट २०१७ की घोषणा में अमरनाथ शारदा, डॉ विनोद
हासल, कृष्ण कुमार
सिंह, हरजीत सिंह
आनंद, प्रणव जयराम, कैप्टन
अविनाश सिंह,
किक शारदा,
प्रशांत शर्मा,
डीजे शेजवुड,
शिल्पा शेट्टी कुंड्रा, शिवछाजा, श्री लोकेश मुनी, श्री
इंद्रदीयम्मा स्वामी,
अंकित तिवारी,
जसिंदर नरुला,
कविता सेठ,
रूप कुमार राठोड,
हम्स्का अय्यर,
सुज़ान डी मेलो,
अरविंदर सिंह,
रमन महादेवन,
ऋषिकेश चिरी,
पंडित रोणु मजूमदार, घनश्याम वासनी, अहसा सिंह, सुधाकर शर्मा, वैशाली ने, प्रज्ञा वाणी, पृथ्वी गंधर्व, मकरंद
देशपांडे, अजय पोहनकर, जेलिस
शेरवानी, विकास
मिटरसन के अध्यक्ष (इंडिया बिजनेस ग्रुप), श्रद्धा पंडित, प्रशांत
इंगोले, मुर्तुजा और
कादिर मुस्तफा,
स्वच्छ भारत के अध्यक्ष श्री विनोद शुक्ला, श्री दीपक पंडित, कल्पना
मुंशी सीएफबीपी,
अध्यक्ष और मुंबई फेस्ट के सदस्यों में राम शंकर, विपिन अनेजा, डॉ. अनिल
मुरारका और कैंडी ब्रार उपस्थित थे।
Labels:
news
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हैप्पी बर्थडे बाहुबली की देवसेना अनुष्का शेट्टी
आज (७ नवंबर) बाहुबली सीरीज की फिल्मों की राजकुमारी देवसेना ३६ साल की हो गई। अनुष्का शेट्टी साउथ फिल्मों की अभिनेत्री हैं। इसलिए, उनके बारे में हिंदी बेल्ट में किसी को बहुत जानकारी नहीं। अनुष्का शेट्टी, मेंगलोर, कर्नाटक के पुत्तुर में जन्मी हैं। वह एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उनके फिल्म करियर की शुरुआत, २००५ में फिल्म सुपर से हुई थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड दिया था। उन्हें दक्षिण की बड़ी अभिनेत्री बनाया एस एस राजामौली की तेलुगु एक्शन फिल्म विक्रमारकुडु ने। फिल्म में अनुष्का के नायक रवि तेजा थे। इस फिल्म के कई भारतीय भाषाओँ में रीमेक बनाये गए। हिंदी में इसे राउडी राठौर टाइटल से अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा के साथ बनाया गया। अनुष्का शेट्टी की ज़्यादातर तेलुगु और तमिल फ़िल्में हिंदी में डब हो कर रिलीज़ हुई थी। अनुष्का शेट्टी दक्षिण की सबसे ज़्यादा फीस पाने वाली अभिनेत्री हैं। ५ फिट ९ इंच की अनुष्का शेट्टी को दक्षिण की अभिनयशील अभिनेत्री माना जाता है। उनका घर का नाम स्वीटी हैं। अनुष्का शेट्टी की तीन भाषाओं तेलुगु, तमिल और मलयालम में बनाई जा रही थ्रिलर फिल्म बागमती अगले साल रिलीज़ होगी। यह फिल्म अनुष्का शेट्टी के करियर को चार चाँद लगाने वाली साबित हो सकती है।
Labels:
जन्मदिन मुबारक,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अब अपने कम्फर्ट जोन में जायेंगे शाहरुख़ खान !
ऐ दिल है मुश्किल |
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 6 November 2017
रिटर्न गिफ्ट के तौर पर शाहरुख़ खान की फोटो
शाहरुख़ खान ने अपने जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए रिटर्न गिफ्ट के तौर पर आनंद एल राज की अनाम फिल्म के सेट से एक फोटो जारी किया है। शाहरुख़ खान के बौने किरदार वाली इस फिल्म में जब तक है जान में खान की दोनों नायिकाएं अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ काम कर रही हैं। इस फिल्म का टाइटल बटला रखा गया है। बटला का मतलब छोटा होता है। यह टाइटल फिल्म के शाहरुख़ खान के कद के अनुरूप लगता है।
Labels:
Shahrukh Khan,
साक्षात्कार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
साउथ एक्टर सत्यदेव कंचरणा का बॉलीवुड डेब्यू
हिंदी में डब तेलुगु फिल्म द गाज़ी अटैक में राजीव ठाकुर का किरदार करने वाले एक्टर सत्यदेव कंचरणा का हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। चार्मी कौर के साथ फिल्म ज्योति लक्ष्मी के सत्या के तौर पर मशहूर सत्यदेव की पहली हिंदी फिल्म का निर्माण जेनिफर अलफोंस कर रही हैं। हबीब टाइटल से बनाई जा रही अफगानिस्तान में आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर इस फिल्म में हिंदुस्तान और अफगानिस्तान के कलाकार काम कर रहे हैं। फिल्म में हबीब उर्फ़ कृष छाबरिया का टाइटल रोल कर रहे सत्यदेव के साथ फिल्म काबुल एक्सप्रेस में ड्राइवर खैबर की भूमिका कर चुके अफगानी अभिनेता हनीफ हौम घुम भी महत्वपूर्ण भूमिका कर रहे हैं। फिल्म में सत्यदेव की नायिका हसीबा एब्रहामी कर रही हैं। फिल्म में तीस दूसरे नए अफगानी चेहरों को भी लिया गया है। इस फिल्म की तमाम शूटिंग अफगानिस्तान में काबुल, जलालाबाद, टोकरम, पंजशीर, आदि स्थानों पर हुई है। यहाँ बताते चले कि यशराज फिल्म्स की आमिर खान और अमिताभ बच्चन की बहुचर्चित फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान में भी नज़र आएंगे।
Labels:
नए चेहरे,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कारगिल युद्ध पर करण जौहर की फिल्म
फिल्मकार करण जौहर इस समय तीन फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। इनमे से एक फिल्म फ़न्तासी है और दो युद्ध फ़िल्में हैं। उनकी रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी फिल्म होगी। दो युद्ध फिल्मों में एक बैटल ऑफ़ सरगढ़ी पर है। इस फिल्म केसरी में मुख्य भूमिका अक्षय कुमार की है। यह फिल्म १८९७ में मुग़ल सेना और ब्रिटिश सेना की सिख रेजिमेंट द्वारा लड़े गए इतिहास के सबसे बड़े युद्ध पर है। दूसरी फिल्म आधुनिक भारत में पाकिस्तान से १८ साल पहले लड़े गए कारगिल युद्ध पर है। यह फिल्म नायिका प्रधान है। फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना और श्रीविद्या राजन ने गोलियों की बौछार के बीच हेलीकाप्टर उड़ाते हुए घायल सैनिकों को बचाया था। यह दोनों युद्ध के मैदान में हेलीकाप्टर उड़ाने वाली पहली महिला उड़ाका थी। गुंजन सक्सेना को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। करण जौहर फिलहाल अपनी फिल्म के लिए कलाकारों की तलाश कर रहे हैं।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
थ्रिलर फिल्म करेंगी कंगना रानौत
सिमरन की असफलता से हुए नुकसान को निर्माता के कंगना रनौत खुद के साथ बांटना चाहती हैं। इसलिए, उन्होंने सिमरन के निर्माता शैलेश सिंह की अगली फिल्म के लिए अपनी फीस में कटौती कर दी है। शैलेश सिंह ने कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु में भी पैसा लगाया था। उनकी कंगना के साथ अच्छी पटती है। इसीलिए शैलेश सिंह ने सिमरन की असफलता के बावजूद अपनी अगली फिल्म के लिए कंगना से ही सम्पर्क किया। यह एक थ्रिलर फिल्म होगी। इस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन दक्षिण के कोई निर्देशक ही करेंगे। यहाँ बताते चले कि कंगना रनौत की निर्माणाधीन फिल्म मणिकर्णिका का निर्देशन दक्षिण के निर्देशक कृष कर रहे हैं। पता चला है कि थ्रिलर फिल्म में कंगना के नायक राजकुमार राव होंगे। राजकुमार राव कंगना की हिट फिल्म क्वीन के नायक थे। कंगना रनौत और राजकुमार राव ने ख़ालिश अपनी प्रतिभा के बल पर इंडस्ट्री और दर्शकों में अपना मुकाम बना लिया है। यह फिल्म अगले साल की दूसरी तिमाही में फ्लोर पर जाएगी।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रोहित और करण करेंगे सितारों की खोज
अपनी फिल्मों के ज़रिये एक दूसरे से भिड़े रहने वाली फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर और रोहित शेट्टी अब एक साथ आ रहे हैं। उनका साथ आने का लक्ष्य है एक टीवी रियलिटी शो में अभिनय करने की इच्छुक प्रतिभाओं की खोज करना। अभी इस शो के टाइटल का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन खबर है कि इस शो के विजेता को करण जौहर के बैनर की तीन फिल्मों में काम करने का मौक़ा मिलेगा। इस शो में दो प्रतिभागियों को चुना जाना है। इस शो में ३० प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इस शो का प्रसारण पूरे हफ्ते होगा। शो का फॉर्मेट वीकेंड के लिए अलग और वीकडेज के लिए अलग है। ज़ल्द ही इस शो के प्रतिभागियों की खोज शुरू हो जायेगी। तो तैयार रहिये करण जौहर और रोहित शेट्टी को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए।
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दिलजीत दोसांझ बनेंगे अर्जुन पटियाला
रोमांटिक थ्रिलर राबता की ज़बरदस्त असफलता के बावजूद इसके निर्देशक दिनेश विजन निराश नहीं हैं। वह एक बार फिर कमर कस कर तैयार हो गए हैं। अब वह कॉमेडी पर हाथ साफ़ करने जा रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल अर्जुन पटियाला रखा है। यह फिल्म छोटे शहर के युवा और एक महिला जॉर्नलिस्ट दिलचस्प कहानी है। छोटे शहर के लडके का रोल दिलजीत 'उड़ता पंजाब' दोसांझ और महिला जॉर्नलिस्ट का किरदार कृति सेनन कर रही हैं। कृति सेनन दिनेश विजन के डेब्यू फिल्म राब्ता की नायिका थी। इस फिल्म की पूरी शूटिंग पंजाब में भिन्न जगहों पर होगी। इन जगहों को फिलहाल चिन्हित किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी से शुरू हो जाएगी। यहाँ बताते चलें कि दिनेश विजन ने इम्तियाज़ अली के साथ लव आजकल, होमी अदजानिया के साथ कॉकटेल, श्रीराम राघवन के साथ बदलापुर और साकेत चौधरी के साथ हिंदी मीडियम जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर बायोपिक फिल्म में टाइटल रोल दिलजीत दोसांझ ही कर रहे हैं।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
परदे पर दोहरा लड़ा जायेगा सरगढ़ी का युद्ध
युद्ध के इतिहास में सबसे जांबाज़ और लम्बे समय तक लड़े गए युद्ध के तौर पर सिख रेजिमेंट द्वारा १८९७ में मुगलों के विरुद्ध सरगढ़ी में लड़ा गया युद्ध दर्ज़ है। यह युद्ध हवलदार ईशर सिंह के नेतृत्व में लड़ा गया था। कोई १२० साल पहले लड़े गए इस साहसिक युद्ध के कथानक पर अब जाकर बॉलीवुड की नज़र पड़ी है। इस कहानी पर राजकुमार संतोषी की फिल्म बैटल ऑफ़ सरगढ़ी की चालीस दिनों की शूटिंग अगले हफ्ते से पंजाब में शुरू हो जाएगी। इस फिल्म में रणदीप हूडा हवलदार ईशर सिंह का किरदार कर रहे हैं। फिल्म में एक खल भूमिका के लिए डैनी डैंग्जोप्पा को लिया गया है। इस फिल्म की अफगानिस्तान की लोकेशन के लिए कजाखस्तान में शूटिंग की जाएगी। ख़ास बात यह है कि परदे पर यह युद्ध दोहरा लड़ा जायेगा। इस युद्ध पर करण जौहर भी फिल्म बनाने जा रहे हैं। केसरी टाइटल के साथ इस फिल्म में हवलदार ईशर सिंह का किरदार अक्षय कुमार करेंगे। केसरी का निर्देशन पंजाबी फिल्म डायरेक्टर अनुराग सिंह करेंगे। बजट और स्टार कास्ट की लिहाज़ से करण जौहर की फिल्म राजकुमार संतोषी की फिल्म पर भारी पड़ती है। लेकिन, आखिरकार, परदे पर ईमानदारी ही सफल होगी। देखें परदे पर कौन बैटल ऑफ़ सरगढ़ी को ईमानदारी से साकार कर पाता है ?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
तीसरी बार दबंग गर्ल बनेंगी सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा-खामोश ! मैं तीसरी बार भी दबंग एक्ट्रेस बनने जा रही हूँ। ऐसे तेवर में सोनाक्षी को कोई रोक कैसे सकता है। जी हाँ, दबंग फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म दबंग ३ अगले साल शुरू होगी। कुछ समय पहले दबंग २ के डायरेक्टर अरबाज़ खान ने बताया था कि दबंग ३ बनेगी और इसमें दो नायिकाएं होंगी। कौन कौन नायिकाएं होंगी, इसका खुलासा नहीं किया था। अब सोनाक्षी सिन्हा के ऐलान के बाद इतना तो तय है कि सोनाक्षी सिन्हा तीसरी बार रज्जो बनेंगी। इस फिल्म की कहानी दबंग पुलिस ऑफिस चुलबुल पांडेय के इलाके के रॉबिनहुड बनने की कहानी है। इसलिए, फिल्म में फ़्लैश बैक है। इसका खुलासा तो सोनाक्षी सिन्हा ने भी नहीं किया है कि उनका कितना रोल फ़्लैश बैक में होगा और कितना वर्तमान में। लेकिन, फिलहाल वह इत्तफ़ाक़ के हिट होने की ख़ुशी मनाते हुए चक्री टोलेटी की दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म के अलावा हैप्पी भाग जाएगी और बाटला हाउस में व्यस्त हैं।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा बनेंगे कैप्टेन विक्रम बत्रा और भाई
फिल्म ऐय्यारी में मनोज बाजपेई और सिद्धार्थ मल्होत्रा |
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)