सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर सांई की जीवनी 'मेरे सांई' ने दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए सबकुछ किया है। असल में, हाल ही में, एक ईरानी महिला, इरफत, जो सांई बाबा की भक्त भी है, उसने एक्टर अबीर सूफी को सांई बाबा समझना शुरू कर दिया है। वह मानती हैं कि इस संत की भूमिका निभाने में अबीर ने जो समर्पण और संकल्प दिखाया है, उससे वह सांई बाबा के और भी नजदीक आ गई है और इसलिए वह सेट पर उनसे मिलने के लिए पहुंच गई। इरफत इस शो की शुरुआत से ही उसकी नियमित दर्शक रही है और तभी से, वह अबीर से मिलना चाहती थी और जिस प्रकार वह इस भूमिका के साथ न्याय कर रहे हैं उसके लिए उनका आभार व्यक्त करना चाहती थी। उन्होंने उनसे संपर्क करने के सभी तरीकों का इस्तेमाल किया और सेट पर उनसे मिलने की अपनी इच्छा को व्यक्त किया। अबीर इससे अभिभूत हो गए और उन्होंने तुरंत ही उनकी इच्छा को स्वीकार किया और सेट पर उन्हें आमंत्रित किया। सेट पर मौजूद एक स्रोत ने बताया, "इरफत सेट पर आईं और उन्होंने सांई बाबा की भूमिका निभाने के लिए अबीर की प्रशंसा की। उन्होंने उन्हें यह भी बताया कि वह बहुत समय से सांई बाबा की भक्त है। वह सांई के बारे में सबकुछ जानना चाहती थी इसलिए वह ईरान से आकर मुंबई में रहने लगी। अबीर सांई बाबा की एक सच्ची भक्त से मिलकर बहुत ज्यादा खुश थे, जो अब उनकी सबसे बड़ी फैन बन गई है।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 2 December 2017
सांई बाबा की एक ईरानी भक्त ने अबीर से कहा ‘मैं आप में सांई को देखती हूं...’
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
धड़क के लिए ईशान और जाह्नवी का पहला शॉट
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सैंडन्स फिल्म फेस्टिवल में इरफ़ान खान और प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्में
अमेरिका में उता में सैंडन्स फिल्म फेस्टिवल में दो भारतीय एक्टरों की हॉलीवुड फिल्म चुनी गई हैं। यह फिल्म फेस्टिवल हर साल जनवरी में आयोजित होता है। इसमें दुनिया के तमाम देशों की फ़िल्में हिस्सा लेती हैं। इस फेस्टिवल में इस बार दो भारतीय एक्टरों की फिल्म चुनी गई हैं।
प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अ किड लाइक जेक इसी टाइटल के एक नाटक पर आधारित है। इसे सिलास होवार्ड ने निर्देशित किया है और डेनियल पार्ले ने लिखा है । चार साल के बच्चे जेक से उसके माँ-पिता काफी अपेक्षाएं रखते हैं। इस फिल्म में जेक की भूमिका लियो जेम्स डेविस और उसके माँ और पिता अलेक्स और ग्रेग व्हीलर की भूमिका क्लेयर डॅन्स और जिम पारसंस ने की है।मार्क टर्टलटॅब निर्देशित फिल्म पजल में इरफ़ान खान की रॉबर्ट की भूमिका प्रमुख बताई जा रही है। वैसे यह कहानी एक गृहणी एग्नेस की है, जिसे पता चलता है कि उसमे जिगसॉ पजल सॉल्व करने का शौक और क्षमता है। इसके साथ ही उसकी ज़िंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। फिल्म में एग्नेस की भूमिका केली मैक्डोनाल्ड ने की है। अन्य भूमिकाओं में डेविड डेन्मन, बुब्बा वैलर, ऑस्टिन अब्राम्स और लिव हूसों हैं।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
आनंद एल राय और अनुराग कश्यप मुक्काबाज के लिए एक साथ
छोटे शहर का रोमांस और देसी एन्टरटेन्मेट से भरपूर फिल्में बनानेवाले
फिल्ममेकर आनंद एल राय और प्रयोगात्मक सिनेमा बनाने के लिए मशहूर फिल्ममेकर अनुराग
कश्यप पहली बार एक साथ आ गयें हें। आनंद एल राय की फिल्मों में छोटे शहरों के रोमांस बडे परदे पर देखने मिलते
हैं। छोटे शहरों में रहनेवाले आम इन्सान की जीवन से जुडे मुद्दों को सरलता से और
सशक्त कहानियों से दर्शाने के लिए आनंद एल राय़ जाने जाते हैं। वहीँ फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की फिल्में परंपराओं से मुक्त और रियल लाइफ से
जुडे मुद्दों पर होने के लिए मशहूर हैं। वास्तविक जीवन की घटनाओं को संवेदनशीलता
से दर्शानेवाले अनुराग कश्यप अब फिल्मकार आनंद एल राय के साथ फिल्म मुक्काबाज लेकर
आ रहें हैं। सूत्रों के मुताबिक. अलग अलग शैलियों के सिनेमा बनाने के लिए मशहूर रहें
यह दोनो फिल्ममेकर्स एक साथ आने से फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढी हैं। इस प्रकार से फिल्म मुक्काबाज में इन दोनों फिल्मकारों के अलग अलग अंदाज को मिश्रण देखने को मिलेगा ।इरोस इंटरनैशनल और आनंद एल राय व्दारा प्रस्तुत फैंटम फिल्म्स के सहयोग से
बनी कलर यलो प्रोडक्शन्स की फिल्म मुक्काबाज को अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया
हैं। इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह, जोया हुसैन,
जिमी शेरगील और रवी किशन नजर आयेंगें। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी ।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
साउथ फिल्मों के रीमेक में बॉलीवुड स्टार
विक्रम-वेधा |
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सर पर पानी भरा घड़ा लेकर चल रही है भूमि पेड्नेकर
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर परफेक्शनिस्ट बनती जा रही हैं। वह अपनी फिल्म के किरदारों की तरह खुद को ढालने की कोशिश करती है। उन्होंने अपनी अब तक की फिल्मों में देसी किरदार किये हैं। दम लगा के हईशा, टॉयलेट एक प्रेम कथा और शुभ मंगल सावधान में उन्होंने किरदारों में ढलने की कोशिश की है। इधर उन्हें विचित्र काम करते देखा जा रहा है। वह अपने जिम से निकल कर धुल भरी सडकों पर नंगे पैर घूम रही हैं। कभी सर पर पानी का घड़ा रख कर तपती धूप में पैदल जाती दिख जाती हैं । उन्हें घर पर झाड़ू पोंछा लगाते और गेहूं पीसते भी देखा जा रहा है। कहने का मतलब यह कि वह हर वह काम कर रही हैं, जो एक गाँव की महिला करती है। ज़ाहिर है कि यह उनकी मेथड एक्टिंग का एक हिस्सा है। भूमि पेडनेकर अभिषेक चौबे (इश्क़िया, डेढ़ इश्किया, उड़ता पंजाब) की फिल्म सोन चिरैया के लिए यह सब कुछ कर रही है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत चम्बल के एक डाकू की भूमिका कर रहे हैं। भूमि फिल्म में गाँव की गोरी का रोल कर रही हैं। ज़ाहिर है कि वह गाँव की गोरी बनी है तो मेथड एक्टिंग के सिद्धांत का अनुसार उन्हें खुद को इसके अनुरूप ढालना ही पड़ेगा। सोन चिरैया की शूटिंग चम्बल में जनवरी से शुरू हो जाएगी।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रीमेक फिल्म में तमन्ना
कुछ समय पहले यह खबर दी गई थी कि फरहान अख्तर ने अजय देवगन की फिल्म से नाम वापस ले लिया है। अजय देवगन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता तमिल ब्लैक कॉमेडी फिल्म जिगरठंडा का हिंदी रीमेक बनाना चाहते थे। उन्होंने इस फिल्म में संजय दत्त के साथ फरहान अख्तर को साइन किया था। फरहान अख्तर की जगह किसे लिया गया या फरहान ही फिल्म में काम करेंगे, अभी साफ़ नहीं है। लेकिन, इस फिल्म की नायिका के लिए तमन्ना भाटिया को ले लिया गया है। तमन्ना भाटिया इस समय क्वीन के तेलुगु रीमेक में पेरिस की लोकेशन पर हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद वह जिगरठंडा की कास्ट में शामिल हो जाएँगी। वह फिल्म में मुख्य किरदार की प्रेमिका का किरदार करेंगी। इस किरदार को तमिल में लक्ष्मी मेनन ने किया था। इस रीमेक फिल्म का निर्देशन और लेखन निशिकांत कामथ कर रहे हैं। जिगरठंडा के रियलिटी शो के डायरेक्टर के फुल लेंथ फिल्म का डायरेक्टर बनने की प्रेरणादायक दास्तान की हिंदी पृष्ठभूमि मदुरै से उठ कर महाराष्ट्र के एक गाँव में आ जाएगी।
Labels:
Remake film
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
संजय लीला भंसाली के चेहरे पर मुस्कराहट का रहस्य !
दिल्ली के संसद भवन में मौजूद पत्रकार तस्दीक करते हैं कि संसदीय समिति के समक्ष पेश होने के बाद गार्ड्स से घिरे पद्मावती के निर्देशक संजय लीला भंसाली के चेहरे पर मुस्कराहट थी। उनकी यह मुस्कराहट पद्मावती के रिलीज़ से ठीक पहले खड़े हुए विवादों के बाद ख़त्म हो गई थी। उन्होंने लम्बी चुप्पी भी साध ली थी। हालाँकि, खबरों के अनुसार संसदीय समिति ने भंसाली की खिंचाई की कि उन्होंने बिना सेंसर को पेश किये, फिल्म की रिलीज़ की तारीख कैसे तय कर दी थी, उन्होंने चुने हुए दो पत्रकारों को सेंसर से पहले फिल्म क्यों दिखाई और दो चैनलों से अपनी फिल्म के पक्ष में प्रचार करवा का सेंसर बोर्ड को प्रभावित करने की कोशिश क्यों की! बहरहाल, संजय लीला भंसाली इन कडुवे सवालों के बावजूद इत्मीनान में नज़र आये तो इसका मतलब है कि सब कुछ ठीक हो चुका है और होता जा रहा है। खबर है कि अब पद्मावती के लोगों की तरफ से पद्मावती का विरोध करने वालों को शांति का सन्देश दिया जायेगा। खुद संजय लीला भंसाली फिल्म पर रोक लगाने वाले उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के मुख्य मंत्रियों से मिल कर स्थिति साफ़ करेंगे। राजस्थान की मुख्य मंत्री से बैठक लगभग तय है। संजय लीला भंसाली व्यक्तिगत रूप से सभी को यह बताएँगे कि उनकी फिल्म में पद्मावती-खिलजी रोमांस का कोई दृश्य नहीं है तथा फिल्म में राजपूतों के सम्मान को ठेस पहुंचाने का प्रयास नहीं किया गया है। फिल्म से पहले यह डिस्क्लेमर भी चलाया जायेगा कि यह फिल्म और इसके किरदार काल्पनिक है और मालिक मोहम्मद जायसी की पुस्तक पद्मावत पर आधारित हैं। मुख्य मंत्रियों से भंसाली की मीटिंग के बाद सेंसर बोर्ड दिसंबर में पद्मावती की स्क्रीनिंग करेगा और उपयुक्त प्रमाण पत्र देगा। ऐसी दशा मे यह उम्मीद की जा सकती है कि पद्मावती फरवरी में रिलीज़ की जाए। फरवरी में फिलहाल परी, सोनू के टीटू की स्वीटी, हिचकी, परमाणु: द स्टोरी ऑफ़ पोखरण और लव सोनिया जैसी फ़िल्में ही रिलीज़ होनी है। यह महीना पद्मावती के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा से रोमांस करेंगे आयुष्मान खुराना
बरेली की बर्फी के बाद आयुष्मान खुराना एक बार फिर जंगली पिक्चर्स के साथ इस बैनर की फिल्म करने जा रहे हैं। अमित शर्मा के निर्देशन में इस कॉमेडी फिल्म का टाइटल बधाई हो रखा गया है। बरेली की बर्फी में कृति सेनन के साथ जोड़ी बनाने वाले आयुष्मान खुराना की बधाई हो में जोड़ीदार दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा होंगी। सान्या ने दंगल में बबीता फोगट की भूमिका की थी। सान्या ने अभी अभी रितेश बत्रा (द लंचबॉक्स) के निर्देशन में बन रही फिल्म फोटोग्राफर की शूटिंग ख़त्म की है। बधाई हो में सान्या की भूमिका एक चंचल लड़की की है, जो आयुष्मान खुराना के किरदार के पड़ोस में रहती हैं। बधाई को निर्देशक अमित शर्मा विज्ञापन फ़िल्में बनाते हैं। अमित शर्मा की डेब्यू फिल्म अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की मुख्य भूमिका वाली एक्शन फिल्म तेवर (२०१५) से हुआ था। दंगल में अखाड़े की धूल से कामनवेल्थ गेम्स के गद्दों पर कुश्ती लड़ने वाली सान्या को बधाई हो में नृत्य गीत करने हैं। यह उनका बिलकुल नया और अलग अनुभव होगा। बधाई हो की शूटिंग जनवरी से दिल्ली में शुरू हो जाएगी। इस फिल्म के तीन महीने पूरी कर लिए जाने की उम्मीद है।
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
इतना सुस्त रफ़्तार क्यों हैं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के नाम याद कीजिये! इनकी काफी फिल्मों के नाम भी दर्शकों को मुंह जबानी याद होंगे। तब इन बड़ी फिल्मों की पिछली फिल्म का नाम लीजिये। कब रिलीज़ हुई थी यह फिल्म ! इस पिछली फिल्म से अब तक कितना समय बीत गया है और इन अभिनेत्रियों की फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई है। दिलचस्प तथ्य पकड़ में आते हैं।
ग्यारह महीने बाद रिलीज़ होगी ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्थान
कैटरीना कैफ की टाइगर ज़िंदा है २२ दिसंबर को रिलीज़ हो सकती है। कैटरीना कैफ इस फिल्म से सलमान खान के साथ पांच साल बाद नज़र आएँगी। लेकिन, खुद कैटरीना कैफ की पिछली फिल्म कब रिलीज़ हुई थी ! कैटरीना कैफ की पिछली रिलीज़ फिल्म जग्गा जासूस थी। रणबीर कपूर के साथ अनुराग बासु निर्देशित जग्गा जासूस १४ जुलाई २०१७ को रिलीज़ हुई थी। जग्गा जासूस से पहले कैटरीना कैफ की सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म बार बार देखो ९ सितम्बर को रिलीज़ हुई थी। यह दोनों ही फ़िल्में फ्लॉप हुई थी। संभव है कि टाइगर ज़िंदा है बड़ी हिट साबित हो। लेकिन, इस फिल्म के बाद कैटरीना कैफ की दूसरी फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान कोई ११ महीने बाद ९ नवंबर २०१८ को ही रिलीज़ हो पाएगी।
दो साल बाद दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावती १ दिसंबर को रिलीज़ होनी थी। लेकिन, विवादों के चलते अब यह फिल्म अगले साल ही रिलीज़ हो पायेगी। अभी पद्मावती की रिलीज़ की तारीख तय नहीं है। लेकिन, दीपिका की पिछली फिल्म से अब तक दो साल से ज़्यादा का अंतराल आ ही चुका है। दीपिका की पिछली बॉलीवुड फिल्म संजय लीला बंसाली और रणवीर सिंह के साथ बाजीराव मस्तानी थी। बाजीराव मस्तानी १८ दिसंबर २०१५ को रिलीज़ हुई थी। हालाँकि, इस फिल्म के बाद दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स जेंडर केज इस साल के शुरू में रिलीज़ ही थी। मगर, बाजीराव मस्तानी की सुपर हिट सफलता के बावजूद दीपिका की दूसरी हिंदी फिल्म को रिलीज़ होने में दो साल से ज़्यादा का समय बीत गया है।
हॉलीवुड में ज़्यादा ध्यान !
प्रियंका चोपड़ा की फिल्म जय गंगाजल ४ मार्च २०१६ को रिलीज़ हुई थी। प्रियंका चोपड़ा की एक्शन भूमिका वाली जय गंगाजल सफल नहीं हुई थी। मगर, उनकी कोई दूसरी हिंदी फिल्म अभी तक रिलीज़ नहीं हो सकी। वास्तविकता तो यह है कि प्रियंका चोपड़ा की कोई हिंदी फिल्म निर्माण के दौर में नहीं है। वह खुद क्षेत्रीय भाषा में फिल्म निर्माण में जुटी हैं। वह बॉलीवुड से ज़्यादा हॉलीवुड में सक्रिय हैं। उनकी टीवी सीरीज क्वांटिको का अगला सीजन चल रहा है। वह इस समय किसी हिंदी फिल्म के बजाय दो हॉलीवुड फिल्मों अ किड लाइक जेक और इज नॉट इट रोमांटिक में अभिनय कर रही है। आने वाले कुछ महीनों मे उनकी यह दो फ़िल्में ही रिलीज़ होंगी। इसका मतलब यह है कि दर्शकों को प्रियका चोपड़ा की कोई हिंदी फिल्म शायद दो साल से ज़्यादा समय बीतने के बाद ही देखने को मिले।
तैमूर में व्यस्त थी करीना कपूर
जब २०१८ में, करीना कपूर की हिंदी फिल्म वीरा दे वेडिंग १८ मई को रिलीज़ होगी, दर्शक अपनी इस पसंदीदा अभिनेत्री को पूरे दो साल बाद परदे पर देखेंगे। करीना कपूर की पिछली रिलीज़ फिल्म उड़ता पंजाब थी। शाहिद कपूर और आलिया भट्ट के साथ करीना कपूर की ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म उड़ता पंजाब १७ जून २०१६ को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में करीना कपूर के नायक दिलजीत दोसांझ थे। उड़ता पंजाब असफल हुई थी। इस फिल्म के बाद करीना कपूर खान अपने बच्चे के जन्म के लिए फिल्मों से दूर हो गई। अब वह शशांक घोष की फिल्म वीरा दी वेडिंग में १८ मई २०१८ को सोनम कपूर और स्वरा भास्कर के साथ दिखाई देंगी।
वापसी के बाद चुनिंदा ऐश्वर्या
बेशक ऐश्वर्या राय बच्चन की वापसी फिल्मों जज़्बा, सरबजीत और ऐ दिल है मुश्किल में उनके अभिनय की प्रशंसा हुई है। फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में वह अपने ग्लैमर से अपनी फिल्म की साथी अभिनेत्रियों की नींद हराम कर देती हैं। ऐ दिल है मुश्किल को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी। इसके बावजूद ऐश्वर्य की अगली फिल्म फन्ने खान पूरे २० महीने बाद ईद वीकेंड पर १५ जून २०१८ को रिलीज़ होगी। ऐ दिल है मुश्किल दिवाली वीकेंड पर २८ अक्टूबर २०१६ को रिलीज़ हुई थी। ऐश्वर्या राय बच्चन अब अपनी आयु को फबने वाली सशक्त स्क्रिप्ट के साथ फोर्टी प्लस की फ़िल्में चुन रही हैं। इसीलिए, ऐश्वर्या ने फन्ने खान के बाद कोई दूसरी फिल्म अभी तक साइन नहीं की है। वह कितनी चुनिंदा फ़िल्में करती हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ एक फिल्म को भी नकार दिया था।
सफल आलिया भट्ट लेकिन फ़िल्में कम
आलिया भट्ट नई पीढ़ी की सबसे ज़्यादा सफल फिल्म अभिनेत्री हैं। अपनी फिल्मों से वह खुद को संवेदनशील अभिनेत्री साबित करती हैं। मगर, वह बॉक्स ऑफिस पर भी उतनी ही सफल होती हैं। आलिया भट्ट की पिछली फिल्म बद्री की दुल्हनिया ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ से ज़्यादा का कारोबार कर लिया है। बद्री की दुल्हनिया १० मार्च २०१७ को रिलीज़ हुई थी। इतनी बड़ी सफलता के बावजूद आलिया भट्ट की अगली फिल्म अब तक रिलीज़ नहीं हुई है। उनकी सबसे पहले रिलीज़ होने वाली फिल्म मेघना गुलजार निर्देशित राजी है। यह फिल्म ११ मई २०१८ को रिलीज़ होगी। इसका मतलब यह हुआ कि बद्री के १४ महीने बाद आलिया बड़े परदे पर नज़र आएगी। आलिया भट्ट भी फिल्मों के मामले में चुनिंदा हैं। वह ऎसी फिल्मों की तलाश में रहती हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर भी सफल हो और उनको अभिनयशील भी साबित करे।
सोनम कपूर की नीरजा के बाद
सोनम कपूर की फिल्म नीरजा १९ फरवरी २०१६ को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली। फिल्म के लिए सोनम कपूर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ख़ास तौर पर उल्लेख किया गया था। लेकिन, सोनम कपूर की २०१७ में कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है। उनकी अगली रिलीज़ फिल्म अक्षय कुमार के साथ फिल्म पैडमैन है, जो २६ जनवरी को रिलीज़ होगी। यानि सोनम कपूर लगभग दो साल बाद दर्शकों के रु-ब-रु होंगी। सोनम कपूर की बाकी दो फ़िल्में संजू और वीरा दी वेडिंग फरवरी के बाद ही रिलीज़ होंगी। सोनम कपूर खुद को अपनी बहन के साथ फैशन डिज़ाइन पर केंद्रित कर रही हैं।
अपवाद भी !
बॉलीवुड की सफल कुछ अन्य अभिनेत्रियों की फिल्मों की रिलीज़ में भी काफी अंतराल नज़र आता है। अनुष्का शर्मा की जब हैरी मेट सेजल के सात महीने बाद फिल्म परी रिलीज़ होगी। कंगना रनौत की २०१७ में दो फ़िल्में रंगून और सिमरन कम अंतराल में रिलीज़ हुई थी। रंगून (२४ फरवरी २०१७) के छह महीने बाद सिमरन रिलीज़ हुई थी। यह दोनों फ़िल्में फ्लॉप हुई। अब कंगना रनौत की ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी ही रिलीज़ होनी है। फिलहाल, फिल्म की नायिका कंगना रनौत के घायल हो जाने के कारण मणिकर्णिका की शूटिंग रुकी हुई है। लेकिन, यह फिल्म जब भी रिलीज़ हो, अप्रैल के बाद ही रिलीज़ हो पाएगी। बेगम जान के पांच महीने बाद विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु रिलीज़ हुई थी। उनकी दूसरी फिल्म का अतापता नहीं है। इस लिहाज़ से आजकल की सबसे ज़्यादा सफल अभिनेत्री जैक्विलिन फर्नांडिस की जुड़वाँ २ के चार महीने बाद दूसरी फिल्म ड्राइव २ मार्च को रिलीज़ होगी। ड्राइव के ३ महीने बाद रेस ३ आएगी।
ग्यारह महीने बाद रिलीज़ होगी ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्थान
कैटरीना कैफ की टाइगर ज़िंदा है २२ दिसंबर को रिलीज़ हो सकती है। कैटरीना कैफ इस फिल्म से सलमान खान के साथ पांच साल बाद नज़र आएँगी। लेकिन, खुद कैटरीना कैफ की पिछली फिल्म कब रिलीज़ हुई थी ! कैटरीना कैफ की पिछली रिलीज़ फिल्म जग्गा जासूस थी। रणबीर कपूर के साथ अनुराग बासु निर्देशित जग्गा जासूस १४ जुलाई २०१७ को रिलीज़ हुई थी। जग्गा जासूस से पहले कैटरीना कैफ की सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म बार बार देखो ९ सितम्बर को रिलीज़ हुई थी। यह दोनों ही फ़िल्में फ्लॉप हुई थी। संभव है कि टाइगर ज़िंदा है बड़ी हिट साबित हो। लेकिन, इस फिल्म के बाद कैटरीना कैफ की दूसरी फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान कोई ११ महीने बाद ९ नवंबर २०१८ को ही रिलीज़ हो पाएगी।
दो साल बाद दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावती १ दिसंबर को रिलीज़ होनी थी। लेकिन, विवादों के चलते अब यह फिल्म अगले साल ही रिलीज़ हो पायेगी। अभी पद्मावती की रिलीज़ की तारीख तय नहीं है। लेकिन, दीपिका की पिछली फिल्म से अब तक दो साल से ज़्यादा का अंतराल आ ही चुका है। दीपिका की पिछली बॉलीवुड फिल्म संजय लीला बंसाली और रणवीर सिंह के साथ बाजीराव मस्तानी थी। बाजीराव मस्तानी १८ दिसंबर २०१५ को रिलीज़ हुई थी। हालाँकि, इस फिल्म के बाद दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स जेंडर केज इस साल के शुरू में रिलीज़ ही थी। मगर, बाजीराव मस्तानी की सुपर हिट सफलता के बावजूद दीपिका की दूसरी हिंदी फिल्म को रिलीज़ होने में दो साल से ज़्यादा का समय बीत गया है।
हॉलीवुड में ज़्यादा ध्यान !
प्रियंका चोपड़ा की फिल्म जय गंगाजल ४ मार्च २०१६ को रिलीज़ हुई थी। प्रियंका चोपड़ा की एक्शन भूमिका वाली जय गंगाजल सफल नहीं हुई थी। मगर, उनकी कोई दूसरी हिंदी फिल्म अभी तक रिलीज़ नहीं हो सकी। वास्तविकता तो यह है कि प्रियंका चोपड़ा की कोई हिंदी फिल्म निर्माण के दौर में नहीं है। वह खुद क्षेत्रीय भाषा में फिल्म निर्माण में जुटी हैं। वह बॉलीवुड से ज़्यादा हॉलीवुड में सक्रिय हैं। उनकी टीवी सीरीज क्वांटिको का अगला सीजन चल रहा है। वह इस समय किसी हिंदी फिल्म के बजाय दो हॉलीवुड फिल्मों अ किड लाइक जेक और इज नॉट इट रोमांटिक में अभिनय कर रही है। आने वाले कुछ महीनों मे उनकी यह दो फ़िल्में ही रिलीज़ होंगी। इसका मतलब यह है कि दर्शकों को प्रियका चोपड़ा की कोई हिंदी फिल्म शायद दो साल से ज़्यादा समय बीतने के बाद ही देखने को मिले।
तैमूर में व्यस्त थी करीना कपूर
जब २०१८ में, करीना कपूर की हिंदी फिल्म वीरा दे वेडिंग १८ मई को रिलीज़ होगी, दर्शक अपनी इस पसंदीदा अभिनेत्री को पूरे दो साल बाद परदे पर देखेंगे। करीना कपूर की पिछली रिलीज़ फिल्म उड़ता पंजाब थी। शाहिद कपूर और आलिया भट्ट के साथ करीना कपूर की ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म उड़ता पंजाब १७ जून २०१६ को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में करीना कपूर के नायक दिलजीत दोसांझ थे। उड़ता पंजाब असफल हुई थी। इस फिल्म के बाद करीना कपूर खान अपने बच्चे के जन्म के लिए फिल्मों से दूर हो गई। अब वह शशांक घोष की फिल्म वीरा दी वेडिंग में १८ मई २०१८ को सोनम कपूर और स्वरा भास्कर के साथ दिखाई देंगी।
वापसी के बाद चुनिंदा ऐश्वर्या
बेशक ऐश्वर्या राय बच्चन की वापसी फिल्मों जज़्बा, सरबजीत और ऐ दिल है मुश्किल में उनके अभिनय की प्रशंसा हुई है। फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में वह अपने ग्लैमर से अपनी फिल्म की साथी अभिनेत्रियों की नींद हराम कर देती हैं। ऐ दिल है मुश्किल को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी। इसके बावजूद ऐश्वर्य की अगली फिल्म फन्ने खान पूरे २० महीने बाद ईद वीकेंड पर १५ जून २०१८ को रिलीज़ होगी। ऐ दिल है मुश्किल दिवाली वीकेंड पर २८ अक्टूबर २०१६ को रिलीज़ हुई थी। ऐश्वर्या राय बच्चन अब अपनी आयु को फबने वाली सशक्त स्क्रिप्ट के साथ फोर्टी प्लस की फ़िल्में चुन रही हैं। इसीलिए, ऐश्वर्या ने फन्ने खान के बाद कोई दूसरी फिल्म अभी तक साइन नहीं की है। वह कितनी चुनिंदा फ़िल्में करती हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ एक फिल्म को भी नकार दिया था।
सफल आलिया भट्ट लेकिन फ़िल्में कम
आलिया भट्ट नई पीढ़ी की सबसे ज़्यादा सफल फिल्म अभिनेत्री हैं। अपनी फिल्मों से वह खुद को संवेदनशील अभिनेत्री साबित करती हैं। मगर, वह बॉक्स ऑफिस पर भी उतनी ही सफल होती हैं। आलिया भट्ट की पिछली फिल्म बद्री की दुल्हनिया ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ से ज़्यादा का कारोबार कर लिया है। बद्री की दुल्हनिया १० मार्च २०१७ को रिलीज़ हुई थी। इतनी बड़ी सफलता के बावजूद आलिया भट्ट की अगली फिल्म अब तक रिलीज़ नहीं हुई है। उनकी सबसे पहले रिलीज़ होने वाली फिल्म मेघना गुलजार निर्देशित राजी है। यह फिल्म ११ मई २०१८ को रिलीज़ होगी। इसका मतलब यह हुआ कि बद्री के १४ महीने बाद आलिया बड़े परदे पर नज़र आएगी। आलिया भट्ट भी फिल्मों के मामले में चुनिंदा हैं। वह ऎसी फिल्मों की तलाश में रहती हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर भी सफल हो और उनको अभिनयशील भी साबित करे।
सोनम कपूर की नीरजा के बाद
सोनम कपूर की फिल्म नीरजा १९ फरवरी २०१६ को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली। फिल्म के लिए सोनम कपूर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ख़ास तौर पर उल्लेख किया गया था। लेकिन, सोनम कपूर की २०१७ में कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है। उनकी अगली रिलीज़ फिल्म अक्षय कुमार के साथ फिल्म पैडमैन है, जो २६ जनवरी को रिलीज़ होगी। यानि सोनम कपूर लगभग दो साल बाद दर्शकों के रु-ब-रु होंगी। सोनम कपूर की बाकी दो फ़िल्में संजू और वीरा दी वेडिंग फरवरी के बाद ही रिलीज़ होंगी। सोनम कपूर खुद को अपनी बहन के साथ फैशन डिज़ाइन पर केंद्रित कर रही हैं।
अपवाद भी !
बॉलीवुड की सफल कुछ अन्य अभिनेत्रियों की फिल्मों की रिलीज़ में भी काफी अंतराल नज़र आता है। अनुष्का शर्मा की जब हैरी मेट सेजल के सात महीने बाद फिल्म परी रिलीज़ होगी। कंगना रनौत की २०१७ में दो फ़िल्में रंगून और सिमरन कम अंतराल में रिलीज़ हुई थी। रंगून (२४ फरवरी २०१७) के छह महीने बाद सिमरन रिलीज़ हुई थी। यह दोनों फ़िल्में फ्लॉप हुई। अब कंगना रनौत की ऐतिहासिक फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी ही रिलीज़ होनी है। फिलहाल, फिल्म की नायिका कंगना रनौत के घायल हो जाने के कारण मणिकर्णिका की शूटिंग रुकी हुई है। लेकिन, यह फिल्म जब भी रिलीज़ हो, अप्रैल के बाद ही रिलीज़ हो पाएगी। बेगम जान के पांच महीने बाद विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु रिलीज़ हुई थी। उनकी दूसरी फिल्म का अतापता नहीं है। इस लिहाज़ से आजकल की सबसे ज़्यादा सफल अभिनेत्री जैक्विलिन फर्नांडिस की जुड़वाँ २ के चार महीने बाद दूसरी फिल्म ड्राइव २ मार्च को रिलीज़ होगी। ड्राइव के ३ महीने बाद रेस ३ आएगी।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
एक साथ दक्षिण की चार क्वीन
पहचान लीजिये अपनी अपनी क्वीन को |
Labels:
खबर चटपटी,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 1 December 2017
अमेज़न अभियान का हिंदी ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
भारतीय क्यूजिन के लिए अमृता फडणवीस और अनुराधा पौडवाल
आशा खटाऊ द्वारा "नौवेल्ले इंडियन क्यूजिन" एपिकूर सीरीज में
सर्वश्रेष्ठ पुस्तक,
आशा खटाऊ की नौवेल्ले भारतीय क्यूजिन पारंपरिक भारतीय व्यंजनों पर एक आधुनिक और प्रयोगात्मक दृष्टिकोण है। पाक कला की रानी आशा खटाऊ की किताब नौवेल्ले
इंडियन क्यूजिन का अनावरण मुख्य अतिथि अमृता
फडणवीस, अनुराधा
पौडवाल और शेफ विकी रतननी की उपस्थिति में किया गया। एक दशक पहले शुरू हुआ नौवेल्ले भारतीय क्यूजिन जो फ़्रेंच नौवेल्ले
क्यूजिन से प्रेरित है, अब
मुख्यधारा बनने के रास्ते पर है। इस व्यंजनों की पहचान है आधुनिक शैली में
मसालेदार ढंग से बनाये गया भोजन, जो खाने में हल्का भी है। इस पुस्तक में विशेष रूप से दिए गए व्यंजन की पाक विधि में पारंपरिक भारतीय
जायके का उपयोग किया गया हैं तथा आधुनिक पाक कला के रुझान के साथ संजोया
गया हैं। दूसरे शब्दों में कहा जाये तो पश्चिमी संवेदनाओं के साथ तैयार भारतीय
भोजन और प्लेटिंग की एक आधुनिक शैली में इसे विशिष्ट रूप से अनोखा बनती हैं।आशा खटाऊ ने कहा "मुझे विश्वास है कि मेरा खाना पकाने की अनूठी शैली
पुस्तक के ज़रिये व्यक्त करने का एक शानदार तरीका है। मैं लोगों के बारे में चिंतित नहीं थी। मैं
हर ज़ायके के साथ खेलती रही, कई सारे प्रयोग किए जो कि बहुत ही मज़ेदार थे। अंत में, मैं दुनिया भर की फ्लेवर को एक साथ प्लेट पर एक साथ लाने की कोशिश में सफल
रही।" सुश्री अनुराधा पौडवाल ने कहा, "आशा जी हमारे परिवार का हिस्सा है। वह मेरे लिए छोटी बहन की तरह है। उसने इस पुस्तक में एक शानदार काम किया है। मैं अमृता जी (अमृता फडणवीस) की
आभारी हूँ कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय निकाल कर इस पुस्तक के शुभारंभ के लिए आए। यह किताब केवल अपनी
सामग्री के लिए विशेष नहीं है बल्कि यह भी है कि वह ६० वें वर्ष में प्रवेश कर रही
है, उससे यह और
भी अधिक खास बना देता है। जहां तक अमृता जी का संबंध है , मैं यह सकती
हूं कि हमारे पास सबसे अच्छी महिला है जिसपे हमे गर्व है "
Labels:
news
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
विश्वरूपम २ से वहीदा रहमान की वापसी होगी !
कमल हासन की तमिल और हिंदी में शूट स्पाई थ्रिलर विश्वरूपम २/विश्वरूप २ के बारे में खबरें अब तेज़ी से आने लगी हैं। इस फिल्म का ट्रेलर दिसंबर में आने वाले दिनों में जब रिलीज़ होगा, तब ज़्यादा जानकारियां मिलेंगी। फिलहाल जो जानकारी है उसके अनुसार विश्वरूपम २ में विश्वरूप की पूरी स्टार कास्ट वापसी करेगी। यानि विश्वरूप में जो किरदार मारे जा चुके थे, वह भी पुनर्जीवित दिखाई देंगे। उन्हें कैसे जीवित किया जायेगा, यह बाद में ही पता चलेगा। हो सकता है कि विश्वरूपम २ विश्वरूपम की सीक्वल नहीं प्रीक्वेल फिल्म हो। तभी ही फिल्म के सभी चरित्र जीवित दिखाए जा सकते हैं। एक दूसरी ख़ास बात यह है कि इस फिल्म में वहीदा रहमान और अनंत महादेवन भी नज़र आएंगी। वहीदा रहमान चार साल बाद हिंदी दर्शकों के सामने होंगी। यहाँ यह भी बताते चलें कि वहीदा रहमान ने हिंदी फिल्म करीयर की शुरुआत देव आनंद की फिल्म सीआईडी (१९५६) से की थी। परन्तु, उस समय तक वहीदा रहमान तेलुगु और तमिल भाषा की चार फ़िल्में कर चुकी थी। वहीदा रहमान का जन्म ३ फरवरी १९३८ को मद्रास (अब चेन्नई) में चिंगलपुट में हुआ था। इस प्रकार से वहीदा रहमान अपनी मातृ भाषा में फिल्म करने जा रही हैं। विश्वरूपम २ को तेलुगु में भी डब कर रिलीज़ किया जायेगा। एक बात और विश्वरूपम २ की कुल लम्बाई २ घंटा २० मिनट थी। लेकिन विश्वरूपम २ दो घंटे से भी कम की फिल्म होगी।
Labels:
खबर है,
गर्मागर्म,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पाकिस्तान में इतिहास बनाने वाली पंजाब नहीं जाऊंगी
पंजाब नहीं जाउंगी |
Labels:
सरहद पार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सामजिक बदलाव के लिए 'यूनियन लीडर' !
यूनियन लीडर के एक दृश्य में राहुल भट |
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
प्रिया बनर्जी के लिए मुंबई दूसरा घर है !
प्रिया बनर्जी |
ऍफ़एचएम् पत्रिका में अभिनेत्री प्रिया बनर्जी का इंटरव्यू प्रकाशित हुआ है। कनाडा से इस भारतीय मूल की अभिनेत्री से पहली बार कनाडा से भारत आने के बाद खुद को माहौल से एडजस्ट करने के बारे में पूछा गया तो अभिनेत्री का जवाब था-
शुरू में. चार साल पहले, जब मैं कनाडा से भारत आई, मैंने महसूस किया कि मैं यहाँ की नहीं। मुझे भाषा अच्छी तरह से नहीं आती थी। मेरे परिवार के सभी सदस्य कनाडा में ही थे। इसलिए, पहले कुछ महीने तो मैंने परेशान रही, लेकिन मैं जल्द ही खुद में परिवर्तन ले आती हूँ। मुझे लगता कि मैं जल्द ही खुद को समायोजित कर लेती हूँ। फिर मैं भारत आना, भारतीय खाना और संस्कृति पसंद करती थी। मुझे जल्द ही इसमें मज़ा आने लगा। बंगाली होने के नाते मेरे लिए यह कठिन नहीं था। मेरे पेरेंट्स ने हमेशा चाहा कि मैं अपनी जड़ों से दूर न होऊ। मैं भारतीय फ़िल्में देख कर, खाना खा कर, बड़ी हुई थी। इसलिए, मेरे लिए यह ज़्यादा कठिन नहीं रहा। अब मैं कह सकती हूँ कि घर से बहुत दूर मुंबई मेरा घर है।
प्रिया बनर्जी का फिल्म डेब्यू तेलुगु फिल्म किस से हुआ था। प्रिया ने हिंदी फिल्म जज़्बा में सिया की छोटी भूमिका की थी, जिसकी बलात्कार के बाद हत्या कर देने वाले अभियुक्त को निर्दोष साबित करवाने के लिए वकील बनी ऐश्वर्या राय बच्चन की रील लाइफ बेटी का अपहरण कर लिया जाता है। प्रिया बनर्जी ने हिंदी और तेलुगु की एक वेब सीरीज सोशल भी की है। (FHM ट्विटर अकाउंट )
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 30 November 2017
दिआ मिर्ज़ा संघा बनी यूएन की गुडविल एम्बेसडर
दिआ मिर्ज़ा संघा |
यूनाइटेड नेशंस ने भारत की पूर्व मिस एशिया प्रशांत, फिल्म अभिनेत्री, निर्माता और उद्यमी तथा पर्यावरणविद दिआ मिर्ज़ा संघा को भारत में अपना गुडविल एम्बेसडर नियुक्त किया है। दिआ कई सालों से पर्यावरण संरक्षण के कार्य मे सक्रिय हैं। इस नियुक्ति के बाद वह अपने काम को कुछ ज़्यादा वजन के साथ कर सकेंगी और पर्यावरण के प्रति भारतीय जनता को सजग कर सकेंगी। अपनी इस नियुक्ति पर दिआ मिर्ज़ा कहती हैं, "मैं सम्मानित महसूस कर रही हूँ। मैं यूएन एनवायरनमेंट के साथ काम करने का मौक़ा मिलाने से खुद को प्रेरित महसूस कर रही हूँ। मैं पर्यावरण की सुरक्षा और स्थाई विकास की दिशा में प्रयत्नशील रहूंगी। इस पर्यावरण सम्बन्धी समस्याएं इस युग की बड़ी चुनौती हैं। मैं इसमें यूएन की मदद करने के लिए कृत संकल्प हूँ। गुडविल एम्बेसडर के तौर पर मैं बेहतर भविष्य की दिशा में काम करती रहूंगी।" इस सम्मान के लिए दिआ मिर्ज़ा को बॉलीवुड सहित तमाम दूसरी हस्तियों से बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
Labels:
Dia Mirza Sangha,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
विश्वरूपम २ का आखिरी शिड्यूल ओटीए में
ओटीएस चेन्नई में विश्वरूपम २ के सेट्स से |
Labels:
शूटिंग/लोकेशन,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
छह भारतीय भाषाओँ में अमेज़न अभियान का ट्रेलर
बंगला सिनेमा के इतिहास में एक बड़ी घटना घटने जा रही है। निर्देशक कमलेश्वर मुख़र्जी की एडवेंचर फिल्म अमेज़न अभियान का ट्रेलर छह भारतीय भाषाओँ में एक साथ रिलीज़ किया जायेगा। बांगला, हिंदी, तमिल, तेलुगु, ओड़िया और असमी भाषा में अमेज़न अभियान का ट्रेलर कल १ दिसंबर को जारी किया जायेगा। यह २०१३ में रिलीज़ फिल्म चन्देर पहर की सीक्वल फिल्म है और चन्देर पहर फिल्म फ्रैंचाइज़ी के अंतर्गत बनाई जा रही है। फिल्म में बंगला अभिनेता देव ने शंकर रॉय चौधुरी का मुख्य किरदार किया है। बांगला भाषा में इस फिल्म की तमाम शूटिंग अमेज़न के घने जंगलों में हुई है। इस फिल्म का निर्माण २० करोड़ के बजट में हुआ है।
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)