कमल हासन की तमिल और हिंदी में शूट स्पाई थ्रिलर विश्वरूपम २/विश्वरूप २ के बारे में खबरें अब तेज़ी से आने लगी हैं। इस फिल्म का ट्रेलर दिसंबर में आने वाले दिनों में जब रिलीज़ होगा, तब ज़्यादा जानकारियां मिलेंगी। फिलहाल जो जानकारी है उसके अनुसार विश्वरूपम २ में विश्वरूप की पूरी स्टार कास्ट वापसी करेगी। यानि विश्वरूप में जो किरदार मारे जा चुके थे, वह भी पुनर्जीवित दिखाई देंगे। उन्हें कैसे जीवित किया जायेगा, यह बाद में ही पता चलेगा। हो सकता है कि विश्वरूपम २ विश्वरूपम की सीक्वल नहीं प्रीक्वेल फिल्म हो। तभी ही फिल्म के सभी चरित्र जीवित दिखाए जा सकते हैं। एक दूसरी ख़ास बात यह है कि इस फिल्म में वहीदा रहमान और अनंत महादेवन भी नज़र आएंगी। वहीदा रहमान चार साल बाद हिंदी दर्शकों के सामने होंगी। यहाँ यह भी बताते चलें कि वहीदा रहमान ने हिंदी फिल्म करीयर की शुरुआत देव आनंद की फिल्म सीआईडी (१९५६) से की थी। परन्तु, उस समय तक वहीदा रहमान तेलुगु और तमिल भाषा की चार फ़िल्में कर चुकी थी। वहीदा रहमान का जन्म ३ फरवरी १९३८ को मद्रास (अब चेन्नई) में चिंगलपुट में हुआ था। इस प्रकार से वहीदा रहमान अपनी मातृ भाषा में फिल्म करने जा रही हैं। विश्वरूपम २ को तेलुगु में भी डब कर रिलीज़ किया जायेगा। एक बात और विश्वरूपम २ की कुल लम्बाई २ घंटा २० मिनट थी। लेकिन विश्वरूपम २ दो घंटे से भी कम की फिल्म होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 1 December 2017
विश्वरूपम २ से वहीदा रहमान की वापसी होगी !
Labels:
खबर है,
गर्मागर्म,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment