Saturday, 2 December 2017

एक साथ दक्षिण की चार क्वीन

पहचान लीजिये अपनी अपनी क्वीन को 
दक्षिण की चार बड़ी अभिनेत्रियां क्वीन बनने जा रही हैं।  तमिल फिल्मों की काजल अग्रवाल, कन्नड़ फिल्मों की पारुल यादव, तेलुगु फिल्मों की तमन्ना भाटिया और मलयालम फिल्मों की मंजिमा मोहन बॉलीवुड की २०१४ में रिलीज़ सुपर हिट फिल्म क्वीन के चार रीमेक में कंगना रनौत के किरदार रानी मोहन को भिन्न नामों से कर रही हैं।  लेकिन, कहानी और लोकेशंस के लिहाज़ से यह फिल्में क्वीन ही हैं।  कंगना रनौत की फिल्म क्वीन की शूटिंग पेरिस, एम्स्टर्डम और दिल्ली में हुई थी।  दक्षिण की चारों फिल्मों की शूटिंग भी फ्रांस में हो रही है। इस लिए संयोग नहीं कि इन चारों अभिनेत्रियों की मुलाक़ात हो जाए।  बेशक यह अभिनेत्रियां भिन्न इंडस्ट्री में अभिनय करती हैं, लेकिन, जब विदेश में होती हैं तो भारतीय पहचान ही साथ होती है। इसलिए, जब यह चारों अभिनेत्रियां मिली तो बेहद खुश थी।  इस चित्र में दीख रही इन अभिनेत्रियों के चेहरों पर हंसी अपनी कहानी खुद बयान करती है। हैं तो क्वीन ही यह न ! जहाँ तक टाइटल का सवाल है, तेलुगु रीमेक का टाइटल क्वीन वन्स अगेन है।  तमिल फिल्म को पेरिस पेरिस टाइटल से बनाया जा रहा है।  मलयालम फिल्म का टाइटल ज़म ज़म रखा गया है।  कन्नड़ क्वीन को बटरफ्लाई टाइटल से बनाया जा रहा है।  

No comments: