Friday, 1 December 2017

सामजिक बदलाव के लिए 'यूनियन लीडर' !

यूनियन लीडर के एक दृश्य में राहुल भट 
एक साल से डिब्बा बंद फिल्म यूनियन लीडर अब अगले १९ जनवरी को रिलीज़ हो सकती है।  इस फिल्म को ४८वे भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था।  इस फिल्म की शूटिंग अहमदाबाद, गुजरात की भिन्न लोकेशंस पर हुई है।  दिसंबर २०१६ में ही फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी थी।  लेकिन, एक खतरनाक केमिकल फैक्ट्री में काम करने वाले यूनियन लीडर जय की है, जिसकी इच्छा अपनी पत्नी और बच्चे को गरीबी से उबार कर अच्छा जीवन देने की है।  लेकिन, वह जल्द ही जान जाता है कि उसे परिवार को तो बचाना ही है, समाज के लिए संकट और कामगारों के शोषण के विरुद्ध भी आवाज़ उठानी है।  इस फिल्म में राज की भूमिका राहुल भाट ने की है।  अन्य भूमिकाओं में तिलोत्तम शोम, जयेश मोरे और संवेदना सुवालका हैं।  इस फिल्म का निर्देशन संजय पटेल ने किया है।  यह फिल्म दुनिया  के कई फिल्मोत्सवों में दिखाई जा चुकी है।  निर्माण के समय इस फिल्म का नाम कामगार यूनियन हुआ करता था।  लेकिन, फिल्म पूरी होने के बाद इसे बदल दिया गया।  फिल्म के निर्देशक संजय पटेल का मानना है कि सामाजिक बदलाव और जागरण लाने के लिहाज़ से फिल्मों को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।  

No comments: