Saturday, 21 April 2018

चीन में ४ मई को रिलीज़ होगी बाहुबली २ : द कन्क्लूजन

चीनी दर्शकों के लिए, भारत की फंतासी फिल्म बाहुबली २ द कन्क्लूजन का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

इस ट्रेलर से चीनी दर्शकों को पता चलता है कि यह फिल्म ४ मई को रिलीज़ होने जा रही है।

चीन में, बाहुबली २ को सामान्य २डी और आईमैक्स में रिलीज़ किया जायेगा।

इस प्रकार से, बाहुबली २ पहली भारतीय फिल्म  बन जाती है, जो चीनी बाज़ार में आईमैक्स में रिलीज़ हो रही है।

चीन की एक वेबसाइट लिखती है"बाहुबली २भारतीय किंवदंती है।  यह एक राजकुमार की कहानी है, जो अपने पिता का बदला लेता है और उसका सिंहासन फिर प्राप्त करता है। इस फिल्म को बनाने के लिए डायरेक्टर एसएस राजामौली को पांच साल का समय लगा।  फिल्म के निर्माण में २५० करोड़ खर्च हुए।  यह फिल्म, भारत की अब तक की सबसे महँगी फिल्म मानी जाती है।" 

यह वेबसाइट थोड़ी तथ्यात्मक गलतियां भी करती नज़र आती है।  यह कहती है कि इस सीरीज की पहली फिल्म बाहुबली २ द बेगिनिंग थी। जबकि, पहली फिल्म का टाइटल बाहुबली द बेगिनिंग था। 

वेबसाइट आगे कहती है, "पहली फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ५०० करोड़ का कारोबार किया था। यह कारोबार भारतीय बॉक्स ऑफिस चार्ट के टॉप पर था।" 

यहाँ बताते चलें कि बाहुबली द बेगिनिंग चीन के बाजार में २०१६ में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने चीनी मुद्रा में ७.४५ युआन या डॉलर में १.१८ मिलियन डॉलर का कारोबार किया था।  

अब देखते हैं बाहुबली : द कन्क्लूजन को चीनी दर्शकों का कैसा रिस्पांस मिलता है! 


योग मुद्रा में हैली बेरी - पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

योग मुद्रा में हैली बेरी

हॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री और फिल्म डाई अनादर डे की बांड गर्लहैली बेरी की यह पसंदीदा योग मुद्रा है।  वह इस मुद्रा का पोज़ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट करते हुए लिखती है, " 
"This #FitnessFriday is dedicated to the importance of stretching!
After I work out, it’s important for me to stretch and lengthen. Fitness is not just about running, lifting and punching. For me, being athletic and super fit is also about being still, stretching and breathing. Including stretching in my fitness program helps my muscles stay long, limber, improves my mobility and range of motion and, most importantly, helps me avoid injuries. This is one of my favorite #yoga poses, the shoulder stand, that stretches my lower spine and legs. I feel 2 inches taller after this stretch! Some people use yoga poses to manage stress, increase circulation, for medication, recovery, better sleep, and mobility just to name a few.
Check out my Fitness IG Story to see a stretch I like for hip mobility that lengthens my sides and for today's #keto meal.
Today I challenge you to share your best yoga pose. If you don't have one, I encourage you to search for one, post about it, tag #FitnessFridayHB and tell me how it makes you feel."
हैली बेरी नियमित योग कराती है।  उनका मानना है कि योग से फिट भी रहा जा सकता है और एथेलीट बॉडी भी पाई जा सकती है।  हल्ले के इस कथन को  झुठलाया नहीं जा सकता।  क्योंकि, वह इसी योग से, ५१ साल की उम्र में भी, बड़ी बड़ी युवा मॉडल्स को भी शर्मिंदगी दे जाती है।  


अब रेस ३ से पहले बॉक्स ऑफिस पर रेस करेगा 'काला' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब रेस ३ से पहले बॉक्स ऑफिस पर रेस करेगा 'काला'

थलाइवा रजनीकांत की तरफ से, उनके प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है।

पहले, १५ जून को सलमान खान की फिल्म रेस ३ से रजनीकांत की फिल्म काला भिड़ने वाली थी।

इस भिड़ंत से  दक्षिणेत्तर भारत में रजनीकांत के प्रशंसक थोड़ा मायूस हो चले थे कि पता नहीं रेस ३ की मौजूदगी में काला को कितनी स्क्रीन मिले।

लेकिन, अब सब ठीक हो गया है। अब काला रेस ३ से पहले रेस करेगा।

फिल्म की निर्माता कंपनी वंडरबार फिल्म्स और रजनीकांत के दामाद अभिनेता, फिल्म निर्माता धनुष ने काला के तमिल और अंग्रेजी पोस्टर जारी  करते हुए ट्वीट किया, "यह ऐलान कर खुश हूँ कि सुपर स्टार की काला ७ जून को रिलीज़ होगी, सभी भाषाओँ में पूरी दुनिया में। #makewayfortheking #thalaivar."

७ जून को, काला के लिए मैदान खाली है।

हिंदी बेल्ट में, १ जून कोमलयालम सुपरस्टार दुलकर सलमान और इरफ़ान खान की हिंदी फिल्म कारवां और सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग रिलीज़ हो रही है।

८ जून कोनिर्मातानिर्देशक और एक्टर रविकांत सिंह की फिल्म हमारी शादी रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म के आकर्षण एक्टर संजय मिश्रा के अलावा मेहमान भूमिका में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ ही है। 

इस फिल्म का काला के सामने कोई मुक़ाबला नहीं है। 

"काला में सुपरस्टार रजनी के नाम से मशहूर अभिनेता रजनीकांत ने दक्षिण भारत के मुंबई मे गैंगस्टर करिकालन की भूमिका की हैजिसे उसके रंग के कारण मुंबई में लोग काला कह कर पुकारते हैं।  वह इस अपमान को अपने नाम में शामिल कर लेता है। एक दिन सब इसी काला के सामने झुकते हैं।"

इस फिल्म में, रजनीकांत और नाना पाटेकर के  बीच संवादों और हावभावों से ज़बरदस्त मुक़ाबला देखने को मिलेगा।

फिल्म में पंकज त्रिपाठी पुलिस किरदार में है।  हिंदी बेल्ट के जाने पहचाने दूसरे चेहरों में हुमा कुरैशी, अंजलि पाटिल, शयाजी शिंदे, रवि काळा, यतिन कार्लेकर और साक्षी अग्रवाल हैं।

फिल्म काला में धनुष का स्पेशल अपीयरेंस है। 

काला की तमाम शूटिंग धारावी की बस्ती में हुई है। 

फिल्म के निर्देशक पी रंजीत हैं।  पी रंजीत ने रजनीकांत के साथ हिट गैंगस्टर फिल्म कबाली का निर्माण किया था।

फिल्म का कथानक, दक्षिणेत्तर भारत में, दक्षिण के लोगों के सम्मान की वकालत करने वाला है।  इसलिए, रजनीकांत इस फिल्म का उपयोग अपने राजनीतिक करियर के लिए भी कर सकते हैं। 


अर्जुन कपूर और अनीस बज्मी फिर साथ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 20 April 2018

अर्जुन कपूर और अनीस बज्मी फिर साथ

पिछले साल रिलीज़ अनीस बज्मी की फिल्म मुबारकां से एक प्रकार का कास्टिंग कू हुआ था।

अनीस बज्मी की इस कॉमेडी फिल्म मुबारकां में रियल लाइफ चाचा-भतीजा नज़र आ रहे थे।

यह रियल लाइफ के चाचा-भतीजा अनिल कपूर और अर्जुन कपूर थे। फिल्म में यह दोनों चाचा-भतीजा ही बने थे।

अलबत्ता, अर्जुन कपूर की दोहरी भूमिका थी। 

उन्होंने जुडवा भाइयों की भूमिका अकेले ही की थी। 

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस अपर ९३.९५ करोड़ का कारोबार किया था।

मुबारकां के बाद, अनीस बज्मी और अर्जुन कपूर की दूसरी फिल्म का ऐलान नहीं हुआ है। 

लेकिन, अन्दर खाने खबर है कि अनीस बज्मी अर्जुन कपूर के साथ दूसरी फिल्म करने के लिए उत्सुक है। 

सूत्र बताते हैं कि इन दोनों के बीच कुछ आइडियाज पर बातचीत हुई है। 

पिछले दिनों, यह खबर थी कि अनीस बज्मी के लम्बे समय से रुके प्रोजेक्ट नो एंट्री में एंट्री में सलमान खान की जगह अर्जुन कपूर ने ले ली है। 

पूछे जाने पर अनीस बज्मी इसका खंडन करते हैंइसमे सच्चाई नहीं है। अर्जुन यह फिल्म नहीं कर रहे। लेकिन हाँ, हम लोग मिल चुके हैं, हम लोगों में कुछ फिल्मों को लेकर बातचीत हुई है। देखें कौन सी फिल्म फ्लोर पर जाती है। मेरे पास इस समय तीन-चार फिल्मों की स्क्रिप्ट है। यह फ़िल्में मनोरंजक कॉमेडी और थ्रिलर हैं।” 

तो इंतज़ार कीजिये, कब बनती है अर्जुन कपूर और अनीस बज्मी की जोड़ी !  

जब मिजवां वेलफेयर सोसाइटी के शो में जगमगाए सितारे ! - क्लिक करें 

जब मिजवां वेलफेयर सोसाइटी के शो में जगमगाए सितारे !

नीतू सिंह 

नुसरत भरुचा 

पुलकित सम्राट 

सकीब सलीम 

शबाना आज़मी 

शबाना अजमी, मनीष मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर के साथ मिजवा 

सोनाक्षी सिन्हा 

सोनाली बेंद्रे 

सूरज पंचोली 

नम्रता गोयल 

हुमा कुरैशी 

कृति खरबंदा 
रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण 

नागिन ३ की दो नागिन और एक नाग ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नागिन ३ की दो नागिन और एक नाग !

कलर्स की लोकप्रिय अलौकिक थ्रिलर सीरिज नागिन और एक दिलचस्‍प सीजन के साथ जल्द ही टेलीविजन स्क्रीन पर आकर दर्शकों को मोहित करने वाली है।

नागिन का तीसरा सीजन सम्‍मोहक होगा और इसमें टेलीविजन इंडस्‍ट्री के कुछ पापुलर नामों में से शामिल कलाकार, जैसे करिश्मा तन्ना और अनीता हसनंदानी गुस्‍सैल सांपों के रूप में देखे जाएंगे।  

समकालीन और आधुनिक विषय पर आधारित, करिश्मा तन्ना और अनीता हसनंदानी लाल-हरे और लाल परिधान में सजी-संवरी होती हैं और वे सर्प-कन्‍या के रूप में शानदार दिखती हैं।

न केवल ये महिलाएं अपने सर्प अवतार में अद्भुत दिखती हैं बल्कि नागिन के सभी प्रशंसकों के लिए आनन्दित होने का और एक कारण है।

टेलीविज़न के चुस्‍त-दुरुस्‍त कलाकार रजत टोकस, जिन्‍होंने पहले सीज़न में एक नेवले की भूमिका निभाई थी, काया बदलने वाले सांप के रूप में इस सीजन में भी नागिन में शामिल होने के लिए बिल्‍कुल तैयार हैं। 

रजत टोकस हमारे टेलीविजन स्क्रीन पर अब तक पहले नहीं देखे गए लुक में वापस आ रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, "रजत बिल्‍कुल तराशी गई काया पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। शो में अपनी भूमिका के लिए, उन्होंने इस चुस्‍त-दुरुस्‍त काया को हासिल करने के लिए उचित आहार और फिटनेस रूटीन का पालन किया।"

अपनी भूमिका पर टिप्पणी करते हुए करिश्मा तन्ना ने कहा, "नागिन एक बहुत ही लोकप्रिय टेलीविजन सीरिज है और मैं यह रोल पाकर वाकई खुश हूं। मैं कलर्स परिवार के साथ फिर से मिलने का इंतजार कर रही हूं। नागिन का तीसरा हिस्सा दर्शकों को दिल थामकर बैठने के लिए मजबूर कर देगा। "

अनीता हसनंदानी कहती हैं, "यह रोल उस रोल से कुछ अलग है जो मैंने पहले किया है और मैं भारत के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले अलौकिक शो - नागिन का हिस्सा बन कर बहुत अधिक खुश हूं।‘’


इस अद्भुत स्टार कास्ट और उनके करिश्माई लुक के साथ हम आशा करते हैं कि नागिन 3 का यह सीजन भी पूर्व के सीजनों की तरह स्‍टोरीलाइन में रोमांचित कर देने वाले मोड़ों के साथ दर्शकों की दिलचस्‍पी बनाए रखेगा।


पूजा हेगड़े ने एक ही टेक में किया डांस सीक्वेंस - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पूजा हेगड़े ने एक ही टेक में किया डांस सीक्वेंस

आकर्षक व्यक्तित्व की पूजा हेगड़े, अपने काम में भी माहिर हैं। इमरजेंसी हो तो वह किसी शूट को एक ही टेक में कर सकती है।

पूजा हेगड़े की इस खासियत के गवाह बने अमेरिका में मौजूद एक अनाम तेलुगु फिल्म की यूनिट के सदस्य और अमेरिका की सड़क के राहगीर।

इस फिल्म में एक लम्बा डांस सीक्वेंस है।  इस डांस सीक्वेंस का एक हिस्सा अमेरिका की व्यस्त सड़क पर भी फिल्माया जाना था।

इस गीत को फिल्माने के लिए, उनके पास सिर्फ १५ मिनट का समय ही था। जबकि, यह गीत काफी तेज़ रफ़्तार है और दिन की रोशनी में ही शूट किया जाना था।

लेकिन, यह शूट १५ मिनट में पूरा हो गया !

पूजा हेगड़े कहती हैं, "हमें इस गीत को  दिन की रोशनी में ही करना था।  यह सड़क काफी व्यस्त रहती है। हम भीड़भाड़ से बचना चाहते थे।  यहाँ, चुनौतीपूर्ण था स्टेप्स को ठीक तरह से करना।  सौभाग्यवश डायरेक्टर और कोरियोग्राफर ने स्टेप्स ओके कर दिए।" 

कैसे संभव हुआ यह कठिन काम

दरअसल, पूजा हेगड़े का काम के प्रति समर्पण और कोरियोग्राफर की मेहनत रंग लायी। पूजा हेगड़े ने शूट से एक हफ्ते पहले से ही इस सीक्वेंस की रिहर्सल करनी शुरू कर दी थी। वह रोज आठ आठ घंटा फ्लोर पर पसीना बहाती थी। 

पूजा की इसी  मेहनत और समर्पण का नतीज़ा था, डांस सीक्वेंस का एक टेक में हो जाना।

"मुंबई की पूजा हेगड़े ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म मुगमूडी से की थी। उन्होंने, दो तेलुगु फिल्मों ओका लैला कोसम और मुकुन्दा के बाद, आशुतोष गोवारिकर की प्रागैतिहासिक काल पर फिल्म मोहनजोदड़ो (२०१६) में चानी की भूमिका से हिंदी फिल्म डेब्यू किया।"

मगर, हृथिक रोशन की मुख्य  भूमिका के बावजूद, मोहजोदड़ो असफल हुई।

पूजा हेगड़े इस समय दक्षिण की तीन फिल्मों में, जूनियर एनटीआर, प्रभाष और महेश बाबू के साथ कर रही हैं।

उन्हें दो हिंदी फ़िल्में भी मिल गई है।  क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने उन्हें अपनी दो अगली हिंदी फिल्मों के लिए साइन कर लिया है।


अमृता खानविलकर की उर्दू से मेघना गुलजार 'राज़ी' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अमृता खानविलकर की उर्दू से मेघना गुलजार 'राज़ी'

डांस रियलटी शो नच बलिए सीजन ७ की विजेता अमृता खानविलकर जल्द ही मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म राजी में नजर आनेवाली हैं। 

इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने किया है। जिसमें आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं। इन दोनों के अलावा फिल्म में अमृता खानविलकर भी अहम किरदार में नजर आएंगी। 

"फिल्म राजी के अमृता के किरदार का नाम मुनीरा है । मुनीरा पाकिस्तानी रॉयल फॅमिली की बहू हैं।" 

मुस्लिम फैमिली की मुनीरा के किरदार के लिए अमृता को उर्दू आना बेहद जरुरी था।

अमृता मराठी फिल्मों की काफी लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। अमृता ने अपनी एक मराठी फिल्म कट्यार कल्जात घुसली में एक मुस्लिम केरैक्टर निभाया था। जिसके लिए उन्होंने उर्दू बोलना सीखा था। 

इसके बावजूद, अमृता को राज़ी के अपने किरदार के लिए उर्दू के एक्सेंट पर काफी काम करना पड़ा। 
इस बारे में अमृता कहती हैं, कट्यार.. से कहीं ज्यादा मुश्किल उर्दू राजी में बोलनी थी। और तो और, मुझे गुलज़ार साहब की बेटी मेघना मॅम के सामने उर्दू बोलनी थी। ऐसे में मुझसे कोई भी गलती ना हो इसिलिए मैने अपने किरदार की सारी बारीकियों पर काम किया। मेरी उर्दू और मैने किरदार पर किया हुआ काम देखकर मेघना मॅम काफी खुश हो गयी।

अमृता आगे कहती हैं, “मेघना मॅम ने कहाँ कि तुम्हारी उर्दू से कहीं भी नही लगता की तुम मराठी एक्ट्रेस हो। ऑडिशन के दिन भी उन्होंने मुझे मेरे उर्दू लहजे की वजह से तुरंत सिलेक्ट किया। और धर्मा प्रोडक्शन ने उसी दिन मुझे साइन किया था।“ 

काजोल का रील लाइफ बेटा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रिद्धि सेन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

काजोल का रील लाइफ बेटा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रिद्धि सेन

काजोल के साथ रिद्धि सेन 
रिद्धि सेन, अभी सिर्फ १९ साल के हैं । लेकिन, एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार उनके नाम है । 

वह, ६५वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की जूरी द्वारा, फिल्म नगर कीर्तन में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुने गए हैं । 

अब १९ साल के रिद्धि सेन, ४३ साल की काजोल के बेटे बनने जा रहे हैं ।  

"प्रदीप सरकार की फिल्म एला, एक तलाक़शुदा औरत की कहानी है, जिसने अपने बेटे को अपने दम पर पाला है । वह गायिका बनना चाहती है । लेकिन, गृहस्थी के चक्कर में ऐसा नहीं कर पाती ।"

रिद्धि सेन ने फिल्म में काजोल के बेटे की भूमिका की है ।

रिद्धि ने छोटी उम्र से ही थिएटर करना शुरू कर दिया था । 

रिद्धि सेन को पहली फिल्म पार्च्ड अजय देवगन के ही कारण मिली । क्योंकि, वह फिल्म के निर्माता थे । 

रिद्धि सेन ने, कहानी, भूमि, चौरंगा और ओपन टी बॉयोस्कोप जैसी हिंदी और बांगला फ़िल्में की हैं । 

रिद्धि सेन को, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने से खुश काजोल ने ट्वीट किया, फिल्म एला में मेरे आभासी दुनिया के बेटे ने बंगाली फिल्म नगर कीर्तन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है । बहुत बढ़िया रिधि सेन ! 

एला के निर्माता अजय देवगन और जयंतीलाल गाडा (पेन इंडिया लिमिटेड) है ।

मिशा सफी ने कहा- अली ज़फर ने किया मेरा यौन शोषण !

पिछले दिनों पाकिस्तानी एक्टर मिशा सफी के द्वारा अली ज़फर पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाने की खबर सुर्ख थी 

मतलब कि पाकिस्तान में भीकास्टिंग काउच का पैंडोरा बॉक्स खुल गया है।

मिशा सफीपाकिस्तान की एक मॉडलगायिका और अभिनेत्री हैं।  उनके द्वारा मशहूर गायक और एक्टर अली ज़फर पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया जाना छोटी बात नहीं है।

हालाँकिअभी अली ज़फर ने अपना मुंह नहीं खोला है। लेकिनअली के समर्थक अली ज़फर के समर्थन में खुल के सामने आ गए हैं। 

अलबत्ताअली ज़फर पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली कई औरते आगे आ रही है। 

ऐसा तो नहीं लगता कि मिशा सफी ने किसी फिल्म में अली ज़फर के साथ अभिनय किया है।लेकिनचूंकि वह गायिका भी है और अली ज़फर भी संगीत के कार्यक्रम करते रहते हैइसलिए संभव है कि उनके यह आरोप किसी टूर के दौरान के हों। 

मिशा सफी ने बहुत ज्यादा फ़िल्में तो नहीं की है। लेकिनउन्होंने जीतनी फ़िल्में की हैवह चर्चित हुई हैं।

"मीशा ने मीरा नायर की फिल्म द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट में बीना खान की भूमिका की थी। वह धावक मिल्खा सिंह पर फिल्म भाग मिल्खा भाग में पेरिजाद की भूमिका में थी। पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्म वॉर में भी मिशा ने भारतीय एजेंट लक्ष्मी की भूमिका की थी।"

क्या अली ज़फर ने सचमुच मिशा सफी का यौन शोषण किया है ?

हकीकत का पता तो पाकिस्तान सरकार द्वारा जांच का आदेश देने बाद ही चलेगा। मगरअली ज़फर की फिल्म तीफा इन ट्रबल २० जुलाई को रिलीज़ होने वाली है। वह ज़रूर ट्रबल यानि कठिनाइयों में फंस सकती है। 

क्या मिशा के आरोप का असर अली ज़फर की फिल्म पर पड़ेगा

सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा की हिट आइटम जोड़ी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा की हिट आइटम जोड़ी

वेलकम टू न्यू यॉर्क 
"दो दिन पहले, सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर, अपना योग मुद्रा में वीडियो अपलोड किया था।  इस वीडियो में वह शीर्षासन करती नज़र आ रही है।  सर  के बल खडी हो करयोग करने का उनका यह कारनामा आजकल की पीढ़ी के लिए  अजूबा जैसा है, जो योग का मतलब बाबा रामदेव का मज़ाक समझते हैं।  लेकिन, सोनाक्षी सिन्हा इस शीर्षासन योग मुद्रा को स्वास्थ्य की  दृष्टि से करती है।" 

सोनाक्षी सिन्हा फिट है, इसीलिए बॉलीवुड की पसंद भी बनी हुई हैं।

सोनाक्षी सिन्हा शोख हैं।  उनके सौंदर्य में भारतीयता है।  साड़ी में वह साक्षात् भारतीय नारी के अवतार में नज़र आती हैं।  जब वह आधुनिक पोशाक पहनती हैं तो अल्ट्रा मॉडर्न लगती हैं। 

आठ साल पहले, सलमान खान के साथ फिल्म दबंग से सफल डेब्यू करने वाली सोनाक्षी सिन्हा, आज भी ताज़ादम हैं।  उनके सौंदर्य में ताज़गी बरकरार है। 

करियर के लिहाज़ से, उनके करियर में उतार चढ़ाव नज़र आता है।  दबंग के बाद राउडी राठौर भी हिट होती है। लेकिन, अक्षय कुमार के साथ ही जोकर बुरी तरह से पिटती है। 

दबंग २ और सन ऑफ़ सरदार के बाद, उनके  खाते में लूटेरा और वन्स अपॉन अ टाइम मुंबई दोबारा जैसी बड़ी असफल फ़िल्में दे जाती हैं।  

बुलेट राजा, आर राजकुमार और हॉलिडे : अ सोल्जर नेवर ऑफ ड्यूटी के हिट होने के तुरंत बाद एक्शन जैक्सन, लिंगा और तेवर मुंह के बल जा गिरती हैं। 

बॉलीवुड को लगता है कि उनमे दम है।  इसलिए,  उन्हें नायिका प्रधान और एक्शन फिल्मों अकीरा, फाॅर्स २ और नूर की नायिका बनाया जाता है।  पर फ़िल्में नहीं चलती। 

इत्तफ़ाक़ और वेलकम टू न्यू यॉर्क को भी सफलता नहीं मिलती। 

फिर भी, सोनाक्षी सिन्हा के पास फिल्मों की कमी नहीं। 

दो फिल्मों का ऐलान तो अभी अभी हुआ है।  दबंग ३ में वह सलमान खान की नायिका होंगी।  कलंक जैसी एपिक ड्रामा फिल्म का भी वह हिस्सा हैं। 

आनंद एल राज उन्हें हैप्पी भाग जाएगी के सीक्वल में हैप्पी के किरदार के योग्य समझते हैं। 
दिलचस्प यह है कि उनको आइटम नंबर में लिए जाने की होड़ है।  यमला पगला दीवाना फिर से में आइटम सांग करवाने के बाद, सोनाक्षी सिन्हा रेस ३ में एक बार फिर सलमान खान के साथ आइटम कर रही हैं। 

यहाँ याद दिलाने की ज़रुरत नहीं कि वेलकम टू न्यू यॉर्क में वह सलमान खान के साथ आइटम कर रही थी और रेस ३ और यमला पगला दीवाना फिर से में भी सलमान खान के साथ आइटम कर रही है। 

यानि सलमान खान के साथ हिट आइटम जोड़ी बनाती है सोनाक्षी सिन्हा !

बन्दूक से बहती पॉवर बनाती है 'FAMOUS' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बन्दूक से बहती पॉवर बनाती है 'FAMOUS'

चम्बल पर फिल्मों का सिलसिला, फिर शुरू हो गया लगता है। 

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोन चिरैया के बाद, अब जिमी शेरगिल डाकू चोला पहन कर बन्दूक थामने जा रहे हैं।

"पिछले दिनों, डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया ने राज खत्री फिल्म्स की प्रस्तुति, निर्माता विदिशा प्रोडक्शंस और अमिताभ चंद्र की फिल्म फेमस का पोस्टर जारी किया था। इस पोस्टर मेंभूरे, गाढ़े भूरे रंग की ज़मीन और टीलों के बीच बन्दूक थामे जिमी शेरगिल नज़र आ रहे हैं।"

पोस्टर में लिखे शब्दों से समझा जा सकता है कि इस फिल्म में बंदूके आग उगल रही होंगी।  क्योंकि, फिल्म निर्माताओं के लिहाज़ से बन्दूक ही पावर  का जरिया है।  इस फिल्म का निर्देशन करण ललित  बुटानी ने  किया है।  फेमस करण की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है।

इस फिल्म में जैकी श्रॉफ के साथ जिमी शेरगिल, के के मेनन, श्रिया सरण, पंकज त्रिपाठी और माही गिल की मुख्य भूमिका है। 

माही गिल और जिमी शेरगिल पर फिल्माया गया गीत आजकल यूट्यूब पर देखा जा सकता है। 

जैकी श्रॉफ को पिछली बार सरकार ३ में देखा गया था।  २०१८ में उनकी कोई आधा दर्जन हिंदी फ़िल्में रिलीज़ होने वाली है।  इनमे पल्टन, ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान, साहो और फिरकी उल्लेखनीय हैं।

जिमी शेरगिल और माही गिल, मशहूर गैंगस्टर फिल्म सीरीज साहब बीवी और  गैंगस्टर की तीसरी फिल्म में २७ जुलाई को नज़र आएंगे।

जिमी शेरगिल के  पास भी हैप्पी फिर भाग जाएगी, गन पे डन और टॉम डिक एंड हैरी २ निर्माण के भिन्न चरणों में हैं।

के के मेनन को वोडका डायरीज और बा बा ब्लैक शीप में देखा जा चूका है।  दोनों ही फिल्मों में वह पुलिस किरदार में थे।

उनकी एक फिल्म सन' ७५ पचहत्तर आपातकाल की याद दिलाती फिल्म है।  मेनन, जैकी श्रॉफ के साथ फिल्म फिरकी में भी नज़र आएंगे।  

"पंकज त्रिपाठी, अब अपने आप में परिचय बन चुके हैं।  उन्हें हाल ही में फिल्म न्यूटन के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में विशेष उल्लेख पुरस्कार दिया गया है।  पंकज त्रिपाठी, गैंगस्टर फिल्म काला में रजनीकांत के साथ  और ड्राइव में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अहम् किरदार करते नज़र आएंगे। "

श्रिया सरन को हिंदी फिल्मो मे ख़ास सफलता नहीं मिली।  इस समय, उनके पास फेमस के अलावा केवल एक हिंदी फिल्म तड़का ही है। 

फेमस, १८ मई को रिलीज़ होगी।  

जुरैसिक वर्ल्ड : फालेन किंगडम का फाइनल  ट्रेलर - क्लिक करें 

Thursday, 19 April 2018

जुरैसिक वर्ल्ड : फालेन किंगडम का फाइनल ट्रेलर


जुरैसिक वर्ल्ड : फालेन किंगडम के ट्रेलर में क्रिस प्राट, ढेरों डायनासोर के बीच दोस्ताना हाव भाव के साथ घूमते नज़र आते हैं।  लेकिन, ढाई मिनट का यह ट्रेलर ज़ल्द ही डायनासोर के खतरनाक हमले और भागदौड़ में बदल जाता है।  रोमांच हर सेकंड के साथ बढ़ता ही  जाता है।  क्रिस प्राट ने, २०१५ में पहली बार कॉलिन ट्रेवोर्रो के निर्देशन में फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड में इन विशालकाय पक्षियों के विशेषज्ञ जानकार ओवेन ग्रेडी की भूमिका की थी। अब तीन साल बाद, क्रिस प्राट फिर उसी किरदार में हैं।  फिल्म का निर्देशन जेए बायोना कर रहे हैं।  फालेन किंगडम में कुछ नए किरदार शामिल है।  अलबत्ता, भारतीय अभिनेता  इरफ़ान खान, जिन्होंने २०१५ की फिल्म में जुरैसिक पार्क के मालिक सिमोन मसरानी की  भूमिका की थी, नज़र नहीं आएंगे। ऊपर देखिये जुरैसिक वर्ल्ड : फालेन किंगडम का आखिरी ट्रेलर।