Monday, 10 September 2018

मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो लॉन्च

वह दिन गए जब शादी होने के बाद बेटी के जीवन में माता-पिता की प्रत्यक्ष भागीदारी खत्म हो जाया करती थी। एकल परिवार, लैंगिक समानता और कई अन्य प्रगतिशील दृष्टिकोणों ने समाज में सकारात्मक बदलाव किया है। आज के समय में माता-पिता और उनकी बेटियों के रिश्ते में शादी से पहले और उसके बाद में कोई खास बदलाव नहीं आता और कुछ हद तक एक-दूसरे के जीवन में पर्याप्त भागीदारी बनी रहती है। हालांकि, कुछ मामलों में तो माता-पिता की भागीदारी जुनूनी हस्तक्षेप में बदल सकती है और यह विवाहित जोड़े के लिए एक नई चुनौती बन जाती है।

ऐसे ही मां-बेटी के रिश्ते और बेटी की शादीशुदा जिंदगी में मां के हस्तक्षेप पर आधारित है सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने जा रहा नया ड्रामेडीमैं मायके चली जाउंगी तुम देखेते रहियो। इस मां का दृढ़ता से विश्वास है कि बेटी को बस विदा किया है, अलविदा नहीं। वह अपनी बेटी के शादीशुदा जीवन में अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए रखती है। धीरज सरना की कागज कलम फिल्म्स द्वारा निर्मित यह शो 11 सितंबर, 2018 को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर लॉन्च के लिए तैयार है और प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे प्रसारित होगा।

शो में प्यारी और भोली-भाली बहू जया की कहानी पेश की जाएगी जो एक वेडिंग प्लानर है और अपनी मां सत्या देवी के प्रभाव में आकर अपने पति को बार-बार मायके जाने की धमकी देती रहती है। कारण कुछ भी हो सकता है? उसकी मां उसे फोन पर बताती है कि ससुराल में उसकी आजादी खतरे में है। लेकिन क्या शादी के बाद उसकी जिंदगी वाकई दुखों में गुजर रही है? उसका प्यार करने वाला पति समर किस तरह इस अंतर को दूर करेगा। खूबसूरत शहर भोपाल की इस कहानी के जरिये शो यह बताने की कोशिश होगी कि माता-पिता का गैरजरूरी हस्तक्षेप किस तरह उनके बच्चों की वैवाहिक आजादी को गुलामी में तब्दील कर सकता है।
मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो में भारतीय टीवी उद्योग के लोकप्रिय चेहरे नजर आएंगे। शो के जरिये नीलू वाघेला टीवी पर वापसी कर रही हैं। वह एक ऐसी वकील सत्या देवी बनी हैं जिसे बकवास बिल्कुल पसंद नहीं है। लोकप्रिय कलाकार सृष्टि जैन और नमिश तनेजा शो में जया और समर की मुख्य भूमिकानिभाते नजर आएंगे। अदिति देशपांडे आपको एडजस्ट करने वाली और समझदार सास रमा की भूमिका में नजर आएंगी।
मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो 11 सितंबर से शुरू होगा और हर सोमवार से शुक्रवार तक रात 8.30 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा

कमेंट्स
नीलू वाघेला, सेलिब्रिटी अदाकारा, जो सत्या देवी का चरित्र निभा रही हैं 
मैं खुद भी एक मां हूं, लेकिन आज भी कई सारी बातों के लिए अपनी मां पर निर्भर हूं। इस वजह से मुझे सत्या देवी के चरित्र को समझने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। वह अपने बच्चों को लेकर ओवरप्रोटेक्टिव हैं और खासकर जया के लिए जो सबसे छोटी है। मुझे लगता है कि महिलाएं इस भावना को समझेंगी। हकीकत तो यह है कि मेरे पति मजाक में मुझसे कहते हैं कि चूंकि मेरी भी एक बेटी है, मैं भविष्य के लिए तैयार हो गई हूं। हमें प्रोमो को काफी अच्छा प्रतिसाद मिला है। मुझे भरोसा है कि दर्शकों को यह शो काफी पसंद आएगा।

अदिति देशपांडे, ख्यात अभिनेत्री जो रमा का चरित्र निभा रही हैं 
मैं अपने सहकर्मियों के साथ वक्त बिताने की ओर देख रही हूं क्योंकि हम एक बड़े खुशहाल परिवार की तरह हो गए हैं। ऐसा नहीं लगता कि हम अपने किरदार निभा रहे हैं बल्कि ऐसा लग रहा है कि हम शो को जी रहे हैं। मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो एक बहुत खूबसूरती से लिखा गया शो है और मुझे लगता है कि यह शो पूरे परिवार को पसंद आएगा।

नमित तनेजा, समर का किरदार निभा रहे लोकप्रिय कलाकार
सबसे पहले, मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि दिल्ली आना मेरे लिए घर आने जैसा है! काम के सिलसिले में भले ही मैं मुंबई शिफ्ट हो गया हूं, मैं हमेशा से दिल से दिल्ली का ही लड़का रहा हूं। मैं मायके चली जाउंगी में मेरा किरदार समर अपने परिवार से बेहद करीबी रिश्ता रखता है और मेरे लिए इस चरित्र को निभाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं रहा। शो के दौरान स्क्रीन पर आपको मेरे बर्ताव को देखेंगे तो वह मैंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ महसूस किया है। पति हमेशा ही अपनी पत्नी और परिवार के बीच फंसा हुआ महसूस करता है लेकिन इसके बाद भी आप यहां देखेंगे कि बेचारा समर अपनी पत्नी और अपनी सास के बीच फंसा रहता है।

सृष्टि जैन, जया का किरदार निभा रहीं लोकप्रिय अदाकारा

जया जब वी मेट की करीना कपूर की तरह है। फुल ऑफ लाइफ और उत्साहित। उसकी कमजोरी सिर्फ इतनी है कि वह अपनी मां सत्या देवी से बहुत प्यार करती हैं। यह प्यार ही शादी के बाद उसके रिश्तों को कैसे प्रभावित करता है, यह देखने में दर्शकों को मजा आएगा।


Yami's first hand experience inspired her to do Batti Gul- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Yami's first hand experience inspired her to do Batti Gul

Yami Gautam is currently gearing up for the release of her upcoming film Batti Gul Meter Chaalu, directed by Shree Narayan Singh and starring Shahid Kapoor and Shraddha Kapoor. The actress has been choosing some power packed roles and this film is one of them. Apart from having a pivotal role as a Lawyer in the film, Yami took on the role for another reason too.

When the Kaabil actress read the script of Batti, it took her back to her childhood in Himachal. Having been raised in Himachal before moving to Chandigarh, the actress while growing up had also been accustomed to issues like load shedding, heavy bills on low electricity consumptions. Even after moving to Chandigarh, she went to meet her grandparents in the holidays and would face many hours of power cuts. So when the director narrated the story to her, she knew she had to take the role on not just for how powerful it was but because it reminded her of when she experienced it as well. She knew she had to be part of this story.

When asked about it the actress said, “Growing up in a small town, I have seen firsthand the kind of problems the people living there face. So when a script like Batti came my way, I knew I had to be a part of it, because it is telling a story I know all too well. People living in small towns face power cuts and problems like electricity theft on a regular basis. And to top it all, the bill that comes knocking every month is all that convenient. Batti’s story will resonate through every person who has faced a similar problem. It’s a beautiful story and I just couldn’t let go of a wonderful opportunity to be a part an issue such as the one tackled in the film.”

Produced by T Series, Batti Gul Meter Chalu is slated to release on 21st September.

राजकुमार राव अब हंसल मेहता के तुर्रम खान- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

राजकुमार राव अब हंसल मेहता के तुर्रम खान

रियल लाइफ की घटनाओं और व्यक्तियों पर पुरस्कार पाने के लिए फ़िल्में बनाने से ऊब गए हंसल मेहता अब कॉमेडी के प्रति उत्साहित हुए हैं।

हालाँकि, हंसल मेहता कहते हैं कि तुर्रम खान मेरा कॉमेडी डेब्यू है।

लेकिन, हंसल मेहता ने, १६ साल पहले एक सेक्स कॉमेडी फिल्म यह क्या हो रहा है का निर्माण किया था। उनकी यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म अमेरिकन पाई से प्रेरित थी।

क्या हंसल मेहता की तुर्रम खान भी ऐसी कोई कॉमेडी फिल्म होगी ?

तुर्रम खान में, हंसल मेहता राजकुमार राव के हास्य अभिनेता को बाहर निकालने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनका साथ नुसरत भरुचा दे रही हैं। यानि यह दोनों (नुसरत भरुचा और राजकुमार राव) लव सेक्स और धोखा के ८ साल बाद फिर साथ नज़र आएंगे।

हंसल मेहता के लिए नुसरत के साथ काम करने का पहला मौका है। वह नुसरत के बारे में कहते हैं, "मैं नुसरत के काम को देखता रहा हूँ। मुझे नुसरत पर पूरा भरोसा है।  वह मेरे विश्वास में खरा उतरेंगी।"

हंसल मेहता और राजकुमार राव की जोड़ी गंभीर विषय पर फिल्मों में बढ़िया काम कर जाती है। क्या यह जोड़ी कॉमेडी के रंग जमा सकेगी ?

राजकुमार राव ने बहन होगी तेरी, बरेली की बर्फी और  फन्ने खान जैसी कॉमेडी फिल्मे की हैं। लेकिन, यह फ़िल्में इस प्रकार की फ़िल्में लिखने और निर्देशित करने में माहिर फिल्मकारों की थी। 

क्या गंभीर और रियल लाइफ फिल्मों में दस साल से विचरते रहे हंसल मेहता कोई बढ़िया कॉमेडी क्रिएट कर सके होंगे ?

हंसल मेहता कहते हैं, "यह मेरी खालिस कॉमेडी फिल्म है।  यह एक प्रकार से मेरा फिर से डेब्यू है।"

तुर्रम खान के लिए अजय देवगन और लव रंजन ने निर्माता के रूप में हाथ मिलाया है।



हिंदी फिल्म दोस्ती के साइड इफ़ेक्ट का महूरत

मशहूर हरियाणवी गायिका सपना चौधरी, हिंदी फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट् में विक्रांत आनंद के साथ नजर आने वाली हैं ।

उनके साथ इस फिल्म में कसौटी जिंदगी की के जुबैर खान और अंजू जाधव भी नजर आएंगे ।

जुबैर खान, बिग बॉस ११ में, सपना चौधरी के साथ एक प्रतिभागी थे । वह खुद को दाऊद इब्राहीम का दामाद बताते थे । इस बात को लेकर, शो के होस्ट और दबंग अभिनेता सलमान खान के साथ उनकी तीखी झड़प भी हुई थी ।

वह पहले ही एपिसोड में प्रतियोगिता से बाहर हो गए थे । लेकिन, इस शो से उन्हें खासी शोहरत मिल गई ।

पिछले दिनों, फिल्म दोस्ती के साइड इफ़ेक्ट की लॉन्चिंग के लिए के प्रेस कांफ्रेंस अँधेरी के द व्यू में हुई, जिसमें फिल्म की कास्ट भी शामिल हुई ।

फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्के निर्माता जोयल डैनियल हैं और निर्देशक हादी अली अबरार हैं । फ़िल्म का निर्माण शेयर हैप्पीनेस फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है।

निर्देशक हदी अली अबरार ने अपने निर्माता को बधाई दी और अपनी फिल्म की स्टारकास्ट का परिचय करवाया ।

फिल्म की शूटिंग एक सेडुल में पूरी कर ली जाएगी।  


Sui Dhaaga’s song Khatar Patar- क्लिक करें 

Sunday, 9 September 2018

Mauji-Mamta’s journey of becoming life partners in Sui Dhaaga’s song Khatar Patar

Anushka Sharma and Varun Dhawan play innocent yet ambitious village folks Mauji and Mamta living in heartland India. They dream to make a name for themselves and fight against all odds in the much awaited entertainer Sui Dhaaga – Made in India. 

While Anushka plays an embroiderer, Varun plays the role of a tailor. Their fresh chemistry has been hailed widely and in the second song titled Khatar Patar, they will show audiences Mauji and Mamta’s heart-warming journey of becoming business partners from just being life partners.

Anushka says, “Khatar Patar is a celebration of finding a purpose to one’s life. It is a salute to the spirit of entrepreneurship. The song beautifully shows the journey of Mauji and Mamta who become pillars of strength for each other as they dream together and try to make a name for themselves. It captures some of the most beautiful moments of their lives.” 

Varun says, “It is an extremely meaningful song in the context of the film. Mauji and Mamta are inspired to dream big and this song shows their journey from being life partners to becoming business partners. All the husbands and wives who are doing business together will definitely relate to Mauji and Mamta’s story of struggle and victory, pain and incredible joy.” 

Papon Mahanta lends his voice to Khatar Patar to a composition by Anu Malik, whose Moh Moh Ke Dhaage for Sharat Katariya’s earlier film Dum Laga Ke Haisha became a nationwide sensation. 


A film about finding love and respect through self-reliance, Sui Dhaaga - Made in India is a heart-warming story that celebrates the spirit of self-reliance. The National Award-winning dream-team of director Sharat Katariya and producer Maneesh Sharma have come together again for this Yash Raj Films’ entertainer that is set to release on September 28 this year.


रागिनी ने गाया मुझसे प्यार करते हो- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रागिनी खन्ना ने गाया मुझसे प्यार करते हो

रागिनी खन्ना अब गायिका बन गई है। रागिनी खन्ना ने अपना पहला सिंगल मुझसे प्यार करते हो अँधेरी के द व्यू में लांच किया।

उनका यह सिंगल, उनकी माँ जानी मानी जानीमानी लेखकसंगीतकार, गायिका, एंकर, आरजे और ब्यूटी विथ एस्ट्रोलॉजी की संस्थापक कामिनी खन्ना की म्यूजिक कंपनी कामिनी खन्ना म्यूजिक द्वारा लांच किया गया।

रागिनी खन्ना को टीवी के दर्शक राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी की रागिनी शर्मा और ससुराल गेंदा फूल सुहाना के तौर पर जानते हैं।

अपनी टीवी की इमेज के सहारे रागिनी फिल्मों में गई। फिल्मों में वह सफल नहीं हो सकी।  उनकी रिलीज़ तीन फ़िल्में दो हिंदी फ़िल्में तीन थे भाई और गुडगाँव तथा एक पंजाबी फिल्म भाजी इन प्रॉब्लम फ्लॉप हुई।

अब वह गायिकी में हाथ आजमाने आई हैं। उनकी माँ कामिनी इसमें उनकी मदद कर सकती हैं। 

कामिनी खन्ना म्यूजिक के तहत हर प्रकार के एल्बम लांच किये जायेगे। कामिनी का एक यूट्यूब चैनल भी है। इसी चैनल पर इस कंपनी के एल्बम अपलोड  किये जाएंगे।

रागिनी के सिंगल को उनकी माँ कामिनी ने ही लांच किया।

रागिनी ने अपने इस सिंगल के गीत मुझसे प्यार करते हो की कुछ पंक्तियाँ भी गुनगुनाई।

यहाँ बताते चलें कि कामिनी खन्ना एक्टर गोविंदा की सगी बहन हैं।  इस नाते रागिनी खन्ना गोविंदा की भांजी हुई।  

गोविंदा और वरुण शर्मा की फिल्म फ्राई डे का ट्रेलर- क्लिक करें 

गोविंदा और वरुण शर्मा की फिल्म फ्राई डे का ट्रेलर


बिंदास गोविंदा की फिल्म का ट्रेलर चुपके चुपके ! ऐसा हो ही नहीं सकता। लेकिन, ऐसा हुआ।

गोविंदा की कॉमेडी फिल्म फ्राईडे का ट्रेलर फ्राइडे को इतने चुपके से जारी किया गया कि इसके बारे में बाकी दूसरे लोगों को सैटरडे को ही मालूम हो सका।

शायद, यह गोविंदा की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों का कारनामा है कि उनकी फिल्म के प्रोमोज के लिए कोई जश्न नहीं मनाया जाता। साजिद कुर्रेशी, महिपाल करण राठौड़ और सल्लाउद्दीन युसूफ ने ऐसा ही किया।

हालाँकि, फ्राईडे के ट्रेलर की रिलीज़ ठंडी ठंडी थी, लेकिन फिल्म का ट्रेलर बहुत बहुत मज़ाकिया है।  गोविंदा और वरुण शर्मा की जोड़ी काफी जमती नज़र आती है।  गोविंदा और वरुण शर्मा की उम्र में दोगुने का अंतर है।  गोविंदा ५४ के है और वरुण २८ के। इसके बावजूद, यह दोनों गोविंदा और चंकी पांडेय की जोड़ी की याद दिलाते हैं।

इस फिल्म को अभिषेक डोगरा ने निर्देशित किया है। अभिषेक की पिछली फिल्म डॉली की डोली सोनम कपूर और फवाद खान के साथ थी।

फिल्म फ्राईडे को मनुऋषि चड्ढा के साथ राजीव कौल ने लिखा है।

राजीव कॉल ने ही गोविंदा की हद कर दी आपने, इश्क़ और दूल्हे राजा को लिखा था।

गोविंदा की पिछली फिल्म आ गया हीरो २०१७ में रिलीज़ हुई थी।

वरुण शर्मा की भी एक फिल्म फुकरे रिटर्न २०१७ में रिलीज़ हुई थी।

एक साल से भी ज़्यादा समय से डिब्बे में बंद गोविंदा और वरुण शर्मा जोड़ी की फिल्म फ्राईडे, १२ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। 


बॉलीवुड न्यूज़ ०९ सितम्बर - पढ़ने के लिए क्लिक करें