भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 1 November 2018
आज ४५ साल की हो गई ऐश्वर्या राय बच्चन
Labels:
Aishwarya Rai Bachchan,
जन्मदिन मुबारक
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फैशन इन्फर्नो का फैशन बाजार
फैशन इन्फर्नो द्वारा ऑनलाइन ब्रैंड्स को ऑफ़लाइन स्पेस में लेके आया गया
जहा ब्रैंड्स और डिजाइनरों के लिए दुनिया भर में उनके संग्रह को दिखाने के लिए
फैशन बाजार का आयोजन किया गया।
फैशन इन्फर्नो की फाउंडर शीला तिरुचि और एमटीवी इंडिया की अगली टॉप मॉडल
आकृति आनंद द्वारा आयोजित किया गया। इस फैशन इन्फर्नो फैशन बाजार का आयोजन
अँधेरी के मूनशाइन कैफ़े और बार में किया गया। यहाँ कई किफायती ऑनलाइन और ऑफलाइन फैशन
ब्रांड्स एक साथ एक ही छत के नीचे इकठा हुए थे। जिसके जरिये फैशन इन्फर्नो फैशन बाजार
में ब्रांड और ग्राहकों के बीच सीधा संपर्क बन सके।
फैशन इन्फर्नो के फैशन बाजार में ग्लैमर और फैशन उद्योग से मांसी मोघे
(मिस. दिवा २०१३ ), आईरिस मैटी, गीता हांडा,
केन फर्न्स, ताहिर, आकाश दडलानी, अजय सिंह, हंसा, अक्षिता अग्निहोत्री, आशीष और
इल्दा, अज़ीज़ ज़ी, शाकिर शैख़,
दीपशिखा नागपाल, डीजे शेज़्वूद,
सारू मैनी, विनोद सिंह, राकेश पॉल,
विवेक गणपति, साइबा, आदि उपस्थित थे।
जेनिफ़र फ्रेंक्लिन का म्यूजिक विडियो ऐ दिल कमला - क्लिक करें
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
जेनिफ़र फ्रेंक्लिन का म्यूजिक विडियो ऐ दिल कमला
Labels:
Music Video
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
इस दीवाली पर तमिलनाडु में मनेगा 'विजय' दिवस !
तमिल सुपर स्टार विजय की यह दीवाली सुपर दिवाली बनने जा रही है। उनकी नई
फिल्म सरकार दीपावली के दौरान, ६ नवम्बर को
रिलीज़ हो रही है। इसके दो दिनों बाद, बॉलीवुड के
दो सुपर स्टार आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान भी रिलीज़ हो
रही है। लेकिन, दक्षिण के इस सुपर स्टार को अपने किले में
ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के तमिल और तेलुगु बोलते इन दोनों सुपर सितारों की परवाह
नहीं।
पूरी दुनिया में एक समय में शुरू होगा पहला शो !
फिल्म सरकार के निर्माता सन पिक्चर्स ने अपने तमाम वितरकों को यह साफ़ कर
दिया है कि पूरी दुनिया में सरकार का पहला शो एक ही समय में हो। सरकार का अमेरिका
में प्रीमियर, भारतीय समयानुसार सुबह ४.३० से ५ के बीच
शुरू होगा। इसका मतलब यह हुआ कि तमिलनाडु में भी सरकार का पहला शो सुबह ४.३० पर ही
शुरू होगा। हालाँकि, कोशिश यह की जा रही है कि तमिलनाडु में
सरकार का पहला शो सुबह १ बजे शुरू हो। इसका पता अंतिम रूप से शुक्रवार को चल
सकेगा। वैसे तमिलनाडू मे सरकार को ८०० से ज्यादा पर्दों में दिखाया जा रहा है।
केरल में फैंस शो
सरकार पहली ऎसी फिल्म है, जिसके केरल
में २०० से ज्यादा फैन्स शो होने जा रहे हैं। इससे पहले एक्टर विजय की फिल्म
मेर्सल के १८७ शो कीर्तिमान माने जाते थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन २०० से
अधिक फैन्स शो से ही सरकार के निर्माताओं को १ करोड़ की कमाई हो जायेगी।
तमिलनाडु में ८२ करोड़ से ज्यादा
जहाँ तक तमिलनाडु के भिन्न केन्द्रों पर सरकार को पहले दिन मिलने वाले
कारोबार का सवाल है, फिल्म ८२.५० करोड़ की ओपनिंग की उम्मीद की जा
रही है। यह फिल्म चेन्नई शहर में १० करोड़,
चेंगेलपेट में १७ करोड़, कोयम्बटूर
में १३ करोड़, एमआर में १०.५ करोड़,
उत्तर दक्षिण अर्कोट में ११ करोड़, टीटी में
८.६ करोड़, सालेम में ७.४ करोड़ और टीके में ५ करोड़ के
कारोबार का अनुमान किया जा रहा है।
४८ घंटे ९६ शो
विजय की इस फिल्म के प्रति प्रदर्शकों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से
लगाया जा सकता है कि कोयाम्बेदु के रोहिणी सिल्वर स्क्रीन में सरकार के ४८ घंटे के
मैराथन शो आयोजित होंगे। इरादा है कि दो दिनों में ९६ शो करा लिए जाए। इस
मल्टीप्लेक्स की सभी ६ स्क्रीन सरकार को दिखाएंगी। हर स्क्रीन में,
दो दिनों में १६ शो आयोजित किये जायेंगे। कुछ इसी तरह से, सरकार के मलयालम संस्करण के २९ लोकेशनों में
२४ घंटों के मैराथन शो आयोजित किये जा रहे हैं।
होगा १५०-२०० करोड़ का ग्रॉस
दक्षिण के प्रतिष्ठित ट्रेड पंडितों का मानना है कि सरकार तमिल सिनेमा की
सबसे बढ़िया कारोबार करने वाली फिल्म बन सकती है।
इस फिल्म के १५० से २०० करोड़ का ग्रॉस करने के सम्भावनाये जताई जा रही हैं।
जीती जंग
सन पिक्चर्स ने अदालती जंग भी जीत ली है।
फिल्म पर एक लेखक वरुण राजेंद्रन ने उनकी कहने की नक़ल पर होने का आरोप लगते
हुए मुकदमा किया गया था। बताते हैं कि सन
पिक्चर्स ने कुछ ऎसी व्यूह रचना की कि वरुण राजेंद्र का वकील कोर्ट में मौजूद ही
नहीं हुआ। इसके बाद,
इस कहानी चोरी के मामले को कोर्ट से बाहर सुलझा लिया गया। अब फिल्म के टाइटल में कहानीकार के तौर पर,
ए आर मुरुगादॉस के साथ वरुण राजेंद्र के नाम का जिक्र भी जाएगा।
इंडियन आइडल के प्रतिभागियों पर बरस रहा सोना - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Vijay,
खबर है,
गर्मागर्म,
बॉक्स ऑफिस पर,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
इंडियन आइडल के प्रतिभागियों पर बरस रहा सोना
इंडियन आइडल 10 का यह वीकेंड जावेद अली के साथ ही डिस्को गानों के राजा
बप्पी
लाहिरी के साथ चमकदार और चकाचौंध होने का वादा करता है,
जो दिवाली विशेष एपिसोड
के लिए मंच की शोभा बढ़ा रहे हैं। बॉलीवुड के गोल्डन मैन बप्पी लाहिरी
शीर्ष 8 प्रतिभागियों
के उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रभावित हुए और 3 प्रतिभागियों को प्रशंसा और
प्यार के प्रतीक के रूप
में अपनी तीन गोल्ड चेन उपहार स्वरूप दी। सलमान अली,
नीलंजाना रे, और कुणाल पंडित
वे भाग्यशाली प्रतियोगी हैं जिन्होंने बप्पी दा से गोल्ड चेन जीती हैं।
शीर्ष 8 प्रतियोगियों ने
बप्पी लाहिरी के अद्भुत गीतों पर प्रदर्शन किया और उनके पॉप-संगीत की रोलर
कोस्टर
सवारी पर सभी को ले गए।
प्रतिभागियों के प्रदर्शन के अलावा, बप्पी दा
मनीष पॉल की बुद्धि और सहजता से भी बेहद
प्रभावित हुए। वह विनोदी मेजबान है, बप्पी दा ने
उनसे वादा किया था कि वह मनीष को
उनके नाम वाली सोने की अंगूठी उपहार देंगे। मनीष इससे काफी विनम्र थे।
बप्पी लाहिरी ने कहा, “इस शो की
प्रतिभा अद्भुत है लेकिन इससे बढ़कर मनीष ने मेरा दिल
जीत लिया। आपने मुझे बहुत हंसाया है और आप अद्भुत हैं। मैं आपके नाम एम
वाली सोने
की अंगूठी लाउंगा ताकि जब भी आप माइक पकड़े तो इसे देखा जा सके।”
इंडियन आइडल १० पर दीवाली स्पेशल एपिसोड देखें इस शनिवार और रविवार को रात
8 बजे सोनी एंटरटेनमेंट पर।
५३ साल के शाहरुख़ खान का जीरो बर्थडे ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
५३ साल के शाहरुख़ खान का जीरो बर्थडे !
आज शाहरुख़ खान ५३ साल के हो जाएंगे।
उनके ५४वे जन्मदिन को मनाने के लिए
ख़ास प्रबंध किये जा रहे हैं।
यह साल, शाहरुख़ खान के करियर के लिहाज़ से भी ख़ास है।
उनकी फिल्म जीरो २१ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।
शाहरुख़ खान के प्रशंसक उनके
जन्मदिन और फिल्म जीरो की रिलीज़ का जश्न साथ मानना चाहते हैं।
इसके लिए ख़ास प्रबंध
किये गये हैं। उनके प्रशंसकों द्वारा २ नवंबर को एक बड़ी पार्टी का इंतज़ाम किया गया
है। यह पार्टी एसआरके यूनिवर्स कर रहा है।
इस इंतज़ाम के अनुसार, सुबह १० बजे, दुनिया के
३२ देशों से,
शाहरुख़ खान के प्रशंसक मुंबई में फ्लिप यूनिवर्स में इकठ्ठा हो जाएंगे।
इस
पार्टी के सभी प्रबंध जीरो स्टाइल में होंगे।
ड्रेस कोड शाहरुख़ खान की फिल्म
कॉस्टयूम रखा गया है ।
इस मेगा इवेंट में जितने प्रशंसक इकट्ठे होंगे उन्हें
एसआरके टी-शर्ट पहनाई जाएगी। वह एसआरके रिस्टबैंड भी पहनेंगे।
इस वेन्यू की जगह को
जीरो की थीम पर तैयार किया गया है।
उम्मीद की जा रही है कि यह मेगा इवेंट शाहरुख़
खान की उम्र के ५३ वर्ष में कई जीरो का इज़ाफ़ा कर देगा।
किताब के 50 प्रमुख सिखों में वेव के राजू चड्डा - देखने के लिए क्लिक करें
Labels:
खबर है,
जन्मदिन मुबारक
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
किताब के 50 प्रमुख सिखों में वेव के राजू चड्डा
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
२०२५ तक रिलीज़ होंगी ४ अवतार फ़िल्में
अवतार (२००९) के प्रशंसक दर्शकों में इस फिल्म की सीक्वल फिल्म की बेताबी
से प्रतीक्षा है। अवतार का प्रशंसक दर्शक
९ साल बाद भी अवतार को भूला नहीं है और इसके किरदारों को फिर परदे पर देखना चाहता
है।
अवतार की सीक्वल फ़िल्में
इस देखते हुए ही अवतार के निर्देशक जेम्स कैमरून ने,
अवतार की सीक्वल फिल्मों पर काम करना शुरू कर दिया था। अवतार की पांच सीक्वल फ़िल्में बनाई जानी
थी। लेकिन, अवतार २ और
अवतार ३ की शूटिंग के दौरान ही यह साफ़ कर दिया गया था कि अगर अवतार के पहले दो
सीक्वल फ्लॉप हो गए तो अवतार ४ और अवतार ५
को बनाने का विचार छोड़ दिया जाएगा।
कुछ भी हो बनेंगी ५ अवतार फ़िल्में
लेकिन, अवतार २ और अवतार ३ की शूटिंग के दौरान ही
जेम्स कैमरून को अवतार को पांच किस्तों तक ले जाना ठीक लगा। हालाँकि, अवतार की
पहली सीक्वल फिल्म अवतार २ को २०२० मे रिलीज़ होना है,
जेम्स कैमरून ने अवतार २ और अवतार ३ पूरी करने के बाद अपना ध्यान अवतार ४
और अवतार ५ की तैयारियों पर लगा दिया।
सिगौरने वीवर और जोए सल्दाना
फिल्म के मुख्य किरदार डॉक्टर ग्रेस ऑगस्टिन और नीतिरि की भूमिका करने
वाली अभिनेत्रियां सिगौरने वीवर और जोए सल्दाना अवतार ४ और अवतार ५ की शूटिंग में
व्यस्त हो चुकी हैं। बताते हैं कि सीक्वल
फिल्मों में सिगौरने वीवर के चरित्र अवतार के चरित्र से बिलकुल अलग है।
अंडरवाटर दृश्यों की भरमार
अवतार २ और अवतार ३ की खास बात यह है कि जहाँ अवतार में अंतरिक्ष के दृश्य काफी थे। वहीँ, सीक्वल
फिल्मों अवतार २ और अवतार ३ में अंडरवाटर दृश्य भारी मात्रा में हैं। इसके लिए तमाम एक्टरों ने लम्बे समय तक पानी के अंदर रहने की प्रैक्टिस की है।
२०२५ तक रिलीज़ होंगी अवतार फ़िल्में
यहाँ एक बात बता दें कि जहाँ
अवतार २ और अवतार ३ फ़िल्में लगातार साल यानि २०२० और २०२१ में रिलीज़ होंगी,
वहीँ अवतार ४ और अवतार ५ फ़िल्में २०२४ और २०२५ में लगातार रिलीज़ होंगी।
मणिकर्णिका की को-डायरेक्टर कंगना रनौत - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Hollywood,
James Cameron,
Sigourney Weaver,
Zoe Saldana,
खबर है,
गर्मागर्म,
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मणिकर्णिका की को-डायरेक्टर कंगना रनौत
राधा कृष्ण जगारलामुडी उर्फ़ कृष के, एनटीआर
बायोपिक के लिए, यकायक मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी छोड़ जाने
के बाद, फिल्म में मणिकर्णिका की भूमिका कर रही अभिनेत्री
कंगना रनौत ने कमर कस ली थी।
निर्देशन से लेकर एडिटिंग तक
उन्होंने इस फिल्म की ४५ दिन की शूटिंग पूरी कराई। फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में निजी तौर पर रूचि
दिखाई। वह अपने अमेरिका प्रवास को छोटा कर, भारत वापस
आई और फिल्म के एडिटर के साथ बैठ कर एडिटिंग का काम पूरा कराया। उन्होंने फिल्म वीएफएक्स,
संगीत और फाइनल कट को व्यक्तिगत तौर पर समय दिया। यह सारे काम फिल्म के डायरेक्टर को करने होते
हैं।
कोई अतिरिक्त पारिश्रमिक नहीं
दिलचस्प बात यह थी कि कंगना ने इस अतिरिक्त काम के लिए फीस भी नहीं
ली। यहाँ तक कि फिल्म के निर्माताओं के,
फिल्म के डायरेक्टर की जगह कंगना का नाम दिए जाने के प्रस्ताव को भी मना
कर दिया।
देख रहे थे कमल जैन
लेकिन, फिल्म के निर्माता कमल जैन, अपनी रील लाइफ झाँसी की रानी के रियल लाइफ
समर्पण को देख रहे थे। उन्हें यह ठीक नहीं
लगा कि कंगना के क्वीन ऑफ़ झाँसी को २५ जनवरी २०१९ को रिलीज़ करवाने के लिए खास
ध्यान देने की उपेक्षा कर दी जाए।
लिया गया निर्णय
इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि फिल्म के कास्ट टाइटल में निर्देशक कृष के
साथ सह निर्देशक के तौर पर कंगना रनौत का नाम रखा जायेगा। कमल जैन ने बयान दिया कि फिल्म अंतिम रूप से
वैसी ही बनी है, जैसी हम कल्पना करते थे। कंगना परफेक्शनिस्ट
है। उन्होंने हर डिपार्टमेंट का नेतृत्व
किया है। कंगना ने जो किया है,
उससे हम बेहद खुश हैं। इसलिए,
उन्हें इसका क्रेडिट न दिया जाना, उनके साथ
अन्याय होगा।"
अब सह निर्देशक कंगना रनौत
तो देखने के लिए तैयार हो जाइये मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी की कास्ट
क्रेडिट में कंगना रनौत को सह निर्देशक के तौर पर।
एनबी के एल्बम एनबी चैप्टर वन का गीत शिवट्रांस - देखने के लिए क्लिक करें
Labels:
Kangana Ranaut,
Krish,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
एनबी के एल्बम एनबी चैप्टर वन का गीत शिवट्रांस
Labels:
Music Video,
Zee Music Company
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
वीमेन एम्पावरमेंट के लिए द जर्नी ऑफ़ कर्मा की सफ़लता का जश्न
सूर्या एंटरटेनमेंट के जगबीर दहिया ने जुहू के सनी सुपर साउंड में अपनी
फ़िल्म द जर्नी ऑफ़ कर्मा की अपार सफ़लता के लिए एक स्पेशल शो का आयोजन किया।
इस शो
में समाज सेविकाओं, एनजीओ की
महिलाओं और मीडिया को आमंत्रित किया गया था ।
सभी ने फ़िल्म देखकर निर्माता को बधाई
दी।
शक्ति कपूर ने इस इवेंट के लिए अपना न्यू ज़ीलैण्ड का ट्रिप ख़ास तौर पर टाला
है।
इस फिल्म को देखने के लिए कांग्रेस की शीतल म्हात्रे,
आस्था फाउंडेशन की निकिता रावल ख़ास तौर पर आये।
फिल्म के निर्माता जगबीर
दहिया ने एनजीओ प्रयास चैरिटेबल ट्रस्ट और आप की आवाज़ फाउंडेशन को चेक दिया ।
इस
अवसर पर एक बड़ा केक भी काटा गया।
जगबीर दहिया ने बताया कि वह इस फ़िल्म की कमाई का
२० परसेंट महिलाओं की एम्पावरमेंट में मदद के लिए करेंगे।
द जर्नी ऑफ़ कर्मा अभी तक
(पांच दिनों में) ४.५० करोड़ रूपए कारोबार कर चुकी हैं।
बिल्ला पॉण्डी का ट्रेलर - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बिल्ला पॉण्डी का ट्रेलर
तमिल बिल्ला पांडी का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में आर के
सुरेशकुमार हैं। वह फिल्म में एक्टर अजित
कुमार के घनघोर प्रशंसक बने हैं।
इस फिल्म की
दूसरी भूमिकाओं में विदारथ, थाम्बी रामैया,
चांदनी और इंदुजा हैं।
फिल्म के
निर्देशक राज सेतुपति हैं।
फिल्म को एमएमएस
मूर्ति ने लिखा है।
फिल्म का संगीत इलयवन
ने दिया है।
जेके फिल्म प्रोडक्शंस और मई
१ ग्लोबल मीडिया के बैनर तले बनाई गई इस फिल्म के निर्माता केसी प्रबाथ हैं।
Labels:
ट्रेलर,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
शाहरूख खान के साथ कैटरीना कैफ़ और अनुष्का शर्मा के पोस्टर जारी
Labels:
Anushka Sharma,
Katrina Kaif,
Poster,
Shahrukh Khan,
करैक्टर पोस्टर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'बधाई हो' की सफलता का जश्न
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रेणु को इंडियन आइडल पर मिला नया नाम
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के इंडियन आइडल १० के शीर्ष ८ प्रतियोगी आपको
दिवाली स्पेशल एपिसोड के साथ उत्सव के जोश में ले जाने के लिए तैयार हैं। जहां जावेद अली जज की कुर्सी संभालेंगे और रामदेव बाबा अपनी मौजूदगी के साथ मंच की शोभा
बढ़ाएंगे।
राजस्थान की रेणु नागर हर हफ्ते अपने शानदार प्रदर्शन के साथ देश के दिल
जीत रही है। उन्होंने एक मजबूत प्रशंसक आधार बना लिया है। रेणु ने गीत 'अली मोरे
आंगन' पर शानदार
प्रदर्शन किया और जज और मेहमानों जावेद अली और रामदेव सहित सभी को चकित किया।
विशाल ददलानी इस पावर पैक प्रदर्शन से काफी प्रभावित और भावुक
हो गए। उन्होंने कहा. "रेणू का प्रदर्शन देखकर उषा उथुप जी खुश होंगी।"
जावेद अली रेणु
के प्रदर्शन को देखने के बाद चकित हुए और कहा, “मैं आपका
प्रदर्शन देखने के बाद अभिभूत हूं और अब से, मैं आपको रे 'नूर' कहूंगा।”
विशाल ददलानी ने कहा, "रेणु का प्रदर्शन बेहतरीन है। उषा उथुप जी इसे देखकर प्रसन्न होंगी। असल में, मैं खुद उषा जी से रेणू के प्रदर्शन को
देखने का अनुरोध करूंगा क्योंकि उसकी आवाज में एक अनगढ़पन है जो उसे वास्तव में
विशेष बनाता है।”
Andhadhun streamed on an app for visually impaired- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Andhadhun streamed on an app for visually impaired
The makers of Andhadhun are laughing all the way
to the bank, as the crime-thriller has already grossed Rs 60
crores at the box office so far.
Given that the movie, headlined by Ayushmann
Khurrana, Tabu and Radhika Apte, produced by Sanjay Routray’s Matchbox Pictures
Pvt Ltd and directed by Sriram Raghavan, has great word of mouth, it is growing
with each passing day.
Now, it’s learnt that the makers of the black
comedy have come up with an app for the blind people. Interestingly, they had a
special screening for around 100-150 blind people. The
app will feature narrations for the scenes, be it any action or dialogue, which
cannot be understood by the physically-challenged people.
After Sholay and Sanju, Andhadhun was the third
movie to be streamed on the XL Cinema app for the visually impaired. Yes, you
heard it right! The makers of the movie have received an offer to stream the
movie on the app which is known to create cinema experience for the blind.
A source shares, “The makers have decided to take
the route of online streaming for Andhadhun with the app XL Cinema. The app
will make it easier for the blind people to understand the movie giving the
actions an audio description.”
“The makers
planned a special screening for these visually impaired people. 100-150
blind people attended this event. This screening helped them to experience
cinema like never before. The audio descriptions helped them understand what is
going on between the dialogues” the source adds.
Producer Sanjay Routray informs, “I am overwhelmed
with the success of our debut movie Andhadhun. We are glad to have received the
offer to screen the movie for the visually impaired. It’s is more than what we
had expected!”
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
जयम रवि और राशि खन्ना की तमिल एक्शन फिल्म अड़ंगा मारु का ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)