Friday, 16 November 2018

राजामौली की फिल्म में जाह्नवी कपूर !


खबर बहुत गर्म है और बॉलीवुड के लिहाज़ से महत्वपूर्ण भी 

ट्रिपल आर फिल्म
बाहुबली और बाहुबली २ जैसी सबसे सफल भारतीय सीरीज बनाने वाले एस एस राजामौली दक्षिण के दो बड़े सितारों को लेकर फिल्म ट्रिपल आर यानि आरआरआर का निर्माण करने जा रहे हैं । यह अस्थाई टाइटल है । बाद में इसका उपयुक्त टाइटल तय किया जाएगा ।

दक्षिण के कई बड़े सितारे 
इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण की मुख्य भूमिका है । खबर है कि इस फिल्म में कई दूसरे बड़े सितारे भी शामिल किये जायेंगे ।

सबसे महँगी फिल्म 
यह एक पीरियड फिल्म है और दक्षिण की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है । इस फिल्म के नायकों के लिए एक नायिका की भूमिका के लिए कीर्ति सुरेश को शामिल किया गया है ।


साउथ में होगा डेब्यू !
खबर गर्म है कि इस फिल्म से श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर का भी साउथ इंडस्ट्री में प्रवेश हो सकता है । अभी प्रोडक्शन हाउस ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन अफवाह काफी गर्म है कि जाह्नवी कपूर भी इस फिल्म में होंगी ।
             
धड़क के बाद जाह्नवी का तख़्त !
जाह्नवी कपूर की पहली हिंदी फिल्म धड़क थी, जो जुलाई में रिलीज़ हुई थी । वह करण जौहर की एक सितारा बहुल फिल्म तख़्त में भी अहम् भूमिका कर रही हैं ।

शूटिंग १९ नवंबर से 
एस एस राजामौली की फिल्म का महूरत हो चुका है । फिल्म की शूटिंग १९ नवम्बर से शुरू हो जायेगी ।  


रजनीकांत के डायरेक्टर बनाएंगे बिरसा मुंडा पर फिल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रजनीकांत के डायरेक्टर बनाएंगे बिरसा मुंडा पर फिल्म



ईरानी डायरेक्टर मजीद मजीदी के साथ बियॉन्ड द क्लाउड्स बनाने वाली निर्माता जोड़ी शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा ने, अब दक्षिण में रजनीकांत के साथ कबाली और काला जैसी चर्चित फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक पा रंजीत से हाथ मिला लिया है।

रंजीत के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म, क्रन्तिकारी बिरसा मुंडा के जीवन पर होगी, जिन्होंने अकेले दम पर जनजाति सेना का गठन किया और अपने अद्भुत युद्ध कौशल से अंग्रेज़ों के दांत खट्टे कर दिए।

बिरसा मुंडा पर फिल्म बनाने का ऐलान बिरसा मुंडा के १४३वे जन्मदिन पर किया गया।  इस फिल्म हेतु महाश्वेता देवी के बिरसा मुंडा के जीवन पर पुस्तक अरण्येर अधिकार के अधिकार खरीद लिए गए हैं।


इस किताब को, पा रंजीत ने भी पढ़ा है। वह बिरसा मुंडा के जीवन से काफी प्रभावित हैं। रंजीत कहते हैं, "मैंने सात साल पहले इस किताब को पढ़ा था। तब मैंने सोचा था कि मुझे इस विषय पर फिल्म बनानी है। जब नमः पिक्चर्स के निर्माता मुझसे मिले तो मुझे लगा कि इस कहानी के प्रति इनका उत्साह और प्रेरणा भी मेरे जैसी है। मुझे उम्मीद है कि बिरसा मुंडा पर जो फिल्म बनेगी, वह भारतीय दर्शकों के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय को भी पसंद आएगी।"

अभी इस फिल्म की स्टार कास्ट को फाइनल नहीं किया जा सका है।  

नमः पिक्चर्स का नाम पहले पहले सनी लियॉन के जीवन पर सीरीज करेनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी से सुर्ख़ियों में आया। यह कंपनी फिल्मों और वेब सामग्री पर काम कर रही है। 

Country Club announces Asia’s largest New Year Bash 2019- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Country Club announces Asia’s largest New Year Bash 2019


It’s the time of the year when India’s Largest Leisure and Entertainment conglomerate Country Club announces its New Year performance line up which is in it 12th year.. The Country Club’s large base of members, their family & friends have been ringing in the New Year with performance from their favourite stars amidst huge gathering filled with great music, food and other extravaganza. It’s an event every member of CCHH in India and abroad eagerly awaits for.


The CCHH family has this curiosity and excitement of knowing the celebrity line up for Asia’s Biggest New Year bash 2019, which is in its twelfth year of great performances from various artists from Bollywood. Keeping up with tradition & promise Country club announced their first list of Celebrities at a press conference held at the Mumbai club.


The names announced were Gurmeet Choudhary, known for films like Paltan, khamoshiyaan, Wajah Tum Ho etc, Debina  Bonnerjee TV actress known for her role of Sita, Kaanta laga girl Shefali Jariwala & Khushbu Purohit known for her roles in films like Ram Leela, Dahleez etc and Simran Ahuja. The other list of celebrity performers will be revealed in near future since they are in advance talks as of now.


Speaking on the occasion CMD CCHHL Mr. Rajeev Reddy said “It’s more than a decades Country Club has been celebrating new years with their members. Keeping up the promise to ring in the New Year with fun filled memories, we this year again bring the best names in the entertainment space to perform at various venues across the Country & abroad. Living up to our motto of giving best in leisure & entertainment to our members”


CCHHL chairman Mr Y Rajeev Reddy also revealed that CCHHL has entered into joint development agreements with leading real estate companies to develop its Sarjapur and Begumpet properties and is in the advanced stages of selling the Jade Resorts (Chennai) property.  These joint agreements were part of the exercise the company has initiated to pare down its debt by at least 10-15 per cent in financial year 2018 - 19 and more than 50-60% in the next 2-3 years horizon.


He informed that the group had a domestic debt of Rs. 275 crores and an asset base of over Rs.1500 Crores. The prime reason for the debt had been company's expansion into various cities. Talking specifically about CCHHL's Sarjapur and Begumpet projects, Mr Reddy revealed that the total development area would be in the region 0.5 million Sq Ft and Owner share would accrue Rs. 140 crores to the company. The total proceeds would be utilised to retire part of high cost debt.



CCHHL is India’s largest leisure and entertainment conglomerate. It has 53 clubs across India and abroad with over 4 lakh members and is recognized by Limca Book of World Records as “India’s Biggest Chain of Family Clubs”. Country Clubs are known for the fitness and clubbing facilities they offer, as also for star-studded high profile entertainment events they organize all throughout the year for their members


टीवी स्टार्स ने मनाया स्ट्रीट किड्स के साथ चिल्ड्रेन्स डे- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

टीवी स्टार्स ने मनाया स्ट्रीट किड्स के साथ चिल्ड्रेन्स डे



टीवी स्टार अरिष्फा ख़ान, गंगूबाई उर्फ़ सलोनी, हर्षिता ओझा, ऐशानि यादव ने एक्ट्रेस एकता जैन,  निकिता रावल, आस्था रावल और सिंगर संचिति सकट के साथ गोरेगाँव वेस्ट के गार्डन में स्ट्रीट किड्स के साथ चिल्ड्रेन्स डे मनाया।


इस इवेंट का आयोजन सर्व सामान्य एन जी ओ के आदित्य कुमार ने किया। उन्होंने इस आयोजन में टीवी सितारों के बच्चों को भी आमंत्रित किया।


निकिता रावल और आस्था रावल ने अपने  एन जी ओ आस्था फाउंडेशन की तरफ से सभी बच्चों को स्केच पेन फोल्डर दिया, वहीँ सलोनी ने अपना पहला गाया गीत अरमान बच्चों के साथ रिलीज़ किया। सभी को चॉकलेट भी बांटी गई ।


सलोनी ने गंगू बाई के डायलॉग सुनाये। वहीँ संचिति सकत और दानिश अल्फ़ाज़ ने अपने मशहूर गीत गाये। अरिष्फा ख़ान और निकिता रावल ने डांस किया। सभी बच्चों ने मेहमानो के साथ खूब मस्ती की । 


कॉस्मिक एनजीओ पिछले चार साल से इन बच्चों को सुबह और शाम का नाश्ता कराते हैं। यह  स्ट्रीट स्कूल प्रयास चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता हैं। इस स्कूल की क्लास में सुबह और शाम २५० बच्चे पढ़ने आते हैं।  यह क्लास गोरेगाँव के गार्डन में चलाई जाती है। 



ऑल्ट बालाजी की सीरीज एनएसए की केंद्रीय भूमिका में पराग त्यागी - क्लिक करें 

ऑल्ट बालाजी की सीरीज एनएसए की केंद्रीय भूमिका में पराग त्यागी


एकता कपूर के ओटीटी प्लेटफार्म ऑल्ट बालाजी से स्ट्रीम होने के लिए बनाये जा रहे शो एनएसए में पराग त्यागी केंद्रीय भूमिका में हैं।

डिटेक्टिव नहीं स्पोर्ट्स थ्रिलर 
यह कोई जासूसी शो नहीं, बल्कि खेल पर आधारित एक थ्रिलर शो है।  शो की कहानी नेशनल स्पोर्ट्स अकादमी से राष्ट्रीय स्टार के एक खिलाड़ी के गायब होने पर है। इसी शो में पराग त्यागी की भूमिका केंद्रीय है।


पवित्र रिश्ता में अंकिता के भाई 
अब तक, पराग ने कई सीरियल किये हैं।  ज़ी टीवी के शो पवित्र रिश्ता में पराग ने अंकिता लोखंडे के भाई की भूमिका की थी। वह जोधा अकबर में मिर्ज़ा शरीफुद्दीन की भूमिका में थे। हॉरर शो ब्रह्मराक्षस में भी काम कर चुके हैं। एक तेलुगु फिल्म में वह पवन कल्याण के दुश्मन की भूमिका में थे।

चुनौतीपूर्ण भूमिका ! 
ऑल्ट बालाजी के शो में उनकी भूमिका क्या है ? इसके बारे में पराग त्यागी कहते हैं, "मैंने बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर से ही अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी। मैं खुश हूँ कि मुझे ऑल्ट बालाजी के ओटीटी प्लेटफार्म से स्ट्रीम होने वाले शो भी मौका मिलना मेरा सौभाग्य है।  एनएसए में मेरा किरदार काफी चुनौतीपूर्ण है।  मैं ऎसी भूमिका पहली बार कर रहा हूँ। ओटीटी प्लेटफार्म पर इस भूमिका से आना मेरा सौभाग्य है।" 


तेलुगु सुपर स्टार महेश बाबू का सिनेमा घर एएमबी सिनेमाज- क्लिक करें

तेलुगु सुपर स्टार महेश बाबू का सिनेमा घर एएमबी सिनेमाज

Thursday, 15 November 2018

हॉलीवुड फिल्म मैरी पॉपिन्स रिटर्न्स के कैरेक्टर पोस्टर







रणवीर सिंह की हो गई दीपिका पादुकोण -  देखने के लिए क्लिक करें 

रणवीर सिंह की हो गई दीपिका पादुकोण



नोट- यह दोनों फोटो रणवीर सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट से लिए गए हैं।

इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर कपूर ब्रदर्स ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर कपूर ब्रदर्स !


इस शुक्रवार यानि कल १६ नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर दिलचस्प मुक़ाबला नज़र आएगा।  कल, हॉलीवुड फिल्म फैंटास्टिक बीस्ट्स : द क्राइम्स ऑफ़ ग्रिंडेलवाल्ड के अलावा तीन हिंदी फ़िल्में मोहल्ला अस्सी, होटल मिलन और पीहू रिलीज़ हो रही हैं।  


मोहल्ला अस्सी- सनी देओल की मुख्य भूमिका वाली और चाणक्य सीरियल के निर्देशक डॉक्टर चंद्रप्रकाश निर्देशित मोहल्ला अस्सी वाराणसी की पृष्ठभूमि पर एक गरीब ब्राह्मण परिवार की बेबसी की कहानी है। यह काफी लम्बे समय से रुकी हुई थी।  मोहल्ला अस्सी इंटरनेट पर भी लीक हो चुकी है।  इसके बावजूद विवादों की पृष्ठभूमि पर फिल्म को दर्शक मिल सकते हैं।  इस फिल्म में साक्षी तंवर, रवि किशन, मुकेश तिवारी, सौरभ शुक्ल, आदि बेहतरीन एक्टर काम कर रहे हैं। 


होटल मिलन - यह फिल्म  उत्तर प्रदेश के कानपूर की है।  यह फिल्म सरकार के एंटी रोमियो स्क्वाड पर है। विशाल मिश्रा निर्देशित  फिल्म में कुणाल रॉय कपूर, जयदीप अहलावत, ज़ीशान क़ादरी, राजेश शर्मा, करिश्मा शर्मा, ज़ाकिर हुसैन, आदि की मुख्य भूमिका है। 


पीहू - विनोद कापड़ी निर्देशित फिल्म पीहू एक ढाई साल की बच्ची के घर में अकेले छूट जाने और उसके खेलते खेलते फ्रीज़ के अंदर बंद हो जाने की सनसनीखेज कहानी है।  इस फिल्म में, बच्ची के अलावा बाकी कलाकारों के कोई महत्त्व नहीं है। 


क्या सुखद होगा टकराव !

इन शुक्रवार प्रदर्शित हिंदी फिल्मों के कारण दो भाइयों का टकराव हो रहा है।  होटल मिलन के नायक कुणाल रॉय कपूर है।  कुणाल रॉय कपूर फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के भाई हैं।  पीहू, इन्ही निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर की फिल्म है।  इस प्रकार से दो भाइयों कुणाल और सिद्धार्थ की फिल्मों का टकराव हो रहा है। क्या यह टकराव ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के धड़ाम होने से उदास पड़े बॉक्स ऑफिस पर कोई हलचल मचा सकेगा !



हरमान नाज़िम के अली ने गाया - गोविन्द बोलो हरी गोपाल बोलो - क्लिक करें 

हरमान नाज़िम के अली ने गाया - गोविन्द बोलो हरी गोपाल बोलो



हरलीन सिंह - सुवाया कर न ! -  सुनने के लिए क्लिक करें 

हरलीन सिंह - सुवाया कर न !

कुछ जमा नहीं फिल्म केदारनाथ का 'स्वीट हार्ट' गीत

The Irwin Family -Terri, Bindi and Robert come to Animal Planet


Lace up your boots because you’re about to embark on the journey of a lifetime with the family that’s bringing khaki back! The Irwins – Terri, Bindi and Robert – return to Animal Planet in a new series that gives audiences an all-access, front row seat to experience the sights and sounds of their thrilling wildlife adventures around the globe and the amazing animals that continue to inspire their conservation efforts. From running Australia’s largest family-owned zoo, Australia Zoo in Queensland, to crisscrossing the world protecting and celebrating the most wondrous animals on the planet, The Irwins work thoughtfully and tirelessly to carry on Steve’s mission to bring people closer to animals and ignite the connection that will ensure an abundance of wildlife for generations to come. CRIKEY! IT’S THE IRWINS launches as a global series premiere in Indian on November 15 at 9pm IST. Animal Planet India will showcase a special series ‘Crocodile Hunter: The Best of Steve Irwin’ every weekend (8-10 PM) in the month of November as a tribute to the legendary Steve Irwin.

CRIKEY! IT’S THE IRWINS features the Irwins working together to care for more than 1,200 animals at Australia Zoo; overseeing a world class wildlife hospital, the largest of its kind in the world; and conducting high-octane global expeditions. Animal Planet audiences ride along with Terri as she propels Steve’s conservation mission forward, which has included expanding the once two-acre Australia Zoo into a world-class 750+-acre zoo with 105 acres open to the public. Bindi, now 20 years old, focuses her passion for animals at Australia Zoo’s Wildlife Hospital, Australia’s best equipped wildlife treatment facility which rescues, rehabilitates and releases sick, injured, or orphaned native wildlife. Robert demonstrates a curiosity, deep knowledge and expertise for all the animals around him, as well as an infectious enthusiasm to share this experience with others; a memorable trait often showcased by his father.

In the season premiere of CRIKEY! IT’S THE IRWINS, among other stories, audiences will see Robert, after months of croc wrangling training with Steve Irwin’s best friend Wes, take the final step in his journey to feed Graham, a huge crocodile at the zoo’s famous Crocoseum. Originally rescued by Steve, Graham is the Zoo’s largest and most volatile big croc, with a history of dragging Steve Irwin into the water during a routine capture, and separately injuring Wes with a surprise death roll that left him hospitalized. Bindi helps tend to Cedar, a rescue koala that has given birth to a rare set of twin joeys who must now survive the 6 to 8-month period before they can leave Cedar’s pouch. Bindi and the zookeepers face ongoing 

challenges to keep the twin joeys alive as nature and survival of the fittest comes into play as one of the rarest types of koala pregnancies leaves the two joeys struggling and fighting for life. 

During the season, Animal Planet viewers will witness a wide range of the joy and wonder of animals as the Irwins take on many projects, including the amazing transportation of a giraffe named Scarlett, who travels over 1200 miles to participate in a breeding program as a part of the Zoo’s conservation efforts, and the release of rescued and recuperated wildlife, including Eurong the turtle, Grub, the baby Echidna, and more. Viewers will also follow the family as they travel to locations that include the stunning Lady Elliot Island, the southernmost coral cay of the Great Barrier Reef.


CRIKEY! IT’S THE IRWINS is produced for Animal Planet by Eureka where Paul Franklin, Chris Culvenor, Wes Dening and Rod Parker serve as executive producers.  For Animal Planet, Erin Wanner is executive producer, Sarah Russell is producer and Paris Peckerman serves as production coordinator.

Eros  acquires Telugu film Amar Akbar Anthony - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Eros acquires Telugu film Amar Akbar Anthony


Eros International Media Ltd, a leading global company in the Indian film entertainment industry, in association with Mythri Movie Makers will be releasing Telugu action entertainer Amar Akbar Anthony. The action filled romantic drama is slated to hit the screens on November 16.

Co-produced by Naveen Yerneni, Ravi Shankar Yalamanchili and Mohan Cherukuri under the banner Mythri Movie Makers, the film has all the elements of a masala entertainer - action, comedy and romance. Largely filmed in the USA, Amar Akbar Anthony is directed by Srinu Vaitla starring celebrated Telugu actor Ravi Teja in three different roles along with Ileana D’Cruz, marking the fourth venture of the hit couple together.


Srinivas Reddy, Raghu Babu, Jayaprakash Reddy, Tanikella Bharani, Satya, Vennala Kishore, Ravi Prakash, Tarun Arora, Aditya Menon, Abhimanyu Singh, Vikramjit, Rajveer Singh, Shiyaji Shinde, Subhalekha Sudhakar comprise the remaining cast. The music has been composed by renowned composer, S Thaman.

Speaking on the announcement, Sunil Lulla, Managing Director, Eros International Media Ltd said, “We are excited to collaborate with Mythri Movie Makers once again for Amar Akbar Anthony. The film looks very promising with its mass appeal and popular pairing of lead actors. We are looking forward to entertaining the audience with this light rom-com action film and remain focused on expanding our regional presence across languages and genres”.


ऑल्ट बालाजी ने बुलाया है ! -क्लिक करें 

ऑल्ट बालाजी ने बुलाया है !

गोविंदा ने जीता दिल्ली के बच्चों का दिल


फिल्म रंगीला राजा के नायक गोविंदा  बच्चों के साथ मस्ती करने के लिए सीधे मुंबई से दिल्ली के सेंट्रल सेक्रेटेरियट ग्राउंड में पहुंच जहां बाल दिवस के मौके पर प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर (जेएसी) सोसायटी की ओर से आयोजित दौड आयोजित की गई थी।

रंगीला राजा के सेंट्रल सेक्रेटेरियट ग्राउंड पहुंते ही बच्चे अनियंत्रित हो गए और गोविंदा के साथ सेल्फी लेने की होड लग गई। आयोजकों के लिए इन बच्चों को संभालना मुश्किल हो गया।
बच्चों की फरमाइश पर गोविंदा ने अपनी फिल्मों से कई डायलॉग भी सुनाए। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए किया जाने वाला हर प्रयास जरूरी है।

 उन्होंने इस मौके पर कहा, ‘‘आज का दिन बच्चों का दिन है। उन्हें इन बच्चों से मिलकर काफी खुशी हो रही है। प्रयास बच्चों के लिए अच्छा प्रयास कर रहा है। यह एक अच्छी पहल है। इस दौड़ में इतने सारे बच्चों को शामिल होते देखकर बहुत ही खुशी हो रही है। हम सभी को इन बच्चों के लिए आगे आना चाहिए।’’


बाल दिवस के दिन आयोजित इस दौड़ में 5000 बच्चों ने हिस्सा लिया। यह दौड़ चाणक्यपुरी में नेहरू पार्क के पास स्थित सेंट्रल सेक्रेटेरियट ग्राउंड से सुबह 7.30 बजे शुरू हुई।

फिल्म अभिनेता गोविंदा के अलावा दिल्ली के पुलिस कमीशनर श्री अमुल्य पटनायक, मेजर जनरल (सेवा निवृत) पी. के. सहगल, पूर्व पुलिस अधिकारी आमोद कंठ और अनेक अन्य हस्तियों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

इस मौके पर प्रयास के महासचिव और बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए दिल्ली आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री आमोद के. कंठ ने कहा, ‘‘जैसा कि हम 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप में मनाते हैं, ‘रन फॉर चिल्ड्रेनइसमें भाग लेने वाले हर प्रतिभागी के लिए बाल अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा करने की अद्भुत शक्ति और अनुग्रह के साथ हमारे समाज के सुविधाओं से वंचित वर्गों और विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ 4 किलोमीटर की दौड़ के अनूठे आनंद का अनुभव करने के लिए अद्भुत मौका था। प्रयास दिल्ली के स्कूलों और गैर सरकारी संगठनों के बच्चों, कॉर्पोरेट और अन्य संगठनों तथा कम सुविधा प्राप्त बच्चों के साथ दिल से जुड़ने वाली प्रमुख हस्तियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।


बच्चों की दौड़ के अलावा केन्द्रीय सचिवालय मैदान में करीब चार घंटे तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें प्रयास की विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े बच्चों, विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों एवं सरकारी स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये।



Mickey Mouse celebrates 90 years this week - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Mickey Mouse celebrates 90 years this week


2018 marks 90 years of Mickey Mouse, since his first appearance in Steamboat Willie on 18th November 1928. A series of worldwide celebrations will be taking place this year on the occasion of Mickey Mouse’s anniversary and India too is joining the party. 

Mickey Mouse has become a household name in India with over three decades of storytelling, starting with Doordarshan. Mickey has become a part of everyday lives of kids and families, from metros to smaller towns, by making its presence felt through content, products and fan inspirations. Binding generations together more than any other animated character, Mickey Mouse reminds people of laughter, optimism and hope. With his universal appeal and ability to emotionally connect with generations all over the world, no other character quite occupies a similar space in the hearts and minds our fan base.

As a part of Mickey anniversary celebrations, Disney India has undertaken a unique initiative that encourages kids and families to ‘Stay Fit’ through dance. Mickey and Minnie Mouse are leading this ‘Stay Fit’ activity through a ‘dance along’ video which the kids watch, follow and perform together with their friends. 

Not just that, Mickey Mouse has been an inspiration to fashion designers world over and the beloved mouse has been featured in a variety of high-end designer collaborations globally as well as in India. This year too we are collaborating with high-street fashion brands to bring back the nostalgia amongst the fashion-forward youth. 

Here are some fun trivia you didn't know about Mickey! 

Mickey became an instant hit on November 18, 1928 with the release of Steamboat Willie, the first ever cartoon with synchronized sound. At that time, most other studios were still producing silent films and shorts while Disney adopted sound and raised the standard. 

• Walt originally wanted to call Mickey "Mortimer Mouse", and it was changed to "Mickey Mouse" when Walt's wife Lillian said she felt that "Mortimer" sounded too pompous and suggested another name that personified the qualities of fun and humbleness. 

• Mickey became the first cartoon character to have a star on the Hollywood Walk of Fame on November 18, 1978, in honor of his 50th anniversary. The star is located on 6925 Hollywood Boulevard. 

• One of the most iconic Mickey Mouse products of all time is the Mickey Mouse wrist watch. The first one was produced by the Ingersoll-Waterbury company in 1933, and it was sold for USD2.95. The company presented Walt Disney with the 25-millionth Mickey Mouse watch in 1957. Later, it became the foundation company for the brand now known as Timex. 

• Mickey Mouse' feature film debut in Fantasia in 1940 as the Sorcerer's Apprentice was one of his most famous roles ever. The film introduced stereophonic sound to motion pictures through a special sound system called Fantasound, and cost US$2.28 million to make. 


• In 1955, Mickey made his debut on television in The Mickey Mouse Club television show.



इंडियन आइडल में सारा अली खान का फैन मोमेंट- पढ़ने के लिए क्लिक करें