Wednesday, 26 December 2018

नवोदय टाइम्स २६ दिसंबर २०१८

लव जिहाद पर एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा !


२०१९ की, बड़े बजट की बड़े सितारों वाली  फिल्मों के रिलीज़ होने का सिलसिला, १ फरवरी को फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के साथ शुरू हो जाएगा।  इस फिल्म में अनिल कपूर और सोनम कपूर पहली बार एक साथ आ रहे हैं।  फिल्म में भी वह बाप- बेटी की भूमिका में होंगे।  फिल्म का पोस्टर रिलीज़ करते समय भी  इशारा किया  गया था कि यह बाप-बेटी के संबंधों पर फिल्म है। 


एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में बाप-बेटी सम्बन्धो का नाजुकपन दिखाया जाएगा या उसकी जटिलता ? धीरे धीरे सब साफ़ होता जा रहा है।  खबर छन कर आई है कि एक लड़की को देखा तो  ऐसा लगा लव जिहाद पर फिल्म है।  सोनम कपूर हिन्दू लड़की बनी हैं और राजकुमार राव एक मुस्लिम। दावा किया जा रहा है कि फिल्म में लव जिहाद को एक नई दृष्टि से देखा जाएगा।  बताया तो यहाँ तक गया था कि फिल्म में मुस्लिम युवकों द्वारा जानबूझ कर हिन्दू लड़कियों से प्रेम कर, उन्हें मुस्लिम बनाने का काम किया जा रहा है।

लेकिन, बॉलीवुड  का ट्रेंड देख कर ऐसा लगता नहीं।  क्योंकिलव जिहाद को सेक्युलर चश्मे से देख कर आसानी से सही ठहराया जा सकता है। फिल्म का एक पोस्टर जारी करते समय विधु विनोद चोपड़ा फिल्म (वीवीसीएफ) ने लिखा था, "हमें प्रेम को एक ही लेंस से देखने की क्या ज़रुरत हो पड़ी है ! साल के सबसे ज़्यादा अप्रत्याशित रोमांस वाली फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा।"
हालाँकियह खबरें भी हैं कि राजकुमार राव ने फिल्म में एक समलैंगिक किरदार किया है।  तो क्या यह मान लिया जाए कि यह फिल्म समलैंगिक प्रेम कथा है।  वास्तविकता क्या है, इसका कुछ इशारा फिल्म के २७ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रहे ट्रेलर से हो जाएगा। 


अनिल कपूर और मनीषा कोइराला अभिनीत और विधु विनोद चोपड़ा द्वारा ही निर्मित और निर्देशित फिल्म १९४२- अ लव स्टोरी के एक गीत एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा पर आधारित इस फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ही है।  इस फिल्म की निर्देशक शैली चोपड़ा धर कर रही हैं।  इस फिल्म में अनिल कपूर, सोनम कपूर, जूही चावला, राजकुमार राव, दक्षिण की अभिनेत्री रिजायना कैसांद्रा और मधुमिता कपूर की भूमिका है। 


क्या रोमांस कर रही है एशा गुप्ता ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 25 December 2018

क्या रोमांस कर रही है एशा गुप्ता ?


२०१७ में, फ्लॉप बादशाओ के बादफिल्म कमांडो २ में वैम्प की भूमिका करने वाली एशा गुप्ता, २०१८ में फिल्म पल्टन में मेहमान भूमिका में नज़र आई।  पूरे साल, एशा गुप्ता की फिल्मों के नाम तो हवा में उछले, मगर कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई।


अलबत्ता, वह पूरे साल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खूब सक्रिय रही। उन्होंने, अपने सेमी-न्यूड चित्रों के ज़रिये इंस्टाग्राम को गर्म रखा।  एक इनर वियर के विज्ञापन में तो वह टॉपलेस हो गई थी।  उनके रंगीन चित्र उन्मुक्तता को पीछे छोड़ते हुए कामुक हो जाते हैं।  इसके लिए उन्हें गालियां भी पड़ती है।  लेकिन, अगले ही दिन वह ऐसे ही कामुक चित्र के साथ मौजूद होती है। 


अब उन्होंने अपने रोमांस का इज़हार कर दिया है।  वह किससे रोमांस कर रही हैं, यह तो किसी को पता नहीं। लेकिन, आज इंस्टाग्राम अकाउंट में एक दाढ़ी वाले युवक के साथ अपना चित्र शेयर करते हुए एशा ने लिखा, "माइन" ? यानि मेरा  ! इस चित्र में, एशा गुप्ता और उस युवक के हावभाव उनके रोमांटिक होने की चुगली करते हैं।


इसका मतलब यह है कि अपने करियर में कुछ ख़ास न कर पाने वाली मॉडल अभिनेत्री एशा गुप्ता अब सेटल होने के लिए गंभीर हो गई है।


जहाँ तक फिल्म फ्रंट का सवाल है, एशा के पास सिर्फ दो फ़िल्में हैं।  बॉलीवुड की फिल्म टोटल धमाल में वह सितारों की भीड़ में हैं।  इंद्रकुमार की इस कॉमेडी फिल्म में, अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफ़री, आफ़ताबा शिवदासानीआदि का जमावड़ा है। 



दूसरी फिल्म एक ईरानी फिल्म है।  




मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो में समर का नाटकीय गृहप्रवेश - क्लिक करें 

मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो में समर का नाटकीय गृहप्रवेश


सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो में बहुत सारे नाटक चल रहे हैं। शो के नायक नमिश तनेजा, जो समर का किरदार निभा रहे हैं, अपनी पत्नी जया (सृष्टि जैन) के मायके में गृहप्रवेश करेंगे। यह भारतीय टेलीविजन पर पहली बार है कि एक दूल्हा अपनी पत्नी के घर में उचित परंपराओं और रीति-रिवाजों के साथ प्रवेश करेगा।

मौजूदा ट्रैक में, दर्शक देखेंगे कि समर के साथ एक बड़ी लड़ाई के बाद जया अपने मायके (मां के घर) लौट आई है। जया की मां सत्य देवी (नीलू वाघेला) सुराना परिवार से तलाक मांगती है। समर जया को जीतने के लिए अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रयास करता है, लेकिन उसके सभी प्रयास व्यर्थ जाते हैं।

अपनी पत्नी को वापस पाने के लिए, समर को जया के मायके में एक भव्य गृह-प्रवेश करने का विचार आता है और सत्य देवी को सबक सिखाता है। दर्शकों को बैंड और बाजा के साथ समर का भव्य गृह-प्रवेश दिखाई देगा, जो पूरे शर्मा परिवार के लिए एक झटके के रूप में आता है। 

नमिश तनेजा उर्फ ​​समर कहते हैं, “दर्शकों को अब बहुत सारे ट्विस्ट और ट्रैक के लिए तैयार होना चाहिए। दुल्हन के घर पर गृहप्रवेश करने वाला दूल्हा कुछ ऐसा है जिसे दर्शकों ने अब तक भारतीय टेलीविजन पर नहीं देखा होगा। अब चूंकि समर अपने जीवन में जया को चाहता है, इसलिए वह उसे प्रभावित करने और अपने अनछुए प्यार से उसे जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। मुझे यकीन है कि हर कोई निश्चित रूप से इस ट्रैक और जमाई और सासु मां के बीच छोटे झगड़े को पसंद करेगा।


देखते रहिए, मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो, सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 बजे, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!


एक्ट्रेस लक्ष्मी राय की मेरी क्रिसमस कहने की 'मेरी अदा' !- क्लिक करें 

एक्ट्रेस लक्ष्मी राय की मेरी क्रिसमस कहने की 'मेरी अदा' !

Vishesh Bhatt and Usha Laxman take the works of RK Laxman (The Common Man) Digital


Vishesh Bhatt is all set to produce a web series based on R K Laxman’s Book “Servants Of India”. This book is a combination of work of fiction and a few incidents Laxman experienced himself. The story of various characters with his special twist will be something to look out for.

Recently PM Narendra Modi in Mumbai said that he was happy to see the works of RK Laxman be brought into the digital world. He was really happy to see RK Laxman's family and Vishesh Bhatt taking this idea forward.

RK IPR MANAGEMENT PVT LTD, a company founded by R.K. Laxman, believes in Vishesh Bhatt and his work. They have entrusted it to him with complete freedom as they think that he will give his work a young view by keeping the spirit and brilliance of R K Laxman alive.

The digital audience will experience a social commentary and satire of RK Laxman brought on screen by the best contemporary team of talent.

Vishesh Bhatt shared, "R K Laxman had interesting stories to tell and his vulnerable characters enhanced his vision. I am so glad that his family believed in me and gave me the opportunity to make this series. I am really looking forward to working on this project and bringing his characters to life with contemporary twists.”

In this series every character has a certain idiosyncrasy and Laxman has used his trademark wit to fictionalise real world people into characters with gripping twists. Vishesh Bhatt visions to adapt the characters with a new age and quirky treatment, something he's sure Laxman would have appreciated.

R.K.Laxman found this world to be vulnerable and also strange at times. It would be interesting to watch the eccentricity of ‘Servants of India’ brought to life with this series. This will be the first time that his work will be turned into a web series.

This book has some unpublished material that will also be seen for the first time adapted in this series.

It would be a satirical drama on the casual class prejudices we all have in India, punched with the gripping absurdity of situations that have occurred in many of our own lives or with our friends. It will get you addicted.


Photo Caption - Governor Mr. C. Vidyasagar Rao, PM Mr Narendra Modi, CM Mr Devendra Fadnavis, Mrs Usha Laxman, Mr Vishesh Bhatt & Laxman family.


सनी लियॉन ने कहा- मेरी क्रिसमस - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सनी लियॉन ने कहा- मेरी क्रिसमस

Monday, 24 December 2018

टीम एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा ने मनाया अनिल कपूर का जन्म दिन, जारी हुआ पोस्टर












 फ़िल्म ठाकरे का वीडियो हुआ लीक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फ़िल्म ठाकरे का वीडियो हुआ लीक



अभी कुछ दिन पहले लीक हुए वीडियो में अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, बालासाहेब ठाकरे का किरदार निभाते हुए नज़र आ रहे है! यह वीडियो उनकी आने वाली फिल्म "ठाकरे" का है ! वीडियो इतना ज़बरदस्त है की उस वीडियो में नवाज़ को देख कर आँखों को यकीन ही नहीं हो रहा की वे नवाज़ है या सच में बालासाहेब ठाकरे ! नवाज़ ने बेखुबी से खुदको बालासाहेब ठाकरे की कीरदार में ढल दिया है  ! उन्हें बालासाहेब के रूप में देख कर लोग उनके अभिनय की तारीफ़ करते थक नहीं रहे!

लोगों में इस वीडियो की खाफी प्रशंसा हो रही है ! ज्यादातर लोगों का यही मानना है की वीडियो में नज़र आ रहे नवाज़ नहीं बालासाहेब ठाकरे ही है !


आश्चर्य की बात यह  है की, जिस वक़्त नवाज़ अपनी आने वाली फिल्म ठाकरे  की शूटिंग कर रहे थे उसी समय वे सितम्बर २०१८ में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म "मंटो" की भी शूटिंग कर रहे थे ! दोनों फिल्म में उनका किरदार एक दूसरे से खाफी अलग है, और एक ही समय में दोनों किरदार को इतनी बेखूबी से निभाना, ये कोई दिग्गज कलाकार ही कर सकता है ! और अभिनेता नवाज़ की ये प्रतिभा हम इस वीडियो में देख सकते है जहा वे सच में बालासाहेब ठाकरे जैसे नज़र आ रहे है ! लोग उन्हें इस किरदार में देखने के लिए खाफी बेताब हैं!

तापसी पन्नू की बैडमिंटन टीम पुणे 7 ऐसेज की नई जर्सी - क्लिक करें 

तापसी पन्नू की बैडमिंटन टीम पुणे 7 ऐसेज की नई जर्सी

फ्रॉड सैयां का दूसरा पोस्टर - एक अँगूठी, सौ उंगलियां, मिलाता चले कुंडलियां

प्रियंका चोपडा की शादी सबसे चर्चित


पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा पूरे भारत में सुर्खियां बटोर रही थी। इंटरनेशनल सिंगर निक जोनास के साथ प्रियंका के शादी ने इस ग्लोबल आइकन को स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट में सबसे ऊपर रखा है।

प्रियंका और निक की शादी अब तक की सबसे लोकप्रिय, चर्चित और ट्रेंडिंग सेलिब्रिटी शादी बन गई है। प्रियंका के बाद उनकी प्रतियोगी मानी जाती, दीपिका की शादी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट पर दूसरे स्थान पर पहूँच गयीं हैं।

जोधपुर में पारंपरिक तरीके से शादी करने से लेकर मुंबई में हुए रिसेप्शन तक तीन सप्ताह तक चले प्रियंका के बिग फैट इंडियन वेडिंगने स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट पर हाल ही में बॉलीवूड में हुए सबसे चर्चित विवाह में सबसे अव्वल स्थान हासिल किया हैं। 


आंतरराष्ट्रीय मैगजिन और मीडिया ने प्रियंका-निक के शादी के फोटो, विडीयो चलायें। जो इससे पहले की बॉलीवूड शादीयों के साथ नही हुआ था। साथ हीमुंबई में हुए रिसेप्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया, डिजीटल और न्यूज प्रिंट में ट्रेंड हुई हैं। इसिलिए दीपिका और रणवीर की शादी की कवरेज को पिछे छोडते हुए प्रियंका और निक की शादी सबसे चर्चित रहीं। यह आँकड़े अमेरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया द्वारा प्रमाणित तौर पर दिए गयें हैं। 

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्विन कौल , बताते हैं, "निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा दोनों ने दीपिका-रणवीर की शादी की कवरेज को मात देते हुए डिजिटल न्यूज, फेसबुक, न्यूजप्रिंट, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वायरल न्यूज रैंक पर शादी के हफ्तों में राज किया।" 



अश्वनी कौल जानकारी देते हुए कहते हैं," 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 से अधिक समाचार स्रोतों से यह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं। यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं



ऑफिसियल म्यूजिक वीडियो गुज़ारिश - क्लिक करें 

ऑफिसियल म्यूजिक वीडियो गुज़ारिश

लाइफ रॉकिंग पार्टी : फिल्म झोल

ट्रेलर नंबर २ : फिल्म फ़लसफ़ा

गाज़ियाबाद में हुआ बीस्पोक टैलेंट हंट


पिछले दिनों, गाज़ियाबाद में, बीस्पोक टैलेंट हंट का पहला राउंड संपन्न हुआ।  इस राउंड में गाज़ियाबाद के अलावा उत्तर प्रदेश के दूसरे जिलों के प्रतिभागियों के साथ दिल्ली के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया।

इस ऑडिशन में, हर उम्र के लोग शामिल हुए।

बीस्पोक ३६० डिग्री कंपनी की ओर से आयोजित इस टैलेंट हंट के मंच से प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


इस टैलेंट हंट का ग्रैंड फिनाले मुंबई में होगा। उस समय देश के दूसरे हिस्सों के प्रतिभागी मॉडलिंग, एक्टिंग, सिंगिंग और डांसिंग में अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे।

इस शो के आयोजक मंजर शमीम ने बताया, "ऑडिशन दो ग्रुप में किया जा रहा है।  पहले ग्रुप में अंडर १५ और दूसरे ग्रुप में १५ से अधिक वर्ग के लोग ऑडिशन दे सकते हैं।  दिल्ली और एनसीआर में ये ऑडिशन अलग अलग चरणों में होगा।" 

पहले चरण में ऑडिशन को मंजर शमीम के साथ भारती रखी और मोनिका शर्मा ने जज किया।  



'नुष' की पोशकों  में अनुष्का शर्मा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

'नुष' की पोशकों में अनुष्का शर्मा







राष्ट्रीय सहारा २३ दिसंबर २०१८ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 23 December 2018

राष्ट्रीय सहारा २३ दिसंबर २०१८