Sunday, 20 January 2019

बॉलीवुड में सहकार, फिल्मों की भरमार


बॉलीवुड अब हिंदी बेल्ट तक सीमित नहीं रहा। यह दक्षिण की सीमा लांघते हुए साथ समुंदर पार तक चला गया है।  हिंदी फ़िल्में विदेशी फिल्मकारों को आकर्षित करने लगी है।  विदेशी मॉडल, एक्टर और तकनीशियन हिंदी फिल्मों में काम करने को उत्सुक रहते हैं। रूस-भारत सहकार यानि कोऑपरेशन से फ़िल्में बनाया जाना आम था। क्योंकि, अविभाजित रूस में, राजकपूर ने हिंदी फिल्मों और गीतों को लोकप्रिय बनाया था। धीरे धीरे कर, बॉलीवुड फिल्मों का गीत-नृत्य का फार्मूला हॉलीवुड के फिल्मकारों को दिलचस्प लगा। विदेशों में भारतीय जनसँख्या के बढ़ने के साथ ही हिंदी फ़िल्में विदेश में पैर फैलाने लगी।  इसके साथ ही दुनिया के प्रमुख देशों और स्टूडियोज द्वारा हॉलीवुड फिल्मों के भारत में रिलीज़ करने और हिंदी फिल्म निर्माण की सम्भावनाये तलाश की जाने लगी। इसके साथ ही भिन्न क्षेत्रों में सहकार भी बढ़ने लगा। 

अभिनय के क्षेत्र में सहकार
अगर हम बॉलीवुड को विदेशी सहकार वाला उद्योग नहीं मानेंगे तो गलती करेंगे। पहली नज़र में ही इस बात की पुष्टि हो जाती है। जिस किसी फिल्म में कैटरीना कैफ, नर्गिस फाखरी और जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ नज़र आती हैं, वह फ़िल्में सहकार का अच्छा उदाहरण है। क्योंकि, इनमे से कोई भी अभिनेत्रियां भारतीय एक्ट्रेस नहीं है। कैटरीना कैफ, हांगकांग में जन्मी हैं और आज भी ब्रिटिश नागरिकता रखती हैं। नरगिस फाखरी, क्वींस न्यू यॉर्क में जन्मी हैं और अमेरिकी नागरिक हैं। जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ श्रीलंकाई हैं। पाकिस्तान से हिन्दुस्तान का सहकार का सिलसिला काफी पुराना है। पाकिस्तान से एक्टरों की वर्तमान खेप में अली ज़फर, इमरान अब्बास, माहिरा खान, फव्वाद खान, मीरा, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। पिछले साल, स्त्री फिल्म को अपनी कमरिया से हिट करने वाली नोरा फतेही मोरक्को मूल की कैनेडियन मॉडल और अभिनेत्री हैं। एल्ली एवरम को अरशद वारसी की फिल्म फ्रॉड सैयां में छम्मा छम्मा के रीमिक्स पर कमर हिलाते देखा जाएगा। वह, स्टॉकहोम स्वीडन में जन्मी और पली-बढ़ी हैं। कल्कि कोएच्लिन, सनी लियॉन, आदि वैयक्तिक सहकार के उदाहरण है।

ऐसे ही सहकार के कुछ दूसरे उदाहरण फिल्म मेकिंग के दूसरे क्षेत्र में देखने को मिलते है।

कैमरे के पीछे से सहकार
परदे के पीछे तो यह सहकार आम है। ग्रीक कैमरामैन निकोस आँदृत्साकिस ने शंघाई (२०१२) और डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्षी (२०१५) के लिए कैमरा सञ्चालन किया था। इससे पहले वह दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव सेक्स और धोखा की डिजिटल फोटोग्राफी कर चुके थे। दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय मेलों के कारण भी हिंदी फ़िल्में विदेशी निगाहों में आ रही हैं। यही कारण है कि ब्रिटेन के कंपोजर बेनेडिक्ट टेलर अनुराग कश्यप की फिल्म द गर्ल इन येलो बूट्स (२०११) और आनंद गाँधी की फिल्म शिप ऑफ़ थीउस का संगीत तैयार करने के उत्सुक थे। इससे पहले, अनिल कपूर की फिल्म गाँधी माय फादर का संगीत डेविड मैक्डोनाल्ड ने तैयार किया था। स्पेनिश छायाकार कार्लोस कैटलन ने दिल धड़कने दो से पहले जोया अख्तर की फिल्म लक बय चांस का भी कैमरा सञ्चालन किया था। लन्दन के जैसन वेस्ट ने फिल्म रॉक ऑन, डेल्ही बेली और डॉन २ का फिल्मांकन किया था। पोलिश छायाकार पावेल डैलस ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्ज्या को शूट किया था।

संगीत और गीत के क्षेत्र में सहकार
प्रकाश झा की फिल्म गंगाजल का संगीत न्यू यॉर्क के कंपोजर वेन शार्प ने कंपोज़ किया था। जब हैरी मेट सजल का गीत फुर्र बॉलीवुड और विदेशी आर्टिस्ट के सहकार का एक उदाहरण है। शाहरुख़ खान पर फिल्माए गए इस गीत को मोहित चौहान और तुषार जोशी ने गया है। लेकिन, इस गीत की धुन प्रीतम के साथ अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त डीजे डिप्लो ने तैयार की है। डिप्लो को डर्टी वाईब, बैंग बैंग, आदि गीतों के लिए पहचाना जाता है। अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म स्पीडी सिंह की सफलता के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस फिल्म के शेरा दी कौम गीत को अमेरिकी रैपर क्रिस लुदाक्रिस ब्रिद्गेस ने गाया था। इम्तियाज़ अली की रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार में ए आर रहमान ने संगीत के क्षेत्र में सहकार किया था। इस फिल्म के साड्डा हक गीत में ऑस्ट्रेलियाई संगीतकार ओरिंथी पनागारिस ने कुछ मधुर धुनें डाली थी। मशहूर पॉप स्टार सेलेना गोमेज़ की इच्छा भी भारतीय संगीतकार रहमान के साथ गीत करने की है।यह किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए हो सकता है।

गीत में परदे पर
अक्षय कुमार की भारत की पहली अंडरवाटर फिल्म ब्लू एक अंतर्राष्ट्रीय सहकार के कारण भी याद रखी जाने वाली है। इस फिल्म के चिगी विगी गीत को ऑस्ट्रेलियाई गायिका काइली मिनोग ने न केवल सोनू निगम के साथ गाया था, बल्कि स्क्रीन पर वह अक्षय कुमार के साथ थिरकी भी थी।अक्षय कुमार की ही एक दूसरी फिल्म सिंह इज किंग में टाइटल सांग को मशहूर रैपर स्नूप डॉग ने गाया था, जो २००८ के बड़े हिट गीतों में शामिल है।  ख़ास बात यह है कि स्नूप डॉग ने इस गीत को गाया ही नहींबल्कि वह अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन पर थिरके भी हैं। यशराज बैनर की मशहूर धूम फ्रैंचाइज़ी के टाइटल गीत धूम धूम को तीसरी फिल्म धूम ३ तक रखा गया है। २००४ में रिलीज़ पहली फिल्म धूम में प्रीतम की धुन पर धूम धूम गीत को अमेरिकी और थाई मूल की गायिका टाटा यंग ने गाया था। वह इस गीत पर नृत्य भी कर रही थी। उन्हें आज भी धूम गर्ल की तरह याद किया जाता है। फिल्म रा.वन का छम्मक छल्लो गीत अपने समय का चार्टबस्टर गीत माना जाता है। इस गीत पर करीना कपूर खान और शाहरुख़ खान नृत्य कर रहे थे। इस गीत को अमेरिकी गायक एकोन ने गाया था। अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की फिल्म ब्लफ मास्टर का गीत बोरो बोरो भी अंतर्राष्टीय सहकार का एक उदाहरण है। इस गीत को ईरानी और स्वीडिश गायक अरश ने गाया था। वह इस गीत में इन दोनों कलाकारों के साथ नृत्य भी कर रहे थे। फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर का संगीत ए आर रहमान ने दिया था। इसके जय हो गीत में अमेरिकन बैंड द पुसीकैट डॉल्स ने सहकार किया था। इस गीत में यह बैंड परफॉर्म भी कर रहा था। अजय देवगन की फिल्म शिवाय के बोलो हर हर गीत के संगीत में ब्रितानी पॉप रॉक बैंड द वंप्स की आवाजें शामिल की गई थी।

मेकअप में भी सहकार
जर्मनी के डेनियल बूएर ने २०१६ में फिल्म फितूर में कटरीना कैफ का मेकअप कर बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। वह बॉलीवुड की तमाम अभिनेत्रियों का मेकअप कर चुके हैं और बालों को स्टाइल दे चुके हैं। एक ग्रीक हेयर स्टाइलिस्ट गेब्रियल जॉर्जियो ने अब तक फिल्म बाजीराव मस्तानी, तमाशा, बॉम्बे वेलवेट और जब तक है जान में हेयर स्टाइल की भूमिका निबाही थी। वह अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण के लिए सक्रिय हैं।

विदेशी बैनरों का देसी एक्टरों से
हॉलीवुड के फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने बॉलीवुड की कई हस्तियों और बैनरों से सहकार का सिलसिला शुरू किया  हुआ है। स्टूडियो ने अक्षय कुमार के बैनर केप ऑफ़ गुड फिल्म्स के साथ तीन फ़िल्में बनाने का ऐलान किया है। इसमें से पहली जगन शक्ति निर्देशित मिशन मंगल होगी। इस कंपनी से मिलकर बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला, राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा फ़िल्में बना रहे हैं। वायाकॉम १८ तो काफी पहले से भारत में सक्रिय है। यह कई भारतीय निर्माता निर्देशकों और स्टूडियोज के साथ फ़िल्में बना रहा है। सोनी पहला हॉलीवुड स्टूडियो था, जिसने हिंदी फिल्मों के निर्माण में हाथ डाला। फिल्म थी सवारिया। इसके बाद वार्नर ब्रदर्स ने चांदनी चौक टू चाइना का निर्माण किया। फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने भी माय नेम इज खान का निर्माण कर शुरुआत की थी।  डिज्नी ने भी बिना समय गवाए भारत में टेलीविज़न प्रसारण, फिल्म निर्माण और दूसरे मीडिया कारोबार से जुड़े यूटीवी को खरीद लिया। २००८ में वायकॉम ने अपनी फिल्म यूनिट की स्थापना की और गैंग्स ऑफ़ वासेपुर और सिंह इज किंग का निर्माण किया। अजुरे एंटरटेनमेंट, लायंसगेट और ग्लोबलगेट से सहकार कर कई फ़िल्में बनाएगा। लायंस गेट ने दुनिया की १० दूसरी कंपनियों से भी सहकार के ज़रिये फ़िल्में बनाने का फैसला किया है। अजुरे एंटरटेनमेंटस  के साथ बनाई जा रही सभी फ़िल्में भारतीय बाज़ार के लिए होंगी। इस सहकार से बनाई जाने वाली पहली दो फिल्मे मैक्सिकन फिल्म इंस्ट्रक्शंस नॉट इनक्लूडेड और साउथ कोरियाई थ्रिलर द टेरर लाइव का रीमेक होंगी। इन दो फिल्मों के लेखक और निर्देशक फाइनल होने के बाद कोई ऐलान किया जाएगा। वार्नर ब्रदर्स अजुरे के साथ मिल कर हॉगकोंग क्लासिक फिल्म इन्फर्नोल अफेयर्स का हिंदी रीमेक करेंगे। फॉक्स स्टार ने कुछ समय पहले म्यूजिकल द फाल्ट इन आवर स्टार्स के रीमेक किज़ी एंड मैनी के निर्माण का ऐलान किया था। लायंसगेट पहले ही टॉम हार्डी की फिल्म वारियर का हिंदी रीमेक ब्रदर्स बना चुका है।

भारत-जापान सहकार से फिल्म
कुछ समय पहले भारत और जापान के सहयोग से एक रोमांटिक फिल्म लव इन टोक्यो बनाने की बात हुई थी। यह बातचीत बॉलीवुड फिल्मकार इम्तियाज़ अली के साथ जापानी स्टूडियो शोचिकू के बीच हुई थी। भारत और जापान की संस्कृति को दिखाने के उद्देश्य से बनाई जा रही यह फिल्म एक भारतीय लडके और जापानी लड़की के रोमांस की कहानी थी। यह फिल्म, १९६६ की बॉलीवुड फिल्म लव इन टोक्यो का रिबूट बताई जा रही है। नाइजीरिया और नॉर्वे की फिल्म इंडस्ट्री भी भारत से सहकार कर फ़िल्में बनाना चाहती है। आदिल हुसैन की फिल्म व्हाट विल पीपल से इसी का एक हिस्सा है। 

बॉलीवुड न्यूज़ २० जनवरी २०१९ - क्लिक करें 

बॉलीवुड न्यूज़ २० जनवरी २०१९


हॉलीवुड सेंसेशन क्रिस्टल का टोटल धमाल बॉलीवुड डेब्यू
इंद्र कुमार अपनी धमाल फ्रैंचाइज़ी की तीसरी और बहुप्रतीक्षित एडवेंचर कॉमेडी टोटल धमाल के साथ अपने दर्शकों को एक रोलर कोस्टर राइड पर ले जाने के लिए तैयार हैं। फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जावेरी, संजय मिश्रा और पिटोबाश जैसे कलाकार हैं।  लेकिन, इन सबसे अलग आकर्षण का केंद्र बनने वाली है हॉलीवुड सेंसेशन क्रिस्टल। यह बंदरिया अजय देवगन के कंधे पर चढ़ कर, कॉमेडी का नया धमाल पेश करेगी। हॉलीवुड में काफी मशहूर क्रिस्टल, बॉलीवुड के तमाम पशु एक्टर में एक अभिनेत्री हैं। इस बंदरिया ने हॉलीवुड की कुछ प्रसिद्ध कॉमेडी ब्लॉकबस्टर्स जैसे हैंगओवर २जॉर्ज ऑफ़ द जंगल, नाइट एट द म्यूज़ियम जैसी कुछ फिल्मों में अपने अभिनय के जौहर दिखाए हैं। अब यह करिश्माई एक्ट्रेस फिल्म टोटल धमाल में अहम किरदार निभाती नजर आएगी और हिंदी फिल्म दर्शकों को अपनी करिश्माई अभिनय प्रतिभा से खुश कर देगी ! फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत टोटल धमाल का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज, अजय देवगन फिल्म्स, अशोक ठाकरिया, इंद्र कुमार, श्री अधिकारी ब्रदर्स, आनंद पंडित के साथ सह-निर्माता के तौर पर संगीता अहीर और कुमार मंगत पाठक ने किया है। यह फिल्म २२ फरवरी को रिलीज हो रही है।

वेनिस पहुंचे भारत के दो ठग
फरहान अख्तर की बतौर एक्टर फिल्म फ़क़ीर ऑफ़ वेनिस एक दशक से रुकी फिल्म है। यदि यह फिल्म, निर्देशक आनंद सूरापुर की फिल्म निर्माण कंपनी फैट फिश और प्रीतिश नंदी की पीएनसी से आर्थिक झगड़ों में न उलझी होती तो फरहान अख्तर की बतौर एक्टर डेब्यू फिल्म होती। इस कारण से, फरहान अख्तर की डेब्यू फिल्म रॉक ऑन (२००८) बन गई। इसकी सीक्वल फिल्म रॉक ऑन २ बन कर रिलीज़ भी हो गई। खबर है कि अब फ़क़ीर ऑफ़ वेनिस झगड़ों से उबर चुकी है। यह फिल्म, बिना किसी ख़ास प्रचार के १८ जनवरी को रिलीज़ हो रही है । इस फिल्म में, फरहान अख्तर के साथ अनु कपूर भी हैं। यह दोनों ठग की भूमिका में हैं। यह दोनों, बड़ा हाथ मारने के लिए वेनिस जाते हैं। दरअसल, फरहान अख्तर के चरित्र को एक ऐसे व्यक्ति को खोज लाने को कहा जाता है, जो एक प्रोजेक्ट की आधारशिला रखने के लिए खुद को रेत में दफ़न कर सके।  फरहान अख्तर एक झुग्गी में रहने वाले अन्नू कपूर को ले जाता है। लेकिन वेनिस पहुँच कर सब उल्टा पुल्टा हो जाता है।  फ़क़ीर ऑफ़ वेनिस को गोल्ड के लेखक राजेश देवराज ने लिखा है। फिल्म की कहानी फाइंडिंग फैनी और कॉकटेल के होमी अडजानिया की है। इस फिल्म का संगीत ए आर रहमान ने दिया है।

एक फिल्म मे तीन धवन
२०१९ की गुदगुदाने वाली खबर यह है कि बॉलीवुड के तीन धवन एक फिल्म बनाने जा रहे हैं । तीनों धवन यानि डेविड धवन, रोहित धवन और वरुण धवन अपने प्रोडक्शन हाउस का ज़ल्द ऐलान करेंगे । इस प्रोडक्शन के अंतर्गत बनाए जानी वाली पहली फिल्म रीमेक होगी । सूत्र बताते हैं कि डेविड धवन अपनी ही निर्देशित किसी फिल्म का निर्देशन करना चाहते थे । इस हेतु इन तीनों ने दो फिल्मों कुली नंबर १ और बीवी नंबर १ का चुनाव किया था । कुली नंबर १ के नायक नायिका गोविंदा और करिश्मा कपूर थे । यह फिल्म १९९५ की बड़ी हिट फिल्मों में शुमार है । कुली नंबर १ की रीमेक फिल्म के कुली वरुण धवन होंगे । खबर यह भी है कि धवन एंड संस की यह रीमेक फिल्म फ्रैंचाइज़ी में भी तब्दील हो सकती है । यानि नंबर १ फ्रैंचाइज़ी फिर दर्शकों के सामने हो सकती है । धवन एंड धवन जोडी की यह तीसरी फिल्म होगी । डेविड धवन अपने बेटे वरुण धवन को नर्गिस फाखरी और इलीना डिक्रूज़ का हीरो बना कर फिल्म मैं तेरा हीरो तथा जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ और तपसी पन्नू को वरुण धवन के जुड़वाँ की नायिका बना कर फिल्म जुड़वाँ २ बना चुके हैं । मैं तेरा हीरो ने बॉक्स ऑफिस पर ७८ करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था, वही जुड़वाँ २ ने सैकड़ा मारते हुए १३८.६१ करोड़ का कारोबार किया था ।

स्टेपअप की रीमेक है वरुण और श्रद्धा की डांस फिल्म
भारी बजट के साथ बनाई जा रही बॉलीवुड की पहली डांस फिल्म में, कैटरीना कैफ के निकल जाने के बाद,  रेमो डिसूज़ा की इस फिल्म में एबीसीडी २ की जोड़ी दोहरायी जाएगी। टी- सीरीज द्वारा बनाई जा रहे और रेमो डिसूज़ा निर्देशित डांस फिल्म में डांस फ्लोर पर वरुण धवन की जोड़ीदार श्रद्धा कपूर होंगी। इस फिल्म की शूटिंग २२ जनवरी से शुरू होने जा रही है ।  फिल्म की कहानी पंजाब के एक डांसर की  कहानी है। मगर, ज़्यादा शूटिंग लंदन में होगी ।  इसमें रोमांस और इमोशन भी होगा। इस फिल्म को हॉलीवुड की डांस मूवी फ्रैंचाइज़ी स्टेप अप का रीमेक बताया जा रहा है। स्टेप अप के नायक- नायिका टाइलर गॉज और नोरा डांसर हैं। टाइलर को प्रतिकूल परिस्थितियों में जूझना पड़ता है, जबकि नोरा सुविधा सम्पन्न है । एक प्रतिस्पर्द्धा इन्हे साथ आने के लिए विवश करती है। अपने  भविष्य के लिए इन दोनों कोन केवल साथ आना  है, बल्कि प्रतिस्पर्द्धा जीतनी भी है। रेमो की फिल्म की विदेशी डांस टीम के लिए मुख्य अभिनेत्री का चुनाव होना बाकी है।  इस फिल्म से, रेमो डिसूज़ा की  टीम में सक्रिय शक्ति मोहन और वर्तिका झा का फिल्म डेब्यू होगा।  
  
बोम डिगी डिगी साक्षी मलिक
यह साक्षी मलिक, २०१६ के ओलंपिक्स में फ्री स्टाइल कुश्ती के, ५८ किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी नहीं है। यह साक्षी मलिक है, बॉम डिगी डिगी से मशहूर हुआ चेहरा। पिछले साल रिलीज़, कार्तिक आर्यन, सनी सिंह और नुशरत भरुचा की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में कार्तिक आर्यन और सनी सिंह पर फिल्माया गया एक गीत बॉम डिगी डिगी काफी लोकप्रिय हुआ था ।  इस गीत में मोटे फ्रेम का चश्मा पहने एक चेहरा इन दोनों के गीत को सुन रहा नज़र आता है। कुछ देर बाद, वह लड़की भी चश्मा फेंक कर नाचने लगती है। उसकी कमर और नितम्ब हिलने लगते हैं। उनकी लोच और सेक्स अपील दर्शकों को अपील करने लगाती है । यही हैं वह साक्षी मलिक़। साक्षी मलिक एक मॉडल हैं।  वह खुद को फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल में प्रभावित कर सकने वाली हस्ती मानती हैं।  उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में उनके सेक्सी पोज़ और प्रभावशाली फैशन सेंस इसकी पुष्टि करते हैं। साक्षी मलिक को पहचान मिली पंजाबी गीत कुड़िये स्नेप चैट वाली गीत के वीडियो से । वह नीका, पीसी जेवेलर्स, फ्रेशलुक के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके २५ लाख प्रशंसक हैं ।  

राकुल प्रीत सिंह के लिए २०१९
दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह लिए २०१९ बढ़िया जाने वाला है। नए साल के शुरू मे ही यानि ९ जनवरी को रकुल की एक बहुचर्चित और बड़ी फिल्म एनटीआर कथानायकुडु रिलीज़ हो चुकी है । इस फिल्म में रकुल का श्रीदेवी की भूमिका में कैमिया होगा । रकुल की तीन तमिल फ़िल्में भी रिलीज़ होनी है।  सूर्या की एनजीके एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है।  दूसरी तमिल फिल्म एक्शन एडवेंचर थ्रिलर फिल्म देव है। यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान  कपिल देव के जीवन  से प्रेरित फिल्म है। शिवकार्तिकेयन के साथ तीसरी तमिल फिल्म का टाइटल अभी नहीं रखा गया है। रकुल प्रीत सिंह की दो हिंदी फ़िल्में भी रिलीज़ होंगी। इन फिल्मों का, रकुल के लिए खासा महत्त्व है। दे दे प्यार दे रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।  आकिव अली निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, तब्बू और जिमी शेरगिल है। दूसरी फिल्म मिलाप झावेरी निर्देशित मरजावां है। यह एक थ्रिलर फिल्म है।  सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख के साथ रकुल की भूमिका बेहद अहम् है। यह फिल्म अक्टूबर में रिलीज़ होगी। इससे साफ़ है कि २०१९ रकुल प्रीत सिंह के करियर के लिहाज़ से खास है।  ख़ास तौर पर हिंदी फ़िल्में उनके करियर को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित कर सकती है।

दीपिका क्यों बने रील लाइफ में रणवीर की पत्नी    
पिछले साल, १४--१५ नवंबर को, रणवीर सिंह के साथ गठबंधन कर चुकी दीपिका पादुकोण, रील लाइफ मे रणवीर के बगल तक बैठना नहीं चाहती। भारत की क्रिकेट टीम के १९८३ का वर्ल्ड क्रिकेट कप जीतने की पृष्ठभूमि पर बनाई जा रही फिल्म '८३ में, कपिल देव की भूमिका  रणवीर सिंह कर रहे हैं। निर्देशक कबीर खान चाहते थे कि फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमा की भूमिका दीपिका पादुकोण करें। लेकिन, फिल्म गोलियों की रास लीला राम-लीला में रणवीर से गरमा-गर्म रोमांस कर चुकी दीपिका पादुकोण ने, '८३ करने से साफ़ मना कर दिया। दीपिका पादुकोण ने अपने रियल लाइफ पति की रील लाइफ पत्नी बनने से क्यों इंकार किया ? क्या उन्हें इमेज के खराब हो जाने का खतरा महसूस हो रहा था। नहीं ! दीपिका पादुकोण ने '८३ में कपिल देव की पत्नी रोमा की भूमिका करने से इसलिए मना किया कि यह भूमिका काफी छोटी है। रील लाइफ में क्रिकेट पर बनी इस फिल्म मे दूसरे कई किरदार मायने रखते हैं ।  इतनी भीड़ में रोमा की भूमिका एक्स्ट्रा जैसी ही थी।इस लिहाज़ से, बड़ी ब्रांड के तौर पर मशहूर दीपिका का इस भूमिका को मंज़ूरी न देना स्वाभाविक था।

अब विक्की कौशल के साथ डराएगी भूमि पेडनेकर
श्रद्धा कपूर के बाद, भूमि पेडनेकर भी दर्शकों को डराने के लिए कमर कस चुकी हैं। वह, निर्माता करण जौहर की भानु  प्रताप सिंह निर्देशित अनाम फिल्म से दर्शकों को डराने की कोशिश करेंगी। इसमें, भूमि का साथ विक्की कौशल देंगे । विक्की कौशल अपने हिस्से की काफी शूटिंग पूरी भी कर चुके हैं। विक्की कौशल की वॉर फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक सफलता के झंडे गाड़ रही है। उधर, भूमि पेडनेकर की एक डाकू फिल्म सोन चिड़िया ८ फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है। भूमि की अनाम हॉरर फिल्म, विक्की कौशल के साथ तीसरी फिल्म होगी। भूमि और विक्की कौशल, निर्देशक करण जौहर की बड़े सितारों की भीड़ वाली फिल्म तख़्त पहले ही साइन कर चुके हैं। यह दोनों, फिल्म लस्ट स्टोरीज भी कर चुके हैं । तख़्त अनिल कपूर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल और जाह्नवी कपूर जैसे बड़े सितारों की भीड़ जमा की गई है । यह बड़े पैमाने पर बनाई जा रही महँगी फिल्म है और २०२० में रिलीज़ होगी। इसलिए, फिल्म को अभी जल्दी शुरू नहीं होना था ।  इसे देखते हुए ही, जैसे ही हॉरर कॉमेडी फिल्म का प्रस्ताव विक्की कौशल को मिला, उन्होंने हाँ कर दी।  बाद में, रोल अपेक्षाकृत छोटा होने के बावजूद भूमि ने भी दर्शकों को डराने की सहमति दे दी।

अनीस बज़्मी की फिल्म में उर्वशी रौतेला !

अनीस बज़्मी की कॉमेडी फिल्म पागलपंथी में सितारों की भरमार है।  नायक जॉन अब्राहम के साथ वरिष्ठ एक्टर अनिल कपूर हैं तो युवा पुलकित सम्राट भी हैं। निर्माता तिकड़ी भूषण कुमार, अभिषेक पाठक और कुमार मंगत की इस फिल्म में कॉमेडी के उस्ताद अरशद वारसी भी हैं।  फिल्म में दो अभिनेत्रियां इलीना डिक्रूज़ और कृति खरबंदा पहले से ही थी, इसमें उर्वशी रौतेला भी शामिल हो गई हैं।  उर्वशी को दर्शकों ने हृथिक रोशन की फिल्म काबिल के एक आइटम के अलावा भूषण कुमार की ही फिल्म हेट स्टोरी ४ में विवान भतेना और करण वाही के साथ मुख्य भूमिका में देखा था। सूत्र बताते हैं कि पागलपंथी में जॉन अब्राहम के साथ इलीना डिक्रूज़ और पुलकित सम्राट के साथ कृति खरबंदा रोमांस कर रही हैं।  ऐसे में फिल्म पागलपंथी में उर्वशी क्या करने जा रही हैं।  अपनी पिछली सेक्स कॉमेडी फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में  उर्वशी ने एक भूत किरदार किया था। क्या पागलपंथी मे भी वह भूत के किरदार में हैं ? फिल्म में उर्वशी की भूमिका की जानकारी नहीं है। लेकिन, वह इस फिल्म की तैयारी में जी- जान से जुट गई है।  बताया जा रहा है कि वह अपने हिस्से की ५० दिन की शूटिंग करने जल्द ही लंदन और लीड्स निकल जाएंगी।

राजकुमार राव और सोनम कपूर की साल की पहली फिल्म एक साथ - क्लिक करें 

Saturday, 19 January 2019

राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की साल की पहली फिल्म एक साथ


राजकुमार राव और सोनम कपूर अभिनीत फ़िल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। यह फिल्म राजकुमार राव की २०१९ में रिलीज होने वाली पहली फ़िल्म होगी ।

बीते साल "स्त्री" की अपार सफ़लता के बाद, राजकुमार राव इस साल की शुरुआत में ही एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। फ़िल्म में सोनम कपूर के लव इंटरेस्ट की भूमिका निभा रहे राजकुमार राव एक बार फिर अपने किरदार से प्रशंसकों का दिल जीतते हुए नज़र आएंगे।

हाल ही में रिलीज हुआ फ़िल्म का टाइटल ट्रैक 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' और 'इश्क़ मीठा' को जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है और दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।


अनिल कपूर जो फिल्म में सोनम कपूर के पिता का किरदार निभा रहे हैं, वह एक बार फिर से २४  साल बाद मौजूदा फिल्म में उसी गाने को फिर से रीक्रिएट करने के लिए ख़ासा उत्साहित हैं। यह गीत अभिनेता के बेहद करीब है और उनके पसंदीदा गीतों में से एक है।

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में न केवल पुराने ज़माने का रोमांस देखने मिलेगा बल्कि यह प्रेम कहानी वर्तमान समय से भी मेल खाती हुई नज़र आएगी और साथ ही आपको यह अहसास दिलाएगा कि आपको किसी के 'लव इंट्रेस्ट' के बारे में निर्णय लेने का हक नहीं है।

फ़िल्म में अनिल कपूर, सोनम कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला जैसे दमदार कलाकारों की टोली नज़र आएगी।


फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा  विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित है। शैली चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म १ फ़रवरी २०१९ को रिलीज होने के लिए तैयार है।


म्यूजिक वीडियो सांवल - रीवा राठौड़  - क्लिक करें 

म्यूजिक वीडियो सांवल - रीवा राठौड़

रजनीकांत (Rajanikanth) और अक्षय कुमार (Akshay Kumari) की फिल्म २.० के वर्ल्डवाइड ७१३ करोड़


बॉक्स ऑफिस पर, रजनीकांत और अक्षय कुमार की साइंस फिक्शन फिल्म २.० की दौड़ ख़त्म हो चुकी है। लेकिन, इसके साथ ही यह फिल्म एक कीर्तिमान भी बना चुकी है।

यह फिल्म, अक्षय कुमार की सबसे अच्छी कमाई करने वाली फिल्म तो बन ही चुकी है।  दक्षिण की फिल्मों की परंपरा में यह एक ऎसी फिल्म बन चुकी है, जिसके  मूल संस्करण से ज़्यादा हिंदी संस्करण ने कमाई की है।

शंकर निर्देशित फिल्म २.० के तमिल और तेलुगु संस्करणों ने बॉक्स ऑफिस पर क्रमशः ८१.६० करोड़ और ५०.६४ करोड़ का नेट कलेक्शन करकुल १३२.२४ करोड़ का कलेक्शन किया। जबकि, हिंदी संस्करण ने अकेले ही १९० करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया।

हिंदी २.० की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म ने ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान, बागी २ और रेस ३ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया।

२.० ने हिंदुस्तान के बॉक्स ऑफिस पर ५६५.५० करोड़ का लाइफटाइम ग्रॉस किया है। फिल्म ने ओवरसीज बाज़ार में १४८ करोड़ का ग्रॉस कर कुल ७१३.५० का ग्रॉस कर लेने का करिश्मा कर दिखाया।


भंसाली लांच करेंगे तमिल रीमेक से अपनी भांजी - क्लिक करें 

भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) लांच करेंगे तमिल रीमेक से अपनी भांजी




निर्माता संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन की अगली फिल्म से दो नए चेहरों का, हिंदी फिल्म दर्शकों से परिचय होगा। इस फिल्म से, संजय लीला भंसाली अपनी भांजी (बहन बेला सेगल की बेटी) शर्मीन सेगल का फिल्म डेब्यू करवाएंगे। शार्मिन के नायक, जावेद जाफ़री के बेटे मीज़ान जाफरी होंगे।

मलाल टाइटल के साथ बनाई जा रही इस फिल्म का निर्देशन मंगेश हदावले करेंगे। उनकी नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ फिल्म देख इंडियन सर्कस डिब्बा बंद है।


फिल्म मलाल २००४ की हिट रोमांस ड्रामा तमिल फिल्म ७जी रेनबो कॉलोनी की हिंदी रीमेक है। यह फिल्म दक्षिण भारतीय निखट्टू और मारपीट करते रहने वाले लडके कधिर और उत्तर भारत की लड़की अनीता की कहानी है। कधिर, अनीता से एकतरफा प्रेम करता है। इस फिल्म में १० गीत थे।

के सेल्वाराघवन की इस फिल्म से कधिर की भूमिका करने वाले एक्टर रवि कृष्ण का फिल्म डेब्यू हुआ था।

इस फिल्म के हिंदी रीमेक में विवेक ओबेरॉय काम करना चाहते थे। मणिरत्नम ने उन्हें साइन भी कर लिया था। लेकिन, बाद में मणि रत्नम फिल्म से बाहर हो गए। फिर इसे विवेक अपने दम पर बनाना चाहते थे। लेकिन, बात नहीं बन सकी।


अब जबकि संजय लीला भंसाली इस फिल्म को बना रहे हैं तो कहा जा रहा है कि फिल्म में संजय लीला भंसाली की रोमांस फिल्मों वाला अतिरेक नहीं होगा। कहानी सीधी-सादी और सामान्य होगी।

संजय लीला भंसाली, अपनी भांजी के परफेक्ट डेब्यू  के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।  मुंबई में फिल्म की शूटिंग के साथ, भंसाली खुद फिल्म की एडिटिंग कर रहे हैं।

फिल्म मलाल को अप्रैल में रिलीज़ किया जा सकता है। इस फिल्म की रिलीज़ के बाद, संजय लीला भंसाली अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करेंगे। 

भारतीय गणतंत्र (Independence Day) के दिन रिलीज़ होगा भारत (Bharat) का ट्रेलर

 


पिछले साल, २७ दिसंबर को, सलमान खान के प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे कि सलमान के जन्मदिन पर, उनकी आगामी ईद वीकेंड २०१९ पर रिलीज़ होने जा रही फिल्म भारत का ट्रेलर दिखाया जाएगा। 
चूंकि, सलमान खान, आम तौर पर, अपने जन्म दिन पर अपने प्रशंसकों को ऐसा कोई तोहफा देते रहते हैं। लेकिन, उस दिन भारत के निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने ट्वीट किया, "सलमान खान के प्रशंसकों निराश न हो।  यह हमारा सोचा समझा निर्णय है कि भाई के जन्म दिन पर भारत के बारे में कुछ भी रिलीज़ नहीं किया जाए। हम अभी भी शूटिंग कर रहे हैं। नए साल में नई फिल्म की बात करेंगे। नाम भारत है, डेट भी स्पेशल होगी।"


उसी समय साफ़ हो गया था कि फिल्म भारत के बारे में कोई सूचना २०१९ में और उसकी ख़ास तारीख़ में मिलेगी। यह ख़ास तारीख़ गणतंत्र दिवस (२६ जनवरी) के अलावा और क्या हो सकती थी।

अब यह साफ हो गया है कि सलमान खान की अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म भारत का ट्रेलर २६ जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा। २०१४ की कोरियाई फिल्म एन ओड टु माय फादर की हिंदी रीमेक फिल्म भारत सलमान खान के चरित्र भारत पर केंद्रित होगी।

फिल्म की कहानी, १९४७ के भारत विभाजन से शुरू हो कर २०१० पर ख़त्म होगी।  फिल्म में सलमान खान, २५ साल के युवा से ६० साल के बूढ़े किरदार में दिखाई देंगे।  फिल्म के ट्रेलर से यह जानकारी हो सकती है कि फिल्म में सलमान खान का नाम भारत क्यों है ?

भारत, ईद वीकेंड पर ५ जून को रिलीज़ होगी।


फिल्म शकीला (Shakeela) का दिलचस्प और बोल्ड कैलेंडर (जुलाई से दिसम्बर)- क्लिक करें 

फिल्म शकीला (Shakeela) का दिलचस्प और बोल्ड कैलेंडर (जुलाई से दिसम्बर)

मरक्कार मोहनलाल (Mohanlal) के साथ समुद्री योद्धा बने हैं सुनील शेट्टी (Suniel Shetty)


निर्देशक प्रियदर्शन की मलयाली भाषा की एक्शन ड्रामा पीरियड फिल्म मरक्कार: अरबिकाडॅलिंटे सिम्हम में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी १६वी शताब्दी के समुद्री योद्धा की भूमिका कर रहे हैं।  सुनील शेट्टी की यह भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। 


यह फिल्म पुर्तगाल द्वारा शासित भारत की पृष्ठभूमि में योद्धा कुंजालि की है। इस योद्धा ने पहली बार जल सेना की युद्ध व्यूह रचना कर पुर्तगाली सेना को हराया था। मरक्कार को जल सेना की युद्ध रचना करने में महारत हासिल थी। कुंजालि की की इस वीरता के कारण, कालीकट के राजा ने उसे मरक्कार की उपाधि दी थी। यह फिल्म कुंजालि मरक्कार ४ पर केंद्रित है। इस भूमिका को मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल कर रहे हैं।


इस फिल्म से, मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल और प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन का फिल्म डेब्यू हो रहा है।  लेकिन, फिल्म में इनकी भूमिका कैमिया में हैं।  प्रणव तो अपने पिता के युवा स्वरुप की भूमिका कर रहे हैं।


इस फिल्म से पहली बार मलयाली फिल्म निर्देशक फ़ाज़िल का भी एक्टिंग डेब्यू हो रहा है।

फिल्म की दूसरी भूमिकाओं में, अर्जुन सरजा, प्रभु, मधु, मुकेश, नेदुमदी वेणु, सिद्दीक, हरीश पेरादि, बाबूराज, कीर्ति सुरेश और शिवास करीम के नाम उल्लेखनीय हैं। 


मरक्कार: अरबिकाडॅलिंटे सिम्हम यानि मरक्कार अरब सागर का शेर का निर्माण अंटोनी पेरुम्बवूर, संतोष के कुरुविला और सीजे रॉय कर रहे हैं।  फिल्म की पटकथा प्रियदर्शन के साथ अनिल ससि ने लिखी है। फिल्म के सेट्स साबू सिरिल ने तैयार किये हैं। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी थिरुनावुकरसु कर रहे हैं।

मरक्कार: अरबिकाडॅलिंटे सिम्हम, १०० करोड़ के बजट से भव्य बनाई जा रही है।  यह फिल्म २०२० में रिलीज़ होगी।   

पानीपत के तीसरे युद्ध की तैयारी करते सदाशिवराव भाऊ अर्जुन कपूर -क्लिक करें 

Friday, 18 January 2019

पानीपत (Paanipat) के तीसरे युद्ध की तैयारी करते सदाशिवराव भाऊ अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)

तमिल फिल्म वंथा राजावतान वरुवेन का रेड करदु गीत