Sunday, 21 July 2019

कुछ बॉलीवुड की २१ जुलाई २०१९


सेक्स से जुड़े टैबू तोड़ने के लिए ख़ानदानी शफ़ाखाना
हिंदी फिल्म दर्शक, २ अगस्त को जब ख़ानदानी शफ़ाखाना देखने जायेंगे तो वह सोनाक्षी सिन्हा इस रूप को देख कर चौंक पड़ेंगे. वह इस फिल्म में सेक्स, गुप्त रोग, मर्दाना कमजोरी, आदि आदि के बारे में धड़ल्ले से बात करते और पूछताछ करते नज़र आयेंगी । फिल्म छोटे शहर से आयी पंजाबी लड़की बेबी बेदी की कहानी है, जिसे अपने चाचा से एक सेक्स क्लीनिक विरासत में मिलती है। वह तमाम रुकावटों के बावजूद उस शफाखाना को चलाने का निर्णय लेती है । फिल्म अपने पूरे सफर के दौरान, दर्शकों को इस बात का एहसास कराएगी कि इस देश के ज़्यादातर हिस्सों में सेक्स अभी भी एक टैबू बना हुआ है । सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं, "इस फिल्म में काम करने के मेरे फैसले की वजह इसका सब्जेक्ट है कि सेक्स कैसे आज के ज़माने से जुड़ा हुआ है। मुझे खुशी है कि शिल्पी (निर्देशक शिल्पी दासगुप्ता) ने हमारे देश में सेक्स टैबू के बारे में एक फिल्म बनाने का फैसला किया। यह बहुत हिम्मत की बात है। मैं लोगों को बेबी बेदी की टैगलाइन को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहूँगी, जो कहती है, शर्माओ मत, बात तो करो!"

जी स्टूडियोज के पहलवान
दक्षिण के फिल्मकारों द्वारा बनाई जा रही फ़िल्में अब गैर दक्षिण राज्यों में अपने पैर तेज़ी से पसार रही हैं. अब दक्षिण में फिल्मों को पूरे भारत के बाज़ार को दृष्टिगत बनाया जाता है. इनमे बॉलीवुड के एक्टर भी होते हैं और इन्हें हिंदी सहित दूसरी भारतीय भाषाओँ में भी बनाया जाता है. ज़ी स्टूडियोज की फिल्म पहलवान ऎसी ही फिल्म है. कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप के साथ बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी अभिनीत इस फिल्म को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में फिल्म को प्रदर्शित करेंगे।  गैर-दक्षिण भारतीय बाजारों में इतनी व्यापक रिलीज़ पाने वाली पहलवान पहली कन्नड़ फिल्म होगी। इस फिल्म से, सुनील शेट्टी कन्नड़ फिल्मों में अपनी शुरुआत कर रहे  है। फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह और आकांक्षा सिंह भी प्रमुख भूमिका में हैं । अपनी पहली कन्नड़ फिल्म के हिंदी में भी रिलीज़ होने से उत्साहित अभिनेता सुनील शेट्टी कहते हैं, “यह बहुत अच्छी खबर है कि पहलवान की  हिंदी में भी बड़ी रिलीज दी जा रही है। ज़ी स्टूडियो सबसे बड़ा निर्माता है और साथ ही बड़ा डिस्ट्रीब्यूटर भी है। मैं इस फिल्म को लेकर उत्साहित हूँ । फिल्म ५ भाषाओं में है । मुझे लगता है कि भारत भर में २५०० से ज़्यादा स्क्रीन एक बहुत बड़ी रिलीज़ है।" जी स्टूडियो, फिल्म को नेपाल और भूटान में भी फिल्म रिलीज करेगा।

बॉक्स ऑफिस टॉप १० पर शाहिद कपूर की दो फ़िल्में
शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने, जैसे ही २४६ करोड़ का आंकड़ा छुआ, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की टॉप १० फिल्मों में शामिल हो गई। इस फिल्म ने, विक्की कौशल की इसी साल रिलीज़ युद्ध फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (२४४.९ करोड़) को एक पायदान नीचे धकेल दिया।  इस प्रकार से, बॉक्स ऑफिस टॉप १० पर शाहिद कपूर की दो फ़िल्में शामिल हो गई हैं। पिछले साल रिलीज़, संजय लीला भंसाली की काल्पनिक ऐतिहासिक फिल्म पद्मावत ३०१ करोड़ के नेट के साथ सातवें स्थान पर काबिज़ है। इस फिल्म में शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका मुख्य भूमिका में थे। बॉक्स ऑफिस के टॉप १० में, दक्षिण से आई ऐतिहासक युद्ध ड्रामा फिल्म बाहुबली २ (२०१७) का हिंदी संस्करण टॉप पर काबिज़ है। हिंदी में डब इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ५०१.९ करोड़ का कारोबार किया है। अभी तक कोई भी फिल्म इस कीर्तिमान के आसपास तक नहीं है। आमिर खान की फिल्म दंगल (२०१६) ने ३८७.२ करोड़ का नेट लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया हुआ है। अन्य टॉप १० फिल्मों में संजू (२०१८) ३४२.४ करोड़, पीके (२०१४) ३४०.८० करोड़, टाइगर जिंदा है (२०१७) ३३९.१, बजरंगी भाईजान (२०१५) ३२०.४९ करोड़, पद्मावत (२०१८) ३०१ करोड़, सुल्तान (२०१६) ३००.५ करोड़ और धूम ३ (२०१३) २८२.४० करोड़ शामिल हैं। अब २४६.२८ करोड़ का नेट करके कबीर सिंह १०वे स्थान पर आ गई है।

मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में रीमा दास की 'बुलबुल कैन सिंग'
पिछले साल, श्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाने वाली असमी फिल्म विलेज रॉकस्टार की निर्देशक रीमा दास, अब विश्वस्तरीय नाम बन चुकी हैं. उनका ज़िक्र भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली फिल्मकार के तौर पर किया जाता है. अब उनकी नई फिल्म, बुलबुल कैन सिंग मेलबर्न के भारतीय फिल्म उत्सव २०१९ में ओपनिंग नाइट फिल्म के तौर पर दिखाई जाने वाली है । ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरियन राज्य की सांस्कृतिक राजधानी में होने वाला वार्षिक उत्सव इस बार भारतीय सिनेमा को बढ़ावा देने की अपनी दशक भर पुरानी पहल का जश्न मनाएगा। नौ सफल संस्करणों के बाद इस बार यह अपने ओपनिंग नाइट ऊत्सव में दास की फिल्म का प्रदर्शन करेगा, जो तीन ऐसे किशोरों की कहानी है, जो ग्रामीण आदर्शों और नैतिकता के साथ जीते हुए अपनी सेक्सुअल आइडेंटिटी पाने की कोशिश कर रहे हैं। बुलबुल कैन सिंग ८ अगस्त को अपनी स्क्रीनिंग के साथ आधिकारिक रूप से उत्सव की शुरुआत करेगी। किसी फेस्टिवल का ओपनिंग नाइट उत्सव काफी उत्साहजनक और जोश पैदा करने वाला होता है। इससे रीमा का उत्साहित होना स्वाभाविक है । वह कहती हैं, “एक फिल्म मेकर के रूप में यह फिल्म वास्तव में मेरे लिए विशेष है। मैं फिल्म के ऑस्ट्रेलियाई प्रीमियर का और वहां के दर्शकों के साथ बातचीत करने और उनके साथ सिनेमा पर विमर्श करने का इंतजार कर रही हूं।"

राजामौली की आरआरआर में रामचरण के पिता अजय देवगन
तेलुगु फिल्मों का अपना बड़ा बाज़ार है। ज़्यादातर तेलुगु फिल्म स्टार हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए बेताब नहीं रहते । अलबत्ता, तमिल और तेलुगु फिल्मों में, हिंदी फिल्म एक्टरों को लेने का सिलसिला चल निकला है। बाहुबली फिल्मकार एसएस राजामौली की निर्माणाधीन फिल्म आर आर आर में, रामचरण और जूनियर एनटीआर, दो स्वतंत्रता सेनानियों की मुख्य भूमिका में हैं । इस फिल्म में अलिया भट्ट और अजय देवगन को भी शामिल किया गया है । फिल्म में अलिया भट्ट, रामचरण की प्रेमिका-पत्नी सीता की भूमिका में होंगी । अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाने वाली फिल्म जंजीर के रीमेक ज़ंजीर से हिंदी फिल्म डेब्यू कर चुके रामचरण से अजय देवगन का भी कनेक्शन है । खबर है कि अजय देवगन, फिल्म में रामचरण के पिता की भूमिका कर रहे हैं । पचास साल के अजय देवगन का ३६ साल के रामचरण के पिता के तौर पर सामना करना अस्वाभाविक नहीं होगा । लेकिन, बताया जा रहा है कि अजय देवगन का  पूरा एक्सटेंडेड कैमिया फ्लैशबैक में होगा । इसका मतलब यह हुआ कि अजय देवगन और रामचरण के चरित्रों का कभी आमना सामना नहीं होगा । यहाँ बताते चलें कि कि अजय देवगन ने, रामचरण की २०१६ में रिलीज़ फिल्म ध्रुवा में रामचरण के किरदार के हिंदी संवाद बोले थे। बहरहाल, दर्शकों को इस फिल्म की बेताबी से प्रतीक्षा है ।

हेमा मालिनी की पंजाबी फिल्म मिट्टी
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी अब पंजाबी फिल्म प्रोडूसर भी बन गई हैं। हेमा मालिनी द्वारा निर्मित पहली हिंदी फिल्म टेल मी ओ खुदा थी। बतौर निर्माता, उनकी पहली पंजाबी फिल्म का टाइटल मिट्टी- विरासत बब्बरन दी रखा गया है। यह फिल्म सिख योद्धा बब्बरों की बहादुरी पर समकालीन फिल्म बताई जा रही है। हेमा मालिनी ने इस फिल्म का ऐलान पिछले साल अक्टूबर में किया था। फिल्म को मार्च २०१९ में रिलीज़ होना था। बी वेंकटेश के साथ हेमा मालिनी की निर्मिती मिट्टी- विरासत बब्बरन दी की स्टारकास्ट में रब्बी कंडोला, जगजीत संधू, कुलजिंदर सिद्धू, जपजी खैरा और आकांक्षा सरीन के नाम शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन ह्रदय शेट्टी कर रहे हैं। ह्रदय शेट्टी, बॉलीवुड के नामचीन निर्देशक रोहित शेट्टी के सौतेले भाई हैं। ह्रदय ने भी प्लान, प्यार में ट्विस्ट, दाग : शेड्स ऑफ़ लव और चालीस चौरासी जैसी हिंदी फ़िल्में निर्देशित की हैं। मिट्टी- विरासत बब्बर दी को, २०१० में रिलीज़ जतिंदर माहौर की फिल्म मिट्टी की सीक्वल फिल्म बताया जा रहा है। हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए, मिट्टी विरासत बब्बरा दी के २३ अगस्त को रिलीज़ होने की सूचना दी है।

बॉलीवुड का हुस्न परचम, पाकिस्तानी गैंगस्टर गुड़िया
पाकिस्तानी फिल्म बाजी का गैंगस्टर गुड़िया गीत बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान ने गाया है। लेकिन दिलचस्प है इस गीत की कोरियोग्राफी। निर्देशक साकिब मालिक की फिल्म बाजी में मीरा, उस्मान खालिद बट, आमना इल्यास, मोहसिन अब्बास हैदर और अली काज़मी हैं। लेकिन गैंगस्टर गुड़िया गीत को, अभिनेत्री मेहविश हयात पर फिल्माया गया है। मेहविश हयात, पाकिस्तान की बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उनके खाते में जवानी फिर नहीं आनी और इसकी सीक्वल फिल्म, पंजाब नहीं जाऊंगी और नामालूम अफ़राद जैसी बड़ी हिट फ़िल्में दर्ज है। इसके बावजूद उन्होंने बाजी फिल्म का यह आइटम सांग करना मंज़ूर किया। इससे वह बॉलीवुड की कटरीना कैफ की नक़ल करती मालूम पड़ती हैं। गैंगस्टर गुड़िया भी कैटरीना कैफ की एक फिल्म के आइटम की तरह कोरियोग्राफ किया गया है। शाहरुख़ खान की पिछले साल रिलीज़ फ्लॉप फिल्म जीरो में कैटरीना कैफ का आइटम सांग हुस्न परचम काफी लोकप्रिय हुआ था। जीरो में कैटरीना कैफ ने एक असफल अभिनेत्री की भूमिका की थी। हुस्न परचम कैटरीना कैफ के करियर को दिखाने के लिए फिल्माया गया था। मेहविश हयात का आइटम गैंगस्टर गुड़िया इसी गीत की नक़ल है। इस गीत की कोरियोग्राफी तो सामान है ही, परिधान भी उसी तरह से बदले गए हैं।  

जॉन अब्राहम की बाटला हाउस की साक़ी नोरा फतेही
ईद में रिलीज़, सलमान खान की फिल्म भारत में सुसन की भूमिका करने के बाद, नोरा फतेही ने एक बार फिर आइटम सांग की सैंडल पहन ली हैं।  वह जॉन अब्राहम की, १५ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही एक्शन थ्रिलर फिल्म बाटला हाउस में एक आइटम सांग साकी साकी रे कर रही हैं। नोरा फतेही ने, पिछले साल रिलीज़ जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते को, अपने आइटम सांग दिलबर दिलबर के ज़रिये सुर्ख़ियों में ला दिया था। अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड के सामने रिलीज़ होने के बावजूद सत्यमेव जयते ने ज़्यादा कारोबार किया था। यही कारण है कि निर्माता जॉन अब्राहम को नोरा फतेही लकी चेहरा लगी। बाटला हाउस का आइटम साकी साकी इसी का नतीजा है। यह गीत २००४ में रिलीज़, संजय दत्त और अनिल कपूर की एक्शन फिल्म मुसाफिर के साकी साकी रे गीत के रिक्रिएशन है। मुसाफिर में, इस साकी गीत को संजय दत्त के साथ कोएना मित्रा पर फिल्माया गया था।  सत्यमेव जयते के दिलबर की तरह, बाटला हाउस का साकी साकी आइटम भी किसी भीड़ के मनोरंजन के लिए क्या जा रहा है। नोरा फतेही के प्रशंसकों की निगाहें अब उन पर टिकी होंगी कि वह अपनी कमरिया के अद्भुत सञ्चालन से कितने ज़्यादा दर्शकों को दिलबर बना सकती हैं !

इस्माइल दरबार के बेटों की डांस अकादमी
संजय लीला भंसाली की सुपरहिट म्यूजिकल फिल्मों हम दिल दे चुके सनम और देवदास का संगीत देने वाले इस्माइल दरबार के संगीत को, उनके भंसाली की फिल्मों से बाहर होने के बाद उतनी सफलता नहीं मिल सकी। इस्माइल के संगीत वाली पिछली फिल्म गुरु दक्षिणा थी, जो २०१४ में रिलीज़ हुई। इसके बाद वह बॉलीवुड के संगीत क्षेत्र से बिलकुल नज़रअंदाज़ हो गए। पिछले दिनों, उनका नाम याद आया, जब उनके दो बेटों अवेज़ दरबार और ज़ैद दरबार ने तेजल पिम्पले के साथ बी यू अकादमी को लांच किया। इस डांस अकादमी के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संजय लीला भंसाली थे। अवेज़ और ज़ैद की इस डांस अकादमी में बॉलीवुड, बॉलीहॉप, कंटेम्पररी, आदि नृत्य विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह में अच्छा जमावड़ा लगा हुआ था।  लेकिन, इन दोनों के पिता इस्माइल दरबार की कमी खटक रही थी। इसीलिए जब जानकारी की गई तो मालूम हुआ कि इस्माइल दरबार काफी अस्वस्थ हैं। इसलिए वह इस समारोह में शामिल नहीं हो सके। अलबत्ता, संजय ने इस्माइल को याद ज़रूर किया। जब उनसे, अवेज़ और ज़ैद को अपनी किसी फिल्म में मौका देने की बाबत पूछा गया तो संजय लीला भंसाली ने मंज़ूर किया कि वह इन दोनों से अपनी किसी फिल्म में काम ले सकते हैं।


राष्ट्रीय सहारा २१ जुलाई २०१९




सोशल मीडिया से हॉट बॉलीवुड स्टार


कंगना रानौत बनाम एंटरटेनमेंट प्रेस विवाद किस मोड़ तक जाएगा, कोई नहीं बता सकता। कभी, तब के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने बरसों तक प्रेस का वहिष्कार झेला था। अंततः प्रेस को ही दो मसोस कर समर्पण करना पडा. कंगना रानौत भी प्रेस से माफ़ी माँगने को तैयार नहीं। अमिताभ बच्चन के उस दौर में, प्रिंट मीडिया का बोलबाला था। उससे पंगा लेना आसान नहीं था। इस लिहाज़ से कंगना रानौत की राह आसान है। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से कहीं ज्यादा स्ट्रॉंग है सोशल मीडिया। हालाँकि, कंगना रानौत, सोशल मीडिया पर भी सक्रिय नहीं हैं। लेकिन, उनकी बहन रंगोली चंदेल और कंगना रानौत फैंस क्लब जोरशोर से सक्रिय है। ख़ास तौर पर मीडिया से विवाद के बाद। कंगना ने प्रेस को दोष देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का ही सहारा लिया है। सोशल मीडिया कंगना रानौत की नाव मंझधार में डूबने नहीं देगा।

सोशल मीडिया अकाउंट हैं न !
कंगना ही क्या, बॉलीवुड की ऎसी तमाम अभिनेत्रियाँ हैं, जो सोशल मीडिया के ज़रिये सक्रिय हैं। फिल्मों में व्यस्त अभिनेत्रियाँ भी समय निकाल कर या उनकी पीआर टीम, सोशल मीडिया पर अभिनेत्री को सुर्ख कराती रहती हैं। कंगना ही क्या, बॉलीवुड की ऎसी तमाम अभिनेत्रियाँ हैं, जो सोशल मीडिया के ज़रिये सक्रिय हैं। फिल्मों में व्यस्त अभिनेत्रियाँ तक समय निकाल कर या उनकी पीआर टीम, सोशल मीडिया पर अभिनेत्री को सुर्ख कराती रहती हैं। आज की तमाम बड़ी-छोटी अभिनेत्रियाँ सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर सक्रिय हैं। इनके लाखों में फॉलोवर्स भी हैं। प्रियंका चोपड़ा, सोशल मीडिया के तीन प्लेटफार्म ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सक्रिय रहती हैं। दीपिका पादुकोण भी इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर सक्रिय हैं। अलिया भट्ट सिर्फ इंस्टाग्राम और ट्विटर पर सक्रिय नज़र आती हैं। श्रद्धा कपूर के तो इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर लाखों चाहने वाले है। जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ भी इन्ही तीन माध्यमों पर सक्रिय है।

सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं
कंगना रनौत की तरह ऐसे कई एक्टर हैं, जो सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं। क्या कारण है ? व्यस्तता या प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर मिलती रहने वाली सुर्खियां ! ऎसी ही एक अभिनेत्री कटरीना कैफ भी थी। लेकिन, अब कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं। कंगना रानौत का सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट नहीं है। ऐश्वर्या राय बच्चन भी सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं। रानी मुख़र्जी को अजनबियों से बात करना पसंद नहीं। इसलिए वह सोशल मीडिया से दूर रहती हैं। उनकी कजिन काजोल भी काफी लम्बे समय तक सोशल मीडिया से परहेज करती रही। फिलहाल वह इंस्टाग्राम का प्रयोग कर रही है। लेकिन, इसमे भी वह अपने बच्चो या अपनी साड़ी वाली फोटोज पोस्ट करती हैं। विद्या बालन भी सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं। वह कहती है, “मैं किसी को मेसेज भेजने से ज्यादा बात करना पसंद करती हूँ।"

कितने फॉलोवर्स ?
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियों के लाखों से करोड़ों तक प्रशंसक है, जो उनकी पोस्ट हर दिन देखना चाहते हैं। प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर ४.३१ करोड़, फेसबुक पर ४ करोड़ से ज़्यादा और ट्विटर पर ढाई करोड़ फॉलोवर्स हैं। दीपिका पादुकोण को इंस्टाग्राम पर २.७२ करोड़, ट्विटर पर २.६३ करोड़ और फेसबुक पर ३.४० करोड़ लोग फॉलो करते हैं। संख्या के लिहाज़ से, इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट के फॉलोवर्स दीपिका पादुकोण से ज़्यादा है। आलिया को ३.४८ करोड़ फॉलो करते हैं। मगर, ट्विटर पर आलिया भट्ट दीपिका पादुकोण से पीछे हैं। उनके कुल फॉलोवर्स  की संख्या १.९४ करोड़ है। वह फेसबुक पर सक्रिय नहीं है। लेकिन, फैन पेज हैं। श्रद्धा कपूर के इंस्टाग्राम पर ३.१७ करोड़, ट्विटर पर १.१७ करोड़ और फेसबुक पर १.६७ करोड़ फॉलोवर्स हैं। जैक्विलिन फर्नांडेज के इंस्टाग्राम पर इंस्टाग्राम पर ३.०२ करोड़, ट्विटर पर १.३९ करोड़ और फेसबुक पर २.२३ करोड़ फॉलोवर्स हैं। कैटरीना कैफ के इंस्टाग्राम पर २.४७ करोड़ फॉलोवर्स हैं।

सोशल मीडिया की कलाकारी
अभिनय की तरह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना और सुर्खियाँ बनाना भी एक कला है। हॉलीवुड इस मामले में काफी आगे हैं । अलबत्ता बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी इसे बहुत अच्छी तरह से सीख चुके हैं या सीख रहे हैं । प्रियंका चोपड़ा से लेकर एमी जैक्सन तक, अभिनेत्रियाँ जानती हैं कि सुर्खियाँ कैसे बटोरी जा सकती हैं । यह तमाम अभिनेत्रियाँ सोशल मीडिया पर अपनी फिल्मों से सम्बंधित सूचनाये और चित्र तो शेयर करती ही हैं, अपने व्यक्तिगत चित्र और सूचनाये भी अपलोड करती रहती हैं । प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी और अपने घर में शादी के तमाम चित्र अपलोड कर फंस बटोरे । उनके निक जोनस के साथ रोमांटिक चित्र भी खूब देखे जाते हैं। एमी जैक्सन ने पिछले दिनों अपना बेबी बम्प अपलोड कर खूब सुर्खियाँ बटोरी । सोनम कपूर तो अपनी फिल्मों के अलावा अपनी फैशन स्टाइल, अपने पति के साथ रोमांटिक चित्र और अपने सेक्सी पोशाकों वाले चित्र अपलोड कर के सुर्खियाँ बटोरती रहती हैं । नर्गिस फाखरी के पास कोई हिंदी फिल्म नहीं । इसके बावजूद नर्गिस फाखरी एक ६० लाख से ज्यादा फॉलोवर्स उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को उनके गर्मागर्म और लुभावने चित्रों के लिए हर रोज क्लिक करते हैं । हॉट लगना तो कोई जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ से सीखे। वह शरीर पर अपने थोड़े कम कपड़ों से ही लुभाने वाली लगाती है । उनमे काफी हॉटनेस जो है । अलिया भट्ट की खासियत यह है कि वह बिंदास बोल बोल सकती हैं । उनके बिकिनी पोज़ तो देखे जा सकते हैं । लेकिन, वह टॉपलेस होने पर विश्वास नहीं करती । अलबत्ता वह सोशल मीडिया सेक्स करते समय पोजीशन ज़रूर डिसकस कर लेती हैं । रणबीर कपूर के साथ उनका रोमांस उन्हें हमेशा गर्म किये रहता है । दिशा पटानी के सोशल मीडिया एकाउंट्स इंस्टाग्राम और ट्विटर पर उनके टू पीस पोज़ की भरमार नज़र आती है । वह अपने पेज पर कुछ ज्यादा नहीं लिखती, लेकिन सुती देह और उघडे वस्त्रों के कारण इंस्टाग्राम की पसंदीदा बनी हुई हैं ।

फिल्मों में सक्रिय नहीं, फिर भी
कुछ ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अब फिल्मों में सक्रिय नहीं। इसके बावजूद सोशल मीडिया, ख़ास तौर पर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर उनके चित्र आग लगा देते हैं। फिल्म २.० में रजनीकांत की नायिका एमी जैक्सन अब हिंदी फिल्मो में सक्रिय नहीं। लेकिन, इंस्टाग्राम पर उनके हॉट चित्र, देखने वालों की आँखों को सुख देते हैं।  एमी जैक्सन, आम तौर पर अपने बिकिनी में या टॉपलेस फोटो पोस्ट  करना पसंद करती हैं।  पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन, इस समय ४३ साल की हैं। इसके बावजूद उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को उनकी हॉट फोटो के कारण सर्च किया जाता है। वह खास तौर पर अपने जिम सेशन के चित्र अपलोड करती हैं। रिया सेन भी अब फिल्मों से बाहर हैं। इसके बावजूद इंस्टाग्राम पर उनके चित्र सनसनी फैलाने में सक्षम हैं। लिसा हैडन भी अपने उत्तेजक चित्र अपलोड करती रहती हैं। इन चित्रों को रिस्पांस भी खूब मिलते हैं। ब्रूना अब्दुल्ला के बिकिनी पोज़ का सोशल मीडिया पर जलवा है। वह टू पीस बिकिनी में अपनी संतुलित देह का प्रदर्शन उदारतापूर्वक करती रहती हैं। निधि अगरवाल की सिर्फ एक फिल्म मुन्ना माइकल रिलीज़ हुई है। उनकी दूसरी फिल्म इक्का अधूरी है। पर इंस्टाग्राम पर उनकी सेक्स अपील ३०० लाख से ज़्यादा मुरीद हैं। पूनम पांडेय, एशा गुप्ता, शेरलीन चोपड़ा, पूनम झावर, आदि अभिनेत्रियां टॉपलेस फोटो अपलोड करने में सबसे आगे हैं।


सोशल मीडिया की बिकिनी
सोशल मीडिया पर बिकिनी पहन कर भी सुर्खियाँ बटोरी जा सकती हैं । अदिति राव हैदरी, एमी जैक्सन, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, अतिया शेट्टी, ज़रीन खान, सनी लियॉन, मल्लिका शेरावत, इवेलिन शर्मा, कायनात अरोरा और शिल्पा शेट्टी जैसी अभिनेत्रियां इसे अच्छी तरह से जानती हैं । इसीलिए इनके सोशल मीडिया अकाउंट में बिकिनी चित्रों की भरमार होती है। इस लिहाज़ से दिशा पटानी सबसे आगे हैं ।

जिम से निकलते सितारे
सोशल मीडिया पर, जिम से निकलती अभिनेत्रियों को देखने का अपना सुकून है। चूंकि, यह अभिनेत्रियाँ स्वास्थ्य और ग्लैमर के प्रति सचेत है, इसलिए इनके लिए जिम ज़रूरी है । आजकल की ज़्यादातर अभिनेत्रियाँ नियमित जिम जाती हैं । जिम से निकलती इन अभिनेत्रियों के जिम पोशाक में चित्र उनकी संतुलित देह की गवाही देते हैं । इसी बल पर, मलैका अरोरा आज भी प्रशंसक हैं । दूसरी अभिनेत्रियों में निया शर्मा, कैटरिना कैफ, करीना कपूर, जैक्विलिन फर्नांडेज, जाह्नवी कपूर, दिशा पटानी, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, राधिका आप्टे, आदि के जिम फोटो सोशल मीडिया पर काफी देखे जाते हैं ।

सबसे कामोत्तेजक कौन ?
सोशल मीडिया पर, कुछ अभिनेत्रियों को उनकी कामुकता के कारण देखा और पसंद किया जाता है । ख़ास बात यह है कि इनमे से कई अभिनेत्रियाँ बॉलीवुड से सालों से दूर हैं । अपनी कामुकता के लिहाज़ से सनी लियॉन सबसे आगे हैं । सनी लियॉन कैसा भी पोज़ पोस्ट करें, उन्हें देख कर उनके प्रशंसक उत्तेजना महसूस करते हैं । विद्या बालन सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं । लेकिन उनके फैन पेज बताते हैं कि फिल्म द डर्टी पिक्चर के बाद विद्या बालन सबसे कामोत्तेजक अभिनेत्री मानी गई । मल्लिका शेरावत को, मर्डर के कारण आज भी कामोत्तेजक माना जाता है । हुमा कुरैशी अपने नितम्बों के कारण कामोत्तेजक मानी जाती हैं । इंस्टाग्राम पर उनके चित्र इसकी पुष्टि करते हैं । इसी प्रकार से, ज़रीन खान, उर्वशी रौतेला, बिपाशा बासु, ऋचा चड्डा, टिस्का चोपड़ा, अदा शर्मा, आदि भी कामोत्तेजक मानी जाती हैं ।


Saturday, 20 July 2019

बॉलीवुड का सरदार हीरो Diljit Dosanjh


हिंदी फिल्मों के सिख एक्टरों की परंपरा में, आजकल  दिलजीत दोसांझ का सितारा  बुलंदी पर है।  ऐसा नहीं कि हिंदी फिल्मों में कभी सिख अभिनेताओं ने किस्मत नहीं आजमाई या वह सफल नहीं हुए।   धर्मेंद्र, कंवलजीत सिंहकबीर  बेदी, पेंटलआदि बहुत से सिख एक्टर हिंदी फिल्मों में सफल हुए।  लेकिन इनमे से कोई भी केशधारी नहीं था।  दिलजीत दोसांझ, पहले ऐसे सिख एक्टर हैंहिंदी फिल्म दर्शकों द्वारा स्वीकार किये जा  रहे हैं।  अन्यथा, अमूमन हिंदी फिल्मों के सिख कॉमेडी के लिए ही परदे पर दिखाए जाते थे।

पंजाबी फिल्मों में, २०११ से सक्रिय दिलजीत दोसांझ का हिंदी फिल्म करियर, २०१६ में रिलीज़ फिल्म उड़ता पंजाब से, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और करीना कपूर खान के साथ हुआ था।  इसके बाद, दिलजीत ने अनुष्का शर्मा की फिल्म  फिल्लौरी, सोनाक्षी सिन्हा के साथ वेलकम टू न्यू यॉर्क और तापसी पन्नू के साथ फिल्म सूरमा की।   इस प्रकार से, दिलजीत रुपहले परदे पर करीना  कपूर, अनुष्का शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू जैसी अभिनेत्रियों का दिल जीत चुके थे।

इस साल, दिलजीत दोसांझ की दो फ़िल्में रिलीज़  होनी हैं।  रोमांटिक कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला में वह कृति सेनन और वरुण शर्मा तथा गुड न्यूज़ में किआरा अडवाणी के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं।  उड़ता पंजाब के बाद, गुड न्यूज़ करीना कपूर के साथ दिलजीत की दूसरी फिल्म है।  इस प्रकार से, दिलजीत बॉलीवुड की लगभग सभी ग्लैमरस एक्ट्रेस के साथ अभिनय करने जा रहे हैं।


दिलजीत दोसांझ ने हिंदी फिल्मों में भिन्न चरित्र किये हैं।  उन्होंने दो फिल्मों उड़ता पंजाब और अर्जुन पटियाला में पुलिस अधिकारी की भूमिका की है।  फिल्लौरी में वह गायक बने थे।  वेलकम टू न्यू यॉर्क में उनकी भूमिका एक रिकवरी एजेंट की थी, जो एक्टर बनना  चाहता है।  सूरमा मे उनकी भूमिका हॉकी खिलाड़ी की थी। दिलजीत दोसांझ की फिल्मों की खासियत यह रही कि उनकी फ़िल्में पंजाब की पृष्ठभूमि पर, सिख नायक की थी।  आने वाली दो फिल्मों अर्जुन पटियाला और गुड न्यूज़ भी इसी शैली में फ़िल्में हैं।

दिलजीत दोसांझ, अब एक रोमांस कॉमेडी फिल्म में यमी गौतम के नायक बनने जा रहे हैं । इस प्रकार से यमी गौतम, दिलजीत दोसांझ की फिल्मों में पांचवी अभिनेत्री होगी । इस फिल्म का टाइटल अभी नहीं रखा गया है । फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू होगी । 


अब Shraddha Kapoor से टकराएगी Shraddha Kapoor !


पिछले हफ्ते, यूवी  क्रिएशन्स और टी-सीरीज  नेप्रभाष की एक्शन फिल्म साहो की रिलीज़ की तारीख़ १५ अगस्त से शिफ्ट कर, ३० अगस्त कर दी थी। कारण यह दिया गया कि फिल्म का वीएफएक्स का कुछ काम बाकी रह गया है। लेकिन, अंदरूनी जानकार बताते हैं कि ऐसा सिर्फ बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों से सीधे टकराव को टालने के लिए ही किया गया था। इस प्रकार से, इस साल स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर होने वाले मेगा टकराव टल गया था।

सपोर्टिंग कास्ट में बॉलीवुड एक्टर
इसमें कोई शक नहीं कि साहो में बॉलीवुड फिल्मों के दर्शकों के लिए मसाला खूब था। फिल्म में हैरतअंगेज़ एक्शन हैं। इस फिल्म के ८ मिनट लम्बे क्लाइमेक्स सीन पर ७० करोड़ खर्च हुए हैं।  इस फिल्म का बजट ३०० करोड़ बताया गया है। फिल्म के तेलुगु दर्शकों के बीच ज़बरदस्त कारोबार करने में कोई शक नहीं। हिंदी दर्शकों के लिए प्रभास बड़ा आकर्षण तो हैं ही। उनके साथ श्रद्धा कपूर, उनकी नायिका की भूमिका में है।  फिल्म में बॉलीवुड के जैकी श्रॉफ, नील नितिन  मुकेश, मुरली शर्मा, एवलीन शर्मा, चंकी पांडेय, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और टीनू आनंद जैसे चेहरे  दर्शकों को किसी बॉलीवुड फिल्म का एहसास कराएंगे।

त्रिकोणीय संघर्ष में नायिका का टकराव
लेकिन, साहो के ३० अगस्त को रिलीज़ होने की दशा में त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई है। क्योंकि, इस हफ्ते दो कॉमेडी  फ़िल्में रिलीज़ हो रही है। निर्देशक मिखिल मुसाले के कॉमेडी फिल्म मेड इन चाइना में राजकुमार राव, मौनी रॉय  और अमायरा दस्तूर मुख्य भूमिका में हैं।  टकराव हो रहा है निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म छिछोरे से।  यह टकराव इन दोनों फिल्मों की नायिका के कारण हो रहा है।  श्रद्धा कपूर, दोनों ही फिल्मों की नायिका है।  यह फिल्म सात दोस्तों की १९९२ से वर्तमान तक की यात्रा की अनोखी कहानी है।  फिल्म के सात दोस्तों में सिर्फ एक लड़की है, जो श्रद्धा कपूर है। इस लिहाज़ से यह फिल्म श्रद्धा कपूर की बन जाती है।  फर्क इतना है कि एक फिल्म में श्रद्धा कपूर एक्शन कर रही होंगी, दूसरी में कॉमेडी। 

Shilpa Shetty की बारह साल बाद वापसी



हिंदी फिल्म दर्शक, बाज़ीगर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को  बार फिर बड़े परदे पर अपनी फिटनेस का जलवा देख पायेंगे।

शिल्पा शेट्टी इस समय दो फ़िल्में करने जा रही हैं।

वह निर्माता रमेश तौरानी  की अनाम फिल्म में दिलजीत दोसांझ और यामी गौतम के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इस फिल्म का निर्देशन अज़ीज़ अज़ीज़ मिर्ज़ा के बेटे हारुन कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू हो जाएगी।

इसके अलावा, शिल्पा शेट्टी को करण जौहर की फिल्म दोस्ताना २ में जाह्नवी कपूर और कार्तिक आर्यन के साथ देखा जा सकेगा।

इस प्रकार से, शिल्पा शेट्टी १२ साल बाद बड़े परदे पर पूरी लम्बाई की भूमिका में नज़र आएंगी। वह, पिछली बार, २००७ में धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म अपने में सनी देओल की पत्नी की भूमिका की थी। इस फिल्म में कैटरीना कैफ की जोड़ी बॉबी देओल के साथ थी।

इस फिल्म के बाद, शिल्पा शेट्टी को तीन फिल्मों ओम शांति ओम, दोस्ताना और ढिश्कियाऊं में आइटम सांग में देखा गया।

हारुन मिर्ज़ा की फिल्म में शिल्पा शेट्टी की भूमिका एक लेखिका की होगी।  उनकी इस लेखिका का फिल्म की कहानी में अहम् किरदार होगा।  दिलचस्प तथ्य यह है कि निजी ज़िन्दगी में भी, शिल्पा शेट्टी ने फिटनेस पर दो पुस्तकें द ग्रेट इंडियन डाइट और द डायरी ऑफ़ अ डॉमेस्टिक डिवा लिखी हैं।  यह दोनों पुस्तकें हिंदी मे भी अनुवादित हुई और खूब पॉपुलर हुई हैं। 

बॉलीवुड फिल्मों की वकालत में Lakshmi Manchu !.



बहती गंगा में हाथ धोना तो तेलुगु फिल्म अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू (Lakshmi Manchu) से सीखना होगा 

दक्षिण से लेकर हिंदी बेल्ट तक विवाद पैदा हुआ शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह के निर्देशक संदीप वंगा रेड्डी की प्यार को लेकर टिपण्णी पर । अपनी फिल्म कबीर सिंह के तेलुगु संस्करण अर्जुन रेड्डी में, नायिका के प्रति नायक के हिंसक व्यवहार का बचाव करते हुए संदीप ने कहा कि अगर प्यार मे कोई जोड़ा एक दूसरे को थप्पड़ नहीं मार सकता तो वह सच्चा प्यार नहीं करता।

प्यार की यह व्याख्या दक्षिण की गायिका चिन्मई श्रीप्रदा को अच्छी नहीं लगी। उन्होंने इसकी आलोचना की। फिर आलोचना में उतरी सामंथा अक्किनेनी। इन दोनों का समर्थन किया मशहूर तेलुगु एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू ने।

तभी इस विवाद में नाक घुसेड़ी खुद को हिन्दू धार्मिक ग्रंथों का जानकार बताने वाले देवदत्त पटनायक ने। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कबीर सिंह जैसा प्यार बॉलीवुड फिल्मों में तो देखा जा सकता है, लेकिन पुराणों में नहीं।

अभी तक सिर्फ एक हिंदी फिल्म डिपार्टमेंट में सत्या भोसले की भूमिका करने वाली लक्ष्मी मांचू ने बॉलीवुड के बचाव में लिखा, “सभी बॉलीवुड फ़िल्में नहीं। सिर्फ एक दुखांत फिल्म बनाने वाले की फिल्म। हम लोग तो गीत संगीत और प्रेम-मोहब्बत और दोस्ती में विश्वास करते हैं।”

इस समय, बैंकाक में एक टीवी रियलिटी शो की शूटिंग में व्यस्त लक्ष्मी मांचू को, उनका यह कमेंट कोई दूसरी बॉलीवुड फिल्म दिला पायेगा ?


Ishq Aaj Kal का रोमांस चित्रों में









Kangana Ranaut gave apt titles to Akshay Kumar and Kareena Kapoor Khan on The Kapil Sharma Show



Kangana Ranaut, one of the best actresses in the Bollywood industry, known for her strong character portrayals in blockbuster movies such as, ‘work in Tanu weds Manu, Fashion, Manikarnika and Queen will be seen in the upcoming episode of Sony Entertainment Television’s popular comic show The Kapil Sharma Show. The actress who graced the show to promote her upcoming movie, ‘Judgemental Hai Kya’ had a lot of fun and candid moments on the show with host, Kapil Sharma.

In a conversation, Kapil asked Kangana that whom according to her should get the tittle of, ‘health ministry’ and ‘home ministry’ in the Bollywood industry? To which Kangana responded by saying, “I feel, the tittle for health ministry goes best with Akshay Kumar. He is the one who hasn’t touched alcohol and smoked in his entire life. Also, he is very particular about his fitness and daily routine activities. As per what he has told us, he goes to bed at around 10pm and is seen on the beach at 3 am in the morning doing his yoga and regular exercise.”  

Moreover, mentioning about the title of best home ministry amongst the Bollywood industry kangana says, “For home ministry I feel the title should be given to Kareena Kapoor. She is very particular with her management skills. She manages her house, her family and her success as well.”

Further in the show, Judgemntal Hai Kya actress Kangana will be seen talking about how she loves cooking parathas and pakodas during her free time which surprised her fans and the entire audience. She will be also seen reliving her Queen days and shake a leg on her famous song from the same film, ‘London Thumkda’ with Kapil and one of the audience members.

Netflix की सीरीज The Witcher का Official Teaser |

Friday, 19 July 2019

नवोदय टाइम्स १९ जुलाई २०१९





Ek Siwa Tere गीत फिल्म Mushkil - Rajniesh Duggal और Pooja Bisht

Tom Cruise की फिल्म Top Gun: Maverick का ट्रेलर