भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 31 July 2019
नवोदय टाइम्स ३१ जुलाई २०१९
Labels:
नवोदय टाइम्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ABCD 2 से Street Dancer तक Varun Dhawan
Labels:
वीडियो
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 30 July 2019
Tabu की टनटनाती मुद्राएँ
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अब 30 August को होगा SAAHO का कब्ज़ा !
लेकिन, अनहोनी हो गई। साहो के निर्माताओं ने, अपनी फिल्म की टक्कर बॉलीवुड के दिग्गज अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों से कराने के बजाय, दो हफ्ता शिफ्ट करना उपयुक्त समझा।
ऐलान हुआ कि साहो अब १५ अगस्त के बजाय ३० अगस्त को प्रदर्शित होगी। इसके साथ ही, इस तारीख़ को रिलीज़ हो रही इन दोनों फिल्मों के आराम में खलल पड़ गया।
तीन सौ करोड़ की लागत से बनी साहो से, ५५ करोड़ की छिछोरे और २० करोड़ के बजट से बनी मेड इन चाइना के टकराने की हिम्मत कैसे पड़ सकती थी ! इन दोनों फिल्मों के संयुक्त बजट से ज़्यादा खर्च तो साहो के क्लाइमेक्स को फिल्माने में किया जा चुका है।
ऐसे में, पहले छिछोरे को ६ सितम्बर के लिए शिफ्ट किये जाने की खबर आई। छिछोरे और साहो की नायिका श्रद्धा शर्मा ही हैं।
छिछोरे के बाद, राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना ने चुपचाप खिसक लेना ठीक समझा। इस खबर की फिल्म के नायक राजकुमार राव ने भी पुष्टि की है कि मेड इन चाइना ३० अगस्त को रिलीज़ नहीं हो रही। कब रिलीज़ होगी, कोई नहीं जानता !
मगर इतना तय है कि प्रभास और श्रद्धा शर्मा की एक्शन साहो, ३० अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर अकेली रिलीज़ होने जा रही फिल्म होगी। प्रभास ने यह साबित कर दिया कि वह सही मायनों में बाहुबली है।
Labels:
Prabhash,
Shraddha Kapoor,
खबर है,
गर्मागर्म,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Paresh Rawal बने Farhan Akhtar के बॉक्सिंग कोच
इस साल की शुरू में, फिल्म निर्माता- निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh
Omprakash Mehra) ने स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म तूफ़ान (Toofan) का ऐलान
किया था। इस फिल्म के नायक, राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म भाग मिल्खा भाग में मिल्खा
सिंह की भूमिका करने वाले अभिनेता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) हैं। इस
स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में वह एक बॉक्सर की भूमिका कर रहे हैं।
फरहान अख्तर ने इस
भूमिका के लिए ज़बरदस्त तैयारी शुरू भी कर दी थी। इस तैयारी के उनके फोटो सोशल
मीडिया पर वायरल हो रहे थे।
अंजुम राजबली (Anjum Rajabali) की लिखी इस फिल्म में फरहान अख्तर के एक
बॉक्सिंग कोच भी हैं। रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर की
निर्माता तिकड़ी ने बॉक्सिंग कोच की भूमिका के लिए परेश रावल (Paresh
Rawal) को साइन कर लिया है। परेश रावल, अगस्त में शुरू हो रही फिल्म तूफ़ान की
शूटिंग में शामिल हो जायेंगे।
राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर का साथ, भाग
मिल्खा भाग के छः साल बाद, फिर बन रहा है.
Labels:
Farhan Akhtar,
Paresh Rawal,
Rakesh Omprakash Mehra,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Bejoy Nambiar की ‘TAISH’
शैतान, डेविड और वजीर जैसी डार्क थ्रिलर फिल्मों के
निर्देशक बिजॉय नाम्बियार (Bejoy Nambiar), इरोस नाउ (Eros
Now) के लिए वेब सीरीज FLIP के बाद, फिर बड़े परदे
पर वापसी की तैयारी में हैं।
उनके द्वारा निर्देशित पिछली हिंदी फिल्म अमिताभ बच्चन,
फरहान अख्तर, जॉन अब्राहम, नील नितिन
मुकेश और अदिति राव हैदरी अभिनीत फिल्म वज़ीर (२०१६) थी। इस फिल्म को, बड़ी स्टार
कास्ट के बावजूद साधारण सफलता ही मिली थी।
अब तीन साल बाद, एक रिवेंज ड्रामा फिल्म तैश से वापसी करने
के लिए तैयार हैं। उनकी इस फिल्म की
शूटिंग यूनाइटेड किंगडम में शुरू भी हो चुकी है। इस फिल्म की मुख्य भूमिका में
पुलकित सम्राट, जिम सरभ, हर्षवर्धन
राणे, कृति खरबंदा और संजीदा शेख है।
इस फिल्म का निर्माण शिवांशु पांडेय और दीपक मुकुट के साथ खुद बिजॉय
नाम्बियार कर रहे हैं। ईज़ माय ट्रिप और
गेटअवे पिक्चर्स की प्रस्तुति तैश २०२० में रिलीज़ होगी।
Labels:
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Gully Boy के बाद Kalki Koechlin
मुराद (रणवीर सिंह) की प्रेमिका सफीना (अलिया भट्ट) के हाथों पिटने वाली मुराद की मेंटर श्वेता उर्फ़ स्काई की भूमिका से बढ़िया वापसी करने वाली कल्कि कोएच्लिन अब लगातार चर्चा में हैं। उनकी वेब सीरीज रिलीज़ हो रही है, नई वेब सीरीज बनाई जा रही हैं। कल्कि का तमिल फिल्म डेब्यू भी हो रहा है। वह उत्तर से लेकर दक्षिण तक चर्चा में हैं।
गली बॉय से पहले चंदा
गली बॉय से
पहले तक, अनुराग कश्यप की प्रिय अभिनेत्री और देव डी की चंदा से अपनी पहचान रखने वाली
कल्कि कोएच्लिन अब अनुराग कश्यप की छाया से उबर चुकी हैं। हालाँकि, वह अभी भी
अनुराग कश्यप की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में नज़र आने वाली हैं। लेकिन, अब वह जोया
अख्तर तथा दूसरे फिल्मकारों की भी पसंद बन गई हैं।
मेड इन हेवन की फ़ैज़ा
गली बॉय के
बाद, जोया अख्तर ने कल्कि कोएच्लिन को अपनी अमेज़न प्राइम के लिए ओरिजिनल वेब सीरीज
मेड इन हेवन में लिया था। दिल्ली की पृष्ठभूमि पर मानवीय सोच और विचारधारों के
टकराव की इस कहानी में कल्कि की फैज़ा नकवी कहानी के केंद्र में थी। इस सीरीज को
काफी पसंद किया गया। कल्कि के अभिनय की भी सराहना हुई।
तमिल फिल्म डेब्यू
कल्कि कोएच्लिन
का तमिल फिल्म डेब्यू भी हो चुका है। हालाँकि, उनका यह कैमिओ है। वह, तापसी पन्नू
की हिंदी फिल्म पिंक के तमिल रीमेक नरकोंडा पारवाई में एक आइटम सॉंग कालम शूट कर
चुकी हैं। यह एक तेज़ रफ़्तार बीट वाला गीत है। जिन लोगों ने इस गीत की शूटिंग देखी
है, वह कल्कि के डांस के दीवाने है। इस फिल्म के नायक तमिल सुपर स्टार अजित है।
सेक्रेड गेम्स २ की बात्या
नेटफ्लिक्स
की पिछले साल रिलीज़ अपराध ड्रामा सीरीज सेक्रेड गेम्स को सफलता मिली थी। सीरीज के
दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया था। अब इस सीरीज का दूसरा सीजन भी जल्द स्ट्रीम
होने जा रहा है। अनुराग कश्यप की इस सीरीज में कल्कि कोएच्लिन बात्या अब्लेमन की
भूमिका कर रही है।
भ्रम की उपन्यासकारा
सबसे ख़ास है
जी ५ की सीरीज भ्रम। संगीत सिवन निर्देशित इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज में, कल्कि कोएच्लिन, पोस्ट
ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर की बीमारी से ग्रस्त एक उपन्यासकारा की भूमिका कर रही
हैं। यह काफी जटिल चरित्र है। यह सीरीज सितम्बर से स्ट्रीम होने जा रही है।
Labels:
Web Series,
खबर चटपटी,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Ajith Kumar की लुंगी में Akshay Kumar का Bachchan Pandey !
निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने, पहले सलमान खान (Salman Khan) को किक २ में निर्देशित करने का ऐलान किया। उसके बाद, शुक्रवार को, अक्षय कुमार के साथ बच्चन पाण्डेय (Bachchan Pandey) बनाने की घोषणा भी कर दी । बच्चन पाण्डेय के टाइटल रोल में अक्षय कुमार, लम्बे समय बाद, एक्शन करते नज़र आयेंगे। फिल्म के जारी फर्स्ट लुक पोस्टर से इस फिल्म का कथानक ग्रामीण पृष्ठभूमि वाला लगता है। फिल्म का निर्दशन फरहद समजी (Farhad Samji) करेंगे, जो अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) के भी निर्देशक हैं।
वीरम बनी लैंड ऑफ़ लुंगी
कुछ दिनों पहले, अफवाह थी कि अक्षय कुमार और विक्की कौशल के इनकार के बाद,
साजिद नाडियाडवाला अपनी फिल्म लैंड ऑफ़ लुंगी के लिए शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) से बातचीत चला रहे
हैं। हालाँकि, इस घटनाक्रम की किसी ने कोई पुष्टि नहीं की। यह फिल्म, तमिल
सुपरस्टार अजित कुमार (|Ajith Kumar) की हिट फिल्म वीरम (Veeram) का हिंदी रीमेक बताई जा रही थी।
क्या बच्चन पांडेय है वीरम ?
अब, शुक्रवार को, साजिद नाडियाडवाला द्वारा अक्षय कुमार को बच्चन पाण्डेय
बनाए जाने के ऐलान के बाद, यह साफ़ किया गया कि बच्चन पाण्डेय वह फिल्म नहीं है, जिसका
टाइटल लैंड ऑफ़ लुंगी था। लेकिन, इसके साथ ही बच्चन पाण्डेय के अजित कुमार की फिल्म
वीरम का रीमेक होने के कारण, ऐसे अनुमान लगाए जाते रहे कि लैंड ऑफ़ लुंगी ही दरअसल
बच्चन पाण्डेय हैं।
पांच भाइयों की कहानी
अजित कुमार की फिल्म वीरम की कहानी नायक और उसके चार भाइयों के प्यार की
है। इनके बीच एक लड़की का रोमांस भी है और नायक से दुश्मनी रखने वाला विलेन भी
है। ग्रामीण पृष्ठभूमि की इस फिल्म में, अजित कुमार ने अपनी भूमिका बखूबी निबाही
थी। इस फिल्म का रीमेक तेलुगु और कन्नड़ में भी किया गया।
व्यस्त अक्षय कुमार
ज़ाहिर है कि अजित की भूमिका अक्षय कुमार के फबेगी खूब। अक्षय कुमार की इस साल मिशन मंगल, हाउसफुल ४ और गुड न्यूज़ रिलीज़ होने वाली
है। वह, अपनी रोहित शेट्टी के साथ पहली कॉप फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग में व्यस्त
हो जायेंगे। उसके बाद ही, वह बच्चन पाण्डेय की शूटिंग शुरू कर सकेंगे।
Labels:
Ajith Kumar,
Akshay Kumar,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thalaivi के लिए मनाली में Kangana Ranaut
Judgemental Hai Kya की रिलीज़ के तुरंत बाद, बिना फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का इंतज़ार किये, Kangana Ranaut अपने घर मनाली जाने की तैयारी में जुट गई हैं। उनका मनाली प्रवास, काम के बोझ से खुद को हल्का करने और फ्रेश होने का प्रयास नहीं है। कंगना का मनाली प्रवास, उनकी अगली फिल्म की तैयारी के लिए ही होगा।
थलैवी की तैयारी
कंगना रानौत को अभी एक्शन फिल्म धाकड़ और बायोपिक फिल्म थलैवी (Thalaivi) की शूटिंग
शुरू करनी है। वह पहले, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जयललिता पर
बायोपिक थलैवी की शूटिंग शुरू करेंगी। इसके लिए उन्हें तैयारी करनी है। पहले उन्हें
जयललिता लगने के लिए अपना वजन बढ़ना होगा। इसी की तैयारी में वह मनाली जा रही है। वही, कंगना से थलैवी की क्रिएटिव टीम जा मिलेगी और लुक टेस्ट और वर्कशॉप की
जायेगी।
हिट हुई जजमेन्टल है क्या ?
कंगना रानौत की फिल्म जजमेंटल है क्या तमाम विवादों और मुंबई के पत्रकारों
के विरोध के बावजूद, बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर पाने में सफल हुई है। इस समय
जजमेंटल है क्या को हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० और हॉलीवुड की दो फिल्मों
स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम और द लायन किंग से कडा मुकाबला करना पड़ रहा है। इसके
बावजूद जजमेंटल है क्या का बॉक्स ऑफिस पर ६ से ८ करोड़ के बीच का अनुमानित कारोबार
बहुत अच्छा है।
अगले साल पंगा
इस साल कंगना रानौत की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं होनी है। अगले साल के बॉलीवुड फिल्म कैलेंडर की शुरुआत कंगना रानौत की फिल्म पंगा के १० जनवरी को रिलीज़
होने से होगी। अश्विनी अय्यर तिवारी की कबड्डी पर फिल्म में कंगना ने कबड्डी
खिलाड़ी की भूमिका की है।
दक्षिण का कनेक्शन
कंगना रानौत के इस साल के सफल फिल्म करियर में दक्षिण का कनेक्शन है। मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी के निर्देशक कृष और जजमेंटल है क्या के निर्देशक
प्रकाश कोवेलामुड़ी तेलुगु भाषी है, जबकि पंगा की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी
तमिल भाषी हैं। मणिकर्णिका और जजमेन्टल है क्या हिट हो चुकी हैं। तो पंगा के हिट होने की उम्मीद स्वाभाविक है। ऐसे में तमिलनाडु की थलैवी को कौन रोक पायेगा !
Labels:
Kangana Ranaut,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Kriti Sanon की फिल्मों का किस्मत कनेक्शन !
किस्मत हो तो कृति सेनन (Kriti Sanon) जैसी। २७ जुलाई को वह २९ साल की हो गई। एक दिन
पहले उनकी पत्रकार भूमिका वाली फिल्म अर्जुन पटियाला (Arjun Patiala) रिलीज़ हुई। फिल्म को ख़राब
ओपनिंग मिली। इसके बावजूद कृति को एक नई फिल्म का ऐलान भी हो गया। यह किस्मत नहीं
तो और क्या है ?
हिट कृति
कृति सेनन की दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ फिल्म अर्जुन पटियाला ने, पहले दिन १
करोड़ का कारोबार किया। यह निराशाजनक ओपनिंग थी। यानि फिल्म पहले ही दिन फ्लॉप !
मगर, इस फिल्म की नायिका कृति सेनन तो पहले से ही हिट है।
Bachcan Pandey की नायिका
अर्जुन पटियाला की रिलीज़ के दिन, निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) ने अपनी नई फिल्म
बच्चन पाण्डेय (Bachcan Pandey) का ऐलान किया। इस फिल्म के बच्चन पाण्डेय अक्षय कुमार (Akshay Kumar) है। लेकिन,
साजिद ने अक्षय से रोमांस करने के लिए कृति सेनन को चुना। यह वही कृति सेनन हैं,
जिन्होंने शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की फिल्म के लिए अक्षय कुमार की सिंह इज ब्लिंग छोड़ दी थी। अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ४ (Housefull 4) में कृति सेनन है, लेकिन अक्षय कुमार की नायिका
नहीं हैं।
साजिद की कृपा
कृति सेनन पर साजिद नाडियाडवाला की इनायत हमेशा बनी रहती हैं। कृति का
हिंदी फिल्म डेब्यू निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हीरोपंथी से हुआ था। साजिद ने, दिलवाले
और राबता जैसी बड़ी असफलता के बावजूद कलंक का आइटम दिया और हाउसफुल ४ की एक नायिका
बना दिया। और अब बच्चन पाण्डेय।
दिनेश विजन का कृति विजन
कृति के साथ दिनेश विजन का विजन भी है. फ्लॉप दिलवाले एक्ट्रेस को राबता
की नायिका बनाया. राबता के फ्लॉप होने के बावजूद स्त्री में आइटम करने का मौक़ा
दिया. फिल्म लुका छुपी और अर्जुन पटियाला की नायिका बनाया. बॉलीवुड के दो बड़े
निर्माताओं की नज़रे इनायत का नतीजा है कि फिल्मों में छोटे शहर की नायिका बनने वाली
कृति सेनन बड़ी अभिनेत्री मानी जाती हैं।
कृति सेनन की इस साल हाउसफुल ४ और पानीपत रिलीज़ होनी हैं। अब उनके पास
बच्चन पाण्डेय भी आ गई है। तब क्यों न कहा जाए किस्मत हो तो कृति जैसी !
Labels:
kriti Sanon,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Suniel Shetty की पहली कन्नड़ फिल्म Pehlwaan का जय हो पहलवान गीत
Labels:
Music Video,
Suniel Shetty,
गीत संगीत,
वीडियो
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में फिल्म SAAHO के गीत के टीज़र
Enni Soni हिंदी में
Ye Chota Nuvvunna तेलुगु में
Mazhaiyum Theeyum तमिल में
Ekaantha Thaarame मलयालम में
Labels:
टीज़र
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दो दो Akshay Kumar, एक 'इक्का'
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और निर्देशक
जगन शक्ति (Jagan Shakti) की फिल्म
मिशन मंगल (Mission Mangal) अभी १५
अगस्त को रिलीज़ होनी है। लेकिन,
अक्षय कुमार और जगन शक्ति की अभिनेता-निर्देशक जोड़ी की दूसरी फिल्म शुरू
होने की खबर आने लगी है। अक्षय कुमार,
अपनी फिल्म मिशन मंगल के निर्देशक जगन शक्ति के साथ दूसरी फिल्म की शूटिंग
ज़ल्द ही कर सकते हैं । यह फिल्म,
२०१४ की हिट तमिल फिल्म कट्ठी (Katthi) की रीमेक
होगी। कट्ठी का निर्देशन एआर मुरुगादॉस (AR
Murugadoss) ने किया था।
एआर मुरुगादॉस और अक्षय कुमार ने एक फिल्म हॉलिडे द सोल्जर इज नेवर ऑफ
ड्यूटी (Holiday A Soldier Is Never Off Duty) की थी।
मुरुगादॉस की तमिल फिल्म के नायक विजय (Vijay) थे। फिल्म
में विजय की दोहरी भूमिका थी। इस लिहाज़ से,
अक्षय कुमार भी जगन शक्ति की फिल्म में दोहरी भूमिका में नज़र आएंगे। लेकिन,
फिल्म का टाइटल इक्का (Ikka) रखा गया है।
इक्का, अक्षय कुमार और जगन शक्ति की पहली फिल्म
होती, लेकिन मिशन मंगल की कहानी सामने आने पर पहले
मिशन मंगल बनाने का फैसला किया गया। कट्ठी के निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने ही अक्षय
को रीमेक फिल्म में काम करने का सुझाव दिया था। उन्होंने ही अपने सहायक जगन शक्ति
का नाम आगे बढ़ाया था।
पिछले साल, संजय लीला भंसाली
(Sanjay Leela Bhansali), कट्ठी का हिंदी रीमेक बनाना चाहते थे।विजय वाली भूमिका में उनके दिमाग में अक्षय
कुमार या रणवीर सिंह (Ranveer Singh) थे। अक्षय कुमार, संजय लीला
भंसाली के लिए राउडी राठौर (Rowdy Rathore) और गब्बर इज
बैक (Gabbar Is Back) कर चुके
थे। इस लिहाज़ से,
अक्षय कुमार ही कट्ठी के रीमेक के लिए संजय लीला भंसाली की पहली पसंद थे।
इसी दौरान, कट्ठी की निर्माता कंपनी लइका प्रोडक्शंस (Lyca
Productions) ने खुद हिंदी रीमेक बनाने का
फैसला किया। लइका का इरादा हिंदी बाज़ार
में अपने पाँव पसारने का था। उनके दिमाग
में भी अक्षय कुमार ही एक कृषि विज्ञानी और हमशक्ल अपराधी की भूमिका के उपयुक्त
थे।
पिछले दिनों ही, साजिद नाडियाडवाला (Sajid
Nadiadwala) ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म बच्चन पांडेय (Bachchan
Pandey) का ऐलान किया है। अक्षय कुमार की,
मिशन मंगल के बाद इस साल हाउसफुल
४ (Housefull 4) और गुड न्यूज़ (Good News) रिलीज़ होनी
है।
Labels:
Akshay Kumar,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 29 July 2019
Sanjay Dutt की फिल्म Prasthanam का टीज़र
Labels:
टीज़र
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Kapil Sharma और टीम की आवाज़ में Angry Birds Movie 2 का हिंदी ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
KGF Chapter 2 के पोस्टर में Sanjay Dutt
आज संजय दत्त (२९ जुलाई १९५९) साठ साल के हो गए। उनके इस जन्मदिन को मनाने
के लिए, कन्नड़ फिल्म निर्माता बैनर होम्बलेस फिल्म्स ने कन्नड़ और हिंदी में बनाई
जा रही फिल्म केजीएफ़ (कोलार गोल्ड फील्ड) चैप्टर २ का पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर
में संजय दत्त का मुंह ढका चेहरा नज़र आ रहा है। संजय दत्त, २०१८ की हिट कन्नड़
फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ (कोलार गोल्ड फील्ड चैप्टर १) के इस दूसरे चैप्टर में
खलनायक अधीरा की भूमिका में हैं।
केजीएफ़ चैप्टर १, पहली ऎसी कन्नड़ फिल्म थी, जिसे हिंदी बेल्ट में ज़बरदस्त
सफलता मिली। एक समय इस फिल्म ने शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को भी बॉक्स ऑफिस
कलेक्शन के लिहाज़ से पीछे छोड़ दिया था। इस फिल्म के नायक यश (Yash) को बहुत पसंद किया
गया। इसे देखते हुए ही निर्माताओं ने अगले चैप्टर में बॉलीवुड के कुछ चेहरों को
लेने का मन बनाया था। संजय दत्त का अधीरा किरदार इसी का नतीजा है।
संजय दत्त, लगातार भूमि, साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ और कलंक जैसी फ्लॉप
फिल्म देने के बावजूद हिंदी फिल्मों में बने हुए हैं। उनके पास की रीमेक फिल्म
प्रस्थानम के अलावा ऐतिहासिक युद्ध फिल्म पानीपत, इसी साल रिलीज़ होने वाली हैं।
संजय दत्त, अगले साल सड़क (१९९१) के सीक्वल सड़क २ और भुज द प्राइड ऑफ़
इंडिया में भी नज़र आयेंगे। बुरी खबर यह है कि संजय दत्त की एक ख़ास फिल्म तोरबाज़
डिब्बा बंद कर दी गई है।
Labels:
First look,
Sanjay Dutt
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अब ९ अगस्त को बनेगी जबरिया जोड़ी
निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने,
अपनी फिल्म जबरिया जोड़ी (Jabariya Jodi) को २ अगस्त
के बजाय ९ अगस्त को रिलीज़ करने का फैसला किया है।
इस प्रकार से, सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth
Malhotra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की जबरिया
जोड़ी अब एक हफ्ते बाद सिनेमाघरों में बनती नज़र आएगी।
जबरिया जोड़ी को एक हफ्ते बाद रिलीज़ करने का फैसला समझ से बाहर है। जबरिया जोड़ी का प्रचार जम कर किया जा रहा
था। फिल्म के आइटम सांग जिला हिलेला
ने दर्शकों को हिलाना भी शुरू कर दिया
था। ऎसी दशा मे,
सिर्फ पांच दिन पहले ऐसा फैसला लेने का एक ही काऱण नज़र आता है कि एकता
कपूर अपनी दो फ़िल्में लगातार हफ्ते में रिलीज़ नहीं होने देना चाहती थी। लेकिन,
एकता कपूर तो शातिर निर्माता है।
क्या उन्हें इस स्थिति की जानकारी पहले से नहीं थी ?
संभव है कि एकता कपूर का यह फैसला, फिल्म
जजमेंटल है क्या (Judgemental Hai Kya) को एक
हफ्ते का फायदा पहुंचाने के लिए हो।
क्योंकि, जजमेंटल है क्या को दर्शक पसंद करने लगे
हैं। यह फिल्म एक दूसरे खुले वीकेंड में
कुछ ज़्यादा कमाई कर सकती है। मगर पेंच यह
है कि २ अगस्त को सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म
खानदानी शफाखाना (Khandaani Shafakhaana) रिलीज़ हो
रही है। गुप्त रोगों का इलाज़ करने वाले
शफाखाना चलाने वाली बेबी बेदी यानि
सोनाक्षी सिन्हा को कुछ बालिग़ शब्द बोलते देखना, दर्शकों के लिए
थ्रिल की मानिंद हो सकता है।
जहाँ तक जबरिया जोड़ी को ९ अगस्त को रिलीज़ होने के फायदे की बात है,
ऐसा कोई फायदा होते नज़र नहीं आ रहा।
९ अगस्त को राजीव खंडेलवाल (Rajeev Khandelwal) की एक्शन
थ्रिलर फिल्म प्रणाम (Pranaam) के अलावा रजनीश दुग्गल
(Rajneesh Duggal) की हॉरर फिल्म मुश्किल फियर बिहाइंड यू (Mushkil Fear
behind You) रिलीज़ हो रही है। एक्शन,
थ्रिलर और हॉरर फिल्मों का एक बड़ा दर्शक वर्ग है। रजनीश
दुग्गल हॉरर फिल्मों के हीरो के तौर पर मशहूर है। राजीव खंडेलवाल की फिल्मों को देखना अलग अनुभव
वाला होता है।
क्या सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की कुछ ख़ास सफल नहीं जोड़ी राजीव
खंडेलवाल और रजनीश दुग्गल की फिल्मों का मुक़ाबला कर पाएगी ?
इसी सवाल के जवाब में जबरिया जोड़ी की सफलता या असफलता का रहस्य छुपा हुआ
है।
Labels:
खबर चटपटी,
नई फिल्म,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 28 July 2019
Anil Kapoor, The favourite meme of millennials
A picture of superstar Anil Kapoor had the caption, "One cannot look 30-years old at the age of 63, unless it's Anil Kapoor." Another one said, "Anil Kapoor looks younger than young Anil Kapoor himself."
These
are part of hundreds of memes generated everyday on social media talking about
how the superstar doesn't seem to be ageing at all. Clearly he is the favourite and perhaps the
youngest meme on Internet.
Every
youngster wants to be as fit and fine as Anil Kapoor and many even follow his
diet and workout routines.
Anil
Kapoor has always been an inspiration for the youngsters. His fitness and
infectious energy can give any new kid on the block a run for his money. No
wonder that his style and personality has given major goals to the millennials.
In
more recent news, the FaceApp took the internet by storm with people showing
people an older version of themselves. While many Bollywood celebrities shared
their version, it started a frenzy of memes on the forever young Anil Kapoor.
Twitter-verse
was full of memes on how every actor can grow old with the FaceApp but not Anil
Kapoor, who is looks younger than most of his younger co-stars.
Talking
about the same, he said, "I’m
so amused and entertained by people’s creativity! Just when I think they
would’ve run out of memes to make about me, they surprise me with yet another
hilarious take! It’s quite flattering and humbling honestly. I’m happy that I’m
able to entertain and maybe even inspire people of all ages, even when I’m not
trying!"
Labels:
Anil Kapoor,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
राष्ट्रीय सहारा २८ जुलाई २०१९
Labels:
राष्ट्रीय सहारा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बॉलीवुड फिल्मों में सितारों की भीड़ में सर उठाती नायिकाएं !
इस स्वतंत्र दिवस वीकेंड पर त्रिकोण संघर्ष टल चुका है। प्रभाष और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो, अब ३० अगस्त
को रिलीज़ होगी। अब, बॉलीवुड के
दो दोस्तों अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों मिशन मंगल और बाटला हाउस का ही आमना सामना होगा। रियल लाइफ घटना पर, जॉन अब्राहम
की फिल्म बाटला हाउस को मिशन मंगल की नारी शक्ति से मुक़ाबला करना है। इस फिल्म की कहानी इसरो की पांच महिला वैज्ञानिकों की हैं, जिन्होंने
भारत के मंगल पर भेजे गए यान के प्रोजेक्ट
मिशन मार्स को अपनी पारिवारिक ज़िम्मेदारी के बावजूद सीमित बजट और समय में अंजाम तक
पहुंचाया। इसरो की इन पांच महिला
विज्ञानियों की भूमिका विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति
कुल्हारी और नित्या मेनन कर रही हैं।
अक्षय कुमार की भूमिका इस नारी शक्ति को प्रोत्साहित करने वाले की ही
है।
मुश्किलों से लड़ने का जज़्बा
देश की स्वतंत्रता के ७२ साल मनाने वाले दिन प्रदर्शित यह फिल्म भारतीय
नारी के उस सफर को बयान करने वाली है, जो हर मुश्किल में भी अपने काम को अंजाम तक
पहुंचाने का जज़्बा रखती है।बॉलीवुड देश
की ऎसी महिला शक्ति को सलाम करता नज़र आ रहा है।
स्वतंत्रता दिवस २०१९ से स्वतंत्रता दिवस २०२० तक यह सिलसिला रुकने वाला
नहीं। १४ अगस्त २०२० को रिलीज़ होने जा रही, अभिषेक दुधैया निर्देशित फिल्म भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया की कहानी, भारतीय
वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की है, जो भुज में पाकिस्तानी हमले में ध्वस्त हो
चुकी हवाई पट्टी को स्थानीय लोगों की मदद से मरम्मत करवा कर, भारतीय वायु
सेना के जहाज उड़ाने का कारनामा अंजाम देता है।
लेकिन,
इस काम में विजय कार्णिक यानि अजय देवगन का चरित्र इकलौता नहीं। इस फिल्म में संजय दत्त, राणा
डग्गुबाती, एमी विर्क, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर और यशपाल शर्मा के ढेरों पुरुष
चरित्र भी हैं। लेकिन, पुरुष
सितारों की इस भीड़ में भी उभर कर आती है सुंदरबेन, जो गाँव की
सरपंच है और गाँव के लोगों को विजय कार्णिक की मदद करने के लिए प्रेरित ही
नहीं करती, खुद भी
पाकिस्तानी सेना के हवाई हमलों के बीच भी मौजूद रहती है। इस
भूमिका को सोनाक्षी सिन्हा कर रही
हैं। फिल्म में परिणीति चोपड़ा की हीना
रहमान की भूमिका भी ख़ास है । हीना रहमान, पाकिस्तान में भारत की जासूस है, जो
भारतीय सेना को अहम सूचनाये उपलब्ध कराती है ।
सोनाक्षी का खानदानी शफाखाना
सोनाक्षी सिन्हा, इससे पहले खानदानी शफाखाना की बॉबी बेदी की भूमिका में एक सेक्स क्लिनिक चलाती नज़र आएंगी। वह इस क्लिनिक
को बढ़िया चलाने और अपने मरीज़ों को आकर्षित करने के लिए लाउडस्पीकर लेकर सड़क पर प्रचारकरती हैं। वह क्लिनिक में आये मरीज़ों के रोगों की जानकारी लेती है। वह मर्दों से
वह वह सवाल पूछती है,
जिसे आम तौर पर पूछने और बताने में मर्द तक हिचकते हैं। पूछा जा सकता है
कि एक लड़की हो कर वह ऎसी 'गन्दी बात' क्यों करती
है? लेकिन, बेबी ऐसा कर
रही है तो अपने परिवार के लिए। वह परिवार
को खुशहाल रखने के लिए अपने खानदान के बंद पड़े शफाखाना को चलाने का प्रयास करती है
और इसमें सफल भी होती है। इस भूमिका को परदे पर शोख, चंचल और शर्मीली सोनाक्षी सिन्हा के रूप में देखना दिलचस्प होगा ।
पुरुष प्रधान बॉलीवुड में धाक !
हिंदी फिल्मों में भूमिकाये ही नहीं, फिल्म अभिनेत्रियाँ भी पुरुष प्रधान
बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने में कामयाब हो रही है । प्रियंका चोपड़ा, बॉलीवुड के सबसे सफल सलमान खान के
स्टारडम की परवाह किये बिना, उनकी फिल्म भारत छोड़ देती है । एक समय ऐसा लगता है कि
प्रियंका चोपड़ा का स्टारडम ख़त्म हो गया । लेकिन ज़ल्द ही उन्हें लेकर, निर्माता
सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला फिल्म द स्काई इज पिंक का ऐलान कर देते हैं
। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ऐसी माँ की भूमिका कर रही है, जो अपनी पल्मोनरी
फाइब्रोसिस से पीड़ित बच्ची के देखभाल करती है और उसे मोटिवेशन स्पीकर बनने में मदद
करती है । प्रियंका चोपड़ा जैसी ग्लैमर गर्ल की यह भूमिका में क्रांति काबिले तारीफ
है ।
दीपिका पादुकोण की छपाक
धाकड़ अभिनेत्रियों की बात की जाए तो गोलियों की रास लीला राम-लीला की लीला
दीपिका पादुकोण कहाँ पीछे हैं । वह ग्लैमर से भरपूर भूमिकाये करते करते, यकायक
अपने चहरे को बदसूरत बनाने में नहीं हिचकती । मेघना गुलजार की फिल्म छपाक एसिड पीड़ित
लक्ष्मी अगरवाल की साहसिक कहानी है । इस भूमिका को परदे पर अंजाम देकर, दीपिका
पादुकोण भी अपने साहस का परिचय दे रही हैं । यह फिल्म हर पहलू से नारी सशक्तिकरण
का उदाहरण है। लेकिन, जब छपाक की नायिका दीपिका पादुकोण, मीटू के अभियोगी लव रंजन
की फिल्म में रणबीर कपूर के साथ काम करने को तैयार होती है तो उनके प्रशंसकों को
नाराज़ होना स्वाभाविक है ।
बोल्ड और अभिनयशील कंगना रनौत
सशक्त अभिनय कर सकने वाली, बोल्ड और ब्यूटीफुल अभिनेत्री की कोई भी फिल्म
नारी प्रधान हो जाती है, जब वह परदे पर आती है । कंगना रानौत ऐसी ही अभिनेत्री है ।
इसी शुक्रवार रिलीज़ उनकी फिल्म जजमेंटल है क्या एक ऎसी लड़की की कहानी है, जिसे ऐसा
भ्रम होता है कि सामने घटी कोई घटना, उसके साथ हुई है । इस फिल्म में राजकुमार
राव, अमयारा दस्तूर, जिमी शेरगिल और सतीश कौशिक के चरित्र भी है । लेकिन, दर्शकों
का भरोसा कंगना रानौत पर है । वह जिस फिल्म में भी काम करेंगी, उसमे ऐसा कुछ ज़रूर
होगा, जो महिलाओं के चरित्र को सशक्त करेगा। फैशन, क्वीन और तनु वेड्स
मनु रिटर्न्स जैसी फ़िल्में इसका प्रमाण है, जिन्होंने कंगना को राष्ट्रीय फिल्म
पुरस्कार जितवाए । मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में केंद्रीय भूमिका से प्रशंसा
बटोर चुकी कंगना रानौत की आगामी फिल्म पंगा, कबड्डी टीम के भारत का नाम रौशन करने
की कहानी है । लेकिन, इस फिल्म में महिला कबड्डी टीम के संघर्ष को भी दिखाया गया ।
इनका नेतृत्व कंगना रानौत ही करती है । कंगना रानौत ही है कि वह धुंआधार एक्शन
फिल्म धाकड़ को अपने नाम और इमेज के ज़रिये ज़बरदस्त सुर्खियाँ दिलवाती है ।
कुछ दूसरी अभिनेत्रियां और उनकी फ़िल्में
मेन्टल है क्या से लेकर, पंगा और
धाकड़ तक, बॉलीवुड
फिल्मों के कथानक में नायिका बेहद ख़ास है।
इन तीनों फिल्मों की मुख्य भूमिका में, कंगना रनौत
हैं। लेकिन, बाकी की
फिल्मों में कंगना रनौत नहीं। इसके बावजूद
इन फिल्मों की नायिका सशक्त है। अब इन
फिल्मों में चाहे बड़े सितारे हों या अभिनेताओं की भीड़ हो। सोलो फिल्म में नायिका का मज़बूत
होना तो स्वभाविक है। ऎसी भूमिकाओं के लिए अभिनेत्री का भी उतना सशक्त होना ज़रूरी है
। अभिषेक शर्मा की फिल्म द जोया फैक्टर की पृष्ठभूमि में क्रिकेट और भारतीय
क्रिकेट टीम है । लेकिन, पूरी कहानी घूमती है, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भाग्यशाली जोया सोलंकी के चेहरे के इर्दगिर्द । परदे पर इस भूमिका को सोनम कपूर कर रही है ।
पश्चिम उत्तर प्रदेश की दो शार्पशूटर चन्द्रो तोमर और प्रकाश तोमर की रियल लाइफ पर
है । इस भूमिका को तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर कर रही है । ऎसी ढेरों
फ़िल्में हैं, जिनमे नायिका अपने नायक से कम नहीं । ऎसी भूमिकाओं
से, अपने सशक्त अभिनय के बलबूते पर कोई भी अभिनेत्री खुद को बुलंदियों पर पहुंचा
सकती है । फिल्म छिछोरे में, सुशांत सिंह राजपूत, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन आदि
के पुरुष चरित्रों के बीच सिर्फ श्रद्धा कपूर ही इकलौता महिला चरित्र है । ज़ाहिर
है कि ऎसी भूमिका निगाहों में चढ़ती है । रीमेक फिल्म पति पत्नी और वह में कार्तिक
आर्यन के चरित्र पर भूमि पेडनेकर और अनन्या पाण्डेय के चरित्र भारी साबित हो सकते
हैं । अंग्रेजी मीडियम में, इरफ़ान खान के अपोजिट करीना कपूर की भूमिका अहम् है ।
पानीपत और तानाजी जैसी ऐतिहासिक फिल्मों के महिला चरित्र किसी लिहाज़ से कमज़ोर नहीं
हैं । स्ट्रीट डांसर ३डी में पाकिस्तानी डांसर श्रद्धा कपूर, हिंदुस्तान के वरुण
धवन पर भारी पड़ सकती है । रूही अफज़ा का भूत तो जाह्नवी कपूर के ज़रिये ही अपना मक़सद
पूरा कर सकेगा । इनके अलावा, गुड न्यूज़, शकुंतला देवी, बोले चूड़ियाँ और लाल सिंह
चड्डा में नारी चरित्र काफी सशक्त बन पड़े हैं ।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)