देवा कट्टा निर्देशित, निर्माता संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम
में, संजय दत्त के किरदार बलदेव सिंह के बेटे रघुवीर सिंह की भूमिका करने वाले
सत्यजीत दुबे के लिए यह फिल्म जैकपोट साबित हुई है। फिल्म में, सत्यजीत के अभिनय
से प्रभावित हो कर, संजय दत्त ने अपने प्रोडक्शन की अगली तीन फिल्मों के लिए भी
सत्यजीत दुबे को साइन कर लिया है। दरअसल, संजय दत्त की पत्नी मान्यता को इस युवा
अभिनेता में अभिनय की बड़ी रेंज थी। इसलिए उन्होंने सत्यजीत को अपने प्रोडक्शन हाउस
के तीन नए प्रोजेक्ट के लिए साइन कर लिया है। संजय दत्त भी, सत्यजीत को अभिनय की
बारीकियां सिखा कर, बेहतरीन काम करने के लिए प्रेरित कर रहे है। अपनी इस सफलता से
उत्साहित सत्यजीत बताते हैं, "संजू सर मुझे अपनों में से एक मानते हैं। वह
और मान्यता मैम हमेशा ही बड़े प्यार और गर्मजोशी के साथ मुझसे पेश आते हैं। अपने
इस सफर की शुरूआत में जब मैं उनसे मिला था, उस वक्त मैं उनके लिए बिल्कुल नया था, लेकिन अब
मैं संजू सर के काफी करीब हूं। मुझ जैसे उनके बचपन से प्रशंसक के लिए यह काफी खुशी
की बात है। निकट भविष्य में मैं उनके साथ काम करने के एक और अवसर की प्रतीक्षा कर
रहा हूं।“ अभी यह तय नहीं हुआ है कि सत्यजीत का दूसरा प्रोजेक्ट क्या होगा। लेकिन,
जो भी होगा, उसमे सत्यजीत की प्रतिभा को प्रस्थानम से ज्यादा अच्छा उपयोग किया जाएगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 6 October 2019
Satyajeet Dubey ने प्रभावित किया Sanjay Dutt को
Labels:
Sanjay Dutt,
Satyajeet Dubey,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 5 October 2019
Hina Khan becomes the flag bearer for fit living on Tata Sky Fitness
Tata
Sky, India’s leading content distribution platform has a diverse bouquet of
interactive offerings. One of its pioneering services, Tata Sky Fitness, is a
one stop destination for all fitness & wellness needs of subscribers. The
service will now be available on Live TV & VOD on Tata Sky Mobile App. This
latest development promotes Fit living with Tata Sky Fitness and the
much-celebrated actress Hina Khan becomes the flag bearer for this cause.
The
true-blue diva, Hina Khan has been giving fitness goals to her fans with her
flexibility and fabulous curves. Tata Sky Fitness and Hina Khan together
promotes fit and healthy living. To take this further, the actress interacted
with Tata Sky subscribers via Facebook Live and shared her secrets to fitness.
She continued to talk about how important it is for everyone to maintain fit
lifestyle. She also demonstrated some of her favourite Asanas that keep her
fit.
Talking
about the association, Hina Khan said, “As an actor staying fit is one of the
most integral part of my life. However, I believe every individual should have
a healthy body and to achieve that it is important to focus on being fit. With
Tata Sky Fitness available on Live TV & as On-Demand on Tata Sky Mobile
App, one can now maintain their fitness regime from experts in the industry,
anywhere without the need of any professional equipment.”
Tata
Sky Fitness is available in both Hindi and English. Tata Sky Fitness gives
subscribers the opportunity to get fit with celebrity experts such as Yasmin
Karachiwala, Kaizzad Capadia to Abbas Ali, Grand Master Shifuji, all at the
convenience of their homes. It offers special tips for women, fitness for
senior citizens, nutrition advice and celeb fitness secrets along with
interactive sessions.
Tata
Sky Fitness is available on #110. New subscribers can avail 50% discount for first three
months, followed by regular price of Rs.2 per day.
Labels:
Tata Sky,
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 4 October 2019
Laxmmi Bomb में किन्नर किरदार में Akshay Kumar
Labels:
Akshay Kumar,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
भारत में एमाजोन एलेक्सा पर डी2एच स्किल की शुरुआत
अपने डी2एच ग्राहकों के लिए टीवी देखने के अनुभव को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से दुनिया की सबसे बड़ी एकल-देशीय डीटीएच कंपनी डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने भारत में एमाजोन एलेक्सा के लिए एक नई स्किल लॉन्च की है। एलेक्सा, एनेबल डी2एच कहें और केवल अपनी आवाज का उपयोग करके मनोरंजन की एक व्यापक दुनिया की सैर करने, अपनी पसंदीदा मूवी, खेल और संगीत को खोजने के लिए इस स्किल का उपयोग करना शुरू करें।
डी2एच स्किल सब्सक्राइबर्स को एलेक्सा के माध्यम से वॉयस कमांड का उपयोग करने के लिए कंटेंट की एक विस्तृत श्रंखला को सर्फ करने और अपने डी2एच अकाउंट की अप-टू-डेट जानकारी प्राप्त करने में सक्षम बनाएगी। डी2एच स्किल के जरिये ग्राहक एलेक्सा एनेबल्ड डिवाइसेज पर अपने पसंदीदा कार्यक्रमों के लिए रिमाइंडर्स सेट करने, ट्रेंड कर रहे प्रोग्रामों के बारे में सुझाव प्राप्त करने, अपने डी2एच अकाउंट के विवरण तक पहुंच प्राप्त करने, कॉल मी रिक्वेस्ट को दर्ज कराने, बुनियादी समस्या निवारण करने और इसके अलावा भी काफी कुछ करने में सक्षम होंगे।
एलेक्सा के लिए डी2एच स्किल के लाभों पर प्रकाश डालते हुए डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के
एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं ग्रुप सीईओ श्री अनिल दुआ ने कहा, "वॉयस एनेबल्ड सर्च एवं इंफोर्मेशन एक्सेस आज होम एंटरटेनमेंट की अत्याधुनिक तकनीक है। हम अपने डी2एच ग्राहकों के लिए एलेक्सा के साथ वॉयस कंट्रोल की सुविधा प्रदान करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह शुरुआत अपने डी2एच ग्राहकों के लिए उनके देखने के अनुभव को विश्व स्तरीय बनाने के उद्देश्य से हमेशा नवीनतम और सबसे उपयुक्त तकनीक की पेशकश करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।"
डी2एच एलेक्सा स्किल का इस्तेमाल किसी के भी द्वारा एमाजोन इको स्मार्ट स्पीकर या बिल्ट-इन एलेक्सा वाले हैडफोन और स्पीकर जैसे अन्य उपकरणों के साथ किया जा सकता है। आईओएस और एंड्रॉयड पर उपलब्ध एलेक्सा ऐप के माध्यम से भी इस स्किल का लाभ लिया जा सकता है। इससे भी काफी अधिक कार्यक्षमता और अतिरिक्त सुविधाओं के साथ ग्राहक डी2एच स्किल के माध्यम से और भी बहुत कुछ कर पाएंगे।
"एलेक्सा के साथ वॉयस कमांड का उपयोग मनोरंजन और स्मार्ट होम को नियंत्रित करने के लिए किसी जादुई अनुभव की तरह है। कई ग्राहक अपनी राय साझा करते हुए बताते हैं कि वे महज एलेक्सा से कहकर वीडियो एवं संगीत से लेकर गेम्स तक, सभी प्रकार का मनोरंजन प्राप्त करने संबंधी सरलता और सहजता का आनंद लेते हैं। टेलीविजन आमतौर पर किसी भी घर में सामान्य क्षेत्रों का एक ऐसा केंद्रबिंदु होता है, जहां पूरा परिवार एक साथ बैठता है। हम डी2एच एलेक्सा स्किल के साथ टीवी देखने के अनुभव को समृद्ध करने के लिए डिश टीवी इंडिया के द्वारा वॉयस टेक्नोलॉजी को अपनाते देख बेहद खुश हैं।"
एलेक्सा स्किल्स एंड वॉयस सर्विसेज, एमाजोन इंडिया के लिए कंट्री मैनेजर दिलीप आर. एस. ने कहा। इसके अलावा डी2एच ग्राहक अपने खाते को लिंक कर सकते हैं और डी2एच के लिए एलेक्सा स्किल आरंभ करने के लिए निर्देशों के चयन का उपयोग करके वर्तमान बैलेंस, स्विच-ऑफ तिथि और मासिक रिचार्ज राशि जैसी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह कैसे काम करता है :
यूजर्स एलेक्सा ऐप का उपयोग करके डी2एच स्किल को सक्रिय कर सकते हैं।
इसके बाद यूजर्स निर्देशों के चयन, जैसे कि एलेक्सा, लॉन्च डी2एच या एलेक्सा, ओपन
डी2एच के साथ एलेक्सा के लिए डी2एच स्किल ओपन कर सकते हैं।
एलेक्सा के लिए डी2एच स्किल डी2एच पर एक विशेष समय पर किसी चैनल पर किसी विशेष कार्यक्रम या रुचि के कार्यक्रमों को खोजने संबंधी जानकारी और सहायता प्रदान करेगी।
स्किल डी2एच द्वारा टॉप फिल्मों, शो और खेल कार्यक्रमों पर सुझाव प्रदान करेगी।
यूजर्स केवल एलेक्सा से कहकर अपने पसंदीदा प्रोग्राम के लिए रिमाइंडर भी एड सकते हैं।
डी2एच ग्राहक बैलेंस, स्विच-ऑफ तिथि और मासिक रिचार्ज राशि जैसी जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने खाते को एलेक्सा से लिंक कर सकते हैं।
डी2एच ग्राहक एलेक्सा के माध्यम से कॉल-मी रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं या डी2एच स्किल के माध्यम से बुनियादी समस्या निवारण भी कर सकते हैं।
यहां वे सवाल उदाहरणार्थ प्रस्तुत हैं, जिन्हें आप एलेक्सा से पूछ सकते हैं
कंटेंट खोजने के लिए
“एलेक्सा, डी2एच से पूछो कि जी कैफे पर क्या चल रहा है?”
“एलेक्सा, डी2एच से पूछो कि आज ‘मॉडर्न फैमिली’ के प्रसारण का क्या समय है?”
“एलेक्सा, डी2एच से पूछो कि आज टॉप (मूवी/खेल कार्यक्रम/टीवी शो) कौन से हैं?”
“एलेक्सा, डी2एच से कहो कि जब ‘फ्रेंड्स’ का समय हो तो मुझे याद दिला दे?”
अकाउंट की स्थिति जानने के लिए
“एलेक्सा, डी2एच से पूछो कि मेरा अकाउंट बैलेंस क्या है?”
“एलेक्सा, डी2एच से पूछो कि मुझे अपना अकाउंट रिचार्ज करवाने की जरूरत कब पड़ेगी?”
“एलेक्सा, डी2एच से कॉल मी के लिए कहो”
डी2एच स्किल सब्सक्राइबर्स को एलेक्सा के माध्यम से वॉयस कमांड का उपयोग करने के लिए कंटेंट की एक विस्तृत श्रंखला को सर्फ करने और अपने डी2एच अकाउंट की अप-टू-डेट जानकारी प्राप्त करने में सक्षम बनाएगी। डी2एच स्किल के जरिये ग्राहक एलेक्सा एनेबल्ड डिवाइसेज पर अपने पसंदीदा कार्यक्रमों के लिए रिमाइंडर्स सेट करने, ट्रेंड कर रहे प्रोग्रामों के बारे में सुझाव प्राप्त करने, अपने डी2एच अकाउंट के विवरण तक पहुंच प्राप्त करने, कॉल मी रिक्वेस्ट को दर्ज कराने, बुनियादी समस्या निवारण करने और इसके अलावा भी काफी कुछ करने में सक्षम होंगे।
एलेक्सा के लिए डी2एच स्किल के लाभों पर प्रकाश डालते हुए डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के
एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं ग्रुप सीईओ श्री अनिल दुआ ने कहा, "वॉयस एनेबल्ड सर्च एवं इंफोर्मेशन एक्सेस आज होम एंटरटेनमेंट की अत्याधुनिक तकनीक है। हम अपने डी2एच ग्राहकों के लिए एलेक्सा के साथ वॉयस कंट्रोल की सुविधा प्रदान करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह शुरुआत अपने डी2एच ग्राहकों के लिए उनके देखने के अनुभव को विश्व स्तरीय बनाने के उद्देश्य से हमेशा नवीनतम और सबसे उपयुक्त तकनीक की पेशकश करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।"
डी2एच एलेक्सा स्किल का इस्तेमाल किसी के भी द्वारा एमाजोन इको स्मार्ट स्पीकर या बिल्ट-इन एलेक्सा वाले हैडफोन और स्पीकर जैसे अन्य उपकरणों के साथ किया जा सकता है। आईओएस और एंड्रॉयड पर उपलब्ध एलेक्सा ऐप के माध्यम से भी इस स्किल का लाभ लिया जा सकता है। इससे भी काफी अधिक कार्यक्षमता और अतिरिक्त सुविधाओं के साथ ग्राहक डी2एच स्किल के माध्यम से और भी बहुत कुछ कर पाएंगे।
"एलेक्सा के साथ वॉयस कमांड का उपयोग मनोरंजन और स्मार्ट होम को नियंत्रित करने के लिए किसी जादुई अनुभव की तरह है। कई ग्राहक अपनी राय साझा करते हुए बताते हैं कि वे महज एलेक्सा से कहकर वीडियो एवं संगीत से लेकर गेम्स तक, सभी प्रकार का मनोरंजन प्राप्त करने संबंधी सरलता और सहजता का आनंद लेते हैं। टेलीविजन आमतौर पर किसी भी घर में सामान्य क्षेत्रों का एक ऐसा केंद्रबिंदु होता है, जहां पूरा परिवार एक साथ बैठता है। हम डी2एच एलेक्सा स्किल के साथ टीवी देखने के अनुभव को समृद्ध करने के लिए डिश टीवी इंडिया के द्वारा वॉयस टेक्नोलॉजी को अपनाते देख बेहद खुश हैं।"
एलेक्सा स्किल्स एंड वॉयस सर्विसेज, एमाजोन इंडिया के लिए कंट्री मैनेजर दिलीप आर. एस. ने कहा। इसके अलावा डी2एच ग्राहक अपने खाते को लिंक कर सकते हैं और डी2एच के लिए एलेक्सा स्किल आरंभ करने के लिए निर्देशों के चयन का उपयोग करके वर्तमान बैलेंस, स्विच-ऑफ तिथि और मासिक रिचार्ज राशि जैसी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह कैसे काम करता है :
यूजर्स एलेक्सा ऐप का उपयोग करके डी2एच स्किल को सक्रिय कर सकते हैं।
इसके बाद यूजर्स निर्देशों के चयन, जैसे कि एलेक्सा, लॉन्च डी2एच या एलेक्सा, ओपन
डी2एच के साथ एलेक्सा के लिए डी2एच स्किल ओपन कर सकते हैं।
एलेक्सा के लिए डी2एच स्किल डी2एच पर एक विशेष समय पर किसी चैनल पर किसी विशेष कार्यक्रम या रुचि के कार्यक्रमों को खोजने संबंधी जानकारी और सहायता प्रदान करेगी।
स्किल डी2एच द्वारा टॉप फिल्मों, शो और खेल कार्यक्रमों पर सुझाव प्रदान करेगी।
यूजर्स केवल एलेक्सा से कहकर अपने पसंदीदा प्रोग्राम के लिए रिमाइंडर भी एड सकते हैं।
डी2एच ग्राहक बैलेंस, स्विच-ऑफ तिथि और मासिक रिचार्ज राशि जैसी जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने खाते को एलेक्सा से लिंक कर सकते हैं।
डी2एच ग्राहक एलेक्सा के माध्यम से कॉल-मी रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं या डी2एच स्किल के माध्यम से बुनियादी समस्या निवारण भी कर सकते हैं।
यहां वे सवाल उदाहरणार्थ प्रस्तुत हैं, जिन्हें आप एलेक्सा से पूछ सकते हैं
कंटेंट खोजने के लिए
“एलेक्सा, डी2एच से पूछो कि जी कैफे पर क्या चल रहा है?”
“एलेक्सा, डी2एच से पूछो कि आज ‘मॉडर्न फैमिली’ के प्रसारण का क्या समय है?”
“एलेक्सा, डी2एच से पूछो कि आज टॉप (मूवी/खेल कार्यक्रम/टीवी शो) कौन से हैं?”
“एलेक्सा, डी2एच से कहो कि जब ‘फ्रेंड्स’ का समय हो तो मुझे याद दिला दे?”
अकाउंट की स्थिति जानने के लिए
“एलेक्सा, डी2एच से पूछो कि मेरा अकाउंट बैलेंस क्या है?”
“एलेक्सा, डी2एच से पूछो कि मुझे अपना अकाउंट रिचार्ज करवाने की जरूरत कब पड़ेगी?”
“एलेक्सा, डी2एच से कॉल मी के लिए कहो”
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Hrithik, Tiger smash eight records, make history with WAR
WAR
has broken all major records in the history of Hindi cinema on day 1 by
collecting 53.35 crore net!
Hrithik
Roshan and Tiger Shroff’s WAR has created eight new records on its opening day!
The biggest action spectacle of Bollywood, starring two of the biggest action
superstars in the history of Indian cinema, lived up to its massive pre-release
hype as it collected 53.35 crore net all India (Hindi: 51.60 Cr and Tamil &
Telugu - 1.75 Cr)!
Here
are the 8 new records created by War
with its incredible opening day :
1.
Biggest Opening in the history of Hindi cinema
2.
Biggest Opening for Hrithik
3.
Biggest Opening for Tiger
4.
Biggest opening for director Siddharth Anand
5.
Biggest all-time holiday Opening for a Hindi film
6.
YRF’s Biggest All Time Opener
7.
Biggest opening for an original film which is not a sequel or a spin-off
8.
Biggest opening for a film releasing on Gandhi Jayanti
The
lead actors of the film, Hrithik and Tiger opened up about the monumental feat
delivered by them with this YRF action spectacle.
Hrithik
says, “It is an incredible response to our hard work and I’m truly grateful to
the audiences for loving our film. When we decided to make War, we were clear
that we were attempting to do something that has never been done in Indian
cinema and we went all out to make it happen. So, it’s hugely validating to see
the fantastic response of the people enjoying our action entertainer in the
theatres. As an actor, you live and thrive for such moments and I’m truly
blessed that our film is getting such overwhelming love. I congratulate my
partner in crime Tiger, my director Sid, YRF for its belief and the incredible
effort to make this film spectacular, Vaani and everyone associated with this
film at this incredible moment. The entire team worked really really hard on
War and it’s amazing to see this kind of euphoria around our movie.”
Tiger
says, “I’m touched by the fantastic response that our film has been getting
from audiences across India. I have no words to describe what I’m feeling right
now except that I feel blessed to be getting this love and appreciation from
people. I have always wanted my films to be out and out entertainers, films
that make people happy in theatres and I’m glad that WAR has become that film.
I feel blessed to have this opportunity to work side by side with Hrithik who
has been my hero and idol. Just this opportunity is a victory in itself for me.
I would like to thank and congratulate Aditya Chopra, Hrithik sir, my director
Sid, YRF for going all guns blazing to make this a spectacle, Vaani and every
single person associated with this film. This has truly been an incredible team
effort.”
Produced
by YRF, War released in 4000 screens. The film is receiving unanimous love and
appreciation from critics and audiences alike for delivering a never seen
before action spectacle and a superb story with twists and turns that keeps
audiences at the edge of their seats till the end.
The
biggest action entertainer of India, War, sees Hrithik and Tiger waging a
ferocious war against each other. The high-octane film that also stars Vaani
Kapoor opposite Hrithik, sees the two superstars pitted in a massive showdown
which has mesmerised audiences of all ages across India.
Labels:
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Anita Raj और Deepika Chikhalia की वापसी फिल्म
निर्देशक मनोज गिरी की बायोग्राफिकल फिल्म दीनदयाल एक युग पुरुष, राष्ट्रीय
स्वयं सेवक संघ के अध्यक्ष दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर फिल्म है । उनकी रहस्यमय
मृत्यु, आज भी
अनसुलझी है। दीनदयाल एक युग पुरुष में उनके संघर्षों के अलावा उनकी मौत के रहस्य
पर भी प्रकाश डालने की कोशिश की गई है।
अनीता राज और दीपिका चिखलिया की वापसी
इस राजनीतिक फिल्म से बॉलीवुड की दो
खूबसूरत अभिनेत्रियों अनीता राज और दीपिका चिखलिया की वापसी हो रही
है। फिल्म में अनीता राज ने दीन दयाल
उपाध्याय की बहन लता खन्ना की भूमिका की है। बताते हैं कि लता का दीनदयाल उपाध्याय
के जीवन में ख़ास महत्व था। धार्मिक सीरियल
रामायण की सीता दीपिका चिखलिया भी फिल्म में पद्मा सिंह की भूमिका कर रही हैं। दीपिका
की भूमिका कहानी के लिहाज़ से ख़ास है। वैसे उनकी भूमिका की ज्यादा जानकारी नहीं दी
गई है ।
सात साल बाद अनीता राज की वापसी
दीनदयाल उपाध्याय के ज़रिये अनीता राज की, सात साल बाद, बड़े परदे पर
वापसी हो रही है। अनीता राज ने रमेश बेदी
की हॉरर फिल्म गहरा राज (१९९६) के १२ साल बाद
आनंद एल राय की फिल्म थोड़ी लाइफ थोड़ा मैजिक (२००८) तथा इसके बाद चार दिन की
चांदनी (२०१२) में अभिनय किया था। इसके
बाद वह टीवी सीरियलों में नज़र आई। वह, आजकल कलर्स के शो छोटी सरदारनी में सरपंच
कुलवंत कौर की नकारात्मक भूमिका कर रही हैं।
और १५ साल
बाद दीपिका
रामानंद सागर के धार्मिक शो रामायण में सीता की भूमिका करने वाली दीपिका
चिखलिया ने, फिल्मों के
चुनाव में भारी गलतियां की। उन्होंने
रामायण के प्रसारण से पहले ही चीख और रात के अँधेरे में जैसी हॉरर फिल्मों में
कामुक भूमिकाये की थी। इन फिल्मों को
रामायण की सीता से जोड़ने की कोशिश ने दीपिका की बड़ी बदनामी की । इसका, उनके हिंदी फिल्म करियर पर बुरा प्रभाव
पढ़ा। संजीव पुरी के निर्देशन में अग्नि पंख (२००४) उनकी आखिरी
फिल्म थी।
२०१८ में गुजराती फ़िल्में
अनीता राज और दीपिका चिखलिया के फिल्म करियर में जमीन-आसमान का फर्क है।
अनीता राज अस्सी के दशक की हिंदी फिल्मों की टॉप अभिनेत्रियों में थी। दीपिका चिखलिया को रामायण सीरियल की सीता के
तौर पर याद किया जाता है। लेकिन, यहाँ खासियत
यह है कि दीपिका चिखलिया और अनीता राज, पिछले साल गुजराती फिल्मों में नज़र आई थी। अनीता राज ने गुजराती फिल्म बगावत (२०१८) तथा दीपिका
चिखलिया भी गुजराती फिल्म नटसम्राट की थी।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कॉलेज रोमांस करेंगे ५४ के Aamir Khan और ३९ की Kareena Kapoor
तलाश और ३ इडियट्स के बाद, आमिर खान और करीना कपूर, तीसरी बार
परदे पर रोमांस करेंगे। ५४ साल के आमिर
खान और ३९ साल की करीना कपूर का यह रोमांस कॉलेज रोमांस होगा। इस उम्र में परदे पर
कॉलेज रोमांस करना,
अटपटा लगता है।
तीन दशकों का
फैलाव
दरअसल,
लाल सिंह चड्डा का कथानक १९७० के दशक से शुरू होता है। इसका विस्तार तीन
दशक तक के घटनाक्रम पर केन्द्रित है। इस दौर में, आमिर खान और करीना कपूर कॉलेज मे रोमांस
करते नज़र आयेंगे। यही रोमांस, इन दोनों किरदारों के लम्बे साथ, विछोह और
दुखांत में तब्दील होगा।
विवादित
घटनाओं का गवाह लाल सिंह
फिल्म लाल सिंह चड्डा में इस दौर के भारत में घटी प्रमुख घटनाओं, मसलन इंदिरा
गाँधी की हत्या के बाद सिखों का नरसंहार और बाबरी ढाँचे के विध्वंस जैसी
महत्वपूर्ण घटनाए शामिल होंगी। इन घटनाओं से आमिर खान का मंदबुद्धि चरित्र लाल
सिंह शिद्दत से जुड़ा हुआ है।
फारेस्ट गम्प
की रीमेक
लाल सिंह चड्डा,
हॉलीवुड की ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त १९९४ में रिलीज़ फिल्म फारेस्ट गम्प की
ऑफिसियल रीमेक है। फारेस्ट गम्प की कहानी में फारेस्ट और जेनी की भूमिकाये अहम्
हैं, जो कॉलेज के
दिनों से लेकर जीवन के अंत तक मिलते बिछुड़ते रहते हैं। हॉलीवुड फिल्म में फारेस्ट
गम्प की भूमिका,
उस समय ३८ साल के टॉम हंक्स ने की थी। जेनी की भूमिका २८ वर्षीय अभिनेत्री
रॉबिन गेल राइट ने की थी।
अटपटा लगेगा
रोमांस !
ज़ाहिर है कि फारेस्ट गम्प के दो मुख्य किरदारों के एक्टरों की उम्र में
अपने किरदारों की उम्र से ज्यादा फासला नहीं था। इसलिए उनका कॉलेज रोमांस अटपटा
नहीं लगता था। लेकिन,
क्या ५४ के आमिर खान और ३९ की करीना कपूर का कॉलेज रोमांस हिंदी दर्शकों
को सहज लगेगा?
१०० शहरों
में शूट होगी
फिल्म लाल सिंह चड्डा की शूटिंग १ नवम्बर से पंजाब में शुरू होगी। फिल्म
को घटनाक्रम के अनुसार पंजाब के अमृतसर और चंडीगढ़ और लदाख के अलावा देश के भिन्न
१०० शहरों में शूट किया जाएगा।
Labels:
Aamir Khan,
Kareena Kapoor Khan,
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नवोदय टाइम्स ०४ अक्टूबर २०१९
Labels:
नवोदय टाइम्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Manirathnam की फिल्म की दोहरी भूमिका में Aishwarya Rai Bachchan
फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की तमिल फिल्मों में वापसी होने जा
रही है। लम्बे समय से उनके मणिरत्नम की फिल्म में काम करने की खबरें उड़ती
और बैठती रही थी। लेकिन अब तय हो गया है कि ऐश्वर्या राय बच्चन, मणिरत्नम की
भव्य ऐतिहासिक फिल्म पोंनियिन सेल्वन में अभिनय करने जा रही हैं। ऐश्वर्या राय ने, रजनीकांत की
साइंस फिक्शन फंतासी तमिल फिल्म एंधिरन (हिंदी मे रोबोट) में अभिनय के बाद कोई
तमिल फिल्म नहीं की थी।
मणिरत्नम के साथ शुरू फिल्म करियर
दिलचस्प तथ्य यह है कि विश्व सुंदरी बनने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन का
फिल्म करियर तमिल फिल्म से ही शुरू हुआ था। तमिल फिल्म इरुवर का निर्देशन मणिरत्नम
ने ही किया था। यह एक पॉलिटिकल
ड्रामा फिल्म थी। इरुवर को मोटे
तौर पर, तमिलनाडु की
अभिनेत्री से मुख्य मंत्री बनी जयललिता जयराम यानि जे जयललिता के राजनीतिक जीवन पर
फिल्म बताया जाता है।
माँ-बेटी की दोहरी भूमिका
मणिरत्नम की फिल्म पोंनियिन सेल्वन में, ऐश्वर्या राय बच्चन ने माँ और बेटी
मन्दाकिनी और नंदिनी की दोहरी भूमिका करेंगी। ऐश्वर्या राय की नंदिनी एक नकारात्मक
चरित्र है। नंदिनी चोल राज्य के विरुद्ध है। पांडया राजा वीरपंडियन की हत्या के
बाद, नंदिनी चोल
राजा करिकालन से बदला लेना चाहती है। नंदिनी की माँ मन्दाकिनी गूंगी और बहरी है।
ऐश्वर्या यह दोनों भूमिकाएं करेंगी। संयोग की बात ही है कि मणिरत्नम की फिल्म
इरुवर में भी ऐश्वर्या राय ने पुष्पावल्ली और कल्पना की भूमिका की थी।
पूरे भारत में रिलीज़ होगी
मणिरत्नम,
अपनी भारी बजट की भव्य ऐतिहासिक कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म पोंनियिन सेल्वन
की पूरे भारत में अपील रखने वाली फिल्म बनाना चाहते हैं। इस लिए इस फिल्म में तमिल, तेलुगु, हिंदी और
दक्षिण की दूसरी भाषाओं की फिल्मों के एक्टरों को भी शामिल किया जा रहा हैं। अभी पोंनियिन
सेल्वन की शूटिंग से पहले की तैयारी की जा रही है। संभव है कि फिल्म को दक्षिण की
दूसरी भाषाओं के साथ हिंदी में भी बनाया जाए।
Labels:
Aishwarya Rai Bachchan,
Mani Rathnam,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या Neel Nitin Mukesh को हिट बना पायेगा भाई Naman ?
विक्रम कपूर का फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में दबदबा है। एक दुर्घटना में
वह अपाहिज हो कर व्हील चेयर तक सीमित हो जाता है। लेकिन, उसकी मुसीबत
यहीं ख़त्म नहीं होती। उस पर, शहर में हो रही हत्याओं का शक किया जा रहा है। वह
खुद भी एक अनजान हत्यारे के निशाने में है। वह व्हीलचेयर के सहारे अपने घर में ही
कैद हो कर रह गया है। उसे खुद को बचाना भी है।
तीसरी मुकेश पीढ़ी का ‘नमन’
यह कहानी है फिल्म बाईपास रोड की।
इस फिल्म से नमन नितिन मुकेश का बतौर निर्देशक फिल्म डेब्यू हो रहा है। गायक
मुकेश के परिवार की इस तीसरी पीढ़ी का यह अलग रूप है। मुकेश और उनके बेटे नितिन मुकेश पार्श्व गायक
थे। मुकेश के पोते और नितिन के बड़े बेटे नील ने अभिनय की राह पकड़ी। प्रतिभाशाली और
खूबसूरत होने के बावजूद बॉलीवुड ने उन्हें स्वीकार नहीं किया। अब नितिन मुकेश के
दूसरे बेटे नमन का ड्रामा थ्रिलर फिल्म बाईपास रोड से फिल्म डेब्यू हो रहा है। इस
फिल्म के नायक विक्रम कपूर की भूमिका नील नितिन मुकेश ही कर रहे हैं।
करियर जमाने के लिए मुकेश भाई !
बाईपास रोड पर दो मुकेशों की सफलता दायित्व है। नमन की यह पहली फिल्म है। बाईपास रोड का निर्माण नील ही कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म की पटकथा भी लिखी है। फिल्म के नायक वह है ही। हालाँकि, बाईपास रोड
बड़े नितिन की छोटे भाई नमन के लिए फिल्म है।
लेकिन,
चूंकि फिल्म के नायक नील ही हैं। इसलिए उनका करियर जमाने का जिम्मा छोटे
मुकेश पर आ गया है।
सफल फिल्मों पर भाई असफल फ़िल्में
नील नितिन मुकेश का हिंदी फिल्म डेब्यू, २००७ में श्रीराम राघवन निर्देशित फिल्म
जोहनी गद्दार से हुआ था। न्यू यॉर्क और
प्रेम रतन धन पायो जैसी सफल फिल्मों के बावजूद आ देखें ज़रा, जेल, लफंगे
परिंदे, ३जी और शॉर्टकट रोमियो की असफलता उनके करियर
पर भारी पड़ी। इस लिहाज़ से, नमन को भाई
नितिन का करियर फिर से ज़माना है।
क्या भाई जमा पायेगा भाई का करियर ?
पहले बाईपास रोड के पोस्टर और उसके बाद ट्रेलर ने, १ नवंबर को
रिलीज़ हो रहे फिल्म के प्रति दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर दी है। फिल्म सफल होती है तो ज़्यादा फायदे में नील
होंगे, क्योंकि वह
फिल्म के निर्माता,
लेखक और अभिनेता हैं। जबकि, नमन बतौर
निर्देशक अपना मुकाम बना पाने में सफल होंगे।
दोनों ही स्थिति मे ही फायदा मुकेश भाईयों का ही होगा। क्या भाई को हिट बना
पायेगा भाई ?
Labels:
Neil Nitin Mukesh,
खबर है,
गर्मागर्म,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिल्म Drive का मखना गीत
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 3 October 2019
फिल्म Marjaavaan का गीत Tum Hi Aana
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मुंबई फिल्म फेस्टिवल (MAMI) में राम प्रसाद की तेरहवीं
एंटरटेनमेंट के एक नए ब्रांड का नेतृत्व करते हुए और सिनेमा के लिए प्यार
की वजह से शुरू हुए जियो स्टूडियो और दृश्यम फिल्म्स ने भारतीय स्वाद से भरपूर
कंटेंट ड्रिवेन फिल्मों के लिए एक मंच बनाने का लक्ष्य रखा है। दृश्यम फिल्म्स ने
इंडस्ट्री में कुछ दमदार विषयों पर बनी फिल्में दी हैं तो वहीँ जियो स्टूडियो
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है|
इस साल, जियो
स्टूडियोज़ और दृश्यम फिल्म्स अब अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म, 'राम प्रसाद
की तेरहवीं' लेकर आ रहा
है जो 17 से 24 अक्टूबर,
2019 तक ,
21 वें जियो MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की
जायेगी|
जियो स्टूडियोज़ और दृश्यम फिल्म्स का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट , 'राम प्रसाद
की तेरहवीं' का MAMI में
स्पॉटलाइट सेक्शन में वर्ल्ड प्रीमियर होगा, जिसमें कलाकारों और क्रू मेंबर्स द्वारा भाग
लिया जाएगा। इस खबर को सेलिब्रेट करने के लिए मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक भी
जारी कर दिया है।
इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, सुप्रिया पाठक, कोंकणा सेन
शर्मा, परमब्रता
चट्टरजी, विनय पाठक, विक्रांत
मैसी और मनोज पाहवा जैसे दमदार कलाकार नज़र आने वाले हैं| घर के
मुखिया बाबूजी की मौत होने के बाद घरवाले 13 दिन के लिए इकठ्ठा होते हैं, ये फिल्म
इसी के आसपास घूमती है|
हिंदी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की एक अनुभवी अभिनेत्री, सीमा पाहवा
ने हाल ही में 'शुभ मंगल
सावधान' और 'बरेली की
बर्फी' जैसी हिट
फिल्मों में अपने अवार्ड विनिंग प्रदर्शनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है।
वहीँ अब वो 'राम प्रसाद
की तेरहवीं को डायरेक्ट करती हुई नज़र आएँगी| अभिनय के बाद निर्देशन में हाथ आज़मानें पर
उनका कहना था,
"मैं भारतीय सिनेमा की कई बड़ी फिल्मों के बीच, प्रतिष्ठित
मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म को दिखाने का मौका मिलने पर
सम्मानित महसूस कर रही हूँ| अभिनय से लेकर लेखन और निर्देशन तक, यह एक लंबी यात्रा
रही है और मैं,
अपनी कहानी में विश्वास रखने के लिए अपने प्रोड्यूसर्स, दृश्यम
फिल्म्स और जियो स्टूडियो की आभारी हूँ| मैं प्यार
से बने इस फिल्म को MAMI
के दर्शकों को दिखाने के लिए बहुत ही उत्साहित हूँ|
दृश्यम फिल्म्स के संस्थापक मनीष मुंद्रा जोकि ';राम प्रसाद
की तेरहवीं' और 'आधार' के प्रोड्यूसर हैं, उनका कहना है , "यह कहने
वाली बात नहीं है कि MAMI
से बढ़कर भारतीय फिल्मों के लिए कोई बेहतर मंच नहीं है। राम प्रसाद की
तेरहवीं एक परिवार के बारे में एक खास फिल्म है जो अंतिम संस्कार के लिए एक साथ
आती है लेकिन एक-दूसरे के साथ रह जाते हैं| हम अपनी फिल्मों को दर्शकों के लिए, और जल्द ही
देश भर के सिनेमाघरों में लाने के लिए उत्साहित हैं।”
दृश्यम फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने दो हिंदी फिल्मों के लिए साझेदारी की
है, 'राम प्रसाद
की तेहरवी' 22 नवंबर
2019 को रिलीज़ हो रही है,
जिसका निर्देशन सीमा पाहवा ने किया है| दूसरी फिल्म है 'आधार' जो 6 दिसंबर
2019 को रिलीज़ होने वाली है| इस फिल्म में, विनीत कुमार, पृथ्वी, संजय मिश्रा, सौरभ शुक्ला और इश्तेयाक खान जैसे कलाकार
नज़र आएंगे| ये फिल्म का
जल्द ही बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 में वर्ल्ड प्रीमियर होगा| तीसरी 'गाँठ' नाम की
मराठी फिल्म है|
जोकि छत्रपाल निनवे द्वारा निर्देशित की गई है और इस फिल्म में जितेंद्र
जोशी मुख्य भूमिका में हैं|
Labels:
खबर है,
गर्मागर्म,
फिल्म फेस्टिवल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हॉलीवुड फिल्म The Gentlemen का ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
तमिल एक्शन फिल्म Rocky का ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 2 October 2019
जब Amitabh Bachchan से मिले Sudesh Bhosle
गायक सुदेश भोसले का ड्रीम प्रोजेक्ट और उनका न्यू ब्रांड 'ग्रॅव्हिटी स्टुडिओज़' हाल ही में लाँच किया। यह खबर जब से
उन्होंने अपने फैन्स के साथ साझा की हैं
तब से उन्हें बड़ी तादाद में बधाइया मिल रही है।
अब इसमें और एक नाम शुमार हो गया है, वह नाम और किसी का नही बल्कि महानायक अमिताभ
बच्चन का है। सुदेश भोसले और अमिताभ बच्चन की मुलाकात जुहू के जनक बंगले में हुई।
इस पर अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए सुदेश जी ने कहा, "अमिताभ जी
से मिलना मेरे लिए बहुत अमूल्य अवसर था। वैसे, हम हमेशा कार्यक्रमों के जरिये मिलते रहते
हैं, लेकिन कई
दिनों के बाद मुझे उनसे फुरसत से बात करने
का अवसर मिला।" मुलाकात के बारे में बात करते हुए, उन्होंने
कहा, "एक
सुपरस्टार होने के बावजूद,
वह मेरे और मेरे कार्यक्रमों के बारे में पूछताछ करना नहीं भूलते हैं, और विशेष
रूप से, अमिताभ जी
जिन्होंने पिछले छह वर्षों से मेरे जन्मदिन पर रात १२:०१ बजे मुझे बधाई दी है।
मैंने उन्हें मैंने बनाये कुछ रेखाचित्र दिखाये। इस मुलाकात में पुरानी यादे ताज़ा हुई, इस मुलाकात में बिताये उन क्षणो को मैं कभी
भूल नहीं सकता। मैंने अमिताभजी से मेरे
नये स्टूडियो को भेट देने और हमारे संगीत कार्यक्रम को आशीर्वाद देने के लिए
अनुरोध किया है। मुझे आशा है की उनसे अगली मुलाकात मेरे ग्रॅव्हिटी स्टुडिओज़ में
जल्द होगी , मुझे उस पल
का बड़ी उत्सुकता से इन्तजार है !
सुदेश भोसले ने प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार के साथ गाया और संजीव कुमार के
लिए आवाज़ दी। लेकिन 1969
रिलीज़ फिल्म 'हम' में 'जुम्मा
चुम्मा दे दे'
अमिताभ बच्चन के आवाज में गाने के बाद उन्हें खासी लोकप्रिय मिली।
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Maleficent: Mistress Of Evil में Angelina Jolie के किरदार में Aishwarya Rai Bachchan
Labels:
Aishwarya Rai Bachchan,
Angelina Jolie,
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिल्म Saand ki Aankh का ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिल्म Laal Kaptaan का ट्रेलर
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नवोदय टाइम्स ०२ अक्टूबर २०१९
Labels:
नवोदय टाइम्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)