कोरोना के दौर में,
अपने अपने घरों में बंद फिल्म निर्माता-निर्देशकों को नए नए ख्याल आने लगे
हैं। कोई अपनी शूटआउट फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म लिखने में जुटा है तो कोई अपनी
फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिल्म के नायक के साथ बातचीत कर रहा है। लेकिन, फिल्म
निर्देशक मोहित सूरी किसी दूसरे यूनिवर्स में घूम रहे हैं। वह इस समय अपनी फिल्म
एक विलेन २ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और आदित्य
रॉय कपूर के साथ दिशा पाटनी और तारा सुतारिया जोड़ी बना रही है। लेकिन, मोहित सूरी
का इरादा अपनी इस फिल्म से विलेन यूनिवर्स बनाने का है। वह इस यूनिवर्स की
कहानियों में बुरे व्यक्ति के नए नए पहलुओं को सामने लाना चाहते है। इसके लिए वह
एक से ज्यादा विलेन अपनी कहानी में शामिल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मोहित
सूरी की फिल्म एक विलेन २ का टाइटल दो विलेन किया जा सकता है। इस फिल्म के खालिस
खलनायकों को अगली फिल्मों में अलग अलग या क्रॉसओवर कर दिखाया जा सकेगा । यह विलेन
यूनिवर्स कैसा होगा,
इसका पता तो एक विलेन २ या दो विलेन की रिलीज़ के बाद ही चल पायेगा!
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 9 May 2020
Mohit Suri का विलेन यूनिवर्स
Labels:
Mohit Suri,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
डिजिटल प्लेटफार्म पर हॉलीवुड की फ़िल्में
बॉलीवुड की बड़ी फ़िल्में डिजिटल प्लेटफार्म से स्ट्रीम होगी या नहीं, भविष्य
बतायेगा। लेकिन,
हॉलीवुड में बड़ी फिल्मों की डिजिटल रिलीज़ का सिलसिला शुरू हो गया है।
यूनिवर्सल पिक्चर्स की फिल्म ट्रॉल्स वर्ल्ड टूर १० अप्रैल से डिजिटल प्लेटफार्म
से स्ट्रीम होने लगी है। यूनिवर्सल पिक्चर्स का इरादा अपनी दूसरी फ़िल्में भी
डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम करने का है। इस स्टूडियो की द इनविजिबल मैन, द हंट और
एमा डिजिटल प्लेटफार्म पर देखने को मिलेंगी। अलबत्ता, काफी महँगी
फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होगी। इतना ही नहीं एक दूसरा
स्टूडियो पैरामाउंट और डिज्नी भी अपनी फिल्मों द लवबर्ड्स और आर्टेमिस फाउल जैसी
फ़िल्में डिजिटल प्लेटफार्म से सीधे रिलीज़ करने जा रहा है।
Labels:
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
मध्यम-छोटी फ़िल्में ओटीटी पर
बड़ी हिंदी फिल्मों के थिएटर के बजाय डिजिटल मध्यम से रिलीज़ होने की खबरों
पर अभी संशय की स्थिति ज़रूर बनी हुई है। लेकिन, छोटी और मध्यम दर्जे की फिल्मों की स्थिति
बिलकुल साफ़ है। इन फिल्मों को लॉकडाउन खुलने के बाद भी परदे नहीं मिलने जा रहे।
तमाम प्रदर्शक बड़ी फिल्मों को अपने परदे देकर बड़ा मुनाफा कमाना चाहेंगे। यही कारण
है कि रिलीज़ के एक ही दिन बाद, सिनेमाघरों से उतार दी गई इरफ़ान खान की फिल्म
अंग्रेजी मीडियम अब ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने लगी है। दो छोटी फिल्मों को
लेकर खबर पक्की है कि यह फ़िल्में डिजिटल माध्यम पर प्रसारित होंगी। यह दो फ़िल्में
कृति सेनन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म मिमी और सनी कौशल, मोहित रैना, राधिका मदान
और डायना पेंटी की फिल्म शिद्दत हैं, जो डिजिटल प्लेटफार्म से स्ट्रीम होने जा
रही है। नेटफ्लिक्स,
अमेज़न प्राइम और हॉटस्टार जैसे भारी भरकम प्लेटफार्म की निगाहें कम और
मंझोले बजट की फिल्मों पर लगी हुई है। ज़ल्द ही इन फिल्मों के प्रसारण की तारीखों
का पता चल सकता है। पर सबसे सनसनीखेज खबर तो यह है कि हॉटस्टार पर लक्ष्मी बॉम्ब, नेटफ्लिक्स
पर सूर्यवंशी और उल्लू पर राधे स्ट्रीम हो सकती है।
Labels:
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अब दूरदर्शन पर श्री कृष्णा भी
दूरदर्शन पर,
रामानंद सागर की रामायण की अपार सफलता के बाद, रामानंद
सागर का एक दूसरा धार्मिक शो श्री कृष्णा भी टेलीकास्ट होने जा रहा है। इस सीरियल
को लेकर दिलचस्प तथ्य यह है कि इस सीरियल को पहली बार दूरदर्शन से प्रसारित करने
से इनकार कर दिया गया था। ऐसा उस समय के राजनीतिक माहौल के मद्देनज़र किया गया था।
तब इस शो का मॉरिशस में प्रीमियर हुआ। इसे कनाडा में प्रसारित किया गया। इसे इटली
के रिमी सिनेमा फेस्टिवल में भी पुरस्कृत किया गया। इसके बाद, १९९३ में, एक
विज्ञापनदाता की कोशिशों के परिणामस्वरुप श्री कृष्णा को नए शुरू डीडी २ से प्रसारित
किया गया। उस समय इस शो को बड़े शहरों के दर्शक ही मिले। १९९६ में अरुण जेटली इस
मामले को सुप्रीम कोर्ट ले गये। सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद यह शो डीडी १ से रात
९ बजे प्रसारित हो सका। बाद में इसकी जगह चंद्रकांता को दे दी गई। फिर यह जी टीवी
से प्रसारित होने लगा। २००१ में यह शो सोनी से प्रसारित हुआ। अब यह उत्तर रामायण
के बाद, फिर
दूरदर्शन से प्रसारित होगा। श्री कृष्णा के प्रसारण पर दूरदर्शन ने अपने दर्शकों
से राय भी मांगी थी। जिसे ज़बरदस्त समर्थन मिला है।
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कवयित्री की भूमिका में Alia Bhatt
सबसे पहले,
सेल्फ कॉरेन्टाइने के समय में कृति सेनन ने अपने अंदर के काव्य कौशल का
प्रदर्शन किया था । उनकी कविता थम जा, ठहर जा बताने की कोशिश थी कि इस दौड़ भाग की
दुनिया में थोड़ा स्लो होना भी अच्छा है। उनकी इस कविता को उनके प्रशंसकों ने पसंद
किया । उनके कविता लिखने के कौशल से सारा
अली खान, आयुष्मान
खुराना, आदि भी
कविता लिखने को प्रेरित हुए। अब इस कड़ी में अलिया भट्ट का नाम भी आ जुड़ा है ।
आलिया भट्ट ने पृथ्वी दिवस के मौके पर एक बहुत ही खूबसूरत कविता लिखकर अपने
इंस्टाग्राम पर वीडियों शेयर किया। इन अभिनेत्रियों द्वारा शुरू किये गए ट्रेंड को
सोशल मीडिया पर पसंद भी किया जा रहा है । जहाँ तक फिल्मों की बात है कृति सेनन
काफी व्यस्त है । हाउसफुल ४ की अभिनेत्री कृति सेनन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म
मिमी अब डिजिटल माध्यम पर प्रदर्शित होने जा रही है । इसके अलावा कृति सेनन अक्षय
कुमार के अपोज़िट बच्चन पांडेय में नज़र आएंगी। वही दूसरी और गली बॉय की सफलता के
बाद आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई
काठियावाड़ी और ब्रह्मास्त्र में नज़र आएंगी।
Labels:
Alia Bhatt,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 6 May 2020
नवोदय टाइम्स ०६ मई २०२०
Labels:
नवोदय टाइम्स
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
भारत में सेंसर नहीं डिजिटल प्रोग्राम
नेटफ्लिक्स को,
सरकार नियंत्रित टर्की सेंसर बोर्ड के आदेश पर, अपनी
पॉलिटिकल थ्रिलर सीरीज डेसिग्नेटेड सर्वाइवर सीरीज के एक एपिसोड को हटाने के लिए
मज़बूर होना पडा है। टर्की सरकार के अनुसार इस सीरीज के दूसरे सीजन के एक एपिसोड
में तुर्की के काल्पनिक प्रेसिडेंट को नकारात्मक रूप में दिखाया गया है । इस ऐतराज़
के बाद, नेटफ्लिक्स
को डेसिग्नेटेड सर्वाइवर के इस एपिसोड को सिर्फ टर्की में काट फेंकना पडा है।
पहले भी सेंसर हुआ था
यह पहला मौका नहीं है, जब नेटफ्लिक्स को इस प्रकार से राजनीतिक तथा दूसरे
कारणों से अपने शो के कुछ हिस्सों को या एपिसोड को काटना पड़ा था। नेटफ्लिक्स की
विवादित कॉमेडी सीरीज द लास्ट टेम्पटेशन ऑफ़ क्राइस्ट को सिंगापुर में अपने
प्रोग्राम से बाहर करना पडा था। इसी प्रकार से हसन मिन्हाज की वाशिंगटन पोस्ट के
पत्रकार जमाल खाशोगी की ह्त्या पर सीरीज पेट्रियट एक्ट के उसे एपिसोड को सऊदी अरब
में हटाना पड़ा,
जिसमे हसन मिन्हाज,
पत्रकार की इस्ताम्बुल में सऊदी अरब के दूतावास के अन्दर हत्या पर सवाल
उठाते हैं।
५ देश ९ शिकायतें
यह सेंसर तो २०१९ की घटनाएं हैं। इससे पहले भी नेटफ्लिक्स के शोज को कुछ
देशों के स्थानीय सेंसर बोर्ड की कैंची का सामना करना पडा है। कुल ऐसे ९ उदाहरण
हैं, जिनमे
नेटफ्लिक्स को अपनी सामग्री पर कैंची चलानी पड़ी। नेटफ्लिक्स के अनुसार ही, इससे पहले
सिंगापुर में ५ तथा जर्मनी,
न्यू ज़ीलैण्ड,
वियतनाम और सऊदी अरबिया में एक एक बार अपने भिन्न शोज के कुछ या किसी
हिस्से पर कैची चलानी पड़ी।
भारत अपवाद
इस लिहाज़ से,
भारत का शासन सबसे ज़्यादा उदार प्रतीत होता है, जिसे दुनिया
के देशों में खुद की आलोचना के प्रति अनुदार बताया जाता है। नेटफ्लिक्स को एक बार
भी भारत सरकार से शिकायत नहीं प्राप्त हुई तथा इस शिकायत के कारण अपनी सामग्री पर
कैंची नहीं चलानी पड़ी। हालाँकि, नेटफ्लिक्स के सेक्रेड गेम्स तथा लेइला जैसे शो की
सामग्री या संवाद सरकार या सरकारों के कटु आलोचक पाए गए हैं।
Labels:
Netflix,
डिजिटल डिजिटल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Varun Dhawan के लिए क्यों ज़रूरी है थेरी रीमेक?
बॉलीवुड
फिल्म अभिनेता वरुण धवन के,
तमिल एक्शन
फिल्म थेरी के हिंदी रीमेक में काम करने की खबर है। इस रीमेक फिल्म को वरुण धवन के
करियर के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण मना जा रहा है। क्योंकि, तमिल फिल्म थेरी एक ईमानदार पुलिस अधिकारी
की कहानी है। इस फिल्म को दिलचस्प कथानक और ज़बरदस्त एक्शन दृश्यों के कारण काफी
पसंद किया गया था।
विजय की
सुपरहिट थेरी
२०१६ में
प्रदर्शित तमिल हिट थेरी का निर्देशन तमिल सुपरस्टार विजय के लिए एटली ने किया
था। इस फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी
की है, जो नौकरी छोड़ कर अपनी बेटी के साथ गाँव आ
जाता है। क्योंकि,
उसने पत्नी
के मरते समय यह वचन दिया था कि वह नौकरी छोड़ कर अपनी बेटी पर ध्यान देगा। लेकिन, पांच साल बाद, उसकी ज़िन्दगी में फिर उसी विलेन का प्रवेश
होता है। इस फिल्म में,
एक्टर विजय
के साथ सामंथा रुथ प्रभु और एमी जैक्सन की मुख्य भूमिका थी।
कोई एक्शन
फिल्म नहीं
वरुण धवन ने
अपने १० साल लम्बे फिल्म करियर में कोई भी एक्शन फिल्म नहीं की है। उन्होंने २०१६
में रिलीज़ तथा अपने भाई द्वारा निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म ढिशूम में पुलिस
किरदार किया था। लेकिन,
इस फिल्म के
ज्यादा एक्शन दृश्य जॉन अब्राहम को मिले थे। वरुण धवन की बाकी फ़िल्में रोमांटिक कॉमेडी
या कॉमेडी फ़िल्में ही हैं। इस बीच उन्होंने सुई धागा और अक्टूबर से खुद को बतौर
अभिनेता स्थापित करने की कोशिश भी की।
क्या एटली
करेंगे निर्देशन
श्रीराम
राघवन की फिल्म बदलापुर से खुद की इमेज बदलने की पहली कोशिश करने वाले वरुण धवन के
लिए थेरी की रीमेक फिल्म काफी मददगार साबित हो सकती है। इस फिल्म से वह खुद को
खालिस एक्शन हीरो के तौर पर पेश कर सकते हैं। लेकिन, अभी यह पता नहीं चला है कि इस रीमेक फिल्म का निर्देशन मूल थेरी के
निर्देशक एटली ही करेंगे! क्योंकि, एटली के शाहरुख़ खान के साथ एक फिल्म करने की खबर भी है।
श्रीराम
राघवन के साथ दूसरी फिल्म
वरुण धवन, दूसरी बार श्रीराम राघवन की फिल्म में
सबसे कम उम्र में परम वीर चक्र विजेता असीम खेतरपाल की भूमिका कर रहे है। उनकी
कॉमेडी फिल्म कुली नंबर १ की रिलीज़ को लॉकडाउन के कारण १ मई से टल गई है। वरुण धवन
को इस साल डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर ३डी में मुख्य डांसर की भूमिका में देखा गया।
Labels:
Atlee Kumar,
Varun Dhawan,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अल कैपोन की भूमिका में Tom Hardy
फिल्म मैड मैक्स फरी रोड में, मैक्स रॉकटान्सकी की भूमिका में, मेल गिब्सन
की जगह लेने वाले अभिनेता टॉम हार्डी, अब निर्देशक जॉश ट्रैंक की बायोग्राफिकल
क्राइम फिल्म कैपोन में, अपराध की दुनिया के सरगना अल कैपोन की
भूमिका करेंगे। यह एक वास्तविक जीवन चरित्र है।
शिकागो ऑउटफिट का अल कैपोन
अल कैपोन ने,
दूसरे अपराधी संगठनों से मिल कर शिकागो ऑउटफिट की स्थापना की थी। यह फिल्म
कैपोन की ११ साल की सज़ा पाने के बाद एटलांटा की एक जेल मे बिताये जीवन पर केंद्रित
होगी । कैपोन का यह समय सिफलिस की बीमारी और विक्षिप्तता की दशा में बीता । यानि,
इस भूमिका में टॉम हार्डी को अपनी अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन करना होगा ।
बॉक्स ऑफिस पर सफल टॉम हार्डी
जहाँ तक बॉक्स ऑफिस पर टॉम की पकड़ की बात है, वह इसका
परिचय सुपर हीरो फिल्म वेनम (२०१८), डंकिर्क ((२०१७), आदि फिल्मों
में दे चुके हैं । एडी ब्रोक एक खोजी पत्रकार है, लेकिन वह एक स्य्बिओते का शिकार
हो जाता है, जो उसे मानवेतर शक्तिया दे देता है । यह एक हाइब्रिड चरित्र है. टॉम
हार्डी ने इस भूमिका को बेहतरीन तरीके से किया था।
फैंटास्टिक फोर के जॉश ट्रैंक
कैपोन के निर्देशक जॉश ट्रैंक को सुपर हीरो फिल्म फैंटास्टिक फोर की
असफलता से बड़ा झटका लगा था । अब उन्हें फैंटास्टिक फोर के पांच साल बाद, फिर ऐसा मौक़ा
मिल रहा है कि वह अपनी निर्देशकीय प्रतिभा से दर्शकों को प्रभावित कर पाए ।
विडियो ऑन डिमांड पर कैपोन
लिंडा कार्डेलिनी कार्डेलिनी, मैट डिलन, जैक लौडेन और नोएल फिशर की भूमिका वाली
फिल्म कैपोन १२ मई २०२० को प्रदर्शित हो रही थी। लेकिन, कोरोना
प्रकोप के कारण फिल्म की रिलीज़ अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है। अब यह फिल्म
वीडियो ऑन डिमांड सेवा के जरिये दर्शकों तक पहुंचाई जाएगी।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Aditya Dhar के अश्वत्थामा होंगे Vicky Kaushal !
फिल्म उरी :
द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक आदित्य धर, अब महाभारत के किरदार अश्वत्थामा पर फिल्म
बनाने जा रहे हैं। आदित्य धर, महाभारत को कालजयी-सार्वभौमिक महाकाव्य मानते हैं। इस महाकाव्य के
विशाल कथानक का एक चरित्र है अश्वत्थामा, जो गुरु द्रोणाचार्य का बेटा है। वह महाबली और अलौकिक शक्तियों वाला
है। उसे महाभारत के युद्ध में पांडवों ने गुरु का बेटा होने के कारण, अपमानित करने के लिए, माथे की मणि निकल कर छोड़ दिया था। कहते
हैं कि अश्वत्थामा की अपमानित आत्मा आज भी भटक रही है।
आज का
अश्वत्थामा
आदित्य धर की
फिल्म इसी चरित्र पर है। आदित्य धर इस चरित्र को सभी मानवीय कमियों यानि अहम्, विद्वेष, क्रोध,
आदि से भरा
व्यक्ति मानते हैं। इन्ही कमियों के कारण अलौकिक शक्तियों वाला अश्वत्थामा मानव भी
है। आदित्य धर ने इस मानव चरित्र को महाभारत से निकाल कर आज के सन्दर्भ में जोड़ा
है। यानि यह पौराणिक किरदार कलियुग के दौर का अलौकिक शक्तियों वाला साधारण इंसान
है।
कागज़ पर उतर
रहा है अश्वत्थामा
आदित्य धर की
यह फिल्म फिलहाल पटकथा लेखन के स्तर पर है। खुद आदित्य धर इस काम को कर रहे है। कोरोना
वायरस के लॉकडाउन का,
वह इस किरदार
को विकसित करने में भरपूर उपयोग कर रहे हैं। वह इस फिल्म को इस प्रकार से लिखना
चाहते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक अश्वत्थामा के चरित्र से खुद को जोड़ पाए।
विक्की कौशल
बनेंगे अश्वत्थामा
बजट के लिहाज़ से आदित्य धर की अश्वत्थामा पर फिल्म बड़े बजट की होगी। इस फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला है। उन्होंने ही फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का निर्माण किया था। उरी के निर्माण में २८ करोड़ खर्च हुए थे। इस लिहाज़ से रोंनी की फिल्म अश्वत्थामा ५०० करोड़ के बजट से तो नहीं बनाई जायेगी। लेकिन बड़े कैनवास में होने के कारण इस फिल्म का बजट ६० करोड़ के आसपास रखा गया है। यहाँ साफ़ करते चलें कि अश्वत्थामा पर फिल्म के अश्वत्थामा, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के मेजर विहान सिंह शेरगिल यानि विक्की कौशल ही होंगे।
बजट के लिहाज़ से आदित्य धर की अश्वत्थामा पर फिल्म बड़े बजट की होगी। इस फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला है। उन्होंने ही फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का निर्माण किया था। उरी के निर्माण में २८ करोड़ खर्च हुए थे। इस लिहाज़ से रोंनी की फिल्म अश्वत्थामा ५०० करोड़ के बजट से तो नहीं बनाई जायेगी। लेकिन बड़े कैनवास में होने के कारण इस फिल्म का बजट ६० करोड़ के आसपास रखा गया है। यहाँ साफ़ करते चलें कि अश्वत्थामा पर फिल्म के अश्वत्थामा, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के मेजर विहान सिंह शेरगिल यानि विक्की कौशल ही होंगे।
Labels:
Aditya Dhar,
Ronnie Screwwala,
Vicky Kaushal,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 5 May 2020
ShemarooMe brings devotees closer to their Gods digitally with Live Darshan
ShemarooMe’s latest initiative will bring devotees
closer to their Gods by bringing exclusive Live Darshan from holy temples
across India 24*7, thereby, providing
an opportunity for the devotees to worship their favourite lords in these
testing times. During these unprecedented times, when everyone is practicing
social distancing and staying home with restricted access to places of worship,
the Live Darshan service on ShemarooMe will provide instant access to devotees
to offer their prayers online while practising social distancing and adhering
to the government regulations.
ShemarooMe, the video streaming OTT platform from
the house of Shemaroo Entertainment, launched in 2019,
has multiple categories and hosts a genre of shows across various languages.
One of the unique genres of offering is Bhakti, which showcases live darshans
from temples and shrines for devotees across the globe. In a first of its kind
offering, the app will enable devotees access to live darshan across famous
temples in India like Shani Shingnapur; Jhandewalan Temple Delhi, Prati Shirdi,
Pune; Ozar Ganpati; Icchapuran Balaji – Churu- Rajasthan, RanjanGaon, Isckon
Temple, Girgaon Mumbai, Jivdani Temple Mumbai & Shri Mansa Devi Shaktipith,
Panchkula, to name a few.
Special Aartis from Shirdi Saibaba Temple &
Ganga Ghat Varanasi will also be live streamed on the app. Users can have
access to the live darshans free of cost by just downloading the app. In
addition to the live darshans
ShemarooMe also provides access to around 200+ documentaries
for the devotees. These documentaries include auspicious places like Char Dham
Yatra, Murudeshwar Temple, Ambaji Temple, Shani Shingnapur Temple,
Pahsupatinanth Temple and more.
Commenting on this unique initiative, Mr. Hiren
Gada, CEO, Shemaroo Entertainment Limited said, “Shemaroo has been entrenched
in the devotional ecosystem for more than a decade now and we have constantly
innovated and upgraded to provide the best digital darshan experience to
devotees across India and beyond. Amidst the lockdown and the global pandemic
crisis, live darshans and streaming are becoming immensely popular amongst
consumers who are now finding their peace and tranquillity by digitally
connecting with their gods. We understand this need and are constantly adding
more shrines and temples on the live streaming list, so each deity can now
reach every believer.”
Devotees can experience the live streaming by
downloading ShemarooMe app from Google Playstore or Apple app store & also
through www.shemaroome.com
Labels:
Shemaroo Entertainments,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 3 May 2020
World Paranormal Day in Laal Ishq
With television and cinema booming with
interesting content, fantasy – horror has always been an audience’s favourite.
&TV’s Laal Ishq which showcases this genre perfectly has made its place in
the audience’s heart with its intriguing and spooky content. It has always been
a fascination for viewers to watch ghosts on television screens, but do you
know what goes behind making them look so real and scary?
A ghost must be fearsome enough to match the
imagination of fear in one’s mind. There are multiple steps involved in
creating a ghost, right from conceiving a thought to building a scary
character. The producers of Laal Ishq have some interesting insights to share
with you this World Paranormal Day. “We have had around 230 ghosts on Laal
Ishq. To make them look real and frightening to the audience, a lot of
prosthetic make up is used on them. These prosthetics take approximately 4 – 5
days to be made and even after that, if they don’t look a certain way then we
get it redone which is an extensive process to go through. After this, in the
postproduction phase, the editing involves heavy VFX which plays another
important role in the making of the ghost. We rely heavily on VFX and
prosthetics while making the ghost look petrifying and spooky.”
Mayank Mishra who plays a ghost in Laal Ishq
shares his experience of working in the show. He goes on to say, “Taking up the
role of a ghost is mentally and physically challenging as one doesn’t get a
chance to showcase who he is. It takes up almost 6 hours for me to get ready
for my role in Laal Ishq due to the heavy prosthetics and costume. The initial
thought that crossed my mind when I took up the role was that this is going to
be challenging. Also, I secretly dreamt of playing the bad ghost while growing
up. Every child has a certain perception of a ghost and I got to play one which
was a great opportunity to come out of my fantasy world.”
This World Paranormal Day Laal Ishq brings in some
intriguing and spine – chilling episodes for its viewers.
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
केबीसी का 12वां सीजन : डिजिटल होगी चयन एवं स्क्रीनिंग प्रक्रिया
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 12वें सीजन की
घोषणा की है। अपने 20वें वर्ष में प्रवेश कर चुका केबीसी संभवतः
भारतीय टेलीविजन का सबसे प्रतिष्ठित शो है। व्यापक तौर पर इसकी पहचान एक ऐसे शो के
रूप में है, जिसने ज्ञान की शक्ति के जरिएआम लोगों की
जिंदगी बदलीहै। यह शो स्टूडियो नेक्स्ट के निर्माण में बनेगा और इसकी चयन
प्रक्रिया सोनी लिव ऐप के जरिए डिजिटल माध्यम से पूरी की जाएगी।जी हां,
वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए संपूर्ण चयन प्रक्रिया अब डिजिटल होगी।
जहां इस समय लोगों के पास बड़े पैमाने पर स्मार्टफोंसहैं और लोग पहले से ज्यादा
जागरूक हुए हैं,वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि केबीसी पहले
से कहीं ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा और इसमें भाग लेने वालों की संख्या कई गुना बढ़
जाएगी।
पहला कदम - रजिस्ट्रेशन
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन,केबीसी के 12वें सीजन के
रजिस्ट्रेशन 9 मई से शुरू कर रहा है,
जो 22 मई तक जारी रहेगा। इसमें हर रात 9बजे सोनी
टीवी पर श्री बच्चन एक नया सवाल पूछेंगे। आप इन सवालों के जवाब एसएमएस के जरिए या
सोनी लिव ऐप के जरिए दे सकते हैं।
दूसराकदम- स्क्रीनिंग
जो प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन के दौरान प्रश्नों का सही उत्तर देंगेऔररैंडम
विधि पर आधारित,पहले से तय की गई विशेष प्रक्रिया के तहत
चुनेजाएंगे, उनसेआगे की प्रक्रिया के लिए टेलीफोन द्वारा
संपर्क किया जाएगा।
तीसरा कदम- ऑनलाइन ऑडिशन
केबीसी के इतिहास में पहली बार सामान्य ज्ञान परीक्षा और वीडियो प्रस्तुति,विशेष तौर
पर सोनी लिव के जरिए होगी।जहां ये काम आपको भले ही मुश्किल नजर आए,
लेकिन एक सरलट्यूटोरियल के जरिए इसकी हर प्रक्रिया को विस्तार से समझाया
गया है, जोकि सोनी लिव पर आसानी से देखा जा सकता है।
चौथा कदम - पर्सनल इंटरव्यू
इस प्रक्रिया का अंतिम और निर्णायक राउंड पर्सनल इंटरव्यू पर समाप्त होगा,
जहां ऑडिशन देने वाले चुने गए प्रतिभागियों का इंटरव्यू भी वीडियो कॉल के
जरिए लिया जाएगा।
प्रतिभागियों के चुनाव की इस संपूर्ण प्रक्रियाकी जांच एक स्वतंत्र ऑडिट
फर्म के द्वारा की जाएगी।
श्री बच्चन ने भी केबीसी के
लिए पहली बार अपने घर में शूटिंग की है। जाने-माने फिल्मकार नितेश तिवारी ने दूर
से ही रजिस्ट्रेशन प्रोमो का निर्देशन किया है, जो आप सभी
को खासा आकर्षित करेगा।इसमेंश्री बच्चन यह कहते हुए सभी प्रतिभागियों को आमंत्रित
कर रहे हैं कि हर चीज को ब्रेक लग सकता है... सपनों को नहीं...।
केबीसी में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं 9 मई से रात 9 बजे,
सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।
टिप्पणियां:
अमित रायसिंघानी, हेड - बिजनेस प्लानिंग एवं कम्युनिकेशन,
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन
हम अपने प्रतिष्ठित शो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की
घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं। केबीसी के इतिहास में पहली बार समस्त
स्क्रीनिंग एवं चयन प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से पूरी की जाएगी।हर बार जब भी हम
केबीसी का नया सीजन शुरू करते हैं,तो हमें
आश्चर्यजनक रूप से पहले से कहीं ज्यादा उम्मीदवार मिलते हैं,जिससे इस शो
की लोकप्रियता का पता चलता है। इस सीजन में काफी चीजें पहली बार हो रही हैं और
हमें भी पूरा विश्वास है कि यह सीजन भी ज्ञान की शक्ति को पुनः परिभाषित करेगा।
नितेश तिवारी, लेखक-निर्देशक
हर साल जब भी हम केबीसी के बारे में सोचना शुरू करते हैं तो हम कई तरह की
बारीकियों पर गौर करते हैं, ताकि एक प्रभावी प्रस्तुतीकरण बनाया जा सके।
हालांकि इस बार हम जिस माहौल में हैं, उसी विषय को
इस प्रोमो फिल्म में शामिल किया गया है।केबीसी लोगों के लिए सिर्फ एक गेम या
क्विज़ नहीं है। यह इससे कहीं ज्यादा है। यह लोगों के सपने सच करने का एक बड़ा
मौका है। हमारे देश की विविधता को ध्यान में रखते हुए कोई भी व्यक्ति सपने देखना
नहीं छोड़ता। असल मेंसपने ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाते हैं और यही इस फिल्म के
पीछे का विचार है। हालांकि इस फिल्म की शूटिंग करना भी चुनौतीपूर्ण था। पहले मैंने
खुद ही एक स्क्रैच फिल्म की शूटिंग की और इसे श्री बच्चन को दिखाने के लिए भेजा
ताकि उन्हें मेरे विजन का आइडिया मिल सके। इसके बाद श्री बच्चन ने पूरी फिल्म खुद
ही अपने घर पर शूट की। मैं उम्मीद करता हूं कि यह कैंपेन दर्शकों को पसंद आएगा और
वे इसमें दिल खोलकर हिस्सा लेंगे।
Labels:
KBC,
Sony,
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ओटीटी प्लेटफार्म पर ट्रैंड कर रही है लव आज कल
देश में लॉकडाउन की वजह से सभी सिनेमाघर बंद हैं।
लेकिन दर्शकों के मनोरंजन का नहीं रुका है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक नई
फ़िल्में और वेब सीरीज आ रही हैं। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स उन फ़िल्मों का
भी प्रसारण कर रहे हैं, जो हाल ही
में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई हैं। उनमें से एक है कार्तिक आर्यन और सारा अली
की 'लव आज कल'।
इम्तियाज़ अली की इस सीक्वल फ़िल्म को हालही में
नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित की गयी है। कई लोग फ़िल्म सिनेमाघर में इसे देखने से चूक
गए होंगे या तो कुछ लोग यह फ़िल्म फिर से ऑनलाइन देख रहे हैं,
जिसके चलते फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर ट्रैंड हो रही है । फ़िल्म का ट्रेंड होना
लाज़मी है , हालही में फ़िल्म जब प्रदर्शित हुई थी,
तभी कार्तिक को फ़िल्म में उनकी अदाकारी के लिए क्रिटक्स एवं फैन्स खूब
सराहा था । इस फ़िल्म दो दौर के किरदार में नजर आए है ,
और उसके लिए कार्तिक ने 90s के दौर के
लुक में ढलने के लिए अपने मौजूदा वजन से कम वजन कर लिया था। फिल्म में कार्तिक ने
रघु और वीर के किरदार निभाये हैं। रघु का किरदार 90 से संबंध
रखता है। वहीं वीर नए जमाने का है। ऐसे में दोनों किरदारों में पूर्ण रूप से
भिन्नता दिखाने के लिए कार्तिक ने अपनी पूरी जीजान से किरदार निभाए थे ,इस किरदार
के लिए उन्होंने अपने सिग्नेचर अंदाज़ के हेयर स्टाइल को भी बदला,
ताकि वह स्कूल किड लग सकें।
फ़िल्म अब सिनेमाघरों से निकलकर डिजिटल प्लेटफार्म
पर स्ट्रीम हुई है , डिजिटल प्लेटफार्म पर भी कार्तिक का जादू चल
रहा है और फ़िल्म लव आज कल ट्रेंड हो रही है । फ़िल्म के लिए तभ भी कार्तिक को तारीफ
मिली थी और अब फ़िल्म ओटीटी पर आयी है तो नेटिजन्स भी फ़िल्म देखने के बाद सोशल
मीडिया पर कार्तिक की तारीफ के क़सीदे पढ़ रहे है ।
कार्तिक घर मे रहते हुए भी काफी व्यस्त है ,
वे दिलो जान से जागरूकता फैलाने में लगे है और इसके लिए उन्होंने
"कोकी पूछेगा" यह सीरीज यूट्यूब पर बनाई है ,
इस सीरीज के तहत वे कोरोना फाइटर्स के इंटरव्यू ले रहे है । इस वैश्विक
महामारी के प्रति कार्तिक लगातार लोगों में जागरूकता फ़ैलाने का काम कर रहे हैं
। #CoronaStopKaroNa
मोनोलॉग से लेकर उनके रैप तक के जागरूकता अभियान की तारीफ पीएम् मोदी भी
कर चुके हैं. इतना ही नहीं, इस महामारी
से लड़ने के लिए पीएम केयर रिलीफ फंड में कार्तिक १ करोड़ की राशि भी डोनेट कर
चुके हैं।
Labels:
Kartik Aryan,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कुछ बॉलीवुड की ३ मई २०२०
मोहित सूरी का विलेन यूनिवर्स
कोरोना के दौर में,
अपने अपने घरों में बंद फिल्म निर्माता-निर्देशकों को नए नए ख्याल आने लगे
हैं। कोई अपनी शूटआउट फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म लिखने में जुटा है तो कोई अपनी
फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिल्म के नायक के साथ बातचीत कर रहा है। लेकिन, फिल्म
निर्देशक मोहित सूरी किसी दूसरे यूनिवर्स में घूम रहे हैं। वह इस समय अपनी फिल्म
एक विलेन २ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और आदित्य
रॉय कपूर के साथ दिशा पाटनी और तारा सुतारिया जोड़ी बना रही है। लेकिन, मोहित सूरी
का इरादा अपनी इस फिल्म से विलेन यूनिवर्स बनाने का है। वह इस यूनिवर्स की
कहानियों में बुरे व्यक्ति के नए नए पहलुओं को सामने लाना चाहते है। इसके लिए वह
एक से ज्यादा विलेन अपनी कहानी में शामिल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मोहित
सूरी की फिल्म एक विलेन २ का टाइटल दो विलेन किया जा सकता है। इस फिल्म के खालिस
खलनायकों को अगली फिल्मों में अलग अलग या क्रॉसओवर कर दिखाया जा सकेगा । यह विलेन
यूनिवर्स कैसा होगा,
इसका पता तो एक विलेन २ या दो विलेन की रिलीज़ के बाद ही चल पायेगा!
डिजिटल प्लेटफार्म पर हॉलीवुड की फ़िल्में
बॉलीवुड की बड़ी फ़िल्में डिजिटल प्लेटफार्म से स्ट्रीम होगी या नहीं, भविष्य
बतायेगा। लेकिन,
हॉलीवुड में बड़ी फिल्मों की डिजिटल रिलीज़ का सिलसिला शुरू हो गया है।
यूनिवर्सल पिक्चर्स की फिल्म ट्रॉल्स वर्ल्ड टूर १० अप्रैल से डिजिटल प्लेटफार्म
से स्ट्रीम होने लगी है। यूनिवर्सल पिक्चर्स का इरादा अपनी दूसरी फ़िल्में भी
डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम करने का है। इस स्टूडियो की द इनविजिबल मैन, द हंट और
एमा डिजिटल प्लेटफार्म पर देखने को मिलेंगी। अलबत्ता, काफी महँगी
फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होगी। इतना ही नहीं एक दूसरा
स्टूडियो पैरामाउंट और डिज्नी भी अपनी फिल्मों द लवबर्ड्स और आर्टेमिस फाउल जैसी
फ़िल्में डिजिटल प्लेटफार्म से सीधे रिलीज़ करने जा रहा है।
मध्यम-छोटी फ़िल्में ओटीटी पर
बड़ी हिंदी फिल्मों के थिएटर के बजाय डिजिटल मध्यम से रिलीज़ होने की खबरों
पर अभी संशय की स्थिति ज़रूर बनी हुई है। लेकिन, छोटी और मध्यम दर्जे की फिल्मों की स्थिति
बिलकुल साफ़ है। इन फिल्मों को लॉकडाउन खुलने के बाद भी परदे नहीं मिलने जा रहे।
तमाम प्रदर्शक बड़ी फिल्मों को अपने परदे देकर बड़ा मुनाफा कमाना चाहेंगे। यही कारण
है कि रिलीज़ के एक ही दिन बाद, सिनेमाघरों से उतार दी गई इरफ़ान खान की फिल्म
अंग्रेजी मीडियम अब ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने लगी है। दो छोटी फिल्मों को
लेकर खबर पक्की है कि यह फ़िल्में डिजिटल माध्यम पर प्रसारित होंगी। यह दो फ़िल्में
कृति सेनन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म मिमी और सनी कौशल, मोहित रैना, राधिका मदान
और डायना पेंटी की फिल्म शिद्दत हैं, जो डिजिटल प्लेटफार्म से स्ट्रीम होने जा
रही है। नेटफ्लिक्स,
अमेज़न प्राइम और हॉटस्टार जैसे भारी भरकम प्लेटफार्म की निगाहें कम और
मंझोले बजट की फिल्मों पर लगी हुई है। ज़ल्द ही इन फिल्मों के प्रसारण की तारीखों
का पता चल सकता है। पर सबसे सनसनीखेज खबर तो यह है कि हॉटस्टार पर लक्ष्मी बॉम्ब, नेटफ्लिक्स
पर सूर्यवंशी और उल्लू पर राधे स्ट्रीम हो सकती है।
विद्या बालन को नहीं मिली ए-लिस्टर अभिनेताओं की फिल्म
विद्या बालन को नहीं मिली ए-लिस्टर अभिनेताओं की फिल्म
विद्या बालन एक ऎसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने खुद के बूते पर इश्किया, द डर्टी
पिक्चर, कहानी और
तुम्हारी सुलू जैसी फ़िल्में बड़ी हिट बनाई है। विद्या बालन की फिल्मों पर नज़र डालें
तो सैफ अली खान के साथ फिल्म परिणीता से डेब्यू करने वाली विद्या बालन ने ज्यादा
फ़िल्में छोटे या बॉक्स ऑफिस पर बहुत पकड़ न रखने वाले अभिनेताओं के साथ की। हालाँकि, उन्होंने
सलमान खान, संजय दत्त, अभिषेक
बच्चन और अजय देवगन के साथ भी फ़िल्में की। लेकिन, बड़े सितारों के सामने उन्हें बहुत कम लिया
गया। अलबत्ता,
विद्या बालन ने अक्षय कुमार के साथ मिशन मंगल तक हे बेबी और भूल भुलैया
जैसी तीन फ़िल्में की। परन्तु, उनकी शाहरुख़ खान, आमिर खान और हृथिक रोशन के साथ जोडी बनाने
की कोशिश नहीं की गई। सलमान खान की फिल्म सलाम ए इश्क की एक नायिका विद्या बालन थी, लेकिन, उनकी जोड़ी
सलमान खान के साथ नहीं थी। हालाँकि, विद्या बालन को कभी लगता है कि उन्हें ए
ग्रेड के अभिनेताओं की नायिका नहीं बनाया गया। मगर, वह जिस प्रकार की फिल्मे खुद के लिए चुनती
है, उनमे कहानी
होती है और उनकी भूमिका मज़बूत होती है। किसी खान की फिल्म में उन्हें यह सुविधा
नहीं मिल सकती।
अलादीन के लिए रिजेक्ट की गई थी अनन्या पाण्डेय
पति पत्नी और वह के बाद, अनन्या पाण्डेय बॉलीवुड में अपना स्थान बना पाने
में कामयाब हो गई लगती है। फ्लॉप फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ से शुरुआत करने वाली
अनन्या पाण्डेय की एक फिल्म खाली पीली इस साल रिलीज़ हो सकती है। इस फिल्म में उनके
नायक ईशान खट्टर हैं। अनन्या पाण्डेय, निर्देशक शकुन बत्रा की अनाम फिल्म में
दीपिका पादुकोण और ईशान चतुर्वेदी के साथ अभिनय कर रही है। वह तेलुगु फिल्म स्टार
विजय देवराकोण्डा की अनाम बहुभाषी फिल्म की भी रोमांटिक नायिका हैं। ज़ाहिर है कि
उन्होंने एक ही साल में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। लेकिन, क्या आप
जानते हैं कि उन्हें हॉलीवुड फिल्म अलादीन के ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया गया था।
जब अलादीन की टीम ऑडिशन के लिए भारत आई थी, तब अनन्या ने भी अपना संवाद रिकॉर्ड कर
स्टूडियो के पास भेजा था। उनसे फिल्म में जैस्मिन के संवाद बुलवाए भी गए थे। इसके
बावजूद उन्हें इनकार कर दिया गया। जानते
हैं क्यों ? दरअसल, फिल्म के
निर्माता चाहते थे कि जैस्मिन के लिए जो अभिनेत्री ली जाए, वह गीत भी
गा सकती हो। अनन्या को गीत गाना नहीं आता है। इसलिए वह अलादीन की जैस्मिन के तौर
पर नकार दी गई।
अब दूरदर्शन पर श्री कृष्णा भी
दूरदर्शन पर,
रामानंद सागर की रामायण की अपार सफलता के बाद, रामानंद
सागर का एक दूसरा धार्मिक शो श्री कृष्णा भी टेलीकास्ट होने जा रहा है। इस सीरियल
को लेकर दिलचस्प तथ्य यह है कि इस सीरियल को पहली बार दूरदर्शन से प्रसारित करने
से इनकार कर दिया गया था। ऐसा उस समय के राजनीतिक माहौल के मद्देनज़र किया गया था।
तब इस शो का मॉरिशस में प्रीमियर हुआ। इसे कनाडा में प्रसारित किया गया। इसे इटली
के रिमी सिनेमा फेस्टिवल में भी पुरस्कृत किया गया। इसके बाद, १९९३ में, एक
विज्ञापनदाता की कोशिशों के परिणामस्वरुप श्री कृष्णा को नए शुरू डीडी २ से
प्रसारित किया गया। उस समय इस शो को बड़े शहरों के दर्शक ही मिले। १९९६ में अरुण
जेटली इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ले गये। सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद यह शो डीडी
१ से रात ९ बजे प्रसारित हो सका। बाद में इसकी जगह चंद्रकांता को दे दी गई। फिर यह
जी टीवी से प्रसारित होने लगा। २००१ में यह शो सोनी से प्रसारित हुआ। अब यह उत्तर
रामायण के बाद,
फिर दूरदर्शन से प्रसारित होगा। श्री कृष्णा के प्रसारण पर दूरदर्शन ने
अपने दर्शकों से राय भी मांगी थी। जिसे ज़बरदस्त समर्थन मिला है।
कवयित्री की भूमिका में कृति सेनन के बाद आलिया
भट्ट
सबसे पहले,
सेल्फ कॉरेन्टाइने के समय में कृति सेनन ने अपने अंदर के काव्य कौशल का
प्रदर्शन किया था । उनकी कविता थम जा, ठहर जा बताने की कोशिश थी कि इस दौड़ भाग की
दुनिया में थोड़ा स्लो होना भी अच्छा है। उनकी इस कविता को उनके प्रशंसकों ने पसंद
किया । उनके कविता लिखने के कौशल से सारा
अली खान, आयुष्मान
खुराना, आदि भी
कविता लिखने को प्रेरित हुए। अब इस कड़ी में अलिया भट्ट का नाम भी आ जुड़ा है ।
आलिया भट्ट ने पृथ्वी दिवस के मौके पर एक बहुत ही खूबसूरत कविता लिखकर अपने
इंस्टाग्राम पर वीडियों शेयर किया। इन अभिनेत्रियों द्वारा शुरू किये गए ट्रेंड को
सोशल मीडिया पर पसंद भी किया जा रहा है । जहाँ तक फिल्मों की बात है कृति सेनन
काफी व्यस्त है । हाउसफुल ४ की अभिनेत्री कृति सेनन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म
मिमी अब डिजिटल माध्यम पर प्रदर्शित होने जा रही है । इसके अलावा कृति सेनन अक्षय
कुमार के अपोज़िट बच्चन पांडेय में नज़र आएंगी। वही दूसरी और गली बॉय की सफलता के
बाद आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई
काठियावाड़ी और ब्रह्मास्त्र में नज़र आएंगी।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
राष्ट्रीय सहारा ०३ मई २०२०
Labels:
राष्ट्रीय सहारा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)