Saturday, 24 October 2020

काजल अगरवाल का भयावना लाइव टेलीकास्ट !


शादी की खबरों के बीच साउथ की मशहूर अभिनेत्री काजल अगरवाल का वेब डेब्यू होने जा रहा है. काजल का यह वेब डेब्यू डरावना होगा. डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम होने जा रही सीरीज लाइव टेलीकास्ट दर्शकों को घर बैठे डराएगी.



वेंकट प्रभु निर्देशित इस फिल्म की कहानी कुछ फिल्मकारों की है, जो अपने कैमरे से परानार्मल गतिविधियों को फिल्माना चाहते है. परन्तु, इस चक्कर में वह खुद ही आत्माओं के चक्कर में फंस जाते हैं. इस सीरीज में काजल अगरवाल के अलावा वैभव और आनंदी की भूमिका भी प्रमुख है.



लाइव टेलीकास्ट, काजल के अलावा सीरीज के निर्देशक वेंकट प्रभु का भी डिजिटल डेब्यू है. प्रभु ने स्पोर्ट्स फिल्म चेन्नई ६०००२८ पार्ट १ और पार्ट २ के अलावा सरोज, मंकथा और गोवा जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. वह इस सीरीज से पहली बार हॉरर शैली में हाथ आजमा रहे हैं. काजल के लिए भी यह सीरीज नया अनुभव साबित होगी. यह सीरीज तमिल के अलावा हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बांगला और मराठी में भी उपलब्ध होगी.  

आदिपुरुष में नहीं अजय देवगन



इस साल की सुपरहिट फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर के निर्देशक ओम राउत ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर फिल्म आदिपुरुष का ऐलान किया था. इस फिल्म में राम की भूमिका बाहुबली प्रभास कर रहे हैं. तथा रावण की भूमिका में सैफ अली खान हैं.



सैफ अली खान ने, ओम राउत निर्देशित फिल्म तानाजी में औरंगजेब के सिपहसलार उदयभान सिंह राठोर की भूमिका की थी. फिल्म के तानाजी अजय देवगन थे. इसलिए यह अफवाह फैलनी शुरू हो गई कि आदिपुरुष में अजय देवगन भी ख़ास भूमिका करने जा रहे हैं



अजय देवगन के प्रशंसकों में अजय देवगन की भूमिका जानने की उत्सुकता थी. परन्तु, अब अजय देवगन के प्रवक्ता ने ही स्थिति साफ़ कर दी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अजय देवगन आदिपुरुष में कोई भूमिका नहीं कर रहे. उनसे फिल्म में किसी भूमिका के लिए किसी के द्वारा कोई संपर्क भी नहीं किया गया है.

हीरोपंथी से पहले टाइगर श्रॉफ बने गणपत !



टाइगर श्रॉफ ने, लॉकडाउन के खुलने के बाद अपनी अगली फिल्म की शूटिंग आज से शुरू कर दी है. पहले के अनुमानों के अनुरूप यह फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला की अहमद खान निर्देशित फिल्म हीरोपंथी २ नहीं है.



आज टाइगर श्रॉफ ने पूजा एंटरटेनमेंट के निर्माता विक्की भगनानी की फिल्म गणपत की शूटिंग शुरू की. पूजा एंटरटेनमेंट ने पिछले दिनों ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेल बॉटम का शिड्यूल विदेश में पूरा किया है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ गणपत की केंद्रीय भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन क्वीन और सुपर ३० के निर्देशक विकास बहल करेंगे.



यह फिल्म विकास बहल की अब तक की फिल्मों से बिलकुल भिन्न शैली की है. विकास बहल पहली बार कोई एक्शन फिल्म निर्देशित कर रहे हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ एक बॉक्सर की भूमिका में नज़र आयेंगे. इसके लिए टाइगर ने अपने डील डौल को बनाने के अलावा बॉक्सिंग के गुर और मार्शल आर्ट्स के नए फॉर्म सीखे हैं.



हालाँकि, गणपत भी टाइगर की एक्शन फिल्म है. लेकिन, यह अहमद खान के हीरोपंथी २ के एक्शन से बिलकुल लग बताई जा रही है. गणपत के एक्शन रफ़ और वास्तविक हैं, वही हीरोपंथी २ का एक्शन टाइटल के अनुरूप फैशन बघारने वाला है.

फराह खान ने बंद की अपनी रीमेक फिल्म !


हिंदी फिल्मों का नृत्य संयोजन करने के बाद फिल्म निर्देशक बनी फराह खान के दिन इधर कुछ अच्छे नहीं चल रहे लगते हैं. उन्हें अपने फिल्म पेशे की शुरुआत में ही खान और कुमारों का साथ मिलाता चला गया. नृत्य संयोजक (कोरियोग्राफर) के रूप में उनकी पहली फिल्म आमिर खान की जो जीता वही सिकंदर  (१९९२) थी. अगले ही उन्होंने शाहरुख़ खान (कभी हाँ कभी न), अक्षय कुमार (वक़्त हमारा है)सलमान खान (चंद्रमुखी) और अनिल कपूर (१९४२- अ लव स्टोरी) की फ़िल्में मिल गई.



वह फिल्म निर्देशक बनी शाहरुख़ खान के साथ फिल्म मैं हूँ न से. उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ ॐ शांति ॐ और हैप्पी न्यू इयर तथा अक्षय कुमार के साथ तीस मार खान की. लेकिन, अब वह फिल्म निर्देशित करना चाहती हैं तो कोई एक्टर ही नहीं मिल रहा.



वह अमिताभ बच्चन की सात भाइयों की कहानी वाली फिल्म सत्ते पे सत्ता का रीमेक करना चाहती थी. सिप्पियों से इसकी अनुमति ही नहीं. इसके बाद उन्होने स्क्रिप्ट को काफी बदल डाला. उन्होंने इसे अमिताभ बच्चन की फिल्म के बजाय हॉलीवुड की फिल्म सेवेन ब्राइड्स फॉर सेवेन ब्रदरस बना डाला. बदली स्क्रिप्ट के साथ वह शाहरुख़ खान, अक्षय कुमार और हृथिक रोशन की चौखट पर गई. किसी ने स्क्रिप्ट को मंजूरी नहीं दी.



दरअसल, कठोर कॉपी राईट नियम आड़े आये. फराह खान किसी भी दशा में हॉलीवुड फिल्म का रीमेक मूल निर्माता की बिना अनुमति के नहीं बना सकती थी. इसके साथ ही फराह खान ने सत्ते पे सत्ता के कथित रीमेक की स्क्रिप्ट को अपने घर की तिजोरी में बंद कर दिया.

Friday, 23 October 2020

गुरु रंधावा ने गाया Naach Meri Rani, नाचने लगी Nora Fatehi

प्रभास की फिल्म राधे श्याम का मोशन पोस्टर Beats Of Radhe Shyam जारी

Wednesday, 21 October 2020

Suraj Pe Mangal Bhari का ट्रेलर

श्रीनिधि शेट्टी के जन्मदिन पर दूसरा चैप्टर !



नवोदित फिल्म अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी आज २८ साल की हो गई. २०१५ की मिस साउथ इंडिया और २०१६ की मिस दीवा और मिस सुपरानेशनल श्रीनिधि को ज़ल्द ही फिल्मों के प्रस्ताव मिलने लगे थे. ऐसा ही पहला प्रस्ताव केजीएफ़ चैप्टर १ था.



यह फिल्म श्रीनिधि के लिहाज़ से इस लिए महत्वपूर्ण थी कि यह कन्नड़ फिल्म उद्योग से सबसे बड़े बजट की फिल्म थी. इस फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार यश नायक की भूमिका में थे.



केजीएफ़ चैप्टर १ को बड़ी सफलता मिली थी. इसे देखते हुए ही निर्देशक प्रशान्त नील ने चैप्टर २ में श्रीनिधि को फिर ले लिया. इस सीक्वल फिल्म के अलावा श्रीनिधि का सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म कोबरा से तमिल फिल्म डेब्यू भी हो रहा है. कोबरा के नायक विक्रम हैं. ख़ास बात यह है कि कोबरा से क्रिकेटर इरफ़ान पठान का तमिल फिल्म डेब्यू भी हो रहा है.



केजीएफ़ चैप्टर कन्नड़ और हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल और मलयालम में भी रिलीज़ होगी. आज श्रीनिधि के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का श्रीनिधि का करैक्टर पोस्टर जारी किया गया.

भारत सरकार के आदेश का पहला शिकार सूररै पोत्तरू !



भारतीय सेना पर टीवी सीरियलों, सीरीज और फिल्मो में लगातार इमेज खराब करने के हो रहे प्रयासों के मद्देनज़र भारत सरकार ने, अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने का आदेश जारी किया था. इस आदेश का पहला शिकार तमिल फिल्म सूररै पोत्तरू हो गई लगती है.



कोरोना महामारी के कारण सिनेमाघरों में न रिलीज़ हो पा रही फिल्म सूररै पोत्तरू, ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम विडियो पर ३० अक्टूबर से स्ट्रीम होनी थी. लेकिन, अब ऐसा लगता है कि फिल्म ३० अक्टूबर को प्रदर्शित नहीं हो पायेगी. क्योंकि, भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से इस फिल्म को अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी नहीं हो पाया है.



बताते चलें कि सूररै पोत्तरू, भारती सेना के सेवानिवृत कैप्टेन जीआर गोपीनाथ के जीवन के उस पहलू पर है, जिसमे गोपीनाथ ने एयर डेक्कन की स्थापना की थी. इस फिल्म का लेखन निर्देशन सुधा कोंगना ने किया है. फिल्म में कैप्टेन गोपीनाथ की रील लाइफ को तमिल फिल्म अभिनेता सूर्या कर रहे हैं.



अगर सूररै पोत्तरू को २५ अक्टूबर तक अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं मिला तो फिल्म ३० अक्टूबर को प्रसारित नहीं हो सकेगी. क्योंकि, प्लेटफार्म को इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कम से एक हफ्ते की ज़रुरत है. जबकि, अभी तक फिल्म का एक ट्रेलर, मोशन पोस्टर और तीन गीत रिलीज़ नहीं हो पाए.

मकर संक्रांति २०२१ में रिलीज़ होगी हाथी मेरे साथी


राणा 'भल्लाल देवाडग्गुबाती की फिल्म तीन भाषाओं में फिल्म हाथी मेरे साथ/अरण्य/कादन अगले साल मकर संक्रांति/पोंगल के पर्व के अवसर पर प्रदर्शित की जा रही है. यह फिल्म तमिल में कादनतेलगु में अरण्य और हिंदी में हाथी मेरे साथी शीर्षक से रिलीज़ होगी.


इस फिल्म में राणा डग्गुबाती ने जंगल में हाथियों के संग रहने वाले बनदेव की भूमिका की है. इस फिल्म की सभी भाषाओं की मुख्य भूमिका राणा डग्गुबाती की ही है.



दूसरी भूमिकाओं में तमिल और तेलुगु में विष्णु विशाल ने महावत सिंगा और हिंदी में पुलकित सम्राट ने महावत शंकर की भूमिका की है. जोया हुसैन और श्रिया पिलगांवकर हिंदी संस्करण में दिखाई देंगी.



यह लम्बे समय से बन रही फिल्म है. बाहुबली २ की रिलीज़ के बाददिसम्बर २०१७ में फिल्म का ऐलान किया गया था. जनवरी २०१८ में फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया. लेकिनफिल्म की रिलीज़ की पहली तारीख़ २ अप्रैल २०२० तय की गई. पर कोरोना महामारी के कारन अब यह फिल्म अगले साल रिलीज़ हो रही है.

लखनऊ में शूट हो रही है सत्यमेव जयते २


लखनऊ में कल (२० अक्टूबर)से जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते २ की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ही कर रहे हैं. २०१८ में रिलीज़ सतर्क नागरिक (विजिलान्ते) फिल्म सत्यमेव जयते की सीक्वल फिल्म का निर्देशन सत्यमेव जयते के निर्देशक मिलाप ही कर रहे हैं.



इस फिल्म से, अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार की १७ साल बाद वापसी हो रही है. दिव्या ने अपनी पहली फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों (२००४) की रिलीज़ के बाद,  टी-सीरीज के गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार से विवाह कर फिल्मों में अभिनय को अलविदा कह दिया था.


फिल्म सत्यमेव जयते २ में मनोज बाजपेई, नोरा फतेही और दया शंकर त्रिपाठी की भूमिकाये बेहद खास हैं.यह फिल्म १२ मई २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी. संभव है कि सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई के रिलीज़ होने की दशा में जॉन अब्राहम और सलमान खान टकराव की स्थिति पैदा हो.



इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ के कई ऐतिहासक स्थलों और इमारतों पर भी होगी. जावेरी का इरादा फिल्म के जॉन अब्राहम पर फिल्माए जाने वाले एक्शन लखनऊ की सडकों पर करने का है.

Tuesday, 20 October 2020

MX Player पर करिश्मा तमन्ना और सनी लियोन Bullets

Monday, 19 October 2020

विशाल भारद्वाज के निशाने पर अगाथा क्रिस्टी


शेक्सपियर की तीन नाटकों मैकबेथ (मक़बूल), ऑथेलो (ओमकारा) और हैमलेट (हैदर) पर फ़िल्में बनाने के बाद, संगीतकार- निर्देशक विशाल भारद्वाज ने अगाथा क्रिस्टी के ६६ जासूसी उपन्यासों पर नज़ारे गड़ा दी हैं. वह अगाथा क्रिस्टी लिमिटेड के साथ मिल कर, अगाथा क्रिस्टी के उपन्यासों पर फिल्मों की एक पूरी सीरीज बनायेंगे.



उत्तर भारत, खास तौर पर उत्तर प्रदेश से बॉलीवुड के फिल्मकारों की फिल्मों में अपराध, हत्या और बुरे चरित्र सुर्ख होते हैं. बिजनोर उत्तर प्रदेश के विशाल भारद्वाज भी इसके अपवाद नहीं. उनकी बच्चों के लिए फिल्म मकडी में भी चुड़ैल और भय महत्वपूर्ण थे.


बाकी तो उनकी निर्देशित फिल्मों मक़बूल
, ओमकारा, कमीने, सात खून माफ़, मटरू की बिजली का मंडोला, हैदर और रंगून में ह्त्या और अपराध को ही महत्त्व मिला था. इसलिए, उनका अगाथा क्रिस्टी के उपन्यासों पर फिल्म बनाना, उनकी फितरत के अनुकूल ही है.



अब देखने की बात होगी कि हैदर में सेना को मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वाला बताने वाले विशाल भारद्वाज की इन फिल्मों को दर्शक कितना स्वीकार कर पाता है!

अनुराग बासु की ब्लैक कॉमेडी फिल्म Ludo का ट्रेलर

नुसरत भरुचा की ओटीटी पर छलांग !

 





रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की कॉमेडी ऑफ़ एरर 'सर्कस'


निर्देशक रोहित शेट्टी, शेक्सपियर के नाटक द कॉमेडी ऑफ़ एरर को अपने अनुसार सिनेमा के परदे पर  उतारने जा रहे हैं। इसे यो समझा जा सकता है कि रोहित शेट्टी गुलजार की  १९८२ में रिलीज़ फिल्म अंगूर का रीमेक बनाएंगे। आज की गई घोषणा के अनुसार रोहित शेट्टी की रीमेक फिल्म का टाइटल सर्कस रखा गया है। फिल्म में रणवीर सिंह नायक होंगे।



लेकिन, जब पहली बार २०१३ में, रोहित शेट्टी ने रीमेक बनाने की सोची थी, तब उनके दिमाग मे शाहरुख़ खान थे।  मगर, बात  आगे नहीं बढ़ सकी। रोहित शेट्टी और शाहरुख़ खान की चेन्नई एक्सप्रेस चल निकली।



चेन्नई एक्सप्रेस की रिलीज़ के बाद, एक बार फिर रोहित शेट्टी और शाहरुख़ खान के बीच अंगूर के रीमेक को लेकर बात हुई।  लेकिन, फिर दिलवाले मैदान में आ उतरे। अब सात साल बाद, जब  रोहित शेट्टी ने  अंगूर रीमेक सर्कस का ऐलान किया है तो रणवीर सिंह ने शाहरुख़ खान की जगह ले ली है।



फिल्म अंगूर हमशक्ल मालिक -नौकर और उनकी पत्नियों के बीच गलतफहमी की हास्यास्पद दास्तान थी। अंगूर में संजीव कुमार और देवेन वर्मा मालिक-नौकर की भूमिका में थे। मौशमी चटर्जी और दीप्ति नवल गलतफहमी का झूला झूल रही थी।



रोहित शेट्टी के संस्करण में यह भूमिकाये  रणवीर सिंह के साथ वरुण शर्माजैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और पूजा हेगड़े कर रही हैं। टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति सर्कस की शूटिंग अगले महीने से  शुरू हो जाएगी।  यह फिल्म २०२१ की सर्दियों में दर्शकों को लोटपोट करने आएगी।

Sunday, 18 October 2020

प्रिंट नष्ट होने की सज़ा भुगतनी पड़ी थी 'बेगुनाह' को !


हिंदी फिल्मों के इतिहास में एक फिल्म ऎसी है, जिसने इतिहास बना दिया और खुद इतिहास बन गई।यह फिल्म है निर्देशक नरेंद्र सूरी की फिल्म बेगुनाह।  यह फिल्म १९५७ में प्रदर्शित हुई थी।  सिनेमाघरों में रिलीज़ की बात करे तो यह फिल्म सिर्फ दस दिनों तक ही सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो सकी थी।  इसके बाद, इस फिल्म को उतारना पड़ा था। क्यों? आगे बताते हैं।


 

निर्देशक नरेंद्र सूरी की इस फिल्म बेगुनाह को लेखक, निर्माता, निर्देशक और अभिनेता आईएस जोहर ने लिखा था।  इस फिल्म की मुख्य भूमिका में किशोर कुमार,  शकीला, राधाकृष्ण, हेलेन, मुबारक, कृष्णकांत, आदि थे।  फिल्म का हिट संगीत शंकर-जयकिशन जोड़ी का तैयार किया हुआ था।  यह इकलौती ऐसी फिल्म थी, जिसमे शंकर-  जयकिशन जोड़ी के जयकिशन ने अभिनय किया था।  वह फिल्म के एक गीत में पियानो पर बजाते नज़र आते थे।


 

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि बेगुनाह सिनेमाघरों में सिर्फ दस दिनों तक ही दिखाई जा सकी। इसके बाद, इसे बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद  सिनेमाघरों से उतार दिया गया।  माननीय न्यायालय ने इस मौत की सजा दी। यानि न्यायलय ने फिल्म के प्रिंट नष्ट कर देने की  सज़ा सुनाई थी। क्योंकि, यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म की नक़ल थी।


 

फिल्म बेगुनाह भारत और अफ्रीका के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई।  बताते हैं कि जब यह फिल्म  बॉम्बे में  दिखाई जा रही थी, उस समय हॉलीवुड फिल्म अभिनेता डैनी काये किसी काम के सिलसिले में बॉम्बे आये।  किसी ने उन्हें  बेगुनाह के बारे में बताया गया।  वह इस फिल्म को देखने सिनेमाघर गए।  फिल्म के हिंदी संवाद उनके संवाद उनके पल्ले तो नहीं पड़े। पर वह इतना ज़रूर समझ गए कि यह फिल्म उनकी फिल्म नॉक ऑन वुड (१९५४) की नक़ल है।  डैनी  ने इसकी सूचना अमेरिका में फिल्म के स्टूडियो पैरामाउंट पिक्चर को दी।  दूसरे ही दिन कंपनी का वकील बॉम्बे पहुंचा और मुक़दमा दायर कर दिया।  मुकदमे का फैसला एक महीने के अंदर हो गया।  न्यायलय ने फिल्म के ओरिजिनल प्रिंट्स नेगेटिव सहित  नष्ट कर देने के आदेश दिए।



बॉम्बे हाईकोर्ट के इस आदेश का  खामियाज़ा फिल्म के  गुजराती निर्माताओं शाह   बंधुओ को अपना फिल्म निर्माण का कारोबार बंद करके  भुगतना पड़ा।  शाह बंधुओं का दुर्भाग्य यही ख़त्म नहीं हुआ।  निज़ाम टेरिटरी भेजे गए फिल्म के कुछ प्रिंट्स दो साल तक नष्ट नहीं किये जा सके थे।  इस पर पैरामाउंट पिक्चर ने उन पर कोर्ट की मानहानि का दावा ठोंक दिया।  निर्माताओं को अपना क़र्ज़ और हर्जाना चुकाने के लिए अपना सारा कारोबार बेच देना पड़ा।

फिल्म का कसूर सिर्फ इतना था कि फिल्म की  शुरुआत में ही इसके नॉक ऑन वुड पर आधारित है।  अगर ऐसा लिखा होता तो बात हरजाने पर ख़त्म हो जाती।  फिल्म को मौत की सज़ा न होती।



यह इकलौती फिल्म थी जिसमे शंकर जयकिशन जोड़ी के जयकिशन ने अभिनय किया था। यह जयकिशन अभिनीत इकलौती फिल्म थी। बताते है कि इस फिल्म का ६० प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार के आर्काइव को मिला है। वह कोर्ट का आदेश ढूंढ रहे है ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।

बेगुनाह, निर्देशक नरेंद्र सूरी की पहली फिल्म थी।  इस फिल्म के बाद सूरी ने लाजवंती,  मजबूर, पूर्णिमा,  बड़ी दीदी और वंदना का निर्देशन किया।  बड़ी दीदी और वंदना के निर्माता भी नरेंद्र सूरी ही थे। 

अक्षय कुमार की उम्र की चुगली खाता Laxmi Bomb का बुर्ज खलीफा

 


अक्षय कुमार की  किअरा अडवाणी के साथ दूसरी फिल्म लक्ष्मी बाम्ब यो तो डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो रही है. लेकिन, अक्षय कुमार इसका भी प्रचार करने से पीछे नहीं हट रहे है. उनकी फिल्म के ट्रेलर को मिले खराब रेस्पोंस ने अक्षय कुमार के माथे पर सलवटें बढ़ा दी हैं. इन्ही बढ़ी सलवटों का परिणाम है ओटीटी पर रिलीज़ हो रही फिल्म लक्ष्मी बाम्ब का यह प्रचार गीत- बुर्ज खलीफा. बुर्ज खलीफा गीत खालिस प्रचार गीत ही. इस गीत का फिल्म की कहानी से कोई सरोकार नज़र नहीं आ रहा. यह गीत फिल्म का कितना प्रचार कर पाता है यह तो वक़्त ही बतायेगा. लेकिन, यह गीत शर्तियाँ बुर्ज खलीफा का प्रचार करता है. अन्यथा, कौन कंपनी अपने ब्रांड का उपयोग करने देती है !

जहाँ तक फिल्म पर गीत के प्रभाव की बात है, इस गीत से फिल्म को कोई फायदा नहीं मिलने जा रहा. अलबत्ता, अक्षय कुमार की गीत में किअरा अडवाणी के साथ मौजूदगी हूर के बगल में लंगूर और बूढी घोड़ी लाल लगाम की कहावतें चरितार्थ करता लगता है. फिफ्टी थ्री के अक्षय कुमार २८ की किअरा अडवाणी के साथ थिरकते बेहद खराब नज़र आते हैं. पता नहीं कब अक्षय कुमार खुद के जवान होने के अन्धविश्वास से उबर पायेंगे!

क्या Laxmmi Bomb को फायदा होगा इस Burjkhalifa से ?

राष्ट्रीय सहारा १८ अक्टूबर २०२०