Monday, 20 September 2021

एटरनल्स का बॉलीवुड कनेक्शन

मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म एटरनल्स पूरी दुनिया में चर्चा में हैं।  इससे भारतीय दर्शक भी अछूते नहीं है। फिल्म नेमाडलैंड के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली निर्देशक क्लोए झाओ की फिल्म एटरनल्स का बॉलीवुड कनेक्शन है। इसलिए एटरनल्स भारत के लिए कुछ ज़्यादा ख़ास है। यह फिल्म मार्वेल की पहली २५ फिल्मों से इस मायने में अलग है कि यह फिल्म दुनिया के दर्शकों का सेरसी, इकारिस, किन्गो, स्प्राइट, फैस्टोस, मक्कारी, अजाक, आदि बिलकुल नए सुपरहीरो से परिचय कराती है। हालाँकि, यह सुपरहीरो भी मार्वेल कॉमिक्स की किताब एटरनल्स से लिए गए हैं। लेकिन, इसके हर सुपरहीरो का दुनिया से परिचय पहली बार हो रहा है।  फिल्म में भारतीय कलाकार भी होंगे और हॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्रियां सलमा हायेक और एंजेलिना जोली भी होंगी।


आकाश गंगा में ७ हजार साल - फिल्म एटरनल्स के एटरनल्स आकाश गंगा में पिछले ७ हजार सालों से छुपे हुए हैं। यह प्रजाति अजर अमर है।  इसे आकाश गंगा ने ही बनाया है। फिल्म का कथानक अवेंजर्स एन्डगेम के बाद से ही शुरू होता है। अवेंजर्स की उपस्थिति मे इन्हे जाग्रत होने की जरूरत नहीं हुई थी।  लेकिन, अपने दुष्ट साथियों डेवियंट्स के पृथ्वी के लिए खतरा बन जाने के कारण इन्हे जागना पड़ता है।


अलग शक्तियों वाले एटरनल्स - एटरनल्स की शक्तियां इनकी विशेषता है। यह एक दूसरे से भिन्न शक्तियां रखते हैं। पर यह एटरनल्स अपनी इस शक्तियों का उपयोग मिल कर, मानवता के लिए करते हैं। कोई भी शक्ति, अलग अलग अपने आप में पूर्ण नहीं है।


इकारिस- मार्वेल की कॉमिक पुस्तकों में इकारिस को सबसे अधिक शक्तिशाली बताया गया है।इकारिस, कभी खुद को अपनी किसी एक शक्ति पर केंद्रित नहीं करता। हलांकि, वह सर्वश्रेष्ठ नहीं, पर वह अपने अंदर की तमाम शक्तियों के अनुरूप खुद को ढाल सकता है। इस चरित्र को रिचार्ड मैडेन कर रहे हैं।


सेरसी- यह सुपरहीरो चरित्र अपनी शक्तियों का भव्य तरीके से उपयोग करती है और इसी कारण से यह दूसरे इंटर्नल्स के बीच भी चमकती है। वह अणुओं पर नियंत्रित रख सकने वाली है। वह किसी भी वस्तु को बदल शक्ति है और मनचाहा आकार दे सकती है। इस चरित्र को जेम्मा चान कर रही हैं।


किन्गो- एटरनल्स में किन्गो का चरित्र सौर ऊर्जा का उत्सर्जन करता है। यह चरित्र मजाकिया किस्म का, प्रसिद्धि पाने का लालची है।  इसके लिए वह बॉलीवुड चला आता है और हीरो बन जाता है।  इस चरित्र को पाकिस्तानी अमेरिकी हास्य अभिनेता कुमैल नांजिआनी कर रहे हैं।


गिल्गामेश- एटरनल्स में धरती पर आधारित चरित्र गिल्गामेश में को इकारिस से अधिक शक्तिशाली बताया गया है। इसके शक्तियां मार्वल कॉमिक यूनिवर्स में थॉर और हरक्यूलस के स्तर की है। इस चरित्र को डॉन ली कर रहे हैं।


फैस्टोस - एटरनल्स के साथ फैस्टोस की गिनती  तकनीक की खोज और हथियार बना लेने की क्षमता के कारण की जाती है। इसे अविष्कारक इटरनल कहा जा सकता है।  इस चरित्र को ब्रायन टैरी हेनरी  कर रहे  हैं।


थेना - उग्र महिला चरित्र थेना के स्त्री से पुरुष बन जाने में महारत हासिल है। यह अमर चरित्र है।  पर इसे बाल रूप में भी दिखाया गया है।  चतुराई के लिहाज़ से थेना को लोकि के नज़दीक रखा जा सकता है।  फिल्म में थेना की भूमिका हॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री एंजेलिना जोली कर रही है।


मक्करी- सुपरफास्ट इंटरनल मक्करी की खासियत रफ़्तार है।  इसे सौर ऊर्जा का उपयोग अपनी रफ़्तार बढ़ाने के लिए करते देखा जा सकेगा।  इस की अभिलाषा है कि वह दुनिया का सबसे तेज़ धावक बने।  इस चरित्र को लॉरेन रिडलॉफ कर रहे हैं।


ड्रईज - ड्रईज की शक्तियों की तुलना दूसरे एटरनल्स से की जाती रहती है।  लेकिन, उसके एक शक्ति, उसे दूसरे एटरनल्स से अलग रखती है।  वह किसी भी व्यक्ति को उसके मस्तिष्क से नियंत्रित कर सकता है। इस भूमिका को बैरी कोघन कर रहे हैं ।


अजाक - औसत इंटरनल की तरह अजाक की सबसे बड़ी शक्ति अपने निर्माता यानि  आकाश गंगा से संपर्क कर सकता है। इसी  क्षमता के कारण अजाक एटरनल्स की अनिवार्य साथी है। इस भूमिका को सलमा हायेक कर रही हैं।


हृथिक रोशन जैसा किंगो - अब फिर आते हैं किन्गो  के बारे में बात करते हैं। जैसा कि ऊपर बताया गया है कि किन्गो प्रसिद्धि पाने के लिए बॉलीवुड आ जाता है।  फिल्म में किन्गो को बॉलीवुड में बिलकुल हृथिक रोशन की तरह आकर्षक और स्टाइलिश  दिखाया गया है। इस चरित्र में डाई हार्ड के जॉन मैक्लेन के नखरे भी मिश्रित हैं।  कुमैल को नृत्य नहीं आता है। लेकिन, उन्होंने इस भूमिका के लिए बॉलीवुड डांस सीखें हैं।  कुमैल के किन्गो का एक बॉलीवुड मैनेजर भी है। इस दिलचस्प चरित्र को हरीश पटेल कर रहे हैं।  वर्तमान में हरीश पटेल बॉलीवुड से ज़्यादा  हॉलीवुड में सक्रिय हैं।

Saturday, 18 September 2021

सलमान खान के 'टाइगर' पर भारी इमरान हाश्मी का 'लायन'



विगत पांच सालों से, लगातार असफल फिल्मों के बोझ के नीचे दबते जा रहे, कभी सीरियल किलर के विशेषण से प्रसिद्द अभिनेता इमरान हाशमी को चोला बदलना रास आ रहा है.


जी हाँ, अब इमरान हाश्मी किसी फिल्म के हीरो नहीं विलेन बनने के लिए तैयार हैं. वह, यशराज फिल्म्स की फिल्म टाइगर ३ में आईएसआई एजेंट जमाल फ़तेह मीर की भूमिका कर रहे हैं.


इस चरित्र की विशेषता यह है कि इस चरित्र को दोयम दर्जे का नहीं बनाया गया है. जहाँ, फिल्म में सलमान खान टाइगर के नाम से पहचाना जाने वाला भारतीय एजेंट बने हैं. वही निर्देशक मनीष शर्मा ने इमरान हाश्मी के आईएसआई एजेंट को लायन के नाम से प्रसिद्द बाताया है. जाहिर है कि यह लायन भी टाइगर की टक्कर का है.


दिलचस्प तथ्य यह है कि इमरान हाश्मी ने अपने चरित्र को आक्रामक डरावना दिखाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. वह अपने शरीर को सलमान के शरीर की टक्कर का बनने के लिए जिम में पसीना बहाते रहते हैं.


सोशल मीडिया पर भी इमरान हाशमी के इस लुक को दिलचस्पी से देखा जा रहा है. यह पहला मौका होगा, जब सलमान खान की फिल्म का खल चरित्र, सलमान खान के नायक से अधिक पसंद किया जा रहा है. सलमान खान की सूती हुई बॉडी पर इमरान हाशमी की जिम में तैयार बॉडी भरी पड़ती नज़र आ रही है. 

Thursday, 16 September 2021

जीतू जोसफ (Jeethu Joseph) के ट्वेल्थ मैन मोहनलाल (Mohanlal)



मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल ने, निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन की  ब्रो डैडी की शूटिंग  पूरी कर ली है। यह एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है।  इस फिल्म में हास्य भी  भरपूर हैं।  यह फिल्म मोहनलाल की हालिया फिल्मों से बिलकुल हट कर है।

 

ब्रो डैडी की शूटिंग पूरी करने के बाद मोहनलाल खाली नहीं बैठे है।  खाली बैठने का सवाल भी नहीं उठता हैं। क्योंकि,इस समय उनके हाथ में सात फ़िल्में निर्माण के भिन्न चरणों में है।  यह फिल्म बड़े और मझोले बजट की दिलचस्प कथानक वाली है।  ऐसी एक  फिल्म ट्वेल्थ मैन है।

 

फिल्म ट्वेल्थ मैन की शूटिंग आजकल केरल में  इडुक्की कुलामावु स्थित ग्रीन बर्ग रिसोर्ट में हो रही है।  यह फिल्म ११ दोस्तों  की कहानी है, जिसके ट्वेल्थ मैन मोहनलाल है। यह दोस्त छह महिला और छह पुरुष है।  फिल्म में मोहनलाल के अलावा  उन्नी मुकुन्दन, अनुश्री, अदिति रवि, लीओन लीशॉय वीणा नंदकुमार, शाइन टॉम चाको, सज्जू कुरूप, संथी प्रिया, प्रियंक नायर और शिवाड़ा हैं।

 

ट्वेल्थ मैन के निर्देशक जीतू जोसफ हैं।  जीतू जोसफ की फिल्मे रहस्य से भरपूर अपराध कथानक  होती है।  हिंदी फिल्म दर्शक अजय देवगन की फिल्म दृश्यम से जीतू को पहचान सकते हैं।  मूल मलयालम दृश्यम का निर्देशन जीतू  जोसफ ने ही किया था।  हिंदी फिल्म द बॉडी के निर्देशक भी जीतू ही थे।  यह जीतू की पहली  बॉलीवुड फिल्म थी।

 

मोहनलाल और जीतू जोसफ, हिट अभिनेता- निर्देशक की जोड़ी कहे जायेंगे।  इन दोनों ने दृश्यम ( २०१३) और दृश्यम २  (२०२१)  जैसी सफल फिल्मे दी है।  क्या यह जोड़ी सफलता की तिकड़ी मर पाएगी ? फिल्म ट्वेल्थ मैन की बाकी स्टारकास्ट की घोषणा शीघ्र होने वाली है।

 

पानी में पिप्पा (PIPPA) की तरह तैरने वाले टैंक की कहानी !



निर्माता रॉय कपूर फिल्म्स और आरएसवीपी ने अपनी युद्ध फिल्म पिप्पा का पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में पानी की उछलती लहरों के बीच टैंक और उस पर बैठा सैनिक दिखाई दे रहा है.


पिप्पा की कहानी १९७१ में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की है. इस युद्ध को जीतने के लिए भारतीय सेना ने रुसी टैंक पीटी ७६ का नदी के रास्ते उपयोग किया पीटी ७६ टैंक की खासियत यह थी कि यह पानी में घी तेल के खाली पीपे की तरह तैर सकते था. उनकी इस खासियत के कारण सैनिक इन्हें पिप्पा कहते थे. इसी पर फिल्म बनी है पिप्पा.


कारगिल युद्ध पर फिल्म शेरशाह में कैप्टेन विक्रम बत्रा की भूमिका में सिद्धार्थ मल्होत्रा को जैसी प्रशंसा मिलने से उत्साहित अभिनेता ईशान खट्टर भी ऎसी ही उम्मीद कर सकते हैं. वह फिल्म पिप्पा में इस युद्ध का नेतृत्व करने वाले ब्रिगेडियर बलराम मेहता की भूमिका कर रहे हैं. इस युद्ध में बलराम मेहता की भूमिका केवल एक सैन्य अधिकारी तक सीमित नहीं थी. बल्कि इस युद्ध में उनका परिवार भी शामिल था.


निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर और रोनी स्क्रूवाला की फिल्म पिप्पा के निर्देशक राजा कृष्ण मेनन हैं. राजा ने एयरलिफ्ट जैसी हिट फिल्म का लेखन और निर्देशन किया है. वह पिप्पा को भी रविंदर रंधावा और तन्मय मोहन के साथ लिखा है.


फिल्म में ईशान खट्टर की प्रमुख भूमिका के अलावा मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पैन्यूली और सोनी राजदान की भूमिकाये विशेष हैं.


एटली (Atlee) की फिल्म के 'लायन' Lion शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan)



लम्बे समय बाद, शाहरुख़ खान एक्शन भूमिका में दिखाई पड़ने वाले हैं. वह दक्षिण के सफल निर्देशकों में से एक एटली की फिल्म में खतरनाक एक्शन करते नज़र आयेंगे.


आज निर्माताओं कि तरफ से यह बताया गया कि फिल्म को अस्थाई शीर्षक लायन दिया गया है. इस फिल्म में दक्षिण की प्रतिभाशाली अभिनेत्री नयनतारा नायिका की भूमिका में हैं.


लायन (Lion) नयनतारा (Nayanthara) और एटली (Atlee) की पहली हिंदी फिल्म होगी. यह दोनों पहली बार शाहरुख़ खान के साथ भी काम कर रहे होंगे.


खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग पुणे में शुरू भी हो चुकी है. फिल्म की कहानी क्या है, इस पर अभी काफी परदे पड़े हुए हैं. कोई इसे सैन्य पृष्ठभूमि पर बताता है तो कोई इसे अंडरकवर एजेंट की फिल्म बता रहे हैं.


मगर, इस बारे में सब एक राय है कि फिल्म में शाहरुख खान की दोहरी भूमिकाएं हैं. अलबत्ता, कोई इसे बाप-बेटे की कहानी बता रहा है . हो सकता है कि शाहरुख़ खान के हमशक्ल की कहानी हो.


एटली के बारे में यह बताना उचित होगा कि एटली का तमिल फिल्मों में प्रवेश फिल्म एन्धिरण/रोबोट और नन्बन में शंकर के सह निर्देशक के रूप में हुआ था. उनकी निर्देशक के रूप में स्वतंत्र फिल्म रोमांटिक ड्रामा राजा रानी से हुआ था. इस फिल्म की नायिका नयनतारा ही थी. परन्तु, एटली की पहचान बनी विजय के साथ फिल्म थेरी, मेर्सेल और विसिल से. यह तीनों एक्शन फ़िल्में थी. इन फिल्मों की बड़ी सफलता ने ही शाहरुख़ खान का ध्यान एटली की तरफ गया.

Wednesday, 15 September 2021

Regina Cassandra की फिल्म Soorpanagai का ट्रेलर


 

लाइगर (Liger) की शूटिंग शुरू



तेलुगु फिल्म स्टार विजय देवेराकोंडा ने अपनी पहली हिंदी फिल्म स्पोर्ट्स एक्शन थ्रिलर फिल्म लाइगर की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. यह शूटिंग अभी तक कोरोना प्रकोप के कारण रुकी हुई थी.


इस फिल्म में विजय की नायिका अनन्या पाण्डेय हैं. अनन्या पांडेय १९८० के दशक के अभिनेता चंकी पांडेय की बिटिया हैं. उनकी पहली फिल्म टाइगर श्रॉफ और तारा सुतरिया के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ थी. उनकी अब तक दो अन्य फ़िल्में पति पत्नी और वह तथा खाली पीली प्रदर्शित हो चुकी हैं. यह सभी फ़िल्में फ्लॉप हुई थी।


विजय डेवेराकोण्डा प्रमुख रूप से तेलुगु फ़िल्में करते हैं। हिंदी फिल्म दर्शकों ने विजय देवेराकोंडा की फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रिमेक फिल्म शाहिद कपूर अभिनीत कबीर सिंह देखी है. विजय की कुछ दूसरी फिल्मों के रीमेक भी बनाए जा रहे हैं.


लाइगर टाइटल के बारे में बता दें कि लाइगर उस प्रजाति को कहा जाता है जो टाइगर और लायन की वर्ण संकर है. यानि इस प्रजाति में असीम शक्तियां होती है. इस फिल्म की पंच लाइन साला क्रॉस ब्रीड से इसे अच्छी अच्छी तरह से समझा जा सकता है।


लाइगर का नायक विजय देवेराकोंडा भी ऐसी ही शक्तियों का स्वामी है. निर्माता करण जोहर की चारमी कौर और अपूर्व मेहता के साथ इस एक्शन फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ कर रहे हैं. यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी प्रदर्शित की जायेगी.

अजय देवगन (Ajay Devgan) करेंगे सर्कस !



निर्देशक रोहित शेट्टी, अभिनेता रणवीर सिंह के साथ दूसरी फिल्म कर रहे हैं. रणवीर सिंह के साथ रोहित शेट्टी की पहली फिल्म सिम्बा एक पुलिस एक्शन फिल्म थी. इस फिल्म में सारा अली खान नायिका थी. फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी.


इस फिल्म के ख़त्म होते होते रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार के साथ कोप यूनिवर्स सूर्यवंशी बनाने में जुट गए. सूर्यवंशी अभी प्रदर्शित नहीं हो सकी है. पर रोहित शेट्टी रणवीर सिंह के साथ कॉमेडी फिल्म सर्कस की शूटिंग कर रहे हैं.


कभी अजय देवगन रोहित शेट्टी के दोस्त ही नहीं प्रिय अभिनेता भी थे. उनके साथ रोहित ने सिंघम और गोलमाल जैसी हिट सीरीज की है. ऐसे में रोहित शेट्टी का अजय देवगन के साथ कोई फिल्म न करना, इस जोड़ी के प्रशंसको को खल रहा था.


लेकिन, अब खबर अच्छी है. रोहित शेट्टी ने फैसला किया है कि उनका भाग्यशाली चेहरा अजय देवगन सर्कस में भी हो. इसके लिए रोहित शेट्टी ने एक बढ़िया गीत तैयार करवाया है.


इस गीत का फिल्मांकन भव्य तरीके से होगा. इस गीत से ही अजय देवगन की मेहमान भूमिका की शुरुआत होगी. इस गीत की शूटिंग ऊटी में होगी तथा गीत में अजय देवगन का साथ रणवीर सिंह और जैकुएलिन फेर्नान्देस देंगी.

पेशे से इंजिनियर थे बॉब क्रिस्टो

 




आज देश में इंजिनियरस डे मनाया जा रहा है. ऐसे में अनायास याद आ जाते हैं बॉब क्रिस्टो. बॉब क्रिस्टो को हिंदी दर्शक गंजे बुरे आदमी के रूप मे याद करते हैं.



अरविन्द देसाई की अजीब दास्तान और पहरेदार फिल्म में छोटी भूमिका करने वाले बॉब क्रिस्टो को पहला बड़ा मौक़ा दिया स्वर्गीय फ़िरोज़ खान ने अपनी फिल्म क़ुरबानी में.इस फिल्म के बाद, वह फ़िरोज़ खान की हर फिल्म में नज़र आने लगें.



बॉब क्रिस्टो को पहला मौका परवीन बाबी के कारण मिला. उस समय वह वर्क परमिट के लिए बॉम्बे में रुके हुए थे. किसी ने परवीन बाबी से बॉब क्रिस्टो का परिचय करवाया था.



बॉब क्रिस्टो ने डेढ़ सौ के करीब फिल्मों में अभिनय किया क्या मार खाई. ज़्यादातर वह अमिताभ बच्चन से लेकर अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ तक से मार खाते रहे.



उनका हिंदी बोलने का ऑस्ट्रेलियाई लहजा दर्शकों का पसंदीदा था. उनकी आखिरी फिल्म अमन के फ़रिश्ते २०१६ में प्रदर्शित हुई थी. उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई.



एक बहुत जरूरी बात. बॉब क्रिस्टो का पूरा नाम रोबर्ट जॉन क्रिस्टो था. वह पेशे से सिविल इंजिनियर थे. उन्होंने फ्रांसिस फोर्ड कोपोला की फिल्म अपोकैलिप नाउ के जंगल का महल बनवाया था.

अफगान समस्या पर बॉलीवुड की फिल्म गरुड़

 


अफगान समस्या का हल भले ही दुनिया न खोज पाई हो. पर बॉलीवुड अफगान समस्या में अपनी फिल्म की कहानी अवश्य ढूंढ पाया है.


निर्माता जोडी अजय कपूर और सुभाष काले ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी फिल्म गरुड़ की घोषणा की है. यह फिल्म अफगानिस्तान में एक बचाव कार्य पर होगी. हालाँकि,


अभी इस फिल्म की स्टार कास्ट तथा दूसरे विवरण नहीं दिए गए हैं. पर फिल्म की रिलीज़ के लिए १५ दिसम्बर २०२२ को अवश्य सुरक्षित कर लिया गया है. इससे ऐसा लगता है कि फिल्म को अक्षय कुमार या कोई दूसरा बड़ा सितारा कर सकता है.


यहाँ बताते चलें कि गरुड़ की कहानी का केंद्र भारतीय वायु सेना की गरुड़ कमांडो फ़ोर्स के मिशन पर है. यह मिशन क्या है, इसे फिल्म मिशन मंगल लिखने वाली निधि सिंह धर्मा बतायेंगी.


इस फिल्म को बनाने वाले निर्माता अजय कपूर ने परमाणु, रोमियो अकबर वाल्टर जैसी देशभक्ति पूर्ण फिल्मों का निर्माण किया है. वह सुभाष काले के साथ फिल्म रॉय और आल इज वेल का निर्माण कर चुके हैं.

कंगना रानौत (Kangana Ranaut) बनेंगी सीता


 

थोथे प्रचार के मामले में करीना कपूर खान का पीआर सबसे तेज़ है. हर नई फिल्म के लिए करीना कपूर से संपर्क किया गया है, ऎसी खबर आजकल आम है.


अब यह बात दीगर है कि कुछ समय बाद, यह खबर खुद की मौत मर जाती है या इसका खंडन हो जाता है.

  

पिछले दिनों मीडिया में यह खबर थी कि करीना कपूर को फिल्म सीता द इन्कार्नाशन में सीता की भूमिका के लिए संपर्क किया गया है. यह भी खबर चलाई गई कि करीना कपूर ने इस भूमिका के लिए १२ करोड़ की मोटी रकम मांगी गई है. पर ज़ल्द ही यह खबर हवा में घुल गई.

 

सीता द इन्कार्नाशन को केवी विजयेन्द्र प्रसाद लिख रहे हैं. केवी विजयेन्द्र प्रसाद ने ही बाहुबली, बाहुबली २, बजरंगी भाईजान, मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी तथा हालिया रिलीज़ फिल्म थालैवी को लिखा है. 

 

विजयेन्द्र प्रसाद ने एक अखबार को बातचीत में साफ़ किया कि निर्देशक अलौकिक देसाई की इस फिल्म में सीता की भूमिका के लिए करीना कपूर खान या अलिया भट्ट से कभी भी संपर्क नहीं किया गया है.

 

उन्होंने यह जरूर साफ किया कि उनके द्वारा फिल्म के निर्माताओं को सीता की भूमिका के लिए कंगना रानौत के नाम का सुझाव अवश्य दिया गया है. विजयेन्द्र प्रसाद के अनुसार अपनी अभिनय प्रतिभा के कारण सीता की दृष्टि से रामकथा पर फिल्म में सीता के लिए कंगना रानौत सशक्त चुनाव साबित हो सकती है. 

 

अब इस समाचार की पुष्टि हो गई है कि अलौकिक देसाई की केवी विजयेन्द्र प्रसाद लिखित फिल्म सीता द इंकार्नेशन में सीता के अवतार में कंगना रनौत ही दिखाई देंगी।  इस बात की पुष्टि खुद कंगना रनौत के साथ साथ फिल्म से जुड़े तमाम लोगों ने की है।

  

सीता द इंकार्नेशन के दूसरे चरित्रों के लिए कलाकारों के नामों की घोषणा अभी नहीं  हुई है।

 

इस फिल्म की पटकथा विजयेन्द्र प्रसाद के साथ अलौकिक देसाई और मनोज मुन्तशिर ने लिखी है. फिल्म के गीत और संवाद भी मनोज मुन्तशिर ही लिख रहे हैं. 

Tuesday, 14 September 2021

Ek Nashebaaz wrapped up shoot of the song


                                                                                              

Ek Nashebaaz directed by Gabriel Vats and written by Seema Saini has recently wrapped up the two days shoot of the song in Mumbai. The film Ek Nashebaaz reveals the darker side of a rehab centre. The film depicts how a young person's life degrades as a result of drug addiction. It's a significant and ground-breaking film. Gabriel Vats and Geetanjali Sharma are in the lead along with Govind Namdev,Pankaj jha, Sushant Shelar, Justin Rufus , Dhruv Deshwal, Vijay Vikram Singh,and Alka Amin. Under the banner of Snipper entertainment LLP, Ek Nashebaaz is produced by Neeraj Sharma, co-produced by Rajeev Deshwal, Gabriel vats . Seema Saini  also given screenplay and dialogues. The music will be given by Sunjoy Bose & Seema saini . Ozil Dalal, Seema Saini and Vikas Chauhan will give the lyrics. Editing by Santosh Sonawane and choreography by Raju Balan . The film will hit the theatre in October 2021.

 

Ek Nashebaaz is a musical drama film. The film revolves around Noori, Rajnish and the drug rehab centre. The pages of a hidden book open when psychiatrist Noori steps in at the door of a drug rehab center, where she discovers Rajnish's life breathing in those dark walls which in turn becomes Noori’s life’s motive. Noori wins the struggle of getting Rajnish free from the rehab centre, but fails to depart the dark memories of rehab from his mind.

 

Prior to this Gabriel Vats had tries his hands on the bizarre subject for his film based on the male pregnancy “I am Mr. Mother”. Gabriel believes it is important to bring up a matter that is rarely discussed. The film I am Mr. Mother had gained appreciation from none other than Bollywood superstar Amitabh Bacchan. He was blown away by the film's concept and praised it, calling it "truly excellent."

पूरा हुआ मिशन मजनू

 


शेरशाह की असीम सफलता के बाद अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आरएसवीपी और गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया की आगामी जासूसी थ्रिलर मिशन मजनू की शूटिंग पूरी की। फिल्म की टीम ने कई केक कटिंग कर रैप-अप सेलिब्रेशन को बहुत ही धूमधाम से मनाया।

 

 

1970 के दशक में सेट की गई इस फिल्म के प्रति नेटिज़न्स की जिज्ञासा बढ़ती जा रही है। सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में  एक रॉ एजेंट (पहली बार) की भूमिका निभाएंगे, जो पाकिस्तानी धरती पर भारत के गुप्त ऑपरेशन का नेतृत्व करते हैं।

 

 

निर्माता अमर बुटाला कहते हैं, “इस चुनौतीपूर्ण समय में शूटिंग करने के बावजूद, हमें बेहद खुशी है कि हमने सिद्धार्थ के हिस्से की शूटिंग अपने निर्धारित समय में पूरी की है। सिड के साथ काम करके बेहद खुशी हुई है और उन्होंने इस फिल्म को अपने तरीके से बेहद खास  बना दिया है।"

 

 

रॉनी स्क्रूवाला (RSVP) , अमर बुटाला और गरिमा मेहता (गिल्टी बाय एसोसिएशन मीडिया) द्वारा निर्मित फिल्म मिशन मजनू को, परवेज़ शेख, असीम अरोरा, और सुमित बठेजा ने लिखा है। शांतनु बागची द्वारा निर्देशित इस फिल्में में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना ,शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा नजर आएंगे।

Team Mission Majnu rings in wrap-up celebrations

 


Fresh from the success of Shershaah, Sidharth Malhotra has wrapped shooting for RSVP and Guilty By Association Media's upcoming espionage thriller Mission Majnu. The team of the film celebrated the wrap-up celebrations with pomp that included multiple cake-cutting.

 

The film set in the 1970’s has piqued the curiosity of netizens with each of its updates will have Malhotra essaying the role of a RAW agent, who leads India's covert operation on Pakistani soil.

 

Producer Amar Butala added “Inspite of having to shoot in these challenging times, we’re delighted that we wrapped the shoot in the timelines we planned. Sid has been a delight to work with and he has made this film his own in a very special way. “

 

Produced by Ronnie Screwvala (RSVP) and Amar Butala and Garima Mehta (Guilty By Association Media), written by Parveez Shaikh, Aseem Arrora and Sumit Batheja, and directed by Shantanu Baagchi, Mission Majnu stars Sidharth Malhotra, Rashmika Mandanna, Sharib Hashmi and Kumud Mishra.

Kalamandir Jewellers announced Exclusive Brand Partner with Film Sumeru

 


Gujarat's leading jewellery company Kalamandir Jewellers Limited has announced an exclusive brand partnership with the Hindi film Sumeru. Kalamandir Jewellers Limited as the brand partner of the film Sumeru will be extensively involved in the promotion of the film. The brand partnership was officially announced at a press conference held at a five-star hotel in the presence of the film's lead actors Avinash Dhyani, actress Sanskriti Bhatt, senior actress Shagufta Ali, producer Ravinder Bhatt and Milan Shah ,one of the directors of  Kalamandir Jewellers Limited.

 

Sumeru is a Hindi romantic film directed by Avinash Dhyani, the film revolves around two characters Bhanvar and Savi. Bhanvar is a young lad who has left everything in search of his father who died in an avalanche. Savi on the other hand is from an aristocratic family and came to Harsil for her destination wedding with her fiancé where she goes astray and meets Bhanvar accidentally. The journey further continues and they fulfils their purposes and eventually fall in love.

 

Producer, Director and protagonist Avinash Dhyani says, “We are excited about the brand partnership of the film Sumeru with Kalamandir Jewellers Limited. The film is a pure romantic love story shot on a mountainous backdrop.

 

On this occasion, Milan Shah, director of Kalamandir Jewellers Limited said that “In the film Sumeru, audience will get to witness Avinash and Sanskriti as a fresh couple. Kalamandir Jewellers Limited will the brand partner of the film and will be involved in the promotion of the film through TV, Radio, and Print and Online media. We will be associated with the film as the brand partner to share the tradition of our brand to the young audience.

 

Kalamandir Jewellers Limited, Gujarat's leading jewellery brand is well-known for bringing local flavored jewellery to the customers. The business is run by Shah Family, actively engaged in this line of business for about 4 decades. Company is having its Jewellery & ornaments showroom at four locations viz. Kosamba, Bharuch, Surat & Vapi in Gujarat. The company has also introduced some of the leading jewellery brands in India: Rishta, Kingly, Indo Italian, Rainbow, Platinum, Ruby & Rishta Bandhan managed and operated by Kalamandir Jewellers Ltd.                                                                                      

 

Produced under the banner of Padma Siddhi Films, "Sumeru" is written and directed by Avinash Dhyani. Avinash Dhyani and Sanskriti Bhatt are in the leads. Along with them Shagufta Ali, Suruchi Saklani, Abhishek Maindola, Prashil Rawat, Satish Sharma, Jeet Maila Gurung, Arvind Panwar and Madhavendra Singh Rawat will be seen in important roles. The film is produced by Ravinder Bhatt and Avinash Dhyani. The cinematographer of the film is Harish Negi. The romantic music of the film is composed by Sunjoy Bose. The film Sumeru has been shot at beautiful locations of Uttrakhand like Dehradun, Harsil, Mussoorie, and Dhanaulti. The film Sumeru will be released in cinemas across the country on 1 October 2021.

प्रभास (Prabhas) की फिल्म को चुनौती !



प्रभास (Prabhas) की पहली अखिल भारतीय फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) अगले साल संक्रांति पर रिलीज़ होने जा रही है।चूंकि, यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज़ हो रही है, इसलिए आशा है कि यह फिल्म शुक्रवार १४ जनवरी २०२२ को प्रदर्शित हो।


प्रभास की पिछली फिल्मों बाहुबली और बाहुबली २ तथा साहो को हिंदी पेटी के दर्शकों का जैसा प्यार मिला है, उससे राधे श्याम को किसी बड़ी हिंदी फिल्म से चुनौती मिलने की संभावना नहीं के बराबर है।


अब तक की रिपोर्ट के अनुसार ३१ दिसम्बर २०२१ को रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म सर्कस की रिलीज़ के पश्चात बॉलीवुड से कोई दूसरी बड़ी फिल्म अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बच्चन पाण्डेय ही २६ जनवरी २०२२ को प्रदर्शित होगी। इस लिहाज़ से हिंदी बेल्ट मे प्रभास की राधे श्याम के लिए बॉक्स ऑफिस पूरी तरह से खुला हुआ है। 


रन्तु, प्रभास की फिल्म को ऎसी बड़ी चुनौती दक्षिण में मिल सकती है। अभी तक की सूचना के अनुसार संक्रांति २०२२ में तेलुगु फिल्मों के बड़े सितारों वाली दो दूसरी फ़िल्में भी प्रदर्शित होने जा रही है।


तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की तेलुगु फिल्म सरकारी वारि पात तथा पवन कल्याण (Pawan Kalyan) और राणा डग्गुबती (Rana Daggubati) की फिल्म भीमाला नायक संक्रांति सप्ताह में प्रदर्शित हो रही है।


प्रभास की फिल्म राधे श्याम जहाँ पुनर्जन्म पर रोमांस फिल्म है, वही महेश बाबू की परशुराम निर्देशित फिल्म एक्शन से भरपूर है तथा पवन कल्याण और राणा डग्गुबती की फिल्म भीमाला नायक एक्शन थ्रिलर फिल्म है।


देखने वाली बात होगी कि प्रभास की फिल्म इन सितारों की फिल्मों का कैसे सामना कर पाती  हैं?

तेलुगु Hit The First Case की हिंदी रीमेक भी Hit The First Case !



हिंदी फिल्म निर्माताओं के बीच दक्षिण की तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मो के हिंदी रीमेक से हिट फिल्मे देने का हिट फार्मूला चल निकला है. इस फ़ॉर्मूला पर फ़िल्में बनाने में टी सीरीज के भूषण कुमार उस्ताद हैं.


अंब भूषण कुमार के साथ दक्षिण के एक दूसरे बड़े निर्माता दिल राजू भी आ जुड़े हैं. यह दोनों मिल कर तेलुगु फिल्म हिट का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं. इस रीमेक फिल्म का टाइटल उन्होंने हिट द फर्स्ट केस रखा है. तेलुगु हिट की टैग लाइन भी द फर्स्ट केस ही थी. इस फिल्म का महूरत मंगलवार को हुआ.


तेलुगु फिल्म तेलंगाना का नायक पुलिस की खोजी शाखा होमीसाइड इंटरवेंशन टीम का सदस्य है. वह कैसे भी उलझे मामले हो, अपनी तीक्षण बुद्धि के बल पर उन्हें सुलझा लेता है. इसमे उसका साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट देती है. इस लड़की से वह प्यार भी करता है. एक दिन उसे एक फ़ोन कॉल के जरिये उसके प्यार के गायब हो जाने का पता चलता है.


तेलूग फिल्म में यह दो भूमिकाएं विश्वक सेन और रूहानी शर्मा ने की थी. विश्वक और रूहानी, दोनों  का ही फिल्म डेब्यू २०१७ में हुआ था. यह दोनों मुश्किल से आधा दर्जन फ़िल्में ही कर सकें हैं. रूहानी शर्मा को पहली हिंदी फिल्म आगरा में अभिनय करने का मौका जरूर मिल गया है.


हिंदी रीमेक में उपरोक्त दोनों भूमिकाएं राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा कर रहे हैं. तेलुगु फिल्म के निर्देशक शैलेश कोलाणु ही हिंदी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. शैलेश ने पहली बार निर्देशक की कमान हिट से सम्हाली थी. इस प्रकार से शैलेश ऐसे फिल्मकार साबित होते हैं जो अपनी पहली फिल्म के रीमेक को भी निर्देशित कर रहे हैं.