कैसी विडम्बना है कि मिमोह चक्रवर्ती का आज भी परिचय या तो पिता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे या फिर अनुपमा की काव्या मदालसा शर्मा के पति के रूप में कराया जाता है. =
हालाँकि, मिमोह का हिंदी फिल्म दर्शकों से पहला परिचय २००८ में प्रदर्शित फिल्म जिमी से हुआ था. मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर के हिट गीत जिमी जिमी जिमी, आजा आजा आजा से प्रेरित वाली राज एन सिप्पी निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो लड़खड़ाई ही, मिमोह भी अभिनय की पटरी से उतर गए.
यद्यपि, जिमी के बाद मिमोह की एक दस के लगभग फिल्में प्रदर्शित हुई. पर कोई भी फिल्म उन्हें हिट नहीं कर सकी. यहाँ तक कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री मुलायम सिंह यादव पर फिल्म मैं मुलायम सिंह यादव में उनकी शिवपाल सिंह की भूमिका भी मिमोह को दर्शक नहीं दे सकी.
अब इन्ही मिमोह की १२वी फिल्म क्राइम थ्रिलर रोष है. जो १२ मई २०२३ को
प्रदर्शित होने जा रही है. यह फिल्म हत्या रहस्य है. इस फिल्म में मिमोह के साथ यश
राज, निकिता सोनी और अलीना राय सह भूमिकाओं में है. फिल्म के लेखक, निर्देशक, पटकथाकार, संवाद और गीत लेखक जयवीर पंघाल हैं. #Rosh #MimohChakraborty
#YashRaj #NikitaSoni #AlinaRai #JayveerPanghaal