Wednesday, 31 October 2018

नई पीढ़ी से अगला सुपरस्टार अभिनेता कौन ?


इस दशक की समाप्ति में, सिर्फ १४ महीने बचे है। चौदह महीने बाद २०२० का नया दशक शुरू हो जाएगा । बॉलीवुड को इस दशक में बड़ी अपेक्षाए और आशाएं हैं । क्या २०२० के दशक में भारतीय फ़िल्में किसी बाहुबली या संजू जैसा प्रदर्शन कर पाएंगी ? इस सफलता के लिए वह किन सितारों पर भरोसा कर सकता है ? इसमे कोई शक नहीं कि ऐसा भरोसा किसी युवा एक्टर पर ही किया जा सकता है । कौन हो सकता है यह एक्टर ? क्या बॉलीवुड को फिर मिलेगी सुपर स्टार तिकड़ी ?

फिफ्टी प्लस भरोसेमंद नहीं !
बॉलीवुड २०२०, फिफ्टी प्लस के आमिर खान, शाहरुख़ खान और अजय देवगन पर भरोसा नहीं कर सकता । क्योंकि, उस समय तक यह सभी सितारे साठ का आंकड़ा छूने लगे होंगे । उन पर मेनस्ट्रीम की रोमांस फ़िल्में नहीं फबेगी । एक्शन भी इनकी उम्र पर सूट नहीं करेगा।  वह चरित्र भूमिकाये ही कर सकते हैं । इसलिए, बॉलीवुड २०२० की निगाहें नए एक्टर्स यानि वरुण धवन, अर्जुन कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और रणवीर सिंह पर होंगी । इनके अलावा टाइगर श्रॉफ और रणबीर कपूर भी २०२० के बॉलीवुड के लिए ख़ास होंगे । आइये एक नज़र डालें इन एक्टर्स के अब तक के करियर पर । 

वरुण धवन की जुड़वाँ सफलताएं
वरुण धवन की अब तक रिलीज़ सभी फिल्मों ने ५० करोड़ या इससे ज्यादा का कारोबार किया है। सिर्फ बदलापुर ही ४९.६२ करोड़ का कारोबार ही कर सकी थी। उनकी पिछली दो फिल्मों जुड़वाँ २ और बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने १०० करोड़ क्लब में पहुँचने में कामयाबी हासिल की है। अप्रैल में अक्टूबर उनके करियर के लिए बढ़िया रही । अलग तरह की फिल्म सुई धागा को भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का प्यार मिला । बावजूद इसके कि यह फिल्म वरुण धवन की जुड़वा या दुल्हनिया सीरीज की फिल्मों जैसी नहीं थी । वरुण धवन के पास करण जौहर की फिल्म कलंक और पिता के साथ नंबर वन सीरीज की फ़िल्में हैं । वरुण धवन की १० फ़िल्में ८६६.२९ करोड़ का कारोबार कर चुकी हैं ।

पद्मावत के बाद रणवीर सिंह की सिम्बा
रणवीर सिंह की इस साल रिलीज़ ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पद्मावत को ३०० करोड़ की सफलता मिली थी । आज के युवा सितारों में सिर्फ रणवीर सिंह ही ऐसे एक्टर हैंजिनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ३०० करोड़ से ऊपर का कारोबार किया है। उनको लेकर कई बड़ी और महँगी फ़िल्में बनाई जा रही है। इन फिल्मों में जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय और रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा उल्लेखनीय हैं। रणवीर सिंह, भारत के १९८३ का क्रिकेट विश्व कप जीतने की घटना पर कबीर खान की फिल्म ’८३ में कपिल देव की भूमिका कर रहे हैं । रणवीर सिंह की १० फिल्मों ने कुल ९३०.५९ करोड़ का कारोबार किया है । हर फिल्म औसतन सैकडे से कुछ पीछे ।

एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ ने२०१४ में सब्बीर खान निर्देशित एक्शन फिल्म हीरोपंथी से बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म हिट हुई थी। दूसरी फिल्म बागी को भी बढ़िया सफलता मिली। इस साल रिलीज़ बागी २ ने १०० करोड़ क्लब में धमाके के साथ प्रवेश किया था । टाइगर श्रॉफ नई पीढ़ी के स्टार संस में सबसे चमकदार एक्शन स्टार माने जाने लगे। उन्हें बड़े फिल्मकारों का समर्थन मिल रहा है। वह करण जोहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ और आदित्य चोपड़ा की अनाम फिल्म में हृथिक रोशन के साथ नायक बनाए गए हैं। वह जितना एक्शन में ज़बरदस्त हैंउतना ही नृत्य के लिहाज़ से भी ए-ग्रेड लगते हैं। अगर वह सिर्फ एक्शन के  फेर में नहीं पड़े तो टॉप पर जा सकते हैं। टाइगर श्रॉफ की ५ फिल्मों ने ३६५.१४ करोड़ का कारोबार किया है ।

रणबीर कपूर टॉप स्टार
रणबीर कपूर की पिछली कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कारोबार नहीं कर सकी थी। ऐ दिल है मुश्किल की सफलता के बादजग्गा जासूस में रणबीर कपूर की असफलता विचारणीय थी। इसके बावजूदरणबीर कपूर नई पीढ़ी के सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली और बॉक्स ऑफिस पर विश्वसनीय अभिनेता है। उनकी इस साल रिलीज़ संजय दत्त पर बायोपिक फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर ४३० करोड़ का ग्रॉस किया है । इससे, उनके स्टारडम में ज़बरदस्त उछल आया है । वह करण जोहर ने उन्हें अपनी सबसे महंगी फंतासी फिल्म ट्राइलॉजी ब्रह्मास्त्र का नायक बनाया है। रणबीर कपूर को यशराज फिल्म्स ने खालिस एक्शन फिल्म शमशेर के लिए भी साइन किया गया है। लव रंजन की कॉमेडी फिल्म में उनकी अजय देवगन के साथ जोड़ी बनाई जा रही है । रणबीर कपूर इस लिए भी टॉप पर है कि उनकी १२ फिल्मों ने १२०५.६२ करोड़ का कारोबार किया है । यानि हर फिल्म ने १०० करोड़ क्लब हासिल किया है ।

दूसरे स्टार एक्टर भी !
युवा पीढ़ी के कुछ दूसरे सितारे हैंजिन पर निगाहें रखनी होंगी। सुशांत सिंह राजपूत सबसे ज्यादा विश्वसनीय लगते हैं। वह अब तक काई पो चेशुद्ध देसी रोमांसपीके और एम एस धोनी : अ अनटोल्ड स्टोरी जैसी सफल फ़िल्में दे चुके है। उन्हें लेकर एक्शन फिल्म ड्राइव बनाई जा रही है तो रोमांटिक केदारनाथ भी बन रही है। वह डाकू फिल्म सोन चिड़िया के नायक है और द फाल्ट इन आवर स्टार्स की रीमेक किज्ज़ी और मेनी भी कर रहे हैं । सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी २०२० के नायकों में जगह दी जा सकती है । उनकी एक विलेन और हंसी तो फसी जैसी ९ फिल्मों ४६९ करोड़ का कारोबार किया है । यानि हर फिल्म ने ५० करोड़ से ज्यादा का औसत कारोबार किया है । इसी प्रकार से अर्जुन कपूर की भी ९ फ़िल्में ४९२.१८ करोड़ का कारोबार कर चुकी है । यानि प्रति फिल्म ५५ करोड़ के आसपास ।  उनके पास ऐतिहासिक फिल्म पानीपत, स्पाई थ्रिलर इंडियाज मोस्ट वांटेड और संदीप और पिंकी फरार जैसी महत्वपूर्ण फ़िल्में हैं । इन युवा अभिनेताओं के बीच राजकुमार राव को तो बस मौके की तलाश थी । उनकी हालिया रिलीज़ हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री १०० करोड़ क्लब में प्रवेश कर चुकी है  ।

२०१९ बीतने तक काफी कुछ साफ हो गया होगा कि कौन होगा या होंगे २०२० के दशक के सुपर स्टार । लेकिन, अब तक के परफॉरमेंस के लिहाज़ से रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और वरुण धवन की तिकड़ी २०२० पर छाई रहेगी । अपनी एक्शन फिल्मों से टाइगर श्रॉफ भी अपनी ज़बरदस्त मौजूदगी दर्ज करायेंगे । संभव है कि उस समय कोई दूसरा सुपरस्टार भी मिल जाए बॉलीवुड को । फिंगर क्रॉस्ड !

आशा भोसले और ज़नाई भोसले ने लॉंच किया आईफोन XR

 


पिछले दिनों, बांद्रा के हिल रोड मे स्थित आय अज़्यूर, एपल अथॉराइज्ड रीसेलर स्टोर, में आईफोन XR का लॉंच आयोजित किया गया था।

एपल के इस स्टोर की मालकिन आशा भोसले की पोती जनाई भोसले है। ज़नाई ने यह स्टोर पिछले साल जुलाई में शुरू किया था।

आईफोन XR के लॉंच के दौरान आशा भोसले और 'अ बैंड ऑफ़ बॉयज़' ने मिलकर 'दिल सरफिरा' नाम का गाना रिलीज़ किया।
फोन के लॉंच के बाद आशा भोसले ने ज़नाई भोसले के साथ पौधारोपण भी किया।

इस पौधारोपण को महत्त्व देते हुए, केवल १६ साल की, ज़नाई ने आग्रह करते हुए दर्शको और मीडिया को #PlantATree का सन्देश फ़ैलाने का निवेदन किया।

आई एज्योर में आईफोन XR के लॉंच के दौरान स्टेज पर परफॉर्म करते 'अ बैंड ऑफ़ बॉयज़' को देखते रह गए आशा, ज़नाई और बाकी के दर्शक ।

३ नवम्बर को पता चलेगा २.० के फिफ्थ फ़ोर्स का !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

३ नवम्बर को पता चलेगा २.० के फिफ्थ फ़ोर्स का !


फिल्म २.० की रिलीज़ की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।

पहले, भारत की इस सबसे महंगी विज्ञान फंतासी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होगा।

३ नवंबर को रिलीज़ होने जा रहे इस ट्रेलर से फिफ्थ  फ़ोर्स का पता चलेगा।

यह फ़िफ़्ट फ़ोर्स आखिर है क्या बला ! विज्ञान के नियमों के अनुसार चार मूलभूत शक्तियां यानि फ़ोर्सहोते हैं।  जो प्रकृति में मौजूद रहते हैं।  यह चार फ़ोर्स हैं ग्रेविटेशनल, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक, स्ट्रांग न्यूक्लियर और वीक न्यूक्लियर फ़ोर्स।


विज्ञानियों का अनुमान है कि एक पांचवा फ़ोर्स भी है। जो भी घटना उपरोक्त  चार शक्तियों से स्थापित नहीं की जा सकती, वह इस श्रेणी में आती है।  विज्ञानियों का मानना है कि यह शक्ति अब तक प्रतिपादित सिद्धांतों के लिहाज़ से बिलकुल नई है।

फिल्म २.० में इसी फ़ोर्स को समझाने की कोशिश की गई है।  फिल्म का ट्रेलर इस पांचवी फ़ोर्स की एक झलक देने वाला होगा। इसी फ़ोर्स को दर्शकों तक सही तरह से पहुंचाने के लिए ही उत्कृष्ट वीएफएक्स का उपयोग किया गया है।


फिल्म २.० की ट्रेलर की लॉन्चिंग पर हिंदी बेल्ट में भी पूरी तैयारियां की गई है।

करण जौहर इस फिल्म के हिंदी सस्करण के वितरक है ही, अक्षय कुमार फिल्म के खलनायक हैं।  उनकी भूमिका पर, हिंदी बेल्ट में २.० की सफलता काफी कुछ निर्भर करेगी।

अक्षय कुमार की २.० की भूमिका के  बारे में कहा जा रहा है कि यह अक्षय कुमार के करियर को नए आयाम देगी। इस भूमिका के लिए अक्षय कुमार लम्बे समय तक याद रखे जाएंगे।

तो इंतज़ार कीजिये, पहले ३ नवंबर को फिल्म २.० के ट्रेलर का, फिर २८ नवंबर को फिल्म २.० की रिलीज़ का। 

हिंदी फिल्म कुत्ते की दुम का ट्रेलर  - देखने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 30 October 2018

हिंदी फिल्म कुत्ते की दुम का ट्रेलर




पंजाबी गीत साइको जट्ट - गायक मनन दानिआ -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पंजाबी गीत साइको जट्ट - गायक मनन दानिआ

मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो में नया रिकॉर्ड


यह किसी भी शूट पर नियमित घटना होती है कि एक अभिनेता को एक ही दृश्य को कई बार शूट करना पड़ता है, जब तक कि निदेशक को सही शॉट न मिल जाए। इसी तरह की एक मजाकिया घटना मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो के सेट पर सृष्टि जैन उर्फ ​​जया के साथ हुई है। युवा अभिनेत्री ने शो के शीर्षक को कई बार पढ़ा है और एक अनुमान के अनुसार शो के शुरू होने के बाद से लगभग 1000 बार।

एक नव-विवाहित दुल्हन- जया के ऑन-स्क्रीन चित्रण के साथ सृष्टि जैन को दर्शकों से बहुत तारीफें मिली हैं। जया की मां के लगातार हस्तक्षेप के कारण, दुल्हन किसी भी समय अपना सासुरल छोड़ने के लिए तैयार है और अपने तकियाकलाम से नमिश उर्फ ​​समर को धमकी देती है - 'मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो'। जाहिर है, अभिनेत्री ने इस वाक्यांश को कई बार कहा है कि उन्हें विश्वास है कि यह एक प्रकार का विश्व रिकॉर्ड हो सकता है!

संपर्क करने पर, सृष्टि जैन ने पुष्टि की, "ठीक है, मैंने यह वाक्यांश कई बार कहा है। शूट के अलावा, मैं बार-बार अपनी लाइनों का अभ्यास करती हूं और बार-बार इस वाक्यांश को पढ़ती हूं।मैं जब भी अपने दोस्तों से मिलने की योजना को आगे बढ़ाती है तो उन लोगों ने भी मुझे यह कहकर चिढ़ाना शुरू कर दिया है। यहां तक कि सभी सह-सितारे शूटिंग करते समय सेट पर एक-दूसरे से यह कहते हैं और हंसते हैं। मुझे यकीन है कि मैंने इसे पहले से ही एक हजार बार कहा है। मुझे लगता है, मुझे गिनती शुरू करनी चाहिए और इसका रिकॉर्ड रखना चाहिए! कौन जाने कि शायद मुझे दस लाख बार 'मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो' कहने के लिए विश्व रिकॉर्ड से सम्मानित किया जाए!”


देखते रहिए, 'मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो' सोमवार से शुक्रवार, रात 8.30 बजे, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!

 Amitabh Bachchan launches 'Skin Rules' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Amitabh Bachchan launches 'Skin Rules'


After the sterling success of her first book, “Skin Talks”, Celebrity Cosmetic Dermatologist, Dr. Jaishree Sharad launched her second book today amongst several celebrities and members of the media. Published by Penguin Random House, “Skin Rules” was released at a glittering event by none other than megastar Shri Amitabh Bachchan and Shweta Bachchan Nanda !

Dr. Jaishree, the Doc with a “radiant” resume and accomplishments that dazzle, is an International Mentor with the American Society of Dermatologic Surgery, Member on the Board of Directors, International Society of Dermatologic Surgery, Medical Director, Skinfiniti Aesthetic & Laser Clinic, Mumbai, and Editor-in-Chief, Aesthetic Dermatology, Current Perspectives (Jaypee Medical Publishers). She was also shortlisted as one of the


50 Outstanding Women in Healthcare” at the World Health Congress Annual Awards in Mumbai in 2017. Furthermore, she has also won the Best Skin Expert at both Vogue and Elle Beauty Awards.

With hectic work schedules across industries, we dedicate precious little time to our own well-being and upkeep. In this regard, our skin requires a great deal of care, nourishment, and maintenance. This is precisely what Dr. Jaishree’s new book, “Skin Rules” aims to address with simple hacks as well as detailed regimens and insights from this easy-to-read and implement book that can be used by both men and women across wide ranging age groups.

Outlining a scientific approach to skincare, “Skin Rules” presents a six-week plan to blemish-free and radiant skin. Right from identifying one’s skin type, skincare routine, and relevant skin treatments to alterations in diet and lifestyle, the book provides a holistic approach to skincare. Whether you’re a teenager or a middle aged corporate executive, Dr. Jaishree’s sound advice has your skin care covered, quite literally!


Speaking on this launch occasion, Mr. Amitabh Bachchan said, " I feel a great sense of pride that Dr.Jaishree has acheived so much in such a short span of time. She's delivering lectures all around the world and this young woman is making the country proud.".

Said Shweta Bachchan Nanda , " People in small towns and across the country now have access to Dr. Jaishree Sharad's advice with Skin Rules".

Also present at the event was Farah Khan. She said, " Dr. Jaishree has given me the best skin of my life . She is one of the industry's best kept secrets".

The proceeds of Skin Rules will go towards the Nargis Dutt Foundation for the education of the girl child. At the launch Dr.Jaishree Sharad presented the cheque to Namrata Dutt.


Other names present included Jaya Bachchan,Farah Khan, Maniesh Paul, Nikhil Dwivedi and wife Gauri, celebrity nutritionist Pooja Makhija, Ehsaan Noorani ,Sophie Choudry, Zoa Morani,Geeta Basra and Priyanshu Jora among others.

The book has already received huge praise from various celebrities including Sonam Kapoor, Karan Johar, Ranbir Kapoor, Farah Khan, Jacqueline Fernandes, and several others. This is one relevant book that contains golden nuggets on end-to-end skincare, helping the public steer clear of all the myths, misconceptions, and falsehoods one stumbles on across the Internet. Say hello to fresh, youthful, and well-nurtured skin with “Skin Rules”, one day at a time.


पारुल यूनिवर्सिटी वड़ोदरा में 'बाजार' अभिनेता रोहन मेहरा - क्लिक करें 

पारुल यूनिवर्सिटी वड़ोदरा में 'बाजार' अभिनेता रोहन मेहरा

दीपिका-रणवीर बने इन्टाग्राम पर नंबर वन !


दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक खास अंदाज में अपने शादी की तारीख का ऐलान किया।

शादी की तारीख वाले इस पोस्ट को उनके चाहनेवालों ने इतना रिपोस्ट किया की, वह दोनो इस वक्त इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय सितारे बन गये हैं।

यह आंकडे अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर टेंड्स इंडिया व्दारा प्रमाणित तौर पर दिए गये हैं।  
आंकड़ों के मुताबिक, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 100 अंकों के साथ स्कोर ट्रेंड्स इंडिया पर शीर्ष स्थान हासिल किया हैं।

बॉलीवूड की इस चर्चित जोडी के शादी का इंतजार कर रहें फैन्स को इंस्टाग्राम से मिली इस गुड न्यूज ने ही इंस्टा पर दीपिका-रणवीर को सबसे लोकप्रिय बनाया।

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल कहते हैं, "दीपिका-रणवीर ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की घोषणा का पोस्ट किया।  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे लोगो ने इस पोस्ट को पढा, लाइक और शेअर किया। जिससे उनके रैंकिंग पर काफी असर पडा।

अश्वनी कौल बतातें हैं, “14 भारतीय भाषाओं के 500 से अधिक न्यूज वेबसाइट में बॉलीवूड सेलिब्रिटी के बारें में लिखे समाचारों के अनूसार सितारों की लोकप्रियता को मापा जाता हैं।

यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं।"


रणवीर के अलावा, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और आमिर खान भी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया की इंस्टाग्राम रैंकिंग पर लोकप्रिय हैं।

वहीं, दीपिका के अलावा प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, जैकलिन फर्नांडीज और सोनम कपूर स्कोर ट्रेंड्स इंडिया की इंस्टाग्राम रैंकिंग पर पहले पांच लोकप्रिय सितारों में आते हैं।

इंडियन आइडल में बप्पी लाहिरी का स्पेशल दीवाली एपिसोड - पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

इंडियन आइडल में बप्पी लाहिरी का स्पेशल दीवाली एपिसोड









Amol Parashar  in  Dolly Kitty Aur Voh Chamakte Sitare - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Amol Parashar in Dolly Kitty Aur Voh Chamakte Sitare


Riding high on the success of his latest web series, Home, Amol Parashar has an interesting line up of projects.

While he has already started shooting for the second season of Tripling - the popular digital show with which he shot to fame, the talented and versatile actor has been roped in for yet another interesting project, Dolly Kitty Aur Voh Chamakte Sitare, a film produced by Ekta Kapoor and directed by Alankrita Shrivastava.

Also featuring Bhumi Pednekar, the movie will see Amol acting opposite veteran actress Konkona Sen Sharma.


A source says, “Amol has had a fantastic run with all his digital shows and proved his acting prowess through a wide variety of characters. The makers felt that the pairing of Amol and Konkona will be a very fresh and interesting one. He is quite excited to be part of Dolly Kitty Aur Voh Chamakte Sitare and has already started shooting for the movie.”


The young digital star is not new to the big screen having already been part of acclaimed films like ‘Traffic’ but we are eagerly looking forward to this new beginning.

Raj & Shilpa Shetty Kundra turn TV Producers - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Raj & Shilpa Shetty Kundra turn TV Producers


Viaan Industries Ltd, a popular licensing, entertainment & Gaming Company promoted by leading entrepreneur Raj Kundra and Shilpa Shetty Kundra sign a 13 part animation series with Viacom.

Viaan Industries under their vertical Viaan Studio’s have produced the animation in house. The concept, story design and IP belong to Viaan Industries Ltd. They have currently licensed the India animation rights to Viacom and plan to dub the animation in multiple languages to be broadcast worldwide.

‘I am excited to announce the launch of Adventures of Ali Baba on Rishtey TV. It’s by far one of the best quality Animations ever made in India and the whole focus has been around engaging children without being preachy yet teaching great values subconsciously. The concept is universal and targets kids between the ages of 512 years old.’ said Managing Director Raj Kundra .

Adds Shilpa Shetty Kundra, " Raj & I are happy to present our first venture under our home production banner Viaan Industries. The 3D animated series is called  " Adventures of Ali Baba" and is guaranteed to take children on a magical journey of adventure and learning. The television medium has given me a lot of love and I understand the massive potential and reach it has... so this made the perfect platform to come out with a show like this."


Viaan Industries is proud to announce the animation series will start airing on the 10th November on Rishtey Channel .



Siddharth Kumar Tewary On An Awards Spree -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Siddharth Kumar Tewary On An Awards Spree


Writer, director and producer Siddharth Kumar Tewary seems to be on an awards spree.  Recently, Porus had a hattrick at the Asian Academy Creative Awards and now we hear that Siddharth and his Swastik team swept seven awards at the Indian Television technical awards last night!  While the Porus family took home awards for Special VFX, Best Costume, Best Director, Best Screenplay and Sound, the Shani team was awarded for Best Styling as well as Best Dialogues. 

Siddharth who believes in the power of good storytelling has been creating unparalleled content on television and has become the 'King of Mythology,' a reign which started with cult show Mahabarrat.  Siddharth has always called himself a writer/director first and hence taking home the best director award was of course the most special for this very popular creator who is surely leaving a legacy behind on television. 


Siddharth took to his twitter to congratulate his team and viewers by writing, "7 Awards!!! Stellar night for Swastik and wouldn’t have happened without the hard work and effort of the entire Swastik family and Love and support of our fans! Congratulations Ketki dalal, Medha jadav, Vinod sharma, Raghu hegde and the entire Swastik and One Life Studios team!!!"


७ दिसम्बर को रिलीज़ हो रही केदारनाथ का टीज़र  - क्लिक करें 

७ दिसम्बर को रिलीज़ हो रही केदारनाथ का टीज़र




भंसाली सजायेंगे हीरा मंडी ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

भंसाली सजायेंगे हीरा मंडी !


बात सालों पहले की है।

अलग अलग जॉनर की फ़िल्में बनाने वाले, बॉलीवुड के दो बड़े फिल्मकारों का दिल एक किताब पर आ गया था। वह इस किताब की कहानियों पर आधारित महिला गैंगस्टर फिल्म बनाना चाहते थे।

यह फिल्मकार थे संजय लीला भंसाली और विशाल भरद्वाज। दोनों का दिल आया था एस हसन ज़ैदी के गैंगस्टर उपन्यास माफिया क्वींस ऑफ़ मुंबई पर।

मगर दोनों ने चुनी थी अलग अलग कहानियां। विशाल भारद्वाज दीपिका पादुकोण के साथ माफिया क्वीन अशरफ खान उर्फ़ सपना दीदी पर फिल्म बनाना चाहते थे। अशरफ खान अपने पति की मौत का बदला दाऊद इब्राहिम से लेना चाहती थी।  वह इकलौती गैंगस्टर थी, जिसके गैंग की हिम्मत दाऊद पर हमला करने की हुई। बाद में दाऊद ने सपना दीदी को मरवा दिया था।

विशाल भारद्वाज की फिल्म में दाऊद इब्राहिम की भूमिका इरफ़ान खान करने वाले थे। लेकिन, उनके यकायक बीमार पड़ जाने के कारण इस प्रोजेक्ट को टालना पड़ा। फिर दीपिका पादुकोण भी दूसरी फिल्मों और अपनी शादी में व्यस्त हो गई।  फिलहाल तो यह फिल्म ठन्डे बस्ते में चली गई लगती है।


कुछ ऎसी ही दशा, संजय लीला भंसाली की फिल्म की भी हुई है।  कुछ साल पहले, संजय लीला भंसाली कमाठीपुरा के कोठेवालियों पर फिल्म हीरा मंडी बनाना चाहते थे। उनकी यह फिल्म कमाठीपुरा का कोठा चलाने वाली गैंगस्टर गंगूबाई कोठेवाली पर थी।

इस फिल्म को संजय लीला भन्साली प्रियंका चोपड़ा के साथ बनाना चाहते थे।  परन्तु, शादी के चलते प्रियंका चोपड़ा ने संजय लीला भन्साली की फिल्म छोड़ दी है।

फिलहाल की खबर तो यह है कि संजय की फिल्म में प्रियंका नहीं होंगी।  लेकिन, संजय की महिला गैंगस्टर फिल्म बनेगी।  इसका टाइटल ज़रूर तय कर दिया गया है।  यह फिल्म हीरा मंडी टाइटल के साथ बनाई जाएगी।

अब यह तो वक़्त बताएगा कि संजय लीला भंसाली की गंगूबाई कोठेवाली और विशाल भरद्वाज की सपना दीदी कौन बनेगी ?

मगर इतना तय है कि निर्माता शशि रंजन ने एक दूसरी फीमेल गैंगस्टर अर्चना शर्मा पर फिल्म आधी बना ली है।  इस फिल्म में गैंगस्टर किरदार  महिमा चौधरी कर रही हैं। 


सिंह इज किंग के सीक्वल में अक्षय कुमार ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सिंह इज किंग के सीक्वल में अक्षय कुमार !



यह साबित हो गया कि अक्षय कुमार जैसा सिंह ही हो सकता है किंग।

काफी अरसे से यह खबर थी कि अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की २००८ में रिलीज़ एक्शन कॉमेडी फिल्म सिंह इज किंग के सीक्वल में अक्षय कुमार नहीं होंगे।

अफवाहों का बाजार गर्म था कि फिल्म में सिंह की भूमिका के लये रणवीर सिंह या अर्जुन कपूर को हैप्पी सिंह बना कर, इनमे से किसी एक को सिंह में किंग साबित करना चाहते थे।


लेकिन, अब खबर है कि सिंह इज किंग की सीक्वल फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और लेखक निर्देशक अनीस बज़्मी ओरिजिनल सिंह यानि अक्षय कुमार को ही चाहते हैं।

अक्षय कुमार, पंजाब के एक सीधे साधे सिख हैप्पी सिंह के किरदार में फिट बैठे थे।  अक्षय जैसा सिख ही होगा, जो विदेश में बैठे डॉन से भी टकरा सकता है। तभी तो सिंह इज किंग को बड़ी सफलता मिली थी।

लेकिन, सिंह इज किंग को रिलीज़ हुए १० साल बीत गये हैं, विपुल शाह ने अब तक क्यों नहीं सिंह इज किंग जैसी हिट फिल्म का सीक्वल बनाना चाहा? अब ऐसा क्या हो गया कि विपुल शाह फिर अक्षय के दरवाज़े हैं।


मामला नमस्ते लंदन के सीक्वल के टाइटल का था । अक्षय कुमार और विपुल शाह के बीच इसे लेकर अनबन हो गई। इसके बाद विपुल अमृतलाल शाह ने नमस्ते लंदन की सीक्वल फिल्म नमस्ते इंग्लैंड बिना अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी के बनाई।

फिल्म में, रोमांटिक जोड़ा अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा थे। विपुल को उम्मीद थी कि इस जोड़ी की पहली फिल्म इशकज़ादे वाला जादू फिर से पैदा होगा। मगर हुआ ठीक उल्टा। नमस्ते इंग्लैंड पहले दिन  दर्शकों द्वारा नकार दी गई।

इसके साथ ही तय हो गया कि अक्षय कुमार बिना अमृत लाल शाह के भी सिंह है। लेकिन, विपुल अमृतलाल शाह बिना अक्षय कुमार के किसी सिंह को किंग नहीं बना सकते।

परिणामस्वरूप विपुल शाह और अनीस बज़्मी फिल्म सिंह इज किंग २ के लिए अक्षय कुमार के दरवाज़े  खड़े नज़र आ रहे हैं।  






शाहरुख़ खान फरवरी से शुरू करेंगे राकेश शर्मा बायोपिक


अंतरिक्ष पर जाने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म लम्बे समय से चर्चा में है।

पहले, फिल्म में राकेश शर्मा की भूमिका में आमिर खान के आने और फिर निकल जाने।

आमिर खान के जाने पर शाहरुख़ खान के आने के परिणामस्वरुप फिल्म से प्रियंका चोपड़ा के निकलने की खबरें विवादित  तरीके से सुर्ख हो रही थी।

फिर ऐसा लगा था कि शाहरुख़ खान भी यह फिल्म करना नहीं चाहते और उनकी जगह फिर आमिर खान लेना चाहते हैं।


लेकिन, अब सब कुछ साफ़ हो गया है।  शाहरुख़ खान बायोपिक फिल्म की शूटिंग फरवरी या मार्च २०१९ से शुरू कर देंगे।

तब तक शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो भी रिलीज़ हो चुकी होगी तथा उसका बॉक्स ऑफिस पर हश्र भी साफ़ हो गया होगा।

अभी तक कभी अनाम तो कभी सल्यूट टाइटल से जानी जाने वाली इस फिल्म के टाइटल को भी अंतिम रूप दे दिया गया है। इस फिल्म का टाइटल, राकेश शर्मा के तत्कालीन प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी को बोले गए शब्द 'सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' पर सारे जहाँ से अच्छा रखा गया है।

सारे जहाँ से अच्छा में प्रियंका चोपड़ा वाली भूमिका भूमि पेडनेकर करेंगी।

हालाँकि, इसका अंतिम रूप से ऐलान नहीं किया गया है।   


ज़ल्द शादी करेंगे अर्जुन और मलाइका - पढ़ने के लिए क्लिक करें