Wednesday, 27 May 2020

क्रिसमस वीकेंड पर Ranbir Kapoor की ब्रह्मास्त्र

अगर सब ठीक रहा तो रणबीर कपूर की फ़न्तासी फिल्म ब्रह्मास्त्र क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ होगी। यह पहला मौका होगा, जब रणबीर  कपूर की कोई फिल्म क्रिसमस सप्ताह या सप्ताहांत में प्रदर्शित होगी। क्योंकि, आम तौर पर क्रिसमस के मौके पर आमिर खान, शाहरुख़ खान और सलमान खान की फिल्मे ही क्रिसमस के छुट्टियों वाले सप्ताह में दर्शकों का मनोरंजन करती है। पिछले दशक में सिर्फ एक साल ही अक्षय कुमार और अजय देवगन की फ़िल्में क्रिसमस पर प्रदर्शित हो सकी थी।

क्रिसमस के एक साल बाद
कहा जा सकता है कि रणबीर कपूर की किसी फिल्म की क्रिसमस रिलीज़ एक साल  बाद हो रही है। इसे यों भी कहा जा सकता है कि ब्रह्मास्त्र ने रिलीज़ होते होते एक साल की देर कर दी। ब्रह्मास्त्र पिछले साल २० दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही थी। उस समय ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का सलमान खान की दबंग फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म दबंग ३ से होगा। लेकिन, वीएफएक्स तथा फिल्म के  कुछ हिस्सों की शूटिंग की वजह से ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ २०२० तक के लिए टाल दी गई।

आमिर वर्सेज रणबीर नहीं !
तो क्या इस साल, रणबीर कपूर की टक्कर आमिर खान से होगी।  आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा की रिलीज़ की तारीख़ २५ दिसंबर २०२० तय है।  अगर, निर्माता करण जौहर, निर्देशक अयान मुख़र्जी और अभिनेता रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र को २५ दिसंबर को प्रदर्शित करने का ऐलान करते हैं तो आज की तारीख़ में इस फिल्म का टकराव आमिर खान  और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्डा से होगा।

२०२१ में लाल सिंह चड्डा
मगर, वास्तव में ऐसा नहीं होने जा रहा। अगर लाल सिंह चड्डा २५ दिसंबर २०२० को प्रदर्शित हो रही होती तो रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज़ ४ दिसंबर २०२०२ को रिलीज़ हो जाती।  मगर, अब कोरोना  वायरस के कारण लाल सिंह  चड्डा की शूटिंग रुक गई थी।  अभी इस फिल्म की शूटिंग ४० प्रतिशत तक  अधूरी है। लॉकडाउन के  बाद, फिल्म की शूटिगं दिसंबर से पहले पूरी नहीं हो सकेगी।  इसलिए खबर है कि लाल सिंह चड्डा को २०२१ में रिलीज़ किये जाने का फैसला कर लिया गया है। ऎसी दशा मेंकरण जौहर चाहेंगे कि उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र क्रिसमस  वीकेंड का आनंद उठाये। 

नवोदय टाइम्स २७ मई २०२०




नेपाल के The Casino पर कब्ज़े के लिए टकराव !

जी५ पर, १२ जून से, ओटीटी प्लेटफार्म पर पहले कभी नहीं देखा गया पारिवारिक टकराव देखने को मिलेगा। यह टकराव नेपाल के टॉप के कैसिनो पर वर्चस्व के लिए होगा। इस टकराव के दो प्रमुख योद्धा मारवाह परिवार का इकलौता वारिस विक्की और विक्की की सौतेली माँ रेहाना है। जी५ की इस ओरिजिनल सीरीज का ट्रेलर काफी तेज़ रफ़्तार, ग्लैमर और तनावपूर्ण संवादों से भरपूर लगता है।

ग्लैमर और सेक्स अपील
द कैसिनो के माहौल को स्वभाविक बनाने के लिए द कैसिनो की तमाम शूटिंग नेपाल में की गई है। इससे शो में नेपाल की अछूती प्राकृतिक सुन्दरता के साथ साथ वास्तविक कैसिनो का माहौल भी शूट हुआ है। इस शो में दो खूबसूरत अभिनेत्रियों के रोमांस और सेक्स अपील की गर्मी भी है। माहौल उस समय ख़ास हो जाता है, जब हुस्न और इश्क का टकराव होता है। इससे दर्शकों को काफी अन्तरंग दृश्य देखने को मिलेंगे।

करण, सुधांशु और मन्दाना करीमी 
द कैसिनो को ख़ास बनाती है इसकी स्टारकास्ट। इस सीरीज में विक्की की भूमिका करण वीर वोहरा ने की है। सुधांशु पाण्डेय उनके पिता बने हैं। ऐन्द्रिता रे ने विक्की की प्रेमिका कैमिला और मंदाना  करीमी ने सौतेली माँ रेहाना की भूमिका की है। करण वीर वोहरा टीवी सीरियल और फ़िल्में कर चुके हैं। वेब सीरीज द कैसिनो में उनकी भूमिका काफी दमदार है।

ऐन्द्रिता का ग्लैमर, मंदाना की सेक्स अपील
शो को ग्लैमर और सेक्स अपील वाला बनाते हैं ऐन्द्रिता रे और मंदाना करीमी के किरदार। ऐन्द्रिता रे, दक्षिण की कई फ़िल्में करने के अलावा बांगला और हिंदी फ़िल्में भी कर चुकी है। मंदाना करीमी से कौन परिचित नहीं! इस ईरानी सुंदरी ने रॉय, भाग जोहनी, मैं और चार्ल्स और क्या कूल हैं हम ३ जैसी फिल्मों में अपनी सेक्स अपील का प्रदर्शन किया है। ज़ाहिर है कि ऐन्द्रिता का ग्लैमर और मंदाना की सेक्स अपील शो को गर्मागर्म बनाने जा रही है।

Tuesday, 26 May 2020

कोरोना वायरस पर राम गोपाल वर्मा की फिल्म Coroana का ट्रेलर


रैपर Badshah का नया सांग विडियो Toxic


Aamir Khan की बेटी Ira Khan का परम्परागत अन्दाज़




Monday, 25 May 2020

Salman Khan ने गाया भाई भाई


रैपर बादशाह के नए गीत टॉक्सिक के विडियो में सरगुन और रवि दुबे


'गेंदाफूल ' जैसे चार्टबस्टर हिट और 'इलज़ाम ' जैसे दिलकश रैप के बाद भारत के सबसे पसंदीदा सिंगर, रैपर ' बादशाह ' अपने आगामी सॉन्ग  टॉक्सिक ' से अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करने आ रहे हैैं ।

गेंदाफुल की अपार सफलता के बाद पायल देव एक बार फिर इस सॉन्ग में रैपर बादशाह का साथ देंगी। यह गाना रिलेशनशिप को हाइलाइट करने के साथ  किस तरह लोग इसमें सारी हदे पार कर जाते हैैं, यह भी दर्शाता है।

टेलीविजन जगत की सबसे प्यारी जोड़ी सरगुन ओर रवि दुबे इस गाने में नजर आएंगे। यह जोड़ी और बादशाह रियल लाइफ में एक दूसरे के काफी अच्छे  मित्र हैं। उन्होंने हालही में अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर बादशाह की तस्वीर के साथ, अपनी पहली कॉलब्रेशन का इशारा किया था। आपको बता दे की इस क्वारंटाइन को मद्देनजर रखते हुए इस वीडियो को अपने घर पर ही शूट किया है।
 
रैपर बादशाह का मानना है कि " सरगुन ओर रवि दुबे दोनों ही प्रतिभाशाली अभिनेता है और मेरे प्रिय मित्र भी। उनके द्वारा शूट किए वीडियो मुझे बेहद पसंद आए और में इस विडियो के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं। और उम्मीद करता हूं कि यह वीडियो लोगो को बेहद पसंद आएगा।

 इस सहभागिता के बारे में सरगुन और रवि दुबे का मानना है कि " हम हमेशा से ही बादशाह के प्रशंसक रहे हैं यह गाना बहुत ही खूबसूरत है इसकी  शूटिंग घर पर ही की गई है और हमने इस गाने के साथ न्याय करने  पूरी कोशिश की है।  अब हम लोगो की प्रतिक्रियाएं जानने के लिए उत्सुक हैं।

 इस गाने में बादशाह की अदभुत आवाज के साथ-साथ लीड वोकल्स पर बेहद प्रतिभाशाली पायल देव हैं, जिसे सोनी म्यूजिक इंडिया द्वारा रिलीज किया जाएगा।

गुलाबो सिताबो का ट्रेलर


बादशाह का Toxix टीज़र


Sunday, 24 May 2020

Los Angeles, California में भी हॉट Priyanka Chopra Jonas



सिर्फ एक बटन के साथ Rashami Desai


ZEE5 पर २०१४ से बनी घूमकेतु !

यह कहना तो ठीक नहीं होगा कि घूमकेतु भी कोरोना वायरस का शिकार हो गई है। नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म घूमकेतु की २२ मई को डिजिटल रिलीज़ होगी। यह फिल्म ओटीटी माध्यम ज़ी ५ पर स्ट्रीम होने जा रही है। परन्तु, निर्देशक पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा की पहली फिल्म घूमकेतु, सिनेमाघरों के बजाय डिजिटल माध्यम पर इस लिए नहीं स्ट्रीम हो रही कि कोरोना  वायरस के  प्रकोप के बाद बड़ी फ़िल्मो तक को सिनेमाघरो का टोटा है।

बॉलीवुड का घूमकेतु
घूमकेतु एक नवोदित लेखक की कहानी है, जो बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाना चाहता है। इसके लिए वह उत्तर प्रदेश में अपने छोटे शहर से भाग कर मुंबई आ जाता है। लेकिन, वह खुद को साबित करने के लिए खुद को ३० दिन का समय देता है । छोटे शहर के लेखक घूमकेतु की भूमिका नवाज़ुदीन सिद्दीकी ने की है । इस फिल्म में, फिल्म के एक निर्माता अनुराग कश्यप एक पुलिस अधिकारी की भूमिका कर रहे हैं । गीतकार स्वानंद किरकिरे ने नवाज़ुद्दीन के चचा की भूमिका की है।

२०१४ में पूरी घूमकेतु
इस फिल्म की शूटिंग २०१४ में ही पूरी हो चुकी थी। परन्तु, आर्थिक समस्या में फंस जाने तथा फिल्म को वितरक नहीं मिल पाने के कारण फिल्म के रिलीज़ होने में देर होती चली गई । इसके बाद, इस फिल्म की रिलीज़ कई बार टलती रही । एक समय इस फिल्म का १६ नवम्बर २०१८ को रिलीज़ होना तय हो गया था । लेकिन, उस तारीख़ में भी फिल्म बड़े परदे का मुंह नहीं देख सकी ।

सशक्त स्टारकास्ट
घूमकेतु के लिए निर्देशक पुष्पेन्द्र ने सशक्त कलाकारों को जुटा रखा है । फिल्म में रागिनी खन्ना, ऋचा चड्डा, दीपिका अमीन, इला अरुण, रघवीर यादव, आदि मुख्य चरित्र घूमकेतु से सरोकार रखने वाले चरित्र कर रहे हैं । इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, हुमा कुरैशी, चित्रांगदा सिंह और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा निर्माता-निर्देशक निखिल अडवाणी कैमियो भूमिका में नज़र आयेंगे । 



दिवाली में बड़े परदे पर टकरायेंगे सूर्यवंशी, राधे और कुली

अभी तक की खबरों पर भरोसा करें तो दिवाली २०२० वीकेंड पर महा मुकाबला होने जा रहा है। खबर पक्की है कि जो मुकाबला ईद वीकेंड पर होना चाहिए था, वह अब दिवाली वीकेंड पर होगा। दीवाली वीकेंड पर सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई और अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी टकराने जा रही हैं। यह मुकाबला उस समय दिलचस्प त्रिकोण बना लेगा, जब १ मई को रिलीज़ होने वाली वरुण धवन और सारा अली खान की, १९९५ की कॉमेडी फिल्म कुली नंबर १ की रीमेक फिल्म कुली नंबर १ भी रिलीज़ होगी। इस प्रकार से, १४ नवम्बर को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और सलमान खान के पुलिस अधिकारी, वरुण धवन के कुली से टकरायेंगे। सूर्यवंशी राधे पर भारी पड़ेगा या यह दोनों कुली को खदेड़ देंगे ? इस प्रकार के तमाम सवाल दीवाली वीकेंड से पहले तक तमाम दिमागों में घूमते रहेंगे। लेकिन, इससे इतना तो तय है कि सूर्यवंशी, राधे और कुली नंबर १ डिजिटल माध्यम पर नहीं, सिनेमाघरों में रिलीज़ होंगी। पहले इन फिल्मों के डिजिटल माध्यम पर स्ट्रीम होने की अफवाहें फ़ैलने लगी थी। इसके अलावा एक दूसरी बड़ी फिल्म ब्रह्मास्त्र दिसम्बर में सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर और अलिया भट्ट के साथ अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और डिम्पल कपाडिया ब्रह्मास्त्र के कमाल में अभिनय के कमाल दिखाएँगे।
रिलीज़ न हो सकी फ़िल्में
अगर, कोरोना वायरस के प्रकोप ने पूरे देश को बंद की स्थिति में न ला दिया होता तो अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी मार्च में रिलीज़ हो गई होती। रोहित शेट्टी की यह फिल्म एक्शन को नई ऊंचाइया दे चुकी होती। सलमान खान के लिए ईद वीकेंड सुरक्षित रहता है। इस ईद को सलमान खान की राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई रिलीज़ होनी थी। पर इस साल, सलमान खान को अकेले बॉक्स ऑफिस पर चांदी कूटने का मौका नहीं था। क्योंकि, इस दिन अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब रिलीज़ होनी थी। इसी प्रकार से, वरुण धवन की सारा अली खान के साथ पहली फिल्म कुली नंबर १ को भी १ मई को अकेले ही दर्शक ढोने का मौक़ा मिल गया होता। परन्तु, कोरोना वायरस ने अप्रैल और मई को पूरी तरह से अपनी पकड़ में ले लिया। अब यही फ़िल्में लॉकडाउन खुलने के बाद, स्क्रीन की उपलब्धता के अनुसार प्रदर्शित होंगी। 
दर्शकों में हिचक
ऐसा नहीं लगता कि भारत में फिल्मों का प्रदर्शन सेक्टर जल्द शुरू हो पायेगा।  मुम्बई, दिल्ली और गुजरात जैसे मुख्य प्रदर्शन क्षेत्र कोरोना वायरस के भीषण प्रकोप से जूझ रहे हैं। इन राज्यों में मरीजों और मृतकों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसलिए अभी यह कहना मुश्किल है कि अगस्त से पहले लॉकडाउन खुल पायेगा। लॉकडाउन खुलने के बाद, सिनेमाघर कब खोले जाते हैं, इस पर भी बड़े सोच विचार की ज़रुरत है। ज़रूरी नहीं कि सिनेमाघर खुले तो दर्शक फिल्म देखने आये ही। एक सर्वे के अनुसार ज़्यादा दर्शक छः महीने तक सिनेमाघर जाने में हिचकिचाएंगे। ऐसे में फिल्म प्रदर्शन का कारोबार अक्टूबर से पहले सुचारू नहीं शुरू हो सकता।
डिज्नी प्लस पर लक्ष्मी बॉम्ब 
इसी का परिणाम है कि कई बड़ी फिल्मों के डिजिटल माध्यम पर स्ट्रीम होने की खबरे गर्म हो गई थी। इन फिल्मों में राधे और सूर्यवंशी भी शामिल थी। हालाँकि, राधे, सूर्यवंशी, कुली नंबर १ और ब्रहमास्त्र सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होंगी, लेकिन बहुत सी दूसरी बड़ी फ़िल्में डिजिटल माध्यम पर सीधे स्ट्रीम होने लग जायेंगी। इनमे अक्षय कुमार की सलमान खान की फिल्म राधे के खिलाफ रिलीज़ हो रही फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब भी है। अभी लक्ष्मी बॉम्ब के डिजिटल रिलीज़ पर मोहर नहीं लगी है। लेकिन, बताया जा रहा है कि डिज्नी प्लस और हॉट स्टार लक्ष्मी बम को अपने प्लेटफार्म से प्रसारित करने के लिए कमर कस चुके हैं।
डिजिटल हुई गुलाबो सिताबो और शकुंतला देवी
अब यह अधिकारिक हो गया है कि गुलाबो सिताबो और शकुनतला देवी डिजिटल रिलीज़ होने जा रही है। आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो और विद्या बालन की बायोपिक फिल्म शकुंतला देवी अमेज़न प्राइम विडियो से स्ट्रीम जा रही है। गुलाबो सिताबो तो १२ जून से स्ट्रीम भी होने लगेंगी। इस प्रकार से अब तक डिजिटल प्लेटफार्म पर बहुत सी हिंदी फ़िल्में सीधे यह रिलीज़ के तुरंत बाद डिजिटल माध्यम पर प्रसारित हो रही है।  भूत पार्ट १ : हॉन्टेड शिप और तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ अमेज़न प्राइम विडियो पर स्ट्रीम हो रही है। कामयाब और लव आजकल भी डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम हो रही है। इरफ़ान खान की लॉकडाउन हो जाने के कारण बीच में उतार दी गई फिल्म अंग्रेजी मीडियम तथा टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी ३ भी डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रसारित हो रही है।
डिजिटल पर भी आगे बिग बी
डिजिटल माध्यम से स्ट्रीम होने की जिन दूसरी फिल्मों के प्रसारित होने की चर्चा है, उनमे अमिताभ बच्चन की फ़िल्में सबसे आगे नज़र आती है। अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी की थ्रिलर फिल्म चेहरे तथा फुटबॉल पर बायोपिक फिल्म झुण्ड भी डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम हो सकती है। किस प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी, अभी इसका पता नहीं चला है। लेकिन, ज़ल्द ही इसका ऐलान हो जाएगा। इस प्रकार से अमिताभ बच्चन की तीन फ़िल्में गुलाबो सिताबो, चेहरे और झुण्ड सिनेमाघरों के बजाय सीधे डिजिटल प्लेटफार्म पर देखी जा सकेंगी।
ज़ी५ पर घूमकेतु और नेटफ्लिक्स पर लूडो 
अभी कई हिंदी फिल्मों के सीधे डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने का ऐलान होने जा रहा है। इन फिल्मों में नवाज़ुद्दी सिद्दीकी की घूमकेतु और अनुराग बासु की फिल्म लूडो उल्लेखनीय हैं। जहाँ घूमकेतु में अमिताभ बच्चन कैमिया में है, वही लूडो के नायक उनके बेटे अभिषेक बच्चन हैं। घूमकेतु जी५ पर तथा लूडो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती हैं। यह खबर लगभग पक्की बताई जा रही है कि जाह्नवी कपूर की गुंजन सक्सेना बायोपिक फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल जी५ पर प्रसारित होगी। इस फिल्म के अलावा, जाह्नवी के साथ धड़क फिल्म में डेब्यू करने वाले एक्टर ईशान खट्टर की फिल्म खाली पीली भी जी५ पर ही स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में अनन्या पाण्डेय नायिका की भूमिका में है। एक और बायोपिक फिल्म शेरशाह के भी डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होने की संभावना है। यह फिल्म कारगिल के बलिदानी विक्रम बत्रा के जीवन पर है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और किअरा अडवाणी की मुख्य भूमिका है।
अगले साल के लिए फ़िल्में
बड़े बजट की फ़िल्में ओटीटी पर प्रसारित होकर भी अपनी लागत नहीं निकाल सकती। ऐसी फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ हो कर ही अपनी लागत निकाल सकती है। इनका  दृश्य प्रभाव भी बड़े परदे पर महसूस किया जा सकता है। इसलिए, कई फ़िल्में अगले साल तक के लिए टाल दी गई है। इनमे आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा जनवरी में रिलीज़ होगी। एसएस राजामौली की फिल्म  आरआरआर को अगले साल रिलीज़ जनवरी २०२१ में रिलीज़ करने की योजना थी। लेकिन अब पता चला है कि इस फिल्म को जनवरी में रिलीज़ नहीं किया जा सकेगा। अब जनवरी २०२१ को रणवीर सिंह की कपिल देव बायोपिक फिल्म ८३ प्रदर्शित होगी।

कुछ बॉलीवुड की २४ मई २०२०

शाहरुख़ नहीं बन रहे टीपू सुल्तान 
पिछले कुछ समय से, सोशल मीडिया पर शाहरुख़ खान अभिनीत एक फिल्म टीपू सुल्तान का पोस्टर और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो से ऐसा लगता है कि शाहरुख़ खान आने वाली किसी फिल्म में  टीपू सुल्तान की  भूमिका कर रहे हैं।  इधर तबलीगी जमात की आलोचना करने में असफल रहने के कारण खान अभिनेता सोशल मीडिया पर निशाने में हैं।  उनकी इस फिल्म के पोस्टर और वीडियो के साथ पोस्टों पर लोगों की विरोधी स्वर में टिप्पणियां देखी जा सकती है। लोगों से, टीपू सुल्तान को असफल बनाने का आह्वान किया जा रहा है। यह कथित फिल्म जब रिलीज़ होगी, तब असफल होगी या असफल, यह तो बहुत बाद का सवाल है। अभी तो यह जानने की ज़रुरत है कि क्या शाहरुख़ खान किसी टीपू सुल्तान नामक फिल्म में काम कर रहे हैं या टीपू सुल्तान की भूमिका कर रहे हैं? इस सवाल की खोज करते हुए तह तक जाए तो पता चलता है कि २०१८ में किसी व्यक्ति ने कुछ फिल्मों यथा मंगल पांडेय के फुटेज इस्तेमाल करते हुए, एक ट्रेलर जारी किया था।  इस ट्रेलर में इस तथ्य का साफ़ उल्लेख है कि इसे फुटेज से तैयार किया गया है। लेकिन, दो साल बाद, इसी ट्रेलर से शाहरुख़ खान की कथित फिल्म शेर ए मैसूर : टीपू सुल्तान के रिलीज़ होने पर असफल बनाने की दर्शकों से गुज़ारिश की जा रही है। वास्तविकता तो यह है कि शाहरुख़ खान ने न तो कभी किसी फिल्म में टीपू सुल्तान की  भूमिका की है, न वह कोई शेर ए मैसूर : टीपू सुल्तान नाम की कोई फिल्म कर रहे  हैं।  यह फिल्म पूरी तरह से  कल्पना की उड़ान है।


अली अब्बास ज़फर का पॉलिटिकल ड्रामा दिल्ली 
सिनेमाघरों के बंद होने का फायदा उठाने के लिए डिजिटल प्लेटफार्म कमर कस चुके लगते हैं। उनके द्वारा, बड़ी हिंदी और दूसरी भाषाओं की फिल्मों को सीधे डिजिटल माध्यम पर रिलीज़ करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इसमें उन्हें अच्छी सफलता भी मिल चुकी हैं।  ओटीटी प्लेटफार्म अपने माध्यम और पालिसी के अनुरूप सामग्री पर फ़िल्में या सीरीज बनवाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े  फिल्मकारों को भी अपने माध्यम से जोड़ लिया है।  सलमान खान के साथ टाइगर ज़िंदा है, सुल्तान और भारत बनाने वाले फिल्मकार अली अब्बास ज़फर डिजिटल माध्यम के लिए सक्रिय हैं।  अली अब्बास ज़फर, नेटफ्लिक्स के साथ मिल कर, कैटरीना कैफ को मुख्य भूमिका में लेकर एक दो हिस्सों में बनाई जाने वाली लेडी सुपरहीरो फिल्म का निर्माण करेंगे।  इसके अलावा, अली अब्बास ज़फर सैफ अली खान को मुख्य भूमिका मे लेकर एक पोलिटिकल ड्रामा सीरीज दिल्ली बना रहे हैं।  इस सीरीज का पहले नाम तांडव था। लेकिन अब इसे बदल दिया गया है। इस सीरीज को बनने में तीन महीने  का वक़्त लगेगा।  यह सीरीज अमेज़न  प्राइम वीडियो के लिए बनाई जा रही है।

शाहरुख़ ने दिए सनी को दामिनी के रीमेक के अधिकार
निर्देशक राजकुमार संतोषी की १९९३ में रिलीज़ फिल्म दामिनी में मुख्य भूमिका मे ऋषि कपूर थे। लेकिन, सनी देओल की खासियतों को पहचानने वाले राजकुमार संतोषी ने सनी देओल को एक शराबी वकील की भूमिका में उनकी प्रतिभा का ज़बरदस्त उपयोग किया था। इस फिल्म को सफलता मिली ही, सनी देओल को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सह अभिनेता का पुरस्कार भी मिला। सनी देओल, लम्बे समय से इस फिल्म का रीमेक अपने बेटे करण के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन, वह ऐसा तभी कर सकते थे, जब उन्हें फिल्म के रीमेक बनाने के अधिकार मिल जाते। इस अधिकार को मिलने में पेंच यह था कि दामिनी के सारे अधिकार, शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के पास हैं। दरअसल, सनी देओल और शाहरुख़ खान की प्रतिद्वंद्विता भी फिल्म जितनी ही पुरानी है। १९९३ में प्रदर्शित सनी देओल, शाहरुख़ खान और जूही चावला अभिनीत फिल्म डर की जब शूटिंग हो रही थी, उस समय सनी देओल को लगा था कि फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा ने शाहरुख़ खान की भूमिका को सहानुभूतिपूर्ण बना दिया है। सनी ने अपनी आपत्ति सेट पर व्यक्त भी की, लेकिन यश चोपड़ा ने कान नहीं दिया। इससे सनी देओल, शाहरुख़ खान के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रस्त हो गए। उन्होंने कई बार इस घटना का जिक्र भी किया था। बताते हैं कि जब सनी देओल ने दामिनी के रीमेक के लिए शाहरुख़ खान से संपर्क किया तो खान ने बिना हिचक यह अधिकार सनी देओल को सौंप दिए। 


प्रभास की फिल्म में सलमान खान की नायिका 

भाग्यश्री ने, २० साल पहले, सलमान खान के साथ, निर्देशक सूरज बडजात्या की डेब्यू फिल्म मैंने प्यार किया से फिल्म डेब्यू किया था। यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी। लेकिन, भाग्यश्री ने अपने बचपन के दोस्त हिमालय से शादी करने के लिए अपना बना बनाया करियर ख़त्म कर दिया। शादी के बाद, भाग्यश्री ने वापसी की कोशिश की, लेकिन बात जम नहीं सकी। अब सलमान खान की फिल्म की नायिका अभिनेत्री भाग्यश्री की वापसी की खबरें सुनाई पड़ने लगी है। वह दो बड़ी फिल्मों में काम कर रही है। यह दोनों फ़िल्में दक्षिण के निर्माताओं की हैं। लेकिन, इन्हें हिंदी में भी बनाया जाएगा। इनमे से एक फिल्म कंगना रानौत के साथ जयललिता बायोपिक फिल्म थलेवि है। इस फिल्म में वह कंगना रनौत की करीबी और जयललिता के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाली महिला की भूमिका कर रही है । उनकी भूमिका का खुलासा नहीं किया गया है । यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में प्रदर्शित की जायेगी । थलैवी के अलावा, भाग्यश्री एक फिल्म बाहुबली और साहों अभिनेता प्रभास के साथ कर रही हैं । प्रभास की फिल्म १९७० के दशक की पृष्ठभूमि पर है । इस फिल्म की तमाम शूटिंग विदेश में हुई है । प्रभास के करियर की २०वी अनाम फिल्म भी हिंदी में रिलीज़ होगी । भाग्यश्री की पिछली हिंदी फिल्म १० साल पहले रिलीज़ रेड अलर्ट: द वॉर वीथिन  थी ।

ओवर द टॉप पर सीरीज के सीक्वल
फिल्मों की तरह ओटीटी यानि ओवर द टॉप प्लेटफार्म भी प्रभावित लगते हैं। आजकल सीक्वल फिल्मों की भरमार हो गई है। कई बड़ी फ़िल्में रीमेक या सीक्वल में नज़र आ रही है। कुछ ऐसा ही ओटीटी पर भी होता नज़र आ रहा है। डिजिटल प्लेटफार्म पर सीक्वल की भरमार लगाती जा रही है। फोर मोर शॉट्स प्लीज का दूसरा सीजन दिखाया जा रहा है। इसके तीसरे सीजन को भी मंजूरी मिल गई है। अमेज़न प्राइम पर अभिशेष बच्चन के साथ ब्रेथ २, जी५ पर कुनाल खेमू के साथ अभय २, ऑल्ट बालाजी और जी५ पर शर्मन जोशी और आशा नेगी के साथ बारिश २, जी५ पर एषा गुप्ता के साथ रेजेक्ट्स २, अमेज़न प्राइम पर मनोज बाजपाई के साथ द फैमिली मैन २ तथा अमेज़न प्राइम पर ही पंकज त्रिपाठी के साथ मिर्ज़ापुर २ स्ट्रीम हो रहे होंगे या ज़ल्द ही स्ट्रीम होंगे। सीक्वल के क्रेज का अंदाज़ा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि अमेज़न प्राइम ने सैफ के अभिनय प्रभावित हो कर उनका राजनीतिक ड्रामा शो दिल्ली को बिना स्ट्रीम हुए ही सीक्वल बनाने की झंडी हरी कर दी है।

क्या नायिका प्रधान फिल्मों को मिलेंगे थिएटर ? 
पिछले दिनों, नेटफ्लिक्स पर दो फ़िल्में स्ट्रीम होने से पहले काफी चर्चित हुई। मस्का से, इलू गर्ल मनीषा कोइराला की वापसी हो रही थी। जबकि, बॉलीवुड एक्ट्रेस जैक्वेलिन फर्नांडेज़ फिल्म मिसेज सीरियल किलर में अपने पति को बचाने के लिए हत्या करने वाली महिला की भूमिका कर रही थी। लेकिन, लॉकडाउन के कारण यह दोनों फिल्मे सिनेमाघरों पर रिलीज़ नहीं हो सकी। अन्यथा, हिंदी फिल्म दर्शकों इन दोनों अभिनेत्रियों पर केंद्रित फिल्मों मे उनके अभिनय के जौहर देखने को मिलते।अभी बहुत से नायिका प्रधान फ़िल्में बन चुकी है या निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं। इनमे कियारा अडवाणी की इंदु की जवानी, उर्वशी रौतेला की वर्जिन भानुप्रिया, तापसी पन्नू की हसीन दिलरुबा, आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी, रानी मुख़र्जी की बंटी और बबली २ कंगना रनौत की धाकड़ और थलेवि उल्लेखनीय हैं। इन फिल्मों का जिक्र करते समय, यह बड़ा सवाल सर उठता है कि क्या यह फ़िल्में थिएटर में रिलीज़ हो पाएंगी ? क्योंकि, कोरोना वायरस के कारण भारत में सिनेमाघरों के अगस्त से पहले खुलने की कोई संभावना नहीं है। जब थिएटर खुलेंगे तो तमाम बड़े एक्टरों की फिल्मे सिनेमाघरों पर कब्ज़ा ज़मा रही होंगी। उनके साथ हॉलीवुड की फ़िल्में भी होड़ में होंगी। ऐसे में लगता आलिया भट्ट और रानी मुखर्जी की फिल्मों के अलावा कोई दूसरी फिल्म  सिनेमाघरों में रिलीज़ हो पाएंगी। ऐसे में कोई शक नहीं, अगर विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी की तरह यह तमाम फिल्मे डिजिटल प्लेटफार्म पर नज़र आएं।


नवाज़ुद्दीन की घूमकेतु में अमिताभ और रणवीर
नवोदित डायरेक्टर पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा की फिल्म घूमकेतु की कहानी तो एक नए लेखक की है, जो  बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाना चाहता है।  वह इसके लिए खुद को ३० दिन देता है। ज़ी५ से प्रसारित होने वाली  इस फिल्म के घूमकेतु की भूमिका नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी कर रहे हैं।  लेकिन, फिल्म में बड़े सितारों और विचित्र अवतारों का सिलसिला लगा होगा। इस फिल्म में भ्रष्ट पुलिस वाले अनुराग कश्यप, गीतकार स्वानंद किरकिरे घूमकेतु के चाचा और इला अरुण चची बनी हैं। फिल्म रघुवीर यादव, रागिनी खन्ना भी ख़ास भूमिकाओं में हैं । लेकिन, दर्शकों की तालियाँ बटोर ले जायेंगे अमिताभ बच्चन के साथ रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा, चित्रांगदा सिंह, आदि । इस फिल्म में निर्माता-निर्देशक निखल अडवाणी भी नज़र आयेंगे। इसके बावजूद सितारों का यह जमावड़ा फिल्म को सिनेमाघरों तक ले जा पाने में असफल हो रहा है । २०१४ से डब्बा बंद यह फिल्म अब जी५ पर स्ट्रीम होगी ।

राष्ट्रीय सहारा २४ मई २०२०



Saturday, 23 May 2020

Zee TV introduces its mythological band ‘Bhakti Ki Shakti’



As India’s leading Hindi general entertainment channel and a responsible broadcaster, Zee TV has always kept its audience entertained through thick and thin. In fact, during this crucial phase of social distancing where each one of us is struggling to stay afloat in the battle against the pandemic, the channel is all set to give its viewers a daily shot of inspiration with the popular mythological shows, Vishnu Puran and Paramavtar Shree Krishna from May 25th as a part of its mythological band - Bhakti Ki Shakti. Offering its viewers an escape into the spiritual world with stories about the greatest protectors of the world, the healers of humanity and simple life lessons that their journeys hold, ‘Bhakti ki Shakti’ is all set to strengthen one’s faith in the almighty and spread hope and positivity from Monday – Saturday, between 8:00 pm – 10:30 pm only on Zee TV.

The band commences with the fascinating accounts of the 10 incarnations of Lord Vishnu, the wisest and the strongest amongst the world’s protectors through BR Chopra's Vishnu Puran. Based on an ancient collection of stories and scriptures, the show will help viewers transcend into a heavenly world and learn some really interesting life lessons from Lord Vishnu ably played by veteran actor Nitish Bharadwaj. Tune in to Vishnu Puran from 8 to 9:30 PM on Zee TV, starting May 25 every Monday to Saturday.

Along with Vishnu Puran, the channel also brings to you the heartwarming adventures of the mischievous Makhan chor with Paramavatar Shri Krishna. Dive into the world of Natkhat Baal-Krishna and get mesmerized by his good-natured mischief every Monday to Saturday between 9:3010:30 pm, only on Zee TV.

Commenting about the show’s return, actor Nitish Bharadwaj said, “Vishnu Puran as a show brings out theories and principles that give a deep insight into ancient Indian knowledge pool.  Prior to taking up this show, I had read the manuscripts of Vishnu Puran and immediately recollected the Theory of Evolution put forth in the 19th century by the naturalist, Charles Darwin. While his theories might have been true and perceived the first of its form in the West, from the perspective of India’s age-old heritage and culture, I personally believe that Maharshi Ved Vyas was the first anthropologist author to address and establish human’s evolution via the Vishnu Puran manuscript. While Darwinism deals with its anthropological aspects, Vyas not only deals with this aspect through matsya avatar till krishna avatar, but also deals with social evolution of human society, making his text a more rounded one. I believe that bringing back this show that unveils several dimensions of Hindu Knowledge Pool, it will impart moral values and life lessons that would enrich and enlighten today’s generation, in dealing with their own battles of post-corona new world order.”

So what are you waiting for? Escape into the heavenly word of Vishnu Puran and dwell into the mystical fables of Natkhat Krishna from the comfort of your homes, every Monday to Saturday from 8 pm to 10.30 pm, only on Zee TV!

एक भारत की थीम पर Bhagwan Aur Khuda

Amyra Dastur का Yellow Tashan




Richa Sharma and Li’l Champs special Acapella performance will leave you spellbound during Sa Re Ga Ma Pa’s Ek Desh Ek Raag!


As we collectively work towards emerging from the grips of the worldwide pandemic, Zee TV – India’s leading Hindi general entertainment channel recognizes the amazing power of music in uniting, healing and uplifting the mood of the nation. In fact, ever since its inception 25 years ago, the channel’s longest-running non-fiction franchise – Zee TV’s Sa Re Ga Ma Pa has leveraged this power of music in helping the common man rise above his circumstances – giving him the country’s most definitive platform to showcase his singing talent. It is only befitting, then, that with Sa Re Ga Ma Pa crossing its 25-year milestone in 2020, Zee TV is coming up with an industry-first initiative, Ek Desh Ek Raag, a fund-raising concert to help humanity cope better with the testing times through the power of music. ‘Ek Desh Ek Raag’ will start on 23rd May with a 25-hour Music Marathon on digital. The 25 Year milestone will culminate in a grand concert on 24th May, 7 PM onwards in 10 languages across 19 ZEE channels with the most iconic faces of Sa Re Ga Ma Pa singing from the confines of their homes.

With singing sensations like Richa Sharma, Shaan, Udit Narayan, Himesh Reshammiya, Amaal Mallik, Armaan Malik and Javed Ali taking part in the concert, Ek Desh Ek Raag is going to be a delightful experience for ardent music fans. And while the viewers will witness some breathtaking acts by these great singers, the concert will also feature a special performance by the young talented kids who won our hearts with their performances in the last three seasons of Sa Re Ga Ma Pa Li’l Champs. But there's more! The Li'l Champs will come together with Richa Sharma in a never-before-seen avatar for a marvellous acapella routine and this stupendous act will pay a tribute to the frontline heroes of Covid-19, who put their own lives at risk for the greater good of mankind. It will be a 10-minute-long act with several popular songs including ‘Aal Izz Well’.

The acapella performance will surely leave the viewers spellbound, but Richa Sharma is more ecstatic about being able to do something for our 'Corona Warriors.' As she mentioned, “Sa Re Ga Ma Pa L’il Champs has given the nation some extraordinary singers. These kids have truly surpassed every expectation I had and I feel proud being a part of such an incredible act along with them. While the acapella performance will surely make the entire experience memorable for our audience, it will more importantly make the people who have been working hard day and night during this pandemic feel valued. I am happy Sa Re Ga Ma Pa is taking such a wonderful initiative during their silver jubilee celebration and I am honored to be performing this acapella act during the Ek Desh Ek Raag concert.” 

The acapella performance is something the viewers will not want to miss. Besides Richa Sharma, the Ek Desh Ek Raag concert on 24th May will see singing sensations of Bollywood such as Himesh Reshamiya, Javed Ali, Shaan, Udit Narayan, Kumar Sanu, Alka Yagnik and Kavita Krishnamurthy amongst many others putting up some incredible acts to enthrall the home-bound audience and uplift their mood during these testing times.

Log into the official Facebook page of ZEE TV for 25 Hour special LIVE-athon on 23rd May and stay tuned to the musical concert ‘Ek Desh, Ek Raag’ on 24th May at 7 pm across all ZEE channels!