Wednesday, 21 October 2020

मकर संक्रांति २०२१ में रिलीज़ होगी हाथी मेरे साथी


राणा 'भल्लाल देवाडग्गुबाती की फिल्म तीन भाषाओं में फिल्म हाथी मेरे साथ/अरण्य/कादन अगले साल मकर संक्रांति/पोंगल के पर्व के अवसर पर प्रदर्शित की जा रही है. यह फिल्म तमिल में कादनतेलगु में अरण्य और हिंदी में हाथी मेरे साथी शीर्षक से रिलीज़ होगी.


इस फिल्म में राणा डग्गुबाती ने जंगल में हाथियों के संग रहने वाले बनदेव की भूमिका की है. इस फिल्म की सभी भाषाओं की मुख्य भूमिका राणा डग्गुबाती की ही है.



दूसरी भूमिकाओं में तमिल और तेलुगु में विष्णु विशाल ने महावत सिंगा और हिंदी में पुलकित सम्राट ने महावत शंकर की भूमिका की है. जोया हुसैन और श्रिया पिलगांवकर हिंदी संस्करण में दिखाई देंगी.



यह लम्बे समय से बन रही फिल्म है. बाहुबली २ की रिलीज़ के बाददिसम्बर २०१७ में फिल्म का ऐलान किया गया था. जनवरी २०१८ में फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया. लेकिनफिल्म की रिलीज़ की पहली तारीख़ २ अप्रैल २०२० तय की गई. पर कोरोना महामारी के कारन अब यह फिल्म अगले साल रिलीज़ हो रही है.

लखनऊ में शूट हो रही है सत्यमेव जयते २


लखनऊ में कल (२० अक्टूबर)से जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते २ की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ही कर रहे हैं. २०१८ में रिलीज़ सतर्क नागरिक (विजिलान्ते) फिल्म सत्यमेव जयते की सीक्वल फिल्म का निर्देशन सत्यमेव जयते के निर्देशक मिलाप ही कर रहे हैं.



इस फिल्म से, अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार की १७ साल बाद वापसी हो रही है. दिव्या ने अपनी पहली फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों (२००४) की रिलीज़ के बाद,  टी-सीरीज के गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार से विवाह कर फिल्मों में अभिनय को अलविदा कह दिया था.


फिल्म सत्यमेव जयते २ में मनोज बाजपेई, नोरा फतेही और दया शंकर त्रिपाठी की भूमिकाये बेहद खास हैं.यह फिल्म १२ मई २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी. संभव है कि सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई के रिलीज़ होने की दशा में जॉन अब्राहम और सलमान खान टकराव की स्थिति पैदा हो.



इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ के कई ऐतिहासक स्थलों और इमारतों पर भी होगी. जावेरी का इरादा फिल्म के जॉन अब्राहम पर फिल्माए जाने वाले एक्शन लखनऊ की सडकों पर करने का है.

Tuesday, 20 October 2020

MX Player पर करिश्मा तमन्ना और सनी लियोन Bullets

Monday, 19 October 2020

विशाल भारद्वाज के निशाने पर अगाथा क्रिस्टी


शेक्सपियर की तीन नाटकों मैकबेथ (मक़बूल), ऑथेलो (ओमकारा) और हैमलेट (हैदर) पर फ़िल्में बनाने के बाद, संगीतकार- निर्देशक विशाल भारद्वाज ने अगाथा क्रिस्टी के ६६ जासूसी उपन्यासों पर नज़ारे गड़ा दी हैं. वह अगाथा क्रिस्टी लिमिटेड के साथ मिल कर, अगाथा क्रिस्टी के उपन्यासों पर फिल्मों की एक पूरी सीरीज बनायेंगे.



उत्तर भारत, खास तौर पर उत्तर प्रदेश से बॉलीवुड के फिल्मकारों की फिल्मों में अपराध, हत्या और बुरे चरित्र सुर्ख होते हैं. बिजनोर उत्तर प्रदेश के विशाल भारद्वाज भी इसके अपवाद नहीं. उनकी बच्चों के लिए फिल्म मकडी में भी चुड़ैल और भय महत्वपूर्ण थे.


बाकी तो उनकी निर्देशित फिल्मों मक़बूल
, ओमकारा, कमीने, सात खून माफ़, मटरू की बिजली का मंडोला, हैदर और रंगून में ह्त्या और अपराध को ही महत्त्व मिला था. इसलिए, उनका अगाथा क्रिस्टी के उपन्यासों पर फिल्म बनाना, उनकी फितरत के अनुकूल ही है.



अब देखने की बात होगी कि हैदर में सेना को मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वाला बताने वाले विशाल भारद्वाज की इन फिल्मों को दर्शक कितना स्वीकार कर पाता है!

अनुराग बासु की ब्लैक कॉमेडी फिल्म Ludo का ट्रेलर

नुसरत भरुचा की ओटीटी पर छलांग !

 





रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की कॉमेडी ऑफ़ एरर 'सर्कस'


निर्देशक रोहित शेट्टी, शेक्सपियर के नाटक द कॉमेडी ऑफ़ एरर को अपने अनुसार सिनेमा के परदे पर  उतारने जा रहे हैं। इसे यो समझा जा सकता है कि रोहित शेट्टी गुलजार की  १९८२ में रिलीज़ फिल्म अंगूर का रीमेक बनाएंगे। आज की गई घोषणा के अनुसार रोहित शेट्टी की रीमेक फिल्म का टाइटल सर्कस रखा गया है। फिल्म में रणवीर सिंह नायक होंगे।



लेकिन, जब पहली बार २०१३ में, रोहित शेट्टी ने रीमेक बनाने की सोची थी, तब उनके दिमाग मे शाहरुख़ खान थे।  मगर, बात  आगे नहीं बढ़ सकी। रोहित शेट्टी और शाहरुख़ खान की चेन्नई एक्सप्रेस चल निकली।



चेन्नई एक्सप्रेस की रिलीज़ के बाद, एक बार फिर रोहित शेट्टी और शाहरुख़ खान के बीच अंगूर के रीमेक को लेकर बात हुई।  लेकिन, फिर दिलवाले मैदान में आ उतरे। अब सात साल बाद, जब  रोहित शेट्टी ने  अंगूर रीमेक सर्कस का ऐलान किया है तो रणवीर सिंह ने शाहरुख़ खान की जगह ले ली है।



फिल्म अंगूर हमशक्ल मालिक -नौकर और उनकी पत्नियों के बीच गलतफहमी की हास्यास्पद दास्तान थी। अंगूर में संजीव कुमार और देवेन वर्मा मालिक-नौकर की भूमिका में थे। मौशमी चटर्जी और दीप्ति नवल गलतफहमी का झूला झूल रही थी।



रोहित शेट्टी के संस्करण में यह भूमिकाये  रणवीर सिंह के साथ वरुण शर्माजैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ और पूजा हेगड़े कर रही हैं। टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति सर्कस की शूटिंग अगले महीने से  शुरू हो जाएगी।  यह फिल्म २०२१ की सर्दियों में दर्शकों को लोटपोट करने आएगी।

Sunday, 18 October 2020

प्रिंट नष्ट होने की सज़ा भुगतनी पड़ी थी 'बेगुनाह' को !


हिंदी फिल्मों के इतिहास में एक फिल्म ऎसी है, जिसने इतिहास बना दिया और खुद इतिहास बन गई।यह फिल्म है निर्देशक नरेंद्र सूरी की फिल्म बेगुनाह।  यह फिल्म १९५७ में प्रदर्शित हुई थी।  सिनेमाघरों में रिलीज़ की बात करे तो यह फिल्म सिर्फ दस दिनों तक ही सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो सकी थी।  इसके बाद, इस फिल्म को उतारना पड़ा था। क्यों? आगे बताते हैं।


 

निर्देशक नरेंद्र सूरी की इस फिल्म बेगुनाह को लेखक, निर्माता, निर्देशक और अभिनेता आईएस जोहर ने लिखा था।  इस फिल्म की मुख्य भूमिका में किशोर कुमार,  शकीला, राधाकृष्ण, हेलेन, मुबारक, कृष्णकांत, आदि थे।  फिल्म का हिट संगीत शंकर-जयकिशन जोड़ी का तैयार किया हुआ था।  यह इकलौती ऐसी फिल्म थी, जिसमे शंकर-  जयकिशन जोड़ी के जयकिशन ने अभिनय किया था।  वह फिल्म के एक गीत में पियानो पर बजाते नज़र आते थे।


 

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि बेगुनाह सिनेमाघरों में सिर्फ दस दिनों तक ही दिखाई जा सकी। इसके बाद, इसे बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद  सिनेमाघरों से उतार दिया गया।  माननीय न्यायालय ने इस मौत की सजा दी। यानि न्यायलय ने फिल्म के प्रिंट नष्ट कर देने की  सज़ा सुनाई थी। क्योंकि, यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म की नक़ल थी।


 

फिल्म बेगुनाह भारत और अफ्रीका के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई।  बताते हैं कि जब यह फिल्म  बॉम्बे में  दिखाई जा रही थी, उस समय हॉलीवुड फिल्म अभिनेता डैनी काये किसी काम के सिलसिले में बॉम्बे आये।  किसी ने उन्हें  बेगुनाह के बारे में बताया गया।  वह इस फिल्म को देखने सिनेमाघर गए।  फिल्म के हिंदी संवाद उनके संवाद उनके पल्ले तो नहीं पड़े। पर वह इतना ज़रूर समझ गए कि यह फिल्म उनकी फिल्म नॉक ऑन वुड (१९५४) की नक़ल है।  डैनी  ने इसकी सूचना अमेरिका में फिल्म के स्टूडियो पैरामाउंट पिक्चर को दी।  दूसरे ही दिन कंपनी का वकील बॉम्बे पहुंचा और मुक़दमा दायर कर दिया।  मुकदमे का फैसला एक महीने के अंदर हो गया।  न्यायलय ने फिल्म के ओरिजिनल प्रिंट्स नेगेटिव सहित  नष्ट कर देने के आदेश दिए।



बॉम्बे हाईकोर्ट के इस आदेश का  खामियाज़ा फिल्म के  गुजराती निर्माताओं शाह   बंधुओ को अपना फिल्म निर्माण का कारोबार बंद करके  भुगतना पड़ा।  शाह बंधुओं का दुर्भाग्य यही ख़त्म नहीं हुआ।  निज़ाम टेरिटरी भेजे गए फिल्म के कुछ प्रिंट्स दो साल तक नष्ट नहीं किये जा सके थे।  इस पर पैरामाउंट पिक्चर ने उन पर कोर्ट की मानहानि का दावा ठोंक दिया।  निर्माताओं को अपना क़र्ज़ और हर्जाना चुकाने के लिए अपना सारा कारोबार बेच देना पड़ा।

फिल्म का कसूर सिर्फ इतना था कि फिल्म की  शुरुआत में ही इसके नॉक ऑन वुड पर आधारित है।  अगर ऐसा लिखा होता तो बात हरजाने पर ख़त्म हो जाती।  फिल्म को मौत की सज़ा न होती।



यह इकलौती फिल्म थी जिसमे शंकर जयकिशन जोड़ी के जयकिशन ने अभिनय किया था। यह जयकिशन अभिनीत इकलौती फिल्म थी। बताते है कि इस फिल्म का ६० प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार के आर्काइव को मिला है। वह कोर्ट का आदेश ढूंढ रहे है ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।

बेगुनाह, निर्देशक नरेंद्र सूरी की पहली फिल्म थी।  इस फिल्म के बाद सूरी ने लाजवंती,  मजबूर, पूर्णिमा,  बड़ी दीदी और वंदना का निर्देशन किया।  बड़ी दीदी और वंदना के निर्माता भी नरेंद्र सूरी ही थे। 

अक्षय कुमार की उम्र की चुगली खाता Laxmi Bomb का बुर्ज खलीफा

 


अक्षय कुमार की  किअरा अडवाणी के साथ दूसरी फिल्म लक्ष्मी बाम्ब यो तो डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो रही है. लेकिन, अक्षय कुमार इसका भी प्रचार करने से पीछे नहीं हट रहे है. उनकी फिल्म के ट्रेलर को मिले खराब रेस्पोंस ने अक्षय कुमार के माथे पर सलवटें बढ़ा दी हैं. इन्ही बढ़ी सलवटों का परिणाम है ओटीटी पर रिलीज़ हो रही फिल्म लक्ष्मी बाम्ब का यह प्रचार गीत- बुर्ज खलीफा. बुर्ज खलीफा गीत खालिस प्रचार गीत ही. इस गीत का फिल्म की कहानी से कोई सरोकार नज़र नहीं आ रहा. यह गीत फिल्म का कितना प्रचार कर पाता है यह तो वक़्त ही बतायेगा. लेकिन, यह गीत शर्तियाँ बुर्ज खलीफा का प्रचार करता है. अन्यथा, कौन कंपनी अपने ब्रांड का उपयोग करने देती है !

जहाँ तक फिल्म पर गीत के प्रभाव की बात है, इस गीत से फिल्म को कोई फायदा नहीं मिलने जा रहा. अलबत्ता, अक्षय कुमार की गीत में किअरा अडवाणी के साथ मौजूदगी हूर के बगल में लंगूर और बूढी घोड़ी लाल लगाम की कहावतें चरितार्थ करता लगता है. फिफ्टी थ्री के अक्षय कुमार २८ की किअरा अडवाणी के साथ थिरकते बेहद खराब नज़र आते हैं. पता नहीं कब अक्षय कुमार खुद के जवान होने के अन्धविश्वास से उबर पायेंगे!

क्या Laxmmi Bomb को फायदा होगा इस Burjkhalifa से ?

राष्ट्रीय सहारा १८ अक्टूबर २०२०



 

ओटीटी प्लेटफार्म पर बॉलीवुड के ए-लिस्टर



ऐसा लगता है कि ओटीटी प्लेटफार्म, बॉलीवुड एक्टरों के लिए दूसरा सिनेमाघर बनते जा रहे हैं। ख़ास बात यह है कि यह सिनेमाघर दर्शकों को घर बैठे उपलब्ध हैं। अब वह किसी बड़े सितारे की भी नई फिल्म को ओटीटी पर देखने की उम्मीद कर सकते हैं। बॉलीवुड एक्टरों के लिहाज़ से, ओटीटी प्लेटफार्म इस  लिहाज़ से ख़ास हैं कि यह प्रदर्शक होने के साथ साथ फिल्म निर्माता भी है। बॉलीवुड के अभिनेता अभिनेत्रियों को मोटा पारिश्रमिक और फिल्म रिलीज़ होने की गारंटी भी देते हैं। बॉलीवुड या बड़े परदे पर नकारे जा चुके कलाकारों के लिए तो यह कमाई का बढ़िया साधन बन गए हैं। चूंकि, ओटीटी प्लेटफार्म मोंटी रकम चुकाने के लिए तैयार हैं, इसलिए ए लिस्टर सितारे ओटीटी प्लेटफार्म से परहेज नहीं कर रहे।



ओटीटी पर रणबीर कपूर भी - खबर है कि ओटीटी प्लेटफार्म का टिकट कटाने वाले ए ग्रेड के अभिनेताओं में रणबीर कपूर भी शामिल होने जा रहे हैं। खबरों के अनुसार डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने, रणबीर कपूर को एक भाड़े के हत्यारे की एक्शन ड्रामा सीरीज का प्रस्ताव किया है। खास बात यह है कि रणबीर कपूर को १० किस्तों वाली सीरीज की पटकथा काफी पसंद आई है। इसके लिए वह बॉलीवुड के बड़े परदे पर सुपरस्टार की इमेज  को भी दांव पर लगाने के लिए तैयार हैं। लेकिन, रणबीर कपूर द्वारा अभी अंतिम रूप से इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया गया है।



सबसे पहले अक्षय कुमार - ओटीटी प्लेटफार्म पर सवार होने वाले रणबीर कपूर चौथे ए लिस्टर अभिनेता हैं। उनसे पहले अक्षय कुमार, अजय देवगन और हृथिक रोशन ने भिन्न ओटीटी प्लेटफार्मों का प्रस्ताव स्वीकार कर रखा है।अक्षय कुमार पहले ऐसे ए लिस्टर थे, जिन्होंने अमेज़न प्राइम विडियो का वेब शो द एंड स्वीकार किया था। यह शो किसी विदेशी सीरीज या फिल्म का भारतीय संस्करण है अथवा मौलिक सीरीज अभी साफ़ नहीं हुआ है । बताया यह जा रहा है कि इस सीरीज को भारी पैमाने पर बनाया जायेगा तथा यह सीरीज भविष्य की दुनिया की सर्वाइवल थ्रिलर कहानी होगी।



अजय देवगन और हृथिक रोशन - अक्षय कुमार के बाद, अजय देवगन और हृथिक रोशन ने डिज्नी प्लस हॉट स्टार के प्रस्तावों को  स्वीकार किया। अजय देवगन अभिनीत सीरीज इदरिस अल्बा अभिनीत सीरीज लूथर पर आधारित होगी। इस सीरीज में अजय देवगन इदरीस अल्बा वाली भूमिका करेंगे। वही हृथिक रोशन, टॉम हिडिलटन अभिनीत सीरीज द नाईट मेनेजर के हिंदी रूपानतरण पर आधारित सीरीज करने के लिए राजी हुए।



एक्शन और थ्रिल से भरपूर- बॉलीवुड के ए लिस्टर अभिनेताओं के ओटीटी प्रोजेक्ट की ख़ास बात यह है कि यह सभी प्रोजेक्ट एक्शन और थ्रिल से भरपूर हैं। अक्षय कुमार की सीरीज द एंड भविष्य की नष्टप्राय दुनिया पर है. तो इदरिस अल्बा वाली सीरीज लूथर साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज है। हृथिक रोशन का प्रोजेक्ट भी रहस्य से भरपूर क्राइम ड्रामा सीरीज द नाईट मेनेजर पर आधारित है। इन सभी प्रोजेक्ट पर प्लेटफार्म काफी पैसा लगा रहे है। लेकिन, सबसे महंगा प्रोजेक्ट अक्षय कुमार का बताया गया है।



व्यस्त हैं ए लिस्टर - डिजिटल प्लेटफॉर्मों के प्रस्तावों को स्वीकार कर चुके सभी ए लिस्टर अति व्यस्त हैं। अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब ९ नवंबर से  डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम होगी। उनकी फिल्म सूर्यवंशी और बेल्ट बॉटम रिलीज़ होने को है। उन्होंने पृथ्वीराज की शूटिंग शुरू कर दी है। अजय देवगन कई फिल्मों के निर्माण के साथ साथ फिल्मों में अभिनय भी कर रहे हैं। उनकी फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम होगी। वह गंगूबाई काठियावाड़ी, आर आर आर, मैदान और कैथी की रीमेक फ़िल्म कर रहे हैं।



व्यस्त रणबीर कपूर भी - जहाँ तक रणबीर सिंह की फिल्मों की बात है। उन्होंने अभी अभी यशराज फिल्म्स की एक्शन फिल्म शमशेरा की शूटिंग पूरी की है। उन्हें अभी करण जोहर की फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र को शूट करना है।  इसके बाद रणबीर कपूर लव रंजन की अनाम फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में उनकी नायिका श्रद्धा कपूर है। इसके बाद ही रणबीर कपूर डिज्नी प्लस हॉट स्टार का प्रोजेक्ट हाथ में ले पायेंगे।


कुछ बॉलीवुड की १८ अक्टूबर २०२०



२ अप्रैल २०२१ को नो टाइम टू डाई - जेम्स बांड सीरीज की २५वी फिल्म नो टाइम टू डाई का प्रदर्शन  एक बार फिर टाल दिया गया है।  ऐसा अभिनेता डेनियल  क्रैग की  आखिरी बांड फिल्म का पहला परिचय दुनिया की ज़्यादा से ज़्यादा आबादी से कराने के ख्याल से किया गया है।  पहले यह फिल्म इस साल नवंबर मै प्रदर्शित होने जा रही थी। पहली बार किसी बांड फिल्म का निर्देशन कर रहे निर्देशक कैरी जोजी फुकुनागा की इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ कई बार बदली जा चुकी हैं।  शुरुआत में बांड सीरीज की २५वी फिल्म को नवंबर २०१९ में रिलीज़ होना था। बाद में इसे फरवरी २०२० और  अप्रैल २०२० कर दिया गया। फिल्म का इस साल नवंबर में रिलीज़ होना तय माना जा रहा था। परन्तु, कोरोना ने एक बार फिर तारीखें बदलवा दी। डेनियल क्रैग की पांचवी बांड फिल्म नो टाइम टू डाई पहली बांड फिल्म होगी, जिसकी रिलीज़ में इतना लम्बा  समय लग रहा है। डेनियल क्रैग की पहली बांड फिल्म कैसिनो रोयाले २००६ में रिलीज हुई थी। फिर २००८ में  क्वांटम ऑफ़ सोलस, २०१२ में स्काईफॉल तथा २०१५ में स्पेक्टर प्रदर्शित हुई थी। स्काईफॉल के बाद स्पेक्टर को प्रदर्शित होने में चार साल लग गए थे। लेकिन, नो टाइम टू डाई को तो पांच साल से ज़्यादा होने जा रहे हैं।



पूजा हेगड़े के जन्मदिन पर राधे श्याम की प्रेरणा ! - अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने १३ अक्टूबर को ३० साल पूरे कर लिए। इस मौके पर, अखिल भारतीय छवि वाले सितारे प्रभास ने राधे श्याम में अपनी नायिका पूजा हेगड़े को  जन्मदिन का अनोखा तोहफा दिया।  उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर, राधे श्याम का फर्स्टलुक पोस्टर जारी किया।  इस करैक्टर पोस्टर में पूजा हेगड़े का रेट्रो लुक नज़र आता है।  वह गुजरे जमाने की पहचान फूलदार जैकेट और स्कार्फ़ ;पहने मुस्कुरा रही हैं।  इस पोस्टर में ऊपर की तरफ हैप्पी बर्थडे प्रेरणा लिखा हुआ नज़र आ रहा है। इससे साफ होता है कि फिल्म में पूजा हेगड़े का एक रूप प्रेरणा का है।  पुनर्जन्म पर आधारित इस संगीतमय प्रेम कथा फिल्म की पृष्ठभूमि में जॉर्जिया है।  लॉकडाउन के समय इस फिल्म की शूटिंग जॉर्जिया में ही हो रही थी।  अब ७ महीने बाद, यह सिलसिला फिर शुरू हो गया है।  इस शिड्यूल में प्रभास और पूजा हेगड़े के साथ सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, प्रियदर्शी, मुरली शर्मा, शाशा छेत्री और कुणाल रॉय कपूर हिस्सा ले रहे हैं।  फिल्म का निर्देशन राधा कृष्णा कुमार कर रहे हैं। फिल्म अगले साल प्रदर्शित होगी।



सलमान खान के राधे के लिए कोरियाई स्टंट ! - सलमान खान, एक बार फिर अपनी फिल्म राधे योर मोस्ट  वांटेड भाई की शूटिंग पूरी  करने में जुट गए हैं।  वह इस फिल्म को हर दशा में सफल देखना चाहते हैं।  इसके लिए वह  कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इसी लिए राधे के स्टंट दृश्यों को ज़्यादा खतरनाक और अविश्वसनीय बनाने के लिए दक्षिण कोरिया के स्टन्टमैन क्वॉन तेइ-हो को जोड़ा गया है।  बताते हैं कि क्वॉन ने  सलमान खान पर मार्शल आर्ट्स शैली में कई हैरतअंगेज़ एक्शन फिल्माए हैं।  परदे पर यह स्टंट  सलमान खान की गोवा के ड्रग माफिया और उसके गुर्गों के साथ भिड़ंत के दृश्यों में देखे जा सकेंगे।  यह दृश्य काफी तेज़ रफ़्तार होंगे और दर्शकों को अपनी सीटों से चिपकाए रखने वाले। फिल्म में गोवा के ड्रग माफिया की भूमिका रणदीप हूडा ने की है।  राधे योर मोस्ट वांटेड भाई, सलमान खान के साथ रणदीप हूडा की किक और सुल्तान के बाद, तीसरी फिल्म है।  राधे योर मोस्ट वांटेड भाई में सलमान खान, दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ फिल्म भारत (२०१९) के बाद, फिर एक साथ है।



१३ नवम्बर को सूरज पे मंगल भारी! - क्या बॉलीवुड के सूरज पर मंगल भारी पड़ने जा रहा है ? जी नहीं, ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा । ऐसा आभास, एक फिल्म के टाइटल सूरज पर मंगल भारी से होता है । इस फिल्म में मनोज वाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख अभिनय कर रहे हैं । अन्य भूमिकाओं में अन्नू कपूर, मनोज पाहवा, सीमा पाहवा, सुप्रिया पिलगाँवकर, नेहा पेंडसे, मनुज शर्मा, नीरज सूद, अभिषेक बनर्जी, विजय राज, करिश्मा तन्ना, वंशिका शर्मा जैसे नाम शामिल हैं। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है । इस रोचक कॉमेडी की कहानी एक ऐसे शादी के जासूस है, जिसकी जासूसी की वजह से मनोज और दिलजीत के बीच चूहा और बिल्ली वाला खेल शुरू हो जाता है। यह फिल्म लम्बे समय से रिलीज़ की राह देख रही थी । लेकिन, कोरोना माहामारी के कारण इस फिल्म की रिलीज़ टलती गई । अब जबकि १५ अक्टूबर से देश के काफी बड़े हिस्से में सिनेमाघर खुलने जा रहे हैं, फिल्म के निर्माताओं को लगता है कि कोरोना महामारी से बेचैन देश की जनता को चैन देने के लिए एक कॉमेडी फिल्म बेहद ज़रूरी है । इसलिए, फिल्म सूरज पर मंगल भारी को दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ किया जा रहा है । 

Friday, 16 October 2020

फ्रेंच कॉमेडी कॉल माय एजेंट की हिंदी में सीरीज


अप्प्लॉज़ एंटरटेनमेंट ने कुछ फ्रेंच सीरीज के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद रखे हैं।  इनमे से एक फ्रेंच कॉमेडी सीरीज कॉल माय एजेंट भी है। इस सीरीज पर एक कॉमेडी वेब सीरीज का निर्माण किया जा रहा है।  इस  सीरीज की शूटिंग इस महीने से शुरू हो जाएगी।



शाद अली निर्देशित वेब सीरीज में रजत कपूर, सोनी राज़दान, आहना कुमरा और आयुष मेहरा प्रमुख भूमिका में होंगे।  इस सीरीज के एपिसोड की खासियत यह होगी कि हर एपिसोड में कोई बड़े हस्ती नज़र आएगी।



अप्प्लॉज़ एंटरटेनमेंट की हालिया वेब सीरीज स्कैम १९९२ सोनी लाइव पर स्ट्रीम हो रही है। अप्प्लॉज़ की दूसरी सीरीज में क्रिमिनल जस्टिस, होस्टेजेस, योर ऑनर, अनदेखी और हेलो मिनी आदि हैं।



फ्रेंच सीरीज कॉल माय एजेंट की कहानी एक टैलेंट एजेंसी के चार एजेंटों की हैं, जिन्हे अपने विचार बेचने के लिए कभी कभी बेहद कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। उनकी मुश्किलें उस समय और बढ़ जाती हैं, जब उनके बॉस की अकस्मात् मृत्यु हो जाती है। अब उन्हें अपनी इवेंट एजेंसी को बचाने के लिए उन सेलिब्रिटी का भी सामना करना है, जो कभी उनकी क्लाइंट थे।


बताते चलें कि हिंदी में इस सीरीज को बॉलीवुड सेलिब्रिटी के माध्यम से दिखाया जाएगा। यह हस्तियां शो के मज़ेदार एपिसोड में एक के बाद एक नज़र आएंगी।  

२०२० में सिर्फ ५०-५० की ’८३


ऐसा लगता है कि हिंदी फिल्म दर्शकों को बड़े बजट की बड़े हीरो वाली फ़िल्में सिनेमाघरों में देखने के लिए २०२१ तक इंतजार करना होगा. आज के संकेतों के अनुसार २०२० में रिलीज़ होने वाली बड़े बजट की इकलौती फिल्म ’८३ ही होगी.



भारत की अपना पहला एकदिवसीय विश्वकप जीतने की कहानी वाली यह फिल्म ही २०२० में प्रदर्शित हो सकती है. कबीर खान निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव की भूमिका की है. कपिल देव ही विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान थे. इस फिल्म में रणवीर सिंह की रियल पत्नी दीपिका पादुकोण कपिल देव की रियल पत्नी की रील भूमिका कर रही है.



सूत्र बताते हैं कि ’८३ के अलावा अगर दर्शकों को २०२० में किसी बड़े बजट की फिल्म को देखना है तो उन्हें ओटीटी का रुख करना होगा. क्योंकि, अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम, अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया और वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर १ ओटीटी पर ही प्रसारित होंगी.



पहले ऐसी खबर थी कि जॉन अब्राहम और इमरान हाश्मी की फिल्म मुंबई सागा २०२० में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. लेकिन, अब खबर है कि यह फिल्म २०२१ में ही प्रदर्शित हो सकेगी.

कुछ नयापन नहीं है Taish के इस ट्रेलर में

इंडियाज़ बेस्ट डांसर में फराह खान ने खोला ‘गेरुआ’ की कोरियोग्राफी के दौरान गीता कपूर की गैरमौजूदगी का राज!


सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर इस समय छोटे पर्दे के बेस्ट डांस शोज़
में शामिल हो गया है। इस वीकेंड इस शो के रोमांस स्पेशल एपिसोड में मल्टी टैलेंटेड फराह खान का स्वागत किया जाएगा। इस मौके पर सभी कंटेस्टेंट्स फराह खान के द्वारा कोरियोग्राफ किए गए मशहूर प्रेम गीतों पर परफॉर्म करते नजर आएंगे। इस प्रतिभाशाली डायरेक्टर ने भी सभी एक्ट्स का जमकर लुत्फ उठाया और कोरियोग्राफर्स के असीमित टैलेंट की तारीफ की।

इस मौके पर कंटेस्टेंट आकिब ने अपने कोरियोग्राफर पॉल के साथ फिल्म दिलवालेके गाने गेरुआपर डांस किया, जिसे देखकर फराह खान पुरानी यादों में खो गईं। उन्हें यह एक्ट और इस गाने का प्रस्तुतीकरण बहुत पसंद आया। उन्होंने कहा, “जब पॉल और आकिब ने स्लो मोशन किया, तो ये देखकर मुझे बड़ी हैरानी हुई क्योंकि फिल्मों में हम इसे स्पेशल इफेक्ट्स के साथ करते हैं। यह शानदार था। यह वाकई दिल छू लेने वाला था।उनकी परफॉर्मेंस के बाद फराह ने इस गाने की कोरियोग्राफी को लेकर एक दिलचस्प किस्सा भी सुनाया। फराह ने इस गाने की कोरियोग्राफी के लिए गीता से संपर्क किया था, लेकिन गीता मां को इसे इंकार करना पड़ा था क्योंकि वो उस समय डांस रियलिटी शो सुपर डांसरकी शूटिंग में व्यस्त थीं। गीता मां ने कहा, “मुझे सोनी टीवी की खातिर फराह खान को इंकार करना पड़ा था, क्योंकि मैं उस समय सुपर डांसर की शूटिंग कर रही थी। हमने यहां पूरे डांस की योजना बनाई थी, लेकिन मैं उनकेसाथ नहीं जा सकी, इसलिए वो मेरा नुकसान था। जब वो इस गाने की शूटिंग के लिए लोकेशन पर पहुंचीं, तो मेरा दिल वहीं लगा था, क्योंकि मेरे कोरियोग्राफर्स उनके साथ गए थे जबकि मैं नहीं जा पाई थी। जब वो वापस आए तो उन्होंने बहुत सारे किस्से सुनाए जैसे कि वहां उन्होंने किस स्थिति में कोरियोग्राफ किया। आश्चर्य की बात यह है कि उन्होंने वहां एक रेनबो इफेक्ट भी क्रिएट कर लिया था, जो प्राकृतिक था और इसे एडिटिंग के दौरान तैयार नहीं किया गया था। फराह मैम बिना कोई शिकायत किए, हर स्थिति में काम कर लेती हैं। यदि बारिश हो रही हो, तो उन्हें लगता है कि इस गाने को बारिश में कोरियोग्राफ किया जाना चाहिए, और इस तरह जगह पर ही प्लान बदल जाते हैं। वो मेरी लेडी मिडास हैं, वो जहां हाथ रखती हैं, वह सोना हो जाता है।

इसके बाद सभी कंटेस्टेंट्स ने फराह को एक खास ट्रिब्यूट दिया, जो किसी को भी मिस नहीं करना चाहिए। इंडियाज़ बेस्ट डांसर में इस वीकेंड रात 8 बजे देखिए रोमांस स्पेशल एपिसोड, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को फाइनलिस्ट्स के रूप में देखने के लिए उन्हें वोट देना ना भूलें।