Saturday 15 June 2024

#Alien:Romulus चुनौती होगे #Vedaa, #KhelKhelMein और #Stree2 के !




आगामी, #sciencefictionhorror फिल्म #Alien:Romulus # Alienfranchise की सातवी फिल्म है. इस फिल्म का घटनाक्रम #Alien (1979) और #Aliens (1986) के मध्य घटी घटनाओं का है.

 

 

 

 

 

 

 

फिल्म की कहानी अंतरिक्ष निवासी युवाओं के एक समूह से संबंधित है, जो एक परित्यक्त अंतरिक्ष स्टेशन की सफाई करते समय, अंतरिक्ष में सबसे डरावने जीव के आमने-सामने आ जाते हैं.

 

 

 

 

 

 

 

#FedeÁlvarez निर्देशित इस फिल्म को फेड ने # RodoSayagues के साथ लिखा है. फिल्म की भयानक भूमिकाओं में #CaileeSpaeny, #DavidJonsson, #ArchieRenaux, #IsabelaMerced, #SpikeFearn और #Aileen Wu के नाम उल्लेखनीय है. फिल्म के निर्माता #ScottFreeProductions और #BrandywineProductions हैं.

 

 

 

 

 

फिल्म एलियन को #20thCenturyStudio १६ अगस्त २०२४ को प्रदर्शित कर रहा है. इस प्रकार से, एलियन बॉलीवुड की फिल्म #Vedaa, #KhelKhelMein aur #Stree2 को #BoxOffice पर कड़ी चुनौती देगी. 

 

 

 

 

 

           

यहाँ बताते चलें कि पहले निर्माताओं का इरादा #Alien:Romulus को #Hulu  पर प्रदर्शित करने का था.       

#London में होगी #Yash की फिल्म #Toxic की शूटिंग

 


पिछले कई महीनों से #RockingStar #Yash के प्रशंसक फिल्म निर्माता #KVNProductions से उनके द्वारा 8 दिसम्बर 2023 को घोषित फिल्म #Toxic की स्थिति पर आधिकारिक रूप से अपडेट देने का अनुरोध कर रहे थे।




किन्तु अब यश के प्रशंसक दर्शकों के लिए अच्छा समाचार है। निर्देशक #GeetuMohandas भारत में फिल्म की शूटिंग निरंतर कर रही हैं। यह शूट यश और #Nayanthara के मध्य की जा रही हैं। इसके पश्चात Toxic की पूरी टीम #London चली जाएगी।




वहाँ 150 दिन का शूटिंग कार्यक्रम है। निर्माताओं का लक्ष्य फिल्म को 10 अप्रैल 2025 को प्रदर्शित किए जाने का है। कुछ फिल्म पत्रकार इस पर संदेह व्यक्त करते हैं। वैसे फिल्म के प्रदर्शन की तिथियाँ परिवर्तित करते रहना दक्षिण के निर्माताओं की आदत है. 




टॉक्सिक की घोषणा के बाद फिल्म के लिए सितारों के नाम सामने आने लगे थे। चूँकि,#KGF SERIES की अखिल भारतीय सफलता के पश्चात यश अखिल भारतीय अभिनेता बन गए हैं। इसलिए स्वभाविक था कि टॉक्सिक मे बॉलीवुड के सितारे भी सम्मिलित किए जाते। तत्पश्चात, फिल्म से #KareenaKapoorKhan का नाम जुड़ा। समाचार था कि वह फिल्म में यश की नायिका नहीं, बहन की भूमिका कर रही हैं।




कुछ दिनों बाद करीना कपूर के फिल्म से बाहर हो जाने का समाचार आया। अब गीतू मोहनदास #Nayanthara के साथ शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में यश की प्रेमिका #KiaraAdvani बनी है।




हिन्दी टीवी शो #Maharani अभिनेत्री #HumaKhan अपने भारी शरीर के कारण दक्षिण की पसंदीदा है। वह टॉक्सिक मे नकारात्मक चरित्र कर रही हैं ।




टॉक्सिक महिला परिप्रेक्ष्य से बताई गई गैंगस्टर कहानी है। अटकलें हैं कि यह 60 और 70 के दशक में गोवा के ड्रग माफिया के बारे में है। पर इसके कथानक में चौंकाने वाला घुमाव है। यह इस फिल्म को अन्य गैंगस्टर फ़िल्मों से भिन्न बनाता है।




टॉक्सिक के प्रदर्शन मे अभी 300 दिन से भी कम दिन शेष है। यदि फिल्म अपनी निर्धारित तिथि पर ही प्रदर्शित होती है तो भी यह फिल्म यश की विगत प्रदर्शित फिल्म #KGFChapter1 के प्रदर्शन के तीन साल पश्चात प्रदर्शित होगी। यह, भारतीय दर्शकों की दृष्टि से लंबा अंतराल है।

Monday 3 June 2024

#TomHardy की #TheLastDance



टॉम हार्डी की  द लास्ट डांस' 25 अक्टूबर को आ रहीं है। जी हाँ! #VenomTheLastDance से अभिनेता #TomHardy की 25 अक्टूबर 2024 को भारत में वापसी हो रही है। #SonyPictures प्रस्तुत ट्रेलर से स्पष्ट है कि #Spider-Man के खल चरित्र पर आधारित त्रयी मे फिल्म वास्तव में टॉम का लास्ट डांस है। 



#Venom (2018) और VenomLetThereBeCarnage (2021) की भांति वेनम: द लास्ट डांस" मे भी टॉम हार्डी एडी ब्रॉक की भूमिका में ही हैं। वेनम, स्पाइडर-मैन कॉमिक्स के दिमाग खाने वाले खलनायक के रूप में जाने जाते है।



एडी उर्फ वेनम भाग रहे हैं। वह अपनी दुनिया से परेशान हैं । नेट बंद होने के कारण, उन्हें विनाशकारी निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है। यह वेनम और एडी के आखिरी नृत्य पर पर्दा डाल देगा।



सोनी की #Venomseries की दो पूर्ववर्ती फ़िल्मों वेनम ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 856 मिलियन डॉलर की कमाई की थी । यहाँ तक कि लेट देयर बी कार्नेज ने तो महामारी के बीच दुनिया भर में 506 मिलियन डॉलर की कमाई की।



 "वेनम" और "लेट देयर बी कैरेंज" की लेखिका #KellyMarcel फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त के साथ अपने निर्देशन जीवन का प्रारम्भ कर रही हैं। उन्होंने टॉम हार्डी के साथ फिल्म की पटकथा भी लिखी है। मार्सेल और हार्डी #AviArad, #HutchParker, #AmyPascal और #MattTolmach के साथ फिल्म के निर्माता भी हैं। 

#Secular #RaveenaTandon की पिटाई, सोशल मीडिया पर मजाक



पिछले दिनों, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन की ढंग से कुटाई हो गई. मुंबई के बांद्रा में उनका ड्राईवर गाड़ी मोड़ रहा था. CCTV के अनुसारी तभी तीन बुर्कापोश महिलाओं ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। ड्राइवर पर आरोप लगाया कि उसने उन्हें कुचल दिया. रवीना टंडन गाडी से उतर कर बीच बचाव करने पहुंची तो उनकी भी ढंग से पूजा कर दी गई.

 

एक तरफ रवीना टंडन की पूजा हो गई, दूसरी और सोशल मीडिया पर मजे लिए जाने लगे. सोशल मीडिया पर यह मजा, मजा नहीं आक्रोश था. क्योंकि पिछले दिनों ही रवीना टंडन ने बॉलीवुड के कुछ दूसरे एक्टरों के साथ सफह की आड़ में हमास के आतंकियों का समर्थन कर दिया था. स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा सामने आतारवीना टंडन बॉलीवुड की उन हस्तियों में हैं, जिन्हे  सेकुलरिज्म का भूत बुरी तरह से चढ़ा हुआ है. वह ईद बकरीद शबेरात की बधाइयां देती हैरमजान के दौरान इफ्तार देती और खाती थी. किन्तु, इतनी सेक्युलर रवीना को भी भाईजानों ने कूट मारा. स्पष्च रूप से सोशल मीडिया पर मजा लिया जाता।

 

ट्वीट  - एक कहानी सुनाता हूं नाम था रवीना टंडन बहुत सेकुलर और भाईचारा विचार वाली ईद पर बधाईया भी देती थी ईद बकरीद सोभरात भी मनाती थी फिलिस्तीन का समर्थन भी करती थी भाई चारा सेकुलरिज्म के लिए बहुत सारा काम किया एक दिन गलती भी नही था फिर भी फिलिस्तीनी रोहिग्या वासियो ने ढंग से कूट दिया अब यह पता करना है, की सेकुलरिज्म का भूत उतरा की नही!

 

ट्वीट  - अपने मुस्लिम भाईयों के बीच ईद मनाते हुए अभिनेत्री रवीना टंडन  (इफ्तार  दावत में रवीना टंडन के चित्र के साथ) रवीना जी पूरे रमजान के महीने में इफ्तार दावतों में बड़ी जोर से व्यस्त रहती हैं। रवीना जी बहुत धूमधाम से ईद मनाती हैं। लेकिन आज हिजाबी ने बढ़िया बल्लेबाजी कर दी, आज सलमान खान आया, शाहरुख खान आया, आमिर खान आया।

 

ट्वीट ३- इस्लामिक तंत्र की ताकत

आप bollywood नायिका रवीना टंडन हैं

कल इस्लामिक भीड़ ने इनकी मॉब लिंचिंग की

लेकिन इस्लामिक दबाव में ये FIR कर सकी

आरोप - रवीना की कार ने टक्कर मारी

Fact - CCTV में कोई टककर नहीं थीं

आरोप - रवीना भयंकर नशे में थीं

Fact -  मेडिकल में कोई नशा नहीं प्रूव हुआ

आरोप - रवीना ने भद्दी गालियां दी

Fact - वीडियो में रवीना को गाली दी गयीं

लेकिन मज़ाल है कि ईद की खुशियां बराबर बांटने वाली रवीना की हिम्मत हुईं हो कि bollywood में रहते मुस्लिम दरिंदो के खिलाफ शिकायत दे सके..गौर करने वाली बात ये कि एक भी Bollywood के भांड ने इस घटना पर मुँह नहीं खोला सिर्फ इसलिए क्यूंकि अपराधी मुस्लिम थे सोचिये अगर हमलावर भीड़ हिन्दू होती तो Bollywood की रां..  किस तरह रडी रोना मचाकर आसमान सर पे उठाती...!!

 

ट्वीट  - हर एक बॉलीवुड के अभिनेता अभिनेत्री की तरह रवीना टंडन भी एकदम सेकुलर थी पहले दो वीडियो में देखिए वह मुंबई में आयोजित ईद की तमाम पार्टियों में शिरकत करती थी वह वीडियो बनाकर ईद मुबारक की शुभकामना देती थी लेकिन कल जब बिना किसी एक्सीडेंट के यूं ही एक मुस्लिम महिला ने आरोप लगा दिया कि रवीना टंडन ने उनको टक्कर मारी है हजारों की मुस्लिम भीड़ रवीना टंडन की माबलिंचिंग करने पर उतारू हो गईआप वीडियो में देखिए किस तरह से रवीना टंडन मुसलमान की भीड़ के सामने असहाय होकर हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा  रही है कि प्लीज मुझे मत मारो प्लीज मुझे मत मारो जब किसी टीवी फुटेज भी है कि रवीना टंडन की कर उसे महिला से टच तक नहीं हुई बॉलीवुड के किसी भी मुस्लिम अभिनेता ने इस पर चिंता जताते हुए यह नहीं कहा कि आज उसे मुस्लिम होने पर शर्म रही है और तो और किसी भी बॉलीवुड के अभिनेता ने इस घटना की निंदा तक नहीं की तो तुम लोग जितना भी सेकुलर बनोगे उनकी किताब में सेकुलर की कोई व्याख्या नहीं है उनकी किताबों में सिर्फ मोमिन और काफ़िर की व्याख्या है और यह लोग जब मारते हैं तब यह नहीं देखते यह व्यक्ति सेकुलर था यह सिर्फ यह देखते हैं कि यह व्यक्ति तो काफिर है।

 

ट्वीट ५ - रवीना टंडन पर हमला किया !रवीना टंडन की शर्ट खींची गयी !रवीना टंडन को चारों तरफ से घेर लियारवीना टंडन का मोबाइल छीनने की कोशिश कीरवीना रहम की भीख मांगती रही, कोई सुनने को तैयार नहीं . बिना किसी गलती के इस कौम ने पद्म पुरस्कार विजेता रवीना तक को नहीं छोड़ातो ये लोग आम लड़कियों का क्या हाल करते होंगे !

 

ट्वीट  - मुंबई पुलिस ने स्पष्ट किया है की " Raveena Tandon ने ना तो नशे में धुत थी और ना ही उनकी कार से किसी की टक्कर हुई हैंसीसीटीवी कैमरे में भी साफ दिख रहा हैं की कार शायद हल्की सी टच हुई है बस ना की बुर्के वाली औरत को टक्कर लगीं हैं। लेकिन बाद में जिस तरह से भीड़ ने रवीना टंडन के साथ गली गलौज और धक्का मुक्की की वह बहुत निंदनीय। जो अपने आप को पीड़ित बता रहे थे उन्होंने victim card खेलने की कोशिश की थी, उनके ऊपर उचित करवाई की जाए

 

 

 

पैंतरेबाज कंगना रनौत - रवीना टंडन के समर्थन पर कंगना रनौत भी उतरी. पर हिन्दू शेरनी बताई जाने वाले यह अभिनेत्री मुसलमानों का नाम लेने से बचती रही. उन्होंने कहा"रवीना टंडन जी के साथ जो हुआ वह बहुत ही चिंताजनक है; अगर विरोधी समूह में 5-6 और लोग होते तो उन्हें पीट-पीटकर मार दिया जाता; हम इस तरह के रोड रेज की निंदा करते हैं; ऐसे लोगों को फटकार लगाई जानी चाहिए। उन्हें इस तरह के हिंसक और ज़हरीले व्यवहार करने वालों को बचना नहीं चाहिए।"