शीघ्र प्रदर्शित होने जा रही फिल्म चापेकर ब्रदर्स में हिंदी फिल्मों के मशहूर विलेन गोविन्द नामदेव महान स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक की भूमिका कर रहे हैं। इस भूमिका को पहले अभिनेता ओम पूरी करने वाले थे। लेकिन, ओम पूरी अपनी पूर्व फिल्मों में इतना व्यस्त थे कि बाल गंगाधर तिलक के लिए समय नहीं निकाल सके। इस पर ओम पूरी की जगह गोविन्द नामदेव को लेने का निर्णय लिया गया। अनायास मिली इस महत्वपूर्ण भूमिका से गोविन्द नामदेव बेहद उत्साहित हैं। हालाँकि, यह गोविन्द नामदेव का स्पेशल अपीयरेंस होगा, लेकिन गोविन्द नामदेव कहते हैं, “फिल्म की टीम ने चापेकर भाइयों पर पूरी तयारी और रिसर्च कर रखी है। मैं टीम के समर्पण से बेहद प्रभावित हुआ हूँ। मैं महान सेनानी बाल गंगाधर तिलक की भूमिका के प्रति आश्वस्त हूँ।” इस फिल्म चापेकर बंधुओ की भूमिका अभिजीत भगत, संझिट धुन और मनोज भट्ट ने की है। इस साल के आखिर में रिलीज़ होने जा रही चपका ब्रदर्स का निर्देशन देवेंदर पाण्डेय ने किया है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday 14 August 2015
चापेकर ब्रदर्स के बाल गंगाधर तिलक गोविन्द नामदेव
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
जैकी श्रॉफ की मराठी फिल्म
इस शुक्रवार जैकी श्रॉफ करण मल्होत्रा की हिंदी फिल्म ‘ब्रदर्स’ से धूम मचा रहे हैं। अगले सप्ताह जैकी दादा की एक मराठी फिल्म ‘३.५६ किल्लारी’ रिलीज़ होगी। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ मराठी फिल्मों की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अभिनेत्री सई ताम्हणकर के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे। निर्माता गिरीश साठे की इस फिल्म का निर्देशन दीपक भागवत और विजय मिश्रा ने किया है। यह फिल्म लातूर के किल्लारी गाँव में आये भूकम्प की पृष्ठभूमि पर है। इस भूकम्प में कई लोगों की जाने गई थी। यह कहानी ऎसी लड़की की है, जो भूकम्प में मारी गई थी। उसका नज़दीक के ही एक गाँव में पुनर्जन्म होता है। चौदह साल की यह लड़की साइ और जैकी के साथ अपनी पूर्व जन्म की पहचान पता लगाने निकल पड़ती है। इस भूमिका को गौरी इंगवले ने किया है। यह फिल्म २१ अगस्त को रिलीज़ होनी है।
Labels:
मराठी फिल्म इंडस्ट्री
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
चालीस कमेडिअन्स के साथ नवीन प्रभाकर का नेशनल एंथम
मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन नवीन प्रभाकर हमेशा कुछ अलग सा करते रहते हैं। उन्होंने स्टैंड अप कॉमेडी शो में पहचान कौन के जुमले से अपनी पहचान बनाई। नविन ने बॉम्बे टू गोवा, भावनाओं को समझो, नो प्रॉब्लम, तेरे नाल लव हो गया, आदि हिंदी फिल्मों में भिन्न भूमिकाएं की। अब वह एक बार फिर एक नए कांसेप्ट के साथ दर्शकों के सामने हैं। नवीन प्रभाकर ने भारतीय स्वतंत्रता की ६८ वी वर्षगांठ पर राष्ट्र गान को अनोखे अंदाज़ में पेश किया है। इस एंथम में राजू श्रीवास्तव, जोहनी लीवर, सुनील पाल, सुदेश लाहिरी, सुगंधा मिश्रा, भारती सिंह सहित चालीस कमेडिअन्स ने हिस्सा लिया है। यह एंथम स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या से चैनल्स और सिनेमाघरों में दिखाया जाने लगा है।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday 13 August 2015
दयाबेन ने कहा- ''भारत माता तुझे सलाम''
१५ अगस्त यानी की स्वतंत्रता दिवस हर एक भारतीय के लिए बहुत ख़ास होता है। क्योकि आज के दिन हमें आज़ादी मिली थी । सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दयाबेन और जेठालाल १५ अगस्त यानी की स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर भारत माता और हमारे भारतीय सेनावो को सलाम करते है , जो अपनी जान पर खेलते हुए हमारी रक्षा करते है । उनका मानना है की देश तो आज़ाद हो गया है पर असल मायने में अभी आज़ाद नही हुए है । जिस दिन भ्रष्टाचार, गन्दगी, आतंकवाद, भूणहत्या जैसी तमाम बुराइयां ख़त्म होंगी , तभी हमें सही माएने में आज़दी मिलेगी । इस मौके पर जेठालाल यानि दिलीप जोशी का कहना है कि "देश प्रेम की भावना हमेशा हमारे में दिल जगी रहनी चाहिए। नई पीढ़ी को हमे इतिहास के बारे में बताना चाहिए । मेरा मानना है की २६ जनवरी और १५ अगस्त हमे हर रोज़ मनाना चाहिए क्योकि बहुत मुश्किलो और बलिदानो से हमे आज़ादी मिली है ।" १५ अगस्त के बारे में दयाबेन यानि की दिशा वाकानी कहती है "मै पूरे दिल से उन सभी सिपाहियों को सलाम करती हु जो जान पर खेलकर देश की सुरक्षा करते है । सरहद पर पूरी रात जागते है कि हम सब चैन की नींद सो सके । भारत माता तुझे सलाम और तेरे ऐसे सपूतो को भी सलाम । "
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बप्पी लाहिरी के १०१ हिट गीत
शेमारू एंटरटेनमेंट की हिट १०१ सीरीज की पांचवी कड़ी में इस बार बप्पी लाहिरी आ रहे हैं। तीन डीवीडी पैक में डिस्को किंग बप्पी लाहिरी के १०१ हिट गीत शामिल किये गए हैं। बप्पी लाहिरी के अस्सी के दशक के पैर थिरकाने वाले गीतों को इस डीवीडी सेट में देख कर दर्शक अतीत में खो जायेंगे। कभी बप्पी लाहिरी ने डिस्को डांस के माहिर मिथुन चक्रवर्ती के साथ मिल कर डिस्को डांसर, कसम पैदा करने वाले की और डांस डांस जैसी डिस्को डांस से भरी फिल्मों का संगीत दिया था। इन तीनों फिल्मों के तमाम गीत आज भी सदाबहार हैं। इस डीवीडी सेट में इन तीनों फिल्मों के डिस्को गीत शामिल हैं। दक्षिण की तमाम फिल्मों के संगीतकार बप्पीदा ही हुआ करते थे। उन्होंने दक्षिण के निर्माताओं की तोहफा, मक़सद, वक़्त की आवाज़, कानूनी, दिलवाला, नया कदम, आदि फिल्मों के लिए यादगार संगीत दिया था। उन्होंने नयी पीढ़ी के लिए लव लव लव, लवर बॉय, घायल और गीत जैसी फिल्मों में संगीत तैयार किया था। बप्पी लाहिरी ने १९ साल की कम उम्र में संगीत रचना करनी शुरू कर दी थी। उनकी पहली हिंदी फिल्म नन्हा शिकारी थी। उनके द्वारा उसी दौरान तैयार ज़ख़्मी, फिर जनम लेंगे हम और अपने पराये जैसी फिल्मों का संगीत भी पॉपुलर हुआ था। इस सेट के १०१ एक गीतों में इन फिल्मों के गीत भी शामिल हैं।
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
इंडियन ऑडियंस के लिए 'लूथर'
भारतीय टेलीविज़न के दर्शकों के लिए एफएक्स चैनल कई मिनी सीरीज लेकर आ रहा है। इस कड़ी में १७ अगस्त से एक साइकोलॉजिकल क्राइम सीरीज लूथर प्रसारित होने जा रही है। भारतीय दर्शकों को इस कड़ी में अपराध के खतरनाक मोड़ और रहस्य के आकर्षक घुमाव नज़र आएंगे। इस सीरीज की हर कड़ी की कहानी दर्शकों को जकड़ने और रोमांचित करने वाली है। इस सीरीज में जॉन लूथर की मुख्य भूमिका एचबीओ की सीरीज 'द वायर' में ड्रग माफिया का किरदार करने वाले इदरीस एल्बा कर रहे हैं। लूथर एक ऐसा जीनियस डिटेक्टिव है, जो अपराधियों को क्रूर हत्यारे की मार भी सकता है और इमोशनल भी है। इस सीरीज में लूथर एक के बाद एक पेचीदे मामलों को सुलझाएगा। लूथर को अपराधियों का शिकार भी करना है और खुद को शिकारी बनाने से रोकना भी है। डिटेक्टिव जॉन लूथर की भूमिका के लिए इदरीस एल्बा गोल्डन ग्लोब में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीत चुके है। इदरीस एल्बा टेलीविज़न सीरीज के अलावा थॉर और मंडेला: लॉन्ग वाक टू फ्रीडम में अभिनय कर चुके हैं।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'द लास्ट विच हंटर' के कॉल्डर विन डीजल
कॉल्डर, वह जांबाज़ योद्धा, जिसने चुड़ैलों की रानी के संसार पर हमला बोल दिया था। ताकि, दुनिया को बचाया जा सके। कॉल्डर चुड़ैलों की रानी को तो पछाड़ देता है, लेकिन इसके दुष्प्रभाव से उसे अमरता का अभिशाप मिलता है। अब वह जीवन के पार अपनी पत्नी और बेटी से नहीं मिल सकता। इस जटिल भूमिका को परदे पर विन डीजल कर रहे हैं। विन डीजल को इस प्रकार की फिल्मों में महारत हासिल है। द लास्ट विच हंटर में विन डीजल के कॉल्डर को न्यूयॉर्क सिटी को पुनः जीवित हो उठी चुड़ैल के फैलाये जा रहे प्लेग से बचाना है। कॉल्डर को इसे रोकने के लिए चुड़ैल के काल्पनिक संसार में लौटना है। उसके इस मिशन में उसके साथ एलिजाह वुड, रोज लेस्ली और माइकल कैन साथ हैं। विन डीजल की एक्शन और फंतासी फिल्मों के शौक़ीन दर्शको के लिए यह फिल्म तोहफा है। इस फिल्म में जलती तलवार का एक्शन और लपलपाती तलवार वाली गोथिक फंतासी के मिश्रण के साथ रोमांस भी है। इस फिल्म का निर्देशन ब्रेट आइजनर कर रहे हैं। 'द लास्ट विच हंटर' २३ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)