इस साल की बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल की असफलता को पीछे छोड़ते हुए, फिल्म के निर्देशक इम्तियाज़ अली ने एक बार फिर कमर कस ली है। इस बार वह रॉकस्टार और तमाशा के हीरो रणबीर कपूर के साथ फिल्म बनाएंगे। इम्तियाज़ अली इस फिल्म में रणबीर कपूर की नायिका के लिए आलिया भट्ट को लेना चाहते हैं। इम्तियाज़ अली ने आलिया के साथ फिल्म हाईवे कर रखी है। अगर आलिया और रणबीर जोड़ी बनती है तो यह दूसरी फिल्म होगी, जिसमे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर साथ होंगे। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जोड़ी की पहली फिल्म अयान मुख़र्जी की फिल्म ड्रैगन है। अयान मुख़र्जी की फिल्म की शूटिंग संजय दत्त बायोपिक के पूरी होने के बाद ही शुरू हो सकेगी। इस बायोपिक में रणबीर कपूर संजय दत्त का रोल कर रहे हैं। रणबीर कपूर को इस फिल्म के कुछ दृश्य सोनम कपूर के साथ करने हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday 22 September 2017
रणबीर कपूर के साथ अलिया भट्ट की दो फ़िल्में !
Labels:
Alia Bhatt,
Imtiaz Ali,
Ranbir Kapor,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सारा अली खान के इत्ते सारे नखरे !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday 21 September 2017
ज़रीना वहाब ने क्यों देखी सिमरन
चितचोर, घरौंदा, सावन को आने दो, तुम्हारे लिए, आदि हिट फिल्मों की नायिका ज़रीना वहाब भी लाजवाब हैं। पिछले दिनों कंगना रनौत ने अपने तमाम इंटरव्यू में बॉलीवुड के सितारों पर आरोप लगाए थे। इन बॉलीवुड अभिनेताओं में आदित्य पंचोली भी थे। आदित्य पंचोली और कंगना रनौत का संक्षिप्त रोमांस काफी चर्चित हुआ था। सभी जानते हैं कि आदित्य पंचोली इन्ही ज़रीना वहाब के पति हैं। जब कंगना रनौत ने आदित्य पंचोली पर आरोप लगाए थे, तब ज़रीना वहाब ने बचाव में कहा था कि जब मेरे पति इतने बुरे थे तो वह उनसे डेटिंग क्यों कर रही थी। बहरहाल, कंगना रनौत पर आरोप लगा कि वह अपनी फिल्म सिमरन के प्रचार के लिए इस प्रकार के हथकंडे अपना रही थी। इसलिये, जब सिमरन रिलीज़ हुई तब ज़रीना वहाब अपने पति आदित्य पंचोली के साथ पास के थिएटर में सिमरन देखने गई। यह टैलेंटेड एक्ट्रेस कंगना के अभिनय से इतनी प्रभावित हुई कि कंगना की प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं सकी। पत्रकारों के पूछने पर ज़रीना वहाब ने कंगना की प्रशंसा करते हुए कहा," मुझे सिमरन में कंगना का काम बहुत पसंद आया। इतनी अच्छी एक्ट्रेस है। उसने खुद को बढ़िया अभिनेत्री बना लिया है। उसने इस सफलता के लिए काफी मेहनत भी की है।" कंगना रनौत के अपने अतीत के पन्ने पलटने की आदत से हैरान ज़रीना वहाब ने कंगना रनौत को सन्देश दिया, "अपने काम पर फोकस करो। अतीत को पीछे छोड़ दो।" यह निशानी होती है एक वरिष्ठ अभिनेत्री की।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
किरदार कुछ ऐसे बदल जायेंगे !
जॉन अब्राहम स्पेन की पिछले साल रिलीज़ थ्रिलर फिल्म द इनविजिबल गेस्ट का ऑफिसियल रीमेक बनाने जा रहे हैं। जॉन अब्राहम की फिल्म को रोल रिवर्सल वाली फिल्म बताया जा रहा है। दरअसल, स्पेनिश फिल्म की कहानी एक सफल उद्यमी की है, जो अपनी महिला मित्र की हत्या के इल्जाम में फंस चुका है। उसके पास खुद को निर्दोष साबित करने के लिए सिर्फ तीन घंटे हैं। बेहद रोमांचक द इनविजिबल गेस्ट को चीन सहित दुनिया के तमाम देशों में बड़ी सफलता मिली थी। जॉन अब्राहम के रीमेक में हत्या पुरुष मित्र की होगी। इस हत्या में उसकी दोस्त फंसेगी। जॉन अब्राहम उस लड़की को बचाने वाले वकील का किरदार करेंगे। स्पेनिश फिल्म में यह वकील एक महिला थी। इस फिल्म का निर्देशन नए निर्देशक लक्ष्य करेंगे। देखिये क्या रंग लाता है रोल रिवर्सल !
Labels:
John Abraham,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कमल (हासन) खिलाने दक्षिण गए केजरीवाल !
क्या आम आदमी पार्टी उत्तर यानि दिल्ली से सीधे दक्षिण यानि तमिलनाडु की छलांग मारने जा रही है ? आज (२१ सितम्बर को) दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल की अपनी कैबिनेट के साथ कमल हासन से उनके घर मुलाक़ात से तो यही सन्देश दिया जा सकता है। मगर क्या यह आसान होगा ? क्या अरविन्द केजरीवाल को अपनी पकड़ दिखाने के लिए सीधे दक्षिण के राज्य की ज़रुरत है ? आदमी पार्टी को अपनी पोजीशन बनाने के लिए दक्षिण के किसी राज्य की नहीं, आने वाले चुनाव में किसी राज्य में अपना प्रभाव दिखाने की है। क्योंकि, यह पार्टी पंजाब और गोवा में बुरी तरह मार खा चुकी है। आम आदमी पार्टी के लोग कह सकते हैं कि जी हमें तो कमल हासन ने बुलाया था कि हम वहाँ जा कर कमल (हासन) का कमल खिला दें। लेकिन, यह तभी होगा, जब कमल हासन चुनाव लड़ें। कमल हासन चुनाव लड़ेंगे तो अपनी नई पार्टी बना कर लड़ेंगे। वह दक्षिण के लोगों के दिमाग में यह नहीं बैठाना चाहेंगे कि उत्तर वालों का हमला करवा कर कमल हासन तमिलनाडु के चुनाव जीतना चाहते हैं। इसलिए वह आम आदमी पार्टी का साथ बहुत सोच समझ कर ही लेंगे। बिग बॉस के तमिल संस्करण में सलमान खान वाली ज़िम्मेदारी निभा रहे कमल हासन इस कार्यक्रम से कितनी लोकप्रियता हासिल कर सकें हैं, इस पर भी काफी कुछ निर्भर करेगा। वह जब तब राजनीतिक कटाक्ष करके भी अपने राजनीतिक इरादे जताते रहते हैं। लेकिन, सबसे बड़ी बात यह है कि रजनीकांत चुनाव लड़ेंगे या नहीं? अगर रजनीकांत चुनाव लड़ते हैं तो कमल हासन के लिए राह कठिन से कठिनतर हो जाएगी। कमल हासन मूल रूप से तमिल हैं। इसके बावजूद उनसे काफी ज्यादा लोकप्रियता गैर तमिल एक्टर रजनीकांत की है। अगर रजनीकांत चुनाव लड़ते हैं तो कमल हासन को कोई आम आदमी पार्टी भी सहारा नहीं दे पायेगी। वैसे रजनीकांत के चुनाव लड़ने की दशा में भारतीय जनता पार्टी उनकी बगलगीर पार्टी होगी। तमिलनाडु में विधान सभा चुनाव काफी दूर हैं। अलबत्ता, कवायद २०१९ के लोकसभा चुनाव के लिए हो सकती है। मगर उसके लिए आम आदमी पार्टी को दिल्ली में अपना किला मज़बूत हुआ दिखाना होगा। क्या वह विधान सभा चुनाव वाला करिश्मा दोहरा पाएंगे?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल के साथ कमल हासन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
शोख अदाकारा शकीला का देहांत
राजेंद्र कांडपाल
Labels:
श्रद्धांजलि
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)