Tuesday 9 December 2014

पिक्चर अभी बाकी है दोस्त !

चालू साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू ही हुआ है।  यह २०१४ का आखिरी महीना है। बॉलीवुड में हलचल है।  बॉक्स ऑफिस बेताब है।   क्योंकि, अभी कम से कम  तीन बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं, जिन पर सब की निगाहें लगी हुई हैं।  कुछ छोटे बजट वाली ऐसी फ़िल्में भी प्रदर्शित होनी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर लहरें  पैदा कर सकती हैं. जब तक यह लेख प्रकाशित होगा अजय देवगन  और सोनाक्षी सिन्हा की मुख्य भूमिका वाली एक्शन कॉमेडी फिल्म 'एक्शन जैक्सन'  रिलीज़ हो चुकी होगी।  प्रभुदेवा की इस फिल्म के सुपर हिट होने की  सभी को उम्मीद है।  १२ दिसंबर को लिंगा प्रदर्शित होगी।  दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत की के एस रविकुमार निर्देशित इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और अनुष्का शेट्टी की मुख्य भूमिका है।  यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ की जा रही है।  २०१४ की आखिरी बड़ी फिल्म आमिर खान और अनुष्का शर्मा की राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म पीके होगी। १९  दिसंबर को रिलीज़ हो रही फिल्म पीके इस हफ्ते की सोलो रिलीज़ फिल्म होगी।  लेकिन, बाकी हफ्ते एक से ज़्यादा फिल्मों की रिलीज़ के होंगे।  ५ दिसंबर को एक्शन जैक्सन के साथ भोपाल गैस त्रासदी पर फिल्म 'भोपाल: अ प्रेयर फॉर  रेन,  ड्रामा फिल्म मुंबई डेल्ही मुंबई और अंग्रेजी टाइटल वाली हिंदी फिल्म टेक इट इजी रिलीज़ होगी। रजनीकांत की फिल्म लिंगा के साथ १२ दिसंबर को कबड्डी पर बदलापुर बॉयज, कॉमेडी लाइफ में ट्विस्ट है, लव् ....फिर कभी, टीवी एक्टर बरुण सोबती की मैं और मिस्टर राइट, ऑब्जेक्शन माय गॉड और हॉरर रूम- द  मिस्ट्री रिलीज़ होंगी।  साल के आखिरी हफ्ते २६ दिसंबर को मुंबई कैन डांस साल की रिलीज़ के साथ साल २०१४ अलविदा कह देगा।  लेकिन, कोई शक नहीं साल के आखिरी महीने में एक्शन  जैक्सन, लिंगा और पीके के अलावा कोई छोटे बजट और छोटे सितारों वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी मौजूदगी  शिद्दत से दर्ज़ करा दे।
आम तौर पर, किसी साल के पहले शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से फिल्मों के लिए मनहूस माना जाता है।  इसलिए, अमूमन कोई बड़ा फिल्म निर्माता अपनी बिग बजट फिल्म पहले शुक्रवार रिलीज़ नहीं करता।  इसलिए, २०१५  का पहला शुक्रवार भी फिल्मों की रिलीज़ के लिहाज़ से सन्नाटे में रहेगा।  ९ जनवरी को निर्माता संजय कपूर की कॉमेडी एक्शन फिल्म तेवर से साल २०१५ का आगाज़ होगा।  इस फिल्म का निर्देशन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है।  इसके साथ ही २०१५ में बड़ी फिल्मों के रिलीज़ होने का सिलसिला शुरू हो जायेगा।  २३ जनवरी को अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म 'बेबी' पर सबकी निगाहें लगी होंगी।  इस फिल्म को बढ़िया ओपनिंग का मतलब बॉलीवुड के अच्छे साल की शुरुआत माना जायेगा।  लेकिन, बेबी के साथ विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म खामोशियाँ बेबी को परेशान कर सकती है।  ६ फरवरी को निर्माता अरबाज़ खान की अभिषेक डोगरा निर्देशित सोनम कपूर,  राजकुमार राव और पुलकित सम्राट की कॉमेडी फिल्म डॉली की डोली रिलीज़ होगी।  इस फिल्म के साथ आर० बल्की  की अमिताभ बच्चन, धनुष और अक्षरा हासन अभिनीत ड्रामा फिल्म शमिताभ  रिलीज़ होगी।  इस फिल्म में महेश भट्ट बतौर अभिनेता नज़र आएंगे।  अक्षरा की यह पहली हिंदी फिल्म है। बड़े बैनर यशराज फिल्म्स की डिटेक्टिव फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी और विक्रमजीत सिंह निर्देशित रणबीर कपूर, जैकलिन फर्नांडीज़  और अर्जुन रामपाल की फिल्म रॉय को सफलता मिलने की पूरी उम्मीद की जा रही है।  २० फरवरी को  रिलीज़ होने जा रही श्रीराम राघवन की सोशल ड्रामा फिल्म बदलापुर अभी से दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही है।  बदलापुर में वरुण धवन बिलकुल भिन्न एक्शन अवतार में होंगे।  फिल्म में उनका साथ हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे और यामी गौतम देंगी। सनी लियॉन की सेक्स कॉमेडी फिल्म मस्तीज़ादे बदलापुर को टक्कर देगी।
मार्च में, फिलहाल, मध्यम बजट वाली फ़िल्में ही लाइन में हैं।  निर्माता और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की डिटेक्टिव फिल्म एनएच१० के साथ यशराज फिल्म की बैंक चोर ६ मार्च को रिलीज़ होनी है । फिलहाल इन फिल्मों के अलावा मार्च में कोई दूसरी उल्लेखनीय फिल्म रिलीज़ नहीं होनी हैं।   लेकिन,अप्रैल काफी ख़ास होगा।  इस महीने तीन बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होने को तैयार हैं। २०१५ की खासियत यह होगी कि  इस साल की हर तिमाही में अक्षय कुमार की कोई न कोई फिल्म ज़रूर रिलीज़ होगी।  जनवरी में बेबी की रिलीज़ के बाद अप्रैल का आगाज़ अक्षय कुमार  की अपराध एक्शन फिल्म गब्बर की रिलीज़ से होगा ।  इस फिल्म का निर्देशन दक्षिण के निर्देशक  कृष ने किया है।  इस फिल्म में अक्षय कुमार की नायिका श्रुति हासन और अमला पॉल है। यहाँ बताते चलें कि  शुक्रवार ३ अप्रैल बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से यादगार हो सकता है।  क्योंकि, ३ अप्रैल को अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर के सामने कबीर खान की सैफ अली खान और कटरीना कैफ की जासूसी फिल्म फैंटम रिलीज़ होगी।  कबीर ने सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी के साथ एक था टाइगर जैसी सुपर हिट फिल्म दी है।  क्या कबीर खान इस कमज़ोर सैफ खान के साथ भी हिट फिल्म दे पाते हैं ? अप्रैल की तीसरी बड़ी फिल्म अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफ़ान खान की कॉमेडी फिल्म पीकू रिलीज़ होगी।  फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है।
मई, थोड़ा हलचल भरा महीना साबित हो सकता है।  निर्देशक मधुर भंडारकर अपनी फिल्म कैलेंडर गर्ल के ज़रिये ग्लैमरस कैलेंडरों के पीछे की रोचक कहानी सुनाएंगे ।  इसमे सभी नए मगर सेक्सी चेहरे हैं। अनुराग कश्यप की १५ मई को रिलीज़ होने जा रही फिल्म बॉम्बे वेलवेट का दर्शकों को बेसबी से इंतज़ार है।  पुराने जमाने   की फिल्म इंडस्ट्री पर इस फिल्म में क्या खास है, जो अनुराग दिखाना चाहते हैं, दर्शकों की इसी जानकारी का इंतज़ार है। २९ मई को अनीस बज़्मी की २००७ की हिट फिल्म वेलकम की सीक्वल फिल्म वेलकम बैक बिना अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के रिलीज़ होगी।  फिल्म में वेलकम वाले अनिल कपूर और नाना पाटेकर होंगे, लेकिन, अक्षय कुमार की  जगह जॉन अब्राहम और कटरीना कैफ की जगह श्रुति हासन होंगी।
बॉलीवुड के लिए तीन महीने जून, जुलाई और अगस्त बेहद महत्वपूर्ण होंगे।  इन तीन महीनों में कोई आधा दर्जन से ज़्यादा बेहद चर्चित, बड़े बजट और बड़े सितारों वाली फ़िल्में रिलीज़ होंगी। जून में ज़ोया अख्तर की फरहान अक्षतर्, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, अनिल कपूर और रिद्धिमा सूद अभिनीत रोमांस फिल्म 'दिल धड़कने दो',  मोहित सूरी की विद्या बालन, इमरान हाशमी और राजकुमार राव की ड्रामा फिल्म हमारी अधूरी कहानी, डांस पर आधारित रेमो डिसूज़ा निर्देशित वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और प्रभु देवा की डांस फिल्म एबीसीडी २, उमेश शुक्ल की अभिषेक  बच्चन,असिन और ऋषि कपूर की कॉमेडी ड्रामा फिल्म आल इज़  वेल, कबीर खान के निर्देशन में सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म बजरंगी भाई जान, निर्देशक करण  मल्होत्रा की अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकी श्रॉफ और जैकलिन फर्नांडीज़  अभिनीत फिल्म ब्रदर्स, यशराज फिल्म्स के अंतर्गत निर्देशक मनीष शर्मा की शाहरुख़ खान, वाणी कपूर और इलेना  डिक्रूज अभिनीत ड्रामा फिल्म फैन और अनुराग बासु निर्देशित रणबीर कपूर, कटरीना कैफ और गोविंदा की फिल्म जग्गा जासूस  रिलीज़ होंगी।  यह फ़िल्में सफल हो कर बॉलीवुड के चेहेरे  पर हँसी फैला सकती हैं और फ्लॉप हो कर रुला भी सकती हैं।
२०१५ की विदाई वाली तिमाही ज़बरदस्त हो सकती है।  इस तिमाही में रिलीज़ होने के लिए जो फ़िल्में लगी हैं, उनमे सलमान खान की प्रेम रतन धन पायो दीवाली वीकेंड में रिलीज़ होगी।  सलमान खान की दोहरी भूमिका वाली प्रेम रतन धन पायो का निर्देशन सूरज बड़जात्या कर रहे हों।  फिल्म सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, अरमान कोहली, स्वर भास्कर, आदि ख़ास भूमिका में हैं। प्रभुदेवा एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ कॉमेडी फिल्म सिंह इज़  ब्लिंग लेकर आ रहे हैं।  वह इस फिल्म में करीना कपूर और कीर्ति सेनन को पहली बार निर्देशित करेंगे।  क्रिसमस वीकेंड उस समय ख़ास हो जाता है, जब बॉलीवुड फिल्मों के प्रशंसकों को यह पता लगता है कि  इस वीकेंड में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी फिल्मों के ज़रिये खुद से टकरा सकती हैं।  क्योंकि, इस वीकेंड में संजयलीला भंसाली की ऐतिहासिक प्रेम कहानी रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की फिल्म बाजीराव मस्तानी तथा इम्तियाज़ अली की रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अभिनीत रोमांस ड्रामा फिल्म तमाशा रिलीज़ होंगी ।
२०१५ में क्या होगा ? इसका अनुमान लगाना दूर की कौड़ी लाना जैसा होगा।  क्योंकि, अभी तो दिसंबर २०१४ ही खासा दिलचस्प है ।  ५  दिसंबर को रिलीज़ एक्शन जैक्सन  बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाती है ! क्या इंडिया के सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म लिंगा शेष भारत में भी हिट होगी ! क्या पीके ३०० करोड़ क्लब में शामिल होगी ! २०१४  में ऐसे तमाम सवाल उठेंगे और अनुमान लगाए जाते रहेंगे।  आखिरी उत्तर साल के ख़त्म होने तक ही मिल सकेंगे।
राजेंद्र कांडपाल

ईरोस और सलमान साथ : 'हीरो' बने 'बजरंगी भाईजान'

बॉलीवुड से बड़ी खबर यह है कि  मशहूर फिल्म निर्माता और वितरण कंपनी इरोस इंटरनेशनल और अभिनेता सलमान खान की सलमान खान फिल्म्स ने हाथ  मिला लिया है।  यह दोनों फिल्म बजरंगी भाईजान और हीरो  के निर्माण में सहयोग करेंगे।  बजरंगी भाईजान, सलमान खान और करीना कपूर की कबीर खान निर्देशित फिल्म है।  यह फिल्म अगले साल जुलाई में ईद पर रिलीज़ होगी।  इस फिल्म की शूटिंग जबसे दिल्ली में शुरू हुई है, प्रशंसकों की निगाहें 'बजरंगी भाईजान' पर टिकी हुई हैं। बजरंगी भाई जान का निर्माण सलमान खान प्रोडक्शन के साथ रॉकलाइन वेंकटेश फिल्म्स कर रहे हैं।  निखिल अडवाणी की फिल्म 'हीरो' सुभाष घई की १९८३ में रिलीज़ जैकी श्रॉफ और मिनाक्षी शेषाद्रि अभिनीत हिट फिल्म 'हीरो' का रीमेक है।  अपनी घोषणा के साथ ही निखिल अडवाणी की फिल्म हीरो इसलिए चर्चा में आ गयी है कि इस फिल्म से आदित्य पंचोली और ज़रीना वहाब का बेटा  सूरज पंचोली, सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की बेटी अतिया शेट्टी के साथ जैकी श्रॉफ और मिनाक्षी शेषाद्रि वाली भूमिकाये कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल गर्मियों में रिलीज़ होगी। 

बीसीएल के झगड़ालू ऐजाज़ और इमाम

एकता कपूर हों और उनका टीवी सीरियल हो, उसमे परपंच न हों तो वह सीरियल क्या हुआ।  दर्शक उनके 'के' से शुरू होने वाले कथित घरेलू सीरियलों में सजी धजी औरतों के प्रपंचों से अच्छी तरह से परिचित हैं।  ऐसे में जब वह सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर क्रिकेट पर रियलिटी शो ले कर आ रही हैं तो किसी नए की उम्मीद की ही जानी चाहिए।  लेकिन, एकता ने क्रिकेट में भी परपंच के डैने  फैला दिए है।  इस शो में भी घात-प्रतिघात और छल-प्रपंच होंगे।  यह घात प्रतिघात और छल प्रपंच केवल टेलीविज़न सीरियलों की अभिनेत्रियां ही मैदान पर या मैदान के बाहर नहीं कर रही होंगी, बल्कि पुरुष खिलाड़ी भी ऐसा करने से बाज़ नहीं आएंगे। एकता कपूर के इस शो में बिग बॉस के दो सबसे विवादित चेहरे  क्रिकेट मैदान पर प्रपंच फैलाते नज़र आएंगे।  टीम राउडी बैंगलोर के ऐज़ाज़ खान, जितना विवादित बिग बॉस में थे, उससे कुछ काम बॉक्स क्रिकेट लीग में नज़र नहीं आएंगे।  वह मैदान और मैदान के बार कोई न कोई स्टंट या व्यवहार करते ज़रूर नज़र आएंगे।  वह इतनी बक बक करेंगे कि  करण 'ये है मोहब्बतें' पटेल भी खीज कर ऐजाज़ के लिए फेविस्टिक की ज़रुरत बता देंगे, ताकि ऐजाज़ कुछ देर बोल न सकें। वहीँ बॉक्स क्रिकेट लीग चंडीगढ़ क्लब के समर्थक इमाम सिद्दीकी का पूरा ध्यान क्रिकेट से ज़्यादा दर्शकों का ध्यान अपनी और खींचने के  लिए रंग-बिरंगी पोशाकें और टोपी पहन कर उतरेंगे और ऊल जुलूल हरकते करेंगे। वह कभी ज़मीन पर लौटते हुए तो कभी नक़ली गुस्सा करते हुए दिखाई देंगे।  ऐज़ाज़ और इमाम ऐसा करें भी क्यों न ! आखिर एकता कपूर का सीरियल और पब्लिक की नज़रों में जो आना है।


बांड फिल्म 'स्पेक्ट्ऱ' की शूटिंग शुरू


जेम्स बांड सीरीज की चौथी फिल्म 'स्पेक्ट्र' की शूटिंग  शुरू हो गयी।  फिल्म का पहला शॉट मैडम एम की मेज का लिया गया।  इस चित्र में एम की मेज पर रखा पोर्सिलेन का कुत्ता साफ़ नज़र आ रहा है। https://pbs.twimg.com/media/B4XNz_dIYAE8JLy.jpg:large 

​मनोज वाजपेयी के बाहुबली बनने का राज छुपा है आगरा के स्थानीय बाजारों में

एक कबड्डी खिलाड़ी एक लड़की को शादी के मंडप से उठा कर ले आता है, जो उस शादी के लिए राजी नहीं।  लेकिन, उस खिलाडी को यह मालूम नहीं कि  उसने एक बाहुबली पर हाथ डाल दिया है । यह कहानी बोनी  कपूर, संजय कपूर और सुनील लुल्ला की फिल्म 'तेवर'  की है, जो २००३ में रिलीज़ हिट तेलुगु फिल्म 'ओक्कडु' का रीमेक है।  ओक्कडु का निर्देशन गुणशेखर ने किया था।  ओक्कडु  में मुख्य भूमिका महेश बाबू, भूमिका चावला और प्रकाश राज ने की थी।  ओक्कडु की हिंदी रीमेक फिल्म 'तेवर' का निर्देशन अमित रविंद्रनाथ शर्मा कर रहे हैं।  ओक्कडु में कबड्डी खिलाडी महेश बाबू बने थे, हिंदी तेवर में अर्जुन कपूर यह भूमिका कर रहे हैं। अर्जुन कपूर जिस लड़की को शादी के मंडप से उठा ले जाते हैं, वह लड़की सोनाक्षी सिन्हा बनी हैं। यानि सोनाक्षी सिन्हा ने भूमिका चावला वाली भूमिका की है। ओक्कडु में प्रकाश राज बाहुबली बने थे। हालाँकि, प्रकाश राज ने बतौर विलेन  हिंदी फिल्मों में काफी नाम कमा लिया है, इसके बावजूद तेवर में उनकी भूमिका के लिए मनोज बाजपेई  को लिया गया है। ऐसा करने का कारण यह है कि  तेवर की पृष्ठभूमि उत्तर प्रदेश के आगरा शहर की है। प्रकाश राज की संवाद अदायगी का लहजा और हाव भाव किरदार की ज़रुरत के मुताबिक नहीं।  जबकि, मनोज बाजपेई  को इस प्रकार के बाहुबली किरदार करने में महारत हासिल है।  खुद मनोज बाजपेई  भी अपने किरदार विजेंदर सिंह में स्वाभाविकता लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। तेवर की शूटिंग आगरा की रियल लोकेशंस पर हुई है । मनोज बाजपेई  ने मौके का फायदा उठाया। आगरा में शूटिंग शुरू होने से पूर्व स्थानीय बाजारों को खूब खंगाला।  दरअसल,  वह अपने किरदार के मुताबिक कपड़ो की तलाश कर रहे थे । मनोज वाजपेयी ने स्थानीय बाजार से कई ऎसी  वस्तुए तथा कपडे लिए जो उनके बाहुबली किरदार को हूबहू दर्शाये ।  फिल्म में कादर खान पुलिस अधिकारी के रोल में नज़र आएंगे। तेवर २०१५ में रिलीज़ होने वाली पहली बड़ी फिल्म  होगी।

Monday 8 December 2014

आनंद राय के लिए ज़रूरी स्वरा भास्कर !

आनंद एल राय की बतौर निर्देशक पहली दो फ़िल्में स्ट्रेंजर्स और थोड़ी लाइफ जैकी श्रॉफ, अनीता राज, जिमी शेरगिल, अरबाज़ खान, नंदना  से, केके मेनन, आदि थोड़ी बड़ी स्टार कास्ट के साथ थीं।  पर यह दोनों फ़िल्में असफल हुई थी।  फिर आई तनु वेड्स मनु । इस फिल्म में अभिनेत्री कंगना रनौत अभिनेता माधवन के साथ  पहली बार कॉमिक रोल कर रही थीं। इस फिल्म का बजट १७.५० करोड़ था।  पर इस फिल्म ने ५६ करोड़ की कमाई की। तनु वेड्स मनु में अभिनेत्री स्वरा भास्कर कंगना की सहेली के किरदार में थीं। आनंद एल राज की अगली फिल्म रांझणा का बजट तनु वेड्स मनु के मुकाबले दोगुना था।  फिल्म में दक्षिण के सुपर सितारे धनुष के साथ बॉलीवुड की स्टाइलिस्ट अभिनेत्री सोनम कपूर थी।  परन्तु इस फिल्म में भी स्वरा भास्कर मौजूद थीं। पैंतीस करोड़ से बनी रांझणा ने १०२ करोड़ कमाए। ज़ाहिर है कि अपनी शुरूआती दो अपेक्षाकृत बड़ी फिल्मों की असफलता देखते हुए आनंद एल राज का थोड़ा भाग्यवादी हो जाना स्वाभाविक था। उन्हें लगा कि  स्वरा भास्कर उनके लिए लकी चेहरा है। मगर, आनंद स्वभाव से परफेक्शनिस्ट हैं।  वह किरदार के मुताबिक ही कलाकार चुनते हैं। आनंद राय इन दिनों दिल्ली और हरियाणा में तनु वेड्स मनु के सीक्वल की शूटिंग कर रहे है। आनंद को इस फिल्म में स्वरा के लिए कोई भूमिका नज़र नहीं आयी थी।  इसके बावजूद स्वरा के लिए एक खास भाग तैयार किया गया है।  ताकि, उनकी मौजूदगी फिल्म को हिट बना सके। तनु वेड्स मनु में कैमियो शूट कर रही  स्वरा भास्कर, अपने लिए ख़ास तौर पर रोल लिखे जाने को लेकर कहती है, "आनंद सर मेरे लिए परिवार की तरह है। उन्होंने कहा तुम इस फिल्म में हो और में उन्हें मना नहीं कर सकी। मैंने कहा ठीक है करते है यह फिल्म। मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट तक नहीं पढ़ी है।  मेरे लिए तो यह अपने होम ग्राउंड पर आकर खेलने जैसा ही है।"

इमरान हाश्मी लेंगे क्रिकेट की कोचिंग​

'उंगली' की अप्रत्याशित असफलता के बाद इमरान हाश्मी काफी सतर्क हो गए हैं। ​ अभी इमरान हाशमी की तीन फ़िल्में मिस्टर एक्स, टाइगर्स और हमारी अधूरी कहानी रिलीज़ होनी हैं । उनकी एक आगामी फिल्म मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद अजरूद्दीन के जीवन पर आधारित है। इमरान इस फिल्म में मोहम्मद अज़हरुद्दीन का किरदार कर रहे हैं।  चूंकि, इस फिल्म में वह क्रिकेटर बने हैं, इसलिए उनका क्रिकेट की जानकारी रखना ज़रूरी है।  इसीलिए इमरान हाशमी ने अपने किरदार को स्वाभाविक बनाने के लिए क्रिकेट की प्रैक्टिस ख़ास तौर पर करने का इरादा किया है । क्रिकेट की कोचिंग के लिए इमरान ने एक इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कंपनी से संपर्क किया है । इमरान चाहते है कि  उनके द्वारा पहले इस खेल की पूरी गहराई समझ ली जाए।  इमरान की प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए एक कोच दिसंबर के अंत तक चुन लिया जायेगा।  फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होगी । इमरान का क्रिकेट ट्रेनिंग एंड कोचिंग सेशन महीना भर चलेगा । ​

सैम स्मिथ को मिले ग्रैमी के ६ नॉमिनेशन

ब्रितानी सैम स्मिथ अभी ३४ साल के हैं।  उनका पहला रिकॉर्ड स्मिथ्स इन द  लोनली ऑवर कैपिटल रिकार्ड्स द्वारा  निकाला गया है।  इस रिकॉर्ड ने स्मिथ को पहला ब्रितानी पुरुष कलाकार बना दिया है, जिसने अपने पहले एल्बम से ही ग्रैमी अवार्ड्स में छह नॉमिनेशन प्राप्त कर लिए हैं। दिलचस्प तथ्य यह है कि सैम को यह नॉमिनेशन  सभी 'बिग फोर'  में भी मिले हैं। उन्हें एल्बम, रिकॉर्ड और सांग ऑफ़ द  ईयर और नए आर्टिस्ट की श्रेणी में नॉमिनेशन मिले हैं।  स्मिथ का एल्बम इन द  लोनली ऑवर 'एल्बम ऑफ़ द  ईयर',  सिंगल 'स्टे विथ मी'  रिकॉर्ड और सांग ऑफ़ द  ईयर की श्रेणी में नामित हुआ है। उन्हें 'बेस्ट न्यू  आर्टिस्ट' के लिए भी नामित किया गया है। यह चार श्रेणियाँ ग्रैमी अवार्ड्स की 'बिग फोर' मानी जाती हैं। 'बिग फोर' के अलावा सैम स्मिथ अपने गीत इन द लोनली ऑवर के लिए बेस्ट पॉप वोकल एल्बम और स्टे विथ मी  के लिए बेस्ट पॉप सोलो परफॉरमेंस की श्रेणी में भी नामित हुए हैं। ५७वे एनुअल ग्रैमी अवार्ड्स स्टेपल सेंटर में दिए जायेंगे।


Sunday 7 December 2014

रिडले स्कॉट ही करेंगे 'ब्लेड रनर' का सीक्वल !

हॉलीवुड डायरेक्टर रिडले स्कॉट  की फिल्म 'एक्सोडस: गोड्स एंड किंग्स' पूरी दुनिया में इस हफ्ते रिलीज़ होने जा रही है ।  इस फिल्म में क्रिस्चियन बेल और जोएल एडगेर्टन की मुख्य भूमिका है ।  विद्रोही नेता मोसेस छह लाख गुलामों को मिस्त्र  से  भगाने का बीड़ा उठाता है ।  क्रिस्चियन बेल मोसेस की भूमिका में हैं ।  दर्शक एक्सोडस में सिगूरनी    वीवर और बेन किंग्सले को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते देखेंगे ।  इस बीच खबर है कि  रिडले स्कॉट १९८२ में अपनी निर्देशित फिल्म ब्लेड रनर के सीक्वल का निर्देशन कर सकते हैं ।  पहले यह खबर थी कि  ब्लेड रनर के सीक्वल को कोई दूसरा निर्देशक बनाएगा।  लेकिन, एक इंटरव्यू में रिडले स्कॉट  ने ब्लेड रनर २ को डायरेक्ट करने की संभावना को नकारा नहीं हैं ।  रिडले स्कॉट  पिछली ३० नवंबर को ७७ साल के हो गए ।  लेकिन, कैमरे  के पीछे उनकी ऊर्जा देखते ही बनती है ।  वह अब तक ९७ फीचर फ़िल्में, टीवी फ़िल्में और टीवी सीरीज का निर्माण कर चुके हैं ।  उन्होंने बतौर निर्देशक ३४ फ़िल्में और  टीवी सीरीज निर्देशित की है।  उनके द्वारा निर्देशित ज़्यादातर फिल्मों ने बढ़िया बिज़नेस किया है । ब्लेड रनर बतौर निर्देशक उनके करियर की तीसरी फिल्म थी । इस फिल्म से रिडले का काफी लगाव था । इसलिए, उनके सीक्वल फिल्म के लिए साफ़ इंकार न करना समझ में आता है । बहरहाल, ब्लेड रनर २ के मोर्चे से खबर यह है कि फिल्म में हैरिसन फोर्ड अपनी मूल भूमिका करेंगे।  अन्य कलाकारों का चयन आगे चल कर किया जाना है । इस फिल्म की शूटिंग २०१५ से शुरू होनी है।  लेकिन, अगर रिडले स्कॉट  ब्लेड रनर २ के निर्देशक की कुर्सी पर बैठते हैं तो फिल्म के शुरू होने में थोड़ी देर और हो सकती है,  क्योंकि, रिडले स्कॉट  इस समय 'द मार्शन ' की शूटिंग में व्यस्त है।

डेमी- गॉड बनेंगे ड्वेन जॉनसन

सीजी एनिमेटेड कॉमेडी एडवेंचर फिल्म 'द  लिटिल मरमेड' बनाने वाली रॉन  क्लेमेंट्स और जॉन मस्कर की टीम समुद्री साहस गाथा फिल्म 'मोअना' का निर्माण करने जा रहे हैं। दक्षिण प्रशांत के ओशिनिया के संसार का चित्रण करने वाली यह फिल्म मोअना  की एक यक्ष (डेमी-गॉड) के साथ साहसिक समुद्र यात्रा कथाओं में वर्णित टापू को खोजने का साहसिक यात्रा वृतांत है। यह यक्ष मोअना  की भयानक समुद्री जीवों और लुटेरों का सामना करने में पल पल मदद करता है। हालाँकि, इस एनिमेटेड फिल्म में मोअना  की आवाज़ के लिए किसी को फाइनल नहीं किया गया है, लेकिन मोअना  के साथी यक्ष को आवाज़ देने के लिए ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन को लिए जाने की बात हो रही है। अगर. डिज्नी स्टूडियो से जॉनसन की डील पक्की हो गयी तो ड्वेन जॉनसन पूरे पांच साल बाद किसी एनिमेटेड करैक्टर को अपनी आवाज़ देंगे।  ड्वेन ने पिछली बार २० नवंबर २००९ को रिलीज़ फिल्म 'प्लेनेट ५१'  के करैक्टर कैप्टेन  चार्ल्स टी बेकर को आवाज़ दी थी। 'फ़ास्ट एंड फ्यूरियस' और 'जीआई जो' जैसी धुंआधार एक्शन  फिल्मों के अभिनेता ड्वेन जॉनसन भूकम्प एक्शन फिल्म 'सैन आंद्रेयास' में मुख्य भूमिका करने के अलावा डीसी कॉमिक बुक रूपांतरण फिल्म 'शज़म' में ब्लैक एडम का खल  किरदार भी करेंगे।

बार डांसर पर मुंबई कैन डांस साल !

तरन्नुम खान अपने अम्मी,  अब्बा और भाई बहन के साथ मुंबई में रह रही थी।  पिता का छोटा मोटा बिज़नेस था।  सब ठीक ठाक चल रहा था कि १९९२ में मुंबई में सांप्रदायिक दंगे हो गए।  तरन्नुम का घर, पैसे, आदि सब लूट लिए गए।  पिता का बिज़नेस ख़त्म हो गया।  रिलीफ कैम्पों में रहने की नौबत आ गयी।  सदमे से पिता को दिल का दौरा पड़ा।  घर की पतली हालत देख कर  तरन्नुम को डांस बार में काम करने को मज़बूर होना पड़ा। वह दीपा बार की मशहूर बार डांसर बन गयी।  उसे करोड़पति बार डांसर कहा जाता था।  २००५ में महाराष्ट्र सरकार ने बार डांस को बंद करवा दिया।  तरन्नुम अब एक अलग  मुसीबत में फंस गयी थी। तरन्नुम की ज़िन्दगी पर लेखक निर्देशक सचिन्द्र शर्मा ने जो कहानी लिखी, उसमे मुंबई के डांस बार बंद होने के बाद सात सालोँ तक बार डांसरों ने अपने जीवन से जो संघर्ष का चित्रण हुआ है। मुंबई के 'दीपा बार' की इस रियल लाइफ मशहूर बार डांसर पर फिल्म का निर्माण आशिमा फिल्म्स के बैनर तले निर्माता रंजीत शर्मा ने किया है। फिल्म के लेखक और निर्देशक सचिन्द्र शर्मा हैं।  इस फिल्म में तरन्नुम की भूमिका को नवोदित अभिनेत्री आशिमा शर्मा कर रही हैं। फिल्म में नवोदित आशिमा शर्मा के अलावा प्रशांत नारायण, आदित्य पंचोली, मुकेश तिवारी, पंकज बैरी, मुश्ताक़ खान, गार्गी पटेल, सुहासिनी मुले, राखी सावंत और शक्ति कपूर की भूमिका भी ख़ास है । 

राजेंद्र कांडपाल

सेक्स रैकेट के बाद श्वेता बासु प्रसाद !

सेक्स रैकेट में फंसने के बाद अभिनेत्री श्वेता बासु प्रसाद की तो जैसे निकल पड़ी है।  कल तक फिल्मों में काम न मिलने के कारण शरीर बेचने को मज़बूर श्वेता प्रसाद को टॉलीवुड -बॉलीवुड के फिल्मकार हाथों हाथ ले रहे हैं। सबसे पहले, निर्माता- निर्देशक अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म निर्माण कंपनी फैंटम  प्रोडक्शन की स्क्रिप्ट कंसलटेंट  बनाया है।  यानि, अब श्वेता फैंटम के पास आयी स्क्रिप्ट पढने के बाद अपनी राय  दिया करेंगी।  ज़ाहिर है कि  अपने साथ घटे हादसे से उबरने की कोशिश कर रही श्वेता के लिए यह बड़ी राहत की बात थी। इस बीच यह खबर भी आयी कि  हंसल मेहता ने श्वेता को अपनी डॉक्यूमेंट्री के लिए साइन किया है।  हंसल की यह डॉक्यूमेंट्री श्वेता प्रसाद बासु स्कैंडल पर लिखी गयी थी।  अब यह बात दीगर है कि  श्वेता ने इसका ज़ोरदार खंडन कर दिया।  दरअसल, हुआ यह था कि  श्वेता ने हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी।  श्वेता इसी डॉक्यूमेंट्री को दिखने हंसल मेहता के पास गयी थीं। वैसे इस मुलाक़ात से श्वेता को फायदा यह हुआ कि  हंसल मेहता उसे अपने किसी फ्यूचर प्रोजेक्ट में शामिल करने के लिए तैयार  है। इधर अभी तक श्वेता के टैलेंट का फायदा नहीं उठाने वाला दक्षिण का फिल्म उद्योग भी जाग उठा है।  तेलुगु फिल्मों के मशहूर निर्माता धर्मा  तेज श्वेता बासु प्रसाद को अपनी फिल्म में लेने को तैयार हैं।  उनके पास श्वेता के लिए एक रोल है भी।  तेजा कहते हैं, "मैंने श्वेता के लिए ख़ास तौर पर रोल लिखा है। " परन्तु, उन्होंने अभी श्वेता से कोई कांटेक्ट नहीं किया है।

Actress Shweta Basu Prasad, lately in the eye of a storm over her involvement in an ambivalent social situation, seems to have made peace with the scandal and moved on to rebuild her life. The latest step in Shweta’s process of healing is a job as a script consultant with the Phantom production house which is helmed by Madhu Mantena, Anurag Kashyap, Vikas Bahl and Vikramaditya Motwani.
Says Shweta, “Yes, I am a script consultant at Phantom. I am essentially a curator there, assigned the job of going through potentially promising scripts. It’s a job I like doing as it is helping me to grow as an actor when I read the scripts.”
Shweta says this job remains until she resumes her acting career. She dismisses reports that she has been signed by Hansal Mehta. “I came across a report that I had been signed for a documentary by Mr Mehta. How can I play a role in a documentary? The person who wrote this obviously has no clue what he was talking about,” laughs Shweta.
She does admit meeting Hansal to show him her documentary. “I’ve made a documentary entitled Roots on Hindustani classical music. I took it to show it to Mr Hansal Mehta. His son Jay was also there in his office. They seemed to like my effort. Beyond that there is nothing. Mr Mehta has not offered me a role.”
Adds Hansal Mehta, “Shweta’s documentary on Hindustani classical music which I saw, is proof of her talent. I am most certainly going to work with her. But I haven’t decided on the project.”
- See more at: http://indianexpress.com/article/entertainment/bollywood/shweta-basu-prasad-is-now-script-consultant-for-anurag-kashyaps-company/#sthash.Mcsa12js.dpuf



Actress Shweta Basu Prasad, lately in the eye of a storm over her involvement in an ambivalent social situation, seems to have made peace with the scandal and moved on to rebuild her life. The latest step in Shweta’s process of healing is a job as a script consultant with the Phantom production house which is helmed by Madhu Mantena, Anurag Kashyap, Vikas Bahl and Vikramaditya Motwani.
Says Shweta, “Yes, I am a script consultant at Phantom. I am essentially a curator there, assigned the job of going through potentially promising scripts. It’s a job I like doing as it is helping me to grow as an actor when I read the scripts.”
Shweta says this job remains until she resumes her acting career. She dismisses reports that she has been signed by Hansal Mehta. “I came across a report that I had been signed for a documentary by Mr Mehta. How can I play a role in a documentary? The person who wrote this obviously has no clue what he was talking about,” laughs Shweta.
She does admit meeting Hansal to show him her documentary. “I’ve made a documentary entitled Roots on Hindustani classical music. I took it to show it to Mr Hansal Mehta. His son Jay was also there in his office. They seemed to like my effort. Beyond that there is nothing. Mr Mehta has not offered me a role.”
Adds Hansal Mehta, “Shweta’s documentary on Hindustani classical music which I saw, is proof of her talent. I am most certainly going to work with her. But I haven’t decided on the project.”
- See more at: http://indianexpress.com/article/entertainment/bollywood/shweta-basu-prasad-is-now-script-consultant-for-anurag-kashyaps-company/#sthash.Mcsa12js.dpuf

Telugu filmmaker Dharma Teja is keen to rope in Shweta Basu Prasad, who was recently caught in an alleged’ prostitution scandal, for his next film.
He already has a role for her, but is yet to approach the ‘Makadee’ actress. “Shweta is a very talented actress. I have a role for her in my next film. I would like her to play it but I’m yet to approach her,” Teja told IANS.
Teja plans to approach her once he’s done with the script.
Shweta, who was last seen in the 2012 Telugu film ‘Nuvvekaddunte Nenakkadunta’, has also worked in films such as ‘Kotha Bangaru Lokam’ and ‘Kalavar King’.
Reportedly, she has currently taken up a job at Phantom Films, which belongs to filmmaker Anurag Kashyap.
- See more at: http://indianexpress.com/article/entertainment/regional/filmmaker-teja-wants-to-cast-shweta-basu/#sthash.Ib8OmqQ6.dpufTelugu filmmaker Dharma Teja is keen to rope in Shweta Basu Prasad, who was recently caught in an alleged’ prostitution scandal, for his next film.
He already has a role for her, but is yet to approach the ‘Makadee’ actress. “Shweta is a very talented actress. I have a role for her in my next film. I would like her to play it but I’m yet to approach her,” Teja told IANS.
Teja plans to approach her once he’s done with the script.
Shweta, who was last seen in the 2012 Telugu film ‘Nuvvekaddunte Nenakkadunta’, has also worked in films such as ‘Kotha Bangaru Lokam’ and ‘Kalavar King’.
Reportedly, she has currently taken up a job at Phantom Films, which belongs to filmmaker Anurag Kashyap.
Telugu filmmaker Dharma Teja is keen to rope in Shweta Basu Prasad, who was recently caught in an alleged’ prostitution scandal, for his next film.
He already has a role for her, but is yet to approach the ‘Makadee’ actress. “Shweta is a very talented actress. I have a role for her in my next film. I would like her to play it but I’m yet to approach her,” Teja told IANS.
Teja plans to approach her once he’s done with the script.
Shweta, who was last seen in the 2012 Telugu film ‘Nuvvekaddunte Nenakkadunta’, has also worked in films such as ‘Kotha Bangaru Lokam’ and ‘Kalavar King’.
Reportedly, she has currently taken up a job at Phantom Films, which belongs to filmmaker Anurag Kashyap.
- See more at: http://indianexpress.com/article/entertainment/regional/filmmaker-teja-wants-to-cast-shweta-basu/#sthash.Ib8OmqQ6.dpuf
Telugu filmmaker Dharma Teja is keen to rope in Shweta Basu Prasad, who was recently caught in an alleged’ prostitution scandal, for his next film.
He already has a role for her, but is yet to approach the ‘Makadee’ actress. “Shweta is a very talented actress. I have a role for her in my next film. I would like her to play it but I’m yet to approach her,” Teja told IANS.
Teja plans to approach her once he’s done with the script.
Shweta, who was last seen in the 2012 Telugu film ‘Nuvvekaddunte Nenakkadunta’, has also worked in films such as ‘Kotha Bangaru Lokam’ and ‘Kalavar King’.
Reportedly, she has currently taken up a job at Phantom Films, which belongs to filmmaker Anurag Kashyap.
- See more at: http://indianexpress.com/article/entertainment/regional/filmmaker-teja-wants-to-cast-shweta-basu/#sthash.Ib8OmqQ6.dpuf
Telugu filmmaker Dharma Teja is keen to rope in Shweta Basu Prasad, who was recently caught in an alleged’ prostitution scandal, for his next film.
He already has a role for her, but is yet to approach the ‘Makadee’ actress. “Shweta is a very talented actress. I have a role for her in my next film. I would like her to play it but I’m yet to approach her,” Teja told IANS.
Teja plans to approach her once he’s done with the script.
Shweta, who was last seen in the 2012 Telugu film ‘Nuvvekaddunte Nenakkadunta’, has also worked in films such as ‘Kotha Bangaru Lokam’ and ‘Kalavar King’.
Reportedly, she has currently taken up a job at Phantom Films, which belongs to filmmaker Anurag Kashyap.
- See more at: http://indianexpress.com/article/entertainment/regional/filmmaker-teja-wants-to-cast-shweta-basu/#sthash.Ib8OmqQ6.dpuf

करण सिंह ग्रोवर से प्यार करेंगी जुड़वा बिपाशा बासु बहनें !

यह दृश्य फिल्म 'अलोन' का है।  इस दृश्य में अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के किरदार के कन्धों पर बिपाशा बासु के चेहरे नज़र आ  रहे हैं । एक चेहरा राख की रंगत वाला है ।   भूषण पटेल की इस रोमांटिक और भयावनी कहानी वाली हॉरर फिल्म में बिपाशा बासु शरीर से जुडी दो बहनों का रोल कर रही है ।  इस फोटो से ज़ाहिर है कि  बिपाशा बासु का एक किरदार ग्रे शेड  लिए हुए है । करण सिंह ग्रोवर कसौटी ज़िन्दगी की, दिल मिल  गए, क़ुबूल है,  आदि टेलीविज़न सीरियलों के मशहूर अभिनेता हैं ।  इधर उनका नाम टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंग्लेट से तलाक़ को लेकर सुर्ख हुआ है ।  करण  का यह दूसरा तलाक़ होगा।  इधर बिपाशा बासु का हरमन बवेजा  के साथ अलगाव भी  सुर्ख़ियों में है ।  इसीलिए, जब एक दिन इन दोनों को एक ही रेस्तरां से निकलते देखा गया तो इनके रोमांस की खबरें सुर्ख होने लगी ।  हालाँकि, यह दोनों अपने दोस्तों के साथ उस रेस्तरां में गए भी अलग अलग थे और निकले भी अलग अलग।  उनका यह रियल लाइफ रोमांस क्यों सुर्ख हुआ होगा, यह इस फर्स्ट लुक से साबित हो जाता है।  'अलोन' का निर्माण पैनोरमा स्टूडियो ने किया है।  यह फिल्म अगले साल १६ जनवरी को रिलीज़ होगी । 


Embedded image permalink

दाऊद की 'शराफत गयी तेल लेने'


निर्माता जोड़ी देविन्दर जैन और अखिलेश जैन की गुरमीत सिंह निर्देशित चोर-कॉमेडी फिल्म शराफत गयी तेल लेने का वितरण सोनी पिक्चर्स इंडिया द्वारा किया जायेगा।  गुरमीत सिंह  ने इससे पहले वार्निंग और व्हाट द फिश जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी के अनुसार पृथ्वी खुराना यानि जायेद खान जब ए टी एम पर जाता है तो पाता है कि उसके खाते में बैलेंस पांच हजार के बजाय १०० करोड़ का है।  वह इस चमत्कार के बारे में सोच ही रहा होता है कि  उसके पास अंडरवर्ल्ड के कुख्यात दाऊद की कॉल पहुंचती है। इस कॉल के बाद उसे क्या मूल्य चुकाना होगा, यह है शराफत गयी तेल लेने में दाऊद की शराफत।  यह फिल्म बताती है कि  ईमानदारी अच्छी बात है।  लेकिन, कभी कभी यह शराफत आम आदमी पर भारी भी पड़  जाती है।  इस फिल्म का फिल्मांकन दिल्ली में हुआ है।  फिल्म में ज़ायद खान के दो अन्य दोस्त रणविजय सिंह और टीना देसाई हैं। फिल्म की निर्माण कंपनी ट्रिनिटी ग्रुप की यह पहली फिल्म है। इस फिल्म से सोनी पिक्चर्स  इंडिया का जुड़ना इस लिहाज़ से महत्वपूर्ण है कि  सोनी पिक्टुरेस ने हॉलीवुड की द  अमेजिंग स्पाइडर-मैन, द  अमेजिंग स्पाइडर-मैन २, जेम्स बांड सीरीज की स्काईफॉल, आदि ब्लॉकबस्टर फ़िल्में भारत में रिलीज़ की हैं।  सोनी द्वारा दुनिया के १५९ देशों में फिल्मों का वितरण किया जाता है।  

Saturday 6 December 2014

फुल 2 फुल टॉस एंटरटेनिंग मसाला फिल्म है 'एक्शन जैक्सन'

अगर आप एक्शन जैक्सन देख रहे हैं तो यह फिल्म आपको पसंद आएगी, बशर्ते कि  आप मीन मेख निकालने वाले न हो।  इस शैली की फिल्मों में कुछ ढूंढना आसान होता है।  ढेरों कमियां होती हैं. लेकिन, मनोरंजन भरपूर है।  फिल्म में अजय देवगन की दोहरी भूमिकाएं ( विषि और जय यानि एक्शन जैक्सन) हैं, उनका एक अच्छा दोस्त मूसा (कुणाल रॉय कपूर) है, दो दो अजय देवगन पर मर मिटने वाली तीन हीरोइनें ख़ुशी (सोनाक्षी सिन्हा), अनुषा (यामी गौतम) और अर्ध नग्न- खूंरेज वैम्प मरीना (मनस्वी ममगाई) हैं, पत्थर की एक आँख वाला गंजा विलन ज़ेवियर (आनंदराज) भी है। एस रवि वर्मन का खूब ज़बरदस्त एक्शन है।  हिमेश रेशमियां ने नाच कूद वाली धुनें तैयार की हैं, जिन पर सभी कलाकार प्रभुदेवा, विष्णुदेव, वीजे शेखर और यू जोगशेखर के स्टेप्स पर खूब थिरके हैं।  कहने का मतलब यह कि निर्देशक प्रभुदेवा की कल्पनाशीलता और चुस्त पटकथा ने फिल्म को अजब गज़ब माहौल में ढाल दिया है।  लगता है जैसे हॉलीवुड की किसी फिल्म को देख रहे हों । एक्शन जैक्सन को देखना अनोखा- अनूठा अनुभव साबित होता है।  प्रभुदेवा की खासियत है कि  उनकी कहानी चाहे कितनी भी साधारण क्यों न हो, उनका कुशल संयोजन और घटनाओं की तेज़ रफ़्तार दर्शकों को कहानी के बारे में सोचने नहीं देती।  प्रभुदेवा ने हर कलाकार को बढ़िया मौका दिया है, उन्हें बड़े सितारों के सामने भी उभर कर आने दिया है।  तभी तो सोनाक्षी सिन्हा और यामी गौतम के सामने मनस्वी ममगाई दबने नहीं पातीं। इंस्पेक्टर शिर्के की भूमिका में पुरू राजकुमार दमदार लगे हैं। फिल्म की कथा पटकथा ए सी मुघिल के साथ शिराज और प्रभुदेवा ने लिखी है। शिराज के संवाद कहानी और चरित्रों के अनुरूप हैं। विजय कुमार अरोरा का कैमरा एक्शन को ज़बरदस्त थ्रिल से भर देता है।  एडिटर बंटी नागी ने फिल्म की रफ़्तार चुस्त रखी है। फिल्म की ज़्यादा शूटिंग मुंबई में और विदेश में बैंकाक में हुई है। गोवर्धन पी तनवानी और सुनील लुल्ला की फिल्म एक्शन जैक्सन दिसंबर की पहली सुपर हिट फिल्म साबित होने जा रही है।

Thursday 4 December 2014

जेम्स बांड की २४ वीं फिल्म 'स्पेक्ट्ऱ'

आज लंदन में आयोजित एक भव्य समारोह में जेम्स बांड सीरीज की २४ वीं  फिल्म के टाइटल का ऐलान बांड फिल्मों के निर्माता माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रोक्कली द्वारा  कर दिया गया । इस समारोह का सीधा प्रसारण सोशल साइट्स के ज़रिये पूरी दुनिया में किया गया। डेनियल क्रैग के जेम्स बांड वाली इस फिल्म का टाइटल 'स्पेक्ट्ऱ ' रखा गया है ।  फिल्म की कहानी के अनुसार बांड को अपने अतीत से एक ख़ुफ़िया मैसेज के जरिये एक दुष्ट संगठन के इरादों के बारे में पता चलता है। बांड को इसका पर्दाफ़ाश करना है । उधर एम को राजनीतिक विरोधियों से जूझते हुए अपने ख़ुफ़िया संगठन को बचाने की चुनौती है। बांड स्पेक्ट्ऱ  के पीछे के रहस्यों का एक एक कर पर्दाफाश करता है।  इस फिल्म  का निर्देशन सैम मेंडिस ही करेंगे।  डेनियल क्रैग चौथी बार 'माय नाम इज़  बांड' कहते नज़र आएंगे।  क्रिस्टोफर वाल्ट्ज फिल्म के मुख्य विलेन  होंगे । इस मौके पर डेनियल क्रैग और सैम मेंडिस के अलावा फिल्म के अन्य कलाकार राल्फ फिएंन्स, नाओमी हैरिस, बेन व्हिशाव और राय किन्नेअर भी मौजूद थे। किसी बांड फिल्म में पहली बार काम कर रहे कलाकारों क्रिस्टोफर वाल्ट्ज, लेया सेडॉक्स, डेव बॉटिस्टा, मोनिका बेल्लुच्चि और एंड्रू स्कॉट  का परिचय भी कराया गया। बांड की  फिल्मों में तेज़ रफ़्तार गाड़ियां भी ख़ास होती हैं।  फिल्म के निर्देशक सैम मेंडिस ने बांड की नयी एस्टन मार्टिन डीबी १० के बारे में भी बताया, जो स्पेक्ट्ऱ  के जेम्स बांड के लिए ख़ास तौर पर बनायी गयी है । स्पेक्ट्ऱ  की तमाम शूटिंग लंदन, मेक्सिको सिटी, रोम और मोरक्को में टंगेर और एर्फोड में होगी।  ऑस्ट्रिया की सोल्डेन की बर्फीली पहाड़ियों के अलावा अन्य लोकेशनों पर भी फिल्म शूट होगी। इस फिल्म को जॉन लोगन और नील पुरविस और रोबर्ट वेड ने  लिखा है।  छायांकन होयते वान होयतमा करेंगे। ली स्मिथ फिल्म का संपादन करेंगे।  बांड सीरीज की २३वी फिल्म स्काई फॉल को वर्ल्डवाइड ज़बरदस्त सफलता मिली थी। यह ७० टेरिटरीज में नंबर एक की फिल्म रही थी।  फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर १.१ बिलियन डॉलर से अधिक का कलेक्शन किया था।  यूनाइटेड किंगडम में एक सौर मिलियन पौंड  से अधिक कमा कर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने सर्वकालिक कीर्तिमान बनाया ।   बांड फिल्म स्पेक्ट्ऱ  की शूटिंग सोमवार ८ दिसंबर से शुरू हो जाएगी । फिल्म ६ नवंबर २०१५ को रिलीज़ होगी।








Wednesday 3 December 2014

सोनाली बेंद्रे से मिलने दुबई से मुंबई पहुंचा उनका फैन


Displaying Sonali Bendre 1.jpg

इन दिनों सोनाली बेंद्रे फिल्म सिटी में अपने सीरियल अजीब दांस्ता है की शूटिंग कर रही है । जैसे ही दुबई में उनके एक प्रशंसक को यह बात पता चली कि उनके सीरियल की शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में चल रही है तो वह फैन दुबई से मुंबई चला आया । सोनाली से मिलने अक्सर बच्चे और महिला फैंस आते रहते है । सोनाली को जब बताया गया कि काफी देर से उनका एक फैन, जो ५५ साल का है और दुबई से आकर बहुत समय से  उनकी एक झलक पाने का इंतज़ार कर रहा है तो सोनाली दंग रह गयी।  सोनाली अपना सीन पूरा करने के बाद इस ५५ साल के उत्साही फैन से मिली और उसका सपना पूरा किया  । ​

बदलापुर का टीज़र ट्रेलर लांच

Displaying divya dutta .JPGDisplaying Huma Qureshi  .JPGDisplaying Nawazuddin Siddiqui .JPGDisplaying Producer Dinesh Vijan and Director Sriram Raghawan.JPGDisplaying Radhika Apte .JPGDisplaying Sriam Raghawan, Dinesh Vijan, Varun Dhawan, Nawazuddin Siddique, Huma Quereshi .JPGDisplaying trailor launch of Badlapur (30).JPGDisplaying Varun dhawan and Huma Qureshi.JPGDisplaying Varun Dhawan, Huma Qureshi, Nawazuddin Siddique, Divya Dutta and Radhika Apte.JPGDisplaying Varun Dhawan, Nawazuddin Siddiqui and Huma Qureshi  (2).JPGDisplaying varun dhawanin his Badlpaur avatar with a hammer .JPG 

डा विन्ची कोड के सीक्वल में स्पाइडर मैन की नायिका


किशोरावस्था में ही टीवी फिल्म 'द  ट्रेझर सीकर्स' में अभिनय करने वाले इंग्लिश अभिनेत्री फ़ेलिसिटी जोंस उस समय ज़बरदस्त चर्चा में आई, जब उन्हें फिल्म 'द  अमेजिंग स्पाइडर-मैन२ में मुख्य विलेन  ओस्कोर्प  की असिस्टेंट फेलिसिया हार्डी की भूमिका के लिए चुना गया।  ३२ साल की यह अभिनेत्री एक बार फिर चर्चा में है।  चर्चा है कि  वह मशहूर 'डा विन्ची कोड' सीरीज की तीसरी फिल्म 'इन्फर्नो'  में सिएना ब्रुक्स के किरदार में नज़र आएंगी ।  सिएना एक डॉक्टर है और वह टॉम हैंक्स के करैक्टर हेनरी लैंगडॉन की स्मृति लोप से उबारने में मदद करती है ।  इन्फर्नो में एक सिरफिरा किरदार दुनिया में प्लेग फैलाने का कुचक्र रचता है ।  'इन्फर्नो' डान  ब्राउन  उपन्यास पर आधारित फिल्म है ।  'इन्फर्नो' की स्क्रिप्ट डेविड कोएप्प ने लिखी है । इस फिल्म का निर्देशन पहली दो फिल्मों 'डा विन्ची कोड' और 'एंजेल्स  एंड डीमॉन्स ' के निर्देशक रॉन  होवार्ड ही करेंगे ।  फ़ेलिसिटी जोंस को फिल्म 'द  थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग' में जेन  वाइल्ड हाकिंग की भूमिका के लिए सराहा जा रहा है ।