Wednesday 31 January 2018

सोन चिरैया में सुशांत सिंह राजपूत बने डाकू

 सुशांत सिंह राजपूत 
आरएसवीपी मूवीज और रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म सोन चिरैया का  फर्स्ट लुक जारी किया गया है।  इस  फोटो में सुशांत सिंह राजपूत, हिंदी फिल्मों की  परंपरागत डाकुओं वाली पोशाक पहने नज़र आते हैं।  इस फ़िल्म की शूटिंग आजकल चम्बल के बीहड़ों में हो रही है।  फिल्म के  बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताया गया है।  लेकिन, यह तय है कि यह डाकू फिल्म है।  इसलिए फिल्म में गोलाबारी जम कर होगी।  फिल्म के निर्देशक इश्क़िया और डेढ़ इश्क़िया तथा उड़ता पंजाब वाले अभिषेक चौबे हैं।  इस फिल्म के बारे में पिछले कुछ समय से खबरें छन छन कर मिलती रहती हैं।  इनसे साफ़ होता है कि सोन चिरैया में सुशांत सिंह  राजपूत की नायिका भूमि पेडनेकर हैं।  उनकी हालिया  रिलीज़ फिल्म अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट एक प्रेम कथा थी।  उनके देहाती स्वांग वाले चित्र भी दर्शकों को देखने को मिले हैं।  यानि, वह चम्बल के किसी गाँव की गोरी बनी हैं।  इससे ऐसा लगता है कि दर्शकों को गंगा जमुना, मुझे जीने दो, आदि जैसा कुछ मिला जुला देखने को मिलेगा।  लेकिन, क्या २१ वी सदी के दौर में  ऎसी फ़िल्में दर्शकों को पसंद आएंगी।  १३ वी शताब्दी की रानी पद्मिनी पर फिल्म पद्मावत की सफलता को देखते हुए पुराने जमाने की कहानियों पर फिल्मों को दर्शक स्वीकार करेंगे।  बशर्ते की भव्यता और लाउडनेस पद्मावत वाली हो।  सोन चिरैया में मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा, आदि कई दूसरे एक्टर भी अभिनय कर रहे हैं। इस फिल्म के २०१८ में ही रिलीज़ किये जाने की भी खबर है। 

ज्यादा फैन चाहिए तपसी पन्नू को- पढ़ने के लिए क्लिक करें   

Tuesday 30 January 2018

ज्यादा फैन चाहिए तपसी पन्नू को

पहचान कौन ! 
कॉमेडी फिल्म चश्मेबद्दूर से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली तमिल और तेलुगु फिल्मों की अभिनेत्री तापसी पन्नू का फिल्म प्रोफाइल पलटे तो उसमे पिंक और नाम शबाना जैसी फिल्मों के साथ जुड़वा २ जैसी फिल्म भी नज़र आती हैं। पिंक से आइफा अवार्ड्स में खुद के लिए वीमेन ऑफ़ द ईयर का अवार्ड जुटाने वाली तापसी पन्नू, वरुण धवन की दोहरी भूमिका वाली फिल्म जुड़वा २ में टूपीस बिकिनी के अलावा माइक्रो या मिनी ड्रेस में ही नज़र आती थी। फिल्म पिंक में पुरुष मानसिकता को झकझोर कर रख देने वाला मीनल अरोडा और नाम शबाना में मज़बूत इरादा भारतीय एजेंट शबाना खान का किरदार करने वाली यह अभिनेत्री किस प्रकार से पुरुषों को नेत्र सुख देने वाली समारा का किरदार कर सकीं ? तापसी पन्नू के तर्क उनकी बॉक्स ऑफिस की मज़बूरी का प्रदर्शन करने वाले हैं। वह कहती हैं, “पिंक और नाम शबाना बॉक्स ऑफिस पर १०० का कलेक्शन नहीं कर सकी।  लेकिन, जुड़वा २ ने आसानी से बॉक्स ऑफिस पर १०० प्लस जुटा लिए। अगर पिंक और नाम शबाना भी १०० करोड़ जुटा ले जाती तो मुझे जुड़वा २ करने के ज़रुरत नहीं पड़ती।” तापसी पन्नू की मज़बूरी सिर्फ बॉक्स ऑफिस ही नहीं। बहनजी का तमगा भी उन्हें डराता है। नाम शबाना और पिंक उन पर बहनजी का तमगा लगा सकती थी। इसलिए उन्होंने जुड़वा २ जैसी करके बता दिया कि वह केवल बहनजी नहीं है, उनमे ग्लैमरस तडका भी है। पन्नू कहती हैं, “जब लोग मुझसे मिलते हैं तो वह कहते हैं, "मैं तो वास्तव में बहुत खूबसूरत हूँ।” कहने का मतलब यह कि पिंक और नाम शबाना उन्हें ग्लैमर अभिनेत्री के तौर पर पहचान नहीं देती। इसीलिए अपना फैन बेस बढाने के लिए ही तापसी पन्नू जुड़वा २ करने को मज़बूर होती हैं। तापसी पन्नू कहती हैं, “ऐसे लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है।”  

शाहरुख़ खान के लिए बाहुबली लेखक

दिलवाले, फैन और जब हैरी मेट सजल को मिली बुरी असफलता और रईस की साधारण सफलता के बाद, शाहरुख़ खान को अच्छी तरह से समझ में आ गया है कि उनकी इमेज को ध्यान में रख कर लिखी गई स्टीरियो टाइप फिल्मों से उनका करियर बहुत लंबा नहीं चलने वाला। इसलिए, उन्होंने अब अपनी फिल्मों के लेखकों की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है। इसलिए, निश्चय ही, इस समय शाहरुख़ खान की निगाहें केवी विजयेन्द्र प्रसाद पर लगी होंगी । केवी विजयेद्र प्रसाद ने बाहुबली सीरीज की द बिगिनिंग और द कांक्लुजन की कहानी लिखी थी। सलमान खान की सुपर हिट फिल्म बजरंगी भाईजान की कहानी भी विजयेन्द्र प्रसाद की लिखी हुई थी। झाँसी की रानी पर डायरेक्टर कृष की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी की कहानी भी केवी विजयेन्द्र प्रसाद की लिखी हुई है। सूत्र बताते हैं कि विजयेन्द्र प्रसाद एक एक्शन से भरपूर बदला कहानी की स्क्रिप्ट लेकर शाहरुख़ खान से मिले थे। शाहरुख़ खान ने उनसे कहानी तो सुनी। लेकिन, अभी तक आखिरी फैसला नहीं लिया है। खान आजकल आनंद एल राज की बौना किरदार वाली फिल्म जीरो में व्यस्त है। जीरो को इस साल दिसम्बर में रिलीज़ होना है। इस फिल्म की रिलीज़ से पहले शाहरुख़ खान अपनी अगली फिल्म का ऐलान नहीं करना चाहते। इसलिए, बाहुबली लेखक बॉलीवुड के बादशाह की हाँ का इंतज़ार कर रहे हैं। यहाँ बताते चलें कि विजयेन्द्र प्रसाद को अनिल कपूर की, २००१ में रिलीज़ फिल्म नायक और अक्षय कुमार की, २०१२ में रिलीज़ फिल्म राऊडी राठौर की स्क्रिप्ट लिखने का जिम्मा भी सौंपा गया है। कुछ समय पहले, विजयेन्द्र प्रसाद बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के पास एक पीरियड फिल्म की कहानी ले कर गये थे। लेकिन, खुद विजयेन्द्र प्रसाद ने बताया कि अजय देवगन ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। अब, जबकि विजयेन्द्र प्रसाद शाहरुख़ खान के लिए भी बड़े कैनवास पर एक्शन फिल्म की कहानी लेकर गए थे, देखने वाली बात होगी कि उनका इंतज़ार कितना लम्बा खींचता है ! 


तीसरी रेस से पिछड़ी दूसरी इश्क विश्क

२००३ में, जब इश्क़ विश्क रिलीज़ हुई थी, उस समय सीक्वल फिल्मों का चलन नहीं बना था।  इसलिए, उस समय शाहिद कपूर की बतौर रोमांटिक नायक पहली फिल्म इश्क़ विश्क का सीक्वल नहीं बन सका। लेकिन, २०१४ में पहली बार, इश्क विश्क का सीक्वल इश्क विश्क २ बनाए जाने की सुगबुगाहट शुरू हुई । केन घोष अपनी फिल्म का सीक्वल बनाना चाहते थे । मगर उन्हें तलाश थी अच्छी कहानी की, जो आधुनिक सन्दर्भ में, इश्क विश्क से शुरू हुए युवा रोमांस को एक कदम आगे बढ़ा सके । यहाँ, बताते चलें कि इश्क विश्क के निर्माता टिप्स इंडस्ट्रीज के कुमार तौरानी और रमेश तौरानी थे । इस फिल्म में अमृता राव नायिका की भूमिका में थी । बतौर उनकी सह नायिका शेनाज ट्रेज़रीवाला का डेब्यू हुआ था ।  हाँ तो, २०१६ में एक बार फिर इश्क विश्क २ बनाए जाने की खबरें आने लगी । एक अखबार की माने तो फिल्म का निर्देशन केन घोष नहीं, बल्कि फिल्म के सिनेमेटोग्राफर अमित रॉय करने वाले थे ।  इस फिल्म से, निर्माता रमेश तौरानी की बेटी रवीना तौरानी का फिल्म डेब्यू होना था ।  अभी फिल्म के नायक का चुनाव नहीं हो सका था. लेकिन, इसके बाद से, इश्क विश्क २ की कोई खबर नहीं सुनाई पड़ी । अफवाह यह थी कि फिल्म ओवर बजट हो गई थी । रमेश तौरानी फिल्म से किसी बड़े स्टार का नाम भी जोड़ना चाहते थे, इसलिए फिल्म का बजट नवोदित की फिल्म से ज्यादा हो  ना लाजिमी था । वास्तविकता क्या थी, टिप्स इंडस्ट्री के बड़े लोगों को ही जानकारी होगी । लेकिन, अब जबकि सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, जचकी फेर्नान्देज़, डेज़ी शाह, आदित्य पंचोली, आदि के साथ रेस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म रेस ३ का निर्माण शुरू हो चूका है ।  इस फिल्म को कोई छः महीने बाद ही, ईद वीकेंड पर रिलीज़ होना है ।  इसलिए, इश्क विश्क २ की अगली खबर सुनने के लिए जुलाई तक इंतज़ार तो करना ही होगा !


अब कबीर खान की चौथी फिल्म नहीं करेंगे सलमान खान

कुछ दिनों पहले, डायरेक्टर कबीर खान ने, अपनी एक फिल्म का प्रस्ताव, सलमान खान के सामने रखा। सलमान खान और कबीर खान की अभिनेता निर्देशक जोड़ी ने एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी सुपर हिट फ़िल्में दी थी। लेकिन, सलमान खान ने कबीर खान की फिल्म में कोई रूचि नहीं ली। इससे भी पहले, जब एक था टाइगर का सीक्वल टाइगर जिंदा है शुरू किया जाने लगा, तब उसके डायरेक्टर के रूप में कबीर खान नहीं, सुल्तान के अब्बास अली ज़फर का नाम सामने आया था।  उस समय भी कबीर खान की फिल्मों के प्रशंसक दर्शक चौंके थे। लेकिन, यह समझा गया कि शायद अब्बास अली ज़फर का चुनाव, दंगल की बड़ी सफलता का परिणाम था।  लेकिन, उस समय किसी को यह इल्हाम नहीं था कि दोनों खानों-कबीर खान और सलमान खान के बीच ठन चुकी है। उनमे यह तनातनी फिल्म ट्यूबलाइट के निर्माण के दौरान पैदा हुई थी, जब शूटिंग लद्दाख में चल रही थी। सलमान खान और कबीर खान के बीच गंभीर क्रिएटिव डिफरेंस पैदा हो चुके थे। सलमान खान चाहते थे कि फिल्म का कोई सीन इस तरह से लिया जाए, कबीर खान इसके लिए बिलकुल तैयार नहीं होते थे। वह उस सीन को उसी तरह से करते, जैसा वह सोचते थे।इन दोनों के बीच गर्मागर्म झड़प का गवाह पूरी यूनिट बना करती थी। अब अगर, ट्यूबलाइट हिट हो गई होती तो यह गर्मागर्मी सतह पर उभर कर नहीं आती। लेकिन, ट्यूबलाइट बुरी तरह से फ्लॉप हुई। कबीर खान की चौथी फिल्म नकार चुके सलमान खान, अली अब्बास ज़फर के साथ चौथी फिल्म भारत पर काम शुरू करने जा रहे हैं। उधर, कबीर खान भी अपनी वेब सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी के अलावा, बॉलीवुड के नए सुपर स्टार रणवीर सिंह के साथ, हिंदुस्तान के १९८३ में पहला एक दिवसीय विश्वकप क्रिकेट जीतने की घटना पर फिल्म बनाने के लिए आगे बढ़ चुके हैं। 


Monday 29 January 2018

धड़क में धडकेगा सैराट का ज़िंगत

निर्माता करण जौहर की, मराठी फिल्म सैराट की रीमेक फिल्म धड़क के बारे में ताज़ा खबर यह है कि इस फिल्म में मराठी सैराट का एक गीत ज़िंगत शामिल किया जायेगा।  यह गीत युवा खुशियों से भरा, एनर्जी वाला गीत है। फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान इस गीत की एनर्जी को कायम रखते हुए, इसके बोलों में थोड़ा परिवर्तन करवाना चाहते हैं।  मराठी गीत ज़िंग ज़िंग ज़िंग ज़िंगत सुनाने में तो वैसा ही लगेगा, लेकिन इसके शब्द बदले हुए होंगे।  इस गीत की कोरियोग्राफी फराह खान करेंगी।  मूल गीत की खासियत यह थी कि इसमें कोरियोग्राफी नज़र नहीं आती था।  लगता था जैसे युवा जमघट ख़ुशी मना रहा है। यानि, कोई बीट नहीं, कोई तैयारी नहीं। सिर्फ नाचना गाना -ज़िंग ज़िंग ज़िंग ज़िंगत। मगर हिंदी ज़िंगत मूल से अलग होगा।  फिल्म मेकर का मानना है कि ईशान (खट्टर) और जाह्नवी (कपूर) गज़ब के डांसर हैं। इस गीत में उनकी प्रतिभा का उपयोग किया जायेगा। चूंकि, यह इस जोड़े की पहली फिल्म है तथा इसी गीत में दोनों नायक और नायिका की पहली मुलाक़ात होती है। इसके लिए इन दोनों कलाकारों की पहचान बनाने वाले स्टेप्स तैयार किये जायेंगे। एक बात और ! सैराट, मराठी परिवेश के कथानक वाली, मराठी फिल्म थी। लेकिन धड़क, राजस्थान की पृष्ठभूमि पर हिंदी फिल्म है।  करण जौहर, शशांक खेतान और फराह खान, फिल्म और गीत को किस प्रकार प्रस्तुत करते हैं कि दो भिन्न जातियों के प्रेमियों की इस हिंदी फिल्म को यूनिवर्सल अपील मिल सके। धड़क २० जुलाई को रिलीज़ होगी। ऊपर देखिये और सुनिए सैराट का ज़िंग ज़िंग ज़िंगत गीत। 


फरवरी से शुरू होगी अजित कुमार की फिल्म विश्वासम

अजित कुमार 
ताजातरीन खबर है कि तमिल फिल्म सुपर स्टार अजित (कुमार) की ५८वी फिल्म विश्वासम की शूटिंग २२ फरवरी से शुरू हो जाएगी। जुलाई में विश्वासम की शूटिंग पूरी भी हो जाएगी। इसके बाद फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन बचा होगा। इसके पूरा होने के बाद विश्वासम को दिवाली २०१८ पर पूरी दुनिया में रिलीज़ किया जायेगा। सिर्फ ४६ साल के, आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में जन्मे अभिनेता अजित कुमार की इस ५८वी फिल्म के टाइटल की खासियत यह है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी फिल्म की शूटिंग शुरू होने से काफी पहले ही फिल्म का टाइटल बता दिया गया था । वरना आम तौर पर तमिल-तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में टाइटल को लम्बे समय तक गुप्त रखने का चलन है।  जबकि, विश्वासम टाइटल पिछले साल, नवम्बर में ही बता दिया गया था।  दूसरी बात यह है कि अजित के फिल्म का पहला अक्षर वी। उनकी वी अक्षर से शुरू पिछली दो फ़िल्में वेदलम और विवेगम बड़ी हिट साबित हुई थी। सच कहा जाये तो अजित के करियर में वी का बड़ा महत्त्व है।  १९९० में तमिल फिल्म एन वीडु एन कनावर में छोटी भूमिका से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अजित कुमार की पहली लीड रोल वाली तेलुगु फिल्म प्रेमा पुस्तकम को बड़ी सफलता मिली थी। थ्रिलर आसाईं के बाद रोमांटिक कधल कोट्टई, अवल वरुवाला और सिटीजन ने उन्हें स्थापित कर दिया। लेकिन, अजित कुमार की सबसे ज्यादा सफल फिल्मों के टाइटल वी अक्षर से ही शुरू होते थे। मसलन, विलेन, वाली, वरलारू और वीरम। हिंदी फिल्म दर्शकों ने अजित को श्रीदेवी की हिंदी फिल्म इंग्लिश विंग्लिश मे  श्रीदेवी के कोपैसेंजर के बतौर देखा था। अजित और शिवा की अभिनेता-निर्देशक जोड़ी की वीरम, वेदलम और विवेगम के बाद विश्वासम चौथी फिल्म होगी। हालाँकि, शिवा की फिल्मों को समीक्षक बहुत अच्छी समीक्षा नहीं देते। विवेगम को भी बुरे रिव्यु दिए गए थे।  लेकिन, दर्शक है कि इस जोड़ी की फिल्मों पर अपना पूरा प्यार उड़ेल देता है। विश्वासम एक पारिवारिक फिल्म होगी। इस फिल्म में हास्य भी होगा और इमोशन भी। संगीत भी ज़बरदस्त साबित होने की संभावना है। पारिवारिक विश्वासम, अजित कुमार की एक्शन इमेज से अलग उनके इमेज को तरोताज़ा करने वाली फिल्म साबित हो सकती है।