Monday 19 February 2018

अब रणभूमि में दुल्हनिया की टीम

फिल्म निर्माता करण जोहर ने अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के तहत नई फिल्म का ऐलान कर दिया।  लेकिन, उनकी इस नई फिल्म में भी शाहरुख़ खान नहीं होंगे।  पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि शाहरुख़ खान धर्मा प्रोडक्शंस के अंतर्गत फिल्म में अभिनय करेंगे।  मगर, करण जोहर द्वारा घोषित की गई इस फिल्म के नायक वरुण धवन होंगे।  इस फिल्म का टाइटल रणभूमि रखा गया है।  करण जोहर ने अपनी ट्वीट में इस फिल्म को युद्ध फिल्म बताया है।  लेकिन, यह किस प्रकार का युद्ध होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।  फिल्म का निर्देशन भी करण जोहर नहीं करेंगे।  इस फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान होंगे। शशांक खेतान ने ही इस फिल्म को लिखा भी है। इस बारे में शशांक ने बताया, "इस फिल्म की कहानी पर मैंने दिसंबर २०१५ से काम करना शुरू कर दिया था।" निर्माता करण जोहर, निर्देशक शशांक  खेतान और अभिनेता वरुण धवन की तिकड़ी की, रणभूमि एक साथ तीसरी फिल्म है।  शशांक खेतान ने धर्मा प्रोडक्शंस के लिए हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया को लिखा और निर्देशित किया था।  दुल्हनिया सीरीज की दूसरी बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया वाली वरुण धवन और आलिया भट्ट की स्टार कास्ट ही थी।  रणभूमि में आलिया भट्ट होंगी या नहीं अभी साफ़ नहीं हुआ है।  वैसे आलिया भट्ट, निर्माता करण जोहर की ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी की तीन फिल्मों के लिए अनुबंधित हैं।  वह ज़ोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में रणवीर सिंह के साथ नायिका का किरदार कर रही है।  जबकि वरुण धवन की दो फ़िल्में अक्टूबर और सुई धागा मेड इन इंडिया इसी साल रिलीज़ होनी हैं।  अलबत्ता, रणभूमि की रिलीज़ की तारिख अभी काफी दूर है।  रणभूमि २०२० में दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ होगी।  करण जोहर ने इसका ऐलान फिल्म के  ऐलान के साथ ही किया।  



Sunday 18 February 2018

तेलुगु फिल्म के लिए विवेक ओबेरॉय को तीन करोड़

विवेक ओबेरॉय को कभी बॉलीवुड ने उनके बतौर नायक फिल्म करियर में कभी इतनी मोटी रकम नहीं दी होगी, जितनी उन्हें आज दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री द्वारा दी जा रही है। पिछले साल, विवेक ओबेरॉय ने तमिल फिल्म विवेगम में तमिल सुपरस्टार अजित के अपोजिट एक विलेन आर्यन सिंघा का किरदार बड़े ज़बरदस्त तरीके से किया था। विवेक के इस सशक्त खल किरदार का प्रभाव था कि फिल्म में नायक अजित का स्पाई किरदार एके उभर कर आया था। इस फिल्म से विवेक ओबेरॉय के पैर दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री में जम गए लगते हैं। तेलुगु सितारे रामचरण के साथ बोयपति श्रीनू निर्देशित अनाम फिल्म इसी का नतीजा है। सूत्र बताते हैं कि विवेक को इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए तीन करोड़ की भारी रकम अदा की गई है। विवेक को इतनी बड़ी रकम इस लिए भी अदा की गई है, क्योंकि उनका किरदार फिल्म के लिए काफी महत्वपूर्ण है। विवेक ओबेरॉय को दक्षिण की देन कहा जा सकता है। विवेक ओबेरॉय को, दक्षिण के निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म कंपनी में चंदू की भूमिका दे कर बड़ा मौका दिया था। इसने विवेक ओबेरॉय को रातोंरात हिट हीरो बना दिया था। उन पर बड़ी हिंदी फिल्मों की बौछार होने लगी। दिलचस्प तथ्य यह भी है कि  रामगोपाल वर्मा ने ही दक्षिण के फिल्मकारों से विवेक ओबेरॉय की प्रतिभा का परिचय अपनी तेलुगु हिंदी गैंगस्टर फिल्म रक्त चरित्र से करवाया था। इस समय भी, विवेक ओबेरॉय के पास रामगोपाल वर्मा की गैंगस्टर फिल्म रॉय के अलावा कोई हिंदी फिल्म नहीं है। अब जबकि, विवेक को दक्षिण में मौका मिल रहा है तो विवेक को इसे जाया नहीं करना चाहिए। 




मालाबार गोल्ड एंड डायमंडस के लिए अनिल कपूर

नॉएडा में  अनिल कपूर 
एक तरफ, जहाँ नीरव मोदी भारतीय बैंकों को ११ हजार करोड़ से ज्यादा का चूना लगा कर, विदेश में ऐश कर रहा है, वहीँ देश में ज्वेलरी का बाज़ार उतनी ही तेज़ी से फूलफल रहा है। बॉलीवुड और दक्षिण की फिल्मों के तमाम सितारे इनके आभूषणों की चमक से चौंधियाए और सजे हुए हैं। अब यह बात दीगर है कि कभी अनिल कपूर की तरह गीतांजलि ज्वैलरस के लिए सक्रीय रहने वाली  बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा गीतांजलि ज्वेल्स से कथित रूप से धोखा खाती हैं और पुलिस कंप्लेंट लिखवाती हैं, वहीँ दूसरी बॉलीवुड और दक्षिण के सितारे ज्वैलरस पर फ़िदा हुए जा रहे हैं। अब मालाबार गोल्ड एंड डायमंडस को ही लीजिये। आजकल, अभिनेता अनिल कपूर इस ब्रांड के लिए सक्रिय हैं। करीना कपूर इस ब्रांड की एम्बेसडर हैं। पिछले साल इस ज्वैलर का एक शोरूम दुबई में खोला गया था। इसकी शुरुआत अनिल कपूर ने की थी। इस साल, अनिल कपूर जनवरी में ब्रांड के राजकोट शोरूम का उद्घाटन कर आये हैं। जनवरी में ही साउथ की बड़ी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने हैदराबाद में दो शोरूम का उद्घाटन किया था। आज अनिल कपूर ने नॉएडा में इस ब्रांड के नए शोरूम का उद्घाटन किया। यानि कि फिलहाल यह सितारे प्रियंका चोपड़ा की तरह इस ब्रांड से अभी तक धोखा नहीं खाए हैं। प्रियंका चोपड़ा को भी गीतांजलि ज्वैलरस के धोखे की भनक तब लगी, जब नीरव मोदी हजारों करोड़ लपेट कर विदेश भाग गया। इसे खुद का दामन साफ़ दिखाने की कोशिश भी कही जा सकती है। साफ है कि जब तक नगदी मिलेगी, नहीं सुधरेंगे यह फिल्म सितारे ! 




अपनी विग से परेशान पृथ्वी वल्लभ का तैलप

जब बेहोश हो गया तैलप !
बैंकर से एक्टर बने जितिन गुलाटी सोनी चैनल से प्रसारित शो 'पृथ्वी वल्लभ' में राजा तैलप की भूमिका कर रहे हैं । जितिन अपने इस किरदार को पूरी सहजता के साथ आकर्षक बनाना चाहते हैं । इस शो के किरदारों के लिए तमाम दूसरे एक्टर्स की तरह जितिन गुलाटी को भी कई लुक ट्रायल्स से गुजरना पड़ा है । उन्हें अपने बालों के लुक के लिए भी ८ से १० लुक टेस्ट से गुजरना पड़ा है । जितिन इस शो के दौरान दो लुक में नज़र आते हैं -एक जूडे के साथ और दूसरा मुकुट को सहारा देने के लिए खुले बालों के साथ । ऐसा करना इस लिए ज़रूरी था ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मुकुट दृश्यों के दौरान निकल न जाए। लेकिन, इसके बावजूद जितिन को अपने बालों के कारण हंसी का पात्र बनना ही पडा । शो के एक गंभीर सीन में जितिन को बेहोश होना था । लेकिन यह दृश्य करते हुए उनकी विग निकल आई । जितिन समझ नहीं पा रहे थे कि हर कोई क्यों हंस रहा था। जितिन ऐसे दृश्यों के कारण हंसी का केंद्र बनने पर बताते हैं, “जब मैं घोड़े पर बैठकर जंग के दृश्यों की शूटिंग कर रहा था तो गर्म हो जाने के कारण  यह विग कभी-कभी ढीली हो जाती है । एक बार, हम एक गंभीर दृश्य की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें मुझे बेहोश होना था। जब मैं इस दृश्य में खोया हुआ था, मैंने अपने आसपास हंसी की आवाज सुनी । पता चला कि मेरी विग में एक्ट्रेस की ज्वेलरी में फंस गई थी । जबकि मैं आंखें बंद किए हुए वहीं पर पड़ा था। मुझे यह समझने में थोड़ा समय लग गया कि असल में हुआ क्या था। यह वाकई काफी मजेदार है।




‘मेहर है रब दी’ दिलजीत दोसांझ बने देसी गबरू

अब यह तो रब दी मेहर है कि दिलजीत दोसांझ देसी गबरू बन गए हैं। दक्षिण के निर्देशक चकरी टोलेटी की फिल्म वेलकम टू न्यू यॉर्क के एक गीत के कारण दिलजीत पर यह रब बरसी है। इस फिल्म के मीका सिंह द्वारा गाये गए गीत मेहर है रब दी गीत में दिलजीत दोसांझ बिलकुल अजय देवगन की स्टाइल में जीप के बोनट पर बैठे देसी गबरू अंदाज़ पेश करते नज़र आते हैं। इस फिल्म के अब तक दो गीत पैंट में गनऔर 'इश्तेहार' रिलीज़ हो चुके हैं। यह दोनों गाने दिलजीत दोसांझ और सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्माए गए हैं। पेंट दी गन को खुद दिलजीत दोसांझ ने गाया था। लेकिन, इस गीत पर मीका सिंह की आवाज़ पर दिलजीत सिर्फ होंठ हिलाते हैं और स्टाइल मारते हैं। दिलजीत खुद अच्छे गायक हैं। उनके लिए किसी दूसरे गायक का गीत गाना अजीब सा लग सकता है। लेकिन, गाने की शैली ज्यादा महत्व रखती है। मीत ब्रदर्स की धुन पर कुमार द्वारा लिखे इस गीत को मीका सिंह ने खुशबू ग्रेवाल के साथ अपनी अनोखी शैली में गाया है। यह प्रमोशनल गीत लगता है। क्योंकि, इस गीत के कुछ टुकड़ों में सोनाक्षी सिन्हा भी नज़र आती हैं। ऊपर देखिये इस गीत का वीडियो।  


बलात्कार के खिलाफ अक्षय खन्ना के विरोध में ऋचा चड्डा

ऐसे मिलेंगे महिलाओं को अधिकार !
फुकरे की भोली पंजाबन ऋचा चड्डा महिलाओं के अधिकारों के मामले में काफी वाचाल रही हैं।महिलाओं से जुड़ा कौन सा ऐसा मामला है, जिस पर वह बोली न हों। प्रधान मंत्री ने सेल्फी विथ गर्ल के ज़रिये एक सन्देश देने की कोशिश की तो ऋचा बोली इससे कुछ होने-हवाने वाला नहीं। मतलब, जो कुछ होगा ऋचा के बोलने से या गैंग्स ऑफ़ वासेपुर जैसी फिल्म में सेक्स स्लेव महिला का किरदार करने से। बहरहाल, ऋचा की बोलने की इस आदत के कारण सेक्शन ३७५ में उनका किरदार काफी कुछ उनके जैसा लगता है। इस फिल्म में वह बलात्कार की इस धारा को लेकर, अभिनेता अक्षय खन्ना के किरदार के खिलाफ कड़ी नज़र आएँगी। निर्माता कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक की मनीष गुप्ता निर्देशित फिल्म सेक्शन ३७५ एक बलात्कार के मामले में बहस प्रति बहस पर आधारित है। इस फिल्म में वकील किरदार अक्षय खन्ना के साथ ऋचा चड्डा कर रही हैं. अक्षय खन्ना बचाव पक्ष के वकील बने हैं तो ऋचा चड्डा सरकारी वकील बनी हैं। ज़ाहिर है कि बलात्कारी को सज़ा दिलवाने का जिम्मा ऋचा के किरदार पर ही है। मनीष गुप्ता ने सेक्शन ३७५ की कहानी दो साल की रिसर्च के बाद लिखी है। मनीष गुप्ता की फ़िल्में द स्टोनमैन मर्डरस, हॉस्टल और रहस्य जैसी फ़िल्में रियल घटनाओं पर आधारित फ़िल्में थी। अब देखने की बात होगी कि वह सेक्शन ३७५ में क्या कुछ चौंकाने वाला लाते हैं और ऋचा चड्डा इस फिल्म को किस प्रकार से महिलाओं के अधिकारों के लिए उपयोग कर पाती हैं। 



देओल परिवार :तीन पीढ़ी चार एक्टर

लगता है देओलों के अच्छे दिन आ गए। इस साल चार देओलों की फ़िल्में एक के बाद एक रिलीज़ होंगी। इन देओलों को फ़िल्में लगातार मिलती जा रही हैं ।  सनी देओल और बॉबी देओल ज़्यादा व्यस्त होने जा रहे हैं।  इस साल, तीसरी पीढ़ी के देओल यानि करण देओल का फिल्म डेब्यू हो जायेगा। ज़ाहिर है कि अगर यह फ़िल्में हिट हो गई तो देओल परिवार बॉलीवुड में छाने जा रहा है ।
पल पल दिल के पास करण देओल
इस साल, देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी का बॉलीवुड में प्रवेश होगा । सनी देओल के बेटे करण देओल का इस साल फिल्म डेब्यू हो जायेगा । उनकी फिल्म पल पल दिल के पास एक एक्शन रोमांस फिल्म है। फिल्म की पृष्ठभूमि पहाड़ है । फिल्म की तमाम शूटिंग कुल्लू- मनाली में की गई है । करण अभी सिर्फ २७ साल के हैं । वह अपने पिता की तरह अच्छे डील डौल वाले हैं । बदन कसरती है । इसलिए, पल पल दिल के पास रोमांटिक होते हुए भी ज़बरदस्त एक्शन दृश्यों से भरपूर होगी । इस फिल्म को देखते समय दर्शकों को हॉलीवुड के सिल्वेस्टर स्टेलोन की याद ताज़ा हो जायेगी । इस फिल्म का निर्देशन पापा देओल यानि सनी देओल कर रहे हैं। इसलिए, सनी देओल अपने बेटे के लिए कोई कसार नहीं छोड़ रहे । उन्होंने करण से फिल्म के तमाम एक्शन दृश्य खुद करवाए हैं । बॉडी डबल का इस्तेमाल बहुत कम किया गया । इस कोशिश मे कभी कभी करण घायल भी हुए हैं । इसके बावजूद सनी देओल ने बेटे को पिता का प्यार देने के बजाय सख्त फिल्मकार वाला रवैया अपनाए रखा । अलबत्ता शूटिंग के बाद उनका ख्याल ज़रूर रखा ।
यशराज फिल्म्स को नकारा
करण देओल के पोटेंशियल का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रतिष्ठित बैनर यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा करण का फिल्म डेब्यू करवाना चाहते थे ।  लेकिन, सनी देओल ने मना कर दिया ।  इसके पीछे दो कारण थे ।  सनी देओल, बेटे के करियर को लेकर किसी दूसरे पर भरोसा नहीं करना चाहते थे । दूसरे, यशराज फिल्म्स से देओल परिवार के अनुभव अच्छे नहीं रहे हैं ।  पहले यश चोपड़ा ने आदमी और इंसान फिल्म में फ़िरोज़ खान के बुरे शेड वाले चरित्र को सहानुभूतिपूर्ण बना कर फिल्म के नायक धर्मेन्द्र को पटखनी दे दी ।  दूसरी बार फिल्म डर में नवोदित शाहरुख़ खान के करैक्टर को फिल्म के क्लाइमेक्स में मरवा कर इस तरह सहानुभूतिपूर्ण बनाया कि सनी देओल का हीरो फीका पड़ गया ।  यह ज़रूर है कि बॉबी देओल ने यशराज फिल्म्स की फिल्म झूम बराबर झूम में अभिनय किया था ।  
करण की नयी नायिका नया चेहरा
सनी देओल ने अपने करियर की शुरुआत १९८३ में फिल्म बेताब से एक दूसरे नए चहरे अमृता सिंह के साथ की थी । इसलिए, वह पहले फिल्म में करण देओल की जोड़ीदार के लिए अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को लेने का विचार किया था ।  लेकिन, ऎसी आशंका की जा रही थी कि पल पल दिल के पास को बेताब का रीमेक न समझ लिया जाये ।  इसलिए, करण की नायिका के तौर पर शिमला की १८ साल की सेहर बम्बा का चुनाव कर लिया गया । खबर है कि वह मॉडल हैं और बहुत अच्छी डांसर भी हैं । उनकी यह खासियत फिल्म में उनके चरित्र को नए आयाम देगी । बेटे के करियर के प्रति सनी देओल कितने सजग हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने ग़दर के १६ साल बाद जी स्टूडियो से फिर हाथ मिला लिया है । जी के कारण पल पल दिल के पास को बड़े पैमाने पर रिलीज़ करने में मदद मिलेगी ।
सनी देओल : एक्टर भी डायरेक्टर भी
ऐसा लगता है कि सनी देओल का करियर फिर नया आकार लेने जा रहा है । सनी देओल की लम्बे समय से रुकी फिल्म भैयाजी सुपरहिट इस साल १८ मार्च को रिलीज़ हो सकती है। खबर है कि इस फिल्म में, सनी देओल की दोहरी भूमिका है । फिल्म में उनकी नायिकाएं द हीरो: लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई की नायिका प्रीटी ज़िंटा और ग़दर एक प्रेमकथा की अमीषा पटेल हैं।  वह यमला पगला दीवाना फिर से में पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी के साथ नज़र आयेंगे । सनी देओल के साथ सिंघम की सीक्वल फिल्म भी बनाई जा रही है।  हालाँकि, इस फिल्म को सि३ नाम ही दिया गया है। क्योंकि, सिंघम के निर्माता ने सनी को सिंघम फ्रैंचाइज़ी ट्रान्सफर करने से मना कर दिया था । सनी देओल की बिलकुल नई फिल्म कवच की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है।  लेकिन, यह फिल्म भी इस  साल रिलीज़ हो जाएगी। इसके अलावा एक खुशखबर यह है  कि घायल, दामिनी, घातक, आदि फिल्मों की अभिनेता- निर्देशक जोड़ी सनी देओल और राजकुमार संतोषी ने फिर से हाथ मिला लिया है। जल्द ही इन दोनों की नई फिल्म का ऐलान किया जायेगा। सनी देओल इस साल डायरेक्टर के किरदार में भी नज़र आयेंगे । वह करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास का निर्देशन कर रहे हैं । यह फिल्म, सनी देओल की बतौर निर्देशक तीसरी फिल्म है । सनी देओल ने, १९९९ में, पहली बार फिल्म दिल्लगी के ज़रिये निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था । इस फिल्म में सनी देओल और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में थे । इसके बाद, २०१६ में प्रदर्शित फिल्म घायल वन्स अगेन में सनी देओल ने खुद को डायरेक्ट किया । इन दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक सफलता मिली थी । इसी का नतीज़ा था कि सनी देओल अपने बेटे की लौन्चिंग के लिए खुद मैदान में उतर आये।
बॉबी देओल की रेस भी और हाउसफुल भी
बॉबी देओल को दो बड़ी फ़िल्में मिल गई हैं। वह रेस ३ में सलमान खान के साथ आ रहे हैं। रेस फ्रैंचाइज़ी दो सौतेले भाइयों की कारोबारी प्रतिद्वंद्विता की कहानी है । इस लिहाज़ से फिल्म रेस ३ में बॉबी देओल का किरदार काफी दमदार और सलमान खान के मुकाबले मज़बूत भी होगा ।  सूत्र बताते हैं कि बॉबी की भूमिका तीखे तेवर वाली है। हालाँकि, इस फिल्म में अनिल कपूर, सकीब सलीम, आदित्य पंचोली, आदि भी हैं, लेकिन बॉबी देओल की भूमिका को अहमियत दी जा रही है । इस फिल्म के अलावा बॉबी देओल को हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ में भी लिए जाने की खबर हैं। पिछले दिनों इस फिल्म का ऐलान किया गया था ।   इस फिल्म के मुख्य नायक अक्षय कुमार हैं। हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की पहली तीन फिल्मों के बहुत से कलाकार हाउसफुल ४ में शामिल किये गए हैं । लेकिन इसमे बॉबी देओल का नया प्रवेश काफी चर्चित हो रहा है । रेस ३ के विपरीत हाउसफुल ४ में बॉबी कॉमेडी करते नज़र आयेंगे ।
धर्मेन्द्र का यमला पगला और दीवाना फिर से
देओलों के कारण मशहूर हो चुकी यमला पगला दीवाना फ्रैंचाइज़ी अब तीसरी कड़ी तक जा पहुंची है । इस फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से में धर्मेन्द्र तीसरी बार अपने बेटों के साथ  नज़र आयेंगे । इस फिल्म का टाइटल १९७५ में रिलीज़ सनी देओल और हेमा मालिनी की जोड़ी की हिट एक्शन कॉमेडी फिल्म प्रतिज्ञा के गीत पर रखा गया था । अपने बेटों पर धर्मेन्द्र के प्रभाव का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि सनी देओल की बतौर निर्देशक पहली फिल्म दिल्लगी का टाइटल धर्मेन्द्र की हेमा मालिनी के साथ फिल्म दिल्लगी पर आधारित था । इतना ही नहीं करण देओल की फिल्म का टाइटल भी, धर्मेन्द्र की राखी के साथ फिल्म ब्लैक मेल के गीत पल पल दिल के पास तुम रहती हो पर आधारित रखा गया है । ख़ास बात यह है कि फिल्म में धर्मेन्द्र और राखी पर फिल्माए गए इस गीत को रिक्रिएट कर करण देओल और सेहर बाम्बा पर फिल्माया जाएगा ।
तो इंतज़ार करिए बॉलीवुड के हमेशा अंडरएस्टीमेट किये गए देओल परिवार के अभिनेताओं की फिल्मों का । स्वागत कीजिये तीसरी पीढ़ी के देओल करण का । दीवाना हो जाइये यमला धर्मेन्द्र की पगला सनी के साथ दीवाना बॉबी देओल की कॉमेडी के । जब बात ढाई किलो के हाथ की आयेगी तो तुलना कीजिये किसका हाथ ढाई किलो हाथ भारी है- सनी देओल का या बेटे करण देओल का !